संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर एंव चाैंड मे मेडिकल हेल्थ कैंप एंव ब्लड कैंप स्वास्थ्य मेले का हुआ आयाेजन

चित्र
Team uklive लंबगांव ----स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर एंव चाैंड मे मेडिकल हेल्थ कैंप एंव ब्लड कैंप स्वास्थ्य मेले का आयाेजन किया गया जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला ने किया उन्हाेने क्षेञ के लाेगाें से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये जा रहे मेडिकल हेल्थ कैंपाें का लाभ लेने का आहवान किया                            मेडिकल हेल्थ कैंप दून चिकित्सालय के चिकित्सकीय दल की टीम द्वारा 479 लाेगाें का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गई तथा 142 लाेगाें की आभा आईडी तथा 27 लाेगाें के आयुष्मान कार्ड बनाये गये इसके अलावा कैंप मे 95 लाेगाें ने ब्लड डाेनेशन एंव 17 लाेगाें ने अंगदान के लिए पंजीकरण करवाया जबकि बुखार से पीडित 33 लाेगाें के डेंगू टेस्ट किये गये कैंप मे दंत चिकित्सा, प्रशूति महिला, मानसिक एंव अन्य सामान्य राेगाें से पीडित मरीजाें का स्वास्थ्य परीक्षण कर तवाईयां वितरति की गई स्वास्थ्य मेले मे प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 कुलभूषण त्यागी, डा0 सुभाष भट्ट, पु...

मेरी माटी मेरा देश' विषय पर अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

चित्र
Team uklive टिहरी : प्रतापनगर क्षेत्र के सौड्खांड स्थित केंद्रीय विद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत  'मेरी माटी मेरा देश' विषय पर अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम 30 सितंबर 2023 तक आयोजित की गई।  इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम एवम् प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय के प्राचार्य मोहब ईलाही जी के मार्ग दर्शन में किया जा रहा है। इस बारे में केंद्रीय विद्यालय सौडखांड के प्राचार्य मोहब ईलाही ने बताया कि दिनांक 26/09/23 को विद्यालय में 'पंच प्रण शपथ' का आयोजन संयोजक श्री शनि देव तिवारी (टी जी टी शिक्षक सामाजिक अध्ययन) के दिशानिर्देश में कक्षा दसवीं की छात्रा अक्षिता द्वारा विद्यालय मंच से सामूहिक रूप से विद्यार्थियों को मन, वचन एवं कर्म से सुसंस्कार एवम् व्यक्तित्व निर्माण तथा देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने हेतु पांच प्रण शपथ ग्रहण कराई गई। विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे अपने उत्तरदायित्व एवं कर्तव्य बोध के प्रति जागरूक होकर समाज एवं देश के विकास हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेंगे l इसी क्रम में उपरोक्त विषय से संबंधित निबंध लेखन एवम् पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक श...

तीन दिवसीय कैंप का समापन, कल से शुरू होगी राज्य स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता

चित्र
Team uklive टिहरी : टिहरी बेसबॉल एसोसिएशन के तत्वधान में आयोजित तीन दिवसीय बेसबॉल प्रशिक्षण कैंप का आज समापन हुआ.  समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा  उदय सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि पीसीसी मेंबर देवेंद्र नौटियाल, बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल  के पूर्व महासचिव राजपाल सिंह मियां जी थे.  इस अवसर पर मुख्य अतिथि उदय रावत  ने टिहरी बेसबॉल एसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कहा कि टिहरी बेसबॉल एसोसिएशन खेलों के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं ।बेसबॉल जैसे नए खेल के कारण प्रतिभागी खेलों के प्रति जागरूक होंगे क्योंकि युवा नई चीजों को सीखने की प्रति ज्यादा लालायित रहते हैं उन्होंने युवाओं से कल के राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में पूरी मेहनत से प्रतिभाग करने और टिहरी को विजेता बनाने का आह्वान किया.  विशिष्ट अतिथि  देवेंद्र नौटियाल और राजपाल सिंह मिंया  ने कहा कि खेल युवाओं को मजबूत बनाते हैं और हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं साथ ही जिस प्रकार हमारे समाज में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है तो खेल युवाओं को इस तरह की गल...

बिनोद बिजल्वाण बने अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष

Team uklive टिहरी : अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष एव प्रान्तीय महामंत्री ने जनपद टिहरी गढ़वाल में जिलाध्यक्ष ,ज़िला मंत्री एवँ कोषाध्यक्ष की घोषणा कर मनोनीत किया है ।   अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रान्तीय महामंत्री महादेव मैठाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों का एक मात्र पंजीकृत संगठन अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड है बाकी अन्य सँगठन कोई भी पंजीकृत नहीँ है इसलिए इसी संगठन से अशासकीय शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण संभव है.  वर्तमान समय में अशासकीय विद्यालयों के प्रति शासन  प्रशासन बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है.  अशासकीय बिद्यालयों में  शिक्षक कर्मचारियों की भर्ती पर बार बार रोक लगाई जा रही है जिससे इन विद्यालयों में पठन पाठन के लिए शिक्षकों की अत्यंत  कमी बनी हुई है.  चयन एवँ प्रोन्नत वेतन मान में उत्तर प्रदेश से तदर्थ सेवाओँ को जोड़ने एवँ वित्त विहीन सेवाओँ को जोड़ने का प्राविधान था उत्तराखंड सरकार समाप्त कर रही है राजकीय विद्यलयों में टैबलेट ,ड्रेस खेल सामग्री, शैक्...

