टैक्सी में किराया दूगना सवारी भी फुल


रिपोर्ट-- नदीम परवेज़

धारचूला.... कोविड -19 की गाइडलाइन का धारचूला में टैक्सी वालों ने अनुपालन नहीं  किया है। ओर  टैक्सी का किराया तत्काल 100 रुपए का ₹200  कर दिया है।

 जो की  जनता को लूटना प्रतीत हो रहा हैं । यात्री लोग मजबूरी में टैक्सी किराए को वहन कर रहें हैं ।

टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष श्री केसर धामी ने भी माना कि किराया बडाना न्याय संगत नहीं है ।वाहन स्वामी या चालक नियमों कि ध्ज्जीया भी उडा रहें हे । सवारी पूरी ओर किराया दूगना प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त