चम्बा थानाध्यक्ष बुटोला ने किया आराधना लघु उधोग का निरीक्षण, रोजगार की ली जानकारी

 Team uklive


टिहरी :रविवार को आराधना धूपबत्ती अगरबत्ती लघु उद्योग रानी चोरी में थाना अध्यक्ष चंबा एल पी बुटोला पहुंचे. 

उन्होंने किस प्रकार से आराधना लघु उद्योग से लोगों को रोजगार मिल रहा है विषय पर जानकारी ली। 

थाना अध्यक्ष ने कहा कि यदि इस प्रकार के छोटे छोटे उद्योग जगह  जगह स्थापित हो जाए तो निश्चित ही पलायन को रोका जा सकता है और रोजगार को बढ़ावा मिल सकता है तथा संस्थान में महिलाओं द्वारा बनाई गई गाय के गोबर की धूपबत्तियां अगरबत्तियां और वेस्ट से बनी हुई टोकरिया तथा स्थानीय सामग्री से तैयार उत्पादों को देखकर प्रसन्नता जाहिर  की। 

इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक संजय बहुगुणा और सुषमा बहुगुणा ने थाना अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया तथा शाल ओड़ाकर और मोमेंटो देकर स्वागत किया l

   इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक संजय बहुगुणा ने कहा कि आने वाले समय में गांव-गांव में समूह के माध्यम से अभी इस रोजगार को जोड़ा जाएगा जिसमें कई महिलाओं को रोजगार मिलने की संभावनाएं हैं. 

इस अवसर पर विजयपाल शर्मा आशुतोष यादव और संस्थान के सहयोगी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें