संदेश

अगस्त, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बहुजन क्रान्ति मोर्चा का भीमसेना ने किया स्वागत

चित्र
छिंदवाड़ा,,,,, बहुजन क्रान्ति मोर्चा के द्वारा EVM का भंडाफोड़ राष्ट्रीय परिवर्तन यात्रा छिंदवाडा पहुची,  जिसमे हमारे राष्ट्रीय मुख्य अतिथि प्रेम कुमार गेडाम जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ, मा रामसुरेश वर्मा राष्ट्रीय प्रभारी,राष्ट्रीय किसान मोर्चा,राजेश मालवीय प्रदेश अध्यक्ष भारतीय विद्यार्थी मोर्चा मध्यप्रदेश, का सभी पदाधिकारियो का, St-Sc-Obc अल्पसंख्यक व अन्तर्राष्ट्रीय भीम सेना  के साथियो ने रैली का स्वागत किया, संभाग प्रभारी राजा रॉउत जी, मान. विजय सिंह कुशरे जी,  मान. डी. एस. मसराम जी, एड. आनन्द कटोलकर जी,एड. देवेंद्र वर्मा जी,स्नेहलता चौकीकर जी,गुलाब बड़गिया जी,संजय बौध्द जी, मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष भीम सेना विजय मेहरा जी, जिला अध्यक्ष शिवम पहाड़े जी,जिला संयोजक राहुल डेहरिया, जिला महासचिव मनोहर डेहरिया जी, ओबीसी समाज  दीपक बंदेवार जी,चौरई ब्लॉक अध्यक्ष संजय डेहरिया जी, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक बरथे जी, चौरई उपाध्यक्ष हरिओम जी, छिंदवाड़ा नगर अध्यक्ष पारस वंशकार जी, नगर संयोजक विपिन तागड़े जी, मजोज गौनेकर जी, बिछुआ से आकाश जी, अमरवाड़ा से ...

बाढ़ पीडितों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ग्लेशियर लेडी शान्ति ठाकुर ने लिखा पत्र

चित्र
रेन्द्र नेगी उत्तरकाशी  बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लेशियर शान्ति ठाकुर ने लिखा पत्र । उत्तरकाशी -  खबर उत्तरकाशी के बड़कोट से जहां पिछले 17 अगस्त को आराकोट क्षेत्र में 18 आई दैवीय आपदा से प्रभावित गांवों में प्रशासनिक स्तर से हो रही लापरवाही के विरुद्ध में ग्लेशियर लेडी शांती ठाकुर ने आज यहां बड़कोट में प्रेस कांफ्रेंस की । शान्ति ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक पत्र भी जारी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से मैं मांग करती हूं कि हमारे इस दुख की घड़ी में आपके अलावा इस मुसीबत से दूसरा कोई नहीं उबार सकता है, क्योंकि इस क्षेत्र की जीवन शैली खत्म हो चुकी है। आज तक यह क्षेत्र देश के कोनों तक अपने बागवानों से अपने सेबों की फसल को पहुंचाते थे, लेकिन आज हम इस स्थिति में पहुंच चुके हैं कि हमारे जीवन जीने के सारे सहारे खत्म हो चुके हैं। आप से इस क्षेत्र की जनमानस को दोबारा से जनजीवन और आय का संसाधन सुचारू करने की मांग करते हैं। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के पढ़े-लिखे युवकों एवं युवतियों को हर घर से एक व्यक्ति को नौकरी ...

भीमसेना ने बचाई नीलकंठ पक्षी की जान

चित्र
भीम सेना ने बचाई नीलकंठ पक्षी की जान...... आज दिनाँक 30/08/2019 को भीम सेना संघटन के द्वारा नेशनल हाईवे 347 में नीलकंठ पक्षी जो अति दुर्लब दिखने वाला होता हैं, जो अति गम्भीर अवस्था में रोड में मिला, जिसको भीम सेना ब्लॉक चौरई संजय डेहरिया, उपाध्यक्ष हरिओम सिमोनिया, एवं प्रदेश अध्यक्ष विजय मेहरा जिला संयोजक राहुल डेहरिया, जिला महासचिव मनोहर डेहरिया, जिला अध्यक्ष शिवंम पहाडे  के माध्यम से पशु चिकित्सालय में ईलाज कराके जिला वन मण्डल छिंदवाड़ा को  सौंप दिया गया  रामकृष्ण चंद्रवंशी  स्टेट हेड छिंदवाड़ा

जिलाधिकारी वी०षणमुगम द्वारा कुल दो सौ तैतालीस आरक्षण सम्बन्धित शिकायतों का किया गया निस्तारण

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी/30 अगस्त 2019-  उत्तराखण्ड की ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार 27 अगस्त को आरक्षण प्रस्तावों का अन्तिम प्रकाशन किया गया था। अन्तिम प्रकाशन के उपरान्त 27 व 28 अगस्त को आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां प्राप्त की गयी। शासन द्वारा आरक्षण प्रस्तावों पर प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण हेतु 29 व 30 अगस्त तिथियां निधारित की गयी है।  जिलाधिकारी डाॅ वी. षणमुगम ने आरक्षण प्रस्तावों पर प्राप्त आपत्तियों का विगत दिवस देर सांय तक निस्तारण किया जिसपर विकासखण्ड जौनपुर, देवप्रयाग व कीर्तिनगर के आपत्तिकर्ताओं ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्राप्तः 10 बजे से सांय 10 बजे तक बिना ब्रेक के अपत्तियों का निस्तारण बेहतर कार्यशैली व कार्य में पारदर्शिता को दर्शाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है तथा प्रत्येक आपत्तिकर्ता को उनकी आपत्ति का निस्तारण कर संतुष्ट करना हमारी प्राथमिकता है। जिला...

