संदेश

मई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने की प्रेस कान्फ्रेन्स

चित्र
Jyoti dobhal नई टिहरी 31 मई 2019- गढ़वाल मण्डलायुक्त डाॅ0बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देशों के क्रम में आगामी 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद में ‘‘स्वच्छ जनपद एवं स्वच्छ निकाय‘‘ अभियान चलाया जायेगा। यह जानकारी दिये जाने के मकसद से प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अशाीष भटगांई द्वारा नई टिहरी स्थित विकास भवन सभागार में पे्रस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि 5 जून को जनपदभर में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा जिस हेतु प्रत्येक नगर निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया है तथा स्वच्छता अभियान के सफल संचालन के लिए नोडल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किये गये है। उन्होने बताया कि स्वच्छता अभियान में व्यापार मण्डल,स्वंय सेवी संस्थाओं एवं स्थानीय जनता का भी सहयोग लिया जायेगा। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा बताया कि गढ़वाल मण्डलायुक्त के निर्देश पर स्वच्छता अभियान सम्पूर्ण गढवाल मण्डल में आयोजित किया जायेगा। गढवाल मण्डल के अन्तर्गत आने वाले जनपदों एवं निकायों की रैकिंग कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान दिया जायेगा। उन्होने बताया...

जखोली विकासखण्ड के अन्तर्गत भालू ने महिला को किया घायल

चित्र
रुद्रप्रयाग -  जखोली- विकासखंड के ग्राम पंचायत त्यूंखर की एक गर्भवती महिला भालू के हमले मे घायल हो गयी जिसे उसके साथी महिलाओं द्वारा शोर मचाने के बाद भालू के हमले से बचाया गया। ग्राम पंचायत त्यूंखर की 24 वर्षीय रिंकी देवी पत्नी मनोज सिंह रोज की तरह शुक्रवार सुबह  अपनी साथी महिलाओं के साथ चारापत्ती लेने पास के ही जंगल गयी थी। सुबह 10 बजे करीब पंगरिया नामक जगह पर अचानक से भालू ने रिंकी देेवी पर पीछे से हमला बोल दिया। रिंकी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी साथी महिलायें उसकी मदद के लिए आये तो महिलाओं का शोर सुनकर भालू जंगल की तरफ भाग गया। इस हमले मे रिंकी की पीठ व हाथ पर भालू के पंजों के गहरे निशान पड़ गये। महिलाओं द्वारा फोन पर रिंकी के घायल होने की सूचना पर उसके परिजन जंगल पहुंचे और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र जखोली पहुंचाया लेकिन महिला के गर्भवती होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। फिलहाल महिला की स्थिती खतरे से बाहर है। Team uk live

31 मई कैसा रहेगा आपका आज का दिन जानिये राशिफल

चित्र
31 मई  2019 मेष मेष राशि वालो के लिए यह बेहतर दिन है। आपको अपने खर्च को भोजन, गैस और मनोरंजन तक सीमित रखना चाहिए। फिर भी, आप लक्जरी वस्तुओं पर पैसा खर्च करके, पानी में गिर जाना चाहते हैं। वृषभ वृषभ राशि वाले सभी के लिए गर्म और उदार महसूस करते हैं। आप बड़े पैमाने पर सब कुछ करने के लिए ललचाते हैं, विशेष रूप से पैसा खर्च करते हैं। हालाँकि, उन्होंने मून अलर्ट के प्रतिबंधों का ध्यान रखा। महत्वपूर्ण कागजात पर हस्ताक्षर न करें। बड़े टिकटों पर पैसा खर्च न करें। मिथुन यह एक मजेदार, प्यार करने वाला, आसानी से जाने वाला सपना है। आप दूसरों के साथ अपनी बातचीत का आनंद लेंगे और किसी को चंद्रमा का वादा करने के लिए लुभाएंगे आप एक विजेता की तरह आशावादी महसूस करते हैं फिर भी, इस दिन का अधिकांश चंद्रमा चेतावनी है, जिसका अर्थ है कि आपको सावधान रहना चाहिए। कर्क आप एक धर्मार्थ संगठन की मदद करना चाहते हैं या किसी ऐसे व्यक्ति के लिए उदार हो सकते हैं जिसे आपकी सहायता की आवश्यकता है। महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए खराब समय है या गैस और भोजन को छोड़कर पैसा खर्च कर रहा है। सिंह आप बड़े-बड...

विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी आशीष भट्‌गाई ने ली बैठक

चित्र
नई टिहरी - शासन के निर्देशों के क्रम में आगामी 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वच्छ जनपद एवं स्वच्छ निकाय अभियान के सफल संचालन को दृष्टिगत रखते हुए स्वच्छता अभियान की तैयारियों को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अशाीष भटगांई ने नगर एवं ग्रामीण निकायों के प्रतिनिधियों तथा जिला स्तरीय, विकासखण्ड स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक नई टिहरी स्थित कलेक्ट्रट सभागार में ली। उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिये कि वे 5 जून को स्वच्छता अभियान के सफल आयोजन को लेकर ठोस कार्य योजना बनाकर शुक्रवार की सांय तक अनिवार्य रूप से जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दें। उन्होने निर्देश दिये कि प्रत्येक नगर निकाय, ग्राम पंचायत एवं न्याय पंचायत स्तर पर स्वच्छता अभियान के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी नामित किये जायें। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, व्यापार मण्डल, स्वयं सेवी संस्थाओं एवं क्षेत्रीय जनता से भी अभियान में शामिल होने का अनुरोध किया जाय। क्षेत्र की स्वच्छता समितियों को सक्रिय ...

