संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अधेड उम्र के लोगों को 08 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा कोरोना वैक्सीन लगाने को, प्रशासन साधे है चुप्पी

चित्र
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी    उत्तरकाशी .. उत्तराखंड में चाहे सरकारें विकास के पहिये की तेजी की बात करें लेकिन विकास तो सरकार की पोल खोल रहा है एक तरफ कोरोना दूसरे तरफ मौत.   कोरोना वैक्सीन मामला उतरकाशी जिले के पुरोला ब्लॉक के सर बडियार क्षेत्र में लोगों को कोविड-19 टीकाकरण करने के लिए भारी जोखिम उठाना पड़ रहा है।  टीकाकरण केंद्र गांव से करीब 8 किलोमीटर पैदल होने के कारण बुजुर्गों को कच्ची पगडंडियों पर घोड़ा खच्चर का सहारा लेना पड़ रहा है। जिससे कि स्थानीय लोगों ने सरकार पर जमकर फटकार लगाई और नाराजगी भी जताई है।   युवा सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश रावत ने अपनी बात सोशल मीडिया पर रखी और बताया कि लोग सर बडियार से आठ किमी पैदल चलकर और घोडे़ पालकी से लोग सरनौल पंहुचे जहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडा़.   कृपा यह रही की रास्ते में कोई अनहोनी नहीं हुई नहीं तो यह कोरोना वैक्सीन मौत को किस तरह से न्योता देती यह तस्वीर बता रही है।  सर बडियार क्षेत्र में टीकाकरण केंद्र बनाए गए जहां पर 60से 80 वर्ष से अधिक के वृद्ध जनों को टीका लगवाने की व्यव...

प्रधानाध्यापिका हेमलता बहुगुणा की सफलता पूर्वक 40 वर्षों की विभागीय सेवापरांत सेवानिवृति के अवसर पर दी बिदाई

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    टिहरी ... जूनियर हाईस्कूल सुरसि'गधार विकास खण्ड चम्बा की प्रधानाध्यापिका हेमलता बहुगुणा जी की सफलता पूर्वक 40 वर्षों की विभागीय सेवापरांत सेवानिवृति के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रा शि, श्री एस एस बिष्ट,प्रान्तीय महामंत्री जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ , श्री राजेन्द्र बहुगुणा, अध्यक्ष टिहरी  श्री जगवीर सिंह खरोला,ब्लाक संरक्षक चम्बा, श्री गौतम भट्ट, अध्यक्ष श्री सुनील डबराल , प्राथमिक शिक्षक संघ चम्बा अध्यक्ष,श्री रविन्द्र खाती, पूर्व अध्यक्ष श्रीउत्तम तोपवाल,  श्री आनंद मणी पैन्यूली,श्री टी टी राणा, श्री आर के चमोली,स्टाफ,  श्रीमती भुवनेश्वरी पंत, श्रीआइ डी, बहुगुणा, प्रधान कांडा श्री पुण्डीर जी ,भारती जी , एस एस एम सी सदस्य, समीपस्थ विद्यालयों के शिक्षक -     शिक्षिकाए'  अभिभावकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.  सभी ने प्राध्यापिका को बिदाई दी. 

बीएसएनएल नेटवर्क फिर बाधित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चित्र
रिपोर्ट -- नदीम परवेज़ धारचूला. .. एक माह से धारचूला मैं बीएसएनएल के नेटवर्क बाधित होने से बैंको व सीमांत की तहसील में काम ठप हो गया है ।बता दे की दूर दराज से आरा हे ग्रामीणों को मायूस वापस जान पड़ रहा है । बीते एक महीने से धारचूला में बीएसएनएल की कनेक्टिविटी न होने से ग्रामीणों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । उत्तराखंड के मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने भी फैलियर माना हे ।पर अब जनता  आक्रोशित हे । धारचूला के  जनप्रतिनिधियों ने नेटवर्क की समस्याओं को बहाल करने के लिए आज तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया व *बीएसएनएल ,स्टेट बैंक , भाजपा सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए । प्रदेश काग्रेस कमेटी के* *सचिव नेत्र सिंह कुंवर ने* बताया की धारचूला मैं एक मात्र  शाखा है भारतीय स्टेट बैंक की जहा पर भी नेटवर्क की कनेक्टिविटी नही है ।  दूर दराज क्षेत्रों से बैंकों में लेनदेन के लिए आ रहे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है । स्थानीय निवासी रवीश पतियाल ने बताया की धारचूला तहसील के साथ ही ग्रामीण इलाको में नेटवर्क सेवा बाधित होने से सभी लोग परेश...

पहले यातायात के लिए nh को सुधारा जाये : डीएम उत्तरकाशी

चित्र
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी .. . गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग चुंगी बड़ेथी के पास निर्माणाधीन सुरंग कार्य का जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने स्थलीय निरीक्षण किया। मानसून सीजन व चारधाम यात्रा को निकट देखते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को तेजी से कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। तथा मजदूरों की संख्या को बढ़ाते हुए चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व सड़क मार्ग को यातायात आवागमन हेतु सुचारू करने के निर्देश दिए।  निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी भी मौजूद रहें।

गंगा स्वछता पखवाड़ा के अंतिम दिन जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने छात्रों को किया सम्मानित

चित्र
  रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी ... जनपद में आयोजित 15 दिवसीय गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आज समापन हो गया। समापन के अवसर पर जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति  मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय ऑडिटोरियम में उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलायी तथा गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत निबंध, चित्रकला,भाषण प्रतियोगिता में अवल स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।    जिलाधिकारी दीक्षित ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कहा कि गंगा स्वच्छता पखवाड़ा में सभी का सहयोग सराहनीय रहा। इसी सोच के साथ निरन्तर जीवनदायिनी गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने में अपनी भागेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ- साथ वर्षा जल संचय में भी अपनी भागेदारी निभाए तथा दूसरों को भी प्रेरित करें। भू-जल स्तर बढ़ाने हेतु अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग टैंक बनाये ताकि घर की छत का पानी टैंक में एकत्र हो सकें ताकि जरूरत के हिसाब से इस पानी का उपयोग कर सकें। बंजर खेतों व जंगलों में अधिक से अधिक चाल- खाल,जलकुंड बनाए। वर्षा जल संचय से जहां जल स्रोत रिचार्ज होंगे वहीं भूम...

