गढ़भोज दिवस पर महाविद्यालय पोखरी क्वाली के NSS स्वयंसेवियों के साथ- साथ स्टाफ़ ने लिया गढ़वाली व्यंजनों का स्वाद

डी पी उनियाल 


   


टिहरी : विकास खण्ड नरेन्द्रनगर के  राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्विली टिहरी गढ़वाल में कॉलेज प्राचार्य डॉ.शशी बाला वर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई द्वारा गढ़ भोज का आयोजन कया गया l  जिसके अंतर्गत उत्तराखंड में पाई जाने वाली विभिन्न विभिन्न प्रकार के मोटे अनाज दालों व गढ़वाल में बनने वाले व्यंजनों औषधीय पौधों  की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में  पहाड़ों में पैदा होने वाले अनाजों झंगोरा, मंडुवा, कोदो, लाल चावल, भट्ट, गहत, नौरंगी दाल, सोयाबीन, राजमा, उड़द, गागली तुलसी, एलोवेरा ,गिलोय ,कड़ी पत्ता,   टीमरू,पहाड़ी राजमा ,नौरंगी दाल , तोर दाल, माल्टा, नींबू,अरबी, हल्दी, मिर्च, सेब, अमरूद आदि को शामिल किया गया कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सरिता देवी ने सभी खाद्य पदार्थों का परिचय दिया व उनके औषधि गुणों से अवगत कराया प्रदर्शनी में प्रमुख आकर्षण का विषय श्री अंकित सैनी द्वारा निर्मित चौलायी के लड्डू *नवरात्र गढ़भोज मे चौलायी के लड्डू बने ब्रत वालों की पसंद*


अमिता द्वारा बनाई गई चूड़कानी चूड़कानी/भट्टवाणि के स्वाद के चलते सभी ने समझा बनाने का तरीका


नरेंद्र बिजल्वाण द्वारा बनाई गई गढ़वाली थाली जिसमें कोदे की रोटी के साथ मक्खन और यह सब मालू के पत्तों से निर्मित पत्तल की थाली और पुडखीं शामिल थी इन्हीं के द्वारा बनाए गए व्यंजनों की  विस्तृत जानकारी स्वयंसेवियों को दी,*मालू की पत्तल मे कोदे की रोटी,पुडखीं में मक्खन लगा के गढभोज थाली ने सबका ध्यान किया अपनी ओर आकर्षित किया. 

 स्वयंसेवियों ने भी उत्तराखंड के परंपरागत अनाजों और दालों को प्रदर्शनी में शामिल किया अंत में कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर शशी बाला वर्मा ने स्वयंसेवियों व समस्त स्टाफ़ को स्थानीय व्यंजनों जिसमें उत्तराखण्ड पहाड़ी क्षेत्र  गढ़वाल में बनने वाले व्यंजनों के  महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पौष्टिकता और शुद्धता से भरपूर ये व्यंजन स्वास्थ्य, परंपराओं और संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यही कारण है कि आज लोग फिर से पारंपरिक व्यंजनों की और लौटने लगे हैं। 

 अंकित, अमित व नरेंद्र बिजल्वाण को उनके द्वारा बनाए गए व्यंजनों के लिए पुरुषकृत्य किया वह भविष्य में भी गढ़वाली संस्कृति वह भोज का प्रतिनिधित्व करने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाने की घोषणा की, अवसर पर डॉ. गणेश भागवत ,मुकेश सेमवाल,  रचना, रेखा , अमिता,मुकेश, नरेंद्र बिजल्वाण,नरेश , सुनीता , दीवान सिंह, मूर्ति, अंकिता , प्रीति ,अंजलि,अंजना, निकिता,मानसी , पूजा ,प्रिया आदि उपस्थित रहे।

डीएम सविन बंसल का बड़ा एक्शन,एआरटीओ कार्यालय ऋषिकेश का बाबू निंलम्बित, एआरटीओ का तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब

Team uklive


ऋषिकेश : देहरादून डीएम सविन बंसल ने  बड़ा एक्शन लिया है. 

उन्होंने एआरटीओ कार्यालय ऋषिकेश के बाबू को निंलम्बित कर दिया है एवं  एआरटीओ का तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है ।


वहीं राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के सीएमएस सहित 8 चिकित्सकों की सेवा व्यवधान के आदेश, वेतन भी रूका

खटीमा कला उत्सव 2024 के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट : गणेश पुजारा 



खटीमा : शिक्षा मंत्रालय तथा एनसीईआरटी द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत खटीमा ब्लॉक के 

कला उत्सव 2024 में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों में 6 श्रेणी में 15 विद्यालयों से 150 बच्चों ने विकसित भारत थीम से संबंधित शानदार प्रस्तुतियां पेश की। 

यह आयोजन सराफ पब्लिक स्कूल के सभागार में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व प्रिंसिपल सुदर्शन लाल वर्मा, स्कूल प्रिंसिपल प्रकाश कुमार, टनकपुर महाविद्यालय के संगीतज्ञ डॉ पंकज उप्रेती द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम प्रभारी निर्मल न्योलिया ने कला उत्सव के उद्देश्यों, कला शिक्षा को दूसरे विषयों से जोड़ने तथा

