संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गोरशाली मोटर मार्ग में बोलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के डॉ० आशीष चौहान ने दिये आदेश

चित्र
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : जिला मजिस्ट्रेट डा.आशीष चौहान ने 28 नवम्बर को गोरशाली मोटर मार्ग में बोलेरो वाहन के दुर्घनाग्रस्त होने के कारण मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है। जिला मजिस्ट्रेट ने उप जिला मजिस्ट्रेट भटवाड़ी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जो निर्धारित बिन्दुओं पर अपनी जांच आख्या 15 दिन के भीतर जिला कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे। उल्लेखनीय है कि तहसील भटवाड़ी के अन्तर्गत गोरशाली मोटर मार्ग पर 28 नवम्बर रात्रि को वाहन संख्या यू.के.10 टी.ए.-0403 अनियंत्रित होकर खाई में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें 9 व्यक्ति सवार थे। वाहन चालक की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई तथ 2 व्यक्ति गंभीर घायल व 6 सामान्य रूप से घायल तथा इसके अतिरिक्त 1 व्यक्ति राहत एवं बचाव कार्य करते समय पैर फिसलने के कारण सामान्य रूप से घायल हुआ था। घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों की जिला चिकित्सालय लाते समय मृत्यु हो गयी थी ।

अण्डर बारह आयु वर्ग के बालक-बालिका खेल महाकुम्भ की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कालेज डुण्डा की टीम प्रथम

चित्र
  रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी  - युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में अण्डर 12 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के आयोजित खेल महाकुम्भ 2019 की न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगितायों के दूसरे दिन विकास खण्ड डुण्डा की न्याय पंचायत नाकुरी की खेलकूद प्रतियोगिता के बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय इण्टर कालेज डुण्डा की टीम विजयी रही वहीं पाइनवुड फाउण्डेशन की टीम दूसरे स्थान पर रही।   बालिका वर्ग में पाइनवुड फाउण्डेशन डुंडा की टीम ने बाजी मारी। वहीं बालक वर्ग की लम्बीकूद में सुदीप, तेजपाल एवं विपुल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में कल्पना ने बाजी मारी वहीं समीक्षा तथा आंचल ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि विकास खण्ड पुरोला की न्याय पंचायत खड़क्यासेम की 200 मीटर बालक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में राहुल, नवनीत, प्रियांश रावत ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में प्रेरणा रावत ने बाजी मारी वहीं कोमल एवं काजल को द्वितीय तथा तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा। 60 मीटर बाल...

राजकीय प्राथमिक विद्यालय अठाली के प्रथम वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि विधायक गोपाल रावत ने दो कक्षा - कक्ष निर्माण का किया शिलान्यास

चित्र
रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी   उत्तरकाशी :राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अठाली के प्रथम वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक  गोपाल रावत ने समारोह का शुभारम्भ रिबन काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया उसके उपरान्त  रावत ने विद्यालय परिसर में स्कूली- छात्र- छात्राओं के द्वारा लगायी गयी विज्ञान प्रदर्शनी  तथा पौराणिक पहाड़ी कलाकृर्तियों का भी अवलोकन किया ।   क्षेत्रीय विधायक  रावत ने विद्यालय वार्षिकत्सव में सम्मलित हुये सेवानिवृत अध्यापकों को शाॅल भेंट कर उनका सम्मान किया ।  वहीं विधायक श्री रावत ने  विद्यालय परिसर गंगा ब्लाक में 02 कक्षा-कक्ष निर्माण का शिलान्यास भी किया वार्षिकत्सव समारोह में  स्कूली - छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी गयी  जिसमें बेटी-पढ़ाओं बेटी- बचाओं जैसे आदि कार्यक्रम दर्शाये गये । श्री रावत ने विद्यालय परिसर के बेहतर प्रबंधन व रख रखाव की सहराना करते हुये कहा कि शिक्षा के साथ - साथ ही विद्यालयों में वाषिकोत्सव जैसे कार्यक्रम से जहां छात्र- छात्राओं की प्रतिभा देखने क...

गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने मानधन पेंशन योजना का किया शुभारम्भ

चित्र
उत्तरकाशी  रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी 

शिवशक्ति धाम डासना में कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए जगदगुरु परमहंसाचार्य परमहंस दास जी महाराज ने किया आमरण अनशन शुरू

चित्र
यूके लाइव जुनून सच दिखाने का   ब्यूरो चीफ बलदेव चन्द्र भट्ट           आज 30 नवम्बर से शिवशक्ति धाम डासना में कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून के लिये आमरण अनशन जगद्गुरु परमहंसाचार्य"परमहंस दास" जी महाराज जी ने प्रारम्भ किया आज अयोध्या से आये सनातन धर्म की अस्मिता और अस्तित्व के लिये निरंतर संघर्ष करने वाले जगद्गुरु परमहंसाचार्य"परमहंस दास" जी महाराज ने अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज के व मेरे शिष्यों के साथ ग़ाज़ियाबाद के शिव शक्ति धाम डासना मे देशहित में जल्दी से जल्दी कठोर जनसँख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने के लिये सरकार को मजबूर किये जाने की आवश्यक्ता पर बल दिया। महराज जी के आमरण अनशन के समर्थन मे यति रामस्वरुपानन्द सरस्वती महराज,स्वामी नित्यानन्द सरस्वती,यति सेवानन्द सरस्वती ,लाल बाबा ,ब्रजमोहन सिंह,उदयवीर तथा अन्य उपस्थित थे। उन्होंने कहा की लाखो हिन्दुओ के बलिदान और त्याग के कारण आज हमें हमारा राममंदिर मिला है।राम मंदिर के बाद अब राष्ट्रमन्दिर निर्माण की जरूरत है।राष्ट्रमन्दिर निर्माण के लिये राष्ट्...

सीएम हेल्पलाइन 1905 पर हुआ 11175 शिकायतो का समाधान

चित्र
Jyoti dobhal मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने 23 फरवरी 2019 को जनता की सहूलियत के लिए सीएम हेल्पलाइन 1905 का देहरादून में उद्घाटन किया था जिसका मकसद यह था की जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिये दूर दराज के छेत्रों से मुख्यमंत्री कार्यालय या सचिवालय के चक्कर ना काटने पड़ें जिससे जनता के समय और धन दोनों की बचत होगी तथा जनता घर बैठे ही सरकार तक विभागों की समस्या ऑनलाइन या फ़ोन पर बता सकेगी इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वेबसाइट cmhelpline.uk.gov.in , मोबाइल एप CM HELPLINE UTTRAKHAND   और टोलफ्री फ़ोन नंबर 1905 जनता के लिये शुरू किया था जिसमे अधिकारीयों को शिकायत प्राप्त होते ही 7 दिन के भीतर शिकायत पर कार्यवाही शुरू करना अनिवार्य है लांच करने के कुछ समय बाद से ही जनता की शिकायतों का समाधान होने लगा है सीएम हेल्पलाइन में उत्तराखंड के 3900 अधिकारीयों को जोड़ दिया गया है जिसमे L1 (ब्लाक , तहसील ,नगर)  , L2 (जिला ) ,  L3( प्रदेश )  और L4 (शासन के सचिव)  स्तर के अधिकारी हैं सभी अधिकारीयों को यूजर नेम और पास्वोर्ड शिकायत का निस्तारण करने  के लिए ...

