प्रदेश में डेंगू का कहर जारी , बौराड़ी जिला अस्पताल में डेंगू से निपटने की सारी तैयारी पूरी


ज्योति डोभाल

टिहरी -  पूरे प्रदेश में डेंगू का कहर जारी है जहां इससे अभी तक दो लोगों की मौत हो गई वहीं कई मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं ၊
इन्ही में एक मामला टिहरी जिला अस्पताल का भी है जहां पर एक मरीज डेंगू का बताया जा रहा है  जिसका इलाज किया जा रहा है ၊

  जिला अस्पताल बौराड़ी के चिकित्सा अधिकारी डॉ० अमित राय ने बताया कि बौराड़ी अस्पताल में डेंगू का इलाज उपलब्ध है और बेहतर तरीके से इलाज किया भी जा रहा है ၊ उन्होने कहा कि यहां पर इलाज प्राइवेट अस्पताल के मुकाबले सस्ता है और गरीब लोगों का इलाज फ्री में भी किया जा रहा है ၊
उन्होंने लोगों से अपील की यदि आपको जिले के अन्दर कोई डेंगू का मरीज दिखता है तो हमें सूचित करें या उसे जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती करवाये ၊
वही चिकित्साधिकारी ने कहा कि डेंगू से बचने के लिए अपने आस-पास गन्दा पानी जमा ना होने दें साथ ही पूरी बाजू के कपड़े पहने ၊
कहा कि डेंगू का मच्छर रुके हुये पानी , गन्दगी में ही पनपता है अपने आसपास सफाई रखें जिससे डेंगू मच्छर पनप ही ना पाये ၊
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त