संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रॉड्स अध्यक्ष सुशील बहुगुणा व सुनील गैरोला ने शिशु मंदिर मे दी तीस कुर्सियां

चित्र
  Team uklive टिहरी : शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर प्रदर्शनी मैदान बौराडी के प्रधानाचार्य शीशराम कोठियाल  के  मार्गदर्शन में  वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह 2022-23 का आयोजन किया गया।  जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रॉड्स अध्यक्ष सुशील बहुगुणा,  विशिष्ट अतिथि  कमल सिह महर, एवं विद्यालय के अध्यक्ष  उमेश चरण गुसाई रहे.   इस अवसर पर सुशील बहुगुणा  द्वारा विद्यालय के लिए 20 कुर्सियां भेट की गई एवं 10 कुर्सियां सुनील गैरोला कॉन्ट्रेक्टर  टीएचडीसी के द्वारा भी विद्यालय के लिए भेट की गई.  विद्यालय द्वारा बच्चों को पुरुस्कार बितरित किये गए.  इस मौके पर  अभिभावक, एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा.   मुख्यअतिथि  द्वारा विद्यालय के हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया गया ।

दुःखद : जाखणीधार - देवप्रयाग मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

चित्र
Team uklive टिहरी :  तहसील जाखणीधार क्षेत्रान्तर्गत जाखणीधार-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर पेटव गांव के समीप एक स्विफ्ट कार सड़क से 150 मीटर खाई में पेटव गांव को जाने वाली कच्ची रोड पर गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुई, बताया गया कि वाहन में दो व्यक्ति महिला एवं पुरूष सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। मृतक निवासी ग्राम पुनाडु तहसील जाखणीधार

एक अप्रैल से तिवाड़ गांव मे तीन दिवसीय रिवर्स पलायन पर संवाद कार्यक्रम होगा आयोजित

चित्र
Team uklive टिहरी : रीवर्स पलायन संवाद 2023, उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति तिवाड़ गांव मरोड़ा और संस्कार परिवार देवभूमि ट्रस्ट देहरादून द्वारा देवभूमि उत्तराखंड के गांवों को योग, आयुर्वेद,, अध्यात्म, टाडा के माध्यम से वैलनेस का एक बड़ा हब बनाने के उद्देश्य से तीन दिनों का "रिवर्स पलायन संवाद 2023" का कार्यक्रम पर्यटन ग्राम तिवाड़ गांव मरोड़ा में शनिवार एक अप्रैल से आरंभ होगा.  माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव देहरादून के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी  के  सानिध्य में पदमश्री डा0 माधुरी बड़थ्वाल, प्रधानमंत्री बाल पुरुस्कार से सम्मानित अनुराग रमोला सहित देहरादून के कालेजों से लगभग 40  चित्रकार भी कार्यक्रम मे हिस्सा लेंगे.  समिति अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने बताया कि कार्यक्रम को भाषणबाजी से दूर एकदम प्रैक्टिकल रखा गया है  नित्य प्रातः और सायं आचार्य बिपिन जोशी जी के  सानिध्य में योग,ध्यान, अध्यात्म, गंगा आरती का निःशुल्क शिविर आयोजित किया जाएगा साथ ही पद्म श्री डा0 माधुरी बड़थ्वाल तिवाड़ गांव की महिलाओं और लड़कियों को मगल गीतों के ...

राकेश राणा बने कांग्रेस के दोबारा जिलाध्यक्ष

चित्र
Team uklive नई टिहरी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के,सी वेणुगोपाल के द्वारा आज उत्तराखंड प्रदेश के जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई जिसमें टिहरी जनपद में वर्तमान जिलाध्यक्ष  राकेश राणा को दोबारा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।                    जिला अध्यक्ष बनने पर राकेश राणा ने कहा कि मैं प्रदेश अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिकार्जुन  खडके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा जी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य जी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की जी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी प्रताप नगर की विधायक विक्रम सिंह नेगी जी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने मुझे मुझ पर विश्वास कर दोबारा यह जिम्मेदारी दी।।             उन्होंने कहा कि मैं पूरी शिद्दत के साथ पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ वर्तमान परिवेश में  जो राजनेतिक चुनौतियां है उनका मुकाबला कर लोकतंत्र को बचाने की लिए लड़ाई मे एक जिम्मेदार ध्वजवाहक होने के नाते पूरी ईम...

बन पंचायत सरपंचों की बैठक में आग से बचाव पर चर्चा

चित्र
Team uklive टिहरी :  नरेन्द्र नगर प्रखंड के गजा में बन अनुभाग गजा तथा पालकोट बीट के बन पंचायत सरपंचों की बैठक आयोजित कर बन पंचायत नियमावली,बन पंचायतों के दायित्व, गठन की प्रक्रिया तथा बनों को आग से बचाने के उपायों पर चर्चा की गई,  मानिटेरिंग एंड कंजर्वेशन सोसायटी के निदेशक देव प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि बनों को आग से बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है ,बन रहेंगे तो जीवन रहेगा । उन्होंने कहा कि बन पंचायत सरपंचों को बनों में आग लगने पर बन बिभाग से किस तरह समन्वय स्थापित करना है इसकी जानकारी होनी जरूरी है,  मार्च माह के बाद आग लगने की अधिक संभावना रहती है इसलिए गांव में लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए। छोटी छोटी भूल ही सारी बन सम्पत्ति को नष्ट कर देती है ,इसका परिणाम पर्यावरण प्रदूषण होता है ,बन दरोगा गजा बीट ओमप्रकाश कुकरेती तथा पालकोट बीट के सत्येन्द्र सिंह ने भी बैठक में जानकारियां दी, इस अवसर पर बन आरक्षी फलसारी सुनील चौहान, बन आरक्षी क्वीली बीट राकेश सिंह, के अलावा बन पंचायत सरपंच श्रीमती राम प्यारी देवी, गुड्डी देवी,कलावती देवी,जबर सिंह, पूजा देवी, संगीता,मालती द...

माता के नौ रूपों में किया जाता हैं कन्या पूजन: वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक सोनी

चित्र
Team uklive टिहरी : नवरात्रि में कन्या पूजन अष्टमी और नवमी को किया जाता हैं इस दिन नौ कन्याओं की पूजा अर्चना की जाती हैं और नौ कन्याओं को भोजन कराकर उनका आदर, सत्कार किया जाता है। जौनपुर के सकलाना पट्टी मरोड़ा में डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व किरन सोनी ने भी रामनवमी पर नौ कन्याओं का पूजन किया।      पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं नवरात्रि में कन्या पूजन को अत्यंत शुभ माना जाता है कहा जाता हैं नवरात्रि व्रत का लाभ तभी प्राप्त होता है जब कन्या पूजन किया जाए। हमने भी नौ कन्याओं की पूजा, अर्चना की और उन्हें भोजन के पश्चात इन कन्याओं से आशीर्वाद लेकर इन्हें उपहार, दक्षिणा व एक एक देवपौध तुलसी का दिया।      किरन सोनी कहती हैं कन्या माता के रूप होते हैं नवरात्रि के नौ व्रत के बात रामनवमी के दिन हमने माता दुर्गा रूप मानकर कन्या पूजा कर उनसे आशीर्वाद लिया। कन्या पूजन में आशा, समीक्षा, मानवी, हिमानी, मानसी, काजल पंवार, आरुषी, मीना, आँचल, अंजना, ऋतु, विपिन व राकेश पंवार उपस्थित थे।

नौगांव ब्लॉक मे एक साल नई मिसाल कार्यक्रम हुआ आयोजित

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी /नौगांव :   जिले के सबसे बड़े नौगांव ब्लाक में एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कफनौल महिला मंगल दल द्वारा पारम्परिक पोशाक में लोक नृत्य प्रस्तुत कर एक साल नई मिसाल की खुशी मनाई। इस अवसर पर विभिन्न रेखीय विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों  के माध्यम से विभागों की जन उपयोगी योजनाओं  व सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जनता से साझा की गई। तथा सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया। विकास खंड नौगांव में आयोजित बहुद्देशीय  शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने  6 विकलांग प्रमाण पत्र व 37 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। बाल विकास विभाग ने एक मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की।उद्यान विभाग द्वारा 15 बागवानों को उद्यान कार्ड  तथा  7 लाभार्थियों को सब्जी बीज वितरण किए। डेयरी विकास विभाग द्वारा 30 निशुल्क लेक्टोमीटर वितरित किए गये।पशुपालन विभाग द्वारा 40 पशुपालकों को दवा वितरित की गई। राजस्व विभाग द्वारा 36 किसानों को पारिवारिक योजना के आवेदन पत्र वितरित किए गए। पंचायत राज विभाग द्वारा 14 परिवार रजिस्टर की नकल जारी ...

लोकतंत्र का गला घोट रही भाजपा - नेगी

चित्र
Team uklive नई टिहरी : केंद्र सरकार की दमनकारी तानाशाहीपूर्ण  रवैया से आक्रोषित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई टिहरी गीता भवन से गणेश चौक बोराडी  में मशाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया ।  मशाल जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए बाजार में गए । इस अवसर पर प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा लगातार सत्ता के मद में लोकतंत्र का गला घोंट रही है ये प्रतिशोध की प्रकाष्ठा है सरकार की दमनकारी तानाशाही रवैया से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है । केंद्र सरकार विद्वेष की भावना से कार्य कर रही है ई ड़ी ,सी बी आई का दुरुपयोग किया जा रहा है । विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार को जनता से जुड़े सवालों के जवाब देने होंगे । ग्यारह लाख करोड़ एस बीआई एलआईसी और जनता का ,अडानी ने डूबा दिया । बीस हजार करोड़ रुपए अडानी की कंपनी में किसका है । नीरव ललित मोदी चौदह हजार करोड़ भारत मां का लूट कर भाग गए ऐसे ओबीसी समर्थकों व ऐसे ओबीसी को दंड वत जो भारत माता को लगातार आर्थिक चोट पहुंचा रहे हैं और प्राणों से प्रिय भारत मां को नुकसान पहुंचा रहे हैं । उन्होंने कहा ...

