टिहरी झील में कूद रहे युवक को पुलिस ने बचाया , भेजा न्यायालय

Uk live
0


दिनांक 21 नवंबर 2019 को एक लड़का जिसका नाम बसंत लाल पुत्र पिंगल दास निवासी ग्राम  मैखण्डी पट्टी सारज्यूला जिला टिहरी गढ़वाल उम्र लगभग 26 वर्ष जो एक लड़की से प्यार करता था लड़की के परिजनों द्वारा लड़की का रिश्ता कहीं दूसरी जगह करने पर खिन्न होकर पीपल डाली पुल से नदी में कूदने हेतु पुल के नीचे घुस गया था जिसे प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली नई टिहरी प्रभारी थाना अध्यक्ष घनशाली प्रतिसार निरीक्षक महोदय पुलिस लाइन चौकी पीपल डाली के पुलिस बल  तथा जल पुलिस व फायर सर्विस के कर्मचारियों द्वारा  कड़ी मेहनत वह मशक्कत से  रेस्क्यू कर  पुल के नीचे से निकाला गया ၊
 जिसे  धारा 151  सीआरपीसी में  गिरफ्तार कर  आज दिनांक  22 नवंबर 2019 को  उप जिला मजिस्ट्रेट प्रताप नगर  महोदय के न्यायालय  भेजा गया है ၊

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top