चम्बा-मंसूरी मार्ग पर मैक्स खेतो मे गिरी, तीन घायल

चित्र
  Team uklive टिहरी : चम्बा-मंसूरी मार्ग पर स्थान कखवाड़ी के समीप 01 मैक्स वाहन संख्या UP09TA0114 सड़क से लगभग 10 से 15 मीटर नीचे खेतों में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त, जिंसमे 03 व्यक्ति सवार थे, जो कि घायल हुए। घायलों को निजी वाहन से chc चम्बा ले जाया जा रहा है।

जेसीबी ले जा रहा वाहन खाई मे गिरा, एक की मौत

चित्र
Team uklive टिहरी : दिनांक 28.09.2023 को थाना देवप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत  बचेलिखाल-धौलीधार के पास  एक वाहन  UP11BT-1418 ट्रेलर वाहन जिसमे JCB मशीन लोड थी , जिसे लेकर चालक बृजपाल पुत्र बलवंत सिंह निवासी रिखणी ख़ाल पौड़ी गढ़वाल ऋषिकेश से 3:00 बजे शाम चला था अनियंत्रित होकर जेसीबी  सहित गहरी खाई मैं गिर गया, रात्रि मैं SDRF बचाव दल एवं/पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी मैं राहत कार्य चलाया गया  चालक द्वारा बताया कि जेसीबी में उसका ऑपरेटर मनोज निवासी नामालूम भी मौजूद था । जिसको तलाश किया गया तो वह मृत अवस्था में मिला जिसको एसडीआरएफ की मदद से निकलवा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी!

राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड में वाहन पलटा. सभी यात्री सकुशल.

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी   उत्तरकाशी : राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड स्लाइडिंग जॉन पर वाहन संख्या UK10TA-0584 बोलोरो का ब्रेक फेल होने के कारण चालक द्वारा वाहन को पहाड़ पर टकरा दिया गया. जिससे वाहन रोड पर ही पलट गया.  मौके पर पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा वाहन में सवार लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया व पलटे वाहन को रोड पर खडा  किया गया.वाहन में पांच लोग सवार थे.ये सभी चिन्यालीसौड़ के हैं.  इनमे से किसी को कोई चोट नहीं आई है.

बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित निशुल्क कंप्यूटर कोर्स का हुआ हुआ समापन

चित्र
Team uklive   टिहरी : आज  बहुउद्देशीय वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित जीविका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 6 माह का निशुल्क कंप्यूटर एकाउंटिंग टैली का प्रशिक्षण स्कॉलर्स फाउंडेशन संस्था नई टिहरी बौराडी द्वारा समापन कार्यक्रम किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के सभासद विजय कठैत शामिल हुए.  विजय कठैत ने छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।  कार्यक्रम में स्कॉलर फाउंडेशन के अध्यक्ष  दिनेश नकोटी, संस्था के सचिव  दिनेश तोपवाल, शीतल बिष्ट की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।    उन्होंने कोर्स कर रहे सभी छात्र-छात्राएं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी  !      

टिहरी बेसबॉल संगठन के तत्वाधान में तीन दिवसीय बेसबॉल प्रशिक्षण केंद्र की हुई शुरुआत

चित्र
Team uklive टिहरी : टिहरी बेसबॉल संगठन के तत्वाधान में तीन दिवसीय बेसबॉल प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत आज दिनांक 28 सितंबर 2023 को प्रातः 11:00  बौराड़ी स्टेडियम में  टिहरी बेसबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय बेसबॉल प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ हुआ । कैम्प 28 सितंबर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक चलेगा ।  उद्घाटन कार्यक्रका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान ,विशिष्ट अतिथि  विजय कठैत सभासद टिहरी पालिका,  विक्रम सिंह कठैत  समाजसेवी एवं अंतर्राष्ट्रीय फिटनेस ट्रेनर कुमारी दीक्षा भट्ट के द्वारा हुआ।  यह प्रशिक्षण कैंप उत्तराखंड बेसबॉल एसोसिएशन के निर्देशन में टिहरी बेसबॉल एसोसिएशन द्वारा टिहरी शहर के खिलाड़ियों को बेसबॉल में प्रशिक्षित करने के लिए लगाया गया है।  इसमें टिहरी गढ़वाल के बच्चे निशुल्क प्रशिक्षण लेकर विश्वप्रसिद्ध बेसबॉल खेल की बारीकियां को सीख सकते हैं.  इसमें वी मल्लाह और सुखविंदर सिंह द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ,जो  बेसबॉल के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय प्र...