इस बार फिर मारी लड़कियों ने बाजी

चित्र
Jyoti dobhal उत्तराखण्ड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज सुबह 10:30 बजे जारी हो गए हैं।  इस बार करीब 2.5 लाख से अधिक छात्रों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी दसवीं में 76.43 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, वहीं 12वीं में 80.13 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 83.79 फीसदी पास हुई जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए। एसवीएमआईसी नथुवाला देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक लेकर हाईस्कूल टाप किया। एसवीमएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बालकों में पहला स्थान पाया। इंटरमीडिएट में एसवीएमआईसी चिन्यालीसौंण उत्तरकाशी की छात्रा शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया। दूसरे स्थान पर इसी स्कूल के सक्षम रहे। सक्षम को 97.80 प्रतिशत अंक मिले हैं। Team uk live

लम्बगांव में सन्त निरंकारी गुरूमाता के दर्शनों को उमड़ी भीड़

चित्र
Kesav Rawat लम्बगांव - लम्बगांव में संत निरंकारी गुरुमाता के दर्शनों  को उमड़ी भीड़ सन्त निरंकारी गुरुमाता के लम्बगांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया एवं सैकड़ो लोगों ने उनमे दर्शन किये ၊ आपको बता दें निरंकारी गुरूमाता प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से उत्तराखण्ड दौरे पर हैं और जगह जगह प्रचार प्रसार मे लगी हुई हैं ၊ लम्बगांव ब्राँच के मुखिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता  देवी सिह पंवार ने बताया गुरुमाता का उत्तराखंड भ्रमण का कार्यक्रम चल रहा है जो कि अलग अलग जगहों पर चलेगा ၊      बीडियो देखे Team uk live

30 मई गुरुवार कैसा रहेगा आपका दिन

चित्र
भाग्यफल: 30 मई 2019 मेष आपको अपनी परियोजनाओं में बाधाएँ मिलेंगी और आपको इसे सुलझाने के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ कुछ मुद्दों पर चर्चा करने की आवश्यकता है। कोर्ट के मामले आपके महत्वपूर्ण समय को बढ़ा सकते हैं। वृषभ आप अपने रिश्ते में आराम, प्यार, गर्मजोशी और स्नेह के साथ बौछार कर सकते हैं। सिंगल्स को उनकी उम्मीद के मुताबिक एक अच्छा मैच मिलने की संभावना है। मिथुन मानसिक चिंताओं के कारण आपका स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। आत्म-विनाशकारी प्रवृत्तियों से बचने के लिए आपको दूसरों को किसी प्रकार की सेवा देनी चाहिए। जीवनसाथी के साथ मनमुटाव होने की संभावना है। कर्क आप अपने कार्यस्थल पर कुछ भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं अपने कार्य या परियोजनाओं को पूरा करने के लिए वे गलत हो सकता है। घर में छोटे-मोटे झगड़े हो सकते हैं। सिंह धन के लिहाज से आपके या आपके साथी के लिए धन जुटाने से पारिवारिक धन में वृद्धि होगी। घर बेचने के इच्छुक लोगों को सही खरीदार मिलेगा। कन्या आपके अपने से कम उम्र के व्यक्ति और आप से प्यार करने वाले किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य में कुछ अंतर हो सकता है।...

मानसून सत्र को देखते हुये आपदा प्रबन्धन के तत्वाधान में कार्यशाला का समापन एवं मॉक ड्रिल

चित्र
नई टिहरी -  आगामी मानसून सत्र को देखते हुए प्राकृतिक व मानव जनित आपदाओं के दौरान त्वरित कार्यवाही किये जाने को लेकर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वाधान में नई टिहरी स्थित कलक्ट्रेट सभागार में आईआरएस (इन्सीडेन्ट रिस्पोन्स सिस्टम) Aविषय पर चली दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई द्वारा की गयी। कार्यशाला में समापन दिवस पर आईआरएस विशेषज्ञ बीबी गणनायक द्वारा अधिकारियों को रिर्सोस मैनेजमेन्ट एवं आईआरएस के तहत जनपद में बनायी गयी विभिन्न यूनिट में तैनात अधिकारियों की जिम्मेदारियों के बारें में विस्तार से बताया गया। वहीं अधिकारियों/कर्मचारियों की कार्यकुशलता को परखनेे एवं कार्यक्षमता विकसित करने के लिए माॅकड्रिल का भी आयोजन किया गया। माॅकड्रिल में नई टिहरी क्षेत्रान्तर्गत 7.5 रियक्टर स्केल का भूकम्प दर्शाया गया जिसमें तहसील टिहरी भवन, ई ब्लाक बिल्डिगं एवं जैन मन्दिर के ध्वस्त होना एवं उनमें भारी संख्या में लोगों के दबे होना दर्शाया गया तथा रेस्क्यू टीमों द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य को अन्जाम द...

ब्रेकिंग ऊधमसिंहनगर - ऊधमसिंहनगर के जिला सूचना अधिकारी पर समय से सूचना न देने पर 25000 रुपये का जुर्माना

चित्र
Deepak kukreja  ऊधमसिंहनगर के जिला सूचना अधिकारी पर सूचना आयोग ने समय से सूचना न देने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। रुद्रपुर के आरटीआई कार्यकर्ता सुदेश जोहरी ने बताया कि उनके द्वारा सूचना अधिकार में ऊधमसिंहनगर के जिला सूचना अधिकारी से 13 बिंदुओं पर सूचना मांगी गई थी। जिसमें जिला सूचना अधिकारी द्वारा 8 बिंदुओं पर सूचना उपलब्ध करा दी गई थी। लेकिन पांच बिंदुओं पर सूचना उपलब्ध न कराने पर आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर अपीलीय अधिकारी के पास सूचना के लिए अपील की गई थी। जिसके बाद आरटीआई कार्यकर्ता को दो और बिंदुओं पर सूचना उपलब्ध करा दी गई थी। लेकिन तीन बिंदुओं पर आज तक सूचना उपलब्ध न कराने पर आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा सूचना आयोग को एक पत्र भेजकर सूचना उपलब्ध कराने की मांग की गई थी जिसके बाद सूचना आयोग देहरादून द्वारा उधम सिंह नगर के जिला सूचना अधिकारी बीसी तिवारी पर समय से सूचना ना उपलब्ध कराने पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही जल्द से जल्द सूचना उपलब्ध कराने को कहा गया है। साथ ही जिले के जिलाधिकारी को भी निर्देश दिये है कि भव...