राज्य सरकार द्वारा राज्य आन्दोलनकारियों की मांगो का निस्तारण न किये जाने से आन्दोलनकारी नाराज

चित्र
बलदेव चन्द भट्ट देहरादून   राज्य सरकार की कैबिनेट की मीटिंग में राज्य आंदोलनकारियों की लंबित मांगों पर चर्चा न किए जाने को लेकर राज्य आंदोलनकारी अत्याधिक आक्रोशित दिखे ၊  चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे ने कहा कि कैबिनेट की मीटिंग में किसी भी मंत्री के द्वारा राज्य आंदोलनकारियों की लंबित मांग कैबिनेट में नहीं रखी गई इससे ऐसा लगता है कि राज्य सरकार के कोई भी मंत्री और भाजपा के कोई भी विधायक एवं सांसद राज्य आंदोलनकारियों के हक में नहीं है ၊ पांडे ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सचिवालय के कुछ कार्यक्रम पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने तुरंत उन्हें सचिवालय में बुलाकर और उनकी मांगों का निराकरण कर दिया परंतु अत्यधिक खेद है और आक्रोश भी है कि मुख्यमंत्री जी के अब 3 साल होने को है इस अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्री जी ने आज तक भी इतने आंदोलनों के बाद कभी वार्ता के लिए आमंत्रण नहीं दिया ၊ इसका मतलब स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री जी राज्य आंदोलनकारियों के प्रति गंभीर नहीं है जिसका खामियाजा भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा ၊ Team uk live

चम्बा नगरपालिका द्वारा डेंगू मच्छरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सभी वार्डों में किया जा रहा छिड़काव

चित्र
ज्योति डोभाल चम्बा : नगर पालिका परिषद चंबा में सफाई और डेंगू मच्छरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पालिका अध्यक्ष चंबा द्वारा पालिका के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों वार्ड मेंबरों की संयुक्त बनाई गई  जिसका नाम CAT    ( Chamba Action Team) रखा गया था उसके सभी सदस्यों द्वारा नगर में आज अलग-अलग क्षेत्रों में इस अभियान को लीड किया जा रहा है  CAT टीम के सदस्य जो कि वार्ड मेंबर भी हैं द्वारा स्वयं छिड़काव किया गया ၊ आपको बता दें पूरे प्रदेश में अभी डेंगू का कहर जारी है और विभिन्न जगहो को मिलाकर पूरे प्रदेश में अभी तक डेंगू से तीन से चार लोगों की मौत हो चुकी है इसको देखते हुये प्रशासन अलर्ट पर है और नगरपालिका द्वारा विभिन्न वार्डों में डेंगू के बिरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है ၊

पौड़ी में पकड़ा गया फर्जी शिक्षक गिरफ्तार

चित्र
पौड़ी - पौड़ी जनपद में एक फर्जी शिक्षक का खुलासा हुआ है जो विगत चार वर्षों से यमकेश्वर के राजकीय माध्यमिक कॉलेज हीराखाल में अपनी सेवाये दे रहा था और शिक्षा विभाग को इसकी खबर तक नही लगी ၊ दरअसल नन्द किशोर नाम के इस फर्जी शिक्षक ने मृतक आश्रित का फर्जी दस्तावेज जमा किया जिसमें लिखा गया था कि मेरी मां किसी भी नौकरी में नही है इसलिए मेरे पापा की जगह पर नौकरी मुझे दी जाये ၊ इसने बाकायदा झूठा शपथपत्र स्कूल में जमा कराया जिसमें लिखा गया था मेरे बेटे को इसके पापा के बदले में नियुक्ति देने की कृपा करें  ၊ विभाग ने भी बिना जांच किये इसको शिक्षक की नियुक्ति दे दी ၊ नियुक्ति के चार साल बाद जब दस्तावेज विभाग द्वारा दोबारा जांचे गये तब पता लगा कि इसकी मां पहले से ही सरकारी नौकरी पर है और नन्दकिशोर ने फर्जी दस्तावेज बनाये हैं ၊ विभाग ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने धोखाधड़ी में नन्दकिशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ၊

आपदा रिस्पांस स्पेशलिस्ट व भू-भैज्ञानिक के द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का किया गया दौरा

चित्र
वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी उत्तराखंड शासन द्वारा आराकोट बंगाण आपदा प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण एवं आगे का मानसून को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा रिस्पांस स्पेशलिस्ट वीवी गणनायक व भूवैज्ञानिक डॉ के. एस सजवाण को तैनात किया है, जो आपदा राहत शिविर, क्षतिग्रस्त आपदा क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेंगे। बुधवार को आराकोट पहुँचते ही आपदा रिस्पांस स्पेशलिस्ट वीवी गणनायक व भूवैज्ञानिक डॉ के. एस सजवाण ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया तथा आपदा में तैनात नोडल अधिकारियों से गहन विचार विमर्श कर आगे की रणनीति तैयार की गई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य,परियोजना निदेशक आरएस रावत, अर्थ एवं संख्या अधिकारी वीरेंद्र पूरी,जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा समन्वयक शार्दुल गुसाईं सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। Team uk live

जितेन्द्र बने युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव

चित्र
ज्योति डोभाल देहरादून -  जितेन्द्र सिंह बने युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने जितेन्द्र सिंह (जित्तू ) को प्रदेश सचिव मनोनित किया है ၊ जिसका सारे कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया ၊ प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर का कहना था कि जितेन्द्र की पार्टी के प्रति सच्ची निष्ठा व लगन के कारण उन्हे प्रदेश सचिव बनाया गया है ၊ उम्मीद करते हैं कि जितेन्द्र पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे ၊ वहीं जितेन्द्र का कहना था कि पार्टी द्वारा मुझ पर जो विश्वास जताया गया है उस पर मै खरा उतरू इसका भरपूर प्रयास किया जायेगा ၊ Team uk live

नगरपालिका चम्बा ने चलाया डेंगू के खिलाफ सघन अभियान

चित्र
 चम्बा - जिलाधिकारी महोदय टिहरी गढ़वाल के द्वारा डेंगू के खिलाफ जनपद में अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं स्वास्थ्य विभाग और जनपद की सभी 10 नगर पालिकाओं को इसमें अभियान चलाने हेतु कहा गया है उसी के क्रम में आज नगर पालिका परिषद चंबा की अध्यक्ष सुमना रमोला के द्वारा एक डेंगू के खिलाफ टीम का गठन किया गया है चंबा एक्शन टीम CAT के सदस्य सभी वार्डों में डेंगू के खिलाफ प्रचार प्रसार करेंगे और ऐसे स्थानों को चिन्हित करेंगे जहां डेंगू पनप सकता है उससे नष्ट करेंगे पालिका स्तर से भी दवाई और फॉगिंग का कार्य कराया जाएगा ၊  डेंगू के लक्षण किसी व्यक्ति में आने पर तुरंत इसकी सूचना स्थानीय अस्पताल और जिला अस्पताल को दी जाएगी आज नगर पालिका परिषद चंबा द्वारा डेंगू के खिलाफ सघन अभियान प्रारंभ कर दिया गया है इसके प्रथम चरण में आज नगर के वार्डों में दवाई का स्प्रे कराया जा रहा है ၊ Team uk live

