संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विधायक निधि से थराली अस्पताल को मिली एम्बुलेंस

चित्र
Team uklive चमोली : थराली से बीजेपी विधायक मुन्नीदेवी शाह ने अपनी विधायक निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली को एक एम्बुलेंस की सौगात दी ,अस्पताल परिसर में थराली विधायक द्वारा एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ,वहीं  थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के चिकित्साप्रभारी द्वारा पूर्व में एक एम्बुलेंस और कुछ मशीनों की मांग की गई थी जिसमे से आज उन्होंने अपनी विधायक निधि से अस्पताल को एम्बुलेंस की भेंट की है साथ ही उन्होंने बताया कि अपनी विधायक निधि से वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की मशीनें भी उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं  वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के प्रभारी डॉ नवनीत चौधरी ने कहा कि अस्पताल को विधायक निधि से एम्बुलेंस मिली है।  जिसका लाभ प्रत्यक्ष तौर पर थराली के आम जनमानस को मिलेगा और समय पर एम्बुलेंस की मदद से मरीजो को अस्पताल तक पहुंचाकर सही समय पर इलाज उपलब्ध हो सकेगा साथ ही उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिलहाल एक्सरे मशीन लम्बे समय से खराब चल रही है ऐसे...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

चित्र
  रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी  : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज विभिन्न निमार्ण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। जिसमे जिला पुस्तकालय,टैक्सी स्टेंड के पास पार्किंग,पार्क व् निर्माणाधीन तिलोथ मोटर पुल  निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम जिला पुस्तकालय में चालू पुनः निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पुस्तकालय के पुनः निर्माण कार्यो में धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी के साथ कार्य करने के निर्देश आरईएस विभाग को दिए। जनपद की इकलौती जिला पुस्तकालय में पाठकों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु आधुनिकता के साथ वुडन लुक में नजर आएगी। इस हेतु जिलाधिकारी ने पूर्व निरीक्षण में जिला शिक्षाधिकारी बेसिक को पुस्तकालय के निमार्ण कार्यो की निगरानी व गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्रता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए थे। फलस्वरूप  जिला शिक्षाधिकारी द्वारा पूर्व में दिये गये निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया। जिस कारण जिलाधिकारी ने आज  जिला...

ब्रेकिंग : सड़क दुर्घटना में दो की मौत

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह   कोटद्वार : कोटद्वार के निकट रामणी-पुण्लिडा मार्ग पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर गंभीर घायल हो बेस अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल भेज दिया है। सूचना मिलते ही दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश पुलिस और एसडीआरफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने रेस्क्यू किया।  दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कल देर सांय को चरेख की तरफ से एक कार कोटद्वार आ रही थी इसी दौरान रामणी-पुलिण्डा मोटर मार्ग पर कोटद्वार से करीब 6 किलोमीटर आगे बलेनो कार नीचे खाई में जा गिरी। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया है। उन्होंने कहा कि घायल को इलाज के लिए राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती करा दिय है। दुर्घटना में कोटद्वार के तड़ियाल चौक निवासी 38 वर्षीय विनोद पुत्र शिवानंद ध्यानी, 45 वर्षीय वीरेंद्र नेगी पुत्र विशन सिंह नेगी की मौत हो गई है। जबकि धीरज मोहन डबराल पुत्र क...

ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री तीरथ रावत को हाईकमान का बुलावा राजनीतिक गलियारों मे चर्चाओं का बाजार गर्म

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह  उत्तराखण्ड । एक बड़ी खबर आपको बता दें कि सीएम को बुधवार को हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री  लगभग साढ़े दस बजे दिल्ली के लिए कूच करेंगे। उनके इस दौरे से राजनितिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। माना जा रहा है कि पार्टी द्वारा उपचुनाव पर मंथन के लिए उन्हें दिल्ली बुलाया गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द विधानसभा भंग करके पार्टी सीधे चुनाव में जाने का भी निर्णय ले सकती है। क्योंकि चुनाव आयोग फिलहाल उपचुनाव करवाने के मूड में नही है । वो इसलिए भी कि मुख्य चुनावों के लिए ही महज छह सात महीने शेष हैं। ऐसे में या तो पार्टी नए सीएम को उत्तराखण्ड की गद्दी पर बैठा दे या राष्ट्रपति शासन या विधानसभा चुनाव में चली जाय। ऐसे में अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री का ये दिल्ली दौरा क्या कुछ नया उत्तराखण्ड की जनता के लिए लेकर आता है ।

मुख़्यमंत्री तीरथ रावत से मिले इंडियन आइडल फेम गायक पवनदीप राजन

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह  देहरादून : मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत से मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह में इंडियन आयडल फेम गायक  पवनदीप राजन ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने पवनदीप राजन को शुभकामनाये देते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि पवनदीप ने अल्प समय में संगीत की दुनिया में प्रसिद्धि पाने के साथ ही प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। उनके गायन से हमारे परम्पंरागत लोक संगीत को भी पहचान मिली है। मुख्यमंत्री से सम्मानित होने पर  पवनदीप ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

उपजिलाधिकारी ने झील के निरीक्षण के लिए एनएचपीसी के दल को भेजा

चित्र
धारचूला से uklive के लिए नदीम परवेज की रिपोर्ट  धारचूला : बीते दिनों से भारत चीन सीमा से लगे सीपु मार्छा गांव में लगातार ग्लेशियर खिसकने से तालाब बनने की ग्रामीणों की सूचना के बाद एसडीएम धारचूला ने एनएचपीसी के अधिकारियों को दारमा घाटी के सीपू गांव में निरीक्षण के लिए भेजा ।बता दे की उच्च हिमालयी क्षेत्रों मैं लगातार गलेशियर पिघलने से नदियों का जलस्तर के साथ ही नदी का जल रुकने से तालाब बनने की सूचना ग्रामीणों से मिली थी ।सूचना मिलने के पश्चात उपजिलाधिकारी धारचूला ने एनएचपीसी को उक्त स्थल के लिए भेजा ।उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया की धौलीगंगा के उद्गम स्थल पर ग्लेशियर का बड़ा हिस्सा टूटने से झील बन गई है ,जिसके लिए मेरे द्वारा एनएचपीसी के अधिकारियों को उक्त स्थल पर बनी झील को आवश्यकता पड़ने  तोड़ने के लिए आदेश दिए है  जरूरत पड़ने पर जेसीबी से झील के तोड़ने को कहा गया है ।उपजिलाधिकारी शुक्ला ने कहा की डरने की कोई बात नही है धौली नदी के साथ ही काली नदी पर भी कई जगह झील बने हुए है ।जिसके लिए उक्त स्थल पर निरीक्षण के लिए  एनएचपीसी का एक दल भेज दिया गया है । अनिल...