ब्रेकिंग देहरादून - जल्द भरे जा सकते हैं त्रिवेन्द्र कैबिनेट के दो खाली पद

चित्र
देहरादून - मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र बहुत जल्द कैबिनेट में खाली दो रिक्त पदों को भर सकते हैं सूत्रों के हवाले से मुख्यमंत्री ने इसके संकेत दे दिये हैं करीब ढाई साल से रिक्त चल रहे दो मन्त्री पदों को भरा जाना था जो कि अब पूरा होने वाला है ၊ मन्त्रिमंडल में विधायकों के नामों की लिस्ट जा चुकी है जिनमें कई बिधायकों के नाम शामिल हैं ၊ सूत्रों के हवाले से खबर है कि गढ़वाल से मुन्ना सिंह चौहान को मंत्रिमंडल मे जगह मिल सकती है , अगर खबरों पर यकीन किया जाये तो बहुत जल्द दो नामों पर मुहर लग सकती है ၊ Team uk live

ब्रेकिंग रूद्रप्रयाग - केदारनाथ यात्रा को आये बुजुर्ग दम्पत्ति ने खाया जहर महिला की मौत

चित्र
रुद्रप्रयाग - रुद्रप्रयाग से बड़ी खबर सामने आई है केदारनाथ यात्रा को आये बुजुर्ग दम्पति ने जहर खा लिया जिसमें महिला की मौत हो गई और बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ၊ जहर किन कारणों से खाया इसकी पुष्टि नही हो पाई है ၊ बुजुर्ग दम्पति कर्नाटक से केदारनाथ दर्शन को आया था तो जहर किन कारणो से खाया इसकी जांच चल रही है ၊ बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दम्पति केदारनाथ पहुंचने के बाद से ही परेशान दिख रहा था ၊ Team uk live

29 मई बुधवार कैसा रहेगा आपका दिन

चित्र
29 मई बुधवार   जयोतिष समाधान 9837081951 मेष मेष राशि वालों को यह दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र पर परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। घर घर के लोगों के साथ वक्त बिताने पर खुशी मिलेगी। दान पुण्य का योग बनेगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। सेहत का ख्याल रखें. वृषभ वृष राशि के व्यक्तियों को यह दिन शुभ रहेगा। समुदाय में आपके काम की सराहना होगी। कारोबार में अलावा लाभ की संभावना है। नए निवेश को योजना फलिभूत होगी। स्वयं के मित्रों और रिश्तेदारों से संबंध एवं मधुर होंगे। जीवनसाथी का सहबयोग मिलेगा. मिथुन मिथुन राशि वालों को यह दिन आर्थिक लुक से शुभ नहीं है। कारोबार में कोई विशाल नुकसान हो सकता है, कोई नवीन निवेश न करें। खर्च में बढ़ोतरी हो जाने से परेशान रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग मिलने पर मानसिक भौतिक सुख मिलेगा. कर्क कर्क राशि वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जॉब को प्रयासरत व्यक्तियों को एवं ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। कमाई में कमी आएगी एवं खर्च में बढ़ोतरी आएगी। स्वास्थ्य संबंधी वेदना से चिंतित रह सकते हैं। भवन पर किसी से मनमुटाव हो सकता ...

महिला कांग्रेस सेवादल की जिलाध्यक्ष आशा रावत ने अपने पद से दिया इस्तीफा

चित्र
टिहरी - कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष सेवादल टिहरी आशा रावत ने लोकसभा  में हार की जिम्मेदारी लेते हुए एवं कुछ ब्यक्तिगत  कारणों से अपने पद से त्यागपत्र दे दिया ၊ उन्होने कहा कि अध्यक्ष पद से त्यागपत्र मै दे रही हूं पर एक कार्यकर्ता के रूप मे हमेशा पार्टि के साथ रहूंगी ၊ कहा कि पार्टी की टिहरी लोकसभा से करारी हार से मै बहुत आहत हूं और  आगे पार्टी को कार्यकर्ता के रूप में मजबूत करने का कार्य करूंगी ၊ Team uk live

धू-धू कर जलते जंगलो का दोषी कौन

चित्र
Jyoti dobhal टिहरी - गर्मी बढ़ते ही जंगलों में आग लगना मामूली बात हो गई है अभी नई टिहरी के जंगलो में आग लगी हुई है फायर ब्रिगेड की गाड़ी वापस भी आ गई पर आग पर काबू नही पा सकी ၊ आखिर कौन है जंगलों को आग में झोंकने का दोषी वो ग्रामीण जो खर-पतवार के लिए जंगल जला देते हैं या फिर वो वनकर्मी जो बजट ठिकाने लगाने के लिए जंगलों को जला देते हैं ना जाने कितने ही बेजुबान प्राणी इस आग में स्वाहा हो जाते हैं परन्तु मानव केवल अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए जंगलों को जला रहा है जिसके भयंकर परिणाम गर्मी और ऑक्सीजन की कमी में सामने आ रही है ၊ अगर हम अभी भी नही चेते तो वह दिन दूर नही जब ऑक्सीजन की कमी से लोगों को दिक्कते आयेंगी और गर्मी अपने चरम पर होगी पानी का कहीं भी नामोनिशान नही मिलेगा ၊ चंद पैसों की खातिर जो लोग जंगलों को जला रहे हैं वो आने वाली पीढ़ी के लिए जहर घोलने का कार्य ही कर रहे हैं ၊ Team uk live

ब्रेकिग प्रतापनगर - अवैध शराब कारोबारियों पर एक्साइज का छापा

चित्र
Kesav Rawat       प्रतापनगर - लम्बगांव बाजार में एक्साइज का छापा । अवैध शराब की बिक्री को लेकर DS चौहान ने अपनी टीम के साथ लम्बगांव बाजार के कई होटलो पर मारा छापा ।   2-3 होटलो पर बिशेष सर्च करने पर ब्यापारियों  विरोध भी किया ब्यापार मण्डल अध्यक्ष केशव रावत ने टीम इंचार्ज DS चौहान से बात और बताया कि प्रतापनगर के हर गाँव में अवैध शराब बिक रही हैं तो कुछ लोगो को क्यों टारगेट किया जा रहा है ।   तो चौहान ने बताया कि हम लोग इन्फॉर्मेशन के आधार पर ही कार्यवाही करते है । हमारे पास जिन लोगो की सूचना है हम लोग उन्ही लोगो पर कार्यवाही कर रहे है । आपको बताते चले कि अधिक अधिभार होने के कारण 31 मार्च के बाद से लम्बगांव अंग्रेजी शराब की दुकान बन्द है । लेकिन अंग्रेजी शराब की बिक्री बाजार तो बाजार गाँव गाँव में थोक के भाव बिक रही हैं ।     अब सवाल यह उठता है कि आखिर लम्बगांव बाजार व गाँव गाँव मे अवैध अंग्रेजी शराब की अवैध होम डिलीवरी कौन कर रहा है और कौन करवा रहा । इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब प्रतापनगर के गाँव गाँव में कौन पहुचा रहा है आखि...