पीजी कॉलेज नई टिहरी में नशा मुक्ति के लिए आयोजित हुआ ध्यान-साधना कार्यक्रम

चित्र
Team uklive टिहरी : बुधवार को महाविद्यालय की एंटी ड्रग  समिति द्वारा प्रजापिता ब्रह्माकुमार ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्त उत्तराखंड तथा ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत जागरूकता, नशा मुक्ति शपथ तथा ध्यान-साधना के  कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर डीपीएस भंडारी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से आए हुए बी प्रीति बी सुमन तथा बी कविता का स्वागत एवं अभिनंदन कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और छात्र छात्राओं से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार के नशे से स्वयं को दूर रखें बी  प्रीति ने अपने संबोधन में उनकी संस्था द्वारा नशा मुक्ति हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताएं तथा नशा न करने की पूरे महाविद्यालय परिवार को शपथ दिलाई और ध्यान-साधना करवाई कार्यक्रम के अंत में एंटी ड्रग समिति के नोडल अधिकारी डॉक्टर पी सी पैन्यूली ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने हेतु व्यक्तिगत रूप से जि...

जिलाधिकारी ने चाइल्ड सलाहकार बोर्ड की बैठक लेते हुए जरुरी दिशा निर्देश दिए

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : जिलाधिकारी ने चाइल्ड सलाहकार बोर्ड की बैठक लेते हुए जरुरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बालश्रम को रोकने के लिए होटल,ढाबों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश चाइल्ड सलाहकार बोर्ड एवं पुलिस को दिए।  जिलाधिकारी ने कहा कि   चारधाम यात्रा के दौरान होटल, ढाबों एवं निर्माण कार्यों में बाल मजदूरी की संभावनाओं को देखते हुए सघन छापेमारी की जाय। ताकि बाल मजदूरी पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सकें। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चों की सूची सभी प्रधानाचार्यों से ली जाय। तथा उन्हें स्कूल में वापस दाखिला दिलाने हेतु उन्हें प्रेरित किया जाय। साथ ही ड्रॉप आउट बच्चों की सूची चाइल्ड सलाहकार बोर्ड को भी देने को कहा। जिलाधिकारी ने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 को भी अधिक से अधिक प्रचारित करने को कहा।  बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, सीएमओ डॉ रमेशचंद सिंह पंवार,जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा,जिला पंचायत राज अधिकारी सीपी सुयाल,समन्वयक चाइल्ड हेल्प लाइन दीपक उप्पल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित ...

लचीला परिदृश्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी

चित्र
Team uklive देहरादून : भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (आई सी ऍफ़ आर ई) देहरादून और इंटरनेशनल यूनियन ऑफ फॉरेस्ट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशनस (आईयूएफआरओ) द्वारा संयुक्त रूप से 'लचीला परिदृश्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग' पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 29-30 मार्च, 2023 को किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया, कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, नेपाल, चीन, अर्जेंटीना, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, इथियोपिया, मलावी, चीन और श्रीलंका से कुल मिलाकर 225 वानिकी, कृषि, प्रकृति संरक्षण, जल संसाधन प्रबंधन और खनन के क्षेत्रों के विशेषज्ञ और वैज्ञानिक सम्मिलित हो  रहे हैं जो क्षरित हुई भूमि और वनों की बहाली के मुद्दों और इसके लिए अंतरक्षेत्रीय नीति और योजना समन्वय बढ़ाने पर चर्चा करेंगे तथा इस दिशा में हुए प्रयासों और अनुभवों को साझा करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत आज आईसीएफआरई के सभागार में उद्घाटन समारोह के साथ हुई। श्री सुभाष चंद्रा, सीईओ, कैम्पा, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। डॉ. जॉन ऐ.पैरोटा, प्रोग्राम लीडर,...

राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शैक्षिक उन्नयन पर बैठक आयोजित

चित्र
Team uklive टिहरी :    विकास खंड चम्बा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुल्पी सेरा में शिक्षा सत्र 2022-23 की सभी शैक्षणिक गतिविधियों, कक्षा5 के छात्र छात्राओं के विदाई समारोह,एवं नये शैक्षिक सत्र 2023-24 हेतु बच्चों के प्रवेश के लिए अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमति अनिता देवी व ग्राम पंचायत प्रधान कु. संगीता की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में विगत शिक्षा सत्र की शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्रधानाध्यापक विजय सिंह ने प्रस्तुत की , स्कूल के प्रधानाध्यापक विजय सिंह ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय समय पर उनका सहयोग मिलता रहा है , इस अवसर पर कक्षा 5 के छात्र छात्राओं को विदाई भी दी गई, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमति अनिता तथा प्रधान कु . संगीता ने प्रधानाध्यापक विजय सिंह व सहायक अध्यापिका श्रीमती अनीता को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय में विदाई समारोह व नये शैक्षिक सत्र के लिए प्रवेश हेतु बैठक का आयोजन करना प्रशंसनीय कार्य है ,कक्षा 5 के छात्र छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया , छात्र छात्राओं ने सा...

