श्री पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम हेतु शासन ने जारी की 9 करोड़ 12 लाख 99 हजार की धनराशि।‘‘

रिपोर्टर : ज्योति डोभाल टिहरी गढ़वाल : जनपद टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती स्थित श्री पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण कार्य चल रहे हैं। श्री पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में बहुउद्देशीय बैडमिंटन हॉल, राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल ग्राउंड, क्रिकेट पिच और वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। खेल निदेशालय द्वारा स्टेडियम के निर्माण हेतु तीसरी एवं अन्तिम किश्त 9 करोड़ 12 लाख 99 हजार रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है। खेल निदेशालय द्वारा उपलब्ध कराई धनराशि से अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण कार्यों में तेजी आ गई है। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि 12 करोड़, 34 लाख, 82 हजार की धनराशि से श्री पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल सुविधाओं के स्थापना हेतु तमाम निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि खेल निदेशालय से तीसरी किश्त के तौर पर 9 करोड़ 12 लाख 99 हजार रुपए प्राप्त हो चुके हैं, इससे निर्माण कार्यो में तेजी आएगी। स्टेडियम में अवस्थापना सुविधाओं के बढ़ने से युवाओं को अभ्यास-प्रदर्शन के लिए आवश्यक संसाधन और...