ब्रेकिंग टिहरी - नई टिहरी के निजी होटल के कमरे से पकड़ा गया हिडन कैमरा

चित्र
टिहरी - नई टिहरी मे एक निजी होटल में हिडन कैमरा पकड़े जाने का मामला सामने आया है ၊ दरअसल होटल में दिल्ली का एक परिवार आकर इस कमरे में रूका था कमरे में पंखे के अन्दर कैमरा होने का शक होने पर ग्राहक ने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुये पंखे को कब्जे में लेकर हिडन कैमरा बरामद कर लिया ၊ पुलिस को शक है कि इस कैमरे की मदद से अनुचित कार्य को अंजाम दिया जाता है यह कैमरा वाई फाई सिस्टम से भी जुड़ा हुआ था ၊ फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है और छान-बीन में लगी हुई है अभी पुलिस को कुछ और सुराग भी हाथ लग सकते हैं ၊          बीडियो भी देखें     Team uk live

प्रभारी जिलाधिकारी आशीष भटगाई की अध्यक्षता में आईआरएस विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ

चित्र
नई टिहरी 28 मई 2019- आगामी मानसून सत्र को देखते हुए प्राकृतिक व मानव जनित आपदाओं के दौरान त्वरित कार्यवाही किये जाने को लेकर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वाधान में आईआरएस (इन्सीडेन्ट रिस्पोन्स सिस्टम) विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ नई टिहरी स्थित कलक्ट्रेट सभागार में हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई द्वारा की गयी। कार्यशाला में आईआरएस विशेषज्ञ बीबी गणनायक द्वारा अधिकारियों को आईआरएस में विभिन्न विभागों/ अधिकारियों की भूमिका, जिले में जिला स्तर सहित सब डिवीजन स्तर पर भी आईआरएस के तहत प्लानिंग बनाने, आपदा के दौरान अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने, घटना का डाॅक्यूमेंटेशन करने, संसाधनों का डेटा रखने की व्यवस्था आदि के बारें में विस्तार से जानकारी दी गयी। विशेषज्ञ श्री गणनायाक ने कहा कि आपदाओं से निपटनंे के लिए प्लानिंग व्यवस्थित तरीके से की जानी चाहिए। क्योंकि प्लानिंग बेहतर होने से राहत एवं बचाव कार्य भी बेहतर ढंग से सम्पादित हो सकेगें। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा के घटित होने पर उसका डाॅक्यूमेंटेशन अवश्य...

नैनीताल नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा ने की वाटर कूलर की स्थापना

चित्र
नैनीताल - नगर पालिका परिषद नैनीताल के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा द्वारा तल्लीताल न्यू रोडवेज बस स्टैंड परिसर में 150 लीटर की क्षमता वाले वाटर कूलर की स्थापना अपने पिता स्व. भीमसेन शर्मा एवं स्व. माता चन्द्रवती शर्मा की स्मृति में की गई  जिस लोकार्पण मंगलवार को आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल व सचिव मुख्यमंत्री श्री राजीव रौतेला व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री सचिन नेगी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने की। वाटर कूलर ईओ रोहिताश शर्मा के अलावा उनके भाई देवेन्द्र शर्मा, ललित शर्मा व मनोज शर्मा की ओर से स्थापित किया गया है। मंगलवार को न्यू रोडवेज बस स्टैण्ड परिसर में लोकार्पण समारोह में आयुक्त राजीव रौतेला ने कहा कि रोहिताश शर्मा द्वारा वाटर कूलर स्थापित कर सराहनीय काम किया है जिससे रोडवेज स्टैण्ड पर पेयजल की समस्या दूर होगी तथा यात्रियों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल पीने के लिए मिलेगा। उन्होंने इस सामाजिक एवं पुनीत कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहर में पेयजल की मांग ...

28 मई मंगलवार कैसा रहेगा आपका दिन

चित्र
28 मई 2019 मेष आप जैसे इन्सान को प्यार, वात्सल्य एवं सौहार्द की ज़रुरत है एवं इस हफ्ते आप व्यक्तियों को किसी ऐसे इंसान का साथ मिलेगा जो आपके लिये परीक्षक की भाँति कार्य करेगा। आप व्यक्तियों को कामयाबी मिलना फिक्स है । वृषभ आपके तार्किक तथा तत्पर बुद्धी के साथ साथ आपकी दृढ कल्पना शक्ती एवं हर चीज़ प्राविण्यपूर्वक करने की चाह कुछ विशेष फल दिलायेंगे। आप जिससे प्रेम करते है उसे स्वयं के मन की बात बताने का वक्त आ गया हैं, अन्यथा काफी देर हो जाएगी। मिथुन बहुत असुरक्षित हुआ करते हुए, आप व्यक्तियों को ऐसे इंसान की आवश्यकता है जो आप व्यक्तियों को विशेष हो जाने का अनुभव कराए। अब आप भाग्यवान हैं कि आप बगैर विलंब के किसी ऐसे इंसान को पाएँगे जो आपके जीवन में मजबूती एवं एकरूपता लाएगा। कर्क प्रोत्साहन एवं सुनिश्चितता, जो आप दूसरों को प्रदान करते हैं, आपके लिए अत्यधिक स्वीकृति एवं तारीफ लाएँगे। पश्चात में यह आपके लक्ष्य तक पहुँचने में समर्थन हासिल करने के लिए आपकी मदद करेगा। सिंह आपके प्रियजन आपके मार्गदर्शन को आएँगे, क्योंकि आप स्वयं की तर्कशक्ति का उपयोग करने एवं इसे दूसरों ...

नई टिहरी बीजेपी कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजय नेगी ने की प्रेस वार्ता

चित्र
Jyoti dobhal नई टिहरी - आज नई टिहरी के बीजेपी कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजय नेगी ने प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इस समय पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया जिसका श्रेय मोदी जी के साथ साथ आम जनमानस और कार्यकर्ताओं को जाता है  ၊ उन्होने कहा कि बीजेपी ने इन बीते पांच सालों में काफी विकास कार्य किये हैं जिसका प्रतिफल हमें प्रचण्ड बहुमत से चुनाव जीतकर  मिला है ၊ कहा कि उत्तराखण्ड की पांचो विधानसभाओं के विधायकों को भी जीत का श्रेय जाता है क्योंकि उनकी विधानसभाओं में हमने रिकॉर्ड जीत हासिल की है ၊ आगे प्रेस को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा कि टिहरी सीट पर महारानी ने पि६ला रिकॉर्ड भी तोड़ डाला और तीन लाख से भी ऊपर वोटों से  जीत  दर्ज की है ၊ आगे भी पंचायत और विधानसभा चुनावों में हम मुख्यमंत्री की अगुवाई में रिकॉर्ड जीत हासिल करेंगे ၊ इस मौके पर रवि सेमवाल , भूपेन्द्र , रामलाल नौटियाल , जेपी बहुगुणा , विजय कठैत ,शीषराम थपलियाल,गोपीराम चमोली  सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ၊ Team uk live

