सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष में प्रसिद्ध सांख्यिकीयविद् प्रशांत चन्द महालनोबिस का जन्म दिवस जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी कार्यालय मे मनाया गया

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी : 29 जून 2021 को 15 वां सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष में प्रसिद्ध सांख्यिकीयविद् प्रशांत चन्द महालनोबिस का जन्म दिवस जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी कार्यालय टिहरी गढ़वाल में मनाया गया। इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय के समस्त उपस्थित कर्मचारियों द्वारा प्रसिद्ध सांख्यिकीयविद् को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। गोष्ठी में  सन्दीप कुमार द्वारा प्रो0 महालनोबिस के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, कार्यालय टिहरी गढ़वाल में समाजार्थिक समीक्षा वर्ष 2019-20 की पत्रिका का विमोजन किया गया, इस पत्रिका में जनपद टिहरी गढ़वाल के विभागवार सामाजिक एवं आर्थिक विकास की रूपरेखा को दर्शाया गया है। इस पुस्तिका से नीति निर्माताओं/शोद्धकर्ताओं को नीति निर्माण हेतु सहायता प्राप्त होगी। इसके पश्चात् गोष्ठी में प्रो0 महालनोबिस के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुये श्री संदीप कुमार द्वारा बताया गया उनकी प्रसिद्धि द्वितीय पंचवर्षीय योजना में अहम योगदान देने की है।  15वें सांख्यिकी दिवस पर भारत सरकार द्वारा सत्त विकास लक्ष्यों के अनुरूप ’’भूख को समाप्त करना, खाद्य सुरक्षा प्राप्त करना और पोषण में सुधार करते हुये सतत् कृषि को बढ़ावा देना’’ विषय निर्धारित किया गया था।

गोष्ठी में निर्मल कुमार शाह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, ऋतु नेगी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी,   धारा सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी,  सुरेश चन्द्र, अपर सांख्यकीय अधिकारी,  संदीप कुमार, अपर सांख्यकीय अधिकारी,  भवानी दत्त जोशी, प्रधान सहायक,  नरेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ट सहायक,  रमन बमराडा कनिष्ट सहायक,  ताहिर अहमद, वाहन चालक,  प्रदीप सजवाण,  चन्द्रशेखर,  विनोद कुमार,  उमेश बिष्ट,  शीशपाल सिंह,  राधे कृष्ण, आदि उपस्थित रहे।  29 जून सांख्यिकी दिवस मनाने का उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति निर्धारण में प्रो0 महालनोबिस की भूमिका के बारे में जनता में विशेषकर युवा पीढ़ी में जागरूकता जगाना तथा उन्हें प्रेरित करना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त