उतरकाशी में राहत सामग्री ला रहा हैली बाल बाल बचा
उत्तरकाशी - उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त इलाको में राहत सामग्री पहुंचाने वाला निजी कम्पनी का हैली दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा ၊
उत्तरकाशी के आराकोट में दूसरी बार हुआ हादसा
टिकोची गांव के समीप की है घटना,पायलट व सब पायलट दोनों सुरक्षित हैं बताया जा रहा है कि ट्रॉली की तार सामने देख पायलट ने हैली की आपातकालीन लैंडिग कराने की कोशिश की जिसमें एक शख्स को हल्की चोटे आई हैं ၊