संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खुसखबरी : काफी समय से बंद कमरे मे धूल फांक रहा आइसीयू सेंटर आमजन के लिए हुआ समर्पित

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    टिहरी ... टिहरी जिले के लोगो के लिए बड़ी खुसखबरी का बिषय है अब काफी समय से धुल फांक रहा icu सेंटर लोगो के लिए खोल दिया गया है जिससे लोगो को अब वेंटीलेटर की कमी के कारण नीचे की तरफ नहीं भागना पड़ेगा .   मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जिला चिकत्सालय बौराड़ी,नई टिहरी में वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्थापित  05 बेड आई,सी,यू (इटेसिव केयर यूनिट) जो - रु 274.51 लाख की लागत से बना है को आज दिनांक 30 अप्रैल 2021 को  मिशन निदेशक, एनएचएम/ जिला अधिकारी महोदया  एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित रॉय  टिहरी गढ़वाल के अथक प्रयासों से जनपद टिहरी की जनता के लिए समर्पित कर दिया गया है। अब जिला चिकित्सालय मे  जरूरत मन्द मरीजों को  हायर सेंटर आईसीयू सुविधा हेतु नहीं भटकना पड़ेगा।

कोरोना से बचाव को लेकर प्रदीप बिजल्वाण ने अपने विचार साझा किये uklive के साथ

चित्र
Team uklive उत्तराखंड ...  आजकल इस कोरोना महामारी की उग्रता औऱ एक कहर से जैसे टूट जाने पर कोई चिंतित से कोई सहमे से कोई जैसे अपने अपनों को खोकर अत्यन्त व्यथित से औऱ घोर दुखः में घिरे हुए से हैं ।  प्रिय स्नेहीजनों मैंने ज़ब इस कोरोना की पहली लहर से बचाव हेतु  चिंताग्रस्त हो बड़े श्रम से अलग अलग तथ्य जुटाकर 4 से 5 बार कुछ आलेख तैयार किये थे औऱ इस लोकप्रिय न्यूज़ चेनेल को दिये थे जिसमें मैंने imunity बढ़ाने के साथ कुछ नुस्ख़े औऱ उपाय साझा किये थे उन लिंक्स में मेरा एक उपाय यह भी था कि यदि immunity को बढ़ाने के लिये कोई दवा सीधे शरीर में किसी तरह पहुंचायी जायी तो इस बीमारी से राहत मिल सकती है !  आप मेरे इन आलेखों को इस न्यूज़ चेनल से अप्रूव हो चुके मेरी फ़ेसबुक पोस्ट में भी share होने के पश्चात देख सकते हैं  मुझे ख़ुशी तब हुई कि ज़ब मैंने विश्लेषण किया कि इनमें से कुछ ना कुछ प्रभावी है औऱ असरदार तथ्यों से मेरे वे विचार ताल्लुक़ रखते हैं  !  औऱ बाद उसके धीरे धीरे से जैसे कोरोना क़ा काल जैसे अब कालचक्र ने ग्रसित कर लिया औऱ समस्त मानव जाति को सुकूं दे गया !  ...

नगरपालिका चम्बा ने पालिका छेत्र मे किया सेनेटाइजेसन का कार्य

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  चम्बा ... नगर पालिका परिषद चंबा द्वारा जहां एक तरफ नगर क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने के लिए पेंट के गोले बनाए जा रहे हैं वही सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ जिन आवासीय भवनों में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट मिल रहे हैं वहां पर भी सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. आज एचडीएफसी बैंक,  बाल विकास,  केंद्र यूनियन बैंक , पंजाब नेशनल बैंक, चम्बा चेक पोस्ट, सैम्पलिंग सेंटर , पुलिस चैक पोस्ट  तथा पूरे कमर्शियल एरिया में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया.  पालिका के अधिशासी अधिकारी शांति जोशी ने बताया हमारी पूरी टीम कोरोना के खात्मे को तत्पर है और लगातार पालिका छेत्र मे सेनेटाइजेसन का कार्य जारी है जो आगे भी जारी रहेगा. 

ब्रेकिंग नागणी :चालीस वर्षीय युवक की गई जान

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    टिहरी : टिहरी जिले के चम्बा ब्लॉक के नागणी मे आज एक ब्यक्ति की उसके घर पर ही मौत हो गई.  प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष तिवारी नाम का   चालीस वर्ष का युवक कुछ  समय से बुखार से पीड़ित था परन्तु उसने अपना कोविड टेस्ट ना कराकर बुखार की दवाई लेता रहा.  जानकारी के अनुसार उक्त युवक को आज सुबह सांस लेने मे दिक्कत आई जब तक युवक अस्पताल पहुँच पाता तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.  अंदेशा कोरोना का लगाया जा रहा है जो जाँच के बाद ही पता चल पायेगा.  खबर लिखे जाने तक स्वास्थ्य बिभाग एवं पुलिस टीम उक्त घटना स्थल पर नहीं पहुंच सकी थी. 

