पौड़ी में पकड़ा गया फर्जी शिक्षक गिरफ्तार

Uk live
0

पौड़ी - पौड़ी जनपद में एक फर्जी शिक्षक का खुलासा हुआ है जो विगत चार वर्षों से यमकेश्वर के राजकीय माध्यमिक कॉलेज हीराखाल में अपनी सेवाये दे रहा था और शिक्षा विभाग को इसकी खबर तक नही लगी ၊
दरअसल नन्द किशोर नाम के इस फर्जी शिक्षक ने मृतक आश्रित का फर्जी दस्तावेज जमा किया जिसमें लिखा गया था कि मेरी मां किसी भी नौकरी में नही है इसलिए मेरे पापा की जगह पर नौकरी मुझे दी जाये ၊
इसने बाकायदा झूठा शपथपत्र स्कूल में जमा कराया जिसमें लिखा गया था मेरे बेटे को इसके पापा के बदले में नियुक्ति देने की कृपा करें  ၊ विभाग ने भी बिना जांच किये इसको शिक्षक की नियुक्ति दे दी ၊
नियुक्ति के चार साल बाद जब दस्तावेज विभाग द्वारा
दोबारा जांचे गये तब पता लगा कि इसकी मां पहले से ही सरकारी नौकरी पर है और नन्दकिशोर ने फर्जी दस्तावेज बनाये हैं ၊
विभाग ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने धोखाधड़ी में नन्दकिशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ၊

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top