प्रदेश में डेंगू का कहर जारी , बौराड़ी जिला अस्पताल में डेंगू से निपटने की सारी तैयारी पूरी

चित्र
ज्योति डोभाल टिहरी -  पूरे प्रदेश में डेंगू का कहर जारी है जहां इससे अभी तक दो लोगों की मौत हो गई वहीं कई मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं ၊ इन्ही में एक मामला टिहरी जिला अस्पताल का भी है जहां पर एक मरीज डेंगू का बताया जा रहा है  जिसका इलाज किया जा रहा है ၊   जिला अस्पताल बौराड़ी के चिकित्सा अधिकारी डॉ० अमित राय ने बताया कि बौराड़ी अस्पताल में डेंगू का इलाज उपलब्ध है और बेहतर तरीके से इलाज किया भी जा रहा है ၊ उन्होने कहा कि यहां पर इलाज प्राइवेट अस्पताल के मुकाबले सस्ता है और गरीब लोगों का इलाज फ्री में भी किया जा रहा है ၊ उन्होंने लोगों से अपील की यदि आपको जिले के अन्दर कोई डेंगू का मरीज दिखता है तो हमें सूचित करें या उसे जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती करवाये ၊ वही चिकित्साधिकारी ने कहा कि डेंगू से बचने के लिए अपने आस-पास गन्दा पानी जमा ना होने दें साथ ही पूरी बाजू के कपड़े पहने ၊ कहा कि डेंगू का मच्छर रुके हुये पानी , गन्दगी में ही पनपता है अपने आसपास सफाई रखें जिससे डेंगू मच्छर पनप ही ना पाये ၊ Team uk live

सीएमओ ऑफिस में बहुचर्चित सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर घोटाले में आया फैसला

चित्र
बहुचर्चित सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर घोटाले में आया फैसला नई टिहरी - बहुचर्चित सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर घोटाले में आखिरकार लम्बे समय के अन्तराल के बाद जिलाधिकारी टिहरी द्वारा सीएमओ को भर्ती निरस्त करने के आदेश दे दिये गये जिसका संज्ञान लेते हुये सीएमओ ने भर्ती को अवैध मानते हुये निरस्त कर दिया है ၊ आपको बता दें दो साल पहले सीएमओ ऑफिस में सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर की भर्ती निकली थी जिसमें विभाग की मिलीभगत से अपात्र लोगों का चयन कर दिया गया था जिसके खिलाफ बाहर हुये युवकों ने आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी थी जिसमें तत्कालीन जिलाधिकारी ने सीडीओ टिहरी को जांच अधिकारी नामित किया था ၊ सीडीओ की रिपोर्ट में भर्ती में घोटाला सुनिश्चित हो गया जिसको माध्यम बनाकर बाहर हुये युवकों ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था ၊ इस घोटाले में उस समय  चयन समिति में  जिला क्षय रोग अधिकारी जो वर्तमान समय में भी जिले में अपनी सेवा दे रहे है और हाल ही में जिला अधिकारी की बिना अनुमोदन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जून माह में इन कर्मचारियों की संविदा नवीनीकरण कर दी जो कि पूर्व में तत्काल...

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में 05 जनवरी 2020 को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश फार्म जारी

चित्र
नई टिहरी 27 अगस्त 2019 -  प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने बताया कि कक्षा 6 तथा कक्षा 9 में प्रवेश हेतु शिक्षा सत्र 2020-21 की प्रवेश परीक्षा जो कि 05 जनवरी 2020 में होनी है के लिए ऑनलाईन प्रवेश फार्म आमंत्रित किये जा रहे हैं। उन्होने बताया कि ऑनलाईन प्रवेश परीक्षा के फार्म 23 सितम्बर 2019 तक सैनिक स्कूल सोसाईटी की बेवसाईट sainikschooladmission.in   पर उपलब्ध रहेगें। अधिक जानकारी के लिए www.ssghorakhal.org   पर भी लाॅगआन कर सकते है। Team uk live                              

जिलाधिकारी वी० षणमुगम की अध्यक्षता में जल संचय - जीवन संचय विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

चित्र
नई टिहरी  -  जनपद में संचालित एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के तत्वाधान में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए ‘‘जल संचय-जीवन संचय‘‘ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला जिलाधिकारी डाॅ0वी0 षणमुगम की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें विकासखण्ड चम्बा एवं जौनपुर क्षेत्र की लगभग 250 की संख्या मंे उपस्थित महिलाओं को वर्षा जल संरक्षण के महत्व तथा क्षेत्रान्तर्गत स्थित जल स्रोतों को जीवित रखने में ग्रामीण क्या भूमिका निभा सकते हैं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी साथ ही जल निगम, जल संस्थान, सिंचाई, कृषि, उद्यान, एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना, उत्तराखण्ड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना फेज-2 के अन्तर्गत जनपद में किये जा रहे जल संरक्षण एवं जल संर्वधन कार्यो की जानकारी भी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा महिलाओं को दी गयी।       इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्षा जल का संरक्षण करना हमारे लिए बेहद आवश्यक है क्योंकि भूमिगत जल का स्तर निरन्तर कम होता जा रहा है वहीं पारम्परिक जल स्रोत भी सूख रहे हैं। उन्होंन...