धारचूला एवं मुन्सियारी में पुलों का वर्चूवल उदधाटन

चित्र
धारचूला से uklive के लिए नदीम परवेज की रिपोर्ट    धारचूला :  रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिह द्वारा  लेह से  बीआरओ द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला एवं मुनस्यारी समेत प्रदेश के अन्य सीमांत क्षेत्रों में बनाये गये मोटर पुलों (ब्रिजों) का वर्चुवल के माध्यम से लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में वचुर्वल के माध्यम से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार तीरथ सिंह रावत, अल्मोड़ा सांसद  अजय टमटा समेत विभिन्न जनप्रतिनिधियों द्वारा जनपद नैनीताल के रामनगर से तथा जनपद पिथौरागढ़ से जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप  एवं बीआरओ के अधिकारियों द्वारा पिथौरागढ़ से वर्चुवल के माध्यम प्रतिभाग किया गया। रक्षा मंत्री द्वारा  लेह से बीआरओ द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में बनाये गये कुल 75 पुलों व सड़कों का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड में 1928.74 लाख की लागत से कुल 06 पुलों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि  देश के दुर्गम व दुरस्थ क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण कर कनेक्टीविटी देन...

वन बिभाग की रेस्क्यू टीम ने पकड़ा घर मे घुसा सांप

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल    टिहरी :बौराड़ी स्थित डॉक्टर प्रदीप के घर पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब उनके घर पर अचानक सांप घुस आया. अचानक घर पर सांप को देखकर उनके परिवार लोग दहशत मे आ गए.  आनन फानन मे वन बिभाग की रेस्क्यू टीम को फोन कर बुलाया गया जिस पर वन बीट अधिकारी लक्ष्मण सजवाण एवं वाहन चालक रमेश थपलियाल मौके पर पंहुचे.  काफी मशकत के बाद आखिरकार वन बीट अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने सांप को पकड़कर पन्नी मे बंद कर दिया जिसके बाद सांप को जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया गया.  आपको बता दें वन बीट अधिकारी लक्ष्मण सिंह काफी समय से साँपो को पकड़ने का कार्य करते आ रहे हैं परन्तु वन बिभाग द्वारा उनकी रेस्क्यू टीम को अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता नही दिया जाता जबकि इस कार्य के लिए उनकी टीम को प्रोत्साहन भत्ता दिया जाना चाहिए.                वीडियो देखें   रमेश थपलियाल के साथ ही स्थानीय लोगो ने भी टीम को  प्रोत्साहन भत्ता देने की मांग की है जिससे टीम का मनोबल बढ़ सके और रेस्क्यू टीम पूरे मनोयोग से अपना काम कर सके. 

नर्सिंग भर्ती में सोशल मीडिया पर चल रहे ऑडियो की जांच होनी चाहिए :उमा सिसोदिया,आप प्रदेश प्रवक्ता

चित्र
Team uklive देहरादून :  आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाक़ात की और उन्हें नर्सिंग भर्ती के मामले में सोशल मीडिया पर चल रही दो महिलाओ की बातचीत के ऑडियो की जांच करने का आग्रह किया इस अवसर पर उमा सिसोदिया ने कहा की जिस तरह से इस ऑडियो में नौकरी दिलाने के लिए लाखों रूपये के लेनदेन की बात कही है उसकी जांच जरूर की जानी चाहिए क्योंकि कहीं ना कहीं ये बातचीत भर्ती में एक बड़े घोटाले की और इशारा कर रही है. और इसके तार कहीं ना कहीं बड़े सफ़ेदपोश अधिकारीयों और नेताओं से जुड़े हो सकते है. आप प्रवक्ता ने कहा,पिछले 10 सालों से नर्सिंग भर्ती का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ी उम्मीदें थी स्थाई नौकरी मिलेगी लेकिन इस ऑडियो ने उनके उम्मीदों को तोड़ने का काम किया जिसकी जांच होनी बहुत जरूरी है ।इस अवसर पर उमा सिसोदिया ,विपिन खन्ना समेत कई लोग मौजूद थे ।

आप नेता रविंद्र आनंद का नया गाना लाॅंच,प्रदेश प्रभारी ने किया विमोचन - आप

चित्र
Team uklive देहरादून : आज आप प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में आप प्रवक्ता द्वारा आप पार्टी पर लिखे और गाए एक गाने का विमोचन किया गया। जिसमें आप प्रभारी समेत, आप प्रवक्ता और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान गाने के विमोचन पर आप प्रभारी ने आप प्रवक्ता को आप पार्टी पर गाना लिखने और गाने पर उन्हें बधाईयां दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता में आप पार्टी के प्रति बेहद उत्साह देखा जा रहा है जो आने वाले चुनावों में एक नया बदलाव लेकर आएगा।  उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश की जनता को 20 साल से बेवकूफ बनाया जा रहा है,जो अब आगे नहीं होगा और प्रदेश की जनता को अब छलना इतना आसान नहीं है। इस गाने के बारे में उन्होंने बताया कि इस गाने के माध्यम से प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार पर निशाना साधने की कोशिश की गई है,जिसपर आप प्रभारी ने कहा कि, ये गाना तो एक शुरुआत है ,और आगे कई अन्य गानों को भी पार्टी द्वारा अपने अभियान के तहत लाॅंच करेगी,जिससे बीजेपी के कारनामों का पर्दाफाश हो सके। उन्होंने आगे बताया कि ,आप पार्टी आज लोगों के लिए सशक्त विकल्प के रुप में उभर कर सामने आई है,जो आ...