27 मई सोमवार कैसा रहेगा आपका दिन जानिये प० संदीप आत्रेय महाराज के साथ

चित्र
27 मई सोमवार मेष माता-पिता से कोई महंगा गिफ्ट मिल सकता है। पार्टनर के साथ यादगार पल गुजारेंगे। रिश्तों में आई कड़वाहट दूर होगी। चल-अचल संपत्ति खरीदने की योजना बन सकती है। विदेश यात्रा का प्रस्ताव मिल सकता है। रुके कम बनेंगे। वृषभ परिजनों से खुलकर दिल की बात कहें। आपसी तनाव दूर होगा। कठिन समय में पिता का सहयोग मिलेगा। कार्यस्थल पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलेंगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। व्यावसायिक अनुबंध मित्रों के सहयोग से पूरे होंगे। मिथुन शिक्षा संबंधी समस्याओं से छात्रों का मन अशांत रहेगा। मनोबल भी कमजोर रहेगा। किसी भी मामले में ठोस निर्णय लेने में असफल रहेंगे। पार्टनर की सेहत का ख्याल रखें। व्यवसाय में मुश्किलें आ सकती हैं। कार्यक्षेत्र में भी कुछ परेशानियां आ सकती हैं। कर्क आय के नए स्रोत बनेंगे। आर्थिक स्थिति में होगा सुधार। मन प्रसन्न रहेगा। भाग्य ने आपका साथ देना शुरू कर दिया है। पार्ट टाइम कारोबार का मौका भी मिलेगा। प्रियजन से मुलाकात होगी। सुखद यात्रा का योग है। प्रेम संबंध में सुकून रहेगा। सिंह कार्यस्थल पर आपकी छोटी-सी गलती अधिकारी का मूड खराब...

ऋषिकेश - श्रीनगर हाइवे पर बागवान और मलेथा के बीच हाईवे पर मैक्स और बस की भीषण टक्कर

चित्र
पौड़ी -  अभी थोड़ी देर पहले ऋषिकेश श्रीनगर हाईवे पर बागवान और मलेथा के बीच हाइवे पर दो वाहनों की जबरदस्त टक्कर से मैक्स वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया ၊  बस और मैक्स के बीच टक्कर बहुत भीषण थी ၊ दोनो गाड़ियां बिपरीत दिशा से आ रही थी ၊ पुलिस बल मौके पर मौजूद है घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है अभी हादसे के कारणों का पता नही चल पाया है ၊ Team uk live

26 मई रविवार कैसा रहेगा आपका दिन जानिये प० संदीप आत्रेय महाराज के साथ

चित्र
26 मई 2019 9837081951 मेष अविवाहितों के लिए अनुकूल समय है। विवाह के योग बनेंगे। अपने दिल की बात को मन में न रखें। प्रभावशाली व्यक्तियों से मुलाकात होगी। व्यवसाय में विस्तार की संभावना है। अचानक कहीं जाने का प्रोग्राम बन सकता है। अटके काम पूरे होंगे। वृषभ अपनी लापरवाही से बेहतर मौके गंवा सकते हैं। व्यावसायिक यात्रा में सतर्क रहें। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। कार्यस्थल पर विवाद से दूर रहें। बुजुर्गों की मदद से पुरानी समस्याएं दूर होंगी। जोखिम के कार्यों से दूर रहें। पार्टनर का सहयोग मिलेगा। मिथुन उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। व्यावसायिक योजनाएं कामयाब होंगी। नए अनुबंध मिलेंगे। नौकरी में पदोन्नति होगी। परिवार के साथ यात्रा पर जाने की संभावना है। बिगड़े कार्य बनेंगे। आय-व्यय में नियंत्रण रखें। पुराने मित्रों से मुलाकात होगी। कर्क कार्यस्थल पर आपकी छोटी-सी गलती अधिकारी का मूड खराब कर सकती है। अचानक कोई बड़ा अनुबंध या पैसा आपको मिलते- मिलते रुक सकता है। मन परेशान रहेगा। पार्टनर का सहयोग और सानिध्य मिलेगा। कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी। सिंह अपनी खाने-पीने की ...

प्रतापनगर के लिखवार गांव से लापता युवती त्रिवेणी घाट से हुई बरामद

चित्र
Kesav Rawat  प्रतापनगर - 8 दिनों से लापता चल रही विवाहिता को पुलिस ने आज ढूंढ निकाला । लापता विवाहिता को पुलिस ने ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से बरामद किया । विवाहिता का मोबाइल गायब हो जाने  व बन्द होने के कारण लगा ढूढ़ने में समय । प्रतापनगर के लिखवारगांव से 14 मई की सुबह से लापता थी विवाहिता पुलिस ने विवाहिता के लापता होने के मामले में फरीदाबाद निवासी एक युवक को पूछताछ के लिए गिरफ्त में लिया है ,युवक से  पूछताछ चल रही है विवाहिता अपनी सास पर गाली देने का  आरोप  लगा रही है इससे ज्यादा कुछ भी बोलने को नही है तैयार ၊                       बीडियो भी देखें Team uk live

25 मई शनिवार कैसा रहेगा आपका आज का दिन जानिये प० संदीप आत्रेय महाराज के साथ

चित्र
आज का राशिफल 25 मई शनिवार आत्रेय जयोतिष केन्द्र 9837081951   मेष घर परिवार में धार्मिक यात्रा करने का आयोजन बना सकते हैं। यात्रा पर कुछ बड़े काम हो सकते हैं। क्रोध पर कंट्रोल रखना पड़ेगा तभी आप की सेहत अच्छी बनी रह सकती है। खरीदारी करने को यह दिन काफी ही स्पेशल करने वाला है। मानसिक तनाव से अच्छा खासा परेशान रह सकते हैं। वृषभ रीजन में काफी ज्यादा बड़ी बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। स्वयं की वाणी पर आप लोगों को संयम रखना पड़ेगा तभी आप के रिश्ते काफी अच्छे बने रह सकते हैं। बातचीत करते हो आप लोगों को सावधानी बरतनी काफी जरूरी हो सकती है। आप लोगों को भरपूर समर्थन मिलने वाला है। मकर धैर्य बनाए रखना पड़ेगा तभी आप के काम बहुत अच्छे से हो पाएंगे। किसी दोस्त से मिलकर आपका अच्छा खासा अच्छे रह सकते है। अनुकृति हो सकती है परिश्रम आप लोगों को करते रहना पड़ेगा तभी आप को सफलता मिल सकती है। सामाजिक रीजन में काफी फायदा हो सकता है। कर्क इंसान में अच्छा खासा परिवर्तन अब आने वाले हैं। धार्मिक कार्यों के चलते दिन अच्छा खासा व्यस्त रहेंगे। रोजगार में कोई विशाल कदम मिलते नहीं उठा सक...

