संदेश

अप्रैल, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अल्मोड़ा में bsnl की संचार सेवा कई घण्टो से ठप्प

चित्र
पहाड़ी इलाक़ों में आज भी इंटरनेट सेवा फ़ेल, कुमाऊँ के 4 जिलो में बीएसएनएल सेवा ठप। अल्मोड़ा - जहाँ एक और डिजिटल इंडिया का नारा दिया जाता है वहीं वाईफ़ाई ज़ोन बनाने के सभी दावे पहाड़ी क्षेत्रों में फिके दिखाई पड़ रहे है, मोबाइल से नेटवर्क ग़ायब है, जिसको लेकर ग्राहकों में आक्रोश है। कुमाऊँ मंडल के चार जिलों में ठप हुई बीएसएनएल सेवा अल्मोड़ा दूरसंचार जिले के चारों जिलों अल्मोड़ा,बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चंपावत की मोबाइल सेवाएं शाम 5:00 बजे से अभी तक बंद है जिन्हे दुरुस्त नही किया जा रहा ၊ हल्द्वानी से देहरादून MSC की चारों कनेक्टिविटी कटने के कारण तथा देहरादून से मेरठ व चंडीगढ़ की कनेक्टिविटी  कटने के कारण आई समस्या जिसके चलते उपभोक्ताओं को ख़ासी दिक़्क़तों से दो चार होना पड़ रहा है । Team uk live

चारधाम यात्रा को देखते हुये जिला प्रशासन और बद्रीनाथ नगर पंचायत ने सड़क किनारे से हटवाया अतिक्रमण

चित्र
जोशीमठ - चार धाम यात्रा शुरू होने को अब महज कुछ दिन ही शेष रह गए है ऐसे मैं प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है ၊कल सोमवार को प्रशासन, पुलिस और नगर पंचायत बद्रीनाथ और विभिन्न विभागों की सयुक्त टीम ने मिलकर बद्रीनाथ माणा और भीमपुल में अबैध रूप से चल रहे अतिक्रमण को उपजिलाधिकारी के नेतृत्व मैं धवस्त किया ၊ माणा भील पुल तथा बद्रीनाथ में  अवैध रूप से बने खोखे तथा पक्के निर्माण को  बी0आर0ओ के 30 मजदूरो द्वारा ध्वस्त किया गया ၊ आपको बता दे चार धाम यात्रा मई से शुरू होने वाली है जिसमें इस समय ज्यादा संख्या में पर्यटकों के आने की सम्भावना है ऐसे में किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए प्रशासन के साथ साथ नगर पंचायत बद्रीनाथ भी सजग हो उठा है नौ मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल जायेंगे और इसी के साथ श्रदालु दूर दूर से पहुंचने की तैयारी पर भी हैं ၊ अनुमान के मुताबिक इस बार पिछली बार से ज्यादा श्रदालु पहुंचने की उम्मीद है इसलिए प्रशासन पूरी तैयारी में है साथ ही सड़क किनारे किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है ၊ Team uk live

PM मोदी के खिलाफ शिकायत पर आज फैसला ले सकता है सुप्रीम कोर्ट

चित्र
नेताओं के बिगड़े बोल कब उन पर भारी पड़ जाये कुछ पता नही चाहे कांग्रेस के नेता हो चाहे बीजेपी के चाहे सपा ,बसपा , तृणमूल कांग्रेस सभी सत्ता के लिए एक दूसरे को नीचा दिखाने से नही चूकते चाहे इनमें उनकी ही बेइज्जती क्यों न हो जाये ၊ सोमवार को कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दावा किया था कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री के खिलाफ कार्यवाही करने में हिचक रहा है ၊ आपको बता दें इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनाव आयोग को फटकार लगाने पर चुनाव आयोग ने सक्रियता दिखाते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मेनका गांधी को आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी किया था ၊ इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी व अमित शाह के खिलाफ कोई कार्यवाही न होते देख व कई बार शिकायत के बावजूद कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई ၊ क्या है मामला - महाराष्ट्र में लातूर के औसा में नौ अप्रैल को एक रैली में मोदी ने युवा मतदाताओं से बालाकोट हवाईहमले के नायकों के नाम पर वोट डालने की अपील की थी ၊ उस समय स्थानीय चुनाव अधिकारी ने निर्वाचन आयोग  से कहा प्रधानमंत्री की टिप्पणिया प्र...

01 मई से कई सेक्टरों में हो सकते हैं बदलाव

चित्र
एक मई से कई सेक्टरों में बदलाव होने जा रहे हैं ၊  बात की जाये भारतीय स्टेट बैंक की तो एक मई से बैंक की डिपोजिट और लोन की ब्याज दरें आरबीआई की बेंच मार्क से जोड़ दी जायेंगी ၊ वहीं बात की जाये विमानन क्षेत्र की तो संकट से गुजर रही एयर इंडिया ने एक मई से टिकट बुकिग के चौबीस घण्टे के भीतर रद्द कराने पर कोई शुल्क नही लेगा ၊ बशर्ते यह  फ्लाइट बुकिग के कम से कम सात दिन बाद हो ၊ दरसल भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने  27 फरवरी को ही पैसेंजर चार्टर जारी किया है ၊ एअर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक अश्वनी लोहानी ने यह जानकारी साझा की ၊ एक मई से रेलवे में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को रेलवे बोर्ड नई सुविधा देने वाला है ၊ एक मई से ट्रेन का चार्ट बनने से चार घण्टे पहले तक बोर्डिंग स्टेशन बदला जा सकता है ၊ हालांकि अगर कोई यात्री बोर्डिंग स्टेशन चेंज करने की सुविधा का इस्तेमाल करता है तो उसे टिकट रद्द करने पर रिफंड का फायदा नही मिल पायेगा ၊ एक मई से पंजाब नेशनल बैंक अपना डिजिटल वॉलेट को बन्द करने जा रहा है ၊ PNB ने कहा है कि ग्राहक PNB किटी में पड...