उग्र भैरव सेना ने मौलाना फैजान रजा का किया पुतला दहन

चित्र
Team uklive   देहरादून : मंगलवार को भैरव सेना के आक्रोशित कार्यकर्ता जिला संयोजक सौरभ पार्छा के नेतृत्व में कनक चौक पर एकत्र हुए। वहां से मौलाना फैजान रजा का पुतला घसीटते हुए जूतों की माला डालकर उग्र नारेबाजी करते हुए लैंसडाउन चौक पर पहुंचे, और आक्रोशित हो पुतले को आग लगा दी।       भैरव सेना संगठन के अध्यक्ष संदीप खत्री ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड से मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप करते हुए अपने उत्तराखंड के नागरिक की रक्षा हेतु कदम उठाने चाहिए और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मौलाना फैजान रजा के लिए रासुका के साथ भारत के संविधान का उल्लंघन कर किसी वरिष्ठ व्यक्ति के लिए उसका सिर कलम कर एक करोड़ का इनाम रखने पर सख्त से सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फांसी पर लटकाने की पैरवी करनी चाहिए। साथ ही भैरव सेना अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि यदि मौलाना फैजान रजा पर कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन के कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए पूरे उत्तराखंड में अपने आप को स्वतंत्र समझेंगे। वहीं संगठन के गढ़वाल समरसता प्रमुख संजीव टांक ने कहा कि भारत का संविधान ...

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बच्चों को बचाने को जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने ली बैठक

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल   नई टिहरी/ कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी की तीसरी सम्भावित लहर की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी इवा आशीष  श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्टेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कोरोना की तीसरी लहर जो कि बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर सकती है को लेकर जिला प्रषसान ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने स्वास्थय विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पीडियाट्रिक हाई डिपेन्डेन्सी यूनिट (उच्च निर्भता ईकाई) हेतु भवन के कक्ष, फ्लोर या अन्य खाली जगह का प्राथमिकता के आधार पर चिन्ह्किरण करने के निर्देश दिये हैं। ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी स्पश्ट किया कि यदि सीएचसी में एचडीयू के लिए प्रयाप्त जगह नहीं मिलती है तो ऐसी स्थिति में जनदीकी निजी भवन या जनदीकी पीएचसी को भी प्रस्तावित करनें पर विचार कर सकते हैं। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकरी को निर्देश दिये कि जनपद में समस्त ऐसे बच्चें जिन्हें स्वास्...

जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल   नई टिहरी : मंगलवार को  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के द्वारा जारी प्लान ऑफ  एक्शन माह जून 2021 के निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल सिविल जज (सी0डि0)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल अशोक कुमार की अध्यक्षता में जिला कारागार नई टिहरी, में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।          शिविर में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल अशोक कुमार के द्वारा जेल बन्दियों को जमानत के विभिन्न प्रावधानो के बारे में बताया गया कि अभियुक्त की गिरफतारी के उपरान्त सबसे महत्वपूर्ण पहलू उसकी जमानत का है जमानत के आधार पर अपराध दो प्रकार के होते है जिसमें जमानतीय और गैर जमानतीय अपराध शमिल है। जमानतीय अपराध में अभियुक्त को जमानत पर रिहा किये जाने का प्रावधान हैं जमानत अभियुक्त के व्यक्तिगत बंध पत्र व विश्वसनीय जमानतों के आधार पर प्रदान की जा सकती है। बन्दियों को निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी बंदियो बताया गया कि यदि कोई जेल बन्दी अपने व...

सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष में प्रसिद्ध सांख्यिकीयविद् प्रशांत चन्द महालनोबिस का जन्म दिवस जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी कार्यालय मे मनाया गया

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : 29 जून 2021 को 15 वां सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष में प्रसिद्ध सांख्यिकीयविद् प्रशांत चन्द महालनोबिस का जन्म दिवस जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी कार्यालय टिहरी गढ़वाल में मनाया गया। इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के समस्त उपस्थित कर्मचारियों द्वारा प्रसिद्ध सांख्यिकीयविद् को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। गोष्ठी में  सन्दीप कुमार द्वारा प्रो0 महालनोबिस के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, कार्यालय टिहरी गढ़वाल में समाजार्थिक समीक्षा वर्ष 2019-20 की पत्रिका का विमोजन किया गया, इस पत्रिका में जनपद टिहरी गढ़वाल के विभागवार सामाजिक एवं आर्थिक विकास की रूपरेखा को दर्शाया गया है। इस पुस्तिका से नीति निर्माताओं/शोद्धकर्ताओं को नीति निर्माण हेतु सहायता प्राप्त होगी। इसके पश्चात् गोष्ठी में प्रो0 महालनोबिस के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुये श्री संदीप कुमार द्वारा बताया गया उनकी प्रसिद्धि द्वितीय पंचवर्षीय योजना में अहम योगदान देने की है।  15वें सांख्यिकी दिवस पर भारत...

पौड़ी जिले मे कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने को स्वास्थ्य बिभाग ने कसी कमर

चित्र
  रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी           पौड़ी : पौड़ी जिले में कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कड़े ऐतियात बरतते हुए अब 18 साल से कम उम्र के बच्चो का स्वास्थ परीक्षण करना शुरू कर दिया है ग्रामीण क्षेत्रो से लेकर शहरी क्षेत्र में बच्चो का स्वास्थ परीक्षण किया जा रहा है जिससे बच्चो की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बीमारियो का पता स्वास्थ विभाग की टीम लगा रहे हैं और गंभीर बीमारी से ग्रस्त बच्चो को सूची बनाकर इनका उपचार भी किया जा रहा है वहां सभी बच्चो की स्क्रीनिंग भी की जा रही है जिससे कोरोना रोकथाम के प्रयास किए जा सके स्वास्थ विभाग की टीम ने कमेडा ग्राम समेत कई गांव में पहुंचकर बच्चो के स्वास्थ को जांचा है और बच्चो को कुपोषण से बचाने और एनीमिया रोग से बचाने के लिये भी स्वस्थ खान पान की सलाह बच्चो के परिजनों को दी है वहीँ कोरोना से बचने के लिए मास्क को सही तरह से पहनने हाथ बार बार धुलने जैसी बारीकी से कोरोना के हराने के टिप्स भी बताए गए हैं  इस दौरान जांच करने वाली टीम में डॉक्टर अतुल को नियमित विधि भंडारी प्रदीप रावत समेत ...

पवित्र मंदिरों के बोर्डो पर अपना नाम चिपकाओ भाजपा का नया छलावा अभियान कितना सार्थक:-शान्ति प्रसाद भट्ट, सचिव पी सी सी

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी गढ़वाल : कांग्रेस पी सी सी सदस्य शांति भट्ट ने स्थानीय बिधायक धन सिंह नेगी पर तंज कसते हुए कहा कि सोशल मीडिया में टिहरी विधान सभा के   विधायक  का नाम पवित्र मंदिरों के साइन बोर्डो पर लिखा हुआ है, और  इन साइन बोर्डो के फोटो वायरल है जो कि गलत परम्परा है, ओर जनता के पैसे का दुरुपयोग है,उचित होता कि "पवित्र मंदिरों के साइन बोर्डो का पुनीत कार्य मन्दिर समितिया करती और इन पर सम्बंधित मन्दिर समितियों का ही नाम लिखा जाता "। उन्होंने कहा चूँकि अगले छः माह बाद निर्वाचन आयोग जब आदर्श आचार संहिता प्रदेश भर में लागू करेगा, तब मंदिरों के साइन बोर्डो से  विद्यायक  का नाम मिटाना पड़ेगा ,अन्यथा यह आदर्श आचार सहिंता का उलंघन माना जायेगा,और  भारतीय दंड सहिंता की धारा 171में मामला दर्ज हो जाएगा।  चूँकि अब भाजपा सरकार की "चला चली की बेला" है, और  इस "चला चली की बेला" में भाजपा और उनके विधायक नियम विरुद्ध कार्यों को करने से बाज नही आ रहे है।   टिहरी विधान सभा मे सड़को की दुर्दशा, पेयजल का संकट, और  हर घर नल स्कीम के फ्लॉप...

हिमाचल प्रदेश कि तर्ज पर देवभूमि में सख्त भू-कानून लागू किए जाने का पुरजोर समर्थन करता हूँ : विजयपाल सजवाण

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : उत्तराखंड में सख्त भू कानून का समर्थन करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा.  हमारा सदैव प्रयास रहा है कि उत्तराखंड की जल, जंगल और जमीन उत्तराखंड के युवाओं के काम आ सके। हमने स्व0 एन0डी0 तिवारी सरकार में भू-कानून बनाकर लागू किए थे।  वर्तमान सरकार ने उद्योगों के बहाने नियमों को शिथिल कर दिया फलतः आज स्थिति यह है कि बाहरी लोग यहां पर अनियंत्रित रूप से जमीनों का खरीद-फरोख्त व्यवसाय करने आ रहे हैं।  उत्तराखंड निर्माण की मूलभावना पहाड़ों के विकास की सोच को वर्तमान सरकार ने समाप्त कर दिया। धारा 143 के तहत कृषि भूमि का भू-उपयोग बदलने की जो बंदिशें थीं उन्हें भी समाप्त करने का निर्णय भाजपा सरकार ने ले लिया है। उद्योगों के बहाने हमारे देवभूमि के निवासियों को नष्ट करने का कुत्सित प्रयास हो रहा है।  हम हिमाचल से भी सख्त भू-कानून के हिमायती हैं। अपनी संस्कृति और पहाड़ों की सुरक्षा हमारा दायित्व है।

प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय राम सेमवाल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

चित्र
  Riporting :Satyaprakash Doundiyal टिहरी : -घनसाली क्षेत्र के   प्रसिद्ध समाज सेवी, उद्यमी, राज्य आंदोलनकारी  एवम सनातन धर्म व सस्कृति के साधक , शंकराचार्य श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य, दो दर्जन से अधिक संस्थाओं के अध्यक्ष बहेड़ा ( घनसाली) के निवासी  स्व  राम सेमवाल् की  पुण्य तिथि पर  विभिन्न सामाजिक संगठनो, सामाजिक  कार्यकर्ताओ,   जन प्रतिनिधियों ने  भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित करते हुए  उनके व्यक्तित्व व कार्यो से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।। घनसाली क्षेत्र के पहले उद्यमी के रूप में घनसाली में काष्ठ कला उद्योग के लिए  आरा मशीन लगाकर घनसाली के कस्बाई स्वरूप को बढ़ाया। तीन दशक तक प्रधान रहे। अस्सी  - नब्बे  के दशक में  उतराखंड के गांधी स्व इंद्रमणी बडोनी  के लोक कला संस्कृति के माधो सिंह भाव नाटिका के जरिये शैक्षणिक संस्थान खोलने में तथा उत्तराखंड  राज्य निर्माण के आंदोलन   के सहयोगी रहे। सनातन धर्म व संस्कृति के साधक  श्री राम सेमवाल् ने श्री राम जन्म भूमि आंदोलन ...

मुख्य विकास अधिकारी ने किया विकास खंड चम्बा का आकस्मिक निरीक्षण

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी,  टिहरी गढ़वाल द्वारा सोमवार को विकास खंड कार्यालय चंबा का  आकस्मिक निरीक्षण किया गया| निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी चंबा व अधीनस्थ स्टाफ को निम्न निर्देश दिए गए :-   योजनाओं का एमआईएस समय पर अपडेट करें.  योजनाओं के मेटेरियल संबंधी बिलों को लंबित न रखते हुए  शीघ्र नियम अनुसार उन पर कार्रवाई की जाए|   विकासखंड स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय अंतर्गत त्वरित गति से निस्तारण करें|      उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया|   कार्यालय के दो कर्मचारियों का फील्ड में जाना बताया गया  तथा शेष कर्मचारी उपस्थित पाए गए| सभी कर्मचारियों को कार्यालय में समय से उपस्थित होकर कार्य संपादित करने के निर्देश दिए गए|  

गजब : पीएमजीएसवाई एक सप्ताह बाद भी नही हटा पाया भूस्खलन का मलबा

चित्र
  Team uklive टिहरी : गजा नरेंद्रनगर विकास खंड टि०ग० गजा तमियार तिमली प्रधान मंत्री ग्राम सड़क निर्माणाधीन सड़क पर विगत एक सप्ताह पूर्व बर्षा के चलते गजा बाजार से 0से1/2पर आये भूस्खलन  मलवे को आज तक सड़क निर्माण कार्यरत एजेंसी के अधिकारी नहीं हटवा पायें। जिसके चलते सड़क पर कभी भी इस रैंप से आवाजाही कर रहे भारी भरकम/  हल्के वाहनों के पलटने का खतरा बना हुआ है । जब इस सम्बन्ध में पी० एम० जी ०एस ०वाई नरेंद्रनगर खंड के अधिशासी अभियंता से सम्पर्क साधने पर उनके द्वारा बताया गया कि मौसम ठीक होने पर सम्बन्धित कनिष्ठ अभियन्ता को बता दिया गया है। जल्दी इस समस्या का समाधान किया  जायेगा.  लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई रैंप हटाने की नहीं हुई।

पौड़ी में प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति ने सांसद अजय भट्ट के बैकलॉग के पदों पर दिये गए बयान पर राज्यपाल को भेजा आपत्ति पत्र

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह  पौड़ी : एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति द्वारा सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रकाशित लोकसभा क्षेत्र नैनीताल के सांसद अजय भट्ट के बयान कि उत्तराखंड सरकार ने पूर्व  से रिक्त चले आ रहे  एससी, एसटी और ओबीसी के बैकलॉग पदों को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। पर रोष व्यक्त करते हुए शिल्पकार कल्याण समिति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हीरालाल टम्टा ने कहा कि 18 जून को अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ उत्तराखंड युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बैकलॉग के पदों पर विशेष भर्ती अभियान चलाकर बेरोजगार युवक-युवतियों की नियुक्ति करवाने के संबंध में देहरादून उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन मुख्यमंत्री के द्वारा उस वक्त तो कोई बैकलॉग के पदों को समाप्त किए जाने की जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 20 सालों से इन वर्गों को सरकारें आश्वासन देती रही हैं और दिखावा करने के लिए, शासनादेश भी जारी करती रहीं हैं। यदि सरका...

मुख्य चिकित्साधिकारी सुमन आर्य की पदोन्नति पर जिलाधिकारी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उज्जवल भविष्य हेतु दी शुभकामनायें

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल टिहरी : मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुमन आर्या के पदोन्नति व स्वास्थ्य निदेशालय में तैनाती पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने कहा कि सीएमओ श्रीमती आर्या की जनपद में तैनाती के दौरान कार्य उल्लेखनीय रहे है।

भैंसोडा गांव में एक युवक को निवाला बनाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद

चित्र
भगवान सिंह  बीरोंखाल   बीरोंखाल । पौड़ी जिले के बीरोंखाल तहसील के ग्राम माला भैंसोडा साबली में 22 जून को 38 वर्षीय युवक को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था ।जिसके बाद वन विभाग द्वारा गांव में पिंजरा लगा दिया गया था । और आज सोमवार को गुलदार पिंजरे में कैद हो गया ।  वन क्षेत्राधिकारी थलीसैण अनिल सिंह रावत ने बताया कि आज सोमवार सुबह गस्ती दल के सदस्यों द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम भैंसोड़ा माला साबली5 में लगाए गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया है। जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना की गई और गुलदार को रेस्क्यू कर रेंज मुख्यालय थलीसैण लाया गया। जहाँ पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है  मौके पर वन क्षेत्राधिकारी थलीसैण रेंज अनिल सिंह रावत, वन दरोगा अरविंद रावत, व0द0 मोहन कुमार, वन बीट अधि0 मदन बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता पातीराम ढौंडियाल, जगत सिंह नेगी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे। गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

टिहरी जनपद के समन्वयक राहुल चौहान द्वारा प्रतापनगर विधान सभा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी : सोमवार  को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा टिहरी जनपद के समन्वयक  राहुल चौहान  द्वारा प्रतापनगर  विधान सभा के कार्यकर्ताओं की बैठक ब्लॉक सभागार प्रतापनगर  में ली गई।  राहुल चौहान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जी तोड़ मेहनत कर 2022 की विधानसभा चुनाव  के लिए अभी से जुट जाना चाहिए ।उन्होंने  कहा कांग्रेस पार्टी ने  इस देश और प्रदेश की प्रगति के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया है ।कांग्रेस  का अपना एक गरिमामय इतिहास रहा है। देश की आजादी से  लेकर वर्तमान तक कांग्रेस ने देश को सुई से लेकर सबल तक कुदाल से लेकर कम्प्यूटर तक पहुंचाने का काम किया है । भारतीय जनता पार्टी के लोग सिर्फ धर्म संप्रदाय की राजनीति करते हैं उनका विकास से कोई सरोकार नहीं है  उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस  कमेटी उपाध्यक्ष एवं  पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा प्रतापनगर  विधानसभा में हर क्षेत्र में हमारी सरकार ने बहुत सारे काम किए चाहे ओवेशी का मामला हो दूर दराज के गांव में सड़क, बिजली,  पानी स...

विकासखण्ड भिलंगना के दूरस्थ गांवो में सेवा टीएचडीसी व सहयोगी संस्था रिवाज द्वारा स्वास्थय शिविरों का निरंतर आयोजन

चित्र
  रिपोर्ट - सत्य प्रकाश डोडियाल  टिहरी : विकासखण्ड भिलंगना के दूरस्थ गांवो में सेवा टीएचडीसी व सहयोगी संस्था रिवाज द्वारा स्वास्थय शिविरों का कोरोनाकाल के दौरान निरन्तर आयोजन किया  जा रहा है जिसमें ग्रमीण अपना स्वास्थय परीक्षण व नि:शुल्क दवाईयां पाकर अपने को खुशहाल महसूस कर रहे हैं।      इसी क्रम में आज घनसाली तहसील के नजदीकी गांव रौशाल मे स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 32 लोगो ने डाक्टर से परामर्श लेकर जनऔषधि  ग्रहण की ।       प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर सत्यप्रकाश डोंडियाल का कहना है इस तरह के शिविरों के आयोजन का लक्ष्य भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव को लाभान्वित करने का लक्ष्य  है जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित किया जा सके  शिविर में लोगों को मास्क , सैनिटाइजर वितरण व  सरकार द्वारा बताई जा रही कोविड गाइडलाईन ,जन औषधिओं के बारे में  व टीकाकरण से सम्बन्धित  जानकारियां भी  जन जन तक पहुंचाई जा रही है इस मौके पर संस्था की समस्त स्वास्थ्य टीम मौजूद रही ।

मुकेश बर्त्वाल को युवा कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष कीर्तिनगर बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की

चित्र
रिपोर्ट : भगवान सिंह  कीर्तिनगर    : मुकेश बर्त्वाल को युवा कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष कीर्तिनगर बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की मुकेश बर्त्वाल चौरास् क्षेत्र के युवा एवं दबंग व सामाजिक कार्यकर्ता माने जाते हैं इससे पहले चौरास मढी, से पूर्व क्षेत्र पंचायत रह चुके मुकेश बर्त्वाल् चौरस क्षेत्र में रोड़ों के लिए भूख हड़ताल से लेकर आमरण अनशन तक चौरास्  की रोड ओं के लिए क्या है, जिसकी बदौलत चौरास  में रोड बन पाई, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष , कपिल जोशी ,  पूर्व शिक्षा एवं पेयजल मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी, जिला कोर्डिनेटर राहुल चौहान के सहयोग से  नियुक्ति पत्र दिया गया जिसमें उन्होंने उम्मीद की कि  कांग्रेस के गौरवशाली परंपराओं को युवा कांग्रेस आगे बढ़ाएगी एवं  सोनिया गांधी  एवं गांधी जी द्वारा बताये आदर्शो को जन-जन तक पहुंचाएंगे एवं राजनीतिक आयामों को स्पर्श करेंगे, राहुल चौहान के जिला कोर्डिनेटर बनने पर युवाओं मे खुशी की लहर है.   कांग्रेस कमेटी कीर्ति नगर ब्लॉक द्वारा  कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर विराजमान होन...

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे जिला कौशल/अप्रेंटिस समिति की बैठक हुई संपन्न

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल   नई टिहरी : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत गठित जिला कौशल/अप्रेंटिस समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।  जिलाधिकारी ने बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिए की नियोजन उप समिति की बैठक एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से कर ली जाए। वहीं आगामी बैठक में ट्रेनिंग प्रोवाइडर को भी बैठक में शामिल करने के निर्देश दिए है।  गौरतलब हो कि जिला कौशल समिति के अलावा 6-6 सदस्य युक्त चार उप समितियां भी बनाई गई है। जिसमे नियोजन समिति, मोबिलाइजेशन एवं काउंसलिंग, औद्योगिक संयोजन एवं उद्यमिता व निरीक्षण एवं मूल्यांकन समिति शामिल है।  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य युवाओं को वर्तमान परिस्थितियों में उपलब्ध कौशल विकास के अवसरों की जानकारी प्रदान करना ताकि वे अपनी इच्छा के अनुसार कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर सके, युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना व निजी क्षेत्र की आधिकारिक सहभागिता से स्थाई कौशल केंद्रों को बढ़ावा देना मुख्यतः शाम...

भाजपा चिंतन नही पश्चाताप करें : शांति प्रसाद भट्ट कांग्रेस पी सी सी सदस्य

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी :   कांग्रेस पी सी सी सदस्य शांति प्रसाद भट्ट ने बीजेपी सरकार के चिंतन शिविर को लेकर कहा    भाजपा की डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश की जनता त्राहिमाम कर रही है, बेतहासा मंहगाई पेट्रोल, डीजल, खाद्यान्न तेल की महंगाई से जनता हलकान है, तो बेरोजगार दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, ऊपर से लगातार सरकार के घोटाले उजागर हो रहे है।    ज्ञात हो कि कुंभ में कैसे सरकार की नाक के नीचे Rtpcr टेस्टिंग का घोटाला हुआ था, इसलिए भाजपा अपने चिंतन शिविर में निम्नांकित बिंदुओं पर चिंतन कर पश्यताप करे और प्रदेश की जनता से माफी मांगें:-   1:-कैसे मुख्यमंत्री अगले छः माह तक मुख्यमंत्री के पद पर  रह सकते हैं  क्या नया मुख्यमंत्री देंगे ?और इस संवैधानिक संकट के जिमेदार कौन है ? 2:- कैसे रोज रोज माननीय उच्च न्यायालय की डांट फ़टकार से बचा जा सकता है,ओर रोड वेज कर्मियों की तनख्वा दे दी गई या नही ?उपनल ओर स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों का क्या हुआ ? 3:-कैसे कुंभ में हुए कोविड टेस्टिंग महाघोटाले से निजात मिल सकती है,क्या न्...

बन रावत बस्ती चकरपुर में नागरिक अस्पताल खटीमा के सौजन्य से वैक्सीनेशन शिविर का हुआ आयोजन

चित्र
  रिपोर्ट -गणेश पुजारा  खटीमा : सोमवार को बन रावत बस्ती चकरपुर में नागरिक अस्पताल खटीमा के सौजन्य से वैक्सीनेशन  शिविर का आयोजन किया गया इसमें सभी क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिला जिसमें वन रावत बस्ती झाड़ी नौला  शिव कॉलोनी  बंदा बस्ती के बुजुर्ग एवं महिलाओं को इस शिविर का लाभ मिला  क्षेत्र के बुजुर्ग महिलाओं ने शिविर में आए डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह वन  रावत समुदाय के  कुछ लोग अभी भी बाजार जाने भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से परहेज करते हैं नागरिक अस्पताल परिवार द्वारा लगाए गए इस शिविर से इस क्षेत्र के उन लोगों को अधिक फायदा हुआ जो लोग बाजार जाने भीड़भाड़ वाले रिया में जाने से परहेज करते हैं समाचार लिखे जाने तक १०० से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी थी  आयोजित शिविर में डॉ मनु शर वा आर्य पूजा जोशी सूरज जोशी गीता गोस्वामी कोमल मंजू पूनम   आशा कार्यकत्री निर्मला बोहरा  पायलट हेमंत कन्याल आदि मौजूद रहे. 

देर रात लोक निर्माण बिभाग के आवासीय मकान मे लगी आग लोगो ने भागकर बामुश्किल बचाई जान

चित्र
  रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी । रविवार देर रात जनपद मुख्यालय के बीचोंबीच अचानक लोक निर्माण विभाग के एक आवासीय घर मे अचानक आग लग गई। आग लगते ही घर के अंदर मौजूद 6 लोगों ने किसी प्रकार भागकर जान बचाई। तो वहीं जबतक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। तब तक घर मे रखी हर चीज जलकर राख हो गई। फायर कर्मियों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर सोमवार सुबह तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार जनपद मुख्यालय की लोक निर्माण विभाग की आवासीय कॉलोनी में रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक जेई के आवासीय घर मे आग लग गई। घटना के समय घर के अंदर डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ 6 लोग मौके पर मौजूद थे। जिन्होंने आनन-फानन में घर के बाहर भागकर जान बचाई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक घर के अंदर सब कुछ जलकर राख हो गया था। वीओ-2, घर के सदस्य कुलदीप राणा ने बताया कि घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी पर खड़ी फायर ब्रिगेड के वाहन को पहुंचने में भी देर हो गई। जब तक वाहन मौके पर पहुंचा। तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। उसके बाद आग पर काबू पाया गया। स...

श्रीमती मंजीरा देवी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हिटाणु की टीम द्वारा अस्सीगंगा घाटी के सेकू गाँव में हेल्थ कैम्प किया गया

चित्र
Team uklive उत्तरकाशी :  श्रीमती मंजीरा देवी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हिटाणु की टीम द्वारा अस्सीगंगा घाटी के सेकू गाँव में हेल्थ कैम्प किया गया जिसमें 100 से अधिक लोगों को उपचार व निशुल्क दवा वितरित की गई। ग्रामीणों को आयुष रक्षा किट का वितरण भी किया। डाॅ. दिव्या नेगी मेडिकल आफिसर व आरती कपूर नर्सिंग आॅफिसर द्वारा सफलता पूर्वक कैम्प में सहयोग दिया गया। इस कैम्प में सीएससी चिन्यालीसौड़ के नेत्र मितिज्ञ विनोद राणा ने नेत्र परीक्षण में मदद की व रेडक्रास के फर्स्ट एड लेक्चरर जगमोहन अरोड़ा द्वारा फर्स्ट एड की ट्रेनिंग भी ग्रामीणों को दी गई। इस अवसर पर पीजी कालेज अस्सिटेंट प्रोफेसर डाॅ. तिलक राम प्रजापति भी मौजूद थे। गाँव में गिलोय के पौधे भी रोपित किये गये। ग्राम प्रधान सेकू नत्थी लाल व उप प्रधान मनबीर सिंह यथासम्भव सहयोग प्राप्त हुआ। विश्वनाथ मेडिकल के सहयोग से ग्रामीणों को कपड़े के वासेबल मास्क व सेनिटाइजर का वितरण भी किया गया । 

घनसाली मे कांग्रेस पर्यवेक्षक राहुल चौहान ने ली कार्यकर्ताओ के साथ मूल्यांकन बैठक

चित्र
  रिपोर्टिंग :: सत्य प्रकाश ढौंढियाल                    घनसाली :  घनसाली  विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक कोऑर्डिनेटर  राहुल चौहान के द्वारा घनसाली के बालगंगा और भिलंगना के विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेश जनों के साथ मूल्यांकन बैठक की गई जिसमें पार्टी के उम्मीदवारों के साथ श्री राहुल  चौहान की गहन चर्चा के साथ उमीदवारो साथ  बैठक और 2022 के चुनाव की गहन विवेचन वार्ता हुई जिस में  क्षेत्र से आए हुए कार्यकर्ताओं के द्वारा भी सुझाव व अपने अपने क्षेत्र की जानकारियां कोऑर्डिनेटर  चौहान को दी गई उनके द्वारा पर्टी का जो मुख्य एजेंडा 2022 का चुनाव में कांग्रेसके प्रत्यसी विधानसभा में कैसे फतेह करें उसके लिए  पार्टी के कार्यकर्ताओं  को आपने सुझाव दिया है। वैठक में क्षेत्र के बालगंगा और  भिलंगना के अध्य छ  व दबेदरो के साथ बैठक हुई जिसमें राहुल चौहान ने कहा कि आज देश में राज कर रही पार्टी ने सत्य छुपा दिया सिर्फ झूट का बोल बाला है  महंगाई और काला धन पेट्रोल के बढ़ते हुए कलाधन...

अपर जिलाधिकारी ने किया धारचूला के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

चित्र
रिपोर्ट : नदीम परवेज़ धारचूला धारचूला : धारचूला के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दोरा एडीएम पिथोरागढ़ ने किया हैलीकॉप्टर से दारमा ओर ।मुन्सियारी जा कर आपदा प्रभावित क्षेत्र में जल्द सभी सुविधाएं बहाल करने साथ ही धारचूला के तटबंध को तत्काल ठीक करने हैतु एडीएम फिन्चा राम चोहान ने  धारचूला में ही डेरा डाल रखा है । आपदा ग्रस्त क्षैत्र का स्थलीय भ्रमण कर दिशानिर्देश भी दिये एडीएम ने कहा की जिलाधिकारी के आदेशों से वो पूरे  आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के काम में तैजी लाने को यहां आये हैं । और खुद कार्यस्थल में जाकर हर कार्य का निरीक्षण भी कर रहा हूं ।साथ ही जनता को जो भी  जरूरत है वो उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश कर रहै हे। साथ ही हमारे अनील कुमार शुक्ला उपजिलाअधिकारी धारचूला भी हर सम्भव प्रयास कर रहें हैं । हेली से सभी लोगों को सुरक्षित लाया जारहा है ।ओर जहां भी कोई दिक्कत है आपदा प्रबंधन से सम्पर्क करें तत्काल राहत मिलेगी ।हर  कर्मचारी को अलर्ट रहने को कहा गया है । ओर हम भी सभी तैयारियां कर रहें हैं । एडीएम फिन्चा राम चोहान पिथोरागढ़

धारचूला में बन्दरो का आतंक एक बालक घायल पहुंचा अस्पताल

चित्र
Reporter:  Nadeem parvej dharchula धारचूला  : धारचूला के रौकली खेडा  शिवमन्दिर वार्ड  धारचूला में एक बालक को आठ दस बन्दरो ने घेर लिया बच्चें ने  डर से दुमजिलें की  छत से  लगायी छलांग। बच्चा गम्भीर रूप से धायल बच्चे कि उम्र लगभग सोलह साल की है ।ओर उसका नाम मोहित आगरी है । घायल बच्चे को तत्काल धारचूला अस्पताल में लाया गया  बच्चे को डाक्टर द्वारा मरहम-पट्टी की गयी ओर फिर बालक को दुर्भाग्य कहें या फिर लापरवाही   धारचूला अस्पताल में एक्स-रे मशीन ओर  टैक्नीशियन होते हुए भी बच्चे को बाहर से एक्स-रे करने को कहा गया ।  मोहित आगरी गरीब बालक  हैं । उसके पिता मजदूरी करते हैं और  गांव से लाकर बच्चों को यहां पर पढ़ा रहें हैं.  मोहित आगरी हाल निवासी  रोकली खेडा धारचूला को  बन्दरो के द्वारा इस तरह की   घटनाओं पर नगरपालिका संज्ञान लें पूर्व में भी कुछ लोगों को बन्दर घायल कर चुके हैं  साथ ही अस्पताल प्रशासन पर भी  सवालिया निशान लग रहे हैं । बच्चे का इलाज और  एक्स-रे बाजार से करना पडा जब ...

बीजेपी कार्यकर्ताओ ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम मे लिया भाग

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल    टिहरी : रविवार को भारतीय जनता पार्टी  नई टिहरी मंडल द्वारा  राष्ट्रीय नेतृत्व,   प्रदेश नेतृत्व,  जिला नेतृत्व  के निर्देश पर  नई टिहरी मंडल में  सभी बुथों पर  रविवार, 11 बजे प्रातः  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने  प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को अपनी मन की बात  से देश को सम्बोधित किया.   हर उस पहलुओं की चर्चा के  साथ ही कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए हर नागरिक  को समझाया भारतीय जनता पार्टी नई टिहरी मंडल के बुथं संख्या 78 बुडोगी के बूथ पर टिहरी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी  ,  टिहरी विधायक  धन सिंह नेगी  भारतीय जनता पार्टी  नई टिहरी मंडल अध्यक्ष  विजय कठैत,    चतर सिंह चौहान,  सीपी परमार,  भूपेंद्र चौहान , भगवान सिंह रावत,   घनानंद शर्मा , संजय कुमार , कुलदीप चौहान,  सुंदर सिंह चौहान,  पंकज  बरवान,   गब्बर,  राकेश,  लवली,  असगर अली  आदि  कई कार्यकर्ताओं ने  कार्...

किसानोपयोगी पुस्तिका ’औषधीय मशरुम गैनौडर्मा ल्यूसिडम का उत्पादन’ का हुआ विमोचन

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी :  उत्तराखण्ड़ औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार के कुलपति प्रो0 अजीत कुमार कर्नाटक द्वारा वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी के वैज्ञानिकों द्वारा लिखित किसानोपयोगी पुस्तिका ’औषधीय मशरुम गैनौडर्मा ल्यूसिडम का उत्पादन’ का विधिवत विमोचन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कोविद-19 के नियमों का पालन करते हुये वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी, टिहरी गढवाल के सभागार में किया गया। ’औषधीय मशरुम गैनौडर्मा ल्यूसिडम का उत्पादन’ नामक शीर्षक इस पुस्तिक को वानिकी महाविद्यालय रानीचैरी के कृषि-वानिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अरविन्द बिजल्वाण, डा0 अमोल वशिष्ठ, कल्पना बहुगुणा, डा0 अलंकार सिह, सुमित चैधरी, देवेन्द्र सिंह एवं गौरव कोठारी द्वारा लिखा गया। यह पुस्तिका जी0 बी0 पंत राष्ट्रीय हिमालयन पर्यावरण एवं सतत विकाश संस्थान, अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड (एन0 एम0 एच0 एस0, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा वित्त पोषित परियोजना-औषधीय मशरुम गैनौडर्मा ल्यूसिडम का गढवाल हिमालय में जलवायु समुत्थानशील के मध्येनजर जीविकोपार्जन हेतु उत्पादन के अन्तर्गत लिखी...

भदूरा पट्टी के सेमधार मे चिकित्सा शिविर मे उमड़ा जन सैलाब, सी ए राजेश्वर पैन्यूली ने दिया धन्यवाद

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल          सेमधार मे स्वास्थ्य लाभ लेते ग्रामीण    प्रतापनगर : बिन्दु संस्था के संस्थापक सदस्य, सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली ने रविवार  को भदूरा पट्टी के सेमधार गाँव में संपन्न हुये  तीसरे चिकित्सा शिविर के विषय में जानकारी हुए बताया की कार्यक्रम उत्साहजनक रहा | सक्रिय ग्राम प्रधानो के साथ ही आम ग्रामीण जनों ने सम्मिलित रूप से सक्षम प्रतापनगर के कार्यकर्ताओ को चिकित्सा शिविर के आयोजन व् व्यवस्था में भरपूर सहयोग दिया |  मैं इन सभी के सम्मिलित सहयोग की सराहना करता हूँ|  शिविर में महिलाओं व् बच्चो के साथ ही वयोवृद्ध ग्रामीणों ने भी अपने स्वास्थ्य की जाँच कर निशुल्क दवाईयां ली| चिकित्सीय परामर्श के साथ ही कई ग्रामीणों के शुगर की जाँच भी करवाई गयी| समाचार लिखे जाने तक (दोपहर 01.30 तक) लगभग 130 लोगो ने निशुल्क चिकित्सा शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया|  श्री पैन्यूली जी ने आगे बताया की, सेमधार-मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित सजवाण जी के भवन परिसर आयोजित इस चिकित्सा शिविर का औपचारिक उद्घाटन ग्राम प्रधान सौड- कुमारी रीन...

हरिद्वार महाकुंभ घोटाले को लेकर कांग्रेस ने किया तीरथ सरकार का पुतला दहन

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल    (तीरथ सरकार का पुतला दहन करते कांग्रेसी ) टिहरी : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के द्वारा रविवार को हरिद्वार महाकुंभ में हुए कोरोना आर,टी,पी,सी,आर टेस्टिंग में हुए घोटाले को लेकर तीरथ सरकार का पुतला दहन किया गया।  इससे पूर्व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है कोविड 19 में उत्तराखंड में लगभग 7 हजार लोग मौत के आगोश में गए हैं जिसके जिम्मेदार उत्तराखंड की सरकार है। उन्होंने हरिद्वार में आरटीपीसीआर टेस्टिंग में बहुत बड़ा धोखा किया है । ऐसे व्यक्ति को यह काम दिया जिसकी कोई अपनी टेस्टिंग लेब नहीं थी । जिसमें करोड़ों का घोटाला किया गया उन्होंने कहा भाजपा ने एक अरब 23 करोड़ का टेंट घोटाला ,85 करोड़ का वाल राइटिंग घोटाला, 50 करोड़ का सीवरेज घोटाला ,सहित और अरबों का घोटाला किया है।  साथ ही कहा कि भाजपा  के राज में गरीब जनता का मरना आ गया है बेरोजगार नौजवान दर-दर की ठो...