तैयारी के साथ पहुंचे अधिकारी : सोना सजवाण

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला पंचायत सभागार बौराड़ी नई टिहरी में मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की अध्यक्षता में जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल की सामान्य बैठक आयोजित की गई। . अध्यक्ष ने कहा कि विकास कार्यों से संबंधित सदन में आये प्रकरणों का निस्तारण समयान्तर्गत हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह जनपद का सर्वोच्च सदन है, इसकी अगली बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत सदस्यों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लिये जाने के तहत आधारभूत संरचना मे  सहयोग करने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में उपलब्ध अल्ट्रासाउंड मशीन को ऑपरेट करने हेतु ऑपरेटर की व्यवस्था करने की अपेक्षा की गई।  आंगनवाड़ी केन्द्रों के आधारभूत संरचना में सहयोग करने के विषय पर जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र का भवन यदि आपदा से क्षतिग्रस्त है, तो उसे मनरेगा में प्रस्तावित कर  सकते हैं। वहीं जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में उपलब्ध अल्ट्रासाउंड मशीन को ऑपरेट करने हेतु सप्ताहिक अथवा...

पीजी कॉलेज नई टिहरी की नमामि गंगे समिति द्वारा एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में आयोजित किया गया स्वच्छता पखवाड़ा

चित्र
Team uklive टिहरी : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की नमामि गंगे समिति द्वारा एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के एनसीसी कैडेट्स के साथ राष्ट्रीय  स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान के  दौरान लगभग 200 किलो प्लास्टिक का कचरा एकत्र किया l  नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. पी सी पैन्यूली  द्वारा छात्र-छात्राओं को नमामि गंगे परियोजना के उद्देश्यों से  अवगत कराया तथा गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई तत्पश्चात सभागार में एकत्रित होकर कैच द रेन विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने जल संरक्षण पर सरकार द्वारा चला रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी, डॉ पैन्यूली ने पहाड़ों में परंपरागत जल संरक्षण की विधियों के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया तथा जल संरक्षण की शपथ दिलाई तथा अंत में  एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ.  रविंद्र कुमार, प्रभारी निदेशक प्रोफेसर एम एम एस नेगी जी  का   कार्यक्रम को  आयोजित करने की अनुमति तथा सफल संपन्न कराने हेतु दिए गए...

राजीव उनियाल बने राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष

चित्र
  Team uklive टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल में राजीव उनियाल को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा जनपदीय  अध्यक्ष पद  का दायित्व सौंपा गया आज दिनांक 25-3- 2023 को जनपद टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय पुरानी  पेंशन बहाली संयुक्त  मोर्चा की एक आम बैठक आयोजित की गई। जिसमे  राजीव उनियाल जो पूर्व में जनपद टिहरी गढ़वाल में मोर्चा  के  जनपद उपाध्यक्ष के पद का निर्वहन कर रहे थे को  जनपदीय अध्यक्ष का दायित्व  सौपा गया । इस अवसर पर मोर्चे के प्रदेश महासचिव  श्री सीताराम पोखरियाल  द्वारा आवाहन किया गया है कि जनपद टिहरी गढ़वाल में आपके नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को बहुत बल मिलेगा और जो लड़ाई पूरे उत्तराखंड में तेजी से अन्य जनपदों में लड़ी जा रही है वही लड़ाई अब तेजी से टिहरी गढ़वाल में भी लड़ी जाएगी। इस अवसर पर पूर्व मंडलीय महामंत्री राजकीय शिक्षक संघ श्री शिव सिंह नेगी जी ने सभी विभागों के संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से मोर्चे के साथ एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को तेजी से उठाने के लिए आह्वान किया गया। इस अवस...

ग्राम प्रधान गुनोगी ने जिलाधिकारी से की उक्त मांग

चित्र
Team uklive नई टिहरी :गुनोगी ग्राम प्रधान खिमानन्द कुठारी ने जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार को  सड़क निर्माण के सम्बन्ध मे ज्ञापन दिया.  उन्होंने कहा कि चम्बा मंसूरी मोटर मार्ग 07 किलोमीटर खक्सीकिल नामे तोक से चुरेडधार ( चोपड़ियाल गांव ) के लिए सड़क निर्माण हेतु सर्वे किया गया है जो कि पहले से ही भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र है.  उन्होंने कहा कि खक्सीकिल नामे तोक जो ग्राम सभा गुनोगी बमूण्ड के अंतर्गत आता है जहां से सड़क निर्माण शुरू होना है उससे ठीक 400 मीटर नीचे अनुसूचित जाति के लगभग 22 परिवार रहते है.  इस स्थान पर पहले भी भूस्खलन हो चुका है जिससे इन गरीब परिवारों का काफी नुकसान हुआ था.  ग्राम प्रधान ने कहा कि इसी स्थान पर इन लोगों के मकान, कृषि भूमि एवं पेयजल स्रोत हैं. यदि यहां से सड़क निर्माण हुआ तो इन लोगों का सबकुछ नष्ट हो जायेगा.  ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त लोगों की समस्याओ को देखते हुए सड़क निर्माण खक्सीकिल तोक से ना होकर चुरेडधार से चोपड़ियाल ( विचला गांव ) किया जाये.  इस मौके पर ग्रामीण उपस्थित रहे. 

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बृक्ष मित्र डॉ त्रिलोक चंद सोनी को किया सम्मानित

चित्र
Team uklive   टिहरी : पर्यावरण संरक्षण के साथ हर गतिविधियों में आगे रहने वाले पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को नगर निगम सभागार देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रितु खण्डूरी भूषण ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।  बताते चलें कि भारत निर्वाचन आयोग दिल्ली द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया रेडियो पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने, चुनाव पद्दति से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए "मतदाता जंक्शन" कार्यक्रम चलाया जाता हैं और कार्यक्रम के अंत में एक प्रश्न पूछा जाता हैं देश से आये सही जवाबो पर एक भाग्यशाली विजेता का चयन किया जाता हैं.  एपिसोड 14 के भाग्यशाली विजेता डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी बने उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पार्शल के माध्यम से प्रशस्ति पत्र, एक रेडियो दिया गया जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष ने अपने हाथों डॉ सोनी को सम्मानित किया।  डॉ सोनी वर्तमान में राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) टिहरी गढ़वाल में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत हैं। और विगत तीस वर्षों से पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन के क्षेत्र में मेरा प...

जनता मिलन कार्यक्रम मे कुल 30 शिकायते हुई दर्ज

चित्र
Team uklive   टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जनता की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर 30 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। जिलाधिकारी द्वारा प्रकरणों के निस्तारण हेतु समयसीमा निर्धारित कर संबंधित अधिकारियों को समयान्तर्गत प्रकरणों के निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर ग्राम भेलुन्ता प्रतापनगर के रामकृष्ण जोशी ने प्रतापनगर पम्पिंग योजना निर्माण से अपने खेतों को हुए नुकसान एवं जंगली जानवर से हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम प्रतापनगर, अधिशासी अभियन्ता जल निगम एवं अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। जगदीश कुलियाल सचिव भा.क.पा. उत्तराखण्ड ने गूलर- सालब -भगवासेरा घेराधार जमोला मोटरमार्ग के किमी 10 से आगे किमी. 20 तक के नव निर्माण एंव वन भूमि स्थानान्तरण करने का अनुरोध किया गया, प्रकरण के संबंध में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग नरेन्द्रनगर को 10 किमी तक का स्टेट्स रिपोर्ट उ...

budget smartphone: Infinix 27 मार्च को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 30i लॉन्च करने के लिए तैयार

चित्र
budget smartphone: Infinix 27 मार्च को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 30i लॉन्च करने के लिए तैयार Best budget smartphone under 10000 Infinix, स्मार्टफोन ब्रांड, 27 मार्च को भारत में अपना नया फोन, Infinix Hot 30i लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी द्वारा लॉन्च की तारीख की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। यह डिवाइस एक्सक्लूसिव तौर पर शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी। ई-कॉमर्स साइट ने स्मार्टफोन के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई है, जिसमें इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है।  लिस्टिंग के मुताबिक, Infinix Hot 30i बॉक्सी फॉर्म फैक्टर और बैक पैनल पर जियोमेट्रिक डायमंड पैटर्न डिजाइन के साथ आएगा। एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा रिंग भी बैक पैनल पर स्थित है। फोन में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच का डिस्प्ले और वॉटरड्रॉप नॉच होगा। यह 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस भी पेश करेगा। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को 16GB रैम के साथ वर्चुअल रैम की मदद से पेश कर सकती है।  आगामी स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा। सुरक्षा क...

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस का आज देश भर में सत्याग्रह, नई टिहरी मे भी कांग्रसी महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष बैठे

चित्र
Team uklive नई टिहरी :  राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किये जाने को लेकर आज  संपूर्ण भारत वर्ष में कांग्रेसजन सत्याग्रह कर रहे है, नई टिहरी नगर पालिका कार्यालय के सामने  बाबू महात्मा गांधी  की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसजनों का सत्याग्रह उपवास शुरू हो गया है.  कांग्रेस प्रदेश महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा संसद मे राहुल गाँधी द्वारा बार बार अडानी को लेकर प्रधानमंत्री पर हमलावर होना सरकार को खटक रहा था जिस कारण आनन फानन मे कोर्ट द्वारा सजा सुनाने के कुछ ही घंटो मे राहुल गाँधी की संसदीय सदस्यता खत्म कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है जिसके खिलाफ आज पूरे देश मे सत्याग्रह आंदोलन कर बीजेपी को उखाड़ फेंकने का संकल्प हमारी पार्टी ने लिया है.  इस मौके पर टिहरी कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

कांग्रेसियो ने मोदी के फोटो पर पोती कालिख, जानिए कहां

चित्र
Team uklive गदरपुर : राहुल गांधी को संसद सदस्य से बर्खास्त करने को लेकर कांग्रेसियों में खासा आक्रोश है जिसको लेकर गदरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर मुख्यमंत्री के चित्रो पर कालिख पोत कर अपना आक्रोश जताया एक मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर 2 साल की सजा करने पर संसद से उनकी  सदस्यता रद्द कर दी थी जिसको लेकर पूरे देश मे कांग्रेस नेताओं में आक्रोश है जिसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विकासखंड पर लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के फोटो पर कालिख पोती तो वही कॉंग्रेस नेता सिद्धार्थ भुसरी ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्य से बर्खास्त करना लोकतंत्र की हत्या है क्योंकि किसी भी व्यक्ति को कोर्ट से सजा होती है उसके पास 30 दिन का अपील करने का समय होता है लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री की कठपुतली बन तत्काल राहुल गांधी को बर्खास्त कर दिया जोकि लोकतंत्र की हत्या है

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय की 140 मोटर मार्गो की वित्तीय स्वीकृति को मिली शासन की हरी झंडी

