संदेश

बाड़ाहाट नगरपालिका में निर्दलीय प्रत्यासियो ने मारी बाजी

चित्र
वीरेंद्र नेगी     अध्यक्ष बने भूपेंद्र चौहान नगरपालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी  चुनाव का निर्णय आ चूका है. जिसमे भाजपा व् कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में गहरा धक्का लगा है. भाजपा व् कांग्रेस पार्टी की इस नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्यासियो ने बाजी मारी. जिसमे बाड़ाहाट की जनता ने निर्दलीय प्रत्यासी का साथ दिया.   बात करे भाजपा के अध्यक्ष प्रत्यासी किशोर भट्ट की तो उन्होंने नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए सघंर्ष किया. जिसमे भट्ट को विजय बनाने  के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने भी उत्तरकाशी आ कर प्रचार प्रसार किया था. मुख्यमंत्री का प्रचार प्रसार भी इस चुनाव में काम नहीं आया.  वहीं भूपेंद्र चौहान जो पहले भाजपा से उम्मीद लगा कर पार्टी का टिकट लेना चाहते थे. वंहा टिकट ना मिलने से चौहान को इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा. चौहान की जमीनी पकड़ का भाजपा पकड़ नहीं पाई. वहीं  जनता ने भी चौहान को अपना वोट देकर विजय घोषित किया. बात करे सभासद प्रत्यासियो की तो ज्यादातर निर्दलीय प्रत्यासीयो  ने बाजी मारी. 

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
  ज्योति डोभाल   टिहरी : महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज नागनी विकासखंड चंबा के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  कार्यक्रम का शुभाराम जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दीप प्रजवलत कर किया गया.  ममता लेखक बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई , तथा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से छात्रों की एनीमिया जांच करवायी गई. वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रश्मि बिष्ट द्वारा बालिकाओं को वन स्टॉप सेंटर एवं महिलाओं से संबंधित कानूनी अधिकारों की जानकारी दी, साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बालिकाओं के माध्यम से निबंध प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें बेटियों को आशीर्वाद विषय पर आयोजित निबंध,पेंटिंग प्रतियोगिता के प्रतिभागीयो को पुरस्कृत किया गया निबंध में प्रथम पुरस्कार योगिता द्वितीय प्राची एवं तृतीय सोनिया को दिया गया एवं पेंटिंग में प्रथम सिमरन ,तनिषा,सोनिया को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम मे स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार जी एवं मंच संचालन जगदीश जी द्वारा किया गया ,म...

कन्या भूर्ण हत्या एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं विषय पर गोष्ठी का आयोजन

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : शुक्रवार  को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नरेन्द्र महिला विद्यालय बी० पूरम में समस्त छात्राओं के बीच कन्या भूर्ण हत्या एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया.  जिला समन्वयक, तनूजा रावत द्वारा गोष्ठी में छात्राओं को कन्या भूर्ण हत्या एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी इसी के साथ जनपद के अन्तर्गत समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो,, जिला अस्पताल एवं उप जिला चिकित्सालय नरेन्द्रनगर मे गोष्ठी एवं रैली का आयोजन किया गया जनपद के विद्यालयो मे छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण एवं जनजागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० श्याम विजय द्वारा आमजनमानस को कन्या भूर्ण हत्या एवं बेटी बचाओ अभियान से जागरूक किया .

उत्तरकाशी में सुबह के समय भूकंप के झटके किये गए महसूस.

चित्र
  वीरेंद्र सिंह नेगी   उत्तरकाशी . उत्तरकाशी में सुबह के समय भूकंप के झटके किये गए महसूस.  भूकम्प का समय प्रातः- 07:41:51 IST भूकम्प की तीव्रता- 02.07 अक्षांश: 30.73 N  देशांतर: 78.46 E  गहराई: 05 किमी0 भूकम्प का केंद्र बिंदु- तहसील भटवाड़ी के ग्राम तिलोथ के वन क्षेत्र मे था। भूकम्प का समय प्रातः- 08:18:28 IST भूकम्प की तीव्रता- 03.05 अक्षांश: 30.85N  देशांतर: 78.60E  गहराई: 05 किमी0 भूकम्प का केंद्र बिंदु - तहसील भटवाड़ी के दायरा बुग्याल के वन क्षेत्र में था। जनपद अन्तर्गत दो बार भूकम्प के झटके महसूस किये गये हैं। डीएम उत्तरकाशी द्वारा समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा दूरभाष पर ली गयी सूचना. जनपद में जिला मुख्यालय व मनेरी, तहसील भटवाड़ी/डुंडा कुछ क्षेत्र में भूकम्प के हल्का झटके महसूस किये गये व अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। जिसमे वर्तमान समय मे किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। जनपद में कुशलता बताई जा रही हैं। वहीं भूकंप का असर टिहरी एवं आस पास के क्षेत्र मे भी देखने को मिला 

