सोमवार को भी उत्तरकाशी में जारी रहा आपदा राहत कार्य

Uk live
0


वीरेन्द्र नेगी
उत्तरकाशी


जिलाधिकारी  आशीष चौहान ने कहा कि बरनाली बेस केम्प से  आपदा प्रभावित गांव के लिये रसद पहुँचाई जा रही  है।  बेस कैंप से गांवों में मौजूद सरकारी सस्ते ग़ल्ले विक्रेताओं के गोदाम में रसद भेजी गई है। ताकि ग्रामीणों को जरूरत पड़ने पर रसद वहीं से मुहैया कराई जा सके। सोमवार को गोकुल, मोण्डा, बलावट, जोटाड़ी,चिंवा, किराणु, दुचानू, कलीच, माकुली, आराकोट, टिकोची, में सस्ते ग़ल्ले की दुकानों में राशन पहुँच गया है।

जिलाधिकारी श्री चौहान ने कहा कि आपदा प्रभावित गांवों के लिए कृतिम प्रकाश की व्यवस्था हेतु ओएनजीसी के सहयोग से शीघ्र ही 300 स्ट्रीट लाइट भी भेजी जाएगी। ताकि प्रभावित गांवों में बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ कृतिम प्रकाश की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा सके। आराकोट बेस केम्प से भी आपदा पीड़ित लोगों को जरूरत का सामान वितरण किया गया।

आपदा घटित 10 वें दिन सोमवार को भी  जिलाधिकारी ने सड़क मार्ग को युद्ध स्तर पर खुलवाने के निर्देश निर्माण एजेंसियों को दिये। ताकि यातायात शीघ्र सुचारू किया जा सके।


इस मौके पर उपजिलाधिकारी पुरोला अनुराग आर्य,सीओ बड़कोट श्रीधर बडोला,मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, ईई लोनिवि धीरेंद्र सिंह, सुरेश तोमर, विभू विश्वमित्र रावत, कृषि अधिकारी गोपाल भंडारी,जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा,एआरटीओ चक्रपाणि मिश्र,अर्थ एवं संख्याधिकारी  वीरेंद्र पूरी, मनोज कुमार,सुरेश नोटियाल,पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, निरीक्षक पुलिस दूर संचार सचिन कुमार, शार्दुल गुसाईं सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top