विधायक निधि से थराली अस्पताल को मिली एम्बुलेंस
Team uklive चमोली : थराली से बीजेपी विधायक मुन्नीदेवी शाह ने अपनी विधायक निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली को एक एम्बुलेंस की सौगात दी ,अस्पताल परिसर में थराली विधायक द्वारा एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ,वहीं थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी द्वारा पूर्व में एक एम्बुलेंस और कुछ मशीनों की मांग की गई थी जिसमे से आज उन्होंने अपनी विधायक निधि से अस्पताल को एम्बुलेंस की भेंट की है साथ ही उन्होंने बताया कि अपनी विधायक निधि से वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की मशीनें भी उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के प्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने कहा कि अस्पताल को विधायक निधि से एम्बुलेंस मिली है। जिसका लाभ प्रत्यक्ष तौर पर थराली के आम जनमानस को मिलेगा और समय पर एम्बुलेंस की मदद से मरीजो को अस्पताल तक पहुंचाकर सही समय पर इलाज उपलब्ध हो सकेगा साथ ही उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिलहाल एक्सरे मशीन लम्बे समय से खराब चल रही है ऐसे...