राशिफल मंगलवार 30 अप्रैल 2019 जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

चित्र
मेष ऐसे स्वास्थ्य मुद्दे हो सकते हैं जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। विशेष रूप से छोटी यात्राएँ फायदेमंद हो सकती हैं। राजनीति और सामाजिक क्षेत्र के लोगों को किसी भी बात पर टिप्पणी करने से पहले गहराई से अध्ययन करने की आवश्यकता है। वृषभ आर्थिक रूप से स्थिर होना आपके लगभग सभी प्रयासों की आधारशिला रहा है। आपने अच्छे मामलों के साथ वित्तीय मामलों की योजना बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए लगातार प्रयास किया है। मिथुन कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। अपने व्यवसाय को विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तित करने का प्रयास करें ताकि आप बाजार पर अच्छी तरह से कब्जा कर सकें। नौकरीपेशा अच्छी नौकरी पा सकते हैं। कर्क वित्तीय मामलों के कारण तनाव हो सकता है। आपको लग सकता है कि आपको अपने कार्य स्थल पर नजरअंदाज कर दिया गया है। संभावना है कि जल्दी में एक गलत निर्णय या एक बड़ा नुकसान हो सकता है। सिंह आप अपने आस-पास के लोगों के साथ अच्छी तरह से जुड़ेंगे और समाज में आप एक सम्मानजनक स्थान प्राप्त करेंगे। आर्थिक रूप से आपकी स्थिति अच्छी रहेगी क्योंकि आपकी आय के स्रोतों में वृद्धि होग...

नरेन्द्रनगर बाईपास मार्ग में मारुति चढ़ी आग की भेंट

चित्र
टिहरी - टिहरी जिले के नरेंद्रनगर  बाईपास मार्ग में  मारुति एस्टीम यूपी 16500 चढी़ आग की भेंट  मेरठ से चम्बा जा रही थी स्टीम मारुति । एक ही परिवार के पांच व्यक्ति थे मारुति में सवार  36 वर्षीय सचिन मित्तल चला रहे थे वाहन वाहन में सवार थे सचिन के पिता राकेश मित्तल 60 ,माता निशामित्तल 52 ,पत्नी रचना मित्तल 33 ,पुत्र दैविक 10 माह , एक ही परिवार के पांच व्यक्ति थे  वाहन में सवार।  नरेंद्र नगर बाईपास चढ़ाई पर जैसे ही वाहन से धुआं निकला, सचिन मित्तल वाहन खड़ा कर बाहर निकले कि दुर्घटना की आशंका की भनक लगते ही सभी सवारी आनन-फानन में वाहन से बाहर निकले व गाड़ी से दूर भाग कर जान बचाई ।इस बीच वाहन जबरदस्त आग की चपेट में आ गया । वाहन के अंदर सचिन मित्तल की पत्नी के सभी प्रमाण पत्र दो सूटकेस मोबाइल आदि जलकर राख हो गए गनीमत यह रही कि वाहन में सवार सभी पांच व्यक्ति सकुशल बच गए। बताया यह जा रहा है कि चंबा बादशाहीथौल में सचिन मित्तल की पत्नी अपनी पढाई की डिग्री लेने जा रही थी ,तथा गर्मियों में पहाड़ में  घूमना भी उनका मकसद था। गाड़ी किस तकनीकी खराबी के क...

विनोद बिष्ट नाम से फर्जी I'd बनाकर लड़की से दुष्कर्म का आरोपी असलम पुलिस की गिरफ्त में

चित्र
Jyoti dobhal शिक्षा अधिकारी बन कर करता रहा दुष्कर्म फेसबुक से हुई दोस्ती,विनोद विष्ट बना असलम पौड़ी - जनपद पौड़ी के कोटद्वार में एक युवक नाम बदल कर शिक्षा अधिकारी बन कर करता रहा  युवती से दो साल तक दुष्कर्म। कोटद्वार के एक युवती की फेसबुक से हुई दोस्ती युवती को महंगी पड़ गई कोटद्वार स्टेशन रोड पर देर शाम एक व्यक्ति के साथ एक 19 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घूमती नजर आई. पूछताछ करने पर पता चला कि शादीशुदा व्यक्ति ने युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है. पुलिस ने युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करता रहा यह शख्स कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती एक व्यक्ति के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में घूमती नजर आई थी, जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों ने पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों को हिरातस में ले लिया और कोतवाली लाकर पूछताछ की. जिसमें युवती ने बताया कि वो पौड़ी की रहने वाली है, जबकि व्यक्ति ने अपना नाम विनोद सिंह बिष्ट दिल्ली का रहने वाला बताया ,साथ ही बताया कि वो दोनों शादी करने व...

उत्तरकाशी में ठगी का आरोपी गिरफ्तार

चित्र
Jyoti dobhal उत्तरकाशी रणजी ट्रॉफी एव कम्पनी में निवेश करने के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाले अंकित रावत पुत्र सोबत सिंह रावत को आज करीब 3 बजे देहरादून से आते हुए नौगांव के पास से पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया ၊ आरोपितों को गिरफ्तार करने हेतु गठित टीम में पुरोला थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह रावत,एस0आई0 नवीन कुमार,कांस्टेबल मुकेश,बलबीर एवम कुलबीर सिंह थे।  वादी के बयानों के आधार पर 420 धोखाधड़ी के अलावा 467,468,471 एवम 406 धाराएं बढ़ा दी गयी हैं  टीम प्रभारी ऋतुराज एबम नवीन कुमार ने कहा कि आरोपित को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है आपको बता दें उत्तरकाशी भे अंकित रावत नाम के व्यक्ति ने रणजी ट्राफी में चांस देने एवं कम्पनी में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी व धोखाधड़ी की थी पुलिस में शिकायत दर्ज होने पर यह शख्स फरार चल रहा था , जिसको पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया ၊ Team uk live