बेजुबान के लिए एक बार फिर देवदूत बनकर आई मित्र पुलिस

चित्र
वीरेन्द्र नेगी *बेजूबान के लिए एक बार फिर देवदूत बन कर आई मित्र पुलिस*  उत्तरकाशी के द्वारा थाना कोतवाली को सूचना दी गई कि तेखला  के पास एक गाय भागीरथी नदी के किनारे पानी में फंसी हुई है, जिस पर थाना कोतवाली से पुलिस गण तत्काल मौके के लिए रवाना हुए, मौके पर जाकर देखा गया तो नीचे जाने का कोई रास्ता नहीं था जिस पर उनके द्वारा तेखला  के पास ही वाहन चैकिंग कर रहे यातायात पुलिस को भी मौके के लिए बुलाया गया, तथा उनके द्वारा डी0सी0आर0 को आपदा टीम उत्तरकाशी व फायर सर्विस उत्तरकाशी को मय आवश्यक उपकरण के मौके पर आने हेतु सूचना दी गई, उपरोक्त सभी पुलिस टीम के द्वारा भागीरथी नदी में फंसी गाय का स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कर गाय को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

सोमवार को भी उत्तरकाशी में जारी रहा आपदा राहत कार्य

चित्र
वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी जिलाधिकारी  आशीष चौहान ने कहा कि बरनाली बेस केम्प से  आपदा प्रभावित गांव के लिये रसद पहुँचाई जा रही  है।  बेस कैंप से गांवों में मौजूद सरकारी सस्ते ग़ल्ले विक्रेताओं के गोदाम में रसद भेजी गई है। ताकि ग्रामीणों को जरूरत पड़ने पर रसद वहीं से मुहैया कराई जा सके। सोमवार को गोकुल, मोण्डा, बलावट, जोटाड़ी,चिंवा, किराणु, दुचानू, कलीच, माकुली, आराकोट, टिकोची, में सस्ते ग़ल्ले की दुकानों में राशन पहुँच गया है। जिलाधिकारी श्री चौहान ने कहा कि आपदा प्रभावित गांवों के लिए कृतिम प्रकाश की व्यवस्था हेतु ओएनजीसी के सहयोग से शीघ्र ही 300 स्ट्रीट लाइट भी भेजी जाएगी। ताकि प्रभावित गांवों में बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ कृतिम प्रकाश की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा सके। आराकोट बेस केम्प से भी आपदा पीड़ित लोगों को जरूरत का सामान वितरण किया गया। आपदा घटित 10 वें दिन सोमवार को भी  जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग को युद्ध स्तर पर खुलवाने के निर्देश निर्माण एजेंसियों को दिये। ताकि यातायात शीघ्र सुचारू किया जा सके। इस मौके पर उपजिलाधिकारी पुरोला अनुरा...

उत्तरकाशी जिलाधिकारी ने आज आपदाग्रस्त इलाकों के लिए रणनीति की तैयार

चित्र
वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी आज   होने वाले कार्यों की रणनीति हो गई तैयार  विधुत बहाल करने हेतु बिजली के पोल एवं रसद, पहुचाने के साथ ही टिकोची स्कूल में भरे मलवा को खाली कराने के भी  दिए निर्देश । जिलाधिकारी ने बरनाली में भी बेस केम्प बनाने के निर्देश दिए,मोलडी तक सड़क मार्ग से तथा वहाँ से मजदूरों के द्वारा बरनाली बेस केम्प तक रसद सहित जरूरी सामान पहुचाने के दिए निर्देश। आज 75 पॉर्टर,11 एनडीआरएफ जवान  सहित पीआरडी, वन विभाग के जवान रसद सहित जरूरी सामान बेस कैंप बरनाली पहुचायेंगे। जिलाधिकारी ने मोलडी सड़क  निर्माण कार्य के दौरान ऊपर से भूस्खलन पर पैनी नजर रखने हेतु किमी 4, एवं 3 में पुलिस के जवान वाचर्स के रूप में मौजूद रहने के निर्देश दिए।ताकि सड़क मार्ग के कार्यों में तेजी लाई जा सके।

उत्तरकाशी जिलाधिकारी आशीष चौहान की देखरेख में बेस कैम्प आराकोट से सुबह से ही प्रभावित लोगों को पहुंचाई जा रही रसद सामग्री

चित्र
वीरेन्द्र नेगी आपदा का सातवा दिन  उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिलाधिकारी आशीष चौहान की मौजूदगी में बेस कैम्प आराकोट से आज सुबह से ही प्रभावित गांवों  के लिए चरणवद्ध रुप से मजदूरों, पीआरडी जवानों के द्वारा रसद पहुचाई जा रही है। दुचानू, मोण्डा, बरनाली, डगोली के लिए  मजदूरों के द्वारा प्रति परिवार को 10 -10  किलो रसद भेजी गई। इसी तरह अन्य प्रभावित सभी गॉंवों में भी रसद भेजी जा रही है । तकरीबन 300 के करीब वन, लोनिवि, पीआरडी व स्थानीय मजदूर लगाएं गये है।  जिलाधिकारी ने कहा कि रसद सामग्री के साथ ही सड़क मार्गों व पैदल रास्तों का पुनः निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहें है। इसके लिए अलग अलग टीमें कार्य कर रही है। इसके उपरांत जिलाधिकारी बरनाली, डगोली,मोनडा के लिए प्रस्थान किया। जहां आपदा प्रभावित लोगों से मिलेंगें तथा पुनः निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे।     इस दौरान पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य, उप जिलाधिकारी पुरोला अनुराग आर्य,ईई लोनिवि पुरोला धीरेंद्र कुमार, ईईआरईएस विभू विश्वमित्र, लोनिवि सुरेश त...

जिलाधिकारी डॉ०वी०षणमुगम द्वारा एनएच - 58 एवं एनएच - 94 के चौड़ीकरण कार्यों की समीक्षा की गई

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी 24 अगस्त 2019 -  जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम द्वारा कलक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में एनएच-58 एवं एनएच-94 के चौड़ीकरण कार्यो की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी एवं तहसीलदार टिहरी को निर्देश दिये कि वे एनएच-94 के अन्तर्गत किमी 59 से किमी 132 तक अधिग्रहीत परिसम्पत्तियों के मुआवजे का भुगतान तीन दिन के भीतर करना सुनिश्चित करें। वहीं उन्होने विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि एनएच-94 के लिए अधिग्रहीत सरकारी भूमि पर बने भवनों का नयी गाईड लाईन के अनुसार मुआवजा निर्धारित किये जाने हेतु तत्काल ही समिति का गठन किया जाय ताकि मुआवजे का आंकलन शीघ्र किया जा सके। उन्होने विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिये कि एनएच-94 के अन्तर्गत किमी 28 से 59 तक जड़धारगांव के लोगों को उनकी परिसम्पत्ति के मुआवजे का भुगतान कर दिया जाय तथा उन्हे समझाया जाय कि सर्किल रेट सम्बन्धी समस्या का निदान शासन स्तर पर सम्भव है इस हेतु पत्रावली शासन को पे्रषित कर दी जायेगी। जिलाधिकारी ...

