संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उत्तरकाशी में 08 व 09 अक्टूबर को होने वाले सेब महोत्सव में इस बार फोटो गैलरी रहेगी आकर्षण का केन्द्र : आशीष चौहान

चित्र
वीरेन्द्र नेगी (उत्तरकाशी ) उत्तरकाशी आगामी 8 व 9 अक्टूबर को आयोजित होने वाले सेब महोत्सव तैयारी बैठक लेते हुए जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने कहा कि विगत वर्ष की भांती इस बार सेब महोत्सव भव्य व जोरदार ढंग से मनाया जाएगा। सेब महोत्सव के साथ ही पर्यटकों के लिए इस बार फोटो गैलरी आकर्षण  का केन्द्र रहेगी। *सेब महोत्सव को टूरिज्म के साथ जोड़ते हुए पर्यटकों को लामा टिकरी (हार्षिल)की ट्रेंकिंग भी कराई जाएगी।* इस हेतु जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी व दायित्वों सक्रियता के साथ निर्वहन करना सुनिश्चित करें। ताकि सेब महोत्सव को भव्य रूप दिया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सेब महोत्सव में विभिन्न प्रजाति के सेब की प्रर्दशनी लगाई जाएगी। स्थानीय वागवानों को सेब के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया कराने हेतु सेब विषेशज्ञों व वैज्ञानिकों के द्वारा आधुनिक तकनीकि के बारे में बारीकी से जानकारी दी जाएगी। ताकि जनपद के प्रगतिशील किसान व वागवान काश्तकारी में नई आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए अपनी आर्थिकी ...

उत्तरकाशी में तेरह बोतल अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
वीरेन्द्र नेगी (उत्तरकाशी) *त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर उत्तरकाशी पुलिस हुई सख्त* *13 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब  के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*  पंकज भट्ट,पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशा निर्देशन में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व नशे की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस के अभियान के क्रम में आज   कमल सिंह पंवार, क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी* के पर्यवेक्षण में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुध्द कार्यवाही करते हुये उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार थानाध्यक्ष थाना कोतवाली  महादेव उनियाल के द्वारा एक पुलिस टीम को चैकिंग/निगरानी हेतु मामूर किया गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्रान्तर्गत चैकिंग करते हुये स्थान जोशियाड़ा पुल की सीढियों के पास से एक को  कब्जे से *13 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब* (Dennis Soulmate Premium Whisky) के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना थाना कोतव...

उत्तरकाशी में रामलीला का मंचन

चित्र
वीरेन्द्र नेगी (उत्तरकाशी) *भगवान आशुतोष श्रीकाशी विश्वनाथ जी की पतित पावन पुण्यदायनी नगरी सोैम्यकाशी उत्तरकाशी में  आदर्श रामलीला समिति,(रजि0), उतरकाशी के* *तत्वाधान में आयोजित होने वाली अखिल कोटी ब्रहमाण्ड नायक जगतपिता जगदीश्वर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की ऐतिहासिक और पौराणिक श्री रामलीला मंचन की 68वी पुनरावृत्ती के सप्तम दिवस के पावन शुभ अवसर पर आज की श्री लीला में प्रयाग दर्शन -भरत वापसी -राम भरत मिलाप का कारूण्यरूपमं भावविभोर मार्मिक चित्रण की शानदार प्रस्तुति से हर किसी के आँखो मे अश्रुपूर्ण धारा के अविरल प्रवाह का समावेश करने पर विवश कर दिया था* *आज से श्रीरामलीला मंच पर  प0 श्री रघुवीर नैथानी जी के सान्धिय और कुशल मार्ग निर्देशन के द्वारा माँ अम्बिका दुर्गा जी का नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि  पूजा -जप-तप, पाठ और दुर्गा सप्तशती पाठ का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया* *प्रभु श्री राम जी के किरदार का अभिनय श्री नरेन्द्र राणा , जगत जननी माँ सीता जी -श्रीमती पूजा ढ़ोढी़, लक्ष्मण-श्री धमेंद्र रमोला,  माता कौशल्या -कु0-प्रतिभा गुसॉई, माता सुम...

उत्तरकाशी पुलिस परिवार की ओर से दी गई भावभीनी विदाई

चित्र
वीरेन्द्र नेगी (उत्तरकाशी) *उ0नि0(वि0श्रे0) राजेन्द्र सिंह व कानि0 फतेह सिंह भण्डारी के सेवानिवृत के अवसर पर उत्तरकाशी पुलिस परिवार की ओर से दी गई भावभीन विदाई*  उ0नि0 वि0 श्रे0  राजेन्द्र सिंह तथा कानि0  फतेह सिंह भण्डारी के पुलिस विभाग में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के अवसर पर पुलिस लाईन उत्तरकाशी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के अवसर पर  पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा सेवानिवृत उ0नि0 (वि0श्रे0) राजेन्द्र सिंह व कानि0 फतेह सिंह भण्डारी को स्मृति चिन्ह,मेमेटो, शॉल व उपहार भेंट करते हुये  पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत जीवन के सुखद शान्तिमय एवं भविष्य में स्वस्थ जीवन एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई तथा उनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं एवं उनके कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना की गई। उ0नि0 (वि0श्रे0) राजेन्द्र सिंह वर्ष 1982 में जनपद पौडी से भर्ती हुये तथा इस दौरान 1984 से 1987 तक जनपद चमौली एवं 1987 से 2008 तक जनपद देहरादून तथा 2008 से अब तक जनपद उत्तरकाशी में अपनी सेवाएं दी। तथा क...