आप प्रवक्ता ने उपनलकर्मियों संग मनाई होली, कहा हमारे परिवार का हिस्सा हैं उपनलकर्मी

चित्र
Team uklive   देहरादून .. आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने उपनल कर्मियों के साथ होली मनाई । उमा सिसोदिया ,आप कार्यकर्ताओं के साथ उपनलकर्मियों के धरना स्थल पर पहुंची जहां उपनलकर्मी बीते 1 महीने से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। इस अवसर पर उमा सिसोदिया ने सभी उपनलकर्मियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उपनल कर्मी भी हमारा परिवार हैँ.. आज ये लोग अपने घर परिवार से दूर होकर, त्यौहार के दिन यहाँ अनशन पर बैठे हैँ तो हमारा फर्ज हो जाता हैँ कि खुशियों के इस त्यौहार पर हम भी उपनल कर्मियों के साथ खुशियाँ बांटे और इन्हें महसूस कराये कि हम आपके साथ हमेशा खड़े हैँ.. । उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि होली में तो दुश्मन भी गिले शिकवे मिटाकर दोस्त बन जाते हैं लेकिन राज्य की सरकार सत्ता के नशे में चूर हो चुकी है  जिसे उपनलकर्मियों की जायज मांग नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी उपनलकर्मियों की मांगों को जायज मानती है और उनके आंदोलन में उनके साथ खडी है। जब तक ये आंदोलन चलेगा तब तक आप पार्टी का पूर्ण समर्थन इनके साथ है। इसके साथ ही ...

धारचूला विधायक की मस्ती

चित्र
रिपोर्ट--  नदीम परवेज़   धारचूला   धारचूला विधायक हरीश धामी ने अपने घर मदकोट के बोना गांव में आज खूब धूम - धाम से होली का ज़श्न मनाया और सभी गांव वासियोंओ,  क्षेत्र वासियों को होली कि शुभकामनाएं भी  दी.  हरीश धामी धारचूला मुन्सियारी के विधायक हैं और ग्रामिण क्षेत्र मदकोट तहसील मुन्सियारी से आते हैं । लगातार अपने क्षेत्र कि जनता के बीच बने रहते हैं । लगातार यहां से दो बार जीत  चुके हैं मोदी लहर के बावजूद जिले की चारों सीटों में कांग्रेस यहां से ही जीती थी ।

पिथोरागढ़ के धधकते जंगल, वन बिभाग खामोश

चित्र
रिपोर्ट --नदीम परवेज़ धारचूला पिथोरागढ़     पिथौरागढ़ .... जिला पिथोरागढ़ के डिडीहाट तहसील थल ,अस्कोट ओर धारचूला में बगडीहाट ,जोलजीबी सीमांत में लगातार जंगल धधकते जा रहे हैं । पिरुल नामक घास में वन विभाग का कहना है कि गांव वासियों ने शायद आग लगायी हो सकती है.  लगातार धधकते जंगलो से जहाँ वन बिभाग की करोड़ों की संपत्ति को नुकसान हो रहा है वहीँ वन बिभाग आराम फरमा रहा है जबकि अभी इतनी गर्मी भी नहीं आई है.  वन बिभाग हर साल जंगलो को यूँ ही जलने के लिए छोड़ देता है उसके बाद शुरू होता है पेड़ लगाने के नाम पर करोड़ों रूपये का बजट अंदर करने की तैयारी का खेल.  पूछने पर हर बार एक ही डायलॉग मिलता है ग्रामीण स्वयं जंगल मे आग लगा देते हैं जबकि ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है.  धरातल में कहीं भी वनविभाग कि टीम नजर नहीं आती फोन में भी वार्ता नहीं कर रहे हैं।वन विभाग में जंगल राज ही चल रहा है।  वहीँ धारचूला के विधायक भी वन विभाग से नाराज चल रहे हैं ।

धारचूला में कुमाऊं होली का रंग बिखेरते 1873 के वंशज ओम प्रकाश वर्मा

चित्र
रिपोर्ट.... नदीम परवेज    पिथौरागढ़ ... धारचूला में कुमाऊं होली का रंग बिखेरते 1873 के वंशज ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि कोविड-19 में हम धारचूला में केवल नारायण लाल वर्मा के घर पर ही होली का उत्सव मना रहे हैं।  क्योंकि सभी जगह होली का उत्सव मनाना कोविड पालन में सही नहीं हे ।   हम लोग कोविड  का पालन करते हुए सब जगह के घरों से रंगों को मगाकरं ओर  मिलाकर अपने घर में होली गायन कर रहे हैं। और साथ ही शाम को शिव मंदिर धारचूला में कोविड पालन करते हुए संपूर्ण धारचूला के लिए होली का उत्सव और होली की दुआएं मांगेंगे। इस तरह होली का त्यौहार कायम रखेंगे ।

युवक मंगल दल के गठन हेतु बैठक का हुआ आयोजन

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    टिहरी .... रविवार को नगेट दिव्या में युवक मंगल दल के गठन हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें युवकों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के साथ-साथ युवकों द्वारा स्वरोजगार अपनाए जाने हेतु चर्चा की गई! ग्रामीण युवकों द्वारा युवक मंगल दल के गठन के उपरांत सर्वप्रथम गांव में सड़क लाने पर विशेष जोर दिया गया क्योंकि गांव में सड़क आने से ग्रामीणों को काफी राहत प्राप्त हो सकती है साथ ही उन को रोजगार के कई अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं ग्रामीणों द्वारा सड़क आने के उपरांत पर्यटन की दृष्टि से अपने ग्राम को विकसित किए जाने हेतु अपने सुझाव रखे गए जिसके लिए सर्वप्रथम युवक मंगल दल के गठन के उपरांत सड़क के लिए प्राथमिकता पर कार्य किया जाएगा! इसके उपरांत  ग्राम छाती में महिला मंगल दल के गठन हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण महिलाओं द्वारा किसी भी मांगलिक कार्यक्रम में पूर्ण रूप से शराब को बंद किए जाने पर अपने विचार रखे एवं उसके लिए महिला मंगल दल के गठन के उपरांत सख्त नियम बनाए जाने पर चर्चा की गई साथ ही गांव में लघु एवं कुटीर उद्योगों के माध्यम से अपने मह...

साप्ताहिक बंदी पर चम्बा नगरपालिका ने किया सेनेटाइजर का छिड़काव

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  चम्बा. .. शनिवार को चम्बा नगरपालिका ने कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए पूरे छेत्र मे साप्ताहिक बंदी पर सेनेटाइजशन का कार्य किया.  नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शांति जोशी ने बताया कि हमारे द्वारा पूरे नगरपालिका छेत्र मे एवं बाजार मे सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया एवं लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया गया.  उन्होंने कहा साप्ताहिक बंदी के दौरान हमारे द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव किया जायेगा जिससे कोरोना महामारी से बचाव किया जा सके. 

चम्बा FC ने जीता टिहरी सोक्कर लीग -TSL

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    टिहरी ... डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के सयुक्त तत्वाधान में गांधी स्टेडियम बौराड़ी में स्वाo गजेन्द्र सिंह असवाल एवम स्वाo गिरिश चन्द घिल्डियाल मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट- "टिहरी सोक्कर लीग-TSL" का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसका फाईनल मुकाबला KV FC(केन्द्रीय विद्यालय) व चम्बा FC के बीच खेला गया, जिसमे चम्बा ने टोस जीतकर 2:2:2:1 से  शुरुआत की, दोनो टीमो ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये मैच ड्रा खेला, रेफरी ने एक्सट्रा टाइम दिया , एक्सट्रा टाइम मे भी कोई भी गोल नही हुया , जिसके चलते पेनाल्टी-शूटआउट कराया गया ,  पेनाल्टी-शूटआउट मे चम्बा 3-1 Se विजयी रहा ! . TSL मे पहला सेमिफाईनल मैच चम्बा FC व डिफेन्सर्स के बीच हुया , जिसे चम्बा ने अंशुल के गोल के चलते  1-0 से जीता था  , दूसरा सेमीफाईनल गढ़वाल FC, व KV FC(केन्द्रीय विद्यालय) बीच खेला जायेगा, जिसमे KV के स्ट्राईकर नितिन राणा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 04 गोल दागे, मोहित ने 03 व आशिष ने दो गोल किये, जिसके चलते KV FC ने 10-0के बड़े अ...

टिहरी कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

चित्र
रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल  टिहरी .... आज टिहरी कांग्रेस  कार्यालय में युवा कांग्रेस टिहरी गढ़वाल की मासिक बैठक आहूत की गई तदोपरांत मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर प्रदेश बीजेपी सरकार की गलत रीति नीति का विरोध किया गया। बैठक में अतिथियों में मुख्य अतिथि प्रभारी युवा कांग्रेस टिहरी संदीप चमोली, सह प्रभारी प्रवीन रावत प्रिंस, प्रदेश प्रवक्ता नवनीत कुकरेती , प्रदेश सचिव जितेंद्र नेगी, आयुष सेमवाल आदि उपस्थित रहे। बैठक का मार्गदर्शन जिलाध्यक्ष कांग्रेस राकेश राणा , महिला जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत, जिलाध्यक्ष सेवादल आशी रावत, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र डोभाल एवम् अध्यक्षता जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कपिल जोशी  एवम् विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल ने की। प्रभारी चमोली ने कहा कि "युवा कांग्रेस कांग्रेस पार्टी का एक मजबूत स्तंभ है, जिसे संगठित होकर मिशन २०२२ के लिए काम करना होगा। युवा साथियों को बीजेपी की विफलताओं को अपने स्तर से लोगों के बीच ले जाना होगा। कांग्रेस का स्वर्णिम इतिहास से पुनः रूबरू करवाना युवाओं की बोलचाल की भाषा होनी चाहिए। बीजेपी की सरकार चार सालों में पूर्ण रूप से विफ...

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का प्रथम सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन समारोह

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    पोखरी ... शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल में प्रथम सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूम-धाम से हुआ. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम भरोसे ने विस्तार से बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष श्री धन सिंह सजवाण जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री जोत सिंह असवाल जी (अध्यक्ष-बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति, पोखरी), श्री देवेंद्र उनियाल जी (क्षेत्र पंचायत सदस्य, पयाल गांव), श्री चंदन सिंह जी (पूर्व प्रधान-ग्राम पंचायत पयाल गांव) एवं श्री मुकेश बिजल्वाण जी (प्रधान, ग्राम पोखरी ) समापन समारोह में उपस्थित रहें. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर ए.के. सिंह द्वारा की गयी.  स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से न केवल समस्त ग्रामवासियों का मनोरंजन किया बल्कि कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जागरूकता भी ग्रामवासियों तक पहुंचाई.  स्वयंसेवी मनीषा, प्रेरणा, आँचल, शिवानी ने साम...

किसान नेता नरेश टिकैत पहुंचे हरबर्टपुर ,आप अध्यक्ष ने मिलकर कहा, हर लडाई में किसानो के साथ खड़े

चित्र
Team uklive   देहरादून .... आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने आप पदाधिकारियों के साथ आज हरबर्टपुर में आयोजित किसान महापंचायत में भाग लेते हुए किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की।इस दौरान आप अध्यक्ष ने टिकैत को आश्वासन देते हुए कहा,आप जिस तरह से किसानों के साथ खड़ी है भविष्य में भी किसानों के हक की आवाज के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी। इस दौरान सैंकडों किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए दूर दूर से यहां पर पहुंचे थे। आप अध्यक्ष ने कहा किसानों के आंदोलन को 100 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन केन्द्र सरकार किसानों की लगातार अनदेखी कर रही है।  उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान कई किसानों ने अपनी जानें भी गवाई लेकिन केन्द्र सरकार ने फिर भी किसानों के साथ वार्ता का ढोंग किया जिसका आजतक कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी आज सिर्फ अलग अलग प्रदेशों में चुनाव में दिलचस्पी ले रही है लेकिन उन्हें देश के अन्नदाता से कोई मतलब नहीं है। जो किसानों मेहनत करके पूरे देश के लिए अलग अलग तरह का अनाज ,फल और सब्जियां पैदा करता है उसी किसान को कभी उग्रवादी तो कभी ख...

चम्बा पालिका ने किया होली मिलन समारोह आयोजित

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल   चम्बा ... शुक्रवार को चम्बा पालिका में विभाग द्वारा समीक्षा एवं जिला मॉनिटरिंग कमेटी को सम्मान देने  के बाद अधिशासी अधिकारी एवं पालिका अध्यक्ष को पालिका कर्मचारियों द्वारा होली मिलन कार्यक्रम में रंगों से भिगोया गया.  आज सर्वप्रथम पालिका सभागार में पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला की अध्यक्षता में कई विभागों की समीक्षा की गई और नगर से संबंधित शिकायतों और समस्याओं पर निर्देशित किया गया.   लोक निर्माण विभाग चंबा के सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया कि वह ब्लॉक रोड और गोल्डी रोड में सड़क की तुरंत मरम्मत कराने हेतु अपने विभाग से तुरंत कार्यवाही कराएं.  राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने नारदाना को खोलें और कार्बन स्कूल के पास क्रैश बैरियर 15 दिन के भीतर भीतर लगवाएं  फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह कॉलेज रोड पर जो पुलिया क्षतिग्रस्त है उसकी तुरंत मरम्मत कराएं यदि इस दौरान कोई दुर्घटना होती है तो उनका विभाग पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा.  जल संस्थान के अधिकारी को पालिका अध्यक...

राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट का एकदिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  टिहरी ...  आज एस आर टी  परिसर बादशाही थौल में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट का एकदिवसीय शिविर का आयोजन मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ एल आर डंगवाल के निर्देशन में संपन्न हुआ जिसमें परिसर के तीनों यूनिटों के 150 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम में परिसर के चारों ओर साफ सफाई सेनेटाइजिंग करना कोरोना  से सम्बन्धित जागरुक के पोस्टरों का चश्मा करना साथ में परिसर के आस पास विभिन्न अनुभागों सफाई  की गई तथा परिसर  निदेशक प्रोफेसर ए ए बौड़ाई द्वारा छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्बन्धित विभिन्न दायित्वों एवं कर्तव्यों के बारे में अपना भाषण देते हुए कहा है कि छात्रों को हर समय राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए और यथासंभव 1 दूसरे की मदद सदैव करनी चाहिए इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एल आर डंगवाल ने छात्र छात्राओं को प्रयावरण को कैसे सुरक्षित बचा जा सकता है और पर्यावरण दूषित होने के प्रभावों का मानव जीवन पर पड़ रहे दुष्प्रभावों के बारे में अपना व्याख्यान दिया इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रेम बहादुर ,मानवेन्द्र धनाई...

कांग्रेस ने किया होली मिलन कार्यक्रम आयोजित

चित्र
  रिपोर्ट... नदीम परवेज पिथौरागढ़ ... आज 25-3-2001को गोरिछाल बरम तहसील धारचूला मे ब्लॉक अध्यक्ष  सुंदर बिष्ट  और महिला ब्लॉक अध्यक्ष बरम  रुक्मिणी देवी  के अध्यक्षता  मे  कांग्रेस द्वारा  शानदार स्वागत और होली मिलन कार्यक्रम किया गया । ब्लॉक अध्यक्ष धरचूला श्री नारायण दरियाल   जिला महिला  अध्यक्ष नन्दा बिष्ट, सचिव रूप सिंह जिला उपाध्यक्ष जीवन बिष्ट , आवति फकलियाल वह  अन्य गोरिछाल के समस्त वरिष्ठ  युवा कांग्रेसी उपस्थित रहे। कांग्रेस द्वारा नारायण सिंह दरीयाल के नेतृत्व में गांव गांव बुथ में युथ कार्यक्रम चलाया जा रहा है । धारचूला ब्लाक कांग्रेस कि वरिष्ठ नेता न्नदा बिष्ट ने भी चुनावी कमान संभाली है ।घर घर जा कर कांग्रेस संगठन मेहनत करता हुआ नजर आ रहा है । गोरिछाल ब्लाक धारचूला तहसील का संवेदनशील आपदा ग्रस्त क्षेत्र है । जहां पिछले वर्षों में आपदाओं का कहर बरपा कांग्रेस सही मोके पर अपना काम करती नजर आरही है ।

चम्बा FC ने यंग स्टार्स को 1-0 से हराकर क़्वार्टर फाइनल मे बनाई जगह

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  टिहरी .... डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल,एवम सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के सयुक्त तत्वाधान में गांधी स्टेडियम बौराड़ी में स्वाo गजेन्द्र सिंह असवाल एवम स्वाo गिरिश चन्द घिल्डियाल मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट - "टिहरी सोक्कर लीग-TSL" का आयोजन करवाया जा रहा है, TSL मे आज का पहला मैच चम्बा FC व यंग स्टार्स के बीच खेला गया, जिसमे एक मात्र गोल अंशुल ने 32वे मिनट मे किया , जिसके चलते चम्बा FC 1-0 से विजयी रहा ! दूसरा मुकाबला गढ़वाल FC व सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के बीच खेला गया, रोमांचक मुकाबले मे गढ़वाल FC ने मुकाबला 1-0 से ज़रूर जीता मगर सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के उभरते हुये युवा खिलाड़ीयो ने कड़ी टक्कर दी, व दमदार खेल का प्रदर्शन किया ! इसी के साथ इन दोनो टीमो के अलावा  KV FC , गुलदार FC , ओल्ड स्टार (जूनियर) , डिफेण्डर्स FC व न्यू दरबार क्लब ने TSL के क्वार्टर फाईनल मे प्रवेश कर लिया है.  इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन बलूनी,  डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम , प्रदेश सचिव राजेश नेगी, ज...

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे आयोजित हुआ बिज्ञान लोकब्यापीकरण कार्यक्रम

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  टिहरी ...  राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बादशाहीथौल में उत्तराखंड विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद (यूकोस्ट) एवम नासी (उत्तराखंड चैप्टर) देहरादून के तत्वावधान में जिला आयोजन समिति राष्ट्रीय बॉल विज्ञान कांग्रेस द्वारा विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विज्ञान लोकव्यापीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डॉ0 धन सिंह नेगी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में इस वर्ष के मुख्य विषय Future Of STI : Impact On Education, Skills and Work विषय पर क्विज, निबंध एवम चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  विधायक द्वारा विद्यालय को स्मार्ट कक्षाओं के संचालन के लिए 5 कंप्यूटर, प्रोजेक्टर एवम कम्प्यूटर कक्ष हेतु फर्नीचर देने की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त विद्यालय के पूर्व शिक्षकों श्री राजेन्द्र सिंह नकोटी, श्री विनोद किशोर डंगवाल, श्री देवेंद्र दत्त भट्ट, श्री एम0 एस0 कैंतुरा तथा बालिका शिक्षा हेतु उत्कृष्ट कार्य करने पर राजकीय बालिका इंटर कालेज चम्बा की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजली चंदोला को स्मृति चिन्ह एवम शॉल ...

धारचूला में कुमयां होल्यारो ने बांधी चीर

चित्र
रिपोर्ट -- नदीम परवेज़ धारचूला धारचूला ...  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली कार्यक्रम चीर के बांधने के साथ शुरु हो गया।जिसमें आज स्थानीय धारचूला में  कुमाऊं होली के रंग देखने-सुनने को मिले रहे हैं। नारायण लाल वर्मा के आंगन में चीर विधी विधान  ओर मंत्रोउचारण के साथ चीर बाँध कर  होली की शुभकामनाएं दी।   इस अवसर पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया गया  ।   होली गायन पूस के पहाडी  महीने से शुरू हो जाता है ।बैठकी  होली की शुरू होती है ।आज से खड़ी होली ओर  रंगों का मिलन शुरू  घर घर में महिलाओं कि होली गायन शुरू होगया ।                      वीडियो भी देखें 

होली महोत्सव में जमकर थिरकी महिलाएं,जमकर अबीर गुलाल उड़ाया

चित्र
रिपोर्ट.... संजय जोशी  रानीखेत । यहां भाजपा नेता प्रेम शर्मा के आवास में होली का आयोजन किया गया। इस मौके पर होली का गायन किया गया। महिलाओं ने अबीर गुलाल उड़ाया और होली के गीतों पर जमकर थिरकी। होलिकोत्सव में महिलाओं ने मेरो रंगीलों देवर घर आरो छो,आज हमर घर होली आई रे,हां हां छैला ना खेलो होली आदि गीत गाकर खूब ठुमके लगाये।महिलाओं ने स्वांग भी रचे। इस मौके पर भावना शर्मा,अलका जोशी, ललिशा पांडे,महिमा शर्मा,शोभा पंत,कुसुम जोशी,विद्या बिष्ट,सुधा जोशी, उमेश पांडे,कमल जोशी, हरीश फुलोरिया,जीवन अधिकारी,तारा दत्त,शंकर बुधोडी,टीका राम,शेखर उपाध्याय,पुरुषोत्तम उपाध्याय,सुंदर जोशी,गिरधर किरोला आदि मौजूद रहे।

छय रोग दिवस पर हुई बैठक

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    नई टिहरी ... बुधवार को सभागार मे छय रोग दिवस पर अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे डॉ वर्मा ने सरकार की योजनाओं के बारे मे जानकारी दी.  डॉ वर्मा ने कहा कि हमारे द्वारा इसका प्रचार - प्रसार किया जा रहा है जिन लोगों को तीन हफ्तों से ऊपर खांसी की शिकायत के साथ छाती मे दर्द की शिकायत है वो अपना इलाज जिला अस्पताल मे मुफ्त मे करा सकते हैं साथ ही केंद्र सरकार की योजना के अनुसार टीबी रोग से ग्रसित ब्यक्ति को पांच सौ रूपये महीना भी घर पर खाने के सामान का भी दिया जा रहा है.  उन्होंने बताया कि अभी तक 267 रोगी इसके पाए गए है.  लगभग 88 प्रतिशत रोगी अभी तक ठीक हुए है और लगभग 90 प्रतिशत मरीजों का इलाज पूरा हो गया है. डॉ वर्मा ने बताया इस बीमारी का सौ प्रतिशत इलाज जिला अस्पताल मे होता है बस थोड़ा जागरूक होने की जरुरत है हमारे द्वारा समय समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए कैम्प भी लगाए जाते हैं साथ ही NGO की मदद भी ली जाती है. इस मौके पर अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, सीएमएस डॉ अमित राय समेत अधिकारी उपस्थित रहे.            ...

प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को धूल में मिलाता बीएसएनल

चित्र
रिपोर्ट --नदीम परवेज    धारचूला ... धारचूला के सीमांत बॉर्डर नेपाल और चाइना के बीच में रहनेवाले  लोगों को रोजाना बीएसएनल   बाधित सेवाओं से रूबरू होना पड़ता है । 3 दिन पूर्व बीएसएनल की सेवा पूर्ण रूप से ध्वस्त थी फिर 1 दिन चलने के उपरांत आज 10:00 बजे से बीएसएनएल की सेवाऐं ध्वस्त हो गई बी एस एन एल के कर्मचारियों से बात करने के उपरांत उनका   कहना है कि ओफसी लाइन कट गई और  उनकी जिम्मेदारी खत्म ।  समाज सेविका भगवती नबियाल ने पोस्ट ऑफिस में महिलाओं के दूख के बारे में बताया और नेटवर्क  की सेवा लगातार बाधित होने से डिजिटल इंडिया का नारा बेमानी लगता है। धारचूला वासी बैंक में पोस्ट ऑफिस में परेशान रहते हैं। क्या तो पुरानी व्यवस्था ऑफलाइन की चलाई जाए अन्यथा नेटवर्क को चालू करने की व्यवस्था किया जाए नहीं तो महिला एकजुट होकर आंदोलन को बाध्य होंगी।           भगवती नबियाल धारचूला

उत्तराखंड में भी केजरीवाल" सदस्यता अभियान से 45 दिन में जुड़े 3 लाख से ज्यादा लोग,लक्ष्य था एक लाख:आप

चित्र
Team uklive देहरादून ... आज आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान "उत्तराखंड में भी केजरीवाल" सदस्यता अभियान के 45 दिनों के आंकड़ों को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया। आप अध्यक्ष ने कहा 1 फरवरी को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने "उत्तराखंड में केजरीवाल" सदस्यता अभियान को  देहरादून से हरी झंडी दिखाई थी । इस अभियान के तहत आप की 70 वीडियो वेन राज्य के 70 विधानसभाओं के लिए रवाना की थी । इन 45 दिनों में आप के कार्यकर्ता गांव गांव और घरों तक गए और आप की नीतियों को घर घर पहुंचाया। इस दौरान आप ने जो 1 लाख नए सदस्य का लक्ष्य रखा था वो महज कुछ दिनों में पूरा हो गया था आज इस अभियान के जरिए पूरे उत्तराखंड से 3 लाख से ज्यादा नए सदस्य आप ने बनाए हैं जिसके लिए आप अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया करते हुए नए सभी सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया। आप अध्यक्ष ने कहा ,उत्तराखंड विकल्प चाहता है और यहां की जनता का इस अभियान को मिले भरपूर समर्थन को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। इस अभियान के तहत पूरे राज्य में आप कार्यकर्ताओं ने 65...

समाधान शिविर का हुआ आयोजन

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  टिहरी ... विकासखंड चम्बा के नकोट मखलोगी में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में त्वरित समाधान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में  अनेक विभागों ने स्टाल भी लगाये । स्टाल बाल विकास परियोजना , उद्यान विभाग गजा , कृषि विभाग , पूर्व सैनिक कल्याण चम्बा , विधिक सेवा प्राधिकरण , पशुपालन विभाग , विकास खण्ड कार्यालय , अक्षर उर्जा विभाग सहित अनेक विभागों की उपस्थिति रही । शिविर में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला के अलावा जल संस्थान  सतीष नौटियाल, जल निगम चम्बा आलोक कुमार , रितु खंडूरी खाद्यान्न निरीक्षक गजा , ध्यान सिंह रावत खंडविकास अधिकारी , डी . के . तिवारी जिला उद्यान अधिकारी , प्रीति राठी  सहायक समाज कल्याण चम्बा , विधिक सेवा से श्रीमती सुषमा बहुगुणा , अनिनाथ उप शिक्षा अधिकारी  जितेंद्र विष्ट ए आर टी ओ , शिवराज सिंह चौहान सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्रीमती उमा उनियाल , दिनेश प्रसाद उनियाल अध्यक्ष प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा , विक्रम सिंह रावत सिविल सोसायटी नकोट , जगबीर रावत , राकेश उनियाल , रेनू कटारिया , लोक नि...

ऐतिहासिक सजवाण ठाकूरी गढ (क्वीली गढ़ ) व सरु के ताल के समीप मे राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल की एन0एस0एस0 इकाई कैम्प ने चलाया स्वच्छता कार्यक्रम

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल   टिहरी ... सात दिवस के विशेष शिविर में आज के चतुर्थ दिवस की शरुआत वंदना से हुई. प्रार्थना सभा के बाद शहीदी दिवस के अवसर पर स्वयंसेवियों द्वारा हमारे शहीदों के प्रति अपनी संवेदना और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा. इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम भरोसे ने शहीदी दिवस पर स्वयंसेवीयों को देश प्रेम के विषय में अपने विचार साझा किये.  आज का मुख्य आकर्षण कार्य रहा पंचायत घर से ऐतिहासिक 'सरु के ताल' एवं क्वीली गढ़ तक स्वच्छता कार्यक्रम चला. इस स्वच्छता कार्यक्रम अधिकारी में डॉ. राम भरोसे और स्वयंसेवियों के साथ क्षेत्र की समाज सेविका श्रीमती विजय लक्ष्मी  व श्रीमती गीता ने सक्रिय रूप से भागीदारी की.  साथ ही स्वयंसेवियों ने  'सरु के ताल'  क्वीली गढ के  पास क्वीली गढ के ऐतिहासिक 'दक्खन काली मंदिर' व् 'शिव मंदिर' के प्रांगण की विशेष रूप से साफ़ सफाई की.  इसके बाद आज के बौद्धिक सत्र में बजरंगी स्वाभिमानी सेवा समिति के अध्यक्ष  जोत  सिंह असवाल ने स्वयंसेवियों को जैविक खेती की महत्ता पर अपनी बात रखी और भारत सरकार...

जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा व्यवस्था तैयारियों को लेकर गंगोत्री धाम का किया निरिक्षण

चित्र
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी    उत्तरकाशी ... चारधाम यात्रा व्यवस्था तैयारियों की आधारभूत सुविधाओं एवं निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।       मंगलवार को जिलाधिकारी ने गंगोत्री में राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय, स्नान घाट,स्वच्छता व्यवस्था,पेयजल, बिजली आपूर्ति आदि मूलभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। स्नान घाट के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को मजदूरों की संख्या बढ़ाने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। यात्रा से पूर्व सभी स्नान घाटों के निर्माण कार्य पूर्ण करने को कहा। नदी का जल स्तर बढ़ने से गंगोत्री धाम परिसर के सुरक्षा के दृष्टिगत नदी के किनारे में मजबूत सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिए। पेयजल की आपूर्ति सुचारू करने हेतु ईई जल संस्थान को सभी पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विद्युत संयोजन व झूलती तारों को ठीक करने के निर्देश ईई विद्युत को दिए।   धाम परिसर में एकरूपता लाने के लिए एक ही रंग का चयन कर सभी धर्मशालाओं,भवनों में रंग रोगन करने के नि...

वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व0 भागचंद के आकस्मिक निधन में पहुंचे पूर्व गंगोत्री विधायक. पूर्व गंगोत्री विधायक ने शोक व्यक्त किया

चित्र
  रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी ...  पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण  ने कैलासू क्षेत्र के भंकोली गांव में पहुंचकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व0 भागचंद के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर, उनके परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की।  उन्होंने भगवान से उनकी आत्मशांति एवं परिजनों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। स्व0 भागचंद  एक कर्मठ कार्यकर्ता और क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए तत्परता से अपनी बात रखने वाले व्यक्तित्व थे, कांग्रेस परिवार को उनके असमय जाने से अपूरणीय क्षति पहुंची है।  उन्होंने गजोली में भी गणेश खण्डूड़ी की धर्मपत्नी की असामयिक मृत्यु पर उनके निवास पर परिजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।  इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात एवं कुशल क्षेम जानकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर ब्लॉक भटवाड़ी के कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह रावत, शहर उत्तरकाशी के अध्यक्ष दिनेश गौड़, जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, पूर्व प्रमुख धर्म सिंह नेगी, भटवाड़ी ब्लॉक के कांग्रेस अनु.जाति विभाग अध्यक्ष कमलेश कुमार, कांग्रेस उपाध्...

विश्व जल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा सीधे प्रसारण के माध्यम से कैच द रेन अभियान का आज शुभारंभ किया

चित्र
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी    उत्तरकाशी ... सोमवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर  प्रधानमंत्री द्वारा सीधे प्रसारण के माध्यम से *कैच द रेन* अभियान का  शुभारंभ किया।   जनपद में इस अभियान के अंर्तगत राजकीय इंटर कालेज मानपुर में बृहद कैच द रेन कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमें जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।        मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  दीक्षित ने संबोधित करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री  द्वारा आज से पूरे देश में जल शक्ति अभियान की शुरुआत की है जो सौ दिन तक चलेगा।  इस कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक वर्षा जल को एकत्र करना व वृक्षारोपण करना है ताकि हमारे प्राकृतिक स्रोत रिचार्ज हो सकें। जनपद में वर्तमान में इन्द्रावती नदी को पुनर्जीवित करने का कार्य किया जा रहा है। नदी के सभी कैचमेंट एरिया में चाल- खाल,खंतीयों का निर्माण किया जा रहा है। ताकि इस नदी से लगे सभी गांव के प्राकृतिक पानी के स्रोत रिचार्ज हो सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां चाल खाल, खंतीयों व  वृक्षारोपण करने से हमारे पानी ...

