संदेश

श्री पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम हेतु शासन ने जारी की 9 करोड़ 12 लाख 99 हजार की धनराशि।‘‘

चित्र
  रिपोर्टर : ज्योति डोभाल  टिहरी गढ़वाल :  जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती स्थित श्री पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण कार्य चल रहे हैं।  श्री पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में बहुउद्देशीय बैडमिंटन हॉल, राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल ग्राउंड, क्रिकेट पिच और वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। खेल निदेशालय द्वारा स्टेडियम के निर्माण हेतु तीसरी एवं अन्तिम किश्त 9 करोड़ 12 लाख 99 हजार रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है।  खेल निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराई धनराशि से अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण कार्यों में तेजी आ गई है।   जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि 12 करोड़, 34 लाख, 82 हजार की धनराशि से श्री पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल सुविधाओं के स्थापना हेतु तमाम निर्माण कार्य प्रगति पर है।  उन्होंने बताया कि खेल निदेशालय से तीसरी किश्त के तौर पर 9 करोड़ 12 लाख 99 हजार रुपए प्राप्त हो चुके हैं, इससे निर्माण कार्यो में तेजी आएगी। स्टेडियम में अवस्थापना सुविधाओं के बढ़ने से युवाओं को अभ्यास-प्रदर्शन के लिए आवश्यक संसाधन और...

टिहरी मे फर्जीवाड़ा, अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक    टिहरी :टिहरी मे पुलिस ने फर्जीवाड़ा मे संलिप्त ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है l जानकारी के मुताबिक 02 मई को  को  शूरवीर सिंह खरोला निवासी ग्राम भेनगी थाना लम्बगांव की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त अरुल ई पॉल आदि के विरुद्ध वादी की पारिवारिक भूमि को मृत व्यक्ति कुन्दन सिंह को जीवित दर्शाकर मृत व्यक्ति का प्रतिरूपण कर धन सिंह को कुंदन सिंह दर्शाकर आपराधिक षडयंत्र कर भूमि की फर्जी रजिस्ट्री कर अनैतिक आर्थिक लाभ अर्जित करने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या -11/2025 धारा-419,420,467,468,471,120(बी) भादवि पंजीकृत किया गया था।   अभियोग के सफल अनावरण और निस्तारण के संबंध मे एसएसपी आयुष अग्रवाल  के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।  जिसके क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व  क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में थाना लंम्बगांव पर नियुक्त प्रभारी निरिक्षक धर्मेंद्र सिंह रौतेला द्वारा विवेचक उ0नि0 राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।   उक्त टीम द्वारा अभियोग मे सफल अनावरण की  कार्यवाह...

उपकरण लग गए, लेकिन सुविधा कहाँ है?" संजय पाण्डे का प्रशासन से तीखा प्रश्न

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  अल्मोड़ा नगर के सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र पंत से उनके कार्यालय में भेंट कर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े जमीनी और गंभीर सवाल उठाए। मुख्य रूप से बेस चिकित्सालय, अल्मोड़ा में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट एवं बूस्टर उपकरण की पूर्ण उपयोगिता और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों के तीन माह से लंबित वेतन जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। *ऑक्सीजन बूस्टर है, फिर मरीज हल्द्वानी क्यों भेजे जा रहे हैं?* संजय पाण्डे ने स्पष्ट शब्दों में कहा: "जब बेस अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट चालू है, और मेरे प्रयासों से ही रिफिलिंग हेतु बूस्टर उपकरण भी स्थापित किया गया है, तो आज भी मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए हल्द्वानी क्यों भेजा जा रहा है? क्या इस जिले का जनसामान्य इस बुनियादी सुविधा का हकदार नहीं?" उन्होंने यह भी जोड़ा कि: "यह उपकरण सिर्फ स्थापित नहीं होना चाहिए, बल्कि उसी उद्देश्य से संचालित भी होना चाहिए जिसके लिए इसे लगाया गया — यानी स्थानीय स्तर पर 24×7 न्यूनतम सरकारी दरों पर ऑक्सीजन रिफिलिं...

सेवा सुशासन गरीब कल्याण पर आगामी 14 जून को चाका (क्वीली) मे भाजपा गजा मंडल की बैठक आयोजित "l

चित्र
रिपोर्ट : डी पी उनियाल     गजा टिहरी :  नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के चाका (क्वीली) मे आगामी 14 जून को भारतीय जनता पार्टी गजा म़डल के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित करने के संम्बध मे चर्चा की गई। प्रदेश कार्य समिति सदस्य गिरीश बंठवाण की अध्यक्षता में बैठक में विस्तार से चर्चा में कहा गया कि गजा भाजपा मंडल के सभी बूथों के अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, पन्ना प्रमुख व जनपदीय कार्य समिति सदस्य, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अपनी उपस्थिति देकर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे, विकसित भारत का अमृतकाल सेवा सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेंद्र नगर क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल होंगे एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गजेंद्र सिंह खाती निवर्तमान जिला मंत्री भाजपा होंगे। बैठक में मंडल अध्यक्ष राजेश रावत, मंडल महामंत्री जोत सिंह असवाल ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर व्यापार सभा चाका के अध्यक्ष जीत राम उनियाल, सचिव शेर सिंह पयाल, मंडल कार्यालय मंत्री मुनेन्द्र उनियाल, पूर्व प्रधान चंदन सिंह पयाल, शक्ति केंद्र संयोजक दिन...