ब्रेकिंग न्यूज - देहरादून से मसूरी आते हुये उत्तराखण्ड परिवहन की बस सड़क से नीचे गिरी , सभी यात्री सुरक्षित

चित्र
ज्योति डोभाल अनियंत्रित होकर बस सड़क से नीचे गिरी  मसूरी रोड पर देहरादून से मसूरी आते हुए उत्तराखंड परिवहन की एक बस मोड़ पर अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में चली गई ၊ सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं उत्तराखंड परिवहन निगम की बस नंबर uk07 पिए 3248 देहरादून से सवारियों को लेकर मसूरी के लिए निकली कुठाल गेट के पास शिव मंदिर से पहले  पास मोड काटते समय बस गिर गई बस में कुल 42 यात्री सवार थे   बस में सवार यात्रियों ने बताया कि अचानक काटते हुए बस ड्राइवर दूसरा मोड नहीं काट  पाया  इस कारण  रोड से काफी नीचे चली गई ၊

जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ० वी० षणमुगम ने की आरओ के साथ बैठक

चित्र
नई टिहरी 27 सितम्बर 2019 - जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डाॅ0 वी0 षणमुगम द्वारा गत दिवस गुरूवार को देर सांय नई टिहरी स्थित एनआईसी कक्ष में वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए नियुक्त सभी आरओ के साथ निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी आरओ को निर्देश दिये कि पोलिंग बूथों पर पहुंचायी जाने वाली मतदान सामग्री का ठीक प्रकार से अवलोकन कर लें। प्रत्येक मतदान स्थल पर पर्याप्त व सही सामग्री पहुंचनी चाहिए ताकि किसी सामान के अभाव में मतदान कार्यक्रम बाधित न हो। उन्होंने चेताया कि यदि मतदान सामग्री के अभाव में मतदान प्रक्रिया बाधित हुई तो सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि पोलिंग बूथों पर पहुंचायी जाने वाली निर्वाचक नामावली का भी भलीभांति निरीक्षण कर लिया जाय ताकि प्रत्येक मतदान स्थल पर सही निर्वाचक नामावली पहुंचे। उन्होंने आरओ को सम्बन्धित क्षेत्रान्तर्गत फोर्स की तैनाती कर वाहनों की लगातार चैकिंग...

नई टिहरी एवं चम्बा में प्लास्टिक कचरा उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाया गया

चित्र
ज्योति डोभाल (सम्पादक ) नई टिहरी / चम्बा - आज नई टिहरी के हनुमान चौक पर नगर पालिका टिहरी व जिला प्रशासन के तत्वाधान में प्लास्टिक विरोधी मुहिम छेड़ी गई जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया ၊ स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक के उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारें में बताया तथा प्लास्टिक के बैग , बोतल , आदि को बन्द करने की अपील की ၊ स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गन्दगी को खत्म करने एवं अपने आस-पास कूड़ा - करकट ना फैलाने की अपील भी लोगों से की इस मौके पर जिलाधिकारी वी० षणमुगम , मुख्य विकास अधिकारी आशीष भट्गाई , नगर पालिका अध्यक्षा सीमा कृषाली , अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सजवाण , नीलम , प्रोजेक्ट मैनेजर अरविन्द जोशी , सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापकगण एवं बच्चे उपस्थित रहे ၊ वही नगरपालिका चम्बा ने भी स्वच्छता को लेकर चम्बा में मुहिम छेड़ी ၊ सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध नगरपालिका का अभियान निरंतर जारी है आज पालिका की दो टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर शपथ ग्रहण कार्रवाई एवं रैली के आयोजन का नेतृत्व किया ၊  दूसरी टीम द...

उत्तरकाशी में नामांकन के लिए महिलाओं में उत्साह

चित्र
वीरेन्द्र नेगी (उत्तरकाशी ) उत्तरकाशी --उत्तरकाशी में सभी 6 विकास खंडों में ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत के लिए नामांकन के लिए भारी भीड़ प्रत्याशियों की लगी हुई। महिला प्रत्याशियों में भी ग्राम पंचायत की दावेदारी के बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है।जनपद में 500से अधिक नामांकन अभी तक हो गए है। वंही डुंडा ब्लॉक में ग्राम पंचायत के लिए 100से अधिक नामांकन पिछले तीन दिन में हुए है।उत्तराखंड में महिला आरक्षण 50प्रतिशत है जिससे महिलाओ में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। वंही दूसरी तरफ प्रसासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। लगातार बैठकों का दौर जारी है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सौहार्द पूर्ण सफल सम्पादन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आशीष चौहान ने सम्बन्धित नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुये अपने दायित्वों को बखूबी से निर्वहन करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने दायित्वों को बखूबी से निर्वाहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतगणना केंद्रों व स्ट्रांग रूमों की सुव्यवस्थित व्यवस्था को लेकर संब...

दुखद : घनसाली में नामांकन को जा रही बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त , तीन की मौत छै घायल

चित्र
ब्रेकिंग टिहरी घनसाली- पंचायत चुनाव में नामांकन के लिये जा रहे बोलेरों वाहन के खाई मे गिरने से  3 की मौत 6 घायल हो गये हैं । टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक के पास गांव से घनसाली की तरफ आ रही बोलेरो वाहन UK07 TC 2075 छतियारा के पास अनियंत्रित होकर लगभग 150 गहरी खाई मे जा गिरी जिसमे सवार तीन लोगों की मौत और 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार इसमें सवार सभी लोग नामांकन के लिए जा रहे थे। उक्त सूचना पर मौके पर पहूँचे पुलिस बल के द्वारा घायलों को अस्पताल हेतु भिजवा दिया गया है तथा शवों को जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया है तीन मृतक 1- बीरबल पुत्र अब्बल सिंह, उम्र 40 लगभग, निवासी केपार्ष 2- सब्बल लाल पुत्र गंगा दास 35 लगभग, निवासी केपार्ष 3- शौकीन राणा पुत्र बच्चन सिंह  50 वर्ष लगभग, निवासी केपार्ष  घायल छह नीरज कठैत पुत्र धनवीर सिंह, उम्र 22 वर्ष लगभग, निवासी सेम बासर(ड्राइवर) ,संतोष पुत्र राजेन्द्र सिंह, उम्र 18 वर्ष, निवासी केपार्ष, पट्टी बासर, तहसील बालगंगा,  नीरज पुत्र प्रकाश, उम्र 22 वर्ष, निवासी उपरोक्त, विजयपाल पुत्र दिनेश सिंह, उम्र 17 ...

नगरपालिका सभागार में प्रथम चरण की चुनावी ट्रेनिंग सम्पन्न

चित्र
टिहरी : आज नई टिहरी के बौराड़ी स्थित नगरपालिका सभागार में पंचायत चुनाव सम्बन्धी प्रथम चरण की ट्रेनिंग सम्पन्न हुई जिसमें प्रथम चरण में पीठासीन अधिकारियों एवं पोलिंग अधिकारियों की ट्रेनिंग करवाई गई ၊ जिलाधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिए कि वे पोलिंग पार्टियों को मत पेटी के ऑपरेशन से संबंधि 100% सही  व सटीक जानकारी दें  प्रातः 9 से अपराह्न 1 बजे तक सैद्धान्तिक एवम 2 बजे से सायं 5 बजे तक व्यवहारिक  प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ ၊ प्रभारी अधिकारी (कार्मिक प्रशिक्षण ) सतीशचन्द नौटियाल ने बताया कि आज पहले चरण की ट्रेनिंग करवाई गई है जिसमें पीठासीन अधिकारी एवं पोलिंग अधिकारी मौजूद थे ၊ कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम  बाइस तारीख से  सत्ताईस तारीख तक चलेगा , जिसमें ग्राम प्रधान , क्षेत्र पंचायत , जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव सम्बन्धी ट्रेनिंग करवाई जायेगी ၊ Team uk live

तीन पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

चित्र
ज्योति डोभाल (सम्पादक ) टिहरी (पीपलडाली ) : चौकी पीपलडाली पुलिस द्वारा अभियुक्त साते सिंह पुत्र बुलक सिंह ग्राम कोटी खास तहसील जाखणीधार जिला टिहरी गढ़वाल को तीन पेटी (छत्तीस बोतल ) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ टिपरी गराकोट तिराहे से गिरफ्तार किया गया ၊ जिसके सम्बन्ध में चौकी हाजा पर मुकद्‌मा अपराध संख्या  42/19  धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ၊ थानाध्यक्ष रवीन्द्र जोशी ने बताया कि उक्त अभियुक्त तीन पेटी अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा था जिसको कि अवैध शराब रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है ၊ Team uk live

दून एनिमल वेलफेयर संस्था द्वारा डेंगू के मरीजो के लिए सराहनीय कदम

चित्र
ज्योति डोभाल दून एनिमल वेलफेयर संस्था द्वारा डेंगू के मरीजों के लिए सराहनीय कदम डेंगू के मरीज़ों को बाँटे निशुल्क फ़्रूट बिस्किट गिलोय व पपीते के पत्ते २२ सितंबर, देहरादून- दून ऐनिमल वेलफेयर संस्था ने सामाजिक लोगों के सहयोग से आज दून हॉस्पिटल में फ़्रूट गिलोय पपीते के पत्ते , कीवी एवं बिस्किट मरीज़ों को बाँटे । संस्था के सदस्य रमेश सिंह जी ने बताया की पूरा प्रदेश डेंगू की बीमारी से परेशान है ऐसे में ग़रीब लोगों को मदद देना समाज का कर्तव्य है ।संस्था कि सह सचिव संजोगिता सिंह जी ने बताया वो ख़ुद ongc में नर्स है बड़े बड़े हॉस्पिटल में भी डेंगू के मरीज़ों की लाइन लगी है लेकिन ग़रीब ओर जरूरतमंद लोगों की मदद करने से मन को शांति मिलती है । संस्था के संस्थापक आशु अरोरा ने कहा जरूरतमंदो की मदद करना ही श्राद है इस समाज में सब अपने ही परिवार के लोग है सामाजिक लोगों का एक जुट होकर चलना यही हमारे देश की परम्परा है ।इस मौके पर छोटी सी दुनिया के विजय राज , आशु अरोरा ,मिली अरोरा ,रजविंदर कौर ,भूपेन्दर चौधरी ,विवेक शर्मा ,राहुल ,संजोगिता सिंह ,श्री मती मंडल ,श्री मती विध्या ,अनु सेनी ,ज...

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वानोडे को दी बिदाई

चित्र
रामकृष्ण चन्द्रवंशी विकास खंड शिक्षा अधिकारी वानोडे को दी बिदाई नये शिक्षा अधिकारी पात्रीकर का किया स्वागत शासकीय हाईस्कूल रझाड़ी पिपला में संपन्न हुआ समारोह *मोहगांव हवेली / सौंसर ;*            समिपस्थ ग्राम रझाड़ी पिपला के शासकीय हाईस्कूल में प्रिंसिपल श्रीमती ममता वंजारी की अध्यक्षता में सौंसर विकास खंड से स्थानांतरित हुए शिक्षा अधिकारी योगीराज वानोडे को बिदाई एवं नवागत शिक्षा अधिकारी राजेंद्र पात्रीकर का स्वागत किया गया.        अतिथि शिक्षा अधिकारीयों के आगमन पर उन्हें स्कूल बैंड के साथ शाला में ससम्मान लाया गया. सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में संस्था प्रमुख श्रीमती वंजारी मेडम ने श्री वानोडे सर को शाल श्रीफल तथा श्री पात्रीकर सर को उपहार व श्रीफल देकर सम्मानित किया. शिक्षिका श्रीमती अलका हिवसे ने प्रास्ताविक भाषण, स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत एवं अतिथि शिक्षिका राखी पाटनकर ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया.           इस अवसर पर निवर्तमान शिक्षा अधिकारी श्री वानोडे ने रझाड़ी पिपला हाईस...

बिग ब्रेकिंग : पंचायत चुनाव पर हाइकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार

चित्र
ब्रेकिंग:-पंचायत चुनाव को लेकर हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार ब्यूरो चीफ बलदेव चंद्र भट्ट उत्तराखण्ड की हर खबर  के लिए यूके लाइव देखें अभी अभी सुप्रीम ब्रेकिंग:-पंचायत चुनाव को लेकर हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार डेस्क-: पंचायत राज संशोधन अधिनियम को लेकर हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर कर दी है।इस याचिका पर सुनवाई सोमवार को होगी| मालूम हो कि गुरुवार को हाईकोर्ट ने 25 जुलाई 2019 से पहले दो बच्चों से अधिक वाले ग्राम पंचायत प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के योग्य करार दिया। इस फैसले को सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था विपक्ष ने भी सरकार पर उंगलियां खड़ी कर दी थी। चारों ओर से घिरने के बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने का निर्णय किया। हालांकि हाई कोर्ट ने दो से अधिक बच्चों वाले प्रत्याशियों के मामले में पारित आदेश पर साफ किया है कि कोर्ट के समक्ष जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत का मामला आया ही नहीं। सिर्फ ग्राम पंचायतों का ही मामला आया। अदालत ने 25 जुलाई 2019 क...