पूर्व सैनिक रविन्द्र पंवार के नेतृत्व में युवाओं ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त होकर थामा कांग्रेस का हाथ

चित्र
  रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी   उत्तरकाशी ... प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व गंगोत्री विधायक  विजयपाल सजवाण  की उपस्थिति में आज गंगोत्री विधानसभा के अंतर्गत बाड़ाहाट क्षेत्र के ग्राम नाल्ड से पूर्व सैनिक  रविन्द्र पंवार के नेतृत्व में युवाओं ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त होकर कांग्रेस की नीतियों तथा स्थानीय स्तर पर विजयपाल सजवाण  के कुशल नेतृत्व एवं कार्यशैली के प्रति आस्था व्यक्त कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।   पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में ग्राम नाल्ड से युवा साथी संदीप रावत, आशुतोष राणा, गुरुदेव राणा, दिवाकर सिंह रावत, देवराज सिंह राणा, दीक्षांत नेगी, अभिषेक पंवार, विशाल राणा, धर्मेंद्र, जयप्रकाश, शुभम चौहान, अभिषेक नेगी, हरिओम राणा, दीपक चौहान, प्रदीप भरवान, शिभम पंवार, शैलाक्ष राणा, नवीन रावत, नवीन पंवार, प्रवीन पंवार, कमल पंवार, संतोष राणा, अनुज नौटियाल, अमन रावत, सुभाष पंवार, कुलवीर रावत और अनिल रावत आदि सम्मिलित हुए। इस दौरान युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा, सुधीश पंवार, दिवाकर भट्ट, भूपेश कुड़ियाल, पूर्व सैनिक सुरेश सिंह आदि ...

रिलायन्स फाउंडेशन ने विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण हेतु जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

चित्र
  रिपोर्ट...वीरेंद्र नेगी उत्तरकाशी...    विश्व जल दिवस के अवसर पर आज जनपद उत्तरकाशी अंतर्गत बरसाली पट्टी के खरवां गांव में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा "जल संरक्षण" के तहत ग्रामीणों, रिलायंस फाउंडेशन के अधीन कार्यरत समितियां एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण  सम्मिलित रहे। उन्होंने यहां उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर कहा कि भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए जल संरक्षण बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से जागरूकता की अपील करते हुए कहा कि लगातार होते जलवायु परिवर्तन और जनसंख्या घनत्व के कारण जल संरक्षण उपयोगी है।  कार्यक्रम में स्थानीय जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे, उन्होंने भी जल जीवन पर विस्तृत वार्ता कर इसके संरक्षण के लिए समुचित प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा विभिन्न गांवों में समितियों के माध्यम से किये जा रहे कार्यों का वर्णन किया गया।  जो धरातलीय स्तर पर स्थानीय ग्रामीणों के लिए उपयोगी साबित हुए है। कार्यक्रम में पट्ट...

बिधायक धन सिंह नेगी ने किया स्टेडियम के कार्यों का शुभारम्भ

चित्र
रिपोर्ट.. . ज्योति डोभाल   नई टिहरी । जिला मुख्यालय के बौराड़ी स्टेडियम में ड्रेनेज सिस्टम, डोरमैट्री और गेट निर्मांण कार्यं का शुभारंभ करते हुए विधायक डा. धन सिंह नेगी ने पेयजल निर्मांण निगम के अधिकारियों को समय और गुणवत्ता के साथ कार्यं पूरा करने के निर्देंश दिए हैं। कहा कि पूर्वंवर्ती सरकार ने  स्टेडियम के विस्तारीकरण के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए। पानी की निकासी तक का भी इंतजाम नहीं किया। जिसके चलते बरसात होते ही मैदान लबालब पानी से भर जाता है।  सोमवार को विधायक नेगी ने पूजा अर्चना कर स्टेडियम के कार्यो का शुभारंभ किया। कहा कि तीन चरणों में मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप स्टेडियम को विकसित करने की योजना बनाई है। कहा कि 1200 करोड़ की पैकेज की स्वीकृति मिलने से नई टिहरी, टिहरी झील और आसपास के इलाकों का विकास होगा। नई टिहरी पपिंग योजना के विस्तारीकरण को केंद्र सरकार एक अरब की डीपीआर भारत सरकार को भेजी है। जिससे अगले 30 सालों तक शहरवासियों को पानी की समस्या दूर होगी। विस्थापितों के पास अतिरिक्त भूमि का भी बाजारी दर पर आवंटन के लिए नीति बनाई है। जल निगम के एई इरशाद हस...

तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पदों पर मिनिस्ट्रीयल पदों से प्रमोशन करने पर भूलेखीय पदों पर कार्यरत कर्मचारियों ने किया दो दिवसीय धरना शुरू

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल   टिहरी ... तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पदों पर मिनिस्ट्रीयल पदों से प्रमोशन करने पर भूलेखीय पदों पर कार्यरत राजस्व निरीक्षक , राजस्व उपनिरीक्षकों व  उनके सहायकों ने आज से दो दिनों का कार्य वहिष्कार तहसील स्तर पर शुरू कर दिया है । राजस्व निरीक्षक चाका उपेन्द्र राणा व राजस्व उप निरीक्षक गजा विनोद राणा ने कहा कि शासन ने नियमों के विरूद्ध पदोन्नति लिपिकीय वर्ग की है जो कि अनुचित है ।  आज गजा तहसील में कार्य वहिष्कार कर तहसील प्रांगण में सभी राजस्व उप निरीक्षक गजा एकत्र हुए ।  उन्होंने बताया कि मिनिस्ट्रीयल कर्म चारियों की पदोन्नति की जा रही है  इसको बर्दास्त नहीं किया  जायेगा ।  सोमवार को तहसील गजा में धरना देने वालों में राजस्व निरीक्षक चाका  उपेन्द्र सिंह राणा , राजस्व उप निरीक्षक गजा विनोद राणा, रमेश नौटियाल , प्रबीन जेठूडी , संजय उनियाल , हरिमोहन बडोनी ,भजन सिंह कैंतुरा  , दीपक बिजल्वाण  , मुकेश रावत , कुशलानंद उनियाल, जयसिंह चौहान, देवेन्द्र प्रसाद , राकेश असवाल आदि लोगों ने गजा में वहिष्कार किया । कार्य...

