संदेश

उप जिला अस्पताल ऋषिकेश में अव्यवस्थाओं की शिकायत पर डीएम फिर एक्शन में, एसडीएम, सीएमओ को किया तत्काल जांच हेतु रवाना

चित्र
Team uklive देहरादून दिनांक 12 फरवरी 2025 , : उप जिला चिकित्सालय में 78 वर्षीय महिला के उपचार में लापरवाही बरतने की शिकायत पर डीएम सविन बंसल ने एसडीएम ऋषिकेश एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्सालय का निरीक्षण कर  जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में आज एसडीएम ऋषिकेश एवं  सीएमओ ने उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश का निरीक्षण किया। शिकायत में सफाई कर्मचारी वार्ड में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नहीं आए, नर्सिंग स्टाफ की लापरवाही व अमानवीय  व्यवहार, 3 दिनों से पट्टी नहीं बदलने की शिकायत, वार्ड में बिखरा मेडिकल वेस्ट, वार्ड में बहुत दयनीय स्थिति, सीएमएस का अपने नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ पर कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं आदि शिकायत डीएम को प्राप्त हुई। जिस पर डीएम ने एसडीएम, सीएमओ को जांच हेतु रवाना कर मांगी जांच आख्या।  डीएम ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ऋषिकेश एवं प्रभारी सीएमओं को चिकित्सालय को का निरीक्षण करते हुए शिकायती पत्र में वर्णित बिन्दुओं पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। एसडीएम एंव प्रभारी सीएमओ द्वारा जल्द डीएम को...

राजकीय इंटर कॉलेज नागराजधार बमुंड में कैरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्र
  Team uklive टिहरी : आज राजकीय इंटर कॉलेज नागराजधार बमुंड में कैरियर परामर्श एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें  मुख्य वक्ता वी एम एम डिग्री कोर्सेज श्री योगेश रमोला  एवं आराधना धूप अगरबत्ती लघु उद्योग के प्रबंधक संजय बहुगुणा  उद्यमी सुषमा बहुगुणा थे  इस अवसर पर विद्यालय परिवार के द्वारा अतिथियों को मोमेंटो को देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर वैदिक हेल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया तथा वैदिक अर्थ के प्रबंधक श्री योगेश रमोला के द्वारा बच्चों को विस्तार से बताया गया कि भविष्य में उनको कौन-कौन से कोर्स करने चाहिए और किन कोर्सों के माध्यम से उनको जल्दी जब मिल सकती है और यह भी बताया गया कि हम लोगों को अपनी रुचि के अनुसार ही अपनी भविष्य का चयन करना चाहिए   तथा इस अवसर पर उद्यमी संजय बहुगुणा ने बच्चों को स्वरोजगार पर जोर देने के लिए कहा उन्होंने कहा कि हम लोगों को नौकरी के पीछे नहीं भागना चाहिए बल्कि हम लोगों को स्वरोजगार स्थापित करके नौकरी देने वाला बनना चाहिए उद्यमी संजय बहुगुणा ने यह भी कहा कि हम...

घनानंद के रूप में उत्तराखंड की संस्कृति के एक युग का अंत

चित्र
Team uklive उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) अब हमारे बीच नहीं रहें.लंबी बीमारी के बाद आज उनका निधन हो गया । जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि उत्तराखंड रंगमंच के मझे हुए कलाकार घन्ना भाई का जन्म 1953 में पौड़ी के गगोड़ गांव में हुआ.उनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई.घन्ना भाई ने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से किया.1974 में घनानंद ने रेडियो और बाद में दूरदर्शन के साथ साथ गढ़वाली ओर कुमाऊनी की कई फिल्मों में हास्य कलाकार के रूप में काम किया । उन्होंने कहा कि सन 1996 में जब मैं गढ़वाल विश्वविद्यालय स्वामी रामतीर्थ परिसर टिहरी में पहली बार छात्र संघ में निर्वाचित हुआ उस समय उत्तराखंड के लोक गायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी के साथ भाई घनानंद जी को हमने छात्र संघ वार्षिकोत्सव समारोह में आमंत्रित किया था मेरी पहली मुलाकात उनसे तब हुई पहली मुलाकात में  ऐसा नहीं लगा कि हम पहली बार मिले हैं ऐसा लगा जैसे बरसों की पहचान हो उसके बाद मैंने निर्देशक अनिल बिष्ट जी के साथ ...