चौथे चरण में सेलेब्रिटीज ने किया मतदान

चित्र
JYOTI dobhal मुम्बई - आज सोमवार को चौथे चरण के लिए मतदान जारी है ၊ चौथे चरण में नौ राज्यों की 72 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है ၊ मुम्बई में 17 सीटों पर वोटिंग जारी है ၊ अभी तक सेलीब्रिटी में प्रियंका चोपड़ा , रेखा , परेश रावल , माधुरी दीक्षित ,आर माधवन , रवि किशन ,उर्मिला मादोतकर ,समेत काफी सेलेब्रिटीज मतदान कर चुके हैं ၊ मुम्बई के अलावा बिहार की पांच , जम्मू-कश्मीर की एक . झारखण्ड की तीन , मध्य प्रदेश की 06 ,ओडिशा की 06, राजस्थान की तेरह , उत्तर प्रदेश की तेरह और पश्चिम बंगाल की आठ सीट पर वोटिंग जारी है ၊ Team uk live

एक्सक्लूसिव रिपोर्ट - अब नही सहना पड़ेगा स्कूली बच्चों को किताबों का अतिरिक्त भार

चित्र
Jyoti dobhal देहरादून -  अब नही पड़ेगा बच्चों पर किताब-कॉपियो का बोझ जी हां ठीक सुना आपने अब स्कूली बच्चों को बैग के अतिरिक्त भार से और अतिरिक्त स्कूली काम से छुटकारा मिलने वाला है ၊ रिट याचिका संख्या 25680/2017 एम. पुरुषोत्तम बनाम यूनियन ऑफ इण्डिया में माननीय उच्च न्यायालय मद्रास द्वारा पारित आदेश के अनुपालन के आधार पर उत्तराखण्ड सरकार सचिव आर० मीनाक्षी सुन्दरम द्वारा निदेशक प्राथमिक शिक्षा उत्तराखण्ड को प्रेषित किया गया है जिसमें मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता दिभाग भारत सरकार  नई दिल्ली के पत्र F No-1-38/2018-SCH3 दिनांक 29 जून 2018 मे सम्बन्ध में लिखा गया है ၊ इसके अनुसार कक्षा एक से कक्षा दो तक कोई गृह कार्य न दिया जाये एवं कक्षा तीन से दो घण्टे प्रति सप्ताह का गृह कार्य दिया जाये ၊ विद्यार्थियों को अतिरिक्त गृह कार्य न दिया जाये ၊ कक्षा एक से दो में भाषा एवं गणित तथा कक्षा तीन से पांच में भाषा गणित एवं पर्यावरण विभाग के इतर कोई विषय न पढ़ाया जाये ၊ सीबीएसई द्वारा लागू एनसीईआरटी की पुस्तके ही उपयोग की जायें ၊ विषय में एक दिन में केवल...

राशिफल 29 अप्रैल 2019 जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

चित्र
मेष राशि समाजसेवा करने की प्रेरणा हासिल होगी। नई प्रोजेक्ट बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यस्थल पर बदलाव संभव है। घर-बाहर मान-सम्मान मिलेगा। रुके कार्यों में गति आएगी। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। जॉब में अधिकार बढ़ेंगे। वृषभ राशि कानूनी अड़चन दूर होगी। लाभ के मौका हाथ आएंगे। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। जॉब में सहकर्मी साथ देंगे। फालतू खर्च होगा। घर-बाहर प्रसन्नता का मौसम रहेगा। प्रमाद न करें। मिथुन राशि किसी इंसान से व्यवहार बिगड़ सकता है। चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि की सम्भावना है। लापरवाही व जल्दबाजी करने से बचें। जॉब में कार्यभार रहेगा। बनते कार्यों में विलंब हो जाने से तनाव रहेगा। रोजगार मनोनुकूल लाभ देगा। धैर्य रखें। कर्क राशि जीवनसाथी से सहयोग हासिल होगा। राजकीय सहयोग हासिल होगा। दुश्मन शांति बनाए रखेंगे। नए संपर्क बनेंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्‍छा चलेगा। वक्त की अनुकूलता का लाभ लें। बाहर जाने की प्रोजेक्ट बनेगी। पार्टनरों का सहयोग हासिल होगा। लाभ होगा। सिंह राशि प्रतिद्वंद्वी रास्ता छोड़ देंगे। दोस्तों का सहयोग हासिल ...

मौसम विभाग का हाई अलर्ट फोनी तूफान से मच सकती है भारी तबाही

चित्र
Jyoti dobhal मौसम विभाग ने दो दिन का हाई अलर्ट कर रखा है दक्षिण भारत में 29,30 अप्रैल को खाड़ी से उठकर तबाही मचा सकता है ၊ खासकर दक्षिण भारत को हाई अलर्ट पर रखा गया है ၊ इस चक्रवाती तूफान का नाम फोनी रखा गया है ये तूफान तीव्र गति से आयेगा जिसका असर आधे हिन्दुस्तान पर देखने को मिल सकता है ၊ जानकारों का कहना है कि यह तूफान ज्यादा शक्तिशाली होगा जिससे बड़े पैमाने पर तबाही हो सकती है ၊ये तूफान बड़ी तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है जो दो दिन में दक्षिण भारत पहुंच जायेगा इसको देखते हुये मौसम विभाग ने हाई अलर्ट के संकेत दिये हैं ၊ Team uk live

नगर पंचायत लम्बगांव ने चलाया स्वच्छता अभियान

चित्र
प्रतापनगर  - सभासद ने  EO तिवारी  के साथ  वार्ड नंबर 2 में  चलाया स्वच्छता अभियान नगर पंचायत लंबगांव के सभासद सौरभ रावत ने अपने वार्ड नंबर 2 के स्टेट बैंक के क्षेत्र  में अधिशासी अधिकारी  तिवारी  के साथ मिलकर  स्वच्छता अभियान चलाया ၊ स्वच्छता अभियान स्टेट बैंक  के क्षेत्र में पिपलोगी जाने वाला मुख्य मार्ग जो  गंदगी से पटा था  से शुरू किया गया   जिसको वार्ड नंबर 2 के सभासद सौरभ रावत ने संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी एवं व्यापार मण्डल अध्यक्ष केशव रावत के साथ मिलकर खुद भी  सफ़ाई कर्मियो के साथ साफ सफाई करने का कार्य किया  ၊ Team uk live

नई टिहरी कांग्रेस सेवादल ने मनाया ध्वजवंदन कार्यक्रम

चित्र
Jyoti dobhal नई टिहरी - आज कांग्रेस सेवादल का ध्वजवंदन कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी नई टिहरी में आयोजित किया गया ၊ कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत ने ध्वाजारोहण किया  ၊ ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान के साथ ध्वजवंदन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया ၊ इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष नरेश बलोदी ने कहा कि सेवादल जमीनी स्तर पर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है ၊ महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष दर्शनी रावत ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा दबे , कुचले , एवं समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े ब्यक्ति के विकास की विचारधारा है ၊ उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेन्द्र नोडियाल ,सेवादल महिला की प्रदेश सचिव कौशल्या पांडे , श्रीमति विनोद सकलानी , अनीता देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ၊ Team uk live

राशिफल 28 अप्रैल 2019 जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

चित्र
मेष यह वित्तीय मोर्चे पर एक अनुकूल दिन होगा एवं आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे, जो पश्चात में फायदेमंद होगा। किसी करीबी रिश्तेदार / मित्र से वित्तीय मदद हासिल करना आपके लिए एक आशीर्वाद होगा। स्वयं के प्रियजनों के कल्याण के बारे में सोचने से आप लोगों को और अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। वृषभ अपने जीवनसाथी से रहस्य रखना बंद करें क्योंकि वह आप लोगों को गुमराह नहीं करेगा। एक पुराने मित्र के साथ पकड़ने का कायाकल्प एवं विशेष होगा। एक व्यस्त दिन के बाद, आपके पास एक आरामदायक शाम होनी चाहिए। व्यावसायिक मोर्चे पर हालात सामान्य रहेंगे। मिथुन रिलेशनशिप में निवास करने वालों को रोमांटिक शाम होगी। अनावश्यक चीजों की टेंशन करना छोड़ दें एवं बेहतर जीवन जीने को शांत रहें। आपके कोशिश को कार्य के मोर्चे पर पुरस्कृत किया जाएगा एवं आपका बॉस आप लोगों को बढ़ावा देगा। कर्क आपके सहकर्मी आपकी सलाह लेंगे, जिससे आप विशेष महसूस करेंगे। चीजें धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगी- अत: घबराएं नहीं। यह व्यवसाय के मोर्चे पर एक सहकारी दिन होगा क्योंकि आप स्वयं के रास्ते में अब आने वाले एक नए अनुबंध की आशा कर सकते हैं। ...

आखिर कौन चला रहा है नगर पंचायत लम्बगांव को

चित्र
Kesav Rawat partapnagar प्रतापनगर - नियम कानूनों को ताक पर रख काम कर रहा है नगर पंचायत लम्बगांव आपको बता दें  वर्तमान में कोई भी कर्मचारी कार्यरत नहीं है नगर पंचायत लम्बगांव में  एकमात्र EO के अलावा कोई भी कर्मचारी नहीं है यहां पर  5 सफाई कर्मी कार्य कर रहे हैं  ,वे लोग भी किस तरह से काम कर रहे हैं इसका भी कोई पता नहीं है ।उन्ही में से  एक सफाई कर्मी के भरोसे छोड़ रखा हैं नगर पंचायत कार्यालय  जो सुबह शाम ऑफिस खोलने व बन्द करने का काम करता है ၊ कुछ दिनों से महावीर सिंह नाम का एक व्यक्ति नगर पंचायत कार्यालय में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर काम कर रहा है , पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें EO नगर पंचायत व अध्यक्ष रोशन रांगड़ ने व्यवस्था के लिए यहां बिठाया है । आपको बताते चलें की रोशन रांगड़ नगर पंचायत में न कोई अधिकारी है ना ही कर्मचारी और ना ही कोई निर्वाचित सदस्य  तो किस हैसियत से उन्होने इस व्यक्ति को यहां पर बिठाया है ये समझ से परे है  आपकी जानकारी के लिए बता दें की रोशन रांगड़  नगर पंचायत अध्यक्षा भरोसी देवी जी के बेटे हैं  तो क्य...

लम्बगांव बाजार में फिर जाम से लोग परेशान

चित्र
Kesav Rawat partapnagar प्रतापनगर - वो कहावत तो आपने सुनी होगी चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात इसी कहावत को चरितार्थ कर गई नो पार्किंग में खड़ी ये बाइके आपको ज्ञात होगा uk live ने नो पार्किंग मे खड़ी गाड़ियां पर जाम के झाम से लोग परेशान शीर्षक नाम से खबर चलाई थी तो उस समय पुलिस द्वारा कार्यवाही करके बाइकों को वहां पर नही लगने दिया गया परन्तु अब दो दिन बाद फिर से नो पार्किंग जोन में बाइकें खड़ी हैं और वही जाम की समस्या फिर से हो गई तो क्या लम्बगांव पुलिस कुछ दिन काम करके फिर से सो जाती है वहां पर होमगार्ड तक मौजूद नही है जिससे यात्रा मार्ग जाम से चरमरा गया है ၊  जबकि ये यात्रा मार्ग है और अब यात्रा भी शुरू होने वाली है ऎसे में लम्बगाव पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगना लाजमी है ၊ Team uk live