महादेव मैठाणी बने अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री, संगठन ने जताई खुशी

चित्र
Team uklive   टिहरी / नैनीताल : दिनांक 27 सितंबर 2023 को भारतीय शहीद सैनिक इण्टर कॉलेज नैनीताल  में  संगठन के संरक्षक मंडल के सदस्य एवं पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष  जयप्रकाश बहुगुणा की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमें  दिनांक 20 सितंबर 2023 को देहरादून की बैठक में लिए गए निर्णय (संगठन के महामंत्री पद हेतु  पी सी जोशी नैनीताल का  मनोनयन किया गया था) पर विचार किया गया।   पी सी जोशी द्वारा व्यक्तिगत कारणों  से अपने पद पर कार्य करने में असमर्थता व्यक्त की गई। जिस कारण समस्त संरक्षक मंडल के सदस्यों द्वारा दूरभाष पर अपनी सहमति देते हुए  महादेव मैठाणी जनपद टिहरी को संगठन का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया। महामंत्री पद पर  मैठाणी के मनोनयन हेतु पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राजे सिंह नेगी, प्रेम सिंह सजवाण, प्रदीप डबराल, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह नेगी, पूर्व महामंत्री  मनोज जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष  सी एम  सेमवाल  के साथ ही  आर पी तिवारी,  जनार्दन बुड़ाकोटी , सुरेंद्र भट्ट द्वारा अपनी सहमति दी गई। ...

इको-टूरिज़्म को विकसित किया जायेगा - वन मंत्री सुबोध उनियाल

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : वन मंत्री सुबोध उनियाल ने  कहा है कि राज्य में इको-टूरिज़्म को विकसित कर इसके जरिए दो लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। चार सौ करोड़ की लागत से हर्बल मिशन की शुरुआत करते हुए वनों के जरिए आम लोंगों की आजीविका के नए अवसरों का सृजन किया जाएगा। उन्होंने केलसू- डोडीताल क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाते हुए संगमचट्टी से सेकू-मांझी तक के वन मार्ग के पुनर्निमाण के लिए 50 लाख की धनराशि स्वीकृत किये जाने तथा डोडीताल में विश्राम गृह का निर्माण कराए जाने की घोषणा की। वन मंत्री सुबोध उनियाल केलसू-डोडीताल क्षेत्र के अगोड़ा गांव में आयोजित श्री गणेश महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक रुप से अत्यंत समृद्ध क्षेत्र है, इस विरासत को कायम रखते हुए टिकाऊ पर्यटन विकास के लिए राज्य सरकार ने इको-टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इको फ्रेंडली पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आजीविका के इस नए क्षेत्र से दो लाख लोगों...

नवनियुक्त ब्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा का गढ़वाल मण्डल भ्रमण पर हुआ भव्य स्वागत

चित्र
Team uklive नई टिहरी : उद्योग ब्यापार मण्डल के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के गढ़वाल मण्डल भ्रमण कार्यक्रम मे उनका जगह जगह इकाइयों ने भव्य स्वागत किया.  प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार, ऋषिकेश, आगराखाल, खाडी, चम्बा होते हुए बुधबार को टिहरी पहुंचे जहां टिहरी इकाई, बौराड़ी इकाई, बीपुरम, कोटी इकाईयों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया.  प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि ब्यापारियों का हित उनके लिए सर्वोपरि है और ब्यापार / ब्यापारी हित मे उनके द्वारा सरकार से लगातार वार्ता कर बिभिन्न समस्याओ का निस्तारण करवाया जायेगा.  इस मौके पर उनके साथ नवनियुक्त  प्रदेश महामंत्री  प्रकाश चंद मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष माधव प्रसाद सेमवाल, दिगपाल सिंह नेगी प्रदेश मंत्री, दिनेश डोभाल पूर्व संयुक्त महामंत्री, अब्दुल अतीक प्रदेश संयुक्त महामंत्री, प्रमोद गोयल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, बिपिन गुप्ता जिलाध्यक्ष नैनीताल, हर्षवर्धन पांडे जिला महामंत्री नैनीताल के साथ ही टिहरी ब्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कंडारी, जिला महामंत्री करम सिंह तोपवाल, जिला कोषा...

जीवीके डैम साइड मिला अज्ञात शव, शिनाख्त जारी

चित्र
Team uklive कीर्तिनगर :  कल दिनांक 25-9-2023 को जी0वी0के0 डैम के साइट  मैनेजर उमेश नौटियाल को  डैम की झील में  एक व्यक्ति का शव तैरता दिखा.  इस सूचना पर चौरास चौकी प्रभारी एस० आई०  सत्येन्द्र  सिंह भंडारी मय कर्मचारियों व एसडीआरएफ  टीम श्रीनगर के  मय दिगर कागजात पंचायतनामा के मौके पर पहुंचे।   पुलिस टीम द्वारा एस0डी0आर0एफ0 की सहायता  से  अज्ञात शव (पुरुष)को बाहर निकाला गया।   थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि अज्ञात शव 25 से 30 वर्ष के व्यक्ति का प्रतीत हो रहा है तथा 15 से 20 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।  मौके पर आसपास के लोगों /डैम कर्मचारियों से जानकारी  कर शव के शिनाख्त  करने के प्रयास किये गए, परन्तु  शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव का पंचायत नामा मौके पर कर   शिनाख्त/पोस्ट मॉर्टम  72 घंटे के लिए  बेस हॉस्पिटल ,श्रीकोट,श्रीनगर की मोर्चरी में रखा गया है।   हुलिया शव- कद करीब 5 फीट 6 इंच , रंग गेहुवा, उम्र करीब 25-30 वर्ष, फ्रेंच कट दाढ़ी मूंछ, सिर  पर हल...