चित्र
  Team uklive नई टिहरी : टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री को विधानसभा क्षेत्र टिहरी के 140 मोटर मार्गो की प्रशासनिक, तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति को लेकर पत्र दिया गया था जिसके सम्बन्ध मे आज अनु सचिव द्वारा अवगत करवाया गया है कि उक्त सड़को के सम्बन्ध मे प्रमुख सचिव लोक निर्माण बिभाग को पत्र प्रेषित किया गया है. बहुत जल्द सड़को को लेकर स्वीकृति मिल जायेगी.  आपको बता दे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने टिहरी विधानसभा मे कई स्थानों पर सड़को की जरुरत बताई थी जिससे ग्रामीणों का आवागमन सुचारु तरीके से हो सके. इस सम्बन्ध मे ग्रामीणों की भी लगातार मांगे उठ रही थी जिसको गंभीरता से लेते हुए टिहरी विधायक ने मुख्यमंत्री के समक्ष सड़को की स्वीकृति को लेकर मांग रखी थी जो पुरी होने जा रही है.  सड़क स्वीकृति मे सुरसिंहधार मंदिर से पसी गांव मोटर मार्ग तीन किलोमीटर सहित 140 मोटर मार्ग ऐसे हैं जिनकी मांग काफी समय से चलती आ रही थी. 

देश में अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति बनी है :- राकेश राणा 

चित्र
  Team uklive टिहरी : शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी  की संसद सदस्य खत्म किए जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में कांग्रेसियों द्वारा मुंह पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक धरना दिया गया।  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा और प्रदेश सचिव मुसरफ अली ने कहा कि आज हिंदुस्तान में लोकतंत्र का काला दिन है आज जिस तरह बोलने वालों पर सरकार द्वारा तानाशाही रवैया अपनाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति बनी हुई है लेकिन देश और दुनिया देख रही है इसका जवाब जनमानस ठीक समय पर देगा।  शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल और प्रदेश कांग्रेस के सचिव कुलदीप सिंह पवार ने कहा कि विगत 9 वर्षों से देश में डर,भय अशांति असुरक्षा का माहौल बना हुआ है जिस तरह केंद्र सरकार द्वारा गांधी परिवार को परेशान किया जा रहा है दुनिया देख रही है यह इस देश का दुर्भाग्य है।  महिला कांग्रेस सेवा दल की अध्यक्ष  आशा रावत ,ममता उनियाल ,अनीता रावत ने कहा कि देश में महंगाई भ्रष्ट...

सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता मे हुआ बहुद्देशीय शिविर का आयोजन

चित्र
Team uklive टिहरी : सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, उत्तराखण्ड  सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर आयोजित। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री/क्षेत्रीय विधायक श्री उनियाल द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं हेतु अपनी विधायक निधि से 50 लाख से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई।‘‘ ‘‘कैबिनेट मंत्री/क्षेत्रीय विधायक द्वारा 03 स्वायत्त सहकारिता समूह को 80 प्रतिशत अनुदान पर फार्म मशीनरी बैंक एवं 02 महिलाओं को आटा चक्की प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही शिविर में पंजीकृत जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया।‘‘ शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज हॉल, पावकी देवी, नरेन्द्रनगर में मा. वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड श्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘एक साल नई मिसाल‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘जन सेवा‘ थीम पर बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। देर सांय तक चले बहुउद्देशीय शिविर में 175 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किए गए, जिनमें से मा. मंत्री जी द्वारा अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया ग...

महिला सशक्तिकरण हेतु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,नई टिहरी का संकल्प

चित्र
Team uklive टिहरी : शनिवार  को प्राचार्य ,प्रोफेसर डी पी एस भंडारी ,राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी की अध्यक्षता में महिला उत्पीड़न निवारण समिति के द्वारा  बैठक आहूत की गई जिसमें समिति के समस्त सदस्यों के द्वारा सत्र 2023 - 24  में किए जाने वाली निम्न गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई -प्रति तिमाही कार्यशाला का आयोजन , महिला उत्पीड़न निवारण जागरूकता हेतु जिला स्तर पर यथा उचित समन्वय समिति के सहयोग से महिलाओं के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए महिलाओं को सम्मानित किया जाना ,जिसके लिए स्थानीय स्वयं सहायता समूह आदि से संपर्क स्थापित किया जाएगा। जिला स्तर पर महिलाओं के उत्थान हेतु किए गए प्रशंसनीय कार्य का छात्र छात्राओं के द्वारा संकलन कर उसका अभिलेख तैयार करना । छात्र-छात्राओं को उपरोक्त हेतु रिसर्च एवं शोध के लिए प्रोत्साहित किया जाना ।महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु  यथा उचित समन्वय समिति के सहयोग से छात्र-छात्राओं एवं महिला उत्पीड़न निवारण समिति द्वारा उत्तम स्वयं सहायता समूह का भ्रमण किया जाना।बैठक में डॉक्टर पद्मा वसिष्ठ, संयोजक एवं समिति के विभिन् सदस्य डॉ ...