जनपद टिहरी गढ़वाल में हुआ 61.80 प्रतिशत मतदान

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  जनपद क्षेत्रांतर्गत 04 नगर पालिका एवं 6 नगर पंचायतों कुल 10 नागर निकायों में 61.80 प्रतिशत मतदान हुआ। 16-नगर पालिका परिषद टिहरी में 53.65 प्रतिशत, 17-नगर पालिका परिषद चंबा 54.59 प्रतिशत, 18-नगर पालिका परिषद देवप्रयाग 59.13 प्रतिशत तथा 19-नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती में 67.20 प्रतिशत मतदान हुआ।  वहीं 18-नगर पंचायत कीर्तिनगर में 71.57 प्रतिशत, 19-नगर पंचायत घनसाली 60.87 प्रतिशत, 20-नगर पंचायत गजा 78.25 प्रतिशत, 21-नगर पंचायत लंबगांव 73.14 प्रतिशत, 22-नगर पंचायत चमियाला 66.44 प्रतिशत तथा 23-नगर पंचायत तपोवन में 82.67 प्रतिशत मतदान हुआ।  सभी निकायों की पोलिंग पार्टियां द्वारा अपने अपने रिसेप्शन सेंटर पहुंचकर मतपेटियों एवं अन्य निर्वाचन सामग्री जमा करने की कार्यवाही गतिमान है।  जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि स्ट्रांग रूम्स में डबल लॉक सीलिंग प्रक्रिया पर्यवेक्षक, आरओ और जोनल मजिस्ट्रेट की उपस्थिति एवं सीसीटीवी की निगरानी में सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में पी. सी.पी.एन.डी.टी कार्यकम की त्रैमासिक बैठक का आयोजन

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता  में पी. सी.पी.एन.डी.टी कार्यकम की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी  द्वारा PCPNDT  अधि- नियम के सफल संचालन हेतु जिला निरीक्षण एवं  मूल्यांकन समिति को त्रैमासिक सभी रजिस्ट्रीकृत अल्ट्रासॉउन्ड  सेंटर का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये. जिले में कही भी गैरकानूनी ढंग से गर्भपात एवं  भ्रूण सम्बंधित  जांच न  हो इसके लिए स्वास्थ्य  विभाग द्वारा सख्त  निर्देश दिये गये.  आशा एवं ए.एन एम द्वारा ऐसी गर्भवती महिलाये जिनकी २ या २ से अधिक बालिका  है पर नजर रखने एवं  उनका सम्पूर्ण रिकार्ड रखने के निर्देश प्राप्त हुए.  मुख्य चिकित्साधिकारी डा श्याम विजय द्वारा बताया गया कि जिले मे कार्यरत रेडियोलॉजिस्ट  डा नागेन्द्र दत्त गैरोला  कि सप्ताह में 03 दिन जिला  अस्पताल बौराडी एवं  सात दिन श्री  देव सुमन उप जिला चिकित्सालय नरेन्द्रगर में रेडियोलॉजिस्ट को पद पर कार्यरत है एवं  जिले में गर्भवती महिलाओं को अ...

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ की हुई बैठक

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक   नई टिहरी शहर सहित पालिका क्षेत्र को व्यवसायिक एवं पर्यटन की दृष्टि से मज़बूत बनाने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने  भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ  द्वारा टिहरी नगर पालिका क्षेत्र के व्यापारीयों  की आहुत एक व्यवसायिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही!  वैठक में मौजूद व्यापारीयों ने नई टिहरी नगर में व्यवसायिक शून्यता होने व शहर से दिन प्रतिदिन हो रहे पलायन पर गम्भीर चिंता व्यक्त करते हुए समाधान हेतु अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिये!  वैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने  बताया कि कोटि कालोनी से नई टिहरी तक रोपवे का निर्माण, नई टिहरी के ढाईजर एवं छमुण्ड में  कृत्रिम झील का निर्माण सहित नई टिहरी के समीपवर्ती ग्राम- जलेडी , केमसारी  पिपली तथा बुडोगी के श्री कोट, चवालखेत आदि क्षेत्रो को रोड़ कनेक्टिविटी से जोड़ने सहित पालिका क्षेत्र में पर्यटक सुविधाओं का विस्तार किए जाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा, साथ ही कोटी कालोनी, भागीरथी पुरम व न...