बिग बेकिंग - नही रहे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली , दिल्ली के एम्स में निधन

चित्र
बिग ब्रेकिंग पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का एम्स में निधन एम्स में पिछले कई दिनों से भर्ती थे जेटली 12 बजकर सात मिनट पर ली आखिरी सांस भाजपा के वरिष्ठ नेता और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त मंत्री का कार्यभार संभालने वाले अरुण जेटली का निधन हो गया है। उन्होंने आज दोपहर दिल्ली एम्स में 12 बजकर सात मिनट पर आखिरी सांस ली। जेटली एम्स में पिछले कई दिनों से भर्ती थे। 66 साल के जेटली को सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत के बाद नौ अगस्त को एम्स लाया गया था। एम्स ने 10 अगस्त के बाद से जेटली के स्वास्थ्य पर कोई बुलेटिन जारी नहीं किया था। जेटली ने खराब स्वास्थ्य के चलते 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था।

चम्बा नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने की स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक

चित्र
ज्योति डोभाल भारत सरकार द्वारा नगर पालिकाओं में ऐसी महिलाएं जो बहुत अल्प आय वाली हैं और अपनी आय एवं बचत करना चाहती हैं उनके लिए सहायता समूह बनवाए गए थे  ၊पालिका चंबा में भी ऐसे ही महिलाओं के 5 समूहों का गठन हुआ है , उनकी बचत के आधार पर भारत सरकार द्वारा उन्हें रिवाल्विंग फंड जारी करेगी परंतु इसके साथ साथ पालिका बोर्ड द्वारा ऐसी महिला समूह को उनकी आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से गत माह पूर्व एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किया था कि पालिका क्षेत्र की ऐसी संभव को पालिका के समय-समय पर होने वाले सर्वेक्षणों का कार्य सौंपा जाए इससे उनकी आय में वृद्धि होगी इसके लिए प्रति परिवार ₹5 तथा प्रति भवन ₹10 की दरें भी स्वीकृत की गई थी इस क्रम में आज पांचों समूह की अध्यक्ष और सचिवों को बुलाया गया था अधिशासी अधिकारी के साथ हुई मीटिंग में सभी पांचों समूहों द्वारा इस कार्य को करने की अपनी लिखित सहमति प्रदान कर दी है शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर पालिकाओं को सर्वेक्षण के आदेश दिए जाते हैं अब इन सर्वेक्षणों को पालिका इन समूहों से करा सकेगी और सर्वेक्षणों के आधार पर आए आंकड़ों पर इन्हें भुगतान...

जिलाधिकारी आशीष चौहान पहुंचे आराकोट बेस कैम्प , अधिकारियों की ली अहम बैठक

चित्र
वीरेन्द्र नेगी आराकोट 23 अगस्त 2019 जिलाधिकारी  आशीष चौहान पहुंचे आराकोट बैस कैम्प में  अधिकारियों की अहम बैठक ली 24 अगस्त को होने वाले कार्यों की हो रही रूपरेखा तैयार।  सड़क ,पैदल मार्गो पर  दिया जा रहा विशेष फोकस करीब 56 पैदल मार्ग सुचारू करने के लिए दिए जरूरी निर्देश। 25 अगस्त रविवार  को  टिकोची में लगेगा बहुद्देशीय शिविर जिसमें आधार कार्ड,राशन कार्ड,शिक्षा प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, चिकित्सा प्रमाण पत्र, सहित समाज कल्याण से सम्बंधित जरूरी प्रमाण पत्र बनाएं जाएंगे।  जिलाधिकारी  ने  दिए निर्देश शनिवार को  किराणु के लिए एआरटीओ व दुचानू के लिए जिला पर्यटन अधिकारी की मौजूदगी में sdrf, prd, forest, के कार्मिक पहुचायेंगे रसद।  अलग अलग टीम की गई गठित

बाबा रामदेव ने ऑफिसियल वीडियो किया जारी बताया आचार्य बालकृष्ण के बेहोश होने के पीछे का राज

चित्र
ज्योति डोभाल (सम्पादक) देहरादून - बाबा रामदेव ने ऑफिसियल बीडियो जारी कर बताया आचार्य बालकृष्ण के बेहोश होने का खुलासा बाबा रामदेव ने अस्पताल से ही वीडियो जारी कर बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष मे एक व्यक्ति द्वारा आचार्य को पेड़ा खाने को दिया गया उसी समय से आचार्य बेहोश हो गये थे ၊ उन्होने कहा कि आचार्य जल्दी ठीक होकर हमारे बीच में होंगे करोड़ों लोगों की दुआयें उनके साथ हैं ၊

उत्तरकाशी आपदा का छटवा दिन , प्रशासन मुस्तैद

चित्र
वीरेन्द्र नेगी आपदा का छटवा दिन. प्रशासन कार्यरत उत्तरकाशी आपदा प्रभावित गांवों की लाइफ लाइन आराकोट-चिंवा सड़क मार्ग के साथ ही पैदल रास्तों को बहाल करना प्राथमिकता है। ताकि आपदा से पीड़ित लोगों के लिए आवागमन सुचारू करने साथ ही जीवन यापन के लिए जरुरी सामान भेजा जा सके। यह बात मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य ने आपदा पुनः निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग के दौरान कही। मुख्य विकास अधिकारी श्री आर्य आपदा घटित के छठे दिन प्रातः 7 बजे से ही सड़क पुनः निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग कर कार्यदायी संस्थाओं को जरूर दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने मलाना, मोलडी टीकोची, डगोली के पीडित गांव का पैदल चलकर हालात का जायजा लिया व पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया। मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत आर्य ने बताया कि आराकोट सड़क मार्ग के साथ ही आंतरिक सड़कों को भी शीघ्र सुचारू कर दिया जाएगा इसके लिए पर्याप्त मशीनरी काम पर लगी हुई है उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए  की  जहां स्थाई पुल बह गए हैं वहां वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ट्राली लगाना सुनिश्चित करें। ...

पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण की हालत स्थिर , विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने पूछी कुशल क्षेम

चित्र
 ऋषिकेश 23  अगस्त - पतंजलि योगपीठ के एमडी एवं योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने एम्स में आचार्य बालकृष्ण की कुशल क्षेम पूछी एवं ईश्वर से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की       एम्स में आचार्य बालकृष्ण से एवं वरिष्ठ चिकित्सकों से मिलने के पश्चात विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने पत्रकारों से कहा कि  चिकित्सकों के अनुसार आचार्य बालकृष्ण के स्वास्थ्य मे  पहले की अपेक्षा कुछ सुधार हुआ है ।      एम्स के चिकित्सकों की पूरी टीम उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रही है मुझे पूरी उम्मीद है कि वह शीघ्र स्वस्थ होकर हम सब लोग के बीच में पूर्व की भांति लौटेंगे ।       इस अवसर पर बाबा रामदेव एवं भाजपा के जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल भी उपस्थित थे l आचार्य बलकृष्ण को 48 घण्टे तक  रखा जायेगा  निगरानी मे  -डा. बृहम प्रकाश  योग गुरु राम देव के शिष्य व पत...

छिदवाड़ा में स्कूली वाहन पलटने से दर्जनो छात्र - छात्रायें घायल

चित्र
रामकृष्ण चंद्रवंशी _स्कूली वाहन पलटने से दर्जनों छात्र छात्राएं घायल _ 🔹 *नियम को ताक पर रखकर संचालित हो रहे स्कूली वाहन* ♦ *स्कूल संचालकों को मोटी फीस से मतलब, सुरक्षा का नहीं है ध्यान*  🔽 *अंचल के नौसिखिया ड्राइवर कर वाहनों का संचालन* *अमरवाड़ा-* अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा  में संचालित होने वाले प्राइवेट स्कूलों में ननिहाल को लाने ले जाने के लिए लगने वाली मैजिक ऑटो स्कूली वाहन ज्यादातर कंडम हो चुके हैं ना परमिट है ना बीमा है ना फिटनेस और कोई भी ग्रामीण क्षेत्र के नौसिखिया ड्राइवरों के द्वारा वाहनों का संचालन किया जा रहा है स्कूली वाहनों में ना खिड़कियों में जाली है ना ही मैजिक में जाली लगी हुई है जान हथेली पर रखकर बच्चे स्कूल आते जाते हैं वही एक मैजिक में कम से कम 20 से 22 बच्चे बैठकर प्रतिदिन स्कूल से घर आना-जाना करते हैं लेकिन स्कूल संचालकों को सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है उनको तो अपनी मोटी फीस वसूल करना है अभी गुरुवार को अमरवाड़ा ग्रामीण अंचल बारह हीरा स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल की मैजिक वाहन स्कूली बच्चों को लेकर गांव से स्कूल जा रही थी तभी बारह...

उत्तरकाशी में राहत सामग्री पहुंचाने वाला हैली बाल-बाल बचा , पायलट , को- पायलट सुरक्षित

चित्र
उतरकाशी में राहत सामग्री ला रहा हैली बाल बाल बचा उत्तरकाशी - उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त इलाको में राहत सामग्री पहुंचाने वाला निजी कम्पनी का हैली दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा ၊ उत्तरकाशी के आराकोट में दूसरी बार हुआ हादसा टिकोची गांव के समीप की है घटना,पायलट व सब पायलट दोनों सुरक्षित हैं बताया जा रहा है कि ट्रॉली की तार सामने देख पायलट ने हैली की आपातकालीन लैंडिग कराने की कोशिश की जिसमें एक शख्स को हल्की चोटे आई हैं ၊

सारी दुनिया पानी पानी लम्बगांव बिन पानी

चित्र
रिपोर्टः केशव रावत सारी दुनिया पानी पानी लम्बगांव बिन पानी जी हां हम बात कर रहे हैं प्रतापनगर के केंद्र बिंदु लंबागांव बाजार का जहां इस समय पूरी दुनिया पानी पानी हो रखी है लोगों के घर मकान खेत खलियान स्वयं लोग भी पानी से बह रहे हैं वहीं आज लम्बगांव बाजार  पीने के पानी को तरस रहा है । यह एक बड़ी विडंबना है और कहीं ना कहीं जल संस्थान के कार्य प्रणाली पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है कि वह इस बरसात के मौसम में भी लोगों को पानी मुहैया कराने में असमर्थ दिख रहा है । और नगर पंचायत को अपने टैंकर से लोगों को पानी वितरित करना पड़ रहा है वह भी चंद लोगों तक वह पानी पहुंच पा रहा हैं  एक ओर  जब दुनिया पानी के इस तांडव से त्राहि त्राहि  कर रही है वहीं लमगांव बाजार पानी के लिए त्राहि त्राहि । दो स्रोतों  से पूर्व से ही लम्बगांव बाजार को पानी सप्लाई किया जा रहा है और उसके बाद अब 2 महीने से प्रताप नगर पंपिंग योजना का का पानी भी इस पर जोड़ दिया गया है लेकिन जल संस्थान के जेई का कहना है कि लाइन तो जुडी लेकिन दो बार पानी का ट्रायल करने के बाद पानी यहां तक नहीं पहुंच पा ...

चम्बा नगरपालिका की शानदार पहल , अब प्लास्टिक रैपर में सामान बेचने वाली कम्पनी को देना होगा हर्जाना

चित्र
ज्योति डोभाल चम्बा - स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा जो प्लास्टिक को बिल्कुल खत्म करने का अभियान चलाने का ऐलान किया गया था उस पर नगर पालिका परिषद द्वारा दो कदम आगे बढ़कर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा पालिका क्षेत्र चंबा के मार्केट में ऐसे उत्पादकों का आईडेंटिफिकेशन किया गया है जो बहुतायत में विक्रय किए जाते हैं पालिका क्षेत्र चंबा में ऐसी 12 कंपनियां चयनित हुई है जो अपने उत्पाद को इस मार्केट में पेश करते हैं विक्रय करते हैं और भारी मात्रा में प्लास्टिक यहां जमा होता है 12 कंपनियों के नाम और उनके मुख्यालय के नाम उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेज दिए गए हैं जिला मजिस्ट्रेट को भी इसकी सूचना दी गई है गौरतलब है कि ठोस अपशिष्ट प्लास्टिक प्रबंधन नियम  2016 में भारत सरकार द्वारा यह व्यवस्था कर दी गई है कि जो उत्पादक /ब्रांड स्वामी के उत्पादकों से जितनी ज्यादा प्लास्टिक उत्सर्जित होगा उसे अपने उत्पादित प्लास्टिक को अपने आप एकत्र करना होगा ,नहीं करने पर उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उसका लाइसेंस औ...