ऑल वेदर के कार्य पर दो घायल, एक की मृत्यु

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी   उत्तरकाशी : गंगोत्री NH पर चल रहे ऑल वेदर सड़क का कार्य काफी लम्बे समय से चल रहा है. जिसमे पहाड़ी मार्ग होने के कारण कम्पनियो को कई समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही आने वाले समय में इन्ही मार्गो पर चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है.  वंही कल रात्रि को पहाड़ी मार्ग होने से धरासू पर चल रहे ऑल वेदर कार्य पर एक दुघर्टना हुई जिसमे दो व्यक्ति घायल व् एक की मृत्यु हो गई.हालाँकि बीआरओ इस मार्ग को खोलने में जुट गया है.

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्य भंग करना लोकतंत्र की हत्या : राकेश राणा

चित्र
Team uklive   टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा,  प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शांति प्रसाद भट्ट, प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला,  प्रदेश सचिव सैयद अशरफ अली ,शहर कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ,अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मुरारीलाल खंडवाल,  रजाखेत ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मानसिंह रोतेला ने  कहा कि आज देश में नरेन्द्र मोदी सरकार ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं  लोकसभा सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एक बड़ा षडयंत्र रचकर  उनकी सदस्यता रद्द करवाकर ,देश में लोकतंत्र का खात्मा करने जैसा कृत्य किया है। आज का दिन भारतीय लोकतंत्र में काले दिन के रूप में याद किया जाएगा कहा कि आज देश में  मोदी सरकार अपने खिलाफ बोलने वालो पर दमनात्मक कार्यवाही कर  हिटलरशाही जैसा व्यवहार कर हिंसक रवैया को अख्यितयार कर रही है।  राहुल गांधी  लगातार भारत के लोगों की आवाज बने हुए है और देशव्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए बोल रहे है. उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी ने  यही तो पूछा है कि अदाणी से आपका क...

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया आपदा प्रभावित सौंग पुल सहित क्षतिग्रस्त सड़को, पुश्तों का स्थलीय निरीक्षण

चित्र
  Team uklive देहरादून : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रायपुर क्षेत्र में माह अक्टूबर 2022 में आपदा से प्रभावित सौंग पुल, ग्राम पंचायत खैरी मानसिंह में क्षतिग्रस्त सड़कें व पुश्तों के पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।  सौंग पुल के स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नदी में निर्माणाधीन सुरक्षा दीवारों के निर्माण में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सौंग नदी के चैनेलाइज हेतु जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए एवं अन्य सभी आपत्तियों के निस्तारण हेतु शीघ्र शासन स्तर से कार्रवाई करने की बात कही। उन्होने कहा जिस भी क्षेत्र में अधिक कटाव की स्थिति पैदा हो सकती है वहां पर भी सुरक्षा दीवारों का निर्माण हो एवं चैनेलाइज करने का कार्य तेजी से किया जाए। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2022 में आपदा के दौरान हुए नुकसान के बाद हुए पुनर्निर्माण कार्य में तेजी से कार्रवाई हुई है।  आज उन सभी निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए विभिन्न विभागों से समीक्षा रिपोर्ट ...

विश्व क्षय दिवस पर करवाई गई निबंध, भाषण प्रतियोगिता

चित्र
Team uklive   नई टिहरी : विश्व क्षय दिवस" 24 मार्च 2023 के अवसर पर राजकीय नर्सिंग कालेज सुरसिंगधार नई टिहरी में  निबन्ध प्रतियोगिता करायी गयी।  प्रतियोगिता से पूर्व टीबी की बीमारी व उसके सावधानियों के बारे में बताया गया।  शुक्रवार को  theme yes! We can end TB राजकीय नर्सिंग कालेज नई टिहरी में छात्राओ / आशाओं एवं ए०एन०एम० के साथ गोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि डा० मनु जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।  कुo नेहा जोशी- प्रथम स्थान,  निधि कन्डासी द्वितीय स्थान, प्रियंका बिष्ट तृतीय स्थान एवं भाषण प्रतियोगिया में नीतू - प्रथम स्थान,  निधि कन्डासी- द्वितीय स्थान, सोनल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  विश्व क्षय दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा उक्त कालेज में क्षय टीबी से होने वाली शारीरिक एवं आर्थिक क्षति एवं कैसे टीवी का उन्मूलन वर्ष 2025 तक किया जाना है, छात्रओं / स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह प्रश्नोत...

जनता के सामने उजागर ना हो सरकार. इसलिए राहुल गाँधी की संसद सदस्यता रद्द की- प्रताप प्रकाश पंवार. कांग्रेस मीडिया प्रभारी उत्तरकाशी

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी प्रताप प्रकाश पंवार ने राहुल गाँधी की ससंद सदस्यता रद्द होने पर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा. राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करके आज भाजपा  सरकार ने दर्शा दिया है कि अड़ानी मामले को छिपाने का कितना बड़ा दबाव मोदी सरकार पर है, लोकतंत्र की हत्या करके कायरता का परिचय दिया है। क्या यह संयोग है कि जिस दिन मेहुल चोकसी का इंटरपोल नोटिस वापस करके उसे अभयदान दिया गया, उसी के अगले दिन चोर को चोर कहने के लिए राहुल गांधी को सजा सुना दी गई.विजय माल्या, संदेसरा और न जाने कितने देश लूटकर भाग गए. 38 शेल कंपनियां बनाकर लाखों करोड़ की लूट करने वाले अडानी का घोटाला संसद में न उठे, इसके लिए दो हफ्ते से संसद बंधक बनी हुई है। अडानी की फर्म में निवेश करने वाली मॉरिशस की शेल कंपनी इलारा रक्षा मंत्रालय तक घुसी हुई है। इसी सरकार के कार्यकाल में इतिहास का सबसे बड़ा बैंक घोटाला हुआ। इसी सरकार में कई बैंक डूबे, इसी सरकार में लाखों छोटे उद्योग चौपट हो गए। इसी सरकार में अडानी ने सरकारी सहयोग से अकूत संपत्ति बनाई। उनकी संपत्ति 40 हज...