कोटेश्वर खेल मैदान में अन्य संस्थान बनाया गया तो करेंगे आंदोलन, जन प्रतिनिधियों ने भरी हुंकार

चित्र
  रिपोर्ट : डी पी उनियाल   गजा ( टिहरी ) ' नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के कोटेश्वर बांध के निकट खेल मैदान में यदि कोटेश्वर बांध परियोजना द्वारा अन्य निर्माण कार्य किया जाता है तो बांध प्रभावित निकटवर्ती क्षेत्रों के जन प्रतिनिधि आंदोलन करेंगे, जन प्रतिनिधियों के शिष्ट मंडल ने फकोट ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष व निवर्तमान प्रशासक ग्राम पंचायत सैण के नेतृत्व में विगत 7 जून को विरोध पत्र टी.एच. डी. सी. कोटेश्वर बांध परियोजना के महाप्रबंधक को दिया था, महा प्रबंधक द्वारा आज जन प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया गया है, वार्ता में अपनी बात रखते हुए कहा कि खेल मैदान में युवाओं के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट एवं अन्य खेल गतिविधियों का आयोजन विगत कई वर्षों से किया जाता रहा है तथा जन प्रतिनिधि खेल मैदान को स्टेडियम बनाने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन टी.एच. डी. सी कोटेश्वर प्रशासन यहाँ पर मैदान में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए निर्माण करना चाहता है, जिससे खेल मैदान प्रभावित हो रहा है, जन प्रतिनिधियों ने मांग की है कि खेल मैदान के बदले में निकट ही खेल मैदान बना कर दिया जाय साथ ही वा...

जिलाधिकारी टिहरी ने फ्लाईबोर्ड जलक्रीड़ा गतिविधियों का किया उद्घाटन।‘‘

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने बुधवार को कोटी कालोनी पहुंचकर बोटिंग प्वाइंट का निरीक्षण और फ्लाईबोर्ड जलक्रीड़ा गतिविधियों का उद्घाटन किया। उन्होंने बोटिंग प्वाइंट पर पर्यटकों की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट और पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश पर्यटन और टाडा के अधिकारियो को दिये। इसके साथ ही जल स्तर नीचे होने की स्थिति में पर्यटकों द्वारा अलग-अलग जगह से झील में आगमन को बंद करने हेतु येलो टेप लगाने तथा विभिन्न जगह पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश पुलिस और डीटीडीओ को दिए। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को बोटिंग प्वाइंट पर सुरक्षा के दृष्टिगत श्रव्य संदेश की सुविधा सुनिश्चित करने, अवकाश के दिनों में स्वयं सेवक के जवानों को तैनात करने तथा सभी जलक्रीड़ा गतिविधियों के सेफ्टी ऑडिट कराने को कहा गया और निरंतर साफ सफाई से निर्देश दिए।   नितिका खंडेलवाल जिलाधिकारी टिहरी   इस अवसर पर एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार, जिलाध्यक्ष उदय रावत सहित बोट यूनियन के लोग एवं अन्य अधिकारीगण और जनमानस मौजूद रहे।

पुलिस टीम द्वारा किया गया दो महिलाओं को रेस्क्यू, गंगा की तेज धार में बहने लगी थी महिलाएं

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी :पुलिस टीम द्वारा दो महिलाओं को रेस्क्यू कर  गंगा की तेज धार में बहने से बचाया गया l  जानकारी के मुताबिक 10 जून को एक परिवार कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से नीम बीच/पांडव पत्थर के पास गंगा स्नान करने आया था।  गंगा स्नान करते हुए एक महिला का पैर फिसलने के कारण दूसरी महिला उसे बचाने गई। जिससे  वह गंगा के तेज बहाव में बहने लगी तथा घबराकर शोर मचाने लगी ।   उक्त महिलाये प्रीति रावत पुत्री पदम सिंह रावत निवासी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल(उम्र 24 वर्ष)  एवं सुनीता देवी पत्नी  पुत्री  पदम सिंह रावत निवासी कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल (उम्र 40 वर्ष) को बहता हुआ देखकर नीम बीच पर नियुक्त 40 वाहिनी ई दल हरिद्वार/आपदा राहत दल के कर्मचारी गणों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बहने वाली महिलाओं को रेस्क्यू किया गया।  परिवार के सदस्यों के द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया l