जखोली विकासखण्ड के अन्तर्गत भालू ने महिला को किया घायल


रुद्रप्रयाग -  जखोली- विकासखंड के ग्राम पंचायत त्यूंखर की एक गर्भवती महिला भालू के हमले मे घायल हो गयी जिसे उसके साथी महिलाओं द्वारा शोर मचाने के बाद भालू के हमले से बचाया गया।
ग्राम पंचायत त्यूंखर की 24 वर्षीय रिंकी देवी पत्नी मनोज सिंह रोज की तरह शुक्रवार सुबह  अपनी साथी महिलाओं के साथ चारापत्ती लेने पास के ही जंगल गयी थी। सुबह 10 बजे करीब पंगरिया नामक जगह पर अचानक से भालू ने रिंकी देेवी पर पीछे से हमला बोल दिया।
रिंकी के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी साथी महिलायें उसकी मदद के लिए आये तो महिलाओं का शोर सुनकर भालू जंगल की तरफ भाग गया। इस हमले मे रिंकी की पीठ व हाथ पर भालू के पंजों के गहरे निशान पड़ गये। महिलाओं द्वारा फोन पर रिंकी के घायल होने की सूचना पर उसके परिजन जंगल पहुंचे और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र जखोली पहुंचाया लेकिन महिला के गर्भवती होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। फिलहाल महिला की स्थिती खतरे से बाहर है।
Team uk live

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त