संदेश

अक्तूबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दीपावली पर सजा टिहरी बाजार, लोग खींच रहे सेल्फी

चित्र
Team uklive   टिहरी ' दीपावली के शुभ अवसर पर  मुख्यमंत्री धामी  के निर्देशानुसार जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अभिनव पहल पर उप जिलाधिकारी/प्रशासक नगरपालिका परिषद टिहरी के मार्गदर्शन में नई टिहरी एवं बोराडी संपूर्ण बाजार क्षेत्र को चमकीली एवं एल.ई.डी लाइटों से सजाया गया है, इसके साथ ही नई टिहरी नगर के मुख्य आकर्षण केंद्र डाइजर चौक, हनुमान चौक, साईं चौक एवं गणेश चौक  पर स्थापित भगवान शिव मूर्ति,हनुमान जी की मूर्ति, भगवान् साईं जी की मूर्ति, भगवान वाल्मीकि जी की मूर्ति एवं गणेश जी की मूर्ति पर आकर्षक साज साज एवं फैंसी लाइटिंग लगाकर सौंदर्यकरण किया गया है.  उक्त सभी स्थानों पर भारी संख्या में महिलाओं बच्चों एवं नौजवानों द्वारा फोटो खींचकर आनंद लिया जा रहा है। मास्टर प्लान शहर नई टिहरी में इस प्रकार की व्यवस्था से सभी लोगों में उत्साह एवं हर्षोल्लास देखा गया है। दीपावली का त्योहार आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए इसी शुभकामनाओं के साथ नगरपालिका परिषद टिहरी की ओर से सभी नगर वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप सभी नगरवासियों क...

मुख्यमंत्री धामी ने देवभूमि में रखी सियासी सद्भाव की नींव

चित्र
  Team uklive समीक्षा बैठक में विपक्षी विधायकों को आमंत्रित करके जीता था दिल   दीपोत्सव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने के लिए शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है। पिछले तीन दिनों में लगभग 7 हजार लोग सरकारी आवास में मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें दीपावली की शुभकामना दे चुके हैं। प्रदेशभर से आए लोगों का धामी ने गर्मजोशी से स्वागत किया और सभी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना की। इसी दौरान समय निकालकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के घर जाकर उन्हें दीपावली की शुभकामना दी। वह पक्ष और विपक्ष के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों से मिलने पहुंचे, जिसे उत्तराखण्ड में राजनैतिक सौहार्द की एक शानदार परम्परा की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक सफल प्रशासक के साथ ही बेहद विनम्र और मिलनसार राजनेता माना जाता है। जब भी कोई त्यौहार आता है वह प्रदेश के सी पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ ही बड़े बुजुर्ग नेताओं से मिलने उनके घर पहुंचते हैं और उन्हें शुभकानाएं देते हैं। वह जानते हैं कि जिस प्रदेश में राजनैतिक स...

नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले को 36 घंटे के अंदर टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक     टिहरी :  नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले शख्स को 36 घंटे के अंदर टिहरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.  जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को  कीर्ति सिंह निवासी ग्राम कुनेर थाना छाम  ने एक लिखित तहरीर अपनी नाबालिग भतीजी उम्र-17 वर्ष को अज्ञात व्यक्ति द्वारा 28 अक्टूबर  को बहला फूसलाकर भगा ले जाने के संबंध में दी.   जिसके आधार पर थाना छाम पर तत्काल  मु0अ0सं0 14/2024 धारा 137(2) BNS,  पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी.  मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार,अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चंबा के निकट पर्यवेक्षण में थाना छाम पुलिस टीम द्वारा  गुमशुदा /अपहृत नाबालिका को अभियुक्त नीरज पुत्र धीरज निवासी ग्राम भल्डीयाना हाल निवासी ग्राम नेरसी कमाद  पट्टी जुआ थाना छाम टिहरी गढ़वाल के कब्जे से उत्तराखंड _उत्तर प्रदेश बॉर्डर मंडावर भगवानपुर जनपद हरिद्वार  से 30 अक्टूबर  को सकुशल बरामद किया गया तथा अभियुक्त नीरज उपरोक्त को समय ...

नगरपालिका टिहरी मे महिला स्वयं सहायता समूह की वीरांगना सेना स्वायत्त सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से रंगोली एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : दीपावली के शुभ अवसर पर नगरपालिका परिषद टिहरी के द्वारा  मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में  संदीप कुमार उप जिलाधिकारी/प्रशासक नगरपालिका परिषद टिहरी एवं  संजय कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टिहरी के आदेश के अनुपालन में पालिका कार्यालय में आज महिला स्वयं सहायता समूह की वीरांगना सेना स्वायत्त सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से रंगोली एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दीपावली के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए दीपावली की बधाई देते हुए मिष्ठान वितरण किया गया।  कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष अंजू भट्ट, सचिव  पुष्पा घड़ियाल एवं अन्य महिला सदस्य  कमला नौटियाल,  तबबसुम, मंजू रावत, अर्चना बडोनी,  रंजन रतूड़ी, नीलम उनियाल, अर्चना भट्ट,  नीलम नेगी एवं अन्य उपस्थित बच्चों द्वारा प्रतिभाग़ किया गया।  कार्यक्रम में नगरपालिका परिषद टिहरी के सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, प्रधान सहायक  बिहारी लाल शाह, वरिष्ठ सहायक श...

दीपावली पर गर्भवती महिलाएं रखें इन बातों की सावधानीः डाॅ0 सुजाता संजय

चित्र
Team uklive   दीवाली एक ऐसा त्योहार है जिस पर पूरा घर जगमगा उठता है। इस दिन पूरा परिवार एक साथ मिलकर दीवाली के त्योहार को मनाता है। लेकिन गर्भवती महिलाओं को इस दिन कुछ खास सावधानियां बरतने की जरूरत होती है।    गर्भवती होने के नाते आपके दिमाग में कई सवाल आते होंगे, जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सोचा होगा जैसे पटाखों से होने वाले प्रदूषण का आप पर और आपके बढते शिशु पर क्या प्रभाव होगा? लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप त्योहारों का आनंद नहीं ले सकती है। जानिए आप कैसे त्योहार को खुश-नुमा बना सकती है।   डाॅ0 सुजाता के अनुसार, पटाखों से निकलने वाला धुआं, धमाके की आवाज और कठोर रसायन गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक होते है। साथ ही ये भ्रूण को भी नुकसान पहुंचाते है। दीपावली के दिन अगर आपके घर में कोई महिला गर्भवती है या फिर आप खुद गर्भवती है ंतो आपको अपना खास ख्याल रखना चाहिए। जिससे उन्हें या फिर उनके पेट में पल रहे शिशु को कोई तकलीफ ना हो। संजय आॅर्थोपीड़िक, स्पाइन एवं मैटरनिटी सेंटर की राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ0 सुजाता संजय ने बताया कि...

प्रशासक संदीप कुमार के मार्गदर्शन मे सजा टिहरी, बौराड़ी बाजार, पालिका अधिशासी अधिकारी ने किया निरीक्षण

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक टिहरी : नगरपालिका परिषद टिहरी के प्रशासक उप जिलाधिकारी टिहरी  संदीप कुमार  के मार्गदर्शन में दीपावली के पर्व को दिष्टगत रखते हुए नई टिहरी एवं बौराड़ी मुख्य बाजार में स्वागत गेट, सजावट, झालर, लाइटिंग के साथ-साथ नगर के मुख्य चौराहा गणेश चौक, साईं चौक, हनुमान चौक पर लाइटिंग एवं सजावट का कार्य किया गया है। जिसका निरीक्षण पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार  द्वारा आज स्वयं किया गया तथा संबंधितों को इसमें और सुधार लाते हुए आगामी राज्य स्थापना दिवस तक यथावत बनाए रखे जाने के  निर्देश दिए गए l

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा ली गई प्रतिज्ञा तथा ‘रन फॉर यूनिटी‘ ओपन दौड़ का किया गया आयोजन

चित्र
Team uklive टिहरी : सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित मासिक स्टाफ बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस मौके पर एडीएम के.के मिश्रा, सीओ टिहरी ओसिन जोशी, एसडीएम देवेन्द्र नेगी, सोनिया पंत, मंजू राजपूत, संदीप कुमार, अपूर्वा सिंह, एआरटीओ संदीप राज, डीएसओ मनोज डोभाल, आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह, खाद्य अभिहित अधिकारी मनोज सहित समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर जनपद मुख्यालय नई टिहरी में बौराड़ी स्टेडियम में युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में बालक/बालिका वर्ग में ओपन दौड़ का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल ने दौड़ से पूर्व सभी सभी उपस्थितों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान सहित पीआरडी जवान एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके साथ ही जनपद के समस्त कार्यालयों में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में राष्...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

चित्र
  Team uklive टिहरी :  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने  कड़ा एक्शन लेते हुए  लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह को निलंबित कर दिया.  दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित ‘‘प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका बांटकर स्कूल से नदारद हो गए गुरूजी‘‘ खबर पर जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) टिहरी को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) वी.के. ढौंडियाल ने बताया कि बीईओ प्रतापनगर की आख्यानुसार रा.प्रा.वि. घण्डियालगांव में कार्यरत स.अ. जयवीर सिंह के द्वारा 26 अक्टूबर 2024 को विद्यालय में छात्रों को अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र वितरित कर बिना विद्यालय संचालन की व्यवस्था किये विद्यालय छोड़कर चले गये, जबकि विद्यालय का दूसरा स.अ. अवकाश पर थे, जिसके कारण छात्र/छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सम्पन्न करवाने में व्यवधान उत्पन्न हुआ तथा छात्रों को असुरक्षित अवस्था में छोड़ा गया। इस सम्बन्ध में अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबन्धन समिति द्वारा शिकायत की गयी जिसका वीडियों भी शोशल मीडिया में वायरल हुआ है। उन्होंने बताया कि जनपद टिहरी के विकास खण्...

त्यौहार के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा बिभाग ने मारे छापे, 108 खाद्य नमूने भेजे प्रयोगशाला

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टिहरीद्वारा त्यौहार के  दृष्टिगत 03 अक्टूबर से आयुक्त खाद्य सुरक्षा उत्तराखंड के निर्देश पर अभियान जारी है। इस अभियान में अब तक जनपद के विभिन्न बाजारो तपोवन, मुनि की रेती, नरेंद्रनगर,आगराखाल ,चंबा ,गजा,धनोल्टी, लम्बगाव ,घनसाली, चमियाला ,पीपलडाली ,टिहरी इत्यादि स्थानों में खाद्य सामग्री विक्रेताओ के प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया इसके अतिरिक्त आपूर्तिकर्ता वाहनों की गहन चेकिग की गई।  इस अभियान में अब तक 108 खाद्य नमूने संग्रहित कर अधिकृत प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया l  निरीक्षण के दौरान पाई गई कालातीत खाद्य सामग्री विनष्टी कराई गई तथा संबंधित दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए । अब तक लिये गए खाद्य नमूनो में लगभग 45 नमूने दूध उत्पादन और मिठाई के तथा 23 नमूने दाल, बेसन, मैदा, सूजी, तथा खाद्य तेल के संग्रहीत किए गए । खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मिष्ठान विक्रेता और रेस्टोरेंट ढाबा मालिकों को खाद्य निर्माण में स्वच्छता के लिए निर्देश जारी किए गए तथा उन्हें स्वच्छ कार्य अवस्था में भोजन निर्म...

जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज हुई 21 शिकायतें/अनुरोध पत्र

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनता मिलन कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर 21 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये, जो पुनर्वास, राजस्व,    आदि विभागों से संबंधित रही। जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन पर पंजीकृत शिकायतों की समीक्षा करते हुए सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आगामी त्यौहारी सीजन के चलते खाद्य अभिहित अधिकारी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, एआरटीओ, डीटीडीओ, जिला पंचायत को  होटल/ढाबों में ठहरने वाले लोगों का सत्यापन एवं साफ सफाई, मिलावटी खाद्य सामाग्री, कालाबाजारी, रेट लिस्ट आदि को लेकर चैकिंग अभियान चलाकर तथा चालानी कार्यवाही करने को कहा गया।   जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में बेरगणी जुआ निवासी अतर सिंह सजवान ने जल जीवन मिशन के तहत पानी न दिये जाने की शिकायत करते हुए ग्राम सभा बेरगणी में जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच करवाने को कहा, जिस पर डीपीआरओ और अधिशाी अभियन्ता पेयजल चम्बा को शिक...

29 अक्टूबर को बौराड़ी स्टेडियम मे होगा RUN FOR यूनिटी दौड़ का आयोजन

चित्र
Team uklive टिहरी : सरदार वल्लभ भाई पटेल के  जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर, कल 29 नवंबर को RUN FOR यूनिटी दौड़ का आयोजन होगा जिसमे स्कूल के बच्चे प्रतिभाग करेंगें.  युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि 29 अक्टूबर को बौराडी स्टेडियम में सुबह 10 बजे से RUN FOR यूनिटी दौड़ के आयोजन मे कई स्कूल के बच्चे प्रतिभाग करेंगें. 

राज्य स्थापना दिवस समारोह 2024 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को राज्य स्थापना दिवस समारोह 2024 की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सुझाव प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से समारोह तैयारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि जनपद मुख्यालय में पी.आई.सी बौराड़ी में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। अधिकारियों को कार्यालयों, शहीद स्मारकांे, बाजारों में साफ-सफाई करने के साथ ही प्रकाशमान करने, घाटों एवं कोटी कालोनी (टिहरी झील) में दीपोत्सव करने को कहा गया। सभी एसडीएम एवं ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत शहीद स्मारकों में साफ-सफाई एवं साज-सज्जा करने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों एवं चिन्ह्ति आंदोलनकारियों को आमंत्रित एवं सम्मानित करने,   इगास पर्व पर कार्यक्रम आयोजित करवाने को कहा गया। इसके साथ ही सीडीओ को विभिन्न विभागों, ग्राम पंचायतों में अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियांे को सम्मानित करने, पीएम आवास के लाभार्थियों का गृह प्रवे...

स्वच्छता पर नगर पंचायत गजा मे बैठक आयोजित

चित्र
डी पी उनियाल     गजा : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा मे अधिशासी अधिकारी रोहित परमार ने व्यापार सभा कार्यकारिणी के साथ बैठक आयोजित कर बाजार में सफाई व्यवस्था के साथ ही अन्य विंदुओं पर चर्चा करते हुए व्यापारियों से सहयोग मांगा, अधिशासी अधिकारी ने कहा कि शासनादेश के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित है इसका प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। कहा कि दीपावली पर्व पर बाजार को स्वच्छ बनाये रखने मे सहयोग करें। उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है तथा चिकन मटन वाली दुकान मे विक्रेता को ग्लब्स पहनकर ही मीट बेचनी होगी साथ ही सफाई भी आवश्यक है। कूड़ा वाहन मे कूड़ा अलग अलग कर देना है, ताकि गीला कूड़ा व सूखे कूड़े को डम्पिंग स्थल पर अलग अलग रखा जा सके, बाजार में टैक्सी या प्राइवेट वाहन अनावश्यक रूप से खड़े नही किए जाने चाहिए, कहा कि नियमों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही की जायेगी,व्यापार सभा की ओर से अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान, गजेंद्र सिंह खाती, यशपाल सिंह चौहान, सूरज सिंह सुकेती, सुरेन्द्र सिंह खडवाल, उम्मेदसिंह पयाल, आशीष चौहान, जय प्रकाश कोठियाल प्रम...

बाल यौन अपराध के मामलों में सजगता एवं संयम दोनों आवश्यक: जिला जज

चित्र
Team uklive टिहरी : लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 18 वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिकाओं को यौन शोषण के अपराधों से बचाने के लिए बनाया गया है। प्रत्येक बालक बालिका को यौन अपराधों के संबंध खुलकर आवाज उठानी चाहिए साथ ही स्वयं भी 18 वर्ष की उम्र से पूर्व यौन गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए क्योंकि पॉक्सो के मामलों में सहमति का कोई महत्व नहीं है। यह बाते जिला न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल ने दिनांक 27.10.2024 को भुवनेश्वरी महिला आश्रम अंजनीसैंण, टिहरी गढ़वाल में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में कही। शिविर में जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल ने आम जनता को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का अधिकतम लाभ उठाने की सलाह दी। इसके साथ ही सिविल जज (सी.डि.)श्री मोहम्मद याकूब NDPS कानून एवं नशे के दुष्प्रभाव के बारे जानकारी दी। सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल आलोक राम त्रिपाठी द्वारा उपस्थित माता बहिनों व जनमानस को हमारे भारतीय संविधान में उल्लिखित मूल अधिकार व मूल कर्तव्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। इस अवसर पर उक्त आश्रम के सचिव  ज्ञान ...

सदियों पुरानी परंपरा मिलजुल कर ग्रामीण करते हैं सूखी लकड़ी की ब्यवस्था

चित्र
रिपोर्ट : डी पी उनियाल    गजा : विकास खण्ड नरेंद्र नगर स्थित पट्टी क्वीली  न्याय पंचायत मण गांव,  इस न्याय पंचायत के सात गांव के पौराणिक स्थल बमण गांव में हर तीन वर्ष की समाप्ति पर नौ दिनों तक पंडों नृत्य नौरता (मंडाण) का आयोजन सदियों से करते आ रहे हैं इसमे परम्परा अनुसार  सबसे पहले    सूखी लकड़ी की  व्यस्था  पहले ही ग्रामीण आपस से मिलजुल कर एकत्र कर लेते हैं नौ रता (मंडाण) में ठंड में अलाव  की व्यस्था अनिवार्य हैअपने कुल/ईस्ट देवी-देवताओं का स्मरण व आवाह्न करते हुए ढोल दमाऊ की   थाप पर नौरता (मंडाण)  लगाया जाता है जिसमें आयोजन करने वाले गांव के अलावा क्षेत्र के लोग और दिशा ध्याण बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते हैं इस अवसर पर उपस्थित बुद्धि सिंह रावत, दर्शन लाल बिजल्वाण, पीताम्बर दत्त , हर्ष मणि बिजल्वाण, दिनेश बिजल्वाण (प्रधान बमण गांव  ) ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण पूर्व (ज्येष्ठ प्रमुख नरेन्द्र नगर) अध्यक्ष  दीपक बिजल्वाण कोषाध्यक्ष  नरेन्द्र बिजल्वाण ,अशोक बिजल्वाण,पूर्ण सिंह राणा, अनिल किशोर बिजल्वाण, युद्धविर सिंह ...

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद स्थल नई टिहरी में जुटेंगे आंदोलनकारी

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक     टिहरी : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस 09नवंबर 2024 की पूर्व संध्या पर 08नवंबर 2024 की शाम को तीन बजे से टिहरी जिले के सभी राज्य आंदोलनकारी नई टिहरी शहीद स्थल पर एकत्र होंगे. सबसे पहले राज्य निर्माण में शहीद हुए अमर शहीदो को भाव पूर्ण स्मरण कर श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी के माध्यम से प्रदेश की वर्तमान और भविष्य के ज्वलंत मुद्दों पर परिचर्चा की जायेगी साथ ही विक्रम सिंह बिष्ट द्वारा तैयार किए गए दस्तावेज का  विमोचन  किया जायेगा. शांति भट्ट ने बताया कि  आगे के आंदोलन के लिए भी एक मार्गदर्शी दस्तावेज तैयार किया जायेगा जिसे 09 नवंबर 2024 को प्रशासन के माध्यम से सरकार को सौंपा जायेगा।   रविवार  को राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या दिनांक 08 नवंबर 2024 की तैयारी हेतु शहीद स्थल पर आंदोलनकारी साथियों ने एक बैठ कर तैयारियों पर चर्चा की और राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या 08 नवंबर 2024 की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।  जिले भर के राज्य आंदोलनकारीयो, विभिन्न राजनैतिक, समाजिक संगठनों के जिलाध्यक्ष, वि...

बूथ संख्या 103 नई टिहरी मे सुना गया मन की बात कार्यक्रम, विधायक किशोर भी रहे मौजूद

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम बूथ संख्या 103 नई टिहरी में सुना गया जिसमें स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय भी सम्मिलित हुए।  मन की बात कार्यक्रम के उपरांत विधायक द्वारा उपस्थित मातृशक्ति के साथ बैठक कर स्थानीय समस्याओं पर बैठक की जिसमें महिलाओं द्वारा बंदरों के आतंक से निजात दिलाने का विषय मुख्य रूप से सामने आया जिसमें मातृशक्ति द्वारा एक सुर में बताया कि आए दिन बंदर बच्चों, बूढों पर आक्रमण कर रहे हैं जिससे नई टिहरी में भय का वातावरण बना हुआ है जिसका समाधान किया जाना नितांत आवश्यक है।  महिलाओं ने बताया कि वह इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंप चुकीं हैं परन्तु समस्या यथावत बनी हुई हैं।  जिसको लेकर किशोर उपाध्याय द्वारा डीएफओ टिहरी से दूरभाष पर बात की गई जिसमे तय हुआ कि आगामी 15 नवंबर को स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा डीएफओ की उपस्थिति में इस विषय का समाधान किया जाएगा जिसमें स्वयं विधायक तथा जिलाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। मातृशक्ति द्वारा बिजली के बिलों को दो माह की अपेक्षा प्रति माह दिया जाने की बात ...

खाद्य सुरक्षा बिभाग टिहरी ने किये वाहन चेकिंग, 06 खाद्य नमूने भेजें प्रयोगशाला

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : स्वास्थ्य मन्त्री उत्तराखंड सरकार धन सिह रावत एवं  आयुक्त खाद्य सरंक्षा, औषधि प्रशासन उत्तराखंड देहरादून के  आदेश के क्रम में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत विभाग द्वारा खाद्य नमूने संग्रह कर प्रेषित किये। खाद्य सुरक्षा विभाग टिहरी के द्वारा शनिवार को  वाहनों की चेकिग  की गई । वाहनों से आपूर्त हो रहे खाद्य के नमूने संग्रहित किए गए।  इसमें 06 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु अधिकृत प्रयोगशाला प्रेषित किए गए, जिनमें चार मिठाई के नमूने तथा दो दूध के नमूने संदेह के आधार पर सग्रहण किये गए। खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार विशेष अभियान के अंतर्गत परचूनी दुकानदारों ,मिष्ठान विक्रेताओंऔर अन्य खाद्य विक्रेताओं के अतिरिक्त खाद्य आपूर्ति कर रहे वाहनों की सघन चेकिग  कर रहा है  निरीक्षण में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा और खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत चौहान के साथ सहायक श्रीचंद कुमाई उपस्थित रहे। बताया कि त्योहारों के दृष्टिगत यह अभियान लगातार संचालित रहेगा.

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा इकाई चम्बा कार्यकारिणी का हुआ गठन, भवानी शंकर बने अध्यक्ष

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद टिहरी गढ़वाल इकाई चम्बा की आम बैठक पी.डब्लू.डी गेस्ट हाउस टिहरी मे आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता राजीव उनियाल जनपद अध्यक्ष संयुक्त मोर्चा टिहरी गढ़वाल द्वारा की गई इस अवसर पर कार्यक्रम में पर्वतीय शिक्षक कर्मचारी संघठन के जनपद अध्यक्ष राजीव नेगी लो.नि. विभाग टिहरी के अध्यक्ष राजेश उनियाल  एवं समस्त विभागों के पदाधिकारीयों, सदस्यो के द्वारा प्रतिभाग किया गया  बैठक में सभी विभागों से  शिक्षकों/कर्मचारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं सर्व सहमति से  भवानी शंकर फार्मासिस्ट को चम्बा इकाई का अध्यक्ष,  योगेश बहुगुणा को ब्लॉक मंत्री,  रेखा पेटवाल को महिला उपाध्यक्ष,  रजत कुमार को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया l  इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष राजीव उनियाल ने कहा कि 04 नवंबर सचिवालय कूच  रैली को लेकर पूरे प्रदेश मे मुहिम तेज चलायी जा रही है l  सभी विकास खंडो में कार्यकारिणी का गठन/विस्तार किया जा रहा है एवं 04 नवंबर की रैली हेतु अत्यधिक साथियों के साथ देहरादून में प्रत...

नगरपालिका परिषद् टिहरी ने अपने स्वामित्व वाली 5.3 किमी की सड़कों पर अब तक 271 गढ्ढों को भरा।‘

चित्र
  Team uklive टिहरी  : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में प्रदेश के सभी संबंधित विभागों द्वारा अपने स्वामित्व की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। इसी क्रम में नगरपालिका परिषद् टिहरी द्वारा अपने स्वामित्व वाली 5.3 किमी की सड़कों पर अब तक 271 गढ्ढों को भर दिया गया है। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद् टिहरी संजय कुमार ने बताया कि नगरपालिका ने वार्ड संख्या 04 में सैक्टर 7सी में डोढी की दुकान से जिला पंचायत अध्यक्ष आवास होते हुए मेन रोड़ तक 1.30 किमी पर 113 गढ्ढों, वार्ड 05 में सन्त निरंकारी भवन से सेक्टर 5ए होते हुए बुढोगी को जाने वाले मार्ग से 5ए के नीचे सन्त निरंकारी भवन तक 1.800 किमी पर 100 गढ्ढे, वार्ड 09 में तहसील होते हुए ऑल सेन्ट कॉवेन्ट स्कूल, हनुमान चौक नई टिहरी से सी ब्लाक होते हुए प्रभागीय वनाधिकारी के आवास तक तथा सी ब्लाक तिराहे से जेल रोड़ तिराहे तक एवं सी ब्लाक में आन्तरिक अन्य रोड़ 2.00 किमी पर 58 गढ्ढे भरे गये।

नगरपालिका परिषद् टिहरी ने अपने स्वामित्व वाली 5.3 किमी की सड़कों पर अब तक 271 गढ्ढों को भरा।‘

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में प्रदेश के सभी संबंधित विभागों द्वारा अपने स्वामित्व की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। इसी क्रम में नगरपालिका परिषद् टिहरी द्वारा अपने स्वामित्व वाली 5.3 किमी की सड़कों पर अब तक 271 गढ्ढों को भर दिया गया है। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद् टिहरी संजय कुमार ने बताया कि नगरपालिका ने वार्ड संख्या 04 में सैक्टर 7सी में डोढी की दुकान से जिला पंचायत अध्यक्ष आवास होते हुए मेन रोड़ तक 1.30 किमी पर 113 गढ्ढों, वार्ड 05 में सन्त निरंकारी भवन से सेक्टर 5ए होते हुए बुढोगी को जाने वाले मार्ग से 5ए के नीचे सन्त निरंकारी भवन तक 1.800 किमी पर 100 गढ्ढे, वार्ड 09 में तहसील होते हुए ऑल सेन्ट कॉवेन्ट स्कूल, हनुमान चौक नई टिहरी से सी ब्लाक होते हुए प्रभागीय वनाधिकारी के आवास तक तथा सी ब्लाक तिराहे से जेल रोड़ तिराहे तक एवं सी ब्लाक में आन्तरिक अन्य रोड़ 2.00 किमी पर 58 गढ्ढे भरे गये।

आगामी त्यौहारी सीजन के चलते जिलाधिकारी द्वारा नगरपालिका क्षेत्र मुनि की रेती में साफ-सफाई, निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों को लेकर किया गया स्थलीय निरीक्षण।‘‘

चित्र
  Team uklive टिहरी  : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में आगामी त्यौहारी सीजन के चलते जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शनिवार को मुनि की रेती नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत स्थित घाटों, फुटपाथ, पार्कों, सड़कों, बाजार का निरीक्षण का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी ने आस्था पथ, जानकी सेतु पार्किंग, योगा पार्क, भद्रकाली, चिकित्सा सहायता केन्द्र आदि में साफ-सफाई का मुयाना करने के साथ ही भद्रकाली एवं अन्य स्थलों पर निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने त्यौहार को लेकर बाजार में सजावट करने के साथ ही छोटे-छोटे एवं लोगों का रोजगार बढ़ाने वाले कार्यों को प्राथमिकता पर करने को कहा गया। इसके साथ ही एसडीएम एवं ईओ नगरपालिका को नमामि गंगे में पंेटिंग कार्य करवाने, निराश्रित परित्यक्ता गोवंश के प्रबन्धन के लिए गोशाला के कार्यों में तेजी लाने, साफ-सफाई रखने, अवैध होर्डिंग्स् को हटाने तथा अतिक्रमण को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। योगा पार्क में साफ-सफाई को लेकर जिलाधिकारी संतुष्ट नजर आये।  इस मौके पर एसडीएम न...

आगामी त्यौहारी सीजन के चलते जिलाधिकारी द्वारा नगरपालिका क्षेत्र मुनि की रेती में साफ-सफाई, निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों को लेकर किया गया स्थलीय निरीक्षण।‘‘

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में आगामी त्यौहारी सीजन के चलते जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा शनिवार को मुनि की रेती नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत स्थित घाटों, फुटपाथ, पार्कों, सड़कों, बाजार का निरीक्षण का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी ने आस्था पथ, जानकी सेतु पार्किंग, योगा पार्क, भद्रकाली, चिकित्सा सहायता केन्द्र आदि में साफ-सफाई का मुयाना करने के साथ ही भद्रकाली एवं अन्य स्थलों पर निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने त्यौहार को लेकर बाजार में सजावट करने के साथ ही छोटे-छोटे एवं लोगों का रोजगार बढ़ाने वाले कार्यों को प्राथमिकता पर करने को कहा गया। इसके साथ ही एसडीएम एवं ईओ नगरपालिका को नमामि गंगे में पंेटिंग कार्य करवाने, निराश्रित परित्यक्ता गोवंश के प्रबन्धन के लिए गोशाला के कार्यों में तेजी लाने, साफ-सफाई रखने, अवैध होर्डिंग्स् को हटाने तथा अतिक्रमण को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। योगा पार्क में साफ-सफाई को लेकर जिलाधिकारी संतुष्ट नजर आये।  इस मौके पर...

रा.प्रा.वि. नेल्डा के प्र.अ. पवन सिंह नेगी को विभागीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता पर किया निलंबित

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : रा.प्रा.वि. नेल्डा के प्र.अ. पवन सिंह नेगी को विभागीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता पर जिलाधिकारी ने  निलंबित कर दिया हैं.  जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) टिहरी को तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) टिहरी ने बताया कि बीईओ जाखणीधार की आख्यानुसार रा.उ.प्रा.वि. नेल्डा का एकल अध्यापक अवकाश पर होने के कारण  23 अक्टूबर  को विद्यालय में अर्द्धवार्षिक परीक्षा एवं विद्यालय संचालन हेतु प्र.अ. रा.प्रा.वि. नेल्डा विकास खण्ड जाखणीधार टिहरी गढवाल को विभागीय स्तर से निर्देश दिये गये थे परन्तु उनके द्वारा 23 अक्टूबर  को रा०उ०प्रा०वि० में न तो अपने विद्यालय से किसी अध्यापक को भेजा गया और न स्वयं उनके द्वारा उक्त विद्यालय के छात्र/छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सम्पादित करवायी गयी जिसके कारण छात्र/छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सम्पन्न करवाने में व्यवधान उत्पन्न हुआ एवं सम्बन्धित संकुल समन्वयक को उक्त तथ्य का संज्ञान होने पर उनके द्वारा उक्त दिनांक को सम्बन्धित विषय की परीक्षा सम...

विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल एवं स्थानीय लोगों ने असामाजिक तत्वों और उत्तरकाशी प्रशासन का किया पुतला दहन

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : चम्बा में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल एवं स्थानीय लोगों ने असामाजिक तत्वों एवं उत्तरकाशी प्रशासन का पुतला दहन कर सरकार से मांग की कि अवैध धार्मिक स्थल से हिन्दू संगठनों की आक्रोश रैली  पर पथराव करने वालो के खिलाफ कार्यवाही और प्रशासन द्वारा 8 हिन्दूओ पर लगाये मुकदमो को वापस लेने की मांग की।इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष यशपाल सजवाण, विभाग मन्त्री सुरम तोपवाल, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद डोभाल, प्रखंड मंत्री राकेश सजवाण, प्रखंड उपाध्यक्ष अंकित भट्ट, शिवप्रसाद उनियाल, शीशपाल सजवाण, रवि बडोनी, दिनेश भण्डारी, परमजीत सजवाण, भूपेंद्र तड़ियाल,विनोद नेगी, हीरा लाल, सुरेंद्र सजवाण, पूर्ण सिंह,अरविंद मखलोगा, आदि मौजूद रहे  l

खाद्य सुरक्षा विभाग टिहरी के द्वारा की गई वाहनों की चेकिंग,06 खाद्य नमूने भेजें लैब

चित्र
  Team uklive टिहरी : स्वास्थ्य मन्त्री उत्तराखंड सरकार धन सिंह  रावत एंव आयुक्त खाद्य सरंक्षा एवंऔषधि प्रशासन उत्तराखंड देहरादून के  आदेश के क्रम में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत विभाग द्वारा खाद्य नमूनेसंग्रह कर प्रेषित किये  । खाद्य सुरक्षा विभाग टिहरी के द्वारा शुक्रवार को  वाहनों की चेकिंग की गई । वाहनों से आपूर्त हो रहे खाद्य के नमूने  संग्रहित किए गए। इसमें 06 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु अधिकृत प्रयोगशाला प्रेषित  किए गए जिनमें  चार मिठाई के नमूने तथा दो दूध के नमूने संदेह के आधार पर सग्रहण किए गए। खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार विशेष अभियान के अंतर्गत परचूनी दुकानदारों ,मिष्ठान विक्रेताओंऔर अन्य खाद्य विक्रेताओं के अति रिक्त खाद्य आपूर्ति कर रहे वाहनों की सघन चेकिंग कर रहा है l इस निरीक्षण में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा और खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत चौहान के साथ सहायक श्रीचंद कुमाई उपस्थित  रहे। त्योहारों की दृष्टिगत यह अभियान लगातार संचालित रहेगा

ऑल सेन्ट कॉन्वेंट स्कूल भागीरथी पुरम मे लगा एक दिवसीय विधिक जन जागरूकता शिविर

चित्र
  Team uklive टिहरी : शुक्रवार को  उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं  जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर एक विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन ऑल सेन्ट कॉन्वेंट स्कूल भागीरथी पुरम, टिहरी गढ़वाल में किया गया।  शिविर में सिविल जज(सी.डि.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल  आलोक राम त्रिपाठी द्वारा उक्त विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं छात्र/छात्राओं को साइबर अपराध, किशोर न्याय अधिनियम, नशे के दुष्प्रभाव आदि विषयों पर कानूनी जानकारी दी गई। प्राधिकरण के रिटेनर अधिवक्ता  राजपाल सिंह मियां द्वारा मोटरयान अधिनियम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान की गईं।  इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य, भागीरथीपुरम पुलिस चौकी इंचार्ज  महिपाल सिंह रावत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के  परा विधिक स्वयंसेवी (अधिकार मित्र) अरुण कुमार विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाये, कर्मचारीगण व विद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रहे।

चाका क्वीली मे लगायेगा हंश फाउंडेशन निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

चित्र
  डी पी उनियाल गजा       टिहरी    नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के चाका क्वीली मे आगामी 27 अक्टूबर को  हंश फाउंडेशन हास्पिटल सतपुली पौड़ी की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित कर रहा है। शिविर आयोजित करने मे  सहयोगी गिरीश चंद्र बंठवाण ने बताया कि क्षेत्र के समस्त जन प्रतिनिधियों के अनुरोध पर ' मेला पंडाल स्थल चाका ' मे जनता की सुविधा के लिए नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। कहा कि हंश फाउंडेशन के संस्थापक परम पूज्य भोले जी महाराज एवं माता मंगला गरीबों की सेवा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन करते हैं। बताया कि शिविर में मोतियाबिंद जांच, नजरी चश्मे, दवाईयां,आंखों की सुरक्षा सम्बन्धी निशुल्क जांच की जायेगी तथा आप्रेशन के लिए मरीजों को सतपुली पौड़ी अस्पताल में निशुल्क आने जाने की सुविधा मिलेगी। गिरीश चंद्र बंठवाण पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जीतराम उनियाल अध्यक्ष व्यापार सभा, प्रधान मीनाक्षी उनियाल, मकान सिंह चौहान, अनिल कुमार, रमेश चन्द्र बंठवाण, शेर सिंह पयाल,सहित क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने हंश...

कूड़ा निस्तारण वाहन को रिबन काटकर किया रवाना

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी   : गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय तथा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में चम्बा-मसूरी मोटर मार्ग पर स्थित काणाताल क्षेत्र के लिए कूड़ा निस्तारण वाहन को रिवन काटकर रवाना किया।  इस अवसर पर विधायक टिहरी द्वारा नारियल फोडकर भविष्य की शुभकामना सम्बन्धित क्षेत्र के लोगों को दी।  चंबा-मसूरी फलपट्टी के पर्यटन व्यवसाय को और गति देने के लिए नवम्बर माह की 22 से 24 तारीख तक तीन दिवसीय काणाताल फेस्टीबल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम एडवेंचर स्पोर्ट्स सहित विभिन्न गतिविधियां कराई जाएंगी। काणाताल में वेस्ट मैनेजमेंट के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से एक कूड़ा वाहन भी उपलब्ध कराया गया है जिसमें होटल, दुकानों और रेस्टोरेंट के कूड़े को एकत्रित किया जाएगा। काणाताल क्षेत्र के होटल एसोसिएशन ने इस संबंध में विधायक और प्रशासन से सहयोग मांगा था।  इस अवसर पर विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि काणाताल से चंबा तक पर्यटन का बड़ा परिक्षेत्र है।  जरूरत है तो इस व्यवस्थित करने की।  उन्होने कहा कि वर्तमान...

830 ग्राम चरस सहित दो शातिर अभियुक्तों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी :  आयुष अग्रवाल IPS का नशा मुक्त टिहरी अभियान लगातार जारी है.   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद को नशामुक्त करने हेतु जनपद टिहरी के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है ।   टिहरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक,  क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग एवं गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती एवं प्रभारी निरीक्षक सीआईयू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने प्रेस वार्ता मे कहा कि  थाना मुनिकीरेती पुलिस व सीआईयू टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त नवीन बिष्ट पुत्र रमेश बिष्ट निवासी- ग्राम उलडियाना धौतरी उत्तरकाशी हाल-होटल वलीना तपोवन मुनीकीरेती टि0ग0 उम्र 24 वर्ष एवं प्रवीण दास पुत्र तुलसीदास निवासी ग्राम बुगाला पावकी देवी थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल हाल- तपोवन कॉटेज होटल मुनि की रेती उम्र 27