नॉर्थ जोन में राइजिंग टैलेन्ट पुरुस्कार से नवाजे गये टिहरी के डॉ० प्रियंक उनियाल

चित्र
ज्योति डोभाल (सम्पादक) नार्थ जोन में राईजिंग टैलेन्ट पुरूस्कार से  नवाजे गये उत्तराखण्ड में अपनी सेवायें दे रहे डॉ० प्रियंक उनियाल देहरादून - उत्तराखण्ड में अपनी सेवायें दे रहे डॉ० प्रियंक उनियाल को उनके द्वारा मेडिकल क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ठ कार्यों के लिए नार्थ जोन में राईजिंग टैलेन्ट पुरूस्कार से सम्मानित किया गया ၊ डॉ० प्रियंक उनियाल टिहरी के रहने वाले हैं और इन्होने मेडिकल पढ़ाई पूरी करने के बाद मैक्स सिटी हॉस्पिटल देहरादून में अपनी सेवायें देनी शुरू की जो कि आज भी निस्वार्थ भाव से जारी है ၊ आपको बता दें डॉ० प्रियंक उनियाल को इससे पहले भी उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए नवाजा जा चुका है जो कि टिहरी और उत्तराखण्ड के लिए गर्व की बात है ၊ इनकी मां श्रीमति सुषमा उनियाल इस बार नगरपालिका का चुनाव भी टिहरी सीट से लड़ चुकी हैं इनके पापा भी टिहरी में डॉक्टर के पद पर कार्यरत थे जो कि अपना क्लीनिक चलाते थे ၊ 

जब गुरुजी को उनके तबादले पर विदाई देते हुये रो पड़े अभिभावक व स्कूली बच्चे

चित्र
रिपोर्ट:जसवीर मनवाल भारत में गुरु को ईश्वर से अधिक कर दर्जा दिया जाता है. इसके बावजूद भारत में सरकारी स्कूल के शिक्षकों से जुड़ी बड़ी ख़राब खबरें आये दिन पढ़ने को मिलती हैं. उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों का क्या हाल है हर कोई जानता है. ऐसे में जब किसी युवा शिक्षक की ऐसी तस्वीरें आती हैं तो नई उम्मीद जग जाती है. मिलिये उत्तराखंड के ऐसे ही एक शिक्षक से जिनका नाम है आशीष डंगवाल. आशीष डंगवाल का हाल ही में स्थानान्तरण हुआ है. गांव वालों ने स्कूल में आशीष के सम्मान में उनके स्थान्तरण के आदेश पर एक कार्यक्रम रखा. हमें अधिक कुछ कहने की जरूरत नहीं है आशीष की तस्वीरें बता रही हैं कि पिछले तीन सालों में उन्होंने इस क्षेत्र में क्या काम किया है. पहले आशीष का यह फेसबुक स्टेटस पढ़िए : मेरी प्यारी #केलसु #घाटी, आपके प्यार, आपके लगाव ,आपके सम्मान, आपके अपनेपन के आगे, मेरे हर एक शब्द फीके हैं. सरकारी आदेश के सामने मेरी मजबूरी थी मुझे यहां से जाना पड़ा ,मुझे इस बात का बहुत दुख है ! आपके साथ बिताए 3 वर्ष मेरे लिए अविस्मरणीय हैं।#भंकोली, #नौगांव , #अगोडा, #दंदालका,#शेकू, #गजोली,#ढासड़ा,के समस्त माता...

टिहरी जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को बनाया जायेगा एक दिन का डीएम

चित्र
ज्योति डोभाल (सम्पादक) *टिहरी में सरकारी स्कूल का छात्र बनेगा एक दिन का डीएम* टिहरी: जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में से कोई एक बच्चा एक दिन के लिए टिहरी का डीएम बनेगा। डीएम डॉ. वी षणमुगम ने सरकारी स्कूलों के बच्चों में क्षमता विकास और अफसरों की कार्यशैली समझाने के लिए इस तरह की योजना बनाई है। इस कार्यक्रम की रुपरेखा के लिए डीएम ने सीडीओ आशीष भटगाई को जिम्मेदारी दी है। हमारे द्वारा डीएम टिहरी से बात करने पर उन्होने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अर्न्तगत ये फैसला लिया गया है जिससे कि बच्चों के अन्दर पढ़ाई के अलावा आधिकारिक क्षमता का विकास भी हो सके , कहा कि अभी इसकी रूपरेखा पर चर्चा चल रही है उसके बाद ही इस योजना को धरातल पर उतारा जायेगा ၊ Team uk live

प्रधानमंत्री रोजगार योजना से जुड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी करें आवेदन

चित्र
ज्योति डोभाल (संपादक) नई टिहरी-  भारत सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में उद्यमों की स्थापना के माध्यम से रोजगार के अवसर सृजन के उद्देश्य से वर्ष 2019-20 में भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना प्रारम्भ की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत विनिर्माण क्षेत्र में अधिकतम रुपये 25 लाख एवं सेवा क्षेत्र में रुपये 10 लाख तक का ऋण वित्तिय संस्थाओं के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। इस जानकारी देते हुए महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश ने बताया कि जनपद के शिक्षित बेरोजगार युवाओं/युवतियों जो इस योजना से लाभ लेने के इच्छुक हों वे अपनी फोटो, आधार कार्ड, प्रोजेक्ट रिर्पोट, शैक्षिक योग्यता प्रामण पत्र, आबादी का प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र की स्कैनिंग कर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की वेबसाईट  www.kviconline.gov.in  पर आनलाईन आवेदन कर सकते है। ----------

निष्ठावान व पचास नये सदस्य बनाने वाले को ही बनाया जायेगा सक्रिय सदस्य - नीरू देवी

