कोतवाली नई टिहरी क्षेत्र से गुमशुदा बच्चो को नरेन्द्रनगर पुलिस ने किया शकुशल बरामद

Team uklive




टिहरी : आज दिनांक 01/09/24 को डेल्टा  द्वारा सूचना दी गई कि  ( *1) अनन्या भण्डारी पुत्री केशव भण्डारी निवासी एम ब्लॉक नगर पालिका कॉलोनी नई टिहरी उम्र 10 वर्ष (2) आरव कैन्थुरा पुत्र मनोज कैन्थूरा निवासी उपरोक्त उम्र 10 वर्ष (3) सक्षम नेगी पुत्र प्रतीक नेगी निवासी उपरोक्त उम्र 09 वर्ष (4) सक्षम नैथानी पुत्र कुलदीप नैथानी निवासी उपरोक्त उम्र 09 वर्ष*  m ब्लॉक नई टिहरी  पार्क में खेलने गए थे अब तक घर वापस नही आये उक्त सूचना पर थाना नरेंद्र नगर की चारों चौकिया को सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया सूचना पर  उ0नि0 विनोद कुमार प्रभारी चौकी आगराखल ,हे0कानि0 मनोज  व म0पीआरडी संगीता के सादे वस्त्रो में चौकी आगराखाल में चैंकिग में मामूर थे तभी आगराखाल बाजार में 04 बच्चे दिखे जिसे उ0नि0 विनोद कुमार ,म0पीआरडी संगीता द्वारा उनका नाम पता पूछा तो उनके द्वारा अपना नाम अनन्या भण्डारी, सक्षम नेगी,सक्षम नैथानी,आरव कैन्थुरा निवासी एम0ब्लॉक नगर पालिका कॉलोनी नई टिहरी बताया गया । चारो बच्चे नाबालिग थे इनकी बरामदमगी के सम्बन्ध में तत्काल उच्चाधिकारी गणो को तथा कोतवाली टि0ग0 के व0उ0नि0 नन्द किशोर गौड़ी को अवगत कराया  गया तथा बच्चो के परिजनो को अवगत कराया गया चारो बच्चो को लेकर सुरक्षा थाना पर लाया गया व चारो बच्चो को म0कानि0 56 ना.पु पिंकी रावत व  म0हो0गा0 अमीषा को सादे वस्त्रो में थाना पर बालगृह में पर बैठाया गया । इसके उपरांत कोतवाली नई टिहरी से उप निरीक्षक दिनेश बल्लभ एवं हेड कांस्टेबल जय सिंह उपरोक्त नाबालिक बच्चों के परिजनों के साथ थाने पर उपस्थित आए चारों नाबालिक बच्चों को उप निरीक्षक दिनेश बल्लभ एवं बच्चों के परिजनों के सुपुर्द कर आवश्यक कार्यवाही हेतु कोतवाली नई टिहरी भेजा गया l


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त