जिलाधिकारी आशीष चौहान पहुंचे आराकोट बेस कैम्प , अधिकारियों की ली अहम बैठक


वीरेन्द्र नेगी


आराकोट 23 अगस्त 2019



जिलाधिकारी  आशीष चौहान पहुंचे आराकोट बैस कैम्प में  अधिकारियों की अहम बैठक ली
24 अगस्त को होने वाले कार्यों की हो रही रूपरेखा तैयार।

 सड़क ,पैदल मार्गो पर  दिया जा रहा विशेष फोकस करीब 56 पैदल मार्ग सुचारू करने के लिए दिए जरूरी निर्देश।
25 अगस्त रविवार  को  टिकोची में लगेगा बहुद्देशीय शिविर जिसमें आधार कार्ड,राशन कार्ड,शिक्षा प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, चिकित्सा प्रमाण पत्र, सहित समाज कल्याण से सम्बंधित जरूरी प्रमाण पत्र बनाएं जाएंगे।
 जिलाधिकारी  ने  दिए निर्देश शनिवार को  किराणु के लिए एआरटीओ व दुचानू के लिए जिला पर्यटन अधिकारी की मौजूदगी में sdrf, prd, forest, के कार्मिक पहुचायेंगे रसद।
 अलग अलग टीम की गई गठित

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त