राजकीय इंटर कालेज भैंस्यारौ मे बनाग्नि सुरक्षा सप्ताह जन जागरूकता शिविर का आयोजन "

चित्र
डी पी उनियाल          नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय इंटर कालेज भैंस्यारौ मे बनप्रभाग नरेंद्र नगर गैंड बन बीट कर्मचारियों के द्वारा एक दिवसीय बनाग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया, इसमे कालेज भैंस्यारौ के शिक्षक, शिक्षिकाओं, गैंड बन बीट कर्मचारियों व छात्र छात्राओं ने शामिल हो कर जंगलों में आग लगने की घटनाओं व रोकथाम पर चर्चा की। गैंड बन बीट अधिकारी सूरत सिंह गुसांई,प्रदीप सिंह राणा ने कहा कि जंगलों में लगने वाली आग की घटनाओं की रोकथाम के प्रयासों से ही बचाव हो हो सकता है, उन्होंने अनेक गांवों का उदाहरण देते हुए कहा कि जंगलों को सरकारी सम्पति नहीं समझते हुए गाँव की सम्पत्ति समझ कर बचाया जा सकता है। कहा कि भैंस्यारौ के पास ही कुड़ी गाँव के ऊपर बांज,के बृक्षों का संरक्षण होने से हरा भरा है, इसी तरह जरधार गाँव में जंगलों की सुरक्षा होने से अनेक बन पंचायतों के लोग वहाँ भ्रमण करने आ रहे हैं, फरवरी के माह मे ही अधिक गरमियों का अहसास हो रहा है यह जलवायु परिवर्तन के कारण है। जंगलों में आग लगेगी तो पानी का संकट हो सकता है। कालेज के प्रधानाचार्य दीपक कुमार कौशल...

जिलाधिकारी टिहरी ने जनता मिलन कार्यक्रम के तहत सुनी लोगों की समस्याएं।‘‘

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर 23 जन समस्याओं संबंधी पत्र दर्ज किये गये, जो पुनर्वास, राजस्व, स्वास्थ्य आदि विभागों से संबंधित रहे। जनता मिलन कार्यक्रम में आराकोट टिहरी निवासी हिक्मत सिंह रावत ने जिलाधिकारी के समक्ष अपनी पारिवारिक भूमि संबंधी समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार टिहरी को मौके पर राजस्व टीम भेज कर जांच करने के निर्देश दिये। जे ब्लॉक नई टिहरी निवासी चेता देवी ने नई टिहरी कमरा आंवटन का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने एसीआरए को जांच कर पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। घण्टाघर बौराड़ी से आई सुनीता देवी ने आर्थिक तंगी के चलते आवास दिलाने का अनुरोध किया, जिस पर अधिशासी अभियन्ता पुर्नवास नई टिहरी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, विधायक निधि, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों, विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित नकारात्मक समाचारों, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) ...

ब्यापार मण्डल नई टिहरी की बैठक हुई संपन्न, चुनाव करवाने को लेकर हुई वार्ता

चित्र
  Team uklive टिहरी : रविवार को ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल की अध्यक्षता मे ब्यापार मण्डल की बैठक संपन्न हुई जिसमे प्रदेश संयुक्त महामंत्री एवं चुनाव परवेक्षक अब्दुल अतीक ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर ब्यापारीयों से बात की.  बैठक मे तय हुआ कि जो भी अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष चुनाव लड़ने का इच्छुक होगा वो अपना नाम एक दो दिन मे दें सकता है जिसके बाद चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा.  ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने कहा कि उनके तीन साल के कार्यकाल मे उनके द्वारा ब्यापारीयों की समस्याओ को शासन, प्रसाशन के सम्मुख मजबूती से रखा एवं ब्यापार बढ़ाने, पलायन रोकने, फेरी पर अंकुश लगवाने को लेकर लड़ाई भी लड़ी.  उन्होंने कहा अपने कार्यकाल मे मैने ब्यापारीयों को जोड़ने का कार्य किया एवं ब्यापार को आगे बढ़ाने का कार्य किया.  उन्होंने चुनाव लड़ने वाले ब्यापारियों को भी शुभकामनायें दी.  इस मौके पर ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, महामंत्री अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, विजयपाल राणा, हुकुम सिंह रावत, दिनेश चौहान, हरपाल सिंह पुंडीर सहित  समस्त ब्यापारी...

खाद्य सुरक्षा बिभाग ने कई जगहों पर की छापेमारी,मानकों के बिपरीत खाद्य पदार्थो को करवाया नष्ट

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : टिहरी एवं घनसाली क्षेत्रों के सुदूरवर्ती बाजारों- बुढ़ाकेदार, सेन्दुल सिलयारा, चमियाला,कोटी कालोनी, घनसाली मुख्य बाजार, बागी आदि मे खाद्य सुरक्षा बिभाग ने निरीक्षण कर 28 दुकानों जिसमे  (परचून, होटल, मीट,  ढाबा, रेस्तरा, मिठाई , सब्जी सहित बिभिन्न खाद्य  प्रतिष्ठानो मे निरिक्षण किया जिसमे दो नमूने (बेसन, नमक ) के लिए गए.  खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बिना खाद्य लाईसेन्स व खाध्य सुरक्षा मानको में उल्लघंन पर पांच लोगों को नोटिस भी जारी किये गए हैं.   उन्होंने बताया कि गलती करने एवं बिना लेबल पैक्ड सामग्री जिसमे बेकरी के  59 पैकेट, सब्जी 02 किलो, सिरका 11 बोतल, दूध 06 पैकेट, सूजी 02 पैकेट खाद्य कारोबार कर्ताओ द्वारा मौके पर ही नष्ट करा दिया गया.