संदेश

पुनर्वास से संबंधित जन सुनवाई कार्यक्रम में दर्ज किये गये 90 से अधिक प्रकरण, अधिकांश का निस्तारण।

चित्र
Team uklive टिहरी : पुनर्वास निदेशालय नई टिहरी में गुरूवार को टिहरी बांध से संबंधित पुनर्वास प्रकरणों को लेकर निदेशक पुनर्वास/जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि पुनर्वास के तहत लम्बित शिकायतों के निस्तारण हेतु यह बैठक आयोजित की गई है, जिसमें 08 नवम्बर तक आवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट मंे लम्बित पुनर्वास के प्रकरणों की स्थिति का पता लगाया जाय। जिन प्रकरणों पर सहमति बनी है, उन पर निर्णय लिया जाना चाहिए। पुनवार्स के प्रकरणों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए पेचिदा प्रकरणों को उच्च स्तर पर रखा जाना जरूरी है, ताकि पात्र लोगों को उसका लाभ मिल सके। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि समय-समय पर पुनर्वास से संबंधित प्रकरण संज्ञान में लाये जाते रहे हैं। बताया कि जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित करने का मकसद समयान्तर्गत पुनर्वास के प्रकरणों का निस्तारण करना तथा सभी पात्र/अपात्र लोगों को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जाना है। उन्होंने बताया कि शासन, जोखिम और अनुपालन (जीआरसी) एक्ट के तह

विधायक किशोर उपाध्याय ने किया पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति एवं पार्क के सौंदर्य करण कार्य का शिलान्यास

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा नई टिहरी में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति एवं पार्क के सौंदर्य करण कार्य का शिलान्यास  किशोर उपाध्याय विधायक टिहरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ.  उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल , पूर्व जिलाध्यक्ष  विनोद रतूड़ी , पूर्व प्रमुख  जगदंबा प्रसाद रतूड़ी , भागीरथी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  अव्वल सिंह बिष्ट,पूर्व प्रमुख  खेम सिंह चौहान , पूर्व प्रमुख  मस्ता सिंह नेगी , 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष  दिनेश डोभाल , जिला योजना समिति के सदस्य  विजय कठैत, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष  गोविंद रावत,भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष  गोपी राम चमोली ,  सुरेश तोपवाल, जयेंद्र सिंह पवार , राजेंद्र प्रसाद डोभाल,  विजय उनियाल एवं पालिका के अधिशासी अधिकारी  संजय कुमार  एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।  विधायक द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय इस देश के महापुरुष रहे हैं और पंडित जी की देश के प्रति सच्ची श्रद्धा को देखते हुए हमारे आने वाले भविष्य के मार्गदर्शन के दृ

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की ग्यारहवीं बैठक में लिए गये अहम निर्णय।

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की ग्यारहवीं बैठक कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय मुख्यालय बादशाहीथौल टि0ग0 में आयोजित की गयी। कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने बैठक में कार्यपरिषद के मा0 सदस्यगणों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय में चल रहे अवस्थापना विकास कार्याें एवं अपने डेढ़ साल की उपलब्धियों को मा0 परिषद को अवगत कराया, जिस पर कार्यपरिषद के सदस्यगणों द्वारा अत्यन्त प्रशंसा व्यक्त की गयी।  तत्पश्चात् कुलसचिव दिनेश चन्द्रा ने एजेण्डा एवं कार्यसूची सदन के पटल पर रखा।  सर्वप्रथम विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की दसवीं बैठक दिनांक 14.09.2023 की कार्यवाही का पुष्टि करण विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की दसवीं बैठक के कार्यवृत्त पर की गयी कार्यवाही, विश्वविद्यालय की शैक्षिक परिषद की पन्द्रहवीं बैठक दिनांक 20.08.2024 के कार्यवृत्त, विश्वविद्यालय की वित्त समिति की अष्टम बैठक  04.09.2024 के कार्यवृत्त का  परिषद ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।  श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की प्रथम परिनियमावली 2017 के परिनियम 19.03 के खण्ड (06) को नियमानुसा

कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के मामलों में 03 माह के अन्दर लिखित शिकायत केस कर सकते हैं दर्ज

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : कैरियर कॉउंसिलिंग/सेमिनार कक्ष टिहरी गढ़वाल नई टिहरी में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन गुरूवार को मुख्य प्रशिक्षकों द्वारा यौन उत्पीड़न की रोकथाम और जेण्डर पर विषय पर जानकारी दी गई। इस मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी ने उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी नैनीताल द्वारा आयोजित कार्यशाला को एक अच्छी पहल बताते हुए सभी उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को कार्यशाला को गंभीरता से लेते हुए अपनी शंकाओं का निदान कर इसका लाभ उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में बताई गई बातों को अपने व्यवहारिक कार्याें में लाना सुनिश्चित करें। कार्यशाला के दूसरे दिन गुरूवार को डिप्टी कमाण्डेट हरिद्वार अरूणा भारती एवं सुधा एनजीओ अल्मोड़ा/बाल कल्याण समिति सदस्य नीता उपाध्याय के द्वारा यौन उत्पीड़न की रोकथाम, सैक्स, जेण्डर, समानता के दृष्टिकोण, संरक्षाणात्मक दृष्टिकोण, सम्पूर्ण समानता का दृष्टिकोण आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने यौन उत्पीड़न की रोकथाम के अन्तर्गत समय-समय पर मा. उच्चत

समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड फकोट के चाका बाजार मे हुआ दिव्यांग शिविर का आयोजन

चित्र
  Team uklive टिहरी : गुरुवार को समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान मे एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड फकोट के चाका बाजार मे दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया,  जिसमे 79 लोगों द्वारा पंजीकरण किया गया।  कार्यक्रम मे कृतिम अंगों का वितरण भी किया गया जिसमे  07 वीलचेयर,  20 छड़ी, 1वाकर एवं 24 दिव्यागपत्र जारी किए गए .  (मानसिक -06 हड्डि ऑर्थो -06,आँख -04 कान- 08) , 5 UDID कार्ड के आवेदन प्राप्त किया गया तथा  30 वृद्धा पेंशन, 02किसान पेंशन,15 विधवा पेंशन, 24दिव्यांग पेंशन आदि का सत्यापन किया गया।  इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवम प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश बंथवान , जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, प्रधान संगठन अध्यक्ष धन सिंह सजवाण,  प्रधान दाबड़ा राम लाल गैरोला,  प्रधान लवा अनिल, मण्डल अध्यक्ष रतन सिंह रावत ,प्रधान बेरोला मीनाक्षी उनियाल एवम अन्य जनप्रतिनिधि और सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनिका असवाल , कनिष्ठ सहायक चंद्रमोहन राणा एवम स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर , डॉक्टर विनय, डॉक्टर वरुण रावत, डॉक्टर नीरज, डॉक्टर मिश्रा, राफेल संस्थान से गंगा देवी  आदि उपस्थित थे.. 

पंडित जवाहरलाल नेहरू की 135वीं जयंती पर शहर कांग्रेस कार्यालय ने किये पुष्प अर्पित

चित्र
Team uklive नई टिहरी : शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी ने गुरुवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर पार्टी कार्यालय में भव्य आयोजन किया.  इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप पवांर की अध्यक्षता में सभी का स्वागत करते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू  के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।  उन्होंने कहा कि आज की सरकार इतनी संकीर्ण है कि उन्होंने आज एक विज्ञापन तक पंडित जवाहरलाल नेहरू का नहीं छापा जबकि सूचना विभाग अनेकों विज्ञापनों का भुगतान करता है।  प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट ने गोष्टी को संबोधित करते हुए कहा कि "स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु  ने तब भारत का नेतृत्व किया जब देश में सुई भी नही  बनती थीं, उन्होने देश भर में बांधों का निर्माण,  आईआईटी, आईआईएम, एम्स डीआरडीओ, परमाणु संयंत्र केन्द्र, न्यूनतम मजदूरी कानून, योजना आयोग जो अब नीति आयोग है, खादी ग्रामोद्योग, केंद्रीय विद्यालय, चंडीगढ़ शहर का निर्माण जैसे अनेकों महत्वपूर्ण संस्थानो की स्थापना की।  इन संस्थानों की स्थापना से देश में बिजली, पीने का प

उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने किया चम्बा क्षेत्र का निरीक्षण, होटलों से 06 घरेलू सिलेंडर किये जब्त

चित्र
Team uklive   टिहरी : बुद्ववार को उप जिलाधिकारी टिहरी संदीप कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका चंबा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान होटलो में घरेलू गैस के सिलेंडर प्रयोग किए जाने पर 6 घरेलू सिलेंडर जब्त कर चालानी कार्यवाही की गई। इसके साथ ही सब्जियों एवं फलों की दुकानों पर रेट लिस्ट चस्पा किए जाने हेतु व्यापारियों को निर्देशित किया गया एवं भविष्य में दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा न होने पर सम्बन्धितों के विरुद्ध कानुनी कार्रवाई किए जाने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। इसके साथ ही चंबा में धनोला पेट्रोल पंप का भी निरीक्षण किया गया एवं पेट्रोल पंप संचालक को फिलिंग स्टेशन पर साफ सफाई रखें जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर तहसीलदार टिहरी मोहम्मद सद्दाब, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंबा अविनाश, पूर्ति निरीक्षक चंबा देवेंद्र नेगी, कानूनगो चंबा, राजस्व उपनिरीक्षक देवताधार, कनाताल,एवं अन्य कार्मिक मौजूद थे ।