सबकी योजना , सबका विकास के तहत जिला कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में कार्यशाला सम्पन्न

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी -  30 नवम्बर 2019:- लोक योजना अभियान ’सबकी योजना सबका विकास’ के तहत मिशन अन्तयोदय सर्वे एवं ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान (जीपीडीपी) के सम्बन्ध में जिला कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला के की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। आगामी 02 दिसम्बर 2019 से 02 मार्च 2020 तक चलने वाले इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं  के माध्यम से हुए विकास कार्यो तथा नये विकास कार्यो की प्लानिंग में ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सर्वेक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया। सर्वेक्षण में शिक्षण संस्थानों के छात्रों का सहयोग लिया जायेगा जो मोबाईल ऐप (अन्तयोदय) के माध्यम से सभी लाईन डिपार्टमेंट की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ऐप के माध्यम से अद्यतन करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित प्रशनावलियों का भलीभाॅति अध्ययन कर लें ताकि सर्वे कार्य में लगे छात्रों को आसानी हो सके। इसके साथ ही कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर सर्वेक्...

जिला कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पीएमएसवाईएम की बैठक सम्पन्न

चित्र
Jyoti dobhal नई टिहरी, 30 नवम्बर 2019:- देश के असंगठित कामगारों के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (पीएम-एसवाईएम) एवं व्यापरियों व स्वरोजगारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस ट्रेडर्स) का क्रियान्वयन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज गुजरात से किया गया। पीएमएसवाईएम को प्रदेश सहित जनपद स्तर भी क्रियान्वित किया जाना है इसी के तहत योजना को जनपद स्तर पर सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से जिला कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें असंगठित क्षेत्रों के कामगार, व्यापारी, स्वरोजगारी एवं अधिकारी उपस्थित थे। योजना को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के लिए 30 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक पेंशन सप्ताह के रुप में बनाया जायेगा, इस दौरान जनपद के समस्त काॅमन सर्विस सेन्टर्स (सीएससी) पर योजना से सम्बन्धित पेंशन कार्ड बनाये जायेंगे। पेंशन सप्ताह का शुभारम्भ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद सहित विकासखण्ड एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिये ताकि जनपद के समस्त पात्र लाभ...

जिलाधिकारी आशीष चौहान के निर्देशानुसार उत्तरकाशी पुलिस व एआरटीओ ने चलाया संयुक्त अभियान

चित्र
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी उत्तरकाशी जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के  निर्देशानुसार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने व यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस व ARTO उत्तरकाशी ने चलाया संयुक्त चैकिंग अभियान प्रायः आये दिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मध्यनजर सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने व यातायात नियमों का पालन कराये जाने के उद्देश्य से आज शुक्रवार को श्री कमल सिंह पँवार, पुलिस उपाधीक्षक  व श्री जितेंद्र सिंह सहायक ARTO के नेतृत्व में यातायात पुलिस उत्तरकाशी की टीम व ARTO उत्तरकाशी की टीम* के द्वारा उत्तरकाशी में संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले,शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 20 वाहन चालकों के चालान कर अर्थदंड से दण्डित किया गया।

घनसाली क्षेत्रान्तर्गत मैक्स दुर्घटनाग्रस्त , दो लोग घायल

चित्र
तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत पिलखी के समीप ढुङ्गमंधार मार्ग पर एक मैक्स वाहन सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त। वाहन में 2 लोग सवार थे, जिनको झील किनारे से निकाला गया तथा 108 के माध्यम से पीएचसी पिलखी रैफर किया गया। घायलों के नाम- 1- सोहन लाल पुत्र श्री भादू लाल, उम्र-30 वर्ष, निवासी- ग्राम- रजाखेत तुनियार, पट्टी- धारमण्डल, तह0-जाखणीधार, टिहरी गढ़वाल। (ऐम्स रैफर की कार्यवाही की जा रही है।) 2- संजय रौतेला पुत्र श्री उत्तम सिंह रौतेला, उम्र-26 वर्ष, निवासी- उपरोक्त। मौके पर थाना घनसाली, पिलखी अस्पताल, 108 की टीम व स्थानीय व्यक्तियों द्वारा खोज बचाव कार्य किया गया ၊

मैक्स दुर्घटना पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जताया दुख

चित्र
रिपोर्ट.. वीरेंद्र सिंह नेगी उत्तरकाशी -  देर रात्रि को भटवाड़ी-गोरसाली मोटर मार्ग पर हुई बोलेरो दुर्घटना में 3 लोगों की असमय मृत्यु पर पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण  ने गहरा दुःख व्यक्त कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। दुर्घटना के पश्चात उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर अन्य घायल व्यक्तियों से मिलकर उनके पारिवारिक सदस्यों को ढांढस बंधाया। कल देर रात्रि को न्यूगांव गाजणा से बारात से लौट रही गाड़ी भटवाड़ी-गोरशाली मोटर मार्ग पर पाही गांव के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। बुलेरो में सवार 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो गंभीर घायलों ने अस्पताल लाते वक्त दम तोड़ दिया।

जिलाधिकारी आशीष चौहान का औचक निरीक्षण , वर्ल्ड बैंक (लोनिवि) के ईई ड्यूटी से मिले नदारद

चित्र
 उत्तरकाशी  : वर्ल्ड बैंक (लोनिवि) के ईई ड्यूटी से नदारद मिले, डीएम आशीष चौहान का औचक निरिक्षण. रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी जिलाधिकारी  आशीष चौहान ने वर्ल्ड बैंक कार्यालय का आज प्रातः औचक निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया जिसमें अधिशासी अभियन्ता 30 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक उपार्जित अवकाश में तथा उसके उपरान्त आतिथि तक अनुपस्थित पाया गया । जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी  अभियन्ता के खिलाफ उनके उच्च अधिकारी को अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु लिखने को कहा गया । वहीं जिन अधिशासी अभियन्ता वर्ल्ड बैंक को जनपद का कार्यभार दिया गया था वो भी उस तिथि से आतिथि तक कार्यालय में नदारत पाये गये । जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में समेकित विकास के लिये वर्ल्ड बैंक के पास 16 पुलों के निर्माण कार्यों का जिम्मेदारी है , जिनके समय पर टेण्डर सहित अन्य जरूरी कार्य होने है, ऐसी स्थिति में अधिशासी अभियन्ता एंवम उनके अधीनस्थ कार्मिकों के कार्यालय में अनुपस्थित रहने पर विकास कार्यों में शिथिलता बरती गयी है जो घोर लापरवाही का घोतक है ।