ब्रेकिंग न्यूज़ : आज तक के एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मौत

चित्र
  Home WORLD INDIA POLITICS CRIME STATES Team uklive नोएडा । आजतक के प्रसिद्ध पत्रकार  व एंकर रोहित सरदाना का कोरोना के  चलते देहांत हो गया है। बताया जा  रहा है कि रोहित कोरोना से संक्रमित  थे। डाक्टरों की देखरेख में उनका  इलाज चल रहा था। अचानक इसी  दौरान इन्हें हार्ट अटैक आ गया और  बचाया न जा सका।रोहित के निधन  की सूचना मिलते ही आजतक में  मातम फैल गया है। किसी को इस मौत  को लेकर यक़ीन नहीं हो रहा है।

रिखणीखाल प्रखंड के राजकीय इन्टर कालेजों व अन्य विद्यालयो के जीर्ण-शीर्ण भवनों का जीर्णोद्धार,मरम्मत सुधार का मामला ठंडे बस्ते में पड़ा

चित्र
Team uklive   पौड़ी गढ़वाल- रिखणीखाल प्रखंड के राजकीय इन्टर कालेजों व अन्य विद्यालयो के जीर्ण-शीर्ण भवनों का जीर्णोद्धार,मरम्मत सुधार का मामला ठंडे बस्ते में पड़ा.  रिखणीखाल प्रखंड के दोनों जिला पंचायत सदस्यों  विनयपाल सिंह नेगी,जिला पंचायत सदस्य कर्तिया एवं  शालिनी बलोधी,जिला पंचायत सदस्य सुलमोडी ने राज्य के  शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय  को विगत वर्ष अगस्त,2020 को पृथक पृथक पत्र भेजे थे जिनका पत्र संख्या 1429/ वी आई पी/2020-21 दिनांक 06/08/2020 व पत्र संख्या 1658 से 1660/वी आई पी/2020-21 दिनांक 18/08/2020 है।जो शिक्षा मंत्री  ने निदेशक,माध्यमिक शिक्षा विभाग को भेजकर अपना पल्ला झाड़ दिया था।अब ये पत्र कहाँ है इसका अभी तक किसी को कुछ पता नहीं है तब से अब तक न जाने कितने निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बदली हो गये होंगे और शिक्षा मंत्री भी ईश्वर की कृपा से दूसरी पारी खेल रहे हैं।अच्छी बात है हमारे लिए जो उनका विभाग बदली नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है की शायद इस कोरोना काल में उनका ध्यान नहीं जा रहा हो फिर भी हम ध्यानाकर्षण के लिए बता  रहे है।अच्...

कुछ अधिकारी ऐसे भी जो कोरोना काल मे अपने करीबी को खोने के बाद भी डिगे हैं ड्यूटी पर

चित्र
  Team uklive चम्बा ... टिहरी जनपद में ऐसी भी अधिकारी हैं जो अपनों को खो कर भी लगातार कोरोना संक्रमण के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं. चंबा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी, जिनका साला जो एक दोस्त और उनका हमजोली था 39 साल की आयु में ही करोना से लड़ते हुए 3 दिन पहले बेस अस्पताल श्रीनगर में दम तोड़ चुका है. फिर भी उक्त अधिकारी आंखों में आंसू लेकर अपने कार्यों पर डटे हुए हैं. दूसरी तरफ मुनी की रेती के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट अपनी बीमार सास और बीमार वाइफ के साथ मुनिकीरेती क्षेत्र में ही कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जितनी भी गतिविधियां है उसमें कार्य कर रहे हैं. पत्रकार संगठन ऐसे अधिकारियों की हौसला अफजाई के लिए हमेशा अपना लेखन करता रहेगा.

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने 108 सेवा के एक सौ बत्तीस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर 13 जनपदों के लिए किया रवाना

चित्र
  Team uklive देहरादून ... गुरुवार को मुख़्यमंत्री तीरथ रावत ने गढ़ी कैंट स्थित कैम्प कार्यालय से 108 सेवा के 132 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर 13 जनपदों के लिए रवाना किया। प्रदेश‌ सरकार द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशालय को फरवरी एवं मार्च माह में यूडीआरपी-एफ के माध्यम से ये 132 एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई गई थीं।  आपको बता दें  सरकार द्वारा इन 132 नवीन एम्बुलेंस को 108 के बेड़े में शामिल कर अब तक कुंभ मेले में संचालित किया जा रहा था।  इन में से 36 एडवांस लाइफ सपोर्ट एवं 96 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस हैं।  मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने कहा कि जनता को चाहिए कि वे सजग रहें और कोविड गाइडलाइन अनुरूप व्यवहार अपनाकर अपना इलाज कराएं। जनता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सरकार पूरी तरह से हालातों पर नजर बनाए हुए है।

कोरोना से बचाव के लिए धारचूला में संघ ने चलाया जन जागरण अभियान

चित्र
रिपोर्ट.... नदीम परवेज  धारचूला ... सीमांत धारचूला में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धारचूला के द्वारा नगर कार्यवाह कमल मेहरा के नेतृत्व में नेपाल रोड गांधी चौक विवेकानंद चौक तहसील रोड घटधार मल्ली बाजार अटल चोक में कोरोना से बचाव के लिए जन जागरण अभियान चला कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की  कमल मेहरा ने कहा कि देश को मिलकर कोरोना को हराना है साथी जारी गाइडलाइंस का पालन करना है संक्रमण को कम करने के लिए चिकित्सकों के द्वारा दिए गए सुझाव पर कार्य करते हुए क्षेत्र के साथ ही देश को कोरोना से मुक्त करना है। जिला बौद्धिक प्रमुख मोहन जोशी ने कहा कि स्वयंसेवकों के द्वारा पॉजिटिव पाए गए लोगों से वार्ता कर उनका मनोबल भी बढ़ाया जा रहा है जिससे पीड़ित को भी साहस मिल सके और कोई भी पॉजिटिव व्यक्ति अपने आप को अकेला महसूस ना करें इसकी चिंता भी समाज के लोगों को ही करने का आह्वान किया है।  जनजागरण अभियान म जिला बौद्धिक प्रमुख मोहन जोशी, नगर कार्यवाह कमल सिंह,सहनगर कार्यवाह टेशर नपलच्याल, नगर बौद्धिक प्रमुख मोहन धामी, नगर शारीरिक प्रमुख गोपाल विष्...