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 06 नाबालिक बच्चों की 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामदगी, परिजनों ने दिया धन्यवाद

चित्र
Team uklive टिहरी :पुलिस की त्वरित  कार्रवाई से 06 नाबालिक बच्चों की 12 घंटे के अंदर सकुशल  बरामदगी पुलिस द्वारा कर दी गई जिसमे परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद अदा किया है.   बता दें 25 सितम्बर को इस्लाम मियां पुत्र  मुजीद मियां  निवासी ढालवाला द्वारा थाना मुनि की रेती में  सूचना दी गई कि उसका बेटा राजा उम्र 14 वर्ष शाम करीब 3:00 बजे से घर से गायब है जिसके तुरंत पश्चात बिजेंद्र पुत्र शेर सिंह निवासी ढालवाला  द्वारा भी सूचना दी गई थी कि उसका पुत्र लक्की उम्र-06 वर्ष  आज दोपहर समय करीब 02.30 बजे से घर से गायब है।  इसके पश्चात अन्य परिजनों  द्वारा भी बताया गया कि उनके बच्चे भी आज दोपहर से घर से लापता  हैं। जानकारी करने पर  ज्ञात हुआ कि आज दोपहर से ढालवाला क्षेत्र से आरूष पुत्र सुधीर, राजा पुत्र इस्लाम मियां, गोलू कुमार पुत्र केदार पंडित,  अजीत पुत्र रणबीर रावत , रोहित पुत्र संजय,  लक्की पुत्र विजेंद्र नाबालिग बच्चे समय करीब 02:30 बजे  घर से सुमन पार्क की तरफ खेलने गए थे जो अभी तक घर वापस नहीं आये है।   0...

मोरी में 700 ग्राम अवैध चरस के साथ हरियाणा के 02 तस्कर गिरफ्तार

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी :  SP  उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 व मुहिम उदयन के तहत उतरकाशी पुलिस द्वारा जनपद मे अवैध नशे के कारोबार को जड से खत्म करने हेतु चलाये जा रहे धरपक्कड अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण तथा SO मोरी के नेतृत्व में कल रात्रि में मोरी पुलिस टीम द्वारा गोपनीय जानकारी जुटाते हुये तुंगजाला, नैटवाड़ रोड़ के पास से हरियाणा निवासी 2 तस्करों सत्यवान व धर्मवीर को  क्रमशः 360 व 340 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों तस्करों के कब्जे से कुल 700 ग्राम अवैध चरस बरामद हुयी है।               अर्पण यदुवंशी. SP. उत्तरकाशी. गिफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों तस्करो  के विरूद्ध थाना मोरी पर 8/20 NDPS Act में मुकदमा पंजीकत किया गया, अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।अभियुक्तों को  न्यायालय में पेश  किया जायेगा।

चमियाला नगर पंचायत के नवनिर्मित भवन का विधायक शक्तिलाल शाह कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पवार ने किया उद्घाटन

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल की नव गठित नगर पंचायत चमियाला के नवनिर्मित भवन आज बनकर तैयार हो गया है जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक शक्ति लाल शाह, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा व नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पवार व विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुनसोला ने किया । नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पँवार ने अपने 5 साल की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि नगर की महान जनता के आशीर्वाद से नगर पंचायत भवन का निर्माण उनकी प्राथमिकता में था और उनके अथक प्रयासों से आज नगर पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया है साथ ही कहा कि उन्होंने नगर की हर गलियों में टाइल्स लगाने का काम बिजली पानी नालियों के निर्माण में के साथ-साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जो कि आज आप सबके सामने है। पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर शहर की हर गतिविधियों  पर नजर रखी जाती है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य हर गांव नगर मोहल्ले को साफ सुथरा और विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का है जिस...

फुटबॉल कप में दिखेगा नई टिहरी केवी के छात्र रक्षित पंवार के पैरों का जादू

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल   टिहरी : उत्तराखंड अंडर 14 फुटबॉल टीम में नई टिहरी केंद्रीय विद्यालय के छात्र रक्षित पवार का चयन जनपद के लिए  गौरव का क्षण है। रक्षित पवार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावक और फुटबॉल कोच देवेंद्र राणा के साथ अपने गुरुजनों को दिया । टिहरी जनपद के प्रताप नगर विकासखंड के पट्टी उपली रमोली के दूरस्थ गांव धगड़ गांव निवासी पूर्व सैनिक पंजाब नेशनल बैंक नई टिहरी में कार्यरत मनोज पवार व माता रीना पंवार के पुत्र रक्षित पवार का अंडर 14 फुटबॉल में उत्तराखंड की टीम से चयन होना हुआ है। जिससे विद्यालय, परिवार एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है । जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने रक्षित पंवार के  चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि रक्षित पवार बचपन से ही बहुत मेहनती और खेल के प्रति रुचि रखने वाला बालक है और भविष्य में अंडर 14 भारती टीम का हिस्सा जरूर बनेगा उनके लिए यह खुशी का क्षण है ।

लोगो के चेहरे पर मुस्कान लायी टिहरी पुलिस। लगभग 14,50,000 के गुम हुए 86 मोबाइल बरामद कर लौटाए वापस

