निष्ठावान व पचास नये सदस्य बनाने वाले को ही बनाया जायेगा सक्रिय सदस्य - नीरू देवी

Uk live
1 minute read
0

ज्योति डोभाल

 देहरादून 22 अगस्त,
 देहरादून महानगर कार्यालय परेड ग्राउंड में संपन्न बैठक को संबोधित करते हुए देहरादून महानगर की सक्रिय सदस्यता प्रमाणन समिति की प्रमुख श्रीमती नीरु देवी ने कहा कि केवल निष्ठावान, 3 वर्ष पुराने,वर्ष में 1 सप्ताह का समय पार्टी के लिए देने वाले और कम से कम 50 नए सदस्य बनाने वालों को ही सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा। ऐसे सभी सदस्यों को सौ रूपये सक्रिय सदस्यता शुल्क तथा पार्टी की प्रादेशिक या राष्ट्रीय मासिक पत्रिका का वार्षिक सदस्यता शुल्क  120 रू भी जमा कराना होगा।
 इनमें से किसी भी मद में छूट देने का अधिकार केवल प्रदेश अध्यक्ष को ही है।
 महानगर अध्यक्ष श्री विनय गोयल ने कहा कि अब तक 83 हजार 900 नए सदस्य बनाने की सूचना विभिन्न मंडलों से प्राप्त हुई है जिन सभी के नाम मंडलों के सदस्यता रजिस्टरों में अंकित करते हुए नीरू देवी जी के नेतृत्व वाली टीम 30 अगस्त से पूर्व उन्हें सत्यापित करने का कार्य करेगी और उसी के आधार पर संगठन के आगामी चुनाव संपन्न होंगे।
 उन्होंने बताया कि मंडल स्तर और उससे ऊपर का पार्टी पदाधिकारी बनने के लिए सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य शर्त है इसीलिए आज सभी मंडल अध्यक्षों एवं सदस्यता प्रभारियों को सक्रिय सदस्यता के फार्म वितरित किए गये। विधिवत भरे गए सक्रिय सदस्यता फार्मो का का सत्यापन 30 अगस्त तक किया जायेगा। बैठक में श्री आदित्य चौहान, श्री हरीश डोरा, श्री रंजीत सिंह भंडारी, श्री अनंत सागर श्री, विशाल गुप्ता श्री सत्येंद्र सिंह नेगी, श्री पूनम नौटियाल ,श्री उदय सिंह पुंडीर, राजेश शर्मा श्री राजेश कंबोज ,श्री चरण सिंह कंडारी, श्रीमती पूनम ममगाईं, श्री सतीश कश्यप, श्री  श्री विपिन खंडूरी श्री मदन मोहन नेगी आदि उपस्थित रहे। बैठक के पश्चात श्री कुंवर जपिंदर सिंह जी ने बनाए सैकड़ों सदस्य के भरे हुए फार्म सदस्यता प्रमुख को सौंपे।
Team uk live


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top