चित्र
ज्योति डोभाल  देहरादून 22 अगस्त,  देहरादून महानगर कार्यालय परेड ग्राउंड में संपन्न बैठक को संबोधित करते हुए देहरादून महानगर की सक्रिय सदस्यता प्रमाणन समिति की प्रमुख श्रीमती नीरु देवी ने कहा कि केवल निष्ठावान, 3 वर्ष पुराने,वर्ष में 1 सप्ताह का समय पार्टी के लिए देने वाले और कम से कम 50 नए सदस्य बनाने वालों को ही सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा। ऐसे सभी सदस्यों को सौ रूपये सक्रिय सदस्यता शुल्क तथा पार्टी की प्रादेशिक या राष्ट्रीय मासिक पत्रिका का वार्षिक सदस्यता शुल्क  120 रू भी जमा कराना होगा।  इनमें से किसी भी मद में छूट देने का अधिकार केवल प्रदेश अध्यक्ष को ही है।  महानगर अध्यक्ष श्री विनय गोयल ने कहा कि अब तक 83 हजार 900 नए सदस्य बनाने की सूचना विभिन्न मंडलों से प्राप्त हुई है जिन सभी के नाम मंडलों के सदस्यता रजिस्टरों में अंकित करते हुए नीरू देवी जी के नेतृत्व वाली टीम 30 अगस्त से पूर्व उन्हें सत्यापित करने का कार्य करेगी और उसी के आधार पर संगठन के आगामी चुनाव संपन्न होंगे।  उन्होंने बताया कि मंडल स्तर और उससे ऊपर का पार्टी पदाधिकारी बनने के लिए सक्...

जिलाधिकारी आशीष चौहान आपदाग्रस्त इलाकों में स्वयं जाकर कर रहे निरीक्षण

चित्र
रिपोर्ट - वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी जिलाधिकारी .आशीष चौहान के कुशल नेतृत्व में व अधिकारियों की मुस्तैदी में बंगाण पट्टी के दैविय आपदा से प्रभावित गांवों में हुए नुकसान के आंकलन व पुनः निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किए जा रहें है। बीते रविवार को आई भीषण  प्राकृतिक आपादा से बंगाण पट्टी के कई गांवों में जान-माल का नुकसान हुआ था।       जिलाधिकारी  चौहान आपदा घटित के पांचवें  दिन भी स्वंय प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण कर तथा पुनः निर्माण कार्यो की माॅनीटरिंग कर रहें हैं। आराकोट बेस कैम्प से प्रभावित गांवों आराकोट, माकुडी, टिकोची, किराणु, चीवां, बलावट, दुचाणु,डगोली,बरनाली,गोकुल,मौंडा,जोटाड़ी,जाकटा,थापली आदि गावों में रसद सहित जरूरी सामान प्रतिदिन भेजा जा रहा तथा बेस कैंप में भी पीड़ित परिवारों को जरूरी सामान दिया जा रहा हैं। वहीं आन्तरिक पैदल मार्गो व लिंक सड़क मार्गो पर भी युद्ध स्तर पर  पुनः निर्माण कार्य किए जा रहें हैं। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को  प्रभावित गांवों के पैदल रास्तों को प्राथमिकता के तहत शीघ्र दुरूस्त करने के निर्देश दि...

रविन्द्र जोशी बने पीपलडाली के नये चौकी इंचार्ज

चित्र
ज्योति डोभाल टिहरी - नई टिहरी थाने में तैनात सब इस्पेक्टर रविन्द्र जोशी पीपलडाली के नये चौकी इंचार्ज बनाये गये हैं ၊ आपको बता दें पीपलडाली में कंगसाली हादसे के बाद एसएसपी टिहरी द्वारा निलम्बित किये गये चौकी इंचार्ज के बाद से चौकी इंचार्ज का पद रिक्त था जिस  कारण ओवरलोडिंग गाड़ियों के साथ ही शराबियो से आये दिन लोगों को दिक्कतें आ रही थी और पीपलडाली चौकी के आस-पास उपद्रवी लोगों का डर भी लोगों को था जो कि अब दूर हो गया है ၊ चौकी इंचार्ज रविन्द्र जोशी जी ने चौकी इंचार्ज बनते ही आसपास क्षेत्र के लोगों , बुद्धिजीवियों व व्यापारियों की बैठक ली एवं क्षेत्र में शान्ति बनाये रखने , नशे के प्रति जागरूकता में हिस्सा लेने में सहायता करने की अपील की ၊ आस-पास क्षेत्र के लोगों ने अब चैन की सांस ली है ၊ Team uk live

चम्बा नगरपालिका ने किया गोसदन का औचक निरीक्षण

चित्र
ज्योति डोभाल चम्बा -आज नगर पालिका परिषद चंबा द्वारा तल्ला चंबा के नीचे गो सदन द्वारा जो भूमि प्रस्तावित है उसका निरीक्षण किया गया  चम्बा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शान्ति प्रसाद जोशी ने बताया कि गत माह नगर पालिका परिषद चंबा द्वारा गौ सेवा सदन समिति को ₹100000 बोर्ड प्रस्ताव के एवज  में प्रदान किए गए थे , जिसको लेकर आज गो सदन का निरीक्षण किया गया ၊ उसके बाद नगरपालिका ने घर - घर जाकर लोगों को कूड़े से खाद बनाने के बारे में बताया व लोगों से कूड़ा सम्बन्धी जानकारी भी ली गई  ၊ Team uk live                                      

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी के द्वारा चम्बा पुलिस लाइन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

चित्र
बलवन्त रावत  टिहरी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी के द्वारा आज पुलिस लाइन चम्बा मैं विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर विधिक साक्षरता एवम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिको को उनके कर्तव्य और उनके अधिकारों के बारे मे जानकारी दी गयी।  इस मौके कहा गया कि विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा समाज को जागरूक करने के लिए समय समय पर इस तरह के कार्यकम आयोजित किये जा रहे है। और कहा कि वरिस्ठ नागरिकों की जो भी समस्या है। उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा।

पुत्र की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने किया हल छट व्रत

चित्र
रामकृष्ण चन्द्रवंशी पुत्र की दीर्घायु के लिए हलछट व्रत किया महिलाओं ने *मोहगांव हवेली / सौंसर;*           भाद्रपद मास की षष्ठी तिथि को आज हिन्दी पंचांग को मानने वाली महिलाओं ने पुत्र की दीर्घायु एवं सुख समृद्धि के लिए हलछट / हलषष्टी का व्रत किया. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्रीयन मराठी पंचांग के अनुसार अभी 30 अगस्त तक श्रावण मास ही चल रहा हैं. यह मोहगांव हवेली नगर मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित होने से यहां दोनों पंचांगों के त्यौहार मनाये जाते हैं ၊                    ब्यूरो रिपोर्ट छिंदवाड़ा