तीरथ के विवादास्पद बयान पर बोले आप प्रभारी,नशा छोड़ दो या मानसिक ईलाज करवाओ

चित्र
Team uklive   देहरादून ... आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के एक और विवादास्पद बयान देने पर आप प्रभारी दिनेश मोहनिया,ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा,या तो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं या वो किसी प्रकार का नशा करते हैं पिछले कई दिनों से वो इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं । पिछले दिनों महिलाओं के घुटने फटे जींस का मामला हो या महिलाओं के कम कपड़े पहनने का मामला हो । यही नहीं पिछले दिनों उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान श्रीराम से करने में भी गुरेज नहीं किया। आज उनके बयान में उन्होंने  भारत को अमेरिका का गुलाम बताने के साथ साथ , कोविड के दौरान कुंटलों राशन बांटने के अलावा ज्यादा बच्चे पैदा करने जैसा विवादास्पद बयान दिया जिससे साबित होता है वो पूरी तरह से बौखला चुके हैं। आप प्रभारी ने यहां तक कहा,प्रदेश की जनता उनको सीरियसली लेना छोड़ दिया है। जिस तरह की बयानबाजी वो कर रहे हैं प्रदेश की जनता भी उनके बयानों से असहज हो रही है। आप प्रभारी ने सीधे तौर पर  कहा,या तो मुख्यमंत्री को तत्काल अपना मानसिक इलाज करवाना चाहिए या तो उनको वो नशा छ...

महिला कांग्रेस प्रभारी परमिंदर कौर एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के जनपद भ्रमण पर महिला कांग्रेस ने रखा अभिनन्दन कार्यक्रम

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    नई टिहरी : रबिबार को महिला कांग्रेस ने महिला कांग्रेस प्रभारी परमिंदर कौर एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के जनपद भ्रमण पर अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे काफी संख्या मे महिलाओ ने प्रतिभाग किया.  महिला जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत ने जिम्मेदारी के पद पर बैठे हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री का लड़कियों द्वारा फटी जीन्स पहनने को लेकर दिये गए बयान को नीची सोच का बताया. उन्होंने कहा कि लड़कियों को भी सामान रूप से जीने का अधिकार है.  आज रसोई गैस जो कि महिलाओ की आर्थिकी को प्रभावित करता है के दाम रोज बढ़ रहे है.  दाले, सब्जी सब महगी हो गई हैं सीधा किचन तक महगाई की मार पड़  रही है परन्तु ये गूंगी बहरी सरकार केवल महिलाओ के द्वारा फटी जींस पहनने को ही देखती है बाकी इनको कुछ नहीं दिखाई देता.  कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि यह जन बिरोधी सरकार गूंगी और बहरी हो चुकी है, प्रदेश मे युवा आज बेरोजगार घूम रहा है नौकरी के नाम पर बस पैसा इकठ्ठा किया जा रहा है.  जनता अब सब समझ चुकी है अब जनता इनके बहकावे मे नहीं आने वाली....

उत्तरकाशी मे महिला कांग्रेस ने किया होली मिलन कार्यक्रम आयोजित

चित्र
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी .. ज्ञानसू स्थित "माँ गंगा वेडिंग प्वाइंट" में पालिका सभाषद  सविता भट्ट के नेतृत्व में ज्ञानसू उत्तरकाशी शहर की महिलाओं द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल  ने उपस्थित महिलाओं के साथ होली मिलन में प्रतिभाग कर सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारे के पावन महापर्व "होली" पूर्व अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।  इस मौके पर लोक कलाकार स्थानीय गायक दीपक नौटियाल, उमेद आर्य UD, एवं किरन मराठा ने सूंदर प्रस्तुतियों से सभी महिलाओं का भरपूर मनोरंजन किया। यहां उपस्थित महिलाओं को होली मिलन पर बधाई देकर पूर्व विधायक सजवाण  ने कहा कि आज के दौर में अधिकतर महिलाएं घर गृहस्थी के काम में बंधी रहती है, भले ही वैश्विक पटल पर महिलाओं की पुरुषों के बराबर सामाजिक भागीदारी मानी जाती रही हो, किन्तु पहाड़ी क्षेत्रों और सुदूर ग्रामीण अंचलों में कामकाजी महिलाओं की दिनचर्या काफी कठिन होती है।  इन्ही चीजों को समझते हुए "महिला होली...

विकास नेगी को मिली राष्ट्रीय नेतृत्व की जिम्मेदारी

चित्र
रिपोर्ट... शीशपाल राणा  टिहरी ... उत्तराखंड nsui डीएवी पीजी कॉलेज से 2017 में छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़े  विकास नेगी को nsui के  राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा एक नई जिम्मेदारी दी गई है।विकास नेगी को एनएसयूआई से राष्ट्रीय सयोंजक बनाया गया है विकास को एक अहम जिम्मेदारी दी गयी है। इस अवसर पर विकास नेगी ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन एवं एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताया है। विकास ने कहा कि वह nsui को मजबूत करने का काम करेंगे। और Nsui के लिए दिल से कार्य करेंगे ।

प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी ने अपर शिक्षा निदेशक पौड़ी को पत्र लिखकर की मांगो के निस्तारण की मांग

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  टिहरी ... प्राथमिक शिक्षक संघ टिहरी ने अपर शिक्षा निदेशक पौड़ी को पत्र लिखकर अपनी मांगो के निस्तारण की मांग की है.  शिक्षक संघ के अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह नेगी ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संवर्ग मे अधिकांश शिक्षक बीटीसी प्रशिछित हैं. 30 प्रतिशत समायोजन पदोन्नति की ब्यवस्था भी उन्ही शिक्षको को प्रदान करने हेतु की गई थी. बताया कि वर्ष 2009 मे इसी संवर्ग के बीटीसी प्रशिछित शिक्षकों का तीस प्रतिशत समायोजन समान वेतनमान एल  टी मे किया गया लेकिन खेद की बात है कि समायोजन के स्थान पर पदोन्नति ( बिना वेतन बृद्धि ) शब्द जोड़कर एवं बीटीसी के बजाय B.ED की अनिवार्यता कर दोहरे मापदंड अपनाकर शिक्षको को इस अवसर से वंचित किया जा रहा है.  संघ ने पूर्व की भांति पदोन्नति के स्थान पर समायोजन एवं B. ED की अनिवार्यता को ख़त्म कर B TC   प्रशिछित शिक्षकों को भी काउंसलिंग मे सम्मिलित करने की मांग की है जिससे कि उन्हें भी इस अवसर का लाभ मिल सके.