पांचवे धाम सेम नागराजा ने ओढ़ी सफेद बर्फ की चादर

चित्र
प्रतापनगर पांचवें धाम सेम नागराजा ने ओढ़ी बर्फ की चादर 27 नवंबर को जैसे ही मेले का समापन हुआ तो रात में ही भगवान सेम नागराजा ने बर्फ की चादर ओढ़ ली 3 दिनों से लगातार खराब मौसम के चलते हल्की बारिश के कारण आज शाम हुई बारिश से सेम नागराजा की पावन धरती बर्फ मय हो गई है जिससे पांचवें धाम में रुके श्रद्धालुओं को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं का मनोबल नहीं टूट रहा है और वह उसी भाव उसी उमंग उसी उत्साह के साथ नागराजा के दर्शन करने के साथ-साथ बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं दूर-दूर से आए यात्री भगवान का आशीर्वाद लेने के साथ-साथ सुंदर दृश्य कभी आनंद ले रहे हैं और लगातार पाँचवे धाम को गाड़ियों का काफिला जाता दिखाई दे रहा है । केशव रावत प्रतापनगर

सघन मिशन इंन्द्रधनुष को लेकर जिलाधिकारी आशीष चौहान ने ली बैठक

चित्र
उत्तरकाशी रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी  जिलाधिकारी  आशीष चौहान ने 02 दिसंम्बर से आयोजित होने वाले संघन मिशन इन्द्रधनुष तैयारी को लेकर टास्कफोर्स समिति की बैठक ली । जिलाधिकारी ने सघन मिशन इन्द्रधनुष को सफल बनाने के लिये स्वास्थ्य महकमें को जरूरी दिशा - निर्देश देते हुये कहा कि अभियान के तहत 0-02 वर्ष के सभी छूटे हुये बच्चों एंवम गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अनिवार्य रूप से शत- प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें । उन्होनें अर्न्तविभागीय को भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य महकमें का सहयोग प्रदान करने निर्देश दिये । जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सुदूवर्ती गांव लिवाड़ी, फिताड़ी , ओसला, गंगाड, सरबडियार , पिलंग, जोड़ाव आदि क्षेत्रों की टीकाकरण सम्बन्धी जानकारी हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाए । डिप्टी सीएमओ डा0 सी0एस0 रावत ने बताया कि जनपद में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चार चरणों में आयांजित होगा । पहला चरण 2 दिसम्बर , दूसरा 6 जनवरी , तीसरा 3 फरवरी , व अन्तिम 2 मार्च को शुरू होगा । पहले चरण में 114 सेशन लगाकर 0से 02 वर्ष के 401 बच्चे एंवम 141 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेग...

हरिद्वार - दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के कोच में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कम्प

चित्र
भगवान सिंह हरिद्वार दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के कोच में लगी आग, यात्रियों में  मचा हड़कंप हरिद्वार के रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब ऋषिकेश हरिद्वार दिल्ली पैसेंजर ट्रेन के कोच में अचानक आग लग गई। हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन हरिद्वार के प्लेटफोर्म नंबर 8 पर आकर खड़ी हुई, ट्रेन के कोच में आग लगने की  सूचना जैसे ही रेलवे प्रशासन को मिली  रेलवे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। रेल प्रशासन ने समय रहते  कोच में लगी आग को  बुझा दिया  नहीं तो  बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति सामान्य बनी हुई है। इस हादसे में ट्रेन कोच के अलावा किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है बताया जा रहा है की घटना शार्ट सर्किट की वजह से हुई है वही घटना के बाद रेलवे के आला अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री विदुषी निशंक ने लॉ में प्रथम स्थान हासिल कर प्राप्त किया स्वर्ण पदक

चित्र
भगवान सिंह देश के मानव संसाधन विकास मंत्री  डॉ रमेश पोखरियाल निशंक  की बेटी ने एक बार फिर से उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है वह पहले भी अपनी क्लास में श्र्रेष्ठ रही हैं। यह जानकारी  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री  और वर्तमान में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री ने  खुद सोशल मीडिया पर  साझा की  उन्होंने लिखा कि “हर्ष और गौरव से आपके साथ साँझा करना चाहता हूँ कि मेरी छोटी बेटी विदुषी निशंक ने एमिटी विश्वविद्यालय की विधि (लॉ) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया है । बेटी विदुषी! तुम हमेशा से ही बहुत प्रतिभाशाली रही हो, तुम अपने क्षेत्र विशेष में प्रखरता, सेवा भाव, समर्पण से सफलता के नए आयाम तक पहुँचों मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं सदैव तुम्हारे साथ है। पिता के रूप मैं तब भी अत्यंत गौरवान्वित हुआ जब बेटी श्रेयसी निशंक ने भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त किया था” उन्होंने कहा कि मेरी तीनों बेटियां सच में मेरा अभिमान हैं, स्वाभिमान है… मेरा गौरव हैं।देश के मानव संसाधन विकास मंत्री  डॉ रमेश पोखरियाल निशंक  की बेटी ने एक बार ...

अवैध वसूली करते हुये तीन फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

चित्र
रामकृष्ण चंद्रवंशी मध्यप्रदेश स्टेट हेड अवैध वसूली करते हुए तीन पत्रकार हुए गिरफ्तार थाना तामिया स्वंय को बता रहे थे न्यूज़ चैनल का पत्रकार बैतूल जिले के रहने वाले हैं यह तीनों फर्जी पत्रकार *♦तामिया//जुन्नारदेव♦* इन दिनों पत्रकारों के द्वारा अवैध वसूली करने का मामला हर कहीं सामने आ रहा है ऐसा ही एक मामला तामिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक शाला खमेरढाना मैं आया है प्राथमिक शाला खमेरढाना के शिक्षक विश्राम डॉडोलिया को दिनांक 26 11 19 को 3:00 बजे *आरोपी आबिद शाह पिता शौकत शाह उम्र 20 साल निवासी फांसी खदान बेतूल,अविनाश पिता मनीराम उइके उम्र 26 साल निवासी पीडब्ल्यूडी कैंपस सदर बेतूल महफूज खान पिता एजाज खान उम्र 40 साल निवासी तिलक बाजार कोठी बाजार बेतूल जिला बेतूल ने स्वयं को न्यूज़ चैनल का पत्रकार बताकर* उनका इंटरव्यू लिए जिसमें प्रार्थी द्वारा प्रशासनिक अधिकारी का नाम ना बताने पर तीनों आरोपियों द्वारा न्यूज़ में उक्त वीडियो अपलोड कर उनको बदनाम करने का भय दिखाकर ₹20000 की मांग की गई ना देने पर गालियां देकर वीडियो अपलोड करके उनके खिलाफ कार्रवाई करवाने की धमकी देकर ₹10000 वस...