राशिफल 27 अप्रैल 2019 जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

चित्र
मेष यह वित्तीय मोर्चे पर एक अनुकूल दिन होगा और आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे, जो बाद में फायदेमंद होगा। किसी करीबी रिश्तेदार / दोस्त से वित्तीय सहायता प्राप्त करना आपके लिए एक आशीर्वाद होगा। अपने प्रियजनों के कल्याण के बारे में सोचने से आपको और अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। वृषभ अपने जीवनसाथी से रहस्य रखना बंद करें क्योंकि वह आपको गुमराह नहीं करेगा। एक पुराने दोस्त के साथ पकड़ने का कायाकल्प और विशेष होगा। एक व्यस्त दिन के बाद, आपके पास एक आरामदायक शाम होनी चाहिए। व्यावसायिक मोर्चे पर हालात सामान्य रहेंगे। मिथुन रिलेशनशिप में रहने वालों के लिए रोमांटिक शाम होगी। अनावश्यक चीजों की चिंता करना छोड़ दें और बेहतर जीवन जीने के लिए शांत रहें। आपके प्रयास को काम के मोर्चे पर पुरस्कृत किया जाएगा और आपका बॉस आपको बढ़ावा देगा। कर्क आपके सहकर्मी आपकी सलाह लेंगे, जिससे आप विशेष महसूस करेंगे। चीजें धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगी- इसलिए घबराएं नहीं। यह व्यवसाय के मोर्चे पर एक सहकारी दिन होगा क्योंकि आप अपने रास्ते में आने वाले एक नए अनुबंध की उम्मीद कर सकते हैं। सिंह नई नौकरी की योजना बना...

नई टिहरी में कुत्तों का आंतक, अब तक चार बच्चों को काटा

चित्र
Jyoti dobhal नई टिहरी - नई टिहरी शहर में एक बार फिर से अवारा कुत्तों का आंतक शुरु हो गया है शाम होते ही इन कुत्तों का झुण्ड बच्चों पर झपट जाता है इसी महीने इन कुत्तों ने चार बच्चों को काट लिया है ၊ आपको बता दें पहले भी कुत्ते गरमियों में पागल हो गये थे और कई बच्चों के साथ गायों को भी काट दिया था जिसमें नगर पालिका ने अभियान चलाते हुये कुत्तों का खात्मा कर दिया था ၊ परन्तु अब ये फिर से संख्या बढ़ाकर उग्र हो रहे हैं जिसका कारण मीट मार्केट भी है जहां इनको हड्डी , मुर्गे के पंख , मांस आदिखाने को मिल जाता है ज्यादा गरमियो में कुत्ते पागल हो जाते हैं ၊ नगरपालिका टिहरी अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सजवाण का कहना है कि हमने एक संस्था से बात की है जो कुत्तो को पकड़कर उनकी नसबन्दी करेगी जिससे कुत्तों की संख्या में कमी आयेगी ၊ वहीं कुत्तो द्वारा बच्चों को काटने के सवाल पर उनका कहना था हमारे सफाई कर्मचारी ऐसे कुत्तों की टारगेट करेगी तथा उनकी पकड़ा जायेगा ၊ वहीं वार्ड 09 जहां कुत्तों का ज्यादा आतंक है के वार्ड मेम्बर विजय कठैत से इस बाबत पूछने पर उनका कहना था नगरपालिका से बात करके इन कुत्तों ...

बिग ब्रेकिंग - त्रिटषिकेश में पानी की टंकी पर चढ़ी दो युवती

चित्र
Jyoti dobhal ऋषिकेश - ऋषिकेश के रेलवे स्टेशन परिसर में बनी रेलवे की पानी की टंकी पर नाटकीय अंदाज में आज दो युवतियां चढ़ गई ၊ युवतियां एम्स विभाग द्वारा उन्हे हटाये जाने को लेकर नाराज थी ၊ आपको बता दें एम्स हास्पिटल से हटाये गये कर्मचारी काफी समय से आन्दोलन की राह पर है परन्तु एम्स प्रशासन के कानों में जू तक नही रेंग रही है ၊ दोनों युवतियों के नाम कंचन व मनीषा बताये जा रहे हैं ၊ आपको बता दें कुद्द समय पहले भी एक कर्मचारी के पिता ने एम्स की छत पर चढ़कर हंगामा किया था जिस पर बड़ी मुश्किलों से काबू किया जा सका था ၊ इन दोनों युवतियों को नीचे उतारे जाने के प्रयास किये जा रहे हैं ၊ समाचार लिखे जाने तक दोनों युवतियों को नीचे नही उतारा जा सका था ၊ Team uk live

राशिफल 26 अप्रैल 2019 जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

चित्र
मेष  राजनीति में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आप खुश और संतुष्ट रहेंगे। आपका जीवन साथी उत्साह और अच्छा रोमांस लाएगा। आप यात्राओं पर अधिक खर्च करेंगे। पुराणी समस्या इस दिन फिर से पनप सकती है। वृषभ कुछ चीजें हो सकती हैं, जो आपके काम की जगह पर नहीं जाएंगी और इससे आपकी परियोजनाओं से संबंधित उत्साह पर विराम लग सकता है। आपको पहियों पर रहते हुए सतर्क रहना होगा। कोई भी कार्य ध्यान से करे। दिन अच्छा रहेगा। मिथुन  आपको बुध के प्रभाव से सावधान रहना चाहिए जो आपको महंगी या मुश्किल से उपयोगी खर्चों के लिए प्रेरित कर सकता है। उन कपड़ों के लिए आवेगों के बारे में सावधान रहें जो निश्चित रूप से बहुत सुंदर हैं लेकिन जो आप पूरी तरह से बिना कर सकते हैं। कर्क आप उन खर्चों से बचने में सक्षम नहीं होंगे जिन्हें आप लंबे समय से अनदेखा कर रहे थे। इस अवधि में आपकी वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं हो सकती है। आपके माता-पिता सहायक होंगे। सिंह आपको अपने अधीन काम करने वाले लोग बहुत पसंद आएंगे जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे। अवांछित चीजों की खरीदारी पर अतिरिक्त धन बर्बाद न करें। कन्या अब आपके सामने ...

