संदेश

गढ़वाल सांसद बलूनी के निवास पर होली के रंग

चित्र
Team uklive दिल्ली : 14 मार्च 2025 को पूरे देश में होली हर्षोल्लास के साथ में मनाई गई।  गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के सांसद, भाजपा के मीडिया प्रमुख  अनिल बलूनी के आवास पर दिल्ली में होली मनाने की लिए बड़ी संख्या में दिल्ली स्थित हिमालय परिवार के सदस्य इकठ्ठे हुए। ऐसा लग रहा था जैसे पूरा उत्तराखंड दिल्ली में उतर आया हो। ढोल दमाऊं वादन में भी गढ़वाल और कुमाऊं की सहभागिता रही।  इस उत्सव में सांसद  अनिल बलूनी उनकी सहधर्मी  दीप्ति बलूनी, दिल्ली विधानसभा सदस्य  रविन्द्र सिंह नेगी, उत्तराखंड भाजपा हिमालय परिवार परामर्श दाता एवं वरिष्ठ सदस्य इस होली मिलन समारोह के अध्यक्ष राजेश्वर पैन्यूली तथा उत्तराखंड की अनेक सांस्कृतिक संस्थाओं के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।  उत्तराखंड की होली पर ब्रज भाषा का प्रभाव सदियों से चला आया है वह प्रभाव इस आयोजन में भी देखने को मिला।  .. काहे को तेरो रंग बना है, काहे कि है पिचकारी… होली है! गोल दायरे में हुल्यारे अपने पद संचालन कर रहे थे.. इतने में वादकों ने चैत की चैताली…. गाने को पांडवणृत्य की लय पर शुरू किया मानों सभी पांडव धरती...

होली मिलन समारोह देवांचल बिहार संगठन देहरादून द्वारा होली मिलन, होलिका दहन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया

चित्र
Team uklive   देहरादून : होली मिलन समारोह देवांचल बिहार संगठन देहरादून द्वारा होली मिलन, होलिका दहन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का उद्घाटन एवं मुख्य अतिथि उमेश चरण शर्मा काऊ, विधायक रायपुर ,विशिष्ट अतिथि विजय प्रकाश थपलियाल सीईओ बद्री केदार समिति उत्तराखंड, अतिथि पूर्व पार्षद वर्षा बडोनी, पूर्व सभासद विश्वजीत नेगी,पूर्व सचिव  मदन मोहन सेमवाल जी रहे। इस अवसर पर संस्कृति विभाग देहरादून उत्तराखंड टीम द्वारा गणेश वंदना के साथ होली आई रे, राधा हरी रुक्मणी, यह बैये मेरा कमर पीड़ा, सूरतू मामा, आदि अनेक जौनसारी व जौनपुरी गीतों की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । साथ ही बाल कलाकारों द्वारा नाटक,लोकगीत, नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुतियां पर दर्शन झूम उठे। समिति के संस्थापक सदस्य जगजीत सिंह नेगी एडवोकेट द्वारा रिवर्स पलायन पर संदेश दिया गया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 22 मार्च तक मतदाता सचिया में नाम दिखाए जा रहे हैं सभी से निवेदन किया गया अपने-अपने गांव में जाकर खेत और मकान को तैयार कर मतदाता सूची में अपने नाम अंकित करवाये ।साथ ही*, " समय चला पर कैसे चला पता ही नहीं चल...

बुराई पर अच्छाई की जीत है रंगों का पर्व होली " (व्यापार सभा गजा ने किया होलिका दहन कार्यक्रम)

चित्र
रिपोर्ट : डी पी उनियाल  गजा टिहरी गढ़वाल : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा मे व्यापार सभा ने होली मिलन व होलिकादहन कार्यक्रम आयोजित किया, व्यापार सभा गजा द्वारा शहीद बेलमति चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान,व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है जो कि मन की बुराइयों को दूर करने के साथ ही अच्छाई की प्रेरणा देता है, आपसी भाईचारा क़ायम रखने, प्रेम, स्नेह बढाने, रीतिरिवाजों को जीवंत रखने का त्यौहार है, इस कार्यक्रम में सभासद जसवंत सिंह चौहान, पूर्व सभासद सुनील चौहान, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष जोत सिंह चौहान, समाजसेवी व पत्रकार दिनेश प्रसाद उनियाल,पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष नेगी ने भी सम्बोधित किया, गजा पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष सिंह नेगी ने कहा कि होली हुड़दंग मचाने का त्यौहार नहीं है बल्कि खुशियों के साथ  राग द्वेष भुलाने का त्यौहार है ताकि समाज मे एकता और सौहार्द स्थापित हो, उन्होंने कहा कि नशा मुक्त रंगों का त्यौहार मनाया जाना चाहिए,नशा कर यदि वाहन चलाया जाता है तो प्रशासन को कार्यवाही करने के सा...