प्रतापनगर के ग्राम पंचायत भरपूर में अनूठी पहल :शराब से नही संस्कारो से हो शादी

चित्र
केशव रावत प्रतापनगर शराब से नहीं संस्कारों से हो शादी        प्रतापनगर के ग्राम पंचायत भरपूर के निवासी श्री रामदेव अलूड़ा जी ने अपने बेटे की शादी में अनूठी पहल की शुरुआत की  ၊रामदेव जी ने अपने बेटे की शादी में शराब ना पिलाने का लिया संकल्प, साथ ही शांतिकुंज हरिद्वार से एक टीम को आमंत्रित कर हिंदू रीति रिवाज व पूरे धार्मिक विधि-विधान से मेहंदी के दिन कलश यात्रा निकाल कर शांतिकुंज नौ कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया व सभी उपस्थित मेहमानों से दक्षिणा के रूप में सभी बुरे व्यसनों को त्यागने का संकल्प करवाया व समाज में एक संदेश  दिया कि समाज में हिंदू रीति रिवाज व विधि विधान और संस्कारों से शादी की जाए और समाज में बढ़ रहे शराब के प्रचलन को खत्म किया जाए ၊ शांतिकुंज से आए जय राम जी ने समाज को एक संदेश देने का काम किया कि सभी लोग समाज में आदर्श विवाह अपनाएं ၊

बग्वाली की एक खुशी ऐसी भी

चित्र
*बग्वाली की एक खुशी ऐसी भी* जैसा कि आप सभी को अवगत है कि *श्री किंडरगार्टन एजुकेशन अकादमी थाती* बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रसर रहती है *मार्गशीर्ष का माह बूढाकेदार* की जनता के लिए खासा-उत्साह भरा रहता है.लोग घरों की रंगाई-पोताई करते है, दुकानों में खरीददारी करते है, नये कपडे खेल खिलौनो के साथ बच्चों में बडा हर्षोल्लास रहता है,जब हमारा बचपन था तो हम में भी यही उत्साह का आनन्द छलकता था. किन्तु ऐसे उत्साह की बागडौर में कुछ बच्चें ऐसे भी होते है जो किसी न किसी कारण से *इस माह की उत्साहित उमंग से परे निराश* रह जाते है और दिसम्बर की कडकडाती सर्दी कुछ बच्चों को मजबूर कर देती है ठण्ड मे रहने के लिए ऐसे ही बच्चों के लिए हमारे द्वारा एक छोटी सी कोशिश *नन्ही मुस्कान (स्माइलिंग किड्स)* कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है,जिसमें बच्चों की बग्वाल की उमंग व दिसम्बर की सर्दी को देखते हुये *नये गर्म कपडों को सप्रेम भेंट* किया जाता है *नोट*:- यदि हम चाहे तो अपनी बुरी आदतों को त्याग कर ऐसे बच्चों की मदद के लिए अपनी पॉकेट मनी से आधा भी सहयोग रूप मे देंगे तो, वो बच्चे...

बिग ब्रेकिंग :हरिद्वार - देहरादून राजमार्ग पर बन रहे फ्लाईओवर के पिलर के ब्लॉक में गिरा मजदूर

चित्र
भगवान सिंह बिग ब्रेकिंग ऋषिकेश हरिद्वार देहरादून राजमार्ग पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान हुआ बड़ा हादसा पुल के लिये बनाए जा रहे पिलर के ब्लॉक में गिरा मजदूर 2 घंटे से चल रहा है मजदूर को बचाने का कार्य सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ठेकेदार की लापरवाही आई सामने घटना के दो घण्टे बाद भी नही दी गई पुलिस सूचना

आखिर कब होगी गिरफ्तारी पत्रकार को धमकाने वाले पार्षद की

चित्र
ज्योति डोभाल (सम्पादक) आखिर कब होगी गिरफ्तारी पत्रकार को धमकाने वाले पार्षद की ? सहारनपुर : पत्रकार मारुति नंदन सिंह को धमकाने वाले गुण्डे पार्षद प्रदीप उपाध्याय की गिरफ्तारी कब तक हो पायेगी ၊ उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा जहां दलाल नेता के कहने पर तेजतर्रार सच लिखने वाले पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल को पुलिस द्वारा बिना वारन्ट के गिरफ्तार किया जाता है वहीं सहारनपुर में गुण्डे पार्षद द्वारा निर्भीक पत्रकार को धमकी देने व उसकी रिकॉर्डिंग पुलिस को सुनाने के बावजूद पुलिस द्वारा पार्षद पर कोई कार्यवाही ना करना शर्मनाक बात है ၊ क्या पुलिस सरकार के दवाब में कार्य कर रही है दोनों राज्यों में एक ही सरकार और एक जैसी स्थिति पत्रकार का दमन अगर कलम के सिपाही का इसी तरह बीजेपी सरकार में दमन होता रहेगा तो वो दिन दूर नही जब अंग्रेजों भारत छोड़ो के नारे लगे थे और आखिरकार अंग्रेजों को भारत छोड़ना ही पड़ा था वैसे ही हालात बीजेपी सरकार के हर राज्य में ना हो  जाये ၊ पुलिस द्वारा भी दलाल नेताओं का कहना मानकर लोकतन्त्र की हत्या करना शर्मनाक है ၊ पुलिस द्वारा अपना काम ईमानदारी से किया जाना चा...

ये कैसी राजनीति सरकार : चौथे स्तम्भ का गला घोंटने की ही साजिश

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक ये कैसी राजनीति सरकार : चौथे स्तम्भ की ही गला घोंटने की साजिश देहरादून - लगता है अब उत्तराखण्ड सरकार अपनी कमियां छिपाने के लिए चौथे स्तम्भ का गला दबाना चाहती है ၊ जिस तरह से आज उत्तराखण्ड सरकार की शह पर तेज तर्रार पत्रकार और पर्वतजन के सम्पादक शिव प्रसाद सेमवाल को गिरफ्तार किया गया है उससे यही लगता है सरकार को सच सुनना पसन्द नही इनको केवल चन्द दलाल झूठे पत्रकारों से झूठ सुनना ही पसन्द है ၊ आज जिस तरफ राजनीति जा रही है वो समाज के लिए घातक होता जा रहा है ၊ सरकार को अपनी कुर्सी बचाये रखने के लिए किसी की हत्या भी करानी पड़े तो वो कर सकती है क्योंकि इन नेताओं को अपनी कुर्सी से इतना मोह जो है ၊ आज चन्द नेताओं ने समाज की दुर्दशा कर के रख दी है जो चौथा स्तम्भ कभी समाज का आईना होता था वो इनके हाथ की कठपुतली बनकर रह गया है और जो पत्रकार ईमानदारी से अपना काम कर रहा है उसको सरकार के नुमाइन्दे जेल में डाल रहे हैं ၊ आज चौथा स्तम्भ कराह रहा है , जिस चौथे स्तम्भ पर सरकार को जगाने का जिम्मा था वो सरकार के पैरों पर गिड़गिड़ा रहा है ၊ आखिर किस दिशा में जा रही है राजनीति ये ब...