सफाई कर्मचारियों का ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ प्रदर्शन

चित्र
रिपोर्ट  राजेश कुमार रस्तोगी  सफाई कर्मचारियों का  सफाई कार्य में ठेका प्रथा के विरोध में  महारैली के रूप में जोरदार प्रदर्शन हल्द्वानी - आज सफाई कर्मचारियों  ने नगर निगम हल्द्वानी के सामने ठेका प्रथा के विरोध में  महारैली का आयोजन किया सुनियोजित कार्यक्रम संघ के तत्वधान में सरकार के खिलाफ स्थानीय निकाय व अन्य विभागों जैसे सरकारी अस्पताल शिक्षा विभाग मेडिकल कॉलेज पुलिस विभाग जल विभाग में सफाई व्यवस्था का निजीकरण ठेका प्रथा लागू की जाने हेतु आज दिनांक 20 सितंबर 2019 को हल्द्वानी में महा रैली के रूप में समस्त सफाई कर्मचारी व ठेका कर्मचारी द्वारा जोरदार विरोध किया गया तथा जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें संघ के समस्त प्रदेश पदाधिकारी कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के जिला पदाधिकारी तथा प्रदेश के समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे महारैली की अध्यक्षता संघ  संस्थापक  बाकी श्री बांकेलाल बिहारी जी के नेतृत्व में की गई  तथा संचालन प्रदेश अध्यक्ष श्री राहत मसीह जी ने किया  रैली को संबोधित करते ह...

पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा किया गया थाना हर्षिल का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

चित्र
वीरेन्द्र नेगी (उत्तरकाशी )  पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा किया गया थाना हर्षिल का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण आज  कमल सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक  उत्तरकाशी* द्वारा थाना हर्षिल का *अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण* किया गया ၊ निरीक्षण के दौरान  पुलिस उपाधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली गयी तथा गार्द का निरीक्षण किया गया इसके उपरांत महोदय के द्वारा थाना परिसर व बैरिक की साफ-सफ़ाई एवं मैस का निरीक्षण किया गया ၊ इसके बाद आपदा राहत बचाव संबंधी उपकरणों के रखरखाव व मालगृह तथा शस्त्रों के रख रखाव का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात  कार्यालय के समस्त सरकारी अभिलेखों का अवलोकन एवं रखरखाव का निरीक्षण कर अभिलेख मेंटनिग से सम्बंधित निर्देश दिए गए तथा थाने पर लंबित मालों के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, निरीक्षण के उपरांत पुलिस उपाधीक्षक  द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी। Team uk live

सेना प्रमुख विपिन रावत पहुंचे अपने पैतृक ननिहाल

चित्र
वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी उत्तरकाशी : बिपिन रावत अपनी पत्नी माधुलिका रावत के साथ सुबह करीब 10 बजे अपने पैतृक ननिहाल पहुंचे। सेना प्रमुख रावत के गांव पहुंचने पर उनके ममेरे भाई नरेंद्र परमार व ग्रामीणों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। सेना प्रमुख और उनकी पत्नी ने अपने ममेरे भाई के परिवार को गले लगाकर अपनी पुरानी यादें ताजा की। सेना प्रमुख बिपिन रावत के ननिहालियों द्वारा उनके लिए पारंपरिक भोज स्वांले तथा दाल के पकोड़े समेत अन्य पहाड़ी व्यंजन बनाए गए थे। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा कि वह सेवा निवृत होने के बाद अपने पैतृक गांव तथा पैतृक ननिहाल के गांव में कुछ काम करेंगे। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल और उनकी पत्नी ने गांव के लोगों से मुलाकात की। कई दशकों बाद गांव आए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की माता सुशीला देवी का मायका डुंडा उत्तरकाशी के थाती धनारी गांव से है। थाती गांव निवासी ठाकुर सूरत सिंह परमार उनके नाना हैं। जबकि उनके छोटे नाना ठाकुर किशन सिंह परमार उत्तरकाशी के पहले विधायक रहे हैं। सेना प्रमुख के चार मामाओं में से तीन के परिवार तो बाहरी क्षेत्रों में पलायन कर चुके हैं...

जिलाधिकारी वी०षणमुगम ने निर्वाचन सम्बन्धी तमाम व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चित्र
नई टिहरी 20 सितम्बर 2019 -   त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डाॅ0 वी0 षणमुगम, मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई व पुलिस विभाग के एआरओ विपिन कुमार ने जनपद के विकासखण्ड मुख्यालय कीर्तिनगर पहुंचकर निर्वाचन सम्बन्धी तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर अनुराधापाल, खण्ड विकास अधिकारी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे संयुक्त रूप से स्ट्रांग रूम हेतु चयनित कक्ष की बारीकी से निरीक्षण करें तथा स्ट्रांग रूम में सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।      वहीं विकासखण्ड देवप्रयाग के मुख्यालय हिन्डोलाखाल पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष का भी निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी सोनम ग...

30 सितम्बर तक वोटर हेल्पलाइन एप से जांचे अपना नाम : डीएम आशीष चौहान

चित्र
वीरेन्द्र नेगी (उत्तरकाशी ) उत्तरकाशी  *30 सितम्बर तक वोटर हेल्पलाइन एप से जांचे अपना नाम : डीएम आशीष  चौहान:*        निर्वाचक नामावली एवं वोटर आईडी कार्ड में सुधार करना हुआ आसान यदि किसी मतदाता का नाम, पता,फोटो व जन्मतिथि, वोटर लिस्ट एवं फोटो पहचान पत्र में गलत दर्शाई गई है तो उसे मतदाता स्वयं ठीक कर सकते हैं।  इसके लिए परिवार के मुखिया अथवा मतदाता को अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना है। डाउनलोड होते ही ओपन करें रजिस्ट्रेशन हेतु अपना मोबाइल नंबर डालें, सेंड ओटीपी पर क्लिक करें उसके बाद ओटीपी प्राप्त होते ही वेरीफाइड पर क्लिक करें, फिर फोटो पहचान पत्र पर दिया गया इपिक नंबर से मतदाता को सर्च करें, सर्च करने के बाद मतदाता का डाटा आपके सामने खुल जाएगा । आप स्वयं अपना नाम एवं अपने परिवार के सदस्यों का नाम  सत्यापित  (वेरीफिकेशन )कर सकते हैं । इसके लिए मतदाता अपना व अपने परिवार के सदस्यों का कोई एक प्रमाण पत्र आधार कार्ड अथवा अन्य दस्तावेज जिसमें नाम सही हो की मोबाइल से फ़ोटो खींच कर एप में अ...

माननीय उच्च न्यायालय का फैसला , सरकार के मुंह पर करारा तमाचा

चित्र
ज्योति डोभाल (सम्पादक) आखिर में सरकार को जनता के सामने झुकना ही पड़ा देहरादून / नैनीताल - नैनीताल हाइकोर्ट ने सरकार द्वारा तीन बच्चो पर चुनाव न लड़ने का फैसला लेने व कोई भी कट ऑफ डेट ना देने के कारण कई ऐसे नेता जो पंचायत चुनाव की काफी पहले से तैयारी कर रहे थे और कुछ ऐसे भी थे जो पहली बार अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे , परन्तु सरकार के इसइस बेतुके फैसले से लोगों के सपने सपने ही रह गये थे ၊ इस फैसले के विरोध में जनप्रतिनिधियों ने माननीय उच्च न्यायालय में अपील कर रखी थी जिस पर आज फैसला आना था ၊ अभी अभी माननीय उच्च न्यायालय ने तीन बच्चों वाले प्रकरण पर यह फैसला दिया है कि 25 जुलाई 2019 तक जिसके दो से अधिक बच्चे होंगे वे चुनाव लड़ सकते है, लेकिन 25 जुलाई2019 के बाद जिसके दो से अधिक बच्चे होंगे वे कभी भी चुनाव नहीं लड़ सकते ၊ इस लड़ाई को हाइकोर्ट में एडवोकेट संदीप कोठारी ने लड़ा और फैसला सरकार के विरोध में आया जिससे आम जनप्रतिनिधि तो खुश है परन्तु सरकार जरूर बैकफुट पर चली गई है ၊    कांग्रेस नेता व इस मुद्दे को हाइकोर्ट तक लेके जाने वाले जोत सिंह बिष्ट ने इस फैसले को आमजनमानस क...

नकली भारतीय करेन्सी समेत दो अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
*थाना क्लेमेन्टाउन जनपद देहारादून *02 अभियुक्त नकली भारतीय करेंसी 649000/- रूपये, 02 लैपटॉप, एक प्रिंटर, 04 कार्टेज प्रिटिगं, 16 पेज(नकली नोट छापने हेतु) व एक पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतूस, एक बुलेट मोटर साईकल  के साथ गिरफ्तार*   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के द्वारा  अवैध शराब की तस्करी, सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम, नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर/श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष क्लेमेन्टाउन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम द्वारा थानाक्षेत्र में  चैकिग अभियान चलाया गया जिसके क्रम में दिनांक 17-09-2019 को पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति,वाहन चैकिग, में मामूर  होते हुए झील तिराह टर्नर से थाना क्षेत्र में गस्त करते-करते पोस्ट ऑफिस रोड़ तिराह के पास  चैकिंग करने लगे तो कुछ देर बाद मुखबिर खास द्वारा सूचना दी कि कुछ ही देर में एक बुलेट मोटर साईकिल सिल्वर कलर में दो लड़के नकली भारतीय कैरेन्सी लेकर आ रहे हैं जो नकली भारतीय कैरेन्सी का व्यापार करते हैं।  सूचना पर विश्वास...

ब्रेकिंग - ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत

चित्र
देहरादून।। ट्रेन की चपेट में आने से 12 वर्षीय छात्र की मौत।।। रेलवे की पटरी पार करने के दौरान हुआ हादसा।। स्कूल से घर लौटते समय हुआ हादसा।। राप्ती गंगा एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुआ हादसा।। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के मोहकमपुर की घटना बताई जा रही है ၊ सूत्रों के हवाले से पता चला कि छात्र स्कूल से घर लौट रहा था उसी दौरान पटरी पार करते समय राप्ती गंगा एक्सप्रेस की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई ၊ Team uk live

टिहरी जनपद में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

चित्र
नई टिहरी 16 सितम्बर 2019 -  जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के सफल सम्पादन हेतु जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी दिये जाने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डाॅ0 वी0 षणमुगम द्वारा जनपद के प्रिंट एवं इलैक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ कलक्टेट सभागार में प्रेसवार्ता की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 की अधिसूचना 13 सितम्बर को जारी होने के बाद जनपद के निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 लागू कर दी गयी है।    उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत के सदस्य व प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के प्रत्याशियों हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गयी है जो कि 23 सितम्बर तक कार्यालय समय में की जायेगी। वहीं 24 सितम्बर को भी अपराह्न 3 बजे तक निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वा...

1200 क्रॉलर प्रजाति के चूजे कराये वितरित

चित्र
 अल्मोड़ा - विकासखंड तारीखेत में एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानीचौरी टिहरी गढ़वाल द्वारा पशुपालन विभाग से आजीविका परियोजना के अंतर्गत गठित असहाय उत्पादक समूह के सदस्यों को   1200 क्रॉलर प्रजाति के चूजे वितरित कराए गए जिसमें  असहाय उत्पादक समूहों के कुल  96 परिवारों को लाभान्वित किया गया इस अवसर पर पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ममता यादव एवं तकनीकी संस्था  ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति से कृषि विपणन अधिकारी मनीष  लोहनी आजीविका समन्वयक चंपा उनियाल आजीविका सुगम करता खष्टि रौतेला ,मीना पटेलिया ,हेमा बिष्ट आदि उपस्थित रहे  इस प्रकार  से चूजे वितरित किए जाने का मुख्य उद्देश्य  असहाय उत्पादक समूह को आत्मनिर्भर बनाकर मुर्गी पालन के कार्यों को बढ़ावा दिया जाना  है! तकनीकी संस्था द्वारा समय-समय पर पशुपालन विभाग  के साथ-साथ अन्य विभागों से भी सामंजस्य स्थापित कर विभागों द्वारा जनहित हेतु कल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन किया जाता  रहता है जिससे परियोजना से जुड़े लाभ...

54 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चित्र
*थाना लम्बगाव जनपद टिहरी गढवाल पुलिस द्वारा 54 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ  दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया* ======================  टिहरी (लम्बगांव)  वरिष्ट पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढवाल के निर्देशानुसार जनपद में असामाजिक, अराजक तत्वों तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  कल  दिनाँक 15/16.09.19 की रात्रि में पुलिस उपाधीक्षक, टिहरी महोदय के निर्देशन में थाना लंबगांव पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिप्रेक्ष्य में रात्रि में चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व मादक पदार्थों की ततस्करी* के सम्बंध में मुखबिर की सूचना पर *पुलिस चौकी कोडार से 100 मीटर पहले कोडार पुल पर चेकिंग के दौरान एक टाटा 407 ट्रक रजिस्ट्रेशन न0 UK09CA1857 में से 54 पेटी नाजायज अंग्रेजी शराब सहित चालक व एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है*, जिसके संबंध में थाना लंबगांव पर मु0अ0सँ0:26/2019 धारा: 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। ------------------------------------- ...

विकासखण्ड तारीखेत में पशुपालन विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान हेतु जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

चित्र
अल्मोड़ा -  विकासखंड तारी खेत में पशुपालन विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान हेतु जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें तकनीकी संस्था  ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति रानी चोरी टिहरी गढ़वाल द्वारा एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अंतर्गत गठित आजीविका  समूह  के सदस्यों को इस जागरूकता गोष्ठी में प्रतिभाग करवाया जिसका शुभारंभ विकास खंड के खंड विकास अधिकारी श्री आनंद राम जी द्वारा किया गया इस जागरूकता गोष्ठी में पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ममता यादव एवं डॉक्टर जयपाल कर गेटी जी उपस्थित रहे एवं इनके द्वारा समूह सदस्यों को कृत्रिम गर्भाधान के विषय में जानकारी प्रदान की गई साथ ही पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया इस अवसर पर तकनीकी संस्था के कर्मचारी श्रीमती चंपा  उनियाल ,श्रीमती हेमा नेगी ,श्रीमती लता रावत ,वंदना पांडे ,विनीता मिश्रा आदि उपस्थित रहे!

बज गया पंचायत चुनाव का बिगुल , प्रत्याशियों ने भी कसी कमर

चित्र
ज्योति डोभाल (संपादक) बज गया पंचायत चुनाव का बिगुल , प्रत्याशियों ने भी कसी कमर देहरादून - प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख तय कर दी है ၊ वहीं पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने भी कमर कस ली है ၊ प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए 3 चरणों में होगा मतदान  प्रथम चरण 06 अक्टूबर, द्वितीय चरण 11 अक्टूबर और तीसरे चरण में 16 अक्टूबर को होगा मतदान चुनाव की 21 अक्टूबर को होगी मतगणना 20 सितबंर से 24 सितंबर तक होंगे नामांकन टिहरी जिले में प्रथम चरण में यहां होंगे पंचायत चुनाव चम्बा, जाखणीधार और  भिलंगना ब्लॉक में द्वितीय चरण थौलधार, प्रतापनगर और जौनपुर ब्लॉक में अंतिम चरण में कीर्तिनगर, देवप्रयाग और नरेन्दरनगर ब्लॉक में।

दो दिन से बच्चे समेत लापता महिला का कोई सुराग नही

चित्र
ज्योति डोभाल (सम्पादक) दो दिन से बच्चे सहित लापता महिला का कोई सुराग नही मिला - प्रतापनगर ( टिहरी ) -11-09-2019 से लापता महिला का अभी तक कोई भी सुराग नही मिल पाया है ၊ महिला का नाम मधु नेगी पत्नी कुशीलाल निवासी ग्राम कफलोग पट्टी धारमण्डल प्रतापनगर तहसील टिहरी गढ़वाल दो दिन से लापता चल रही है जिसका कोई सुराग अभी तक नही लग पाया है ၊ पीपलडाली के चौकी इंचार्ज रविन्द्र जोशी जी ने बताया कि उक्त महिला की उम्र इक्कीस वर्ष , कद लगभग चार फीट पांच इंच , चेहरा लम्बा व पतला है ၊ इस महिला ने लाल रंग की कुर्ती व हरा पैजामा , पांव में हवाई चप्पल पहने हुये है जो कि अपने साथ में बच्चे को भी लेकर गई है ၊ कहा कि यदि किसी व्यक्ति को उक्त महिला के बारे में कोई जानकारी या सूचना प्राप्त हो तो निम्न नम्बरों पर सूचित करें - 01376232773 ,9411112840,7017884309

पैर से विकलांग होने के बावजूद तेलंगाना के दो युवको ने अट्ठारह हजार फीट की चढ़ाई पूरी की

चित्र
. दिल मे है जुजुन /वीरेंद्र सिँह /उत्तरकाशी उत्तरकाशी। दिल मे कुछ कर गुजरने की चाह हो,तो बड़ी से बड़ी मुसीबत भी छोटी पड़ जाती है। ऐसी ही कहानी है तेलंगाना के दो युवकों की। जो कि एक-एक पैर से विकलांग होने के बावजूद भी बीएसएफ की अगुवाई में गंगोत्री नेशनल पार्क की 21,365 फीट की ऊंची चोटी भागीरथी-2 के 18000 फीट की ऊंचाई पर सबमिट कैम्प तक पहुंचे। इन दोनों युवकों को हैदराबाद के एक निजी फाउंडेशन में एमओयू साइन कर बीएसएफ के साथ इस अभियान पर भेजा था। वहीं 2020 में यह दोनों युवक एवरेस्ट चोटी के आरोहण के लिए भी जाएंगे।  . सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डिप्टी कमाडेंड भूपेंद्र सिंह रावत ने बताया 10 अगस्त को उनका 21 सदस्यीय दल भागीरथी-2 की चोटी के आरोहण के लिए निकला। जिसमें 6 विकलांग थे। इनमें से 4 पैरा मिलिट्री के जवान और 2 युवक  हैदराबाद के एक निजी फाउंडेशन के शामिल थे। बताया कि इन दो युवकों आर्यवर्धन और शेख अरशद एक-एक पैर न होने के कारण विकलांग हैं। 17 वर्षीय आर्यवर्धन का दायां पैर नहीं है। 22 वर्षीय शेख अरशद का बायां पैर नहीं है। इन दोनों युवकों ने पूरे अभियान में कहीं हार नहीं मान...

उत्तराखण्ड कैबिनेट बैठक में लिये गये कई अहम फैसले, एकल आवास भवनों का हो सकेगा वन टाइम सेटलमेन्ट

चित्र
 देहरादून। उत्तराखण्ड कैबिनेट की बैठक खत्म शासकीय प्रवक्ता, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक कैबिनेट के फैसलों की दे रहे जानकारी आज की बैठक में 16 मुद्दों पर हुई चर्चा, 15 पर लगी कैबिनेट की मुहर एक विषय को अगली कैबिनेट में रखने का फैसला महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना के तहत 2668 पदों पर कम्प्यूटर आपरेटरों की वेतन वृद्धि के दौरान 8 पदों की वेतनवृद्धि रुक गई थी जिसमें बचे पदों की 5 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के वेतनवृद्धि पर कैबिनेट की लगी मुहर भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों के लिए सुविधाओं के मामले में 31 मार्च 2019 के बाद किसी भी भूतपूर्व मुख्यमंत्री को कोई सुविधा नहीं दी जाएगी उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा प्रवक्ता संवर्ग सेवा में परिवर्तन पर कैबिनेट की लगी मुहर उत्तराखण्ड कैबिनेट के फैसले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने पर मंत्रिमंडल की मिली मंजूरी, करीब 300 करोड़ रुपए की होगी जरूरत एकल आवास भवनों के वन टाइम सेटेलमेंट पर भी उत्तराखंड कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है। 31 दिसंबर 2019 तक पुराने रेट के तहत होगा सेटलमेंट  उत्तराखण्ड कैबिनेट के फैसले हर...

जौनपुर के नैनवाग में लगा जनता दरबार , कुल उन्नासी शिकायतें हुई दर्ज जिनमें पैंतालीस शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा त्वरित निस्तारण किया गया

चित्र
नई टिहरी 11 सितम्बर 2019 -  विकासखण्ड जौनपुर के नैनबाग स्थित सरदार सिंह राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 79 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से 45 शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। जनता दरबार से पूर्व जिलाधिकारी ने शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टालों का भी निरीक्षण किया। शिविर में अधिकांश शिकायतें सड़क, पेयजल व संचार से सम्बन्धित थी। ग्राम पंतवाड़ी एवं बीरोड के ग्रामीणों ने क्षेत्र में सिंचाई नहर की सफाई न होने के कारण धान की फसल न बोई जाने की शिकयत की जिस पर जिलाधिकारी ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये तहसीलदार जेएस राणा व सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शनिवार तक सम्बन्धित क्षेत्र के ग्रामीणों को साथ में ले जाकर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय। ग्रामसभा मोगी के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान द्वारा गत 5 वर्ष में कराये गये निर्माण कार्यो की जानकारी सूचना का अधिकार...

उत्तरकाशी पुलिस उपाधीक्षक द्वारा किया गया कोतवाली मनेरी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

चित्र
वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी उत्तरकाशी पुलिस उपाधीक्षक द्वारा किया गया कोतवाली मनेरी का अर्द्धवार्षिक निरिक्षण आज   कमल सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक  उत्तरकाशी* द्वारा कोतवाली मनेरी का *अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण* किया गया निरीक्षण के दौरान  पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम कोतवाली परिसर व बैरिक की साफ-सफ़ाई एवं मैस का निरीक्षण किया गया इसके उपरान्त कोतवाली के आपदा राहत बचाव संबंधी उपकरणों के रखरखाव व मालगृह का निरीक्षण किया गया, तथा सभी कर्म गणों से शस्त्र कवायद भी कराई गई, तत्पश्चात  कार्यालय के समस्त सरकारी अभिलेखों का अवलोकन एवं रखरखाव का निरीक्षण कर अभिलेख मेंटनिग से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा थाने पर लंबित माल एवं  वाहनो के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, निरीक्षण के उपरांत श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी।

उत्तरकाशी में बीस लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

चित्र
वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी उत्तरकाशी डुंडा मे 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक  तस्कर गिरफ्तार जनपद में नशे के बढ़ती प्रवृत्ति व अवैध रूप से कच्ची शराब के कारोबार में लिफ़्त अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस के अभियान लगातार जारी है । इसी क्रम में जनपद प्रभारी पंकज  भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक,उत्तरकाशी महोदय के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक ग्यारह  को चौकी डुण्डा पुलिस के द्वारा अलग अलग स्थानों पर शराब तस्करों की चैकिंग की गई, चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त सुन्दर सिंह पुत्र स्व0 श्री बलदेव सिंह निवासी वीरपुर डुण्डा उत्तरकाशी को राजकीय इंटर कालेज बीरपुर डुण्डा के गेट के सामने से समय करीब रात्री 12.30 बजे 20 लीटर अवैध कच्ची शराब (10-10 लीटर के दो जरकिन) के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर चौकी  डुण्डा थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम* 1-उ0नि0 रमन बिष्ट- चौकी प्...

देवभूमि सिविल सोसायटी द्वारा उत्तराखण्ड में चलाये जा रहे शराब की फैक्ट्रियों के विरोध में क्रमिक अनशन नौ वें दिन भी जारी रहा

चित्र
बलदेव चन्द्र भट्ट ब्यूरो चीफ  देवभूमि सिविल सोसायटी द्वारा उत्तराखंड में चलाए जा रहे शराब की फैक्ट्रियों के विरोध में आज क्रमिक अनशन  नौ वें दिन भी जारी रहा आज के क्रमिक अनशन में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड ने अनशन किया और समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे एवं समिति के आ चिन्हित  महिला प्रकोष्ठ की केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सरिता पुरोहित के नेतृत्व में चंद्रावती गॉड धर्मपाल भारती कमला पांडे महेश कुमार जगमोहन सिंह नेगी हिमांशु कामरेड भगवान जोशी हेमराज सैनी दिनेश धीमान केशव देव सेमवाल साधना नवानी बसंती पटवाल भगवती बिष्ट किरण बिष्ट राजेश गुप्ता धर्मराज सैनी आरडी मौर्य रविंद्र भट्ट जगदीप असल आनंद सिंह नेगी महिपाल सिंह रावत सूरज नेगी चंद्रेश कुमार आदि ने समर्थन में धरना दिया  ၊

कुल पच्चीस शिकायतें दर्ज हुई टिहरी जनता दरवार में, जिनमें अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा त्वरित निस्तारण किया गया

चित्र
नई टिहरी 09 सितम्बर 2019 -  कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी डाॅ0वी0षणमुगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 25 शिकायतें पंजीकृत हुई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। इस अवसर पर अधिकांश शिकायतें पुनर्वास, समाज कल्याण, लोनिवि, परिवहन, जल निगम से सम्बन्धित थी। जनता दरबार में बुडोगी नई टिहरी के बचन सिंह चौहान ने अपनी फरियाद में कहा कि विगत 03 सितम्बर की अपनी ऋषिकेश से नई टिहरी की यात्रा के दौरान किराया चुकता करने के बाद टिकट मांगने पर यह कहा गया कि जो बस टिकट दे उसमे आ जाना। इस प्रकरण को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुए कहा कि किसी भी यात्री द्वारा किराया चुकता करने के बाद टिकट प्राप्त करना यात्री का अधिकार है। उन्होने एआरटीओ को निर्देश दिये कि सम्बन्धित बस संचालक के प्रति तत्काल जाॅच कर कार्यवाही करें और इस सम्बन्ध में वाहन संचालन यूनियनों के साथ बैठक कर सर्कूलर जारी करने के निर्दे...

जिलाधिकारी आशीष चौहान ने की नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा बैठक

चित्र
वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी उत्तरकाशी नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी आशीष चौहान ने गंगा समिति की बैठक ली। उन्होंने स्वच्छता के प्रति जोर देते हुए कहा कि नगर पालिका बाड़ाहाट व चिन्यालीसौड़ में कम्पोस्ट पिट की संख्या में और बढ़ोतरी सुनिश्चित की जाए। ताकि शहर से निकलने वाले जैविक व अजैविक कूड़े का निस्तराण सही ढंग से हो सके। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बाड़ाहाट को अम्बीकापुर मॉडल के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। तथा सक्शन व कम्पेक्टर मशीन अगले तीन दिन के भीतर जैम पोर्टल पर आर्डर करने को कहा गया। जब तक दोनों उपकरण क्रय नहीं किए जाते हैं तब तक ईओ बाड़ाहाट के वेतन आहरण पर रोक लगाने तथा ईओ चिन्यालीसौड़ बैठक में नहीं आने व कम्पेक्टर मशीन नहीं लगाने पर प्रतिकूल प्रविष्टी देने के निर्देश दिए। बैठक में समिति द्वारा बताया गया कि डुण्डा में निर्मित घाट वर्षात में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कुछ भाग क्षतिग्रस्त हुआ है जिसका पुनः निर्माण किया जाना जरूरी हैं। जिस पर जिलाधिकारी डा.श्री चौहान ने घाट के क्षति के आंकलन करने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिचाई को दिए, जिसमें उप जिलाधिकार...

उत्तरकाशी के विकास भवन लदाड़ी में एकीकृतत प्रबन्ध प्रणाली को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

चित्र
वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी विकास भवन सभागार कक्ष लदाड़ी में कोषागार विभाग की ओर से एकीकृत वित्तीय प्रबंध प्रणाली (आईएफएमएस) को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कोषाधिकारी हिमानी स्नेही ने  विभिन्न विभागों के आरण वितरण अधिकारियों/डाटा एन्ट्री आपरेटर कार्मिकों को एकीकृत वित्तीय प्रबंध प्रणाली (आईएफएमएस) की विस्तृत जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि नई  वित्तीय  प्रबंध प्रणाली लागू होने से काम करने में आसानी हो रही है।  जिन विभागों को आईएफएमएस में वेतन भुगतान जीपीएफ,जीआईएस, पेंशन पेपर व बिल भुगतान  से संबंधित समस्या आ रही है,उस दशा में संबंधित विभाग अपनी सपोर्ट आईडी के साथ कोषागार में रिटन में देंगे।  कोषागार  से  संबंधित प्रकरणों का यथा संभव द्व निस्तारण किया जाएगा। तथा जिन समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर नहीं हो सकता है उन समस्याओं को आईएफएमएस  के जरिये डाटा सेंटर देहरादून भेजा जाएगा। इस हेतु  आहरण वितरण अधिकारियों एवं डाटा एन्ट्री आपरेटर कार्मिकों को    विस्तृत जानकारीयां गई है। इस मौके पर जिला अर्थ एवं...

सिर्फ ग्यारह दिन बचे हैं इसरो के पास विक्रम से सम्पर्क स्थापित करने के लिए

चित्र
ज्योति डोभाल (सम्पादक) *फिर पराक्रम दिखा सकता है विक्रम* चांद की सतह पर विक्रम लैंडर के गिरने से इसरो अभी निराश नहीं हुआ है. ये बात अलग है कि विक्रम लैंडर अपने तय स्थान से करीब 500 मीटर दूर चांद की जमीन पर गिरा पड़ा है, लेकिन अगर उससे संपर्क स्थापित हो जाए तो वह वापस अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है. इसरो सूत्रों के मुताबिक चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर में ऐसी टेक्नोलॉजी है कि वह गिरने के बाद भी खुद को खड़ा कर सकता है, लेकिन उसके लिए जरूरी है कि उससे कम्युनिकेशन सिस्टम से संपर्क हो जाए और उसे कमांड रिसीव हो सके। *विक्रम में ऑनबोर्ड कम्प्यूटर है* विक्रम खुद ही कई काम कर सकता है, विक्रम लैंडर के गिरने से वह एंटीना दब गया है, जिसके जरिए कम्युनिकेशन सिस्टम को कमांड भेजा जा सकता था, अभी इसरो वैज्ञानिक यह प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरह उस एंटीना के जरिए विक्रम लैंडर को वापस अपने पैरों पर खड़ा होने का कमांड दिया जा सके। *कैसे अपने पैरों पर खड़ा होगा विक्रम* इसरो के सूत्रों ने बताया कि विक्रम लैंडर के नीचे की तरफ पांच थ्रस्टर्स लगे हैं, जिसके जरिए इसे चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करनी थी...

स्कूली बच्चो की आत्मा की शान्ति के लिए किया गया हवन

चित्र
केशव रावत प्रतापनगर स्कूली  बच्चों की आत्मा की शांति के लिए  किया गया हवन ।        प्रतापनगर के कंगसाली गांव में पिछले माह 6 अगस्त को एंजल नेशनल अकैडमी की स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उसमें सवार 20 बच्चों में से 10 बच्चों की दुर्घटना के कारण अकाल मृत्यु हो गई थी जिसके लिए आज हरिद्वार शांतिकुंज परिवार की ओर से डॉ जोशी की अगुवाई में जो शांतिकुंज परिवार नई  टिहरी के भी मुखिया है ने  अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए मासूम बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दुर्घटना स्थल पर एक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें मृतक बच्चों के परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों व क्षेत्र के लोगों ने भी भाग लिया डॉक्टर जोशी ने कहा की प्रतापनगर क्षेत्र के लिए यह एक बहुत बड़ी त्रासदी है और गायत्री परिवार समाज के कल्याण के लिए इस तरह की कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करते रहते हैं एंजेल नेशनल एकेडमी स्कूल जैसा की आप सभी लोगों को मालूम है अवैध रूप से चलाया जा रहा था बिना मान्यता बिना परमिशन के और एक ही गाड़ी में 20, 22  बच्चों को भेड़ बकरियों की तरह भरकर ढो रहा था जिसके ...