विद्यार्थियों में  सृजनात्मकता के विकास की जरूरत पर जोर दिया। मंच संचालन ममता राजपूत ने किया। 

ब्लॉक स्तरीय आयोजन में मो आमिर, पवन निकोलस, नैना डोरा, नीरज कापड़ी, दीपा नरियाल की अहम भूमिका रही। 

डा० पंकज उप्रेती  की अध्यक्षता में डॉ महेंद्र प्रताप पांडे, डॉ हेमलता पाठक, श्रेया तिवारी नंदन सिंह पोखरिया 

ने मूल्यांकन में योगदान दिया।

व्यक्तिगत विधाओं के अंतर्गत संगीत गायन एकल में गरिमा भट्ट, प्रिंस सिंह राणा, हर्षित नैनवाल चयनित हुए। दृश्य कला पेंटिंग में मुस्कान कुशवाह मुस्कान कश्यप, तथा मोनिका खनका की पेंटिंग चयनित हुई। मूर्ति कला में नैंसी गुप्ता, पायल राणा तथा सतनाम सिंह की कृतियों को चुना गया। नृत्य एकल में मनीषा उपाध्याय, श्रेया गौरव तथा केशव सिंह राणा अब्बल रहे। कहानी वाचन में प्रियंका जोशी,

श्वेता & मानसी तथा महिमा जोशी चुनी गई। 

थियेटर एकल में रेनु ओझा का मोनो एक्ट सराहा गया। अवनद्य वाद्य एकल में नमन भट्ट, ललित सिंह कुंवर तथा हर्शि खरकवाल चयनित हुए। समूह गायन में 

एस एम एस दत्ता मेमो  नोजगे पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम, डाइनैस्टी मॉडर्न गुरुकुल अकादमी छिनकी द्वितीय व अल्केमिस्ट अकैडमी तृतीय स्थान पर रहे। अवनद्य वाद्य समूह में

राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय की टीम चयनित हुई। समूह नृत्य में डाइनैस्टी मॉडर्न गुरुकुल अकादमी छिनकी प्रथम, एस एम एस दत्ता मेमो नोजगे पब्लिक स्कूल द्वितीय तथा राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय तृतीय स्थान पर रहे। थियेटर में 

डाइनैस्टी मॉडर्न गुरुकुल अकादमी छिनकी प्रथम, 

निर्मला इंटर कॉलेज नौसर द्वितीय तथा एस एम एस दत्ता मेमो  नोजगे पब्लिक स्कूल 

तीसरे स्थान पर रहे। 

इस दौरान रेनु उपाध्याय, नर सिंह, ललित जोशी गिरीश जोशी, ज्योति चंद, प्रकाश जोशी इत्यादि उपस्थित रहे।

नागरिक मंच की बैठक मे पास हुए बिभिन्न प्रस्ताव

 ज्योति डोभाल संपादक 


टिहरी : नागरिक मंच की मासिक बैठक मिलन केंद्र बोराडी में सुन्दर लाल उनियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कई  प्रस्ताव पास किए गए.


 परिवहन कार्यालय भवन निर्माण हेतु पुनर्वास कार्यालय के अधीक्षण अभियंता, संभागीय परिवहन अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजेश नौटियाल, नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी व अन्य संगठनों की कर्मचारी आदि द्वारा अंतर राज्य बस अड्डा बौराडी के सामने परिवहन भवन की भूमि का चयन किया गया जिस पर सब ने सहमति प्रदान की। 

भवन निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने को नागरिक मंच ने अनुरोध किया है।


पुनर्वास विभाग द्वारा वर्तमान में नई टिहरी शहर के अंतर्गत भूमि उचित निरीक्षण नहीं कर के ऐसे स्थान पर भूमि आवंटन की जा रही है जिससे सड़क,पार्क, फुटपाथ, नालिया शिविर लाइन बाधित हो रही है इस प्रकार के आवंटन का नागरिक मंच ने विरोध किया तथा जिलाधिकारी पुनर्वास निदेशक से  सार्वजनिक स्थलों को किसी भी दशा में आवंटन ना करने का अनुरोध किया. 

कहा कि यदि भूल बस इस प्रकार के आवंटन किए गए हो उन्हें तत्काल निरस्त किए जाएं। 


मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु  भूमि चयन समिति के अध्यक्ष  चंडी प्रसाद डबराल द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण संबंधी रिपोर्ट नागरिक मंच को प्रेषित कर दी गई। 

इस रिपोर्ट को जिलाधिकारी  को प्रेषित कर दी जाएगी। 


नगर क्षेत्र में आवारा पशु कुत्तों बंदरों का आतंक होने के कारण स्थानीय जनता अत्यधिक परेशान है इसके रोकथाम के लिए उचित कार्रवाई  शीघ्र करने को शासन से अनुरोध किया गया. 

 

नागरिक मंच ने अपने प्रस्ताव मे कहा कि नई टिहरी तथा आसपास के ग्रामीणों के पैत्रिक घाट टिहरी बांध झील में जलमग्न हो गए  जिसके बदले पुनर्वास विभाग द्वारा शवदाहगृह का निर्माण किया जाए तथा शव  जलाने हेतु लकड़ी की व्यवस्था की जानी थी परन्तु  खेद का विषय है कि ना अभी तक शवदाहगृह बनाये गये है और ना ही लकड़ी की व्यवस्था की गई है इस संदर्भ में नागरिक मंच का प्रतिनिधि मंडल  विधायक एवं जिलाधिकारी से भेंट करेंगे। 

बैठक का संचालन जगजीत सिंह नेगी (एडवोकेट )मंत्री नागरिक मंच द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर चंडी प्रसाद डबराल, कमल सिंह मेहर, राजेंद्र असवाल (एडवोकेट), किशोरी लाल चमोली, प्रीति सिंह चौहान, लक्ष्मी प्रसाद डोभाल, करम सिंह तोपवाल, डॉक्टर राकेश भुषण  गोदियाल, भगवान सिंह रावत हरिप्रसाद विश्वकर्मा ,बचन सिंह तोपवाल ,बीपी बधानी ,भूपेंद्र सिंह चौहान भारत सिंह रावत गुरु दत्त डोभाल भगवती प्रसाद सेमवाल, सरदार इकबाल सिंह राजपाल आदि अनेक लोग उपस्थित रहे.

विधायक विक्रम सिंह नेगी ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन

 ज्योति डोभाल संपादक 


नई टिहरी  : बौराडी स्टेडियम में विगत तीन दिनों से चल रही प्रारंभिक शिक्षा की जिला स्तरीय क्रीड़ाप्रतियोगिताओ के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रतापनगर क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारभिक) और अन्य शिक्षको ने विधायक का व अन्य अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर अपने संबोधन मे विधायक नेगी ने कहा कि "उतराखंड को संविधान की पांचवी अनुसूची यानी जनजातीय क्षेत्र/Tribe घोषित होना चाहिए इससे अधिकाशं समस्याओं का समाधान स्वत: हो जायेगा.

आप देख रहें है, अन्य प्रदेशों के लोग उतराखंड/टिहरी झील के निकट आकर जमीनों को खरीद रहे है, जबकि उनके राज्यो मे शिक्षा स्वास्थ्य या जमीन की कोई कमी नहीं है, लेकिन वे यहां के पहाड़, हिमाछादित्त पर्वत श्रृंखलाओ, बुग्यालो, मिश्रित वनो, नदी, झरने और शुद्ध आक्सीजन पानी और सकून भरे जीवन जीने के लिए आ रहें है, और दुर्भाग्य देखिए हम लोग इन घाटी, चोटियों को छोड़ कर मैदानों मे भाग रहे है, मेरा आग्रह है, अपनी पुश्तैनी जमीनों को न बेचें, हमे पलायन को रोकने की दिशा मे काम करने की जरूरत है, हमारा हमेशा से मानना रहा है, कि कर्मचारियों को OPS का लाभ मिले जिस दिन भी हमारी सरकार प्रदेश मे बनेगी हम पहली ही कैबिनेट मे OPS की बहाली कर देंगे, जहा जहा हमारी सरकारें है वहा वहा ओपीएस का लाभ मिल रहा है, पहाड़ों मे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार स्वरोजगार, यह चुनौतीपूर्ण कार्य है इन्हे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करने की जरूरत है, हमे बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है और उन्हें हर हाल मे नशे से दूर रखने के जरूरत है,मेरा जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) से आग्रह है, कि मेरी विधान सभा क्षेत्र के कुछ उत्कृष्ट विद्यालयो का चयन कर मुझे दे ताकि मैं स्मार्ट बोर्ड के लिए प्रयास कर सकूं। विधायक जी ने राज्य स्तर मे प्रतिभाग करने वाले बच्चों पर आने वाले परिव्यव्य मे भी आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया,के लिए भी नेगी ने उपस्थिति अध्यापक अध्यापिका को इस खेल प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया।

 इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारभिक) विनोद कुमार ढौंडियाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी,जिला पंचायत के पूर्व सदस्य और होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट शान्ति प्रसाद भट्ट, टीएचडीसी के एजीएम रविंद्र राणा, ब्लाक अध्यक्ष मान सिंह रौतेला, भीम सिंह सजवान , आनदमणि पैनुली, टी टी राणा, मनहोर चमोली, विजेंद्र पंवार, उषा त्रिवेदी, मंजू बाला, मनोज खंडवाल, बृजेवरी भट्ट, सरस्वती,अंजू डोडी, प्रमोद सेमवाल, जयवीर खरोला, अनिल नेगी, प्रमोद कैंतुरा, राकेश बागड़ी, उम्मेद सिंह नेगी, आशा राणा सुनीति थापा, आशा सरियाल, बीना बिष्ट, आदि उपस्थिति रहें।