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त थानों व अन्य माध्यमों से आम जनता के खोए हुए मोबाइल फोनों के शिकायती प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध मे एसएसपी नवनीत भुल्लर के द्वारा गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए सी0आई0यू0 सैल को त्वरित कार्यवाही कर मोबाइल फोनों की बरामदगी किये जाने हेतु आदेशित किया था उपरोक्त आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक टिहरी/ ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में सीआईयू टिहरी गढ़वाल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये टिहरी जनपद में फरवरी 2023 से अब तक खोये हुये मोबाइलों को सर्विलांस व अन्य माध्यमों से 86 मोबाईल को उत्तराखण्ड व अन्य राज्यों से बरामद किया गया जिनकी कीमत लगभग 14,50,078 /- रुपए हैं। एसएसपी ने बताया कि 86 मोबाईल फोनों को शनिवार को   ढालवाला(मुनिकीरेती) स्थित सीआईयू कार्यालय में सम्बन्धित मोबाईल स्वामियों को सुपुर्द  किये गये, अन्य प्रदेशों के व्यक्तियों के बरामद मोबाईल को कोरियर के माध्यम से मोबाईल स्वामियों को भिजवाया गया।     मोबाईल स्वामियों द्वारा अपना खोया हुआ मोबाइल फोन पाकर टिहरी...

नगरपालिका टिहरी ने चलाया बृहद स्वछता पखवाड़ा, स्कूली बच्चों ने निकाली स्वछता रैली

चित्र
Team uklive नई टिहरी : नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों, व्यापार मंडल, स्वयं सहायता समूह एवं पालिका के कर्मचारियों के माध्यम से  कृष्ण चौक मोलधार से ओपन मार्केट, गणेश चौक  बौरारी होते हुए गांधी स्टेडियम  बोराड़ी तक पालिका अध्यक्षा  सीमा कृशाली उपस्थिति में स्वच्छता एव जन जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  टिहरी गढ़वाल के सीनियर सिविल जज श्री  आलोक राम त्रिपाठी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी, राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज मोलधर, सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल ढुंगीधार , एन टी आई एस पब्लिक स्कूल बौराडी, भागीरथी विद्या सरोवर बौराड़ी, सरस्वती विद्या मंदिर ढुंगीधार के छात्र छात्राओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं नागरिक मंच नई टिहरी के पदाधिकारियों द्वारा रेली में प्रतिभाग किया गया। नगर पालिका परिषद टिहरी ...

संदीप राणा होंगे बिस्टोनसी जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा की संस्तुति पर टिहरी गढ़वाल के जिला पंचायत क्षेत्र बिस्टोसी वार्ड नंबर 15 के उपचुनाव में संदीप राणा  को कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के लोग पंचायतों को खत्म करना चाहते हैं और जगह-जगह पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ साजिसे रचने का काम कर रहे हैं जिसका की इस उप चुनाव में बिस्टोनसी की महान जनता करारा जवाब दीजिए और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे।

इनोवा गाड़ी गिरी खाई मे, टिहरी पुलिस ने SDRF के साथ मिल कर किया रेस्क्यू

चित्र
Team uklive टिहरी : शनिवार को  खाडखाला, थाना नई टिहरी क्षेत्रांतर्गत एक गाड़ी इनोवा क्रिस्टा अनियंत्रित होकर खाई (लगभग 25- 30 मी०) में गिर गई ।  इस सूचना पर टिहरी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर SDRF की सहायता से खाई में गिरे व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया।  कार में पांच व्यक्ति सवार थे जिनको हल्की चोट आई थी। जिनको प्राथमिक उपचार दिया गया।  कार सवार व्यक्तियों से मालूमात की गई तो बताया गया है कि वे लोग आज चन्डीगढ से रूद्रयाग जा रहे थे।  ड्राइवर को अचानक नींद आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया जिस कारण वाहन पलट गया था। वाहन सवार पांचों व्यक्ति सकुशल हैं।   चोटिलों मे  स्वरूप सिंह चौहान 53 वर्ष, माला देवी 45 वर्ष, राजवीर सिंह 18 वर्ष, साहिल 16 वर्ष, ड्राइवर हेमल सिंह 32 वर्ष शामिल थे.  सभी निवासी  सेक्टर 41A  चण्डीगढ के हैं. 

सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ने की बुराँशवाडी चम्बा मे लोक निर्माण विभाग चम्बा कार्यालय को जाने वाली मुख्य सड़क एवं नाली निर्माण की मांग

चित्र
Team uklive   चम्बा : वार्ड नo 7 बुराँशवाडी चम्बा मे लोक निर्माण विभाग चम्बा कार्यालय को जाने वाली मुख्य सड़क से 40 मीटर सड़क एवं नाली की मरमत किए जाने के सम्बन्ध मे सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ने  लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता  को ज्ञापन प्रेषित किया.  अधिशासी अभियंता  के द्वारा आस्वस्त किया गया कि अति  शीघ्र इस सड़क को बना दिया जाएगा ।

सचिव लोक निर्माण डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने ली विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक

चित्र
Team uklive टिहरी : सचिव, लोक निर्माण विभाग, औद्योगिक विकास (खनन), आयुष एवं आयुष विभाग, उत्तराखण्ड शासन डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा शुक्रवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली गई। सचिव पंकज कुमार पाण्डेय द्वारा क्रमवार सभी विभागों की समीक्षा करते हुए जनपद में मनरेगा के साथ कन्वर्जन में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी कन्वर्जन कार्यों को बनाये रखने और आगे बढाने के निर्देश दिए गये। सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि कहीं भी कोई समस्या आती है, तो डीएम, सीडीओ से चर्चा करें, और आंकड़ो तक सीमित न रहे उपलब्धि पर फोक्स करें। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास एवं पंचायती राज विभाग को मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई की समीक्षा करते हुए सचिव ने भवान रोड़ पर बनाये जाने वाले ब्रिज एवं सुरक्षात्मक कार्य की तकनीकी जांच करने, एनएच-58 पर चिन्ह्ति संवेदनशील भूस्खलन वाली सड़कों के मरम्मत हेतु फोटो एवं अभिलेख उपलब्ध कराते हुए डिमांड भेजने, एनएच-58 चम्बा में भूस्खलन क्षेत्र जो आरडब्लू से बाहर...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ली जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक

चित्र
Team uklive नई टिहरी : जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के अन्तर्गत प्रस्तावित/स्वीकृत कार्याें, बजट आदि को लेकर संबंधित विभागों के साथ समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने खनन प्रभावित क्षेत्रों में जिन स्कूलों में शौचालय नहीं है, वहां शौचालय बनाने, जहां अधिक आवाजाही हो वहां एक हाईटेक चिकित्सा केंद्र बनाने, छोटी आंगनवाड़ी केंद्रों में विद्युत व्यवस्था हेतु सोलर पैनल लगाने, हर ब्लॉक के सुदूर क्षेत्रों में एक एक स्मार्ट विलेज में कंप्यूटर सुविधा के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इसके साथ ही स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, चिकित्सा केंद्र के अन्य प्रस्ताव यदि हों, तो उपलब्ध कराने को कहा गया। हर ब्लॉक में एक एक लाइब्रेरी बनाए जाने, क्षेत्रों में हैंडपंप लगाए जाने, चिकित्सा केंद्रों में स्वास्थ्य उपकरण, पुलिया निर्माण, सुरक्षा दीवार आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों से अपडेट किया गया। जिलाधिकारी द्वारा ऐसे स्कूल जो निर्वाचन हेतु पोलिंग स्टेटेशन बनाए गए हैं और जिनमें कार्य किए जाने हैं, उनके एस्टीमेट उपलब्ध कराने हेतु एसडीएम...

महिला आरक्षण विधेयक को दूर की कोड़ी बना कर देशभर की महिलाओं को ठगने का काम किया भाजपा ने:दर्शनी रावत,प्रदेश महामंत्री उतराखंड महिला कांग्रेस

चित्र
Team uklive   टिहरी : केंद्र की भाजपा सरकार ने महिला आरक्षण विधेयक (नारी शक्ति वंदन) में जो व्यवस्था की है, उससे स्पष्ट हो गया कि महिलाओ को 33%आरक्षण अब दूर की कौड़ी हो गई है,वर्ष 2029_2030से पहले किसी भी महिला को कोई आरक्षण लोक सभा और राज्य विधान सभा में नही मिल सकता है, इस विधेयक से भाजपा ने महिलाओं को ठगने जैसा काम किया है, और लटकाने, भटकाने और अटकाने पर मुहर लगा दी है।   यदि भाजपा महिलाओं की सच्ची हिमायती होती तो महिला आरक्षण विधेयक को शीघ्र लागु कर सकती थी, किंतु वर्ष 2024लोकसभा और पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों में महिलाओं के वोट हासिल करने के लिए भाजपा 9साल बाद यह विधेयक लायी, जबकि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था, और पिछले 9सालो से सत्ता में है, किंतु अब जब चुनाव सर पर आ गए और सत्ता खिसकती दिखी तब महिलाओं की याद तो आई किंतु उन्हें 2029तक का इंतजार करवा दिया, सोचिए जो महिला वर्ष 2024 में चुनाव लड सकती थीं उसकी उम्र 2029 में क्या होगी? इससे देशभर की अनेकों महिलाएं निर्वाचन प्रक्रिया से ही बहार हो सकती है ।  पूर्ववर्ती कांग्रेस की राजीव गांधी जी की सरकार...

फेम वर्ल्ड फाउंडेशन एवं क्राउन प्लाजा द्वारा किया गया राशनकिट वितरण

चित्र
रिपोर्ट : डी पी उनियाल    गजा :  नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के तहसील गजा में फेम वर्ल्ड फाउंडेशन एवं क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में  तहसील गजा में क्षेत्र के आपदा प्रभावित जरुरतमंदों को निशुल्क राशन किट का वितरण किया गया। तहसील परिसर गजा में क्षेत्र के उन जरुरतमंदों को निशुल्क राशन किट वितरण किया गया जिनको भारी बारिश से क्षति हुई है । राशन किट वितरण में फेम वर्ल्ड फाउंडेशन व क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा की टीम में शामिल सरद कुमार उपाध्याय जनरल मैनेजर के साथ ही तीरथा राम चौधरी, संजना भल्ला, सोनिया,अजर कुमार शामिल रहे । क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा की टीम ट्रेनिंग मैनेजर संजना भल्ला ने बताया कि संस्था का उद्देश्य जरुरतमंदों की सहायता करना है कहा कि हम छोटी छोटी धनराशि इकट्ठा करके प्रत्येक वर्ष उससे गरीब लोगों की मदद करते रहते हैं । उन्होंने कहा कि शहरों में भीषण बाढ के कारण गरीब लोगों को भोजन भी मुहैया नहीं होता है साथ ही पहाड़ी इलाकों में भी भूधसांव के के कारण जनजीवन प्रभावित होता है। राशन किट वितरण तहसीलदार गजा रेनु सैनी ,के साथ ही संजना भल्ला, अ...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की धर्मपत्नी ने बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित आज गुरुवार को आंगनवाड़ी केंद्र, विधि विहार, नई टिहरी पहुंचे। इस मौके पर उपस्थित  प्रज्ञा दीक्षित (जिलाधिकारी की पत्नी) द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के साथ केक काटा गया तथा बच्चों को उपहार स्वरूप बुक्स और नोटबुक्स देकर उनके साथ कुछ समय बिताया। इस अवसर पर बच्चे खूब खुश नजर आए तथा उन्होंने चाव से केक खाया।     इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की जानकारी लेते हुए उनको दिए जा रहे पोषण आहार, बच्चों की ड्रेस आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन दिए जाने वाले पौष्टिक आहार को बदलते रहें, ताकि बच्चे अभिरुचि से खा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र के चारों ओर साफ सफाई एवं दवा छिड़काओ करते रहें, ताकि मच्छर मक्खी और कीड़े मकोड़े न पनपे। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में रंग रोगन, विद्युत व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केंद्र कार्यकत्री द्वारा केंद्...

अवैध रूप से शराब पिलाने वालों, संदिग्धों व्यक्तियों, सत्यापन न कराने वाले होटल/ रेस्टोरेंट मालिकों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही

चित्र
Team uklive टिहरी :  मुनि की रेती पुलिस द्वारा एसएसपी  नवनीत भुल्लर द्वारा  जनपद में अवैध रूप से शराब पिलाने वाले, संधिग्ध व्यक्तियों व  सत्यापन न कराने वाले  होटल /ढाबा मालिकों  के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  अपर पुलिस अधीक्षक व  क्षेत्राधिकारी  नरेन्द्र नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती द्वारा तपोवन क्षेत्र में स्विस कॉटेज, स्विस गार्डन, होटल लिज़र, होटल दुर्गा पैलेस, होटल राजा गार्डन व अन्य होटल/रेस्टोरेंट आदि में चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब पिलाने वाले व होटल/रेस्टोरेंट में काम करने वाले व्यक्तियों का सत्यापन न करने वाले होटल मालिक और ढाबा मालिकों के विरुद्ध 81 और 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई जिसमें 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 20 व्यक्तियों के विरुद्ध तथा 81 पुलिस एक्ट के अंतगर्त 25 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। बताया कि  उक्त  अभियान आगे भी जारी रहेगा।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया सखी-वन स्टॉप सेंटर, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति का औचक स्थलीय निरीक्षण

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा मंगलवार को  सखी-वन स्टॉप सेंटर, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सखी-वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण के दौरान पंजीकृत केस पंजिका, आगन्तुक रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, सीसी टीवी कैमरे चेक किये गये तथा कक्षों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी रजिस्टरों में प्रविष्टियां दर्ज कर व्यवस्थित रखने, सीसी टीवी रिकॉर्डिंग चेक करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही महिलाओं पर किसी भी प्रकार की हिंसा होने पर सखी-वन स्टॉप सेंटर में उपलब्ध कराई जा रही सहायता का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु बोर्ड बनाकर आंगनवाड़ी केन्द्रों में लगाने हेतु निर्देश दिये गये। जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 के संचालन की जानकारी लेते हुए कॉल रजिस्टर चैक किया गया। समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन जे.पी. बडोनी ने बताया कि महिला हेल्पलाइन 181 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 को एकीकृत कर महिला एवं बाल विकास(डब्लू.सी....

47 वां कुंजापुरी मेले का शुभारम्भ 15 अक्टूबर से

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल   टिहरी : आठ दिवसीय 47वाँ सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला दिनांक 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर, 2023 तक नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल में आयोजित किया जायेगा। शरदकालीन नवरात्रों के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाला प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले के आयोजन को लेकर सोमवार को देर सांय कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। नगर पालिका परिषद्, नरेन्द्र नगर के टाउन हॉल में आयोजित बैठक में मेले की अवधि, कार्यकारणी एवं समितियों का गठन, कार्यक्रमों का निर्धारण, धन की उपलब्धता आदि अन्य विषयों पर चर्चा की गई तथा सुझाव प्राप्त किए गए। मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न समितियां गठित की गई हैं। प्रदेश के वन, तकनीकी शिक्षा, भाषा एवं निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल ने मेले की संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुजांपुरी मेला प्रदेश का पहला ऐसा मेला है जिसकी निरंतरता आज भी बनी हुई है मेले का उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करने के साथ ही खेलों को बढ़ावा देना। यह मेला खेल, मनोरंजन और शिक्षा का स...