टिहरी बिधायक धनसिंह नेगी ने बिद्यामन्दिर की नई स्कूली बस को दिखाई हरी झण्डी

चित्र
नई टिहरी - आज टिहरी बिधायक धनसिंह नेगी ने बिद्यामन्दिर की स्कूली बस का हरी झण्डी दिखाकर उद्वघाटन किया ၊ पहले बस के अन्दर पूजा अर्चना की गई उसके बाद स्कूली बच्चों को बस में बैठाकर स्कूल बस रवाना की गई ၊ यह बस दूर से स्कूल आने वाले बच्चों के लिए फायदेमन्द रहेगी ၊ जहां इससे बच्चों का समय बचेगा वहीं स्कूल को आय भी होगी ၊ स्कूल प्रबन्धन ने बताया कि एक स्कूल बस की जरूरत हमें थी जो आज पूरी हो गई है वहीं बिधायक धन सिंह ने कहा कि दूर-दराज से आने वाले बच्चों के लिए बस जरूरी थी आज सारे स्कूलों के पास अपनी बसें है ऐसे में विद्या मन्दिर प्रबन्धन ने अच्छा काम किया है ၊ करीब  साढ़े सोलह लाख की लागत से खरीदी गई बस से बच्चों के आवागमन की परेशानी दूर हो जायेगी ၊    वीडियो भी देखें - Team uk live

24 मई शुक्रवार कैसा रहेगा आपका दिन जानिये प० संदीप आत्रेय महाराज की जुबानी

चित्र
आज का राशिफल मेष राशि: कम बोलें पर अच्छा बोलें। सुख-समृद्धि बढ़ेगी। आर्थिक निवेश में सोच-समझकर निर्णय लेने पर लाभ होगा। स्वाध्याय में रुचि बढ़ेगी।किसी प्रिय से दूरी बढ़ती जायेगी। परिवार, समाज में आपका महत्व बढ़ेगा। वृष राशि: व्यापार-व्यवसाय में चल रही उलझनों से परेशान रहेंगे। किसी परिजन के साथ अपने विशेष कार्य की पूर्ति के लिए देव स्थलों का भ्रमण करेंगे। लाभ होने की संभावना बनती है। मित्र मिलन संभव है। मिथुन राशि: दिन की शुरुआत में क्रोध हावी रहेगा। मन माफिक काम न होने से परिजनों पर नाराज होंगे। नौकरी में नया प्रस्ताव मिलेगा। धार्मिक रुचि बढ़ेगी। व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में न पड़ें। कर्क राशि: निवेश किये धन से अर्जित होने वाले लाभ में विलंब होगा। संतान के लिए निर्णय लेने में दुविधा होगी। अर्थ व्यवस्था बिगड़नें से निर्माण कार्य की गति प्रभावित हो सकती है। सिंह राशि: कम समय में अधिक लाभ अर्जित करने के चक्कर में न उलझें। मेहनत करें, कार्यस्थल पर आपके पराक्रम की प्रशंसा बढ़ेगी। व्यापार में नई योजनाओं का प्रारंभ होगा। जल्दबाजी नुकसानदायक रहेगी। कन्या राशि: आज विशेष उन्नतिकारक योगों...

एक बार फिर से चला मोदी का जादू

चित्र
Jyoti dobhal ( cheaf aditar) मोदी नाम का जादू एक बार फिर से चल गया है मोदी के नाम के आगे महागठबन्धन भी नही टिक पाया एक तरफ पूरा गठबंधन और एक तरफ सिर्फ मोदी नाम ၊ देखा जाये तो यह चुनाव महागठबन्धन बनाम बीजेपी न होकर महागठबन्धन बनाम मोदी था ၊ मोदी ने यह सिद्ध कर दिया कि एक नाम के आगे सारे दिग्गज चेहरे बेबस हैं ၊ बात की जाये उत्तराखण्ड की तो यहां पांचो सीटें सिर्फ मोदी के जादू के कारण बीजेपी की झोली में गिरी हैं वहीं यूपी सहित अन्य राज्यों की अधिकतर सीटों पर मोदी मैजिक काम कर गया ၊ जिन सीटों पर बीजेपी के कमजोर कंडीडेट खड़े थे वहां पर मोदी फैक्ट काम कर गया इस मैजिक को इस रूप में भी देखा जा सकता है कि बीजेपी का इस समय मात्र एक चेहरा था मोदी चेहरा और बीजेपी भी इस बात को अच्छी तरह से जानती थी कि देश में मोदी लहर अब भी कायम है ၊ अगर बात की जाये बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह की तो मोदी और अमित शाह की जोड़ी इस बार भी फिट बैठी ၊  अमित शाह ने मोदी के नाम को आगे करके पीछे से चाणक्य नीति का प्रयोग तो किया ही साथ ही मोदी नाम को मशहूर भी करा दिया ၊ इन दोनो की जोड़ी इतनी कारगर न...

23 मई गुरूवार कैसा रहेगा आपका आज का दिन जानिये प० संदीप आत्रेय महाराज के साथ

चित्र
23 मई 2019 मेष दृढ़ता एवं समर्पण से आप लोगों को किसी भी प्रकार की वैवाहिक मुसीबतों से बचने में सहायता मिलेगी। बच्चों एवं माँ-बाप के बीच संबंध अच्छे होते हैं, परंतु सामाजिक जीवन कुछ चुनौतियों को विशेष लुक से सहकर्मियों के साथ फेंक सकता है। वृषभ यदि आप एक साथ कुछ अच्छा बनाना चाहते हैं, तो आप लोगों को बहादुर, सरल, आधुनिक एवं समायोज्य व्यक्तियों से जुड़ना होगा। आपका साथी खुशी देगा। यात्रा की प्रोजेक्ट बन सकती है। मिथुन ट्रेडिंग स्टॉक्स में भयंकर लाभ की आशा न करें। प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में कामयाब हो जाने को आपको कोशिश करने होंगे। स्टाफ के सदस्यों पर भरोसा न करें। पहियों पर रहते हुए सावधान रहें। कर्क आपको मुखर हो जाने की असली आवश्यकता है। आप थिएटर, कला अथवा संगीत की ओर झुकाव रखने वाली घटनाओं का आनन्द लेंगे। वायु में रोमांस है। आप काम स्थल पर लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए फेमस होंगे। सिंह आप स्मार्ट एवं फ्रेश दिखेंगे। आपका अच्छा स्वास्थ्य आप लोगों को सकारात्मक सोचने एवं जीवन में आगे बढ़ने में सहायता करेगा। समस्त क्षेत्रों एवं सहयोगियों से इसके साथ ही आपको पूर्...

