Team uklive

नोएडा। आजतक के प्रसिद्ध पत्रकार 

व एंकर रोहित सरदाना का कोरोना के

 चलते देहांत हो गया है। बताया जा 

रहा है कि रोहित कोरोना से संक्रमित

 थे। डाक्टरों की देखरेख में उनका 

इलाज चल रहा था। अचानक इसी 

दौरान इन्हें हार्ट अटैक आ गया और 

बचाया न जा सका।रोहित के निधन 

की सूचना मिलते ही आजतक में 

मातम फैल गया है। किसी को इस मौत

 को लेकर यक़ीन नहीं हो रहा है।