रविन्द्र जोशी बने पीपलडाली के नये चौकी इंचार्ज



ज्योति डोभाल

टिहरी - नई टिहरी थाने में तैनात सब इस्पेक्टर रविन्द्र जोशी पीपलडाली के नये चौकी इंचार्ज बनाये गये हैं ၊
आपको बता दें पीपलडाली में कंगसाली हादसे के बाद एसएसपी टिहरी द्वारा निलम्बित किये गये चौकी इंचार्ज के बाद से चौकी इंचार्ज का पद रिक्त था जिस  कारण ओवरलोडिंग गाड़ियों के साथ ही शराबियो से आये दिन लोगों को दिक्कतें आ रही थी और पीपलडाली चौकी के आस-पास उपद्रवी लोगों का डर भी लोगों को था जो कि अब दूर हो गया है ၊
चौकी इंचार्ज रविन्द्र जोशी जी ने चौकी इंचार्ज बनते ही आसपास क्षेत्र के लोगों , बुद्धिजीवियों व व्यापारियों की बैठक ली एवं क्षेत्र में शान्ति बनाये रखने , नशे के प्रति जागरूकता में हिस्सा लेने में सहायता करने की अपील की ၊
आस-पास क्षेत्र के लोगों ने अब चैन की सांस ली है ၊
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त