खबर का हुआ असर लम्बगांव पुलिस ने ट्रैफिक व्‍यवस्था आज जाकर की सुचारू

चित्र
केशव रावत प्रताप नगर टिहरी     खबर का हुआ असर  प्रतापनगर - नींद से जागी लम्बगाव थाने की पुलिस   SO  प्रकाश पोखरियाल  मय फोर्स पहुंचे बाजार सबसे पहले बाजार की बनायी व्यवस्था  ऑफिशियल  काम से  शहर से बाहर थे  SO पोखरियाल उन्होने नो पार्किंग में  खड़े वाहनो के चालान काटने किये सुरु दर्जनों चालान काट एक बाइक भी की सीज आपको बता दे uk live ने  लम्बगांव बाजार को जाम के झाम से कब मिलेगी मुक्ति शीर्षक से खबर प्रमुखता से उठाई थी जिसका संज्ञान लेते हुये SO पोखरियाल जी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये ट्रैफिक व्यवस्था आज सुचारु की ၊     वीडियो देखें Team uk live

राशिफल 24 अप्रैल 2019 जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

चित्र
मेष अपनी असफलता को दूसरों को दोष देने से बचें क्योंकि आपका आलसी स्वभाव आप लोगों को अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं करने देगा। आप कुछ आवश्यक विवरण छोड़ सकते हैं, जो आपके बॉस को कार्य के मोर्चे पर परेशान कर सकते हैं। वृषभ भवन पारिवारिक मोर्चे पर आपका लापरवाह रवैया समस्त को परेशान कर सकता है। बच्चे उपेक्षित एवं चिड़चिड़े महसूस कर सकते हैं क्योंकि आप उनके साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिता पा रहे हैं। भाग्य व्यवसायियों का पक्ष लेगा एवं काम से जुड़ी हुई यात्रा उन्हें व्यस्त रखेगी। तुला स्वयं के गुस्से पर कार्य करें, जो स्थिति को एवं खराब कर सकता है। और व्यक्तियों के हस्तक्षेप की इजाजत देने के बजाय, स्वयं की दिक्कत को स्वयं समाधान करने की कोशिश करें। बचा हुआ खाना लेने से बचें। मिथुन यह यात्रा के अवतार में व्यावसायिक मोर्चे पर एक व्यस्त दिन होगा एवं लगातार बैठक होगी। आपके दिमाग में जॉब का परिवर्तन हो रहा है। सार्वजनिक रीजन के व्यक्तियों को कागजी कार्रवाई से राहत मिलेगी, जो बहुत तकलीफदेह था। सिंह अचल धन-संपत्तिके में उन व्यक्तियों को एक विशाल लाभ होगा। ओवरस्पीडिंग की आदत डालें, जो भविष्य मे...

प्रतापनगर के लम्बगांव स्टेट बैंक में नही मिल पाता लोगों को कैश

चित्र
केशव रावत प्रतापनगर टिहरी  प्रतापनगर - मामला भारतीय स्टेट बैंक लंबगांव का है  जहां रोज लोग इसी तरह से धक्का-मुक्की करके अपने जमा किए हुए पैसों को निकालने के लिए परेशान रहते है ।  सुबह 9:00 बजे से  लोग पैसे निकालने के लिए  लाइन पर खड़े हो जाते हैं  घंटों  लाइन पर खड़े रहने के बावजूद भी लोगों को पैसा नहीं मिल पाता ।   रोज  बड़ी भीड़ को देखते हुए बैंक  दो हजार या 5000 या अधिकतम 10000 से ज्यादा लोगों को पैसा नहीं दे पाते  ।जिससे  खासकर  जिनकी बेटियों की शादी है बेटों की शादी है उनको  भारी  दिक्कतों का  सामना  करना पड़ता है । एक और सरकार कैशलेस की बात करती है तो दूसरी ओर लमगांव बाजार में किसी भी दुकानदार के पास स्वैप मशीन नहीं है  या  ग्रामीण  एटीएम या आरटीजीएस  या नेट बैंकिंग  आदि इस तरह की सभी सुविधाओं से वंचित है या  यह कहें कि लोग अभी इन सारी सुविधाओं को करने में असमर्थ हैं ।    लोगों को अपने ही पैसे को निकालने के लिए कई कई चक्कर काटने पड़ते हैं फ...

लम्बगांव बाजार को कब मिलेगी जाम के झाम से मुक्ति

चित्र
केशव रावत प्रतापनगर टिहरी              प्रतापनगर -   आज दिन भर लम्बगांव बाजार में जाम से रहे लोग परेशान । स्टेट बैंक से लेकर गैस एजेंसी तक लगा रहा लंबा जाम केवल 4 होमगार्ड के हवाले है पूरा बाजार पुलिस के जवान कहीं दिखाई नहीं दिए केवल 4 होमगार्डो  के भरोसे चल रही है लंबगांव बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था व लमगांव बाजार की सुरक्षा व्यवस्था । घंटों जाम रहने के बाद भी नहीं दिखे पुलिस के अधिकारी व जवान । 4 होमगार्डों ने दिन भर बहाया लमगांव बाजार में पसीना लेकिन फिर भी नहीं बन पाई व्यवस्था । ये जाम पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन को नहीं पड़ता कोई फर्क । यह हाल आज ही नही बल्कि रोज का हाल है। जबकि लम्बगांव थाने में 24 पुलिसकर्मी व 16 होमगार्ड तैनात है लेकिन ये कहाँ डयूटी कर रहे है भगवान जाने । लमगांव बाजार में जाम के लिए जितना जिम्मेदार पुलिस प्रशासन है उससे कहीं ज्यादा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी जिम्मेदार हैं । लम्बगांव प्रतापनगर व लम्बगांव भलियाना और लम्बगांव उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर पड़े ...

बिग ब्रेकिंग - प० बंगाल में वोटिंग के दौरान फटा बम

चित्र
प० बंगाल में वोटिंग के दौरान एक देशी बम फटने से टीएमसी के तीन कार्यकर्ता घायल हो गये जिन्हे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया ၊ घटना दोम कल नगरपालिका मे सामने आई है ၊ सूबे के मुर्शिदाबाद में हिंसा देखने को मिली जहां एक देशी बम फटने से तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ता घायल हो गये ၊ आपको बता दें प० बंगाल में कुल मतदाताओं की संख्या अस्सी लाख तेईस हजार आठ सौ बावन है जो कि कुल 61 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे ၊ इनमें बालूरघाट , मालदा उत्तर , मालदा दक्षिण ,जंगीपुर और मुर्शिदाबाद शामिल है ၊ जिनमें घटना मुर्शिदाबाद की है ၊ मालदा दक्षिण सीट पर त्रिकोणीय जबकि बाकी चार सीटों पर चतुष्कोणीय मुकाबले के आसार हैं ၊बालुरघाट में तृणमूल कांग्रेस ने मौजूदा सांसद अर्पिता घोष , बीजेपी ने सुकांत मजूमदार , कांग्रेस ने सादिक सरकार को अपना उम्मीदवार बनाया है ၊ वहीं वाम मोर्चा में शामिल RSP ने इस सीट पर रानेन बर्मन को अपना उम्मीदवार बनाया है ၊ Team uk live

राशिफल 23 अप्रैल 2019 जानिऐ कैसा रहेगा आपका दिन

चित्र
मेष करियर के प्रचार और विकास के बारे में एरियर्स को बहुत रोमांचक खबरें मिल सकती हैं। पारिवारिक जीवन और वैवाहिक संबंध उनमें से अधिकांश के लिए बहुत संतोषजनक होंगे। अपने खर्च पर कड़ी नजर रखें। वृषभ  रोमांस की संभावना है। नौकरी में आपको अपनी रचनात्मकता दिखाने का मौका मिलेगा और यह दूसरों को आश्चर्यचकित कर सकता है। खेलों में आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकता है। मिथुन आपको एहसास होता है कि लंबे समय में, भौतिक और गैर-भौतिक लाभ दोनों आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। आप बड़े पैमाने पर समाज के लिए, मानवीय और पर्यावरणीय चिंताओं के लिए समुदाय के लिए काम कर रहे हैं। कर्क कार्यस्थल पर आपका प्रदर्शन कम से कम कहने के लिए, शानदार रहा है, लेकिन अब आप कार्यस्थल से दूर किए गए मुद्दों को देखते हैं। आप अपने विश्वासों और दृढ़ विश्वासों का ईमानदारी से पालन करते हुए केवल अपने आप से प्रतिस्पर्धा कर रहे सिंह नियमित कसरत की दिनचर्या शुरू करें और जब भोजन की बात हो, तो संयत रहें। अपने स्वास्थ्य के बारे में कम देखभाल की आवश्यकता है। काम के मुद्दे आपको व्यस्त रखने की संभावना है। कन्या साथी क...

उत्तरकाशी की जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा को सुप्रीम कोर्ट से भी नही मिल पाई राहत

चित्र
जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी का मामला  सुप्रीम कोर्ट  से आज भी  नहीं मिली जशोदा राणा को स्टे सुप्रीम कोर्ट बोले पद पर नहीं रह सकती जशोदा राणा। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने  3 अप्रैल को पद से हटने के दिये थे आदेश। ।  पुरोला  के पूर्व विधायक  मालचंद ने भी अध्यक्ष की कुर्सी बचाने के लिए  झौंकी थी  पूरी ताकत ।। चिरंजीव सेमवाल// उत्तरकाशी।  जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा को आज भी देश की सर्वोच्च अदालत  से राहत नहीं मिली  है । सोमवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा  एवं पुरोला क्षेत्र के  पूर्व  विधायक मालचंद  ने हाईकोर्ट नैनीताल से लेकर दिल्ली तक के सीनियर अधिवक्ताओं की   फिल्डिंग बिछाकर अपनी पैरवी करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन  सर्वोच्च अदालत  स्टे देने से साफ मना करते हुये हाई कोर्ट के डबल बेंच के  फैसले को बरकरार रखा जिससे उनके उम्मीद पर पूरी तरह से पानी फिर गया। बता दे कि  हाईकोर्ट नैनीताल  की डबल बेंच ने   3 अप्रैल को जशोदा राणा को पद से हटाने ...

बीजेपी नेता को अपने प्रधानमंत्री का नाम तक नही पता

चित्र
Jyoti dobhal आजकल चुनावी दौर चल रहा है हर नेता चाहता है कि वो जीते या फिर जिसका प्रचार वो कर रहा है वो कैन्डीडेट जीते  परन्तु जल्दबाजी में या यूं कहे ज्यादा जोश में कुछ नेता बड़बोलेपन पर उतर जाते हैं तो कुद्द बेशर्मी पर पर ये महाशय तो इतने जोश में थे कि यूपी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये प्रधानमंत्री अमित शाह को बना बैठे  हम बात कर रहे हैं बीजेपी के कर्मठ नेता नरेश अग्रवाल जी की  उन्होने आज एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये अपने प्रधानमंत्री अमित शाह जी को बना दिया वो अपने भाषण में  इतने  मगन थे कि उनको पता ही नही चल पाया कि वो क्या बोल रहे हैं ၊ उन्होंने गठबन्धन पर निशाना साधते हुये कहा कि मायावती हो या अखिलेश ये सब जुगाड़ में लगे हुये हैं उन्होने कहा  गठबन्धन हर जगह जुगाड़ तलाश रहा है इनको ये भी नही पता कि गठबन्धन का नेता कौन होगा इसलिए ये  लोग प्रधानमन्त्री के उम्मीदवार पर चुप है जबकि हमारे प्रधानमंत्री तो अमित शाह जी हैं ၊ जाहिर है दूसरों पर निशाना साधते-साधते नरेश अग्रवाल जी अपने प्रधानमंत्री को भूल बैठे ၊ ये तो व...