टूटती सांसों की टिहरी पुलिस ने बचाई जान निभाया वर्दी के साथ मानवता का फर्ज

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल      टिहरी : जीवन बचाने से बड़ा कोई धर्म नहीं इसका एक उदाहरण पेश किया है चंबा पुलिस ने थाना चंबा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी Si हेमलता को महिला विम्मी शर्मा पत्नी  योगेंद्र शर्मा निवासी वसुंधरा,गाजियाबाद  (UP) द्वारा फोन कर बताया कि ग्राम देवरी मल्ली में उनकी बड़ी बहन सुशीला तिवाड़ी अकेली रहती है, जिनकी उम्र 70 वर्ष है। सुशील तिवाड़ी के पति की काफी वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई है तथा कोई संतान भी नहीं है और आसपास कोई रिश्तेदार भी नहीं है।  सुशीला तिवारी गंभीर रूप से बीमार है। कृपया मदद करें। पुलिस ने विम्मी शर्मा से बीमार सुशीला तिवारी का फोन नंबर  प्राप्त कर फोन किया तो रोते हुए दबी आवाज में केवल तीन शब्द कहे "मुझे बचा लो"  सूचना पर थानाध्यक्ष चंबा  एल0एस0 बुटोला द्वारा Si दीपक लिंगवाल (चौकी प्रभारी, नागणी), HC राजेश वर्मा, कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार को तत्काल सहायता हेतु कहा गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा बिना किसी देरी के बुजुर्ग महिला को ग्रामीणों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चंबा में दाखिल करवाया गया। डॉक्टर...

महिला आरक्षण बिल केंद्रीय कैबिनेट से पास होने पर मातृशक्ति को बधाई शुभकामनाए: शांति प्रसाद भट्ट

चित्र
Team uklive टिहरी :महिला आरक्षण बिल कैबिनेट se पास होने पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट ने महिलाओ को बधाई देते हुए कहा कि विगत 27सालों के लंबे इंतजार के बाद महिला आरक्षण बिल को आज केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है, अब इसे लोक सभा में प्रस्तुत किया जायेगा ।  ज्ञात हो कि यह बहुप्रतीक्षित बिल सर्वप्रथम 1996 में एच डी देवेगौड़ा की सरकार में 81वें संविधान संशोधन द्वारा पेश किया गया था, किंतु तब पास न हो सका था, फिर वर्ष 2010 में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में श्रीमती सोनिया गांधी जी की पहल पर राज्य सभा से पारित किया जा चुका था, किंतु तब लोक सभा में बहुमत न होने के कारण लोक सभा से पारित नही हो सका था, इसलिए यह पास न हो सका था। अब अगर लोकसभा से भी पारित हो जाता है तो देश भर की मातृ शक्ति को लोक सभा और राज्य विधासभाओं में 33%आरक्षण यानी एक तिहाई सीट महिलाओ के लिए सुरक्षित हो जायेगी, इस बिल को कांग्रेस का पूर्ण समर्थन रहा है।केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले का स्वागत है, जिसे कांग्रेस की पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने राज्य सभा से पारित करवाया था।  

नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ

चित्र
Team uklive टिहरी : मंगलवार को  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी की अध्यक्षता में गंगा शपथ के साथ आरम्भ  किया गया प्रोफेसर नेगी ने छात्र-छात्राओं, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को गंगा की स्वच्छता निर्मलता बनाए रखने की शपथ दिलाई  तत्पश्चात गंगा के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु हस्ताक्षर अभियान अभियान भी चलाया गया I  अपने संबोधन में  प्राचार्य महोदय ने कहा कि गंगा जीवन दायिनी है जो कि हमारी धार्मिक आस्था के साथ-साथ आर्थिक का भी मुख्य स्तंभ है I इसीलिए हमें इसके संरक्षण एवं संवर्धन पर विशेष ध्यान देना चाहिए और प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे के उद्देश्यों को पूर्ण करने में जिम्मेदारी के साथ अपनी भागीदारी निभानी चाहिए इसी क्रम में महाविद्यालय के नमामि गंगे समिति के नोडल अधिकारी डॉ पी सी पैन्यूली ने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वह देश का भविष्य है और देश के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण एवं संवर्धन में अपनी सहभाग...

अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी हो:- राकेश राणा

चित्र
Team uklive टिहरी :  उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या को हुए आज 1 साल पूर्ण होने पर टिहरी जनपद के नई टिहरी प्रताप नगर घनसाली धनोल्टी थोलदार में कांग्रेसजनो ने विभिन्न स्थानों पर कैंडल मार्च निकालकर अंकिता के चित्र पर पुष्प पर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला मुख्यालय नई टिहरी में कांग्रेस जन गीता भवन के पास एकत्रित होकर बोराड़ी ओपन मार्केट में जुलूस प्रदर्शन के साथ साइं चौक पर एकत्रित हुए वहां पर अंकिता भंडारी के लगे चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।  जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि यह हम सबके लिए बड़ी विडंबना की बात है कि पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी कीनिर्मम हत्या को 1 वर्ष पूर्ण होगया  है लेकिन आज तक राज्य सरकार ने उस वी आई पी  का नाम नहीं बताया  जिसके लिए अंकिता भंडारी की हत्या की गई और ना ही परिजनों को कोई न्याय मिला भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दुनिया के सामने खोखला साबित हो गया है। भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ चुनावी जुमला है आशा रावत  महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्...