समूह से जुड़ी महिलाओं को बांटा एक करोड़ का ऋण ऋण का उपयोग आर्थिकी मजबूत करने में करें समूह

चित्र
Team uklive नई टिहरी। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा चंबा द्वारा विभिन्न जगहों के स्वयं सहायता समूह को करीब एक करोड़ का ऋण वितरित किया गया। साथ ही समूह से जुड़ी महिलाओं को बैंक की विभिन्न स्वरोजगार परख ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई। नगर स्थित एक निजी होटल में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक शाखा चंबा द्वारा स्वरोजगार  गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बैंक की ओर से विभिन्न स्वयं सहायता समूह को  करीब एक करोड़ के ऋण के चेक वितरित किए गए। इस मौके पर बैंक की महाप्रबंधक अमिता रतूड़ी ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को अपनी आर्थिकी मजबूत करने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा सब्सिडी पर जो ऋण उपलब्ध कराया जाता है, उसका निवेश स्वरोजगार के लिए किया जाना चाहिए, ताकि आर्थिकी मजबूत हो। उन्होंने कहा कि समूह जो उत्पाद तैयार कर रहे हैं उनकी गुणवत्ता उच्च होनी चाहिए, तभी मार्केट में  उनकी बिक्री बढ़ेगी।   इस मौके पर क्षेबैंक के क्षेत्रीय  प्रबंधक प्रवीण गोयल ने  बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी। वहीं सेवा संगठन की मुख्य कार्यकारी यशोधरा जोशी ने बताया कि ग्राम...

धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर राजेश्वर पैन्यूली ने दी बधाई

चित्र
Team uklive देहरादून : उत्तराखंड में सी.एम.धामी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरे होने पर सीए राजेश्वर पैन्यूली ने  केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री मंत्री अजय भट्ट को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा, धामी सरकार के द्वितीय कार्यकाल का पहला वर्ष ऐतिहासिक उपलब्धियों के लिए जाना जाएगा।' राजेश्वर पैन्यूली ने धामी सरकार के एक साल के कार्यकाल को धुआंधार बताया। उन्होंने  धामी सरकार द्वारा हाल ही में लाये गये वार्षिक बजट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा यह बजट राज्य के हर एक वर्ग को ध्यान में रखकर लाया गया है। इसमें कई नई योजनाओं को भी समायोजित किया गया है।  राजेश्वर पैन्यूली ने धामी सरकार के 1 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा सरकार इस एक साल में उत्तराखंड की मातृशक्ति का सम्मान करते हुए महिलाओं के लिए आरक्षण के अलावा समान नागरिक संहिता को लेकर के भी बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा सरकार हाल ही के बजट सत्र में आंदोलनकारियों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की भी एक बड़ी सौगात दी गई है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार प्रदेश में नई पर्यटन नीति, सौर ऊर्जा नीति और उद्योगों के क्षेत्र मे...

पथरीली बंजर जमीन काट कर बनाई मिसाल

चित्र
रिपोर्ट : डी पी उनियाल    टिहरी   ( गजा ):  मन में कुछ करने का हौसला हो तो कुछ भी असम्भव नहीं है, शहर की चकाचौंध को अलविदा कह कर गांव वापस आये व्यक्ति ने जब रिवर्स पलायन कर पथरीली बंजर जमीन काट कर होम स्टे बनाया तो गढ़वाली संस्कृति और पहाड़ी उत्पादों पर बने शुद्ध आर्गेनिक भोजन को पहचान दिलाने के लिए काम किया.  जी हां हम बात कर रहे हैं टिहरी जिले विकास खंड चम्बा में मखलोगी पट्टी के बताणखेत गांव निवासी बीरेंद्र उनियाल की ।  बीरेंद्र उनियाल ने गजा नकोट सड़क किनारे बताणखेत गांव में अपनी पैतृक बंजर जमीन पर सारी जमा पूंजी खर्च कर " टिहरी फार्म्स" के नाम से होम स्टे बनाया, रिवर्स पलायन का अनूठा उदाहरण पेश कर पहाड़ी उत्पादों, पहाड़ी संस्कृति, पहाड़ी भोजन को पहचान दिलाने के लिए काम करना शुरू किया, " टिहरी फार्म्स" का उद्घाटन करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी उनकी मेहनत की प्रशंसा की है । शहर से गांव लौटकर आये बीरेंद्र उनियाल ने कहा कि पहाड़ों में पर्यटन, तीर्थाटन से रोजगार मिलने की अपार संभावनाएं हैं लेकिन ठोस कार्ययोजना तैयार करने की आवश्यकता है, रिवर्स पल...