बृद्ध महिला की देखरेख ना करने व मारपीट करने पर एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बेटे व बहू के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

चित्र
  रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल  टिहरी .... गुरुवार को को एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला अपनी समस्या के निराकरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट से मिली.          उक्त महिला द्वारा बताया गया कि मैं सिंचाई विभाग से सेवानिवृत हूँ और अपने छोटे बेटे सुशील कुमार व पुत्रवधु भारती के साथ रहती हूँ जिनके द्वारा एक तरफ तो मुझे परेशान किया जाता है और अक्सर अभद्र व्यवहार व मारपीट की जाती है साथ ही मेरे भरण-पोषण का भी ध्यान नहीं रखा जाता।          उक्त महिला की समस्या को गम्भीरता पूर्वक सुनने के पश्चात एसएसपी  द्वारा उक्त महिला को तुरन्त राहत पंहुचाने के लिये तत्काल पीडित महिला का मेडिकल कराकर उक्त प्रकरण में कोतवाली नई टिहरी पर अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिये व महिला को कोतवाली तक छुडवाया।          इसके पश्चात कोतवाली नई टिहरी पर उक्त प्रकरण में सुसंगत धाराओं में पीङिता के पुत्र सुशील कुमार व पुत्रवधु भारती के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।      वहीँ पीङित वृद्ध महिला द्वारा एसएसपी  तथा...

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण

चित्र
    रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल                                   नई टिहरी ... गुरुबार को जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा नई टिहरी स्थित जिला आपदा कन्ट्रोल रुम में स्थापित जिला कोविड कन्ट्रोल रुम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कोविड कन्ट्रोल रुम के दूरभाष नम्बरों पर प्राप्त शिकायतों से सम्बन्धित पंजिका का निरीक्षण कर शिकायतों के निस्तारण की जानकारी जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी एवं कोविड कन्ट्रोल रुम में तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से ली गयी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्मिकों को कोविड कन्ट्रोल रूम नम्बर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित गति से निस्तारण के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड-19 के होम आईसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी हर 48 घण्टे में ली जाय।     बता दें कि कोविड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01376-234793 (टोल फ्री नम्बर -1077), 233433 पर लोगों द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी, दवाईयों की उप...

नकोट - ज्ञानसू मोटरमार्ग पर बंद किये गए नारदाने को खोलने की मांग

चित्र
रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल    टिहरी ...   नकोट ज्ञानसू मोटरमार्ग पर नकोट बाजार से एक किलोमीटर आगे इंडेन गैस एजेंसी संचालक द्वारा सड़क के स्क्रबर को मलवा डालकर बंद किये जाने पर नकोट गांव निवासियों ने एतराज जताया है । विनिता देवी प्रधान नकोट ,एवं  दौलत सिंह मखलोगा , प्रकाश सिंह रावत , अजयपाल सिंह , प्रबीन सिंह मखलोगा , कुलदीप सिंह ने  अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चम्बा को भेजें पत्र  में रोष जताया है कि इंडेन गैस एजेंसी संचालक ने सड़क पर नारदाने पर मलवा डालकर बंद कर दिया है जिसके कारण बारिश का पानी नारदाने स्क्रबर में ना जा कर सड़क किनारे बने मकानों में जा रहा है जिसके कारण सड़क भी पानी से टूट रही है साथ ही आगे घरों में पानी जाने से जान माल का खतरा होने की सम्भावना हो गई है । बरसात के पानी से आवासीय भवनों में टूट फूट होने का खतरा हो रहा है जबकि स्क्रबर से पानी निकल जाता था और गदेरे में चला जाता था । अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चम्बा को भेजें पत्र  में मलवा हटाकर यथास्थिति बनाए रखने का निवेदन किया गया है । ग्रामीणों ने कहा कि गैस एजेंसी संचा...

मिशन शिक्षण संवाद टीम जनपद टिहरी की ऑनलाइन बैठक हुई आयोजित

चित्र
  रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल  टिहरी ... गुरुबार को मिशन शिक्षण संवाद टीम जनपद टिहरी की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक  में   मिशन शिक्षण संवाद जनपद बागेश्वर के  शिक्षक नीरज पंत की कोरोना से हुई मौत पर  श्रद्धांजलि अर्पित की गई।  मिशन शिक्षण संवाद टिहरी की जनपदीय संयोजक मंजू बहुगुणा   के संचालन में आयोजित बैठक में मृतक शिक्षक को शहीद का दर्जा देकर उनके परिजनों को सहायता देने की मांग की। मृतक शिक्षक नीरज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सौली कौसानी  ब्लॉक गरुड़ जनपद बागेश्वर में सहायक अध्यापक थे। वह वर्तमान में कोविड -19 में गरुड़ ब्लॉक जनपद बागेश्वर में ही स्टेजिंग एरिया कौसानी में ड्यूटी कर रहे थे। ऑनलाइन बैठक में उषा त्रिवेदी, प्रकाशी सेमवाल,मीना तिवारी, मंजू राणा, कंचन उनियाल, संगीता चमोली,रमा उनियाल, विजय डबराल, शशि कुड़ियाल, नंदी बहुगुणा,मनोहर चौहान, संगीता, आशा,अनिता, दीपक, राकेश आदि  टिहरी टीम के शिक्षक/शिक्षिकायें सम्मिलित रही।

गजा नगरपंचायत छेत्र मे कर रही सेनेटाइजेसन का कार्य, प्रगतिशील जन विकास संगठन ने की प्रशंसा

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल     गजा ... नगर पंचायत गजा के द्वारा किया जा रहा है पूरे बाजार में  हाइपोकलोराइड का छिड़काव ।  नगर पंचायत गजा ने बाजार में रहने वाले सभी लोगों का कोरोनावायरस वचाव के लिए कमर कस ली है । नगर पंचायत गजा की अधिशासी अधिकारी मंजू चौहान एवं नगरपंचायत की अध्यक्ष  मीना खाती ने कहा कि हम कोविड -19 के संक्रमण की रोकथाम के सभी उपायों के साथ तैयारी में हैं ।नगरपंचायत के पर्यावरण मित्रों को अलग अलग वार्डों में घर घर जाकर सेनिटाइजर करने के साथ ही  नगर पंचायत के वाहन से मशीन के द्वारा स्प्रे करवाने का काम पूरे बाजार में कराया गया है ।जहां एक ओर पर्यावरण मित्रों से बाजार की नालियों और सड़क किनारे ब्लीचिंग पाउडर हर रविवार को कराया जा रहा है वहीं दूसरी ओर  दोपहर 2 बजे दुकानों के बंद होने के बाद हर दुकानों व मकानों पर वाटर टैंक पर मशीन से स्प्रे कराया जा रहा है । कूड़ा वाहन से जागरूक भी किया जा रहा है । बाज़ार में आने वाले लोगों को देर तक अनावश्यक बाजार में नहीं रहने , सोसल डिसटेंस बनाये  रखने को कहा जा रहा है ।  अधिशासी अधिकारी  मंज...

नन्हें वैज्ञानिक : कोरोना की जंग -तकनीकी के संग आप भी लें ऑनलाइन भाग

चित्र
Team uklive   देहरादून ... स्पेक्स, राष्ट्रीय तकनीकी दिवस पर उत्तराखंड राज्यस्तरीय प्रतियोगिता-2021 ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन  उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, देहरादून   के सहयोग से करने जा रहा है । इस प्रतियोगिता का शीर्षक नन्हें वैज्ञानिक   "कोरोना की जंग -तकनीकी के संग"  पर आधारित है । इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को कोरोना  महामारी के समय नवोन्मेष शोधो के लिए प्रेरित करना तथा उनमें वैज्ञानिक चेतना का संचार कर उनके द्वारा इस कालखंड में उपयोग में लाए जाने वाली उन विधियों एवं अविष्कारों को समाज में उजागर करना होगा जो उन्होंने अपने लिए व समाजहित में अपनाई हैं। इन नन्हें वैज्ञानिकों के शोध का लाभ जन जन को मिल सके व समाज इसका उपयोग अपने लिए समुचित रूप से कर सकें ,यही इस प्रतियोगिता की सफलता होगी। क्योंकि  विज्ञान आधारित सोच  से ही इस महामारी से निबटा जा सकता है । स्पेक्स आम जान का आव्हान करता हैं की अपनी सोच को विज्ञान परक बनाकर अपने जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए कटिबद्ध हो । इस प्रतियोगिता के विषय इस प्रका...

रिखणीखाल के भारत संचार निगम के भरोसे पर लोग

चित्र
Team uklive रिखणीखाल .... रिखणीखाल मुख्यालय में भारत संचार निगम लिमिटेड की संचार चलती है,रिखणीखाल इसी पर निर्भर है।जैसा आपको पहले भी अवगत किया था कि ये संचार सेवा 11/04/2021 से वाधित हो गयी थी। समाजसेवी प्रभुपाल सिंह रावत ने बताया  अनेकों बार महाप्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड श्रीनगर  रमेश रेड्डी  व उप महाप्रबंधक  जगदीश सिंह रावत  को सूचना दी गयी लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा। रिखणीखाल में आप जानते ही है कि ब्लाक मुख्यालय है जहाँ पर भारतीय स्टेट बैंक,पंजाब नेशनल बैंक,थाना,उप तहसील,खाद्यान्न डिपो,डिग्री कालेज,दो तीन इन्टर कालेज,कयी प्राथमिक विद्यालय,प्रसिद्ध महिला सशक्तिकरण व बाल विकास परियोजना कार्यालय,प्रसिद्ध सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,कोविड टीकाकरण केंद्र,शिक्षा विभाग आदि अनेक कार्यालय व संस्थान है। अब जाकर ब्लाक मुख्यालय से सूचना मिली है कि भारत संचार निगम लिमिटेड की संचार सेवा चालू हो गयी है।अब देखिये 11/04/2021 से 27/04/2021मतलब 17 दिन तक संचार सेवा ठप्प रही।कल शाम को चालू हो पायी है।अब आप अंदाजा लगा सकते है कि ये रिखणीखाल कैसे चला होगा या भविष्य में कैसे...

कोरोना चेन को तोड़ने के लिए लें घर पर ही रहने का संकल्प : सुशील बहुगुणा

चित्र
रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल  टिहरी ... कोरोना महामारी से बचने और कोरोना चेन को तोड़ने के लिए घर पर ही रहें तो अच्छा है घर पर रहकर कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है । इसका एक ही ईलाज है संकल्प घर पर रहने का । यह जानकारी देते हुए  भाजपा बुद्विजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक एवं रॉड्स अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने कहा कि जिन लोगों को थोड़ा खांसी जुखाम हो रहा है वह सीधे अस्पताल की तरफ भाग रहे हैँ और पैनिक हो रहे हैं । यदि आपको जुखाम खांसी हो रही है तो अलग कमरे रह कर सामान्य दवाई लें। घबरायें नही प्रत्येक व्यक्ति आज सर्दी जुकाम या बुख़ार के होने पर तुरंत घबरा के टेस्ट करवाने दौड़ रहा है.. इस चक्कर मे लोग घंटों लाइन में लग के धूप में अपना टेस्ट करवा रहे हैं.. इतनी भीड़ में लाइन लगने पर अगर संक्रमण न भी हुआ हो तो होने के चांस बहुत बढ़ जा रहे हैं..!! ख़ुद का और अपने परिवारजन का जरा से सर्दी जुखाम में टेस्ट करवाने मत भागिये ।  व्यवस्था पर उंगली उठाने से बेहतर है, उसे ठीक करने में जो हमारी अपेक्षित भूमिका है, उनका निर्वहन करें.  लक्षण आ रहे हैं तो ये ठान लीजिये मन में कि आपको अपने आपको घर मे ही ठीक क...

Covid-19 के बढ़ते संक्रमण की पेयजल मंत्री उत्तराखंड सरकार बिशन सिंह चुफाल ने की समीक्षा

चित्र
रिपोर्ट... नदीम परवेज    पिथौरागढ़ .... जनपद पिथौरागढ़ में कोविड-19  के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे रोकथाम सम्बंधी कार्यों की   पेयजल मंत्री उत्तराखंड सरकार बिशन सिंह चुफाल द्वारा समीक्षा की गई।  माननीय पेयजल मंत्री ने जनपद में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति  का अनिवार्य रूप से कोविड सैम्पलिंग किए जाने , ग्राम पंचायत स्तर पर आयसोलेशन व्यवस्था बनाए जाने तथा जनपद के छोटे छोटे कस्बों को भी दो बजे बाद बंद किए जाने हेतु आवश्यक क़दम उठाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जहाँ कि जनपद के विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा दूरभाष के माध्यम से उन्हें अवगत कराया कि सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन के कारण वाहनों में पैसेंजर की संख्या कम होने के कारण वाहनों का किराया बढ़ा दिया गया है जिससे दूरस्थ क्षेत्रों से वैक्सीनेशन हेतु आने वाले लोगों पर अत्यधिक आर्थिक बोझ पड़ रहा है । उक्त सम्बन्ध में *माननीय पेयजल मंत्री जी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ को प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर पाँच किलोमीटर के दायरे में वैक्...

भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय झूला पुल में बड़ी नेपाली नागरिकों की परेशानी

चित्र
Reporter--Nadeem parvej dharchula   धारचूला ... पिथोरागढ़ जिलाधिकारी के आदेशों के बाद भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय झूला पुल धारचूला में नेपाली नागरिकों के लिए कोरोना की 72 घंटे पहले की rt-pcr टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के बिना नागरिकों को भारत में प्रवेश नहीं मिल रहा है । जिसके कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं एसएसबी के द्वारा कल से ही पुल पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच सख्ती बढ़ा दी गई है। इंस्पेक्टर मान सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशों के अनुसार बिना  RT PCR नेगेटिव टेस्ट के बिना  भारत में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।  जो लोग अपनी नेगिटीव रिपोर्ट लेकर आते हैं ऐसे लोगों को आवाजाही के लिए छूट दी जायेगी  वही व्यापार संघ दार्चुला  नेपाल  के अध्यक्ष मंगल सिंह ठगुन्ना ने कहा कि इस प्रकार के आदेश से नेपाली नागरिकों की मुश्किलें बढ़ने पर विरोध जताया है  ।भारत प्रशासन को नियमावली को सरल करते हुए स्थानीय पुल पर ही जांच की व्यवस्था करनी चाहिए दोनों देशों के नागरिकों को इससे काफी परेशानी हो रही है । 

टिहरी नगरपालिका लगातार कर रही सेनेटाइजर का छिड़काव

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  टिहरी .... आज सोमवार नगरपालिका टिहरी द्वारा जिला कारागार ,सैनिक कल्याण ,आपदा कंट्रोल रूम ,एलआईसी ,स्वास्थ्य केंद्रों ,बैंक एवं कंटेनमेंट जोन के साथ-साथ सार्वजनिक पार्क ,बस स्टॉप ,टैक्सी स्टैंड  ,मोहल्लों संपूर्ण बाजार क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया.  पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सजवाण ने कहा पालिका लगातार कोरोना को हराने को प्रयासरत है जो आगे भी जारी रहेगा. 

मंत्री मण्डल की बैठक समाप्त लिए गए ये निर्णय

चित्र
Team uklive - देहरादून ...  प्रदेश में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के सभी लोगों को निशुल्क टीका लगेगा, जिसकी आबादी करीब 50 लाख है। जिसका खर्च लगभग 450 करोड़ का खर्च सरकार करेगी 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग में लगने वाले टीके में 90 प्रतिशत कोविशील्ड तथा 10 प्रतिशत कोवैक्सीन का टीका लगेगा - प्रदेश में वैक्सीन की आपूर्ति यथाशीघ्र हो इसके लिए त्वरित अग्रिम भुगतान हेतु महानिदेशक चिकित्सा तथा चिकित्सा शिक्षा को अधिकृत गया है। तथा सचिव उद्योग सचिन कुर्वे को वैक्सीन उपलब्ध कराने का दायित्व सौंपा गया है।  रेमडेसिविर इंजेक्शन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने और शीघ्र आपूर्ति हेतु शत शत प्रतिशत अग्रिम भुगतान का प्रावधान किया गया है। तथा आपूर्ति को बैंक गारंटी व अर्नेस्ट मनी आदि की औपचारिकताओं से इसे मुक्त रखा गया है। सार्वजनिक स्थानों व परिसरों में मास्क ना पहनने वालों पर लगाए जाने वाले जुर्माने की धनराशि में बढ़ोतरी करते हुए 500, 700 कर दिया गया है। राजकीय मेडिकल कालेजों में आउस सोर्सिंग से कार्यरत 479 कर्मियों की सेवा विस्तार का निर्णय लिया है। महाकुंभ हरिद्वार में स...

घनसाली नगर पंचायत द्वारा छेत्र मे किया गया सेनेटाइजेसन का छिड़काव

चित्र
Team uklive घनसाली : नगर पंचायत घनसाली द्वारा संपूर्ण कार्यालय में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया है तथा सार्वजनिक स्थानों पर भी पंचायत द्वारा लगातार कोविड-19 को देखते हुए पंचायत की टीम लगातार कार्य कर रही है अधिशासी अधिकारी कुलदीप नैथानी ने बताया हमारे द्वारा लगातार छेत्र मे सेनेटाइजेसन का कार्य किया जा रहा है जो लगातार जारी है. 

सेब कास्तकारो को बारी बर्फवारी से हुए नुकसान का जायजा करने पहुंचे ब्लाक प्रमुख

चित्र
रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी    उत्तरकाशी ... तीन  दिन पहले उत्तरकाशी हर्षिल घाटी में काफी बर्फबारी हुई थी. इस बेमौसम बर्फबारी की वजह से सेब की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था. रविवार को ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने उद्यान विभाग की टीम के साथ सेब के बगीचों का स्थलीय निरीक्षण किया.  इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने उद्यान विभाग की टीम और काश्तकारों के साथ सेब के बगीचों में पेड़ों को हुए नुकसान की जानकारी ली. काश्तकारों का कहना है कि इस प्रकार की बेमौसमी नुकसानदायक बर्फबारी करीब 30 से 40 साल बाद देखने को मिली है. बेमौसम बर्फबारी ने तोड़ी सेब काश्तकारों की कमर दी है.  बीते दिनों में हर्षिल घाटी में हुई भारी बर्फबारी के कारण जहां पहले फ्लॉवरिंग को नुकसान हुआ तो उसके बाद सेब के पेड़ों को भी भारी नुकसान हुआ है.  बीते दिन ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत और उद्यान विभाग ने सेब के पेड़ों को हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया. काश्तकारों ने कहा कि सेब की फसल को इस साल करीब 90 प्रतिशत का नुकसान हुआ है.  सेब काश्तकारों ने ब्लॉक प्रमुख ...

टैक्सी में किराया दूगना सवारी भी फुल

चित्र
रिपोर्ट-- नदीम परवेज़ धारचूला .... कोविड -19 की गाइडलाइन का धारचूला में टैक्सी वालों ने अनुपालन नहीं  किया है। ओर  टैक्सी का किराया तत्काल 100 रुपए का ₹200  कर दिया है।  जो की  जनता को लूटना प्रतीत हो रहा हैं । यात्री लोग मजबूरी में टैक्सी किराए को वहन कर रहें हैं । टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष श्री केसर धामी ने भी माना कि किराया बडाना न्याय संगत नहीं है ।वाहन स्वामी या चालक नियमों कि ध्ज्जीया भी उडा रहें हे । सवारी पूरी ओर किराया दूगना प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है ।

कोविड अस्पताल मे भर्ती मरीजों को बांटी गिलोय

चित्र
  Team uklive उत्तरकाशी ... कोविड अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती मरीजों को निशुल्क गिलोय उपलब्ध करायी गई। हिमालय प्लांट बैक व श्याम स्मृति वन एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल ने जानकारी दी कि हिमालय प्लांट बैक की टीम द्वारा यह कार्य पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी साप्ताहिक रूप से अनवरत जारी रहेगा। जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के मुख्य अधीक्षक डाॅ. एस. डी. सकलानी ने इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। शिक्षक डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर जनपद उत्तरकाशी में आ चुकी है। और मामले तेजी से बढ़ रह है। ऐसे में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में गिलोय (टीनोस्पोरा काॅर्डिफोलिया) अहम भूमिका निभाता है। भर्ती मरीजों एवं अन्य लोगों को गिलोय उपलब्ध करायी जायेगी। वार रूम में गिलोय वितरण में पवन सेमवाल, शाकिर खान व फर्स्ट एड लेक्चरर जुगल किशोर आदि ने सहयोग किया।

रिखणीखाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना रेफर सेंटर

चित्र
  Team uklive रिखणीखाल : रिखणीखाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवल रेफर सेंटर बन कर राह गया है.  आये दिन रिखणीखाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ न कुछ घटना व चहल पहल होती रहती है।ये पूरा उत्तराखंड भली भांति जानता है।     अब हम आपको ले चलते है,प्रसिद्ध ताडकेश्वर महादेव के नजदीक बसा एक ऊँची चोटी पर स्थित गाँव" अंगणी" इस गाँव की एक  गर्भवती महिला  प्रिया चौहान पत्नी  सतपाल सिंह चौहान को अचानक 24/04/2021की रात्रि 11  बजे प्रसव पीड़ा हुई तो तुरंत महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल पहुँचाया गया जो कि इस गाँव से लगभग बीस किलोमीटर दूर पीछे की तरफ पडता है। रिखणीखाल पहुँचने पर महिला का रक्तचाप नापा गया जो 107/110 था जो उन्हे ज्यादा लगा तथा आनन फानन में महिला को दो अन्य पुरुष कर्मचारियो के साथ 108 सेवा से संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार के लिए रैफर कर रवाना किया गया। इस वाहन में दोनों पुरुष कर्मचारी थे जबकि महिला नर्स नही भेजी।इस बीच रिखणीखाल कोटद्वार मार्ग पर गाँव जलेथा चुन्डयी के पास महिला ने नवजात शिशु को जन्म दे दिया।प्रसव पुरुष कर्मचारी ने ही ...

जनपद देहरादून सहित ऋषिकेश मे लगा कर्फ्यू

चित्र
Team uklive   देहरादून ...  राजधानी में कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए डीएम डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव, जिला मजिस्ट्रेट, देहरादून ने सोमवार 26 अप्रैल शाम 7 बजे से 3 मई सोमवार सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए है जनपद देहरादून के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट और क्लेमनटाऊन के क्षेत्र पर ये लागू होंगे। – दिनांक 26 अप्रैल 2021 (सोमवार) की सांय 07 बजे से दिनांक 03 मई 2021 (सोमवार) प्रातः 05 बजे तक जनपद देहरादून के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून एवं छावनी परिषद गढीकैन्ट और क्लेमनटाऊन के क्षेत्रार्न्तगत पूर्णतः कोरोना कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान निजी वाहनों का आवागमन भी पूर्णतयाः प्रतिबन्धित रहेगा। 2- उक्त कोरोना कर्फ्यू अवधि में निम्नवत सेवाओं से जुड़े दुकानो व वाहनो को सशर्त छूट निम्न प्रकार से रहेगी: फल, सब्जी की दुकानें, डेरी, बेकरी, मीट-मछली (वैध लाईसेंसधारी) की दुकाने, राशन की दुकाने, सरकारी सस्ता गल्ला शाम चार बजे तक खुली रहेंगी. 

प्रदेश मे नहीं होने दी जायेगी कोविड वैक्सीन की कमी : तीरथ रावत

चित्र
  Team uklive देहरादून ... कोविड की नियमित समीक्षा के क्रम में बीजापुर हाउस में आज आयोजित बैठक में कोविड वैक्सीन के लिए संबंधित कंपनी को अविलंब डिमांड भेजने के निर्देश मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने  दिए हैं।   तीरथ रावत ने कहा की  देशवासियों का जल्द से जल्द कोविड वैक्सीनैशन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। ऑक्सीजन भी हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में है और इसका सही तरीके से प्रयोग बहुत जरूरी है। ऑक्सीजन के अभाव में प्रदेश में किसी मरीज की मृत्यु न हो, इसके लिए जरूरी सिलेंडरों की कमी न हो, कोविड टेस्ट करवाने वालों को तुरंत जरूरी किट उपलब्ध हो, अधिकारियों को इस बात पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही मास्क न पहनने या सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए जनजागरूकता बहुत जरूरी है।

टिहरी नगरपालिका ने कोरोना के खात्मे को किया सेनेटाईजर का छिड़काव

चित्र
रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल टिहरी ...  नगरपालिका टिहरी ने आज रविवार संपूर्ण नगर क्षेत्र मे  बाजार बंदी के दिन मार्केटो, सार्वजनिक स्थलों, पार्क ,बस स्टॉप ,टैक्सी स्टैंड ,सरकारी कार्यालयों एवं कंटेनमेंट जोन मे सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया.  पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सजवाण ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से निपटने को लेकर हमारी टीम पूरी तरह से  तैयार है और हम किसी भी चुनौती का सामना करने को तन मन से तैयार हैं.  उन्होंने कहा कि कोरोना के  खात्मे तक नगरपालिका अपना काम करती रहेगी. 

नगरपंचायत गजा ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए किया सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  गजा .... विकासखंड चम्बा के नगर पंचायत गजा में रविवार को बाजार बंदी के तहत पूरे बाजार व वार्डों में किया गया हाइपोकलोराइड का छिड़काव पर्यावरण मित्रों के द्वारा नगर पंचायत गजा मे कोरोनावायरस को देखते हुए अपने पूरे क्षेत्र में हाइपोकलोराइड दवाई का छिड़काव व ब्लीचिंग पाउडर डाला गया.  नगर पंचायत गजा  अध्यक्ष  मीना खाती व अधिशासी अधिकारी मंजू चौहान ने कहा कि पिछली बार भी नगर पंचायत ने मुस्तैदी से काम किया है तथा इस बार भी हमारी पूरी टीम लगातार सभी वार्डो में घर घर जाकर सेनिटाइजर कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्रशासन भी सहयोग कर रहा है । तहसीलदार गजा रेनु सैनी , नायब तहसीलदार  उपेन्द्र सिंह राणा तथा राजस्व उप निरीक्षक गजा विनोद सिंह राणा ,उनके सहायक  दीपक विजलवाण बाजार में लगातार निगरानी रखे हुए हैं ताकि बाहर से आने जाने वाले लोगों को चिह्नित किया जा सके साथ ही बाजार में पूर्ण बंदी रहे । लोगों को नगर पंचायत के वाहन से जागरूक भी किया जा रहा है । कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए होम आइसोलेट करने की पूरी तैयारी की गई है । पिछले स...