मानकों के बिरुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने पर 06 वादों मे एक लाख 45 हजार का लगा अर्थदंड

चित्र
  Team uklive टिहरी गढ़वाल : होली त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने बौराड़ी,  नई  टिहरी,  तपोवन, ढालवाला,  मुनि की रेती,  चंबा आदि स्थानों पर होटल,  खाद्य पदार्थों के दुकानों में छापेमारी की जिसमें कुल 23 नमूने लिए गए एवं कुल 39 निरीक्षण किए गए l खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सात लोगों को नोटिस दिए गए जिनमें बिना खाद्य लाइसेंस कारोबार तथा अन्य खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पर स्पष्टीकरण के लिए 10 दिन का समय दिया गया l खाद्य पदार्थों के नमूने में पांच गुड़,  दो मैदा,  एक ओट्स, एक बेबी फूड, एक दूध,  पनीर का सैंपल लिया गया साथ ही दो लोगों को जागरुक भी किया गया l  वहीं बाहरी जनपदों से आने वाले वाहनों का निरीक्षण भी किया गया l वहीं पर्यटकों की  शिकायत पर तपोवन मे  तैयार खाद्य पदार्थ मावा, खाद्य तेल,  मिठाई,  सूजी,  मसाला इत्यादि के सैंपल लिए गए l  वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि पूर्व में मानकों के विरुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने व बिना खाद्य लाइसेंस कारोबार करने पर दायर वादों क...

भारतीय रेडक्रास समिति टिहरी गढ़वाल ने विकलांगो व गरीब असहाय. आश्रित 80 व्यक्तियों को कम्बल और हाईजेनिक किट वितरित की

चित्र
  Team uklive टिहरी : भारतीय रेडक्रास समिति टिहरी गढ़वाल द्वारा आज दिनांक 12/03/2025 को समिति के चेयरमैन अब्दुल अतीक सचिव महावीर कवि ने लम्बगांव  व लम्बगांव के आसपास के गांवो भेनगी पट्टी रैका. ग्राम मयूनडा धारमंण्डल .सेमलधार. कण्डाखाल. ललवाली आदि गांव मे विकलांगो व गरीब असहाय. आश्रित 80  व्यक्तियों को कम्बल और हाईजेनिक किट वितरित की गई जिसमे उधोग व्यापार मंडल ईकाई लम्बगांव के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा दिनेश कलूडा. नारायण सिंह नवाल ट्रेनर  समाजसेवी वीर सिंह गुनसोला  आदि लोगो का सहयोग रहा l

सुर सरिता सांस्कृतिक एव सामाजिक संस्था के कलाकारों द्वारा HIV एड्स एवं परिवार नियोजन पर नुक्कड़ नाटक कर किया जागरूक

चित्र
  Team uklive टिहरी : बुधबार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी  के माध्यम से  बिभिन्न स्थानों पर  सुर सरिता सांस्कृतिक एव सामाजिक संस्था के कलाकारों द्वारा HIV एड्स एवं परिवार नियोजन विषय में नुक्कड़ नाटक किया गया l कार्यक्रम ग्रुप लीडर मनमोहन बधानी के नेतृत्व मे संपन्न हुआ जिसमे  जसपाल राणा,  अजय सोनी, प्रमोद गुसाईं, सुषमा ब्यास, पंकज डंगवाल,  प्रीति देवराड़ी ने नुक्कड़ नाटक मे अभिनय किया l

नवीन केन्द्रीय विद्यालयों के निर्माण व नये सत्र से कक्षाएं संचालित किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सम्बन्धितों के साथ की बैठक

चित्र
Team uklive नई टिहरी : जनपद क्षेत्रान्तर्गत नवीन केन्द्रीय विद्यालयों के निर्माण व नये सत्र से कक्षाएं संचालित किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने सम्बन्धितों के साथ बैठक की। बुद्ववार को जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल एवं प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय प्रदीप थपलियाल के साथ कलेक्ट्रेट कक्ष में नये स्वीकृत केन्द्रीय विद्यालय मदननेगी व नरेन्द्रनगर के सम्बन्ध में बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि मदननेगी में डायट टिहरी की पुराने भवन पर आवश्यक कार्य/मरम्मत कर अगले माह से प्राईमरी की कक्षाएं शुरू की जाए। उन्होंने बताया कि डायट का पुराना भवन भूमि सहित केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए दिया जायेगा इस सम्बन्ध में सिडकूल से वार्ता हो गयी है। बैठक में जिलाधिकारी ने नरेन्द्रनगर के जीआईसी के भवन पर केन्द्रीय विद्यालय की कक्षाएं भी शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जीआईसी के छात्रों को जीजीआईसी में प्रवेश दिया जायेगा। उन्होने सम्बन्धितों को समय पर सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये ताकि इसी स...