बूढ़ाकेदार क्षेत्र के लिए रोडवेज बस लगने से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर

चित्र
घनसाली : आज घनसाली के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में रेगुलर रोडवेज बस का संचालन विधिवत रूप से शुरू हो गया जो कि देहरादून से घनसाली के बूढ़ाकेदार तक चलेगी ၊ इससे बूढ़ाकेदार क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है ၊ आपको बता दें बूढ़ाकेदार क्षेत्र अपने आप में पर्यटन की दृष्टि से अपार सम्भावनाओं से भरा  हुआ है और बूढ़ाकेदार में लगने वाला मेला आस्था का प्रतीक भी है ၊ इसी को देखते हुये लोगों की कई वर्षों से रोड़वेज बस लगाने की मांग थी जिसे घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने पूरा कर दिया ၊ लोगों ने विधायक शक्ति लाल शाह और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र का आभार जताया ၊ क्षेत्रीय जनता का कहना है कि बस के लगने से हमारा काफी समय बच जायेगा और हमें दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा ၊

टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने चम्बा में किया हाईटेक शौचालय का शिलान्यास

चित्र
ज्योति डोभाल आज  विधायक धन सिंह नेगी  द्वारा माननीय मुख्यमंत्री घोषणा के द्वारा स्वीकृत हाईटेक शौचालय का शिलान्यास किया गया इस हाईटेक शौचालय में 28 लाख 20 हजार की लागत आएगी इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी पालिका अध्यक्ष जमुना रमोला पालिका के सभासद गण रघुवीर रावत ,विजयलक्ष्मी, सुनैना शाह ,मनोरमा नाकोठी गौरव नेगी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय नेगी बचन सिंह नेगी बुद्धि सिंह पुंडीर कृति सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष चंबा सुंदरम शर्मा तथा भारी संख्या में जन्म समुदाय उपस्थित था ၊

टिहरी झील में कूद रहे युवक को पुलिस ने बचाया , भेजा न्यायालय

चित्र
दिनांक 21 नवंबर 2019 को एक लड़का जिसका नाम बसंत लाल पुत्र पिंगल दास निवासी ग्राम  मैखण्डी पट्टी सारज्यूला जिला टिहरी गढ़वाल उम्र लगभग 26 वर्ष जो एक लड़की से प्यार करता था लड़की के परिजनों द्वारा लड़की का रिश्ता कहीं दूसरी जगह करने पर खिन्न होकर पीपल डाली पुल से नदी में कूदने हेतु पुल के नीचे घुस गया था जिसे प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली नई टिहरी प्रभारी थाना अध्यक्ष घनशाली प्रतिसार निरीक्षक महोदय पुलिस लाइन चौकी पीपल डाली के पुलिस बल  तथा जल पुलिस व फायर सर्विस के कर्मचारियों द्वारा  कड़ी मेहनत वह मशक्कत से  रेस्क्यू कर  पुल के नीचे से निकाला गया ၊  जिसे  धारा 151  सीआरपीसी में  गिरफ्तार कर  आज दिनांक  22 नवंबर 2019 को  उप जिला मजिस्ट्रेट प्रताप नगर  महोदय के न्यायालय  भेजा गया है ၊

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने पर्वतारोहण अभियान दल को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

चित्र
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, निम (नेहरू इन्स्टीटयूट आॅफ माउन्टनियरिंग) एवं एसडीआरएफ द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित पर्वतारोहण अभियान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गौरतलब है कि इस संयुक्त अभियान के तहत उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, एसडीआरएफ व निम की सयुंक्त टीमों द्वारा हर्षिल वैली में स्थित हॉर्न ऑफ हर्षिल चोटी को लगभग 5, 6 दिन के भीतर फतह किया जाएगा। उक्त अनाम चोटियों को अभी तक पर्वतारोहियों द्वारा फतह नही किया गया है। पर्वतारोही टीम को बधाई व शुुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्वतारोही दलों द्वारा पर्वतारोहण अभियानों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण, पाॅलीथीन के प्रयोग न करने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को एडवेंचर टूरिज्म और अच्छे पर्यावरण के लिए जाना जाए, हमें इसके लिए लगातार अपने प्रयास जारी रखने होंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ आशीष चौहान एवं प्रिंसीपल निम कर्नल अमित बिष्ट भी उपस्थित थे।...

नगुन-सुवाखोली मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरी , एक की मौत तीन घायल

चित्र
ब्रेकिगं  टिहरी /उत्तरकाशी नगुन-सुवाखोली मोटरमार्ग पर कार खाई में गिरी  कार सवार 1 की मौत तीन लोग  घायल स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को खाई से निकालकर निजि वाहन से ले जाया गया चिन्यालीसौड़ अस्पताल देहरादून से बारात मे शामिल होने चिन्यालीसौड़ आ रहे थे कार सवार लोग कण्डीसौड़ तहसील के गैर (नगुन)गाँव के पास की घटना 108  पर फोन करने पर नही मिला कोई रिस्पांस

किडनी फेलियर से पीड़ित राखी को मदद की दरकार

चित्र
भगवान सिंह पौड़ी जनपद पौडीं गढवाल के लैंसडौन विधानसभा के रिखणीखाल विलोक वर्षीय राखी , पुत्री विक्रम सिंह बिष्ट, ग्राम- होड़ी , ढालखाल , पौड़ी गढ़वाल की दोनों किडनी ख़राब  हो गयी है. 03 महीने से  लड़की  का  दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज़  चल रहा है.  डॉक्टरों के अनुसार किडनी ट्रांसप्लांट द्वारा उसका जीवन बचाया जा सकता है.  आर्थिक रूप से कमजोर इस परिवार ने लैंसडोन  के विधायक दिलीप सिंह को आर्थिक सहायता हेतु पत्र  भी लिखा है. उन्हें उम्मीद है कि  सूबे के मुखिया उनके दर्द को समझ पाएंगे और  उनकी मदद सरकार करेगी. राखी के भाई सुशील  बिष्ट ने बताया है कि  उन्होंने १७ नवंबर को विधायक दिलीप सिंह  को इस बाबत पत्र भी लिखा है.    जिसका  उन्हें अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। उन्हे उम्मीद है कि  मुसीबत की इस घडी में सरकार उनका साथ अवश्य देगी। 

जिलाधिकारी वी० षणमुगम ने कोटेश्वर पहुंचकर मत्स्य हौचरी का किया निरीक्षण

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी, 21 नवम्बर 2019ः- विश्व मत्स्य दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ वी. षणमुगम ने कोटेश्वर पंहुचकर मत्स्य हौचरी का निरीक्षण किया साथ ही कोटेश्वर जलाशय में मत्स्य बीज संचय किया। इस अवसर पर मत्स्य विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रगतिशील मत्स्य पालकों को प्रमाण पत्र भेट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर तीन प्रजाति कतला, रोहू तथा महाशीर के 50 हजार मत्स्य बीज को जलाशय में संचय किया गया। हौचरी के निरीक्षण के दौरान एडीएफ मत्स्य अल्पना हल्दिया ने जिलाधिकारी हौचरी में मत्स्य से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जीएम टीएचडीसी, मम्स्य इन्सपेक्टर आमोद नौटियाल के अलावा मत्स्य पालक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।  

चीन में अंग प्रत्यारोपण अपराधों को उजागर करने पर डाफोह को मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड

चित्र
भगवान सिंह  चीन में अंग प्रत्यारोपण अपराधों को उजागर करने पर “डाफोह” को मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड “डाफोह” (डॉक्टर्स अगेंस्ट फोर्स्ड ऑर्गन हार्वेस्टिंग) के संस्थापक डॉ टॉर्स्टन ट्रे को 3 नवंबर 2019 को हार्मनी फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में प्रतिष्ठित मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड प्रदान किया गया। डाफोह को चीन मे हो रहे अनैतिक अंग प्रत्यारोपण को उजागर करने पर 2016 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया था। मदर टेरेसा अवार्ड का इस वर्ष का विषय था “गुलामी का मुकाबला”। डॉ ट्रे ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा, “यह पुरस्कार मदर टेरेसा के जीवन और विरासत का जीवंत स्मरण है। यदि गुलामी को वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए मानव के शोषण के रूप में परिभाषित किया जाता है, तो चीन में जीवित फालुन गोंग अभ्यासियों से जबरन अंग निकाले जाने का अपराध, गुलामी का सर्वोच्च रूप है - यह मानव शरीर का सबसे बड़ा शोषण है”। “हमारा काम कैसे शुरू हुआ? - 2006 में जब मैंने पहली बार सुना कि चीन में फालुन गोंग अभ्यासियों को प्रत्यारोपण के लिए जबरन उनके अंगों को निकाल कर मार दिया जाता है, तो मै सिह...

नेपाली खुकुरी सिगरेट पीने के हो शौकीन तो छोड़ दो आदत, अब बाजार में नेपाली खुकुरी सिगरेट पर होगी कार्यवाही

चित्र
यूके लाइव जुनून सच दिखाने का नेपाली खुकुरी सिगरेट के हो शौकीन, तो छोड़ दो आदत ,अब बाजार में नेपाली खुकुरी सिगरेट पर होगी कार्रवाई, जानिए क्यों ब्यूरो चीफ बलदेव चन्द्र भट्ट देहरादून   चम्पावत- भारत-नेपाल सीमा से सटे जिलों और उनके बाजारों में अपना प्रभुत्व जमा चुकी नेपाल में बनने वाली खुकुरी सिगरेट बेचना अब दुकानदारों को भारी पड़ने वाला है। अक्सर नेपाल से चोरी-छिपे भारत पहुंचने वाली खुकुरी सिगरेट बड़े पैमाने पर बाजारों में धड़ल्ले से बेची जाती है, और इसके शौकीनों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। लिहाजा बड़े पैमाने पर खुकुरी सिगरेट बनबसा, टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट सहित कई छोटे-बड़े बाजारों में बढ़ी डिमांड में है, लेकिन अब इसे बेचना व्यापारियों को महंगा पड़ेगा। सीमावर्ती क्षेत्रों की पुलिस ने कई बार इस सिगरेट की बिक्री पर रोक लगाने के काफी प्रयास किए लेकिन यह हो न सका । कैसे अपराध की श्रेणी में है खुकुरी सिगरेट बेचना- दरअसल खुकुरी के डिब्बे में चेतावनी अंकित ना होने की वजह से यह भारत में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में है, लिहाजा...

दस साल से लापता आईटीबीपी जवान बिक्रम पहुंचे घर , जश्न का माहोल

चित्र
यूके लाइव जुनून सच् दिखाने का चम्पावत-10 साल से लापता आइटीबीपी एस आई विक्रम पहुंचे घर, पूरे गांव में जश्न का माहौल ब्यूरो चीफ बलदेव चन्द्र भट्ट देहरादून हल्द्वानी- डीएम के अल्टीमेटम के बाद जागे चम्पावत-10 साल से लापता आइटीबीपी एस आई विक्रम पहुंचा घर, पूरे गांव में जश्न का माहौल, आखिर कहां था 10 साल से विक्रम?    चंपावत से सटे डूंगरासेठी गांव का लाल 10 साल पहले आइटीबीपी से लापता हो गया था, जो कि आज घर आया जिसके घर आते ही पूरे गांव में जश्न का माहौल बन गया। लोगों ने भावुक होकर चंदन टीका लगाकर आइटीबीपी के एस आई विक्रम की आरती उतारी और उनके स्वागत में मंगल गीत भी गाए। आइटीबीपी से 10 साल पहले लापता हुआ था विक्रम- विक्रम सिंह चौधरी 1986 में आईटीबीपी में उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुए थे और 10 साल पहले नवंबर 2009 में विक्रम 1 महीने की छुट्टी पर घर आए थे और 20 दिसंबर को वह वापस आइटीबीपी कानपुर 32 वीं बटालियन कैंप में गए और कुछ दिन बाद वहां से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए तमाम खोजबीन के बाद भी विक्रम का कोई पता नहीं चला जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे वैसे विक्रम...

सहारनपुर में ठगों का पर्दाफाश

चित्र
मारूति नंदन सहारनपुर सहारनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सहारनपुर के निर्देशन में  व  पुलिस अधीक्षक नगर  व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पयवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 20.11.19 को समय 6:00 बजे औमेऩद सिंह व राजकुमार राणा पुलिस टीम के ग्रस्त व चेकिंग करते हुए पठेड पर पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि थाना हाजा के 506/19 धारा 342/386/420/411 भादवि के वंचि रावणपुर तिराहे पर धोखाधड़ी से प्राप्त रुपयों का बटवारा कर रहे हैं जल्दी की जाए तो पकड़े जा सकते हैं इस सूचना पर विश्वास करके मयफोर्स मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंचकर चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया  गया  । जिनसे 1100000 रुपए बरामद किए गए ၊अभिगणों  द्वारा दिनांक 13.10.19 को मुकदमा अपराध संख्या 506/ 19 के वादी श्रवण कुमार पुत्र शंकर लाल निवासी जीरकपुर थाना जीरकपुर जिला मोहाली पंजाब के दुमोही शॉप को दिखाकर उसकी कीमत करोड़ों रुपए बता कर लाख रुपए की ठगी की थी। दूमोही शॉप दिखाकर करते थे लाखों की ठगी एसपी सिटी विनीत भटनागर द्वारा दी गई बाइक।

प्रदीप उपाध्याय नाम का पार्षद पत्रकार को दे रहा जान से मारने की धमकी , पुलिस ने दिया उचित कार्यवाही का आश्वासन

चित्र
सहारनपुर :पार्षद द्वारा सताये जा रहे  पत्रकार ने एसपी सिटी सहारनपुर विनीत भटनागर से मिलकर के बताया अपना दर्द၊ पत्रकार का कहना है कि उन्होने जनता का दर्द उठाया था जो कि पार्षद प्रदीप उपाध्याय को नागवार गुजरा और पार्षद मेरा दुश्मन बन गया है ၊ पार्षद लगा रहा है उल्टे सीधे इल्जाम और दिलवाता है जान से मारने की धमकी झूठे मुकदमों में फसाने का कर रहा है  ၊ आपको बता दें प्रदीप उपाध्याय सेक्टर 39 का पार्षद है एसपी सिटी ने दिया आश्वासन होगी उचित करवाई ၊                                                                     प्रदीप उपाध्याय                 

सतपाल महाराज ने की कालीमठ में पूजा-अर्चना

चित्र
भगवान सिंह पौड़ी सतपाल महाराज जी ने की कालीमठ में पूजा अर्चना। कालीमठ। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी आज माँ कालीमठ के मंदिर पहुचे, कालीमठ पहुच पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी ने माँ काली की पूजा अर्चना की, मंत्री सतपाल महाराज जी ने कहा कि उत्तराखंड में सभी भगवती, शैव व वैष्णव सर्किट को बनाने को लेकर तेज गति से कार्य चल रहा है। वही मंत्री सतपाल महाराज जी ने अधिकारियो ंको कालीमठ सड़क मार्ग को दुरस्त करने के भी निर्देश दिए। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी करीब साढ़े 11ः45 बजे हैली से गुप्तकाशी पहुचे जहां पर बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय कपरवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया, जिसके बाद मंत्री सतपाल महाराज जी सड़क मार्ग से मां कालीमठ के प्राचीन मंदिर पहुचे, जहां मंदिर समिति के अधिकारियों व कार्यर्ताओं ने पर्यटन मंत्री का भव्य स्वागत किया, जिसके बाद सतपाल महाराज जी ने माँ काली की पूजा अर्चना की और उत्तराखण्ड़, देश व विश्व शांति व कल्याण के लिए माँ काली का आश्रीवाद लिया। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी ने कालीमठ मंदिर के विकास कार्यो को लेकर भी मंदिर समिति के पदाधिकारियों व पर्यट...

सूचना अधिकार में मिली सूचना से चौकाने वाला खुलासा: श्रीकोट में एनसीसी अकादमी स्थापना का नही जारी हुआ जीओ

चित्र
एनसीसी निदेशालय ने माना श्रीकोट में एनसीसी अकादमी स्थापना का नहीं जारी हुआ जीओ सूचना के अधिकारी से मिले जबाव के बाद एनसीसी को लेकर नया खुलासा आया सामने नई टिहरी : टिहरी जिले के देवप्रयाग विधानसभा के माल्दा श्रीकोट में एनसीसी एकेडमी की स्थापना को लेकर नया खुलासा सामने आया है। ऋषिकेश के एक व्यक्ति ने जब इस संबंध में एनसीसी निदेशालय ने सूचना मांगी तो विभाग ने साफ किया है कि देवप्रयाग में एनसीसी अकादमी खोलने का कोई शासनादेश नहीं हुआ है। जबकि देवप्रयाग विधानसभा के लोग पिछले तीन माह से अधिक समय से इस मामले को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। बताते चलें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में देवप्रयाग के माल्डा श्रीकोट में एनसीसी स्थापना की कार्रवाही शुरू हुई थी। आनन-फानन में सरकार ने यहां पर अकादमी शुरू करने के लिए भूमि चयन और प्रभावित परिवारों के चिन्हीकरण किया था। लेकिन मार्च 2017 में सरकार बदलते ही एनसीसी स्थापना की कार्रवाही भी ठंडे बस्ते में पड़े गई। इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एनसीसी अकादमी की स्थापना पौड़ी में शुरू करने की घोषणा कर डाली। एनसीसी की पौड़ी में घोषणा होत...

गंगोत्री हाइवे पर लगेगा पोर्टेबल स्टील ब्रिज

चित्र
वीरेन्द्र सिंह उत्तरकाशी :गंगोत्री हाईवे पर गंगोरी में असी गंगा पर बने बेली ब्रिज को हटाकर इसके स्थान पर पोर्टेबल स्टील ब्रिज लगाने की कार्रवाई शुरू हो गई है।  नया पुल लॉंच करने के चलते अगले डेढ़ से दो माह तक इस स्थान पर असी गंगा पर बनाए गए वैकल्पिक मार्ग से वाहनों की आवाजाही होगी। डीएम ने बीआरओ को जल्द से जल्द उच्च गुणवत्ता के साथ यह पुल तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि वर्ष 2012 में असी गंगा में आयी बाढ़ में यहां गंगोत्री हाईवे पर बना मोटर पुल बह गया था। इसके बाद बीआरओ ने यहां बेली ब्रिज तैयार किया। जो वर्ष 2017 में ओवर लोड के कारण ढह गया था। इसके स्थान पर बीआरओ ने यहां पुनः नया बेली ब्रिज तैयार किया। कारण चाहे खराब गुणवत्ता रही हो या फिर ओवर लोडिंग, यह पुल महज चार माह के भीतर ढह गया।  इसके बाद बीआरओ ने इस स्थान पर फिर से बेली ब्रिज तैयार किया था। जिस पर अभी तक यातायात चल रहा है। गंगोत्री धाम की यात्रा के साथ ही भारत-चीन सीमा की सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण इस पुल से निरंतर भारी वाहनों की आवाजाही होती है। जिसे देखते हुए यहां लंबे समय से स्...

हिन्दुओ के घटते हुये जनसंख्या अनुपात और बढ़ते हुये जातिवाद का समाधान खोजने को आयोजित होगी धर्म संसद : यति रामस्वरूपानन्द सरस्वती महाराज

चित्र
ब्यूरो चीफ बलदेव चन्द्र भट्ट स्थान - सितारगंज ऊधम सिंह नगर                 हिन्दुओ के घटते हुए जनसँख्या अनुपात और बढ़ते हुए जातिवाद का समाधान खोजने के लिये आयोजित होगी धर्म संसद-यति रामस्वरुपानन्द सरस्वती महराज शिष्य यति नरसिंहानन्द सरस्वती महराज जी सिद्ध पीठ डासना देवी मंदिर व अखिल भारतीय संत समाज राष्ट्रिय संयोजक ************************************************************** अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी महाराज के"धर्म जगाओ, अस्तित्व बचाओ" अभियान के अंतर्गत आज यति रामस्वरुपानन्द सरस्वती महराज सितारगंज आये,जहाँ उन्होंने यहाँ के प्रमुख हिंदूवादी संगठनों के साथ बैठक की और एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की आज सारे सनातन धर्मीयो के लिये गौरव का क्षण है जब लाखो बलिदानो के बाद हमे राम मंदिर मिला है।जब राम मंदिर को मुस्लमानों ने तोड़ा था तो साथ अन्य और लगभग 10 मंदीरों को इन जिहादियों ने तोड़ा था अब ये हमारी जिम्मेदारी है की भविष्य में कभी भी हमारा कोई मंद...