टिहरी के स्वामी रामतीर्थ परिसर में नौकरी बहाली को लेकर प्रदर्शन

चित्र
Balwant Rawat टिहरी के स्वामी रामतीर्थ परिसर में प्रदर्शन टिहरी - टिहरी के बादशाहीथौल  के केंद्रीय विश्वविद्यालय  स्वामी रामतीर्थ परिसर में विद्यालय प्रशासन द्वारा परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मी को हटाये जाने को लेकर आज परिसर के अनेक छात्र संगठनों ने सुरक्षा कर्मियों की पुनः बहाली की मांग को लेकर परिसर में विश्वविद्यालय  प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रर्दशन किया।  पुनः सेवा बहाली की मांग की मांग को लेकर छात्र संगठनो ने कुलसचिव के खिलाफ नारे लगाये।  इस मौके पर सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि  वह कही वर्ष से परिसर में सेवाएं दे रहे है लेकिन अब विश्वविद्यालय प्रशासन  उपनल से सुरक्षा कर्मियों को रखने की बात कह रहे है जिसको बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि हमारे बच्चों के आगे भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो जायेगी हम कई वर्षों से विद्यालय परिसर में सेवायें दे रहे हैं अगर हमें हटाया गया तो हम उग्र आन्दोलन को बाध्य होंगे ၊ वहीं कुलसचिव का कहना है कि सरकार उपनल के माध्यम से भर्तियां करना चाहती है इसमें हमारे हाथ में ...

उत्तराखण्ड में 108 सेवा खुशियों की सवारी से बनती जा रही है मौत की सवारी

चित्र
Jyoti dobhal हल्द्वानी -  खुशियों की सवारी 108 सेवा उत्तराखण्ड में मौत की सवारी बनती जा रही है सरकार इस ओर ध्यान नही दे रही है इस कारण 108 कर्मियों के परिवार के भरण पोषण के लाले पड़ गये हैं जहां कई महीनो से उनकी तनखा नही मिली वहीं 108 सेवा गाड़ी डीजल न मिल पाने के कारण रुकी पड़ी है जिस कारण लोगों को चिकित्सा व्यवस्था समय पर नही मिल पा रही है इसकी बानगी हमें बागेश्वर में देखने को मिली ၊ 19 अप्रैल की शाम को बागेश्वर जिले के बैजनाथ में बाइक दुर्घटना में घायल युवक ने हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 19 अप्रैल की रात्रि करीब 9:30 pm पुलिस को एक युवक बाइक से गिर घायल अवस्था मे बैजनाथ के करीब मिला। पुलिस ने युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजनाथ में भर्ती करवाया, जहाँ तैनात डॉ विजय कुमार गुप्ता ने घायल का प्राथमिक उपचार किया व गम्भीर चोट देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया। चिकित्सक ने स्वयं के फोन से 108 को सूचना दी, लेकिन 2 घण्टे तक 108 कर्मी बहाने ही बनाते रहें, कभी 108 में डीजल नही होना तो कभी ड्राइवर नही होने का हवाला देते रहें। जिलाधिकारी के ह...

राशिफल 22 अप्रैल 2019 जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

चित्र
मेष प्रेमी के साथ पुराने लम्हे इस दिन ताजा हो सकते है। कारोबार में आपको इस दिन अच्छा मुनाफा होने के योग है। पैसो से जुड़े मामले के प्रति आप सावधानी दिखा सकते है। नए व्यक्ति की और आप आकर्षित होते दिख सकते है। नए लोगो से मिलकर आपको अच्छा लग सकता है। वृषभ परिवार में किसी के साथ इस दिन आपके वाद विवाद देखने को मिल सकते है। सभी और से आपको अच्छा वातावरण महसूस हो सकता है।क्रोध पर आप नियंत्रण रखना सीखे। अधूरी सलाह से आप बचे। व्यावसायिक कार्य में आपको ध्यान देना पड़ेगा तभी आप आगे बढाने में सक्षम होंगे। मिथुन ऑफीस के अधूरे कार्य आप इस दिन पूरा करने में शक्षम हो सकते है। आने वाले समय में आपको बड़े फायदे देखने को मिलेंगे। इस दिन आपको किसी बात की चिंता सत्ता सकती है। शारीरिक समस्या इस दिन दिन हो सकती है। पैसे व्यर्थ करने से बचे। कर्क परिश्रम से आपको जरूर से सफलता मिल सकती है। नौकरी धंधे में आपका दिन अच्छा रह सकता है। आप इस दिन धार्मिक कार्यो में रुचि दिखा सके है। दैनिक व्यापर इस दिन अच्छा रह सकता है। सिंह अपने क्रोध पर जितना हो सके आप इतना नियनत्रण रख सकते है। व्यापार में आपको अच्...

श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट में अब तक 162 लोगों की मौत

चित्र
श्रीलंका - ईसाईयों के त्योहार ईस्टर पर श्रीलंका में आज सीरियल बम धमाके हुये जिसमें 162 लोगों की मौत हो गई और करीब 400 लोग घायल हो गये ၊ आपको बता दें बम धमाकों में 06 सीरियल ब्लास्ट हुये ၊ श्रीलंका पुलिस इन धमाको के पीछे एनटीजे का हाथ होना बता रही है ၊ पुलिस प्रमुख पुजित जयसुंदरा ने ग्यारह अप्रैल को चेतावनी देते हुये कहा था कि विदेशी खूफिया एजेन्सी ने कहा है कि नेशनल थोहीथ जमात (एनटीजे) देश के प्रमुख चर्चों, कोलम्बो के भारतीय उच्चायोग पर आत्मघाती हमले की साजिश रच रही है ၊ आपको बता दें कि एनटीजे श्रीलंका का कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन है जो दो साल पहले तब चर्चा में आया था जब इसने बुद्ध की मुर्तियों को तोड़ा था ၊ पहला धमाका कोलम्बो के कोच्चिकड़े स्थित सेंट ऐंथनी चर्च में हुआ इसके बाद  ने गोम्बो के कतविपतिया में स्थित सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलेआ स्थित चर्च में धमाके हुये ၊ इनके अलावा कोलम्बो में शांगरीला होटल , किंग्सबरी होटल और सिनमन होटल में भी ब्लास्ट हुये ၊ होटलों में हुये ब्लास्ट में करीब 45 लोग मारे गये वहीं नेगोबो चर्च में 68 और बट्ट कलेआ में 27 लो...