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर उत्तरकाशी डीएम की जनता से अपील

चित्र
रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी    उत्तरकाशी ...  रविवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वास्थ्य विभाग के साथ ही समस्त एसडीएम व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की अहम बैठक लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में बाहर से आने वाले लोगों की सेम्पलिंग कराने के साथ ही  मास्क, सामाजिक दूरी व होम आइसोलेशन का शत- प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएं। इस हेतु पूर्व में तैनात सर्विलांस टीम को सक्रिय करने के निर्देश दिए। अपने गांव घर लौट रहें है लोगों को अनिवार्य रूप से होम आइसोलेशन नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने व घर-घर जाकर नियमित निगरानी के निर्देश सर्विलांस टीम को दिए। उत्तरकाशी व बड़कोट बाजार में कोई भी व्यक्ति  बिना मास्क के कतई भी प्रवेश ना करें इस हेतु सघन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए। इसी तर्ज पर अन्य विकास खंडों व तहसीलों में भी सघन चेकिंग अभियान कराने के निर्देश दिए।     जनपद में कोरोना पॉजिटिव केस में हो रही वृद्धि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जहां जिस क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ रही है उस स्थान अथवा वार्ड को कंटेन्में...

लचर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किशोर उपाध्याय के नेतृत्व मे कांग्रेसीयों ने किया एक दिवसीय उपवास

चित्र
रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल    टिहरी ... रविबार को  टिहरी के पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय  के नेतृत्व में कांग्रेस ने लचर स्वास्थ्य सेवाओं की बहाली और  सुदृढ़ीकरण के लिए सरकारों के ध्यानाकर्षण वास्ते नई टिहरी जिला अस्पताल के सामने उपवास किया ।      किशोर उपाध्याय  ने कहा कि मैंने पूर्व में इस प्रदेश के मुख्यमंत्री   एवं  प्रदेश के सभी सांसदों, विधायको,को एक  पत्र के माध्यम से प्रदेश की लचर स्वास्थ सेवाओं के संदर्भ में ध्यानाकर्षण हेतु लिखा था, ताकि तत्काल प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त हो सके,किंतु खेद है कि  आजतक स्वास्थ सेवामें कोई गुणात्मक सुधार नही हुआ है। पर्वतीय ही नहीं पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है, COVID-19 महामारी के इस संकट काल में पर्वतीय क्षेत्र के ज़िला अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों का सशक्तिकरण, सुदृढीकरण व सुविधाओं का सृजन ज़रूरी हो गया है। इस समय ज़िला अस्पतालों में,ऑक्सीजन बैड, वेंटिलेटर, ICU व CCU यूनिट्स का संचालन अत्यावश्क है।  कहा कि देहरादून , उधमसिंह नगर, हरिद...

चम्बा नगरपालिका मुस्तैदी से डट कर कर रहा कोरोना का खात्मा

चित्र
  रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल  चम्बा ..चम्बा नगरपालिका पूरी तन्मयता के साथ कोरोना संक्रमण को ख़त्म करने को लेकर सजग नजर आ रही है. जहाँ कोरोना से कई लोग संक्रमित हुए हैं वहीँ नगरपालिका चम्बा कोरोना के खात्मे को फिल्ड मे मुस्तैदी से  खड़ा है. रविवार को  पालिका क्षेत्र चंबा में दूसरे दिन भी कोविड संक्रमण के विरुद्ध शहर के प्रत्येक गलियां प्रतिष्ठान और आवासों को सैनिटाइज किया जा रहा है. पालिका के अधिशासी अधिकारी शांति जोशी का कहना है हमारे द्वारा रोज प्रत्येक वार्डो मे सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने बताया क्योंकि कोरोना वायरस Air born हो गया है इसलिए इसका हवा में ही खात्मा जरूरी है, इसलिए हवा में भी सैनिटाइजर फेंका जा रहा है.

सरकार की नई गाइडलाइन जारी : अब सोमवार से बुधवार तक फिर रहेंगे ऑफिस बंद

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  देहरादून .... राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है जिसमे कोरोना की चेन तोड़ने को लेकर तीन दिन के लिए दफ्तरों को दोबारा से बंद रखा जायेगा.  अब दफ़्तर तीन दिन यानि सोमवार, मंगलबार एवं बुधवार को बंद रहेंगे जिनमे सेनेटाइजेसन का कार्य चलेगा.  साथ ही सभी कार्मिको को मुख्यालय ना छोड़ने के निर्देश दिये गए हैं जिससे उन्हें जरुरत पड़ने पर बुलाया जा सके. 

मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने दिये कालाबाजारी रोकने के निर्देश

चित्र
  Team uklive देहरादून ... शनिवार को प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए  मुख्यमंत्री  ने निर्देश दिए कि कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सख्त लहजे मे कहा कि बैठकों में जो निर्णय एक बार ले लिया जाता है, उसका अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाये.   अस्पतालों को उपलब्ध कराई गई रेमडेसिविर की मात्रा और तय दर सार्वजनिक करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि  आगामी 15 दिनों के अनुसार कोविड को लेकर प्लान हो और उसी के अनुरूप आक्सीजन, आईसीयू, जरूरी दवाएं आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाये.  आक्सीजन सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर सर्वाधिक ध्यान देने और मई माह से राज्यव्यापी टीकाकरण अभियान की पुख्ता तैयारियां करने के भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए.