ग्राम प्रधान गुनोगी ने जिलाधिकारी से की उक्त मांग

Team uklive


नई टिहरी :गुनोगी ग्राम प्रधान खिमानन्द कुठारी ने जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार को  सड़क निर्माण के सम्बन्ध मे ज्ञापन दिया. 

उन्होंने कहा कि चम्बा मंसूरी मोटर मार्ग 07 किलोमीटर खक्सीकिल नामे तोक से चुरेडधार ( चोपड़ियाल गांव ) के लिए सड़क निर्माण हेतु सर्वे किया गया है जो कि पहले से ही भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र है. 

उन्होंने कहा कि खक्सीकिल नामे तोक जो ग्राम सभा गुनोगी बमूण्ड के अंतर्गत आता है जहां से सड़क निर्माण शुरू होना है उससे ठीक 400 मीटर नीचे अनुसूचित जाति के लगभग 22 परिवार रहते है. 

इस स्थान पर पहले भी भूस्खलन हो चुका है जिससे इन गरीब परिवारों का काफी नुकसान हुआ था. 

ग्राम प्रधान ने कहा कि इसी स्थान पर इन लोगों के मकान, कृषि भूमि एवं पेयजल स्रोत हैं. यदि यहां से सड़क निर्माण हुआ तो इन लोगों का सबकुछ नष्ट हो जायेगा. 

ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त लोगों की समस्याओ को देखते हुए सड़क निर्माण खक्सीकिल तोक से ना होकर चुरेडधार से चोपड़ियाल ( विचला गांव ) किया जाये. 

इस मौके पर ग्रामीण उपस्थित रहे. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त