कौन कर रहा महावीर चक्र विजेता शहीद जसवंत सिंह का अपमान

चित्र
"हीरो ऑफ नेफा" शहीद जेएसआर 58 वां शहीदी दिवस विशेष.. रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल 1962 भारत चीन युध्द के हीरो,"हीरो ऑफ  नेफा"300 से ज्यादा चीनी सैनिकों को अकेले मार डालने वाला योद्धा,"72 आवर्स" बैटल हीरो,शहीद जसवन्त सिंह रावत का कल 17 नवम्बर को 58 वां शहीदी दिवस था,इस अवसर पर उनके पैतृक गाँव बाड्यूं ,बीरोंखाल में 15 से 17 नवंबर तक बॉलीबाल प्रतियोगिता ,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और मेले के अन्तिम दिन कल 17 नवम्बर को उनके  शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,सुबह उनके गाँव से बाबा जसवन्त की डोली विशाल जुलूस के रूप में बाबा जसवन्त का जयघोष करते हुये रवाना हुयी, इससे पहले गाँव मे एक स्थानीय महिला जिन पर बाबा की आत्मा प्रकट होती है ने 17 दिसम्बर 2017 को मुख्यमंत्री टीएसआर द्वारा गाँव के नीचे स्थित दुनाऊ लघु जल विधुत परियोजना का लोकार्पण शहीद के नाम पर न करते हुये किसी अन्य के नाम पर करने पर सीएम त्रिवेन्द्र रावत पर अपना रोष प्रकट किया और त्रिवेन्द्र के कदम  इस क्षेत्र में न पड़ने की बद्दुआ दी,कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नहीं पहुँचे और स्थानीय...

कुल उन्नीस शिकायतें दर्ज हुई जनता दरबार में

चित्र
नई टिहरी, 18 नवम्बर 2019- सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डाॅ.वी शणमुगम की अध्यक्षता में जनता दरबार सम्पन्न हुआ। जनता दरबार में कुल 19 शिकायते दर्ज की गयी जिसमें अधिकांश शिकायतें लोक निर्माण विभाग, जल निगम, पुनर्वास, समाज कल्याण विभाग से संबन्धित थी। जिलाधिकारी ने सडक निर्माण कार्यो से जुडे विभागों लोनिवि, पीएमजीएसवाई एवं आरइएस के विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिये कि मोटर मार्गो के निर्माण के दौरान गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोतही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। वहीं निर्मित सड़कों की हालत का भी समय-समय पर जायजा लेने के निर्देश दिये है। जनता दरबार में पट्टी मखलोगी ग्राम क्यारी के भोलादत्त बिजलवाण ने क्यारी में राजीव गांधी मिलन केन्द्र के अधूरे पडे कार्य को पूरा करने मांग पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को वास्तविक प्रगति के सम्बन्ध में रिकार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है वहीं नकोट से क्यारी मोटर की झीर्ण-शीर्ण हालत पर लोनिवि के अधिकारियों को कड़ी फटकार गलाते हुए निर्देश दिये कि लोनिवि की जनपद में समस्त सड़कों ...

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा गोद लिये बौरगांव के निवासियो ने की बैठक

चित्र
भगवान सिंह पौड़ी पौड़ी :राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा गोद लिए बौरगांव के निवासियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बोरगांव निवासियों ने गांव के विकास और सौंदर्यीकरण  के लिए सुझाव दिए । बैठक में राज्यसभा सांसद की ओर से बोरगांव के निवासियों के साथ भाजपा युवा मोर्चा के जम्मू-कश्मीर प्रभारी विपिन कैंथोला भाजपा कोटद्वार के महामंत्री धर्मवीर गुसाई ने भाग लिया। बैठक मैं ग्रामीणों का कहना था कि गांव के संपर्क के लिए सड़क का जल्द निर्माण पूरा हो  नदी पर पुल निर्माण जल्द से जल्द किया जाए। ग्रामीणों का कहना था कि संपर्क मार्ग बनने से ग्रामीण जल्द अपने गांव वापस आएंगे और गांव के विकास के लिए सहभागिता निभाएंगे साथ ही होमस्टे को लेकर एक बड़ी बैठक जल्द बोरगांव में आयोजित की जाएगी। जिसमें देश के जाने-माने होमस्टे से जुड़े उधमी भाग लेंगे। साथ ही गांव वालों ने सिद्धबली बाबा से  अनिल बलूनी जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की, ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी ग्रमीण अपने गांव को विकसित करने व बसाने के लिए सांसद जी के साथ मिलकर काम करने को तैयार है,सभी ग्रामीणों ने अनिल बलूनी जी का ...

बूढ़ाकेदार - श्री किंडर गार्डन अकादमी चलाया गया स्वच्छता अभियान

चित्र
टिहरी गढ़वाल के बूढ़ाकेदार नाथ धाम में श्री किंडरगार्टन एजुकेशन अकादमी पिछले 2 वर्षों से पढाई के साथ-साथ सामाजिक कार्य में भी अग्रिम है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास(शारीरिक,मानसिक,नैतिक,चारित्रिक,संवेगात्मक व व्यक्तिगत) करना भी हमारा उद्देश्य है आज दिनॉक 17/11/2019 रविवार को श्री किंडरगार्टन एजुकेशन अकादमी द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चें व अकादमी स्टाफ द्वारा बूढाकेदार मुख्य बाजार (राजराजेश्वरी चौक) व बूढाकेदार मन्दिर में स्वच्छता ही सेवा थीम के तहत सफाई अभियान चलाया गया बूढाकेदार मुख्य बाजार में अजैविक कूडे को उठाया गया व साथ ही अकादमी द्वारा सम्पूर्ण जनता को यह सन्देश भी दिया गया कि हमारा एक कदम गॉव को स्वच्छ बनाने मे सहयोग करेगा तत्पश्चात सभी बच्चें बूढाकेदार मन्दिर प्रांगण में पहुंचे व मन्दिर की सफाई की मन्दिर की सफाई का मुख्य उद्देश्य भगवान के प्रति श्रद्धा व आने वाली बलिराज-बग्वाल हेतु स्वच्छ रखना था स्वच्छता अभियान की मुख्य थीम स्वच्छता ही सेवा* थी जो ग्रामीण लोगों के लिए यह श्लोगन बतला रही थी कि - आओ एक कदम बढाऐ, बूढाकेदार को स्वच्छ ...