टिहरी झील में कूद रहे युवक को पुलिस ने बचाया , भेजा न्यायालय



दिनांक 21 नवंबर 2019 को एक लड़का जिसका नाम बसंत लाल पुत्र पिंगल दास निवासी ग्राम  मैखण्डी पट्टी सारज्यूला जिला टिहरी गढ़वाल उम्र लगभग 26 वर्ष जो एक लड़की से प्यार करता था लड़की के परिजनों द्वारा लड़की का रिश्ता कहीं दूसरी जगह करने पर खिन्न होकर पीपल डाली पुल से नदी में कूदने हेतु पुल के नीचे घुस गया था जिसे प्रभारी निरीक्षक महोदय कोतवाली नई टिहरी प्रभारी थाना अध्यक्ष घनशाली प्रतिसार निरीक्षक महोदय पुलिस लाइन चौकी पीपल डाली के पुलिस बल  तथा जल पुलिस व फायर सर्विस के कर्मचारियों द्वारा  कड़ी मेहनत वह मशक्कत से  रेस्क्यू कर  पुल के नीचे से निकाला गया ၊
 जिसे  धारा 151  सीआरपीसी में  गिरफ्तार कर  आज दिनांक  22 नवंबर 2019 को  उप जिला मजिस्ट्रेट प्रताप नगर  महोदय के न्यायालय  भेजा गया है ၊

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त