सीएमओ विभाग में एसटीएस भर्ती घोटाले में दोषी कौन

चित्र
Jyoti dobhal नई टिहरी - सीएमओ विभाग में हुये सीनियर ट्रीटमेंट मामले ने नया मोड़ ले लिया है जहां हाइकोर्ट ने टिहरी जिलाधिकारी सोनिका को मामले में फैसला लेने की आजादी दी है वहीं इस मामले में सीएमओ टिहरी तथा डीटीओ मामले से बचने की कोशिश में लगे हैं ၊ सीएमओ टिहरी का कहना है कि ये मामला मेरे समय का नही है इसलिए मुझे इस मामले की कोई जानकारी नही है जबकि डीटीओ जो कि इस मामले में बोर्ड के सदस्य थे उन्होने पूरा मामला जिलाधिकारी के स्तर का बताते हुये उनके फैसले का इन्तजार करने को कहा है ၊ अब मामला यह उठता है कि जब पूरा मामला साफ है और पहले इस मामले में जांच हो चुकी है तो अब कौन सी जांच की जा रही है और जब तक जांच चल रही है तब तक वो चारों अभ्यर्थी ड्यूटी पर क्यों और किसकी शह पर तैनात हैं ये सीधा सीधा बीजेपी की जीरो टालरेंस सरकार में भ्रष्टाचार को उजागर करता है ၊ अब देखने वाली बात यह होगी कि जिलाधिकारी महोदय अपने स्तर से दोषियों पर क्या कार्यवाही करती हैं ၊ इस मामले में सीधे-सीधे उस समय की बोर्ड के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का मामला बनता है ၊ मामला सब कुछ साफ़ हो गया है सीडीओ रिपोर्ट में भी गड़...

22 may Wednesday today rasifal

चित्र
आज का राशिफल 22 मई बुधवार: मेष राशि वित्तीय बाधाओं से निपटने के लिए रणनीति बनाकर ठोस कदम उठाएं। तनाव से दूर रहेंगे स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। प्रेमियों को अपनी भावना व्यक्त करने के लिए अच्छा दिन है। वृष राशि अपने आत्मविश्वास के स्तर में वृद्धि देखने को मिलेगी। अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें और अतिरिक्त प्रयास जारी रखें। पुराने निवेश लाभदायक रहेंगे। मिथुन राशि अनुसंधान में शामिल लोग सफलता की ओर अग्रसर होंगे। पारिवारिक जीवन सौहार्दपूर्ण रहेगा। मार्केटिंग और मीडिया से जुड़े लोगों को यात्रा करनी पड़ सकती हैं। कर्क राशि नई संपर्क भविष्य के लिए लाभकारी साबित हो सकते हैं। भूमि वाहन आदि की बिक्री और और खरीद के लिए यह  एक सकारात्मक चरण है। सिंह राशि आपके करीबी लोगों का स्वास्थ्य चिंता का कारण बन सकता है। नौकरी पेशा लोगों को मनपसंद जगह स्थानांतरित किया जा सकता है। कन्या राशि छात्र अपना ध्यान उचित प्रयासों में लगाएं। आर्थिक रूप से आप समृद्ध रहेंगे और नवीन सौदे भी करेंगे। परिवार और दोस्तों का अच्छा सहयोग मिलेगा। तुला राशि यदि आप उच्च अध्ययन नौकरी या व्यवस...

प्रतापनगर के मुख्य बाजार लम्बगांव के आसपास लगी भीषण आग वन विभाग सोया गहरी नींद

चित्र
Kesav Rawat प्रतापनगर के मुख्य बाजार लम्बगांव के आसपास के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है जो कि बाजार तक पहुंच गई कई घरों के पास तक पहुंची आग  स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू ।  वन विभाग गहरी नींद सोया हुआ प्रतीत होता है ၊     मुख्य बाजार के करीब ही रेंजर्स क्वार्टर्स व वन विभाग के कर्मचारियों के क्वार्टर्स होने के बावजूद भी नहीं दिखाई दिया वन विभाग का कोई भी कर्मचारी ।      फोन करने पर रेंजर्स ने नहीं उठाया फोन ।      कुंभकरण की गहरी नींद में सोया है वन विभाग वह भी तब जब इस समय फायर सीजन होने के कारण वन विभाग को पूरी तैयारी के साथ सतर्क  रहने के है निर्देश ।    उन निर्दोषों को ठेंगा बताते हुए वन विभाग सोया है कुंभकरण की गहरी नींद Team uk live

21 मई मंगलवार कैसा रहेगा आपका दिन जानिये प० संदीप आत्रेय शास्त्री महाराज के साथ

चित्र
21 मई मंगलवार: जानें अपना दैनिक राशिफल मेष राशि अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। छिपे हुए विरोधी आपको गलत साबित करने का प्रयास करेंगे। आपके खर्चे बजट की योजनाओं को बिगाड़ सकते हैं। वृष राशि विवाह से पहले प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर सकते हैं। कार्य में व्यवधान पढ़ने की काफी संभावना है। इस दिन शुरू किया गया निर्माण कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। मिथुन राशि आर्थिक समस्याओं ने आपके सोचने और समझने की क्षमता को बेकार कर दिया है। व्यवसाय के लिए अचानक की गई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। कर्क राशि अगर आप अपने सहयोगी पर क्रोध जाहिर करते हैं तो तुरंत आपको प्रतिक्रिया मिल सकती है इसीलिए संयम बरतें। प्रेम के दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए खास साबित हो सकता है। सिंह राशि कार्यों की अधिकता तनाव की वजह बनेगी। पारिवारिक रिश्तो की तरफ पर्याप्त समय और ध्यान दें। जितना आपने सोचा है उससे ज्यादा दोस्तों की मदद मिलने की संभावना है। कन्या राशि सच में उन लोगों की प्रशंसा करें जो वाकई में काबिल है नाटकीय रूप से नई संभावनाओं के द्वार आपके सामने खुलेंगे। तुला राशि...

एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अन्तर्गत राडस के सौजन्य से ताड़ीखेत में तीन सौ पचास समूहो का गठन किया गया

चित्र
Jyoti dobhal ताड़ीखेत - एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड ग्रामीण विकास समिति एवं तकनीकी संस्था राडस के सौजन्य से विकासखण्ड ताड़ीखेत में गठित कुल तीन सौ पचास समूहो का गठन किया गया जिसमें कुल 3027 परिवारों को इस परियोजना से लाभान्वित किया गया है ၊ विगत वित्तीय वर्ष में परियोजना द्वारा गठित समूहों में से वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रति समूह एक सदस्य को CRP के रूप में चुने जाने के उपरान्त कुल तीन सौ पचास CRP को समूह की विभिन्न गतिविधियों जैसे आय -ब्यय रजिस्टर, कार्यवाही रजिस्टर , विपणन रजिस्टर , पासबुक को भरे जाने के साथ - साथ समूह के माध्यम से व्यापार कर आजीविका को बढ़ाये जाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया ၊ इस प्रशिक्षण को 06 चरणों में सम्पन्न किया जाना है जिसका प्रथम चरण के रूप में नई उड़ान आजीविका स्वायत्त सहकारिता समिति पिपली के 64 समूहो में सें 53 CRP चयनित कर आज विकासखण्ड सभागार में प्रशिक्षित किये गये जिसका शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी बालम सिंह बिस्ट एवं डीपीएमयू से आये परियोजना के सहायक प्रबन्धक जेन्डर एवं संस्थायें ज्ञानेन्द्र चौहान द्वारा किया गया ၊ ब...

555 सेवा के माध्यम से आज जिला चिकित्सालय बौराड़ी में पहली बीडियो काल कराई गई

चित्र
Jyoti dobhal *आज दिनांक 21/05/019*    नई टिहरी- भारतीय आर्युविज्ञान एम्स ऋिषिकेश के सहयोग से  जिला अस्पताल बौराड़ी टेली मेडिसिन कन्ट्रोल रूम  के द्वारा ऋषिकेश से  टेली मेडिसिन डॉ के द्वारा  मरीज प्रताप सिंह,उम्र-58 जिनको काफी टाइम से गैंगरीन की समस्या थी , को  555 टीम द्वारा बुजुर्ग मरीज को आज जिला अस्पताल बुलाया गया तथा  वीडियो काल के द्वारा एम्स के न्‍यूरोलॉजिस्ट डॉ से  वीडियो कॉल के माध्यम से मरीज की बीमारी की सलाह ली गयी।                                      बता दें जिलाधिकारी टिहरी सोनिका के द्वारा यह सेवा  टिहरी की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं को अच्छे से लोगो तक पहुचाने के लिए  जिलास्तर से ही उत्तराखण्ड के  ऋषिकेश एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की जा रही है  जिसमे आज प्रथम मरीज की वीडियो कॉल करायी गयी।   जिसमें एम्स ऋिषिकेश का विशेष योगदान रहा ၊           ...

Uk live एक्सक्लूसिव - मध्यप्रदेश के इंदौर में वाणिज्यिक कर विभाग की महिला अफसर के यहां लोकायुक्त का छापा

चित्र
मध्यप्रदेश से स्टेट हैड रामकृष्ण चन्द्रवंशी की रिपोर्ट - वाणिज्यिक कर विभाग की महिला अफसर के यहाँ लोकायुक्त का छापा* 2006 से इंदौर में पदस्थ हैं। इंदौर -  मध्यप्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त ने बड़ी छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है। यहां उषागंज छावनी में सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी कोमल बाली के लोकाघर युक्त पुलिस ने सुबह 5.30 बजे छापा मारा।  पुलिस ने शुरुआती छानबीन में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज,  कैश , सोना , कई लक्जरी गाडिया औऱ बैक लॉकर्स बरामद किए है।फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा होने की संभावना है।वही लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है। करोड़ो की संपत्ति होने का अनुमान है। आरोपी पक्ष द्वारा अपने निवास के पास ही मकान नंबर 1/5 उषा गंज, छावनी इंदौर क्रय करने की जानकारी भी मिली है, जिस के संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्र की जा रही है।इस सर्च के दौरान टीम को उक्त भवन के अलावा और कई भवन, प्रॉपर्टी तथा फार्म हाउस होने की पुख्ता जानकारी मिली है। सूत्रों के अनुसार शुरुआती तौर पर घर से 45 तोला सोना और लगभग 1 किलो चांदी मिली ...

20 मई सोमवार कैसा रहेगा आपका आज का दिन जानिये प० संदीप आत्रेय शास्त्री महाराज के साथ

चित्र
20 मई 2019 मेष मेष राशि वाले व्यक्तियों को स्वयं के कार्यक्षेत्र में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आप व्यक्तियों को स्वयं के कार्यक्षेत्र में सामंजस्य बैठाने में थोड़ी दिक्कत आएगी। मगर धीरे धीरे सबकुछ ठीक हो जाएगा। फिटनेस के स्तर पर आप व्यक्तियों को धैर्य से कार्य लेने की जरूरत है। रातों-रात कोई फल नहीं मिलता। आप व्यक्तियों को बेहतर रिजल्ट को संयम रखना होगा। वृषभ वृषभ राशि वाले व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति में वृध्दि होगी। सेहत के स्तर पर विशेष कदम उठाने से आप फिट एवम ऊर्जावान बने रहेंगे। हर एक क्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। जीवनसाथी के मर्जी के विरुद्ध कोई निर्णय ना करें। मिथुन मिथुन राशि वाले व्यक्तियों की सक्रिय जीवनशैली का फायदा उनकी फिटनेस पर दिखाई देगा। राजनीतिक स्तर पर कुछ करना चाहते हैं तो, सामाजिक स्तर पर सक्रिय होना जरूरी है। काम रीजन में कोई निर्णय लेने से पूर्व उस विषय की काफी अच्छे से जांच करना जरूरी है। विद्यार्थी वर्ग के व्यक्तियों को पढ़ाई के रीजन में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। कर्क कर्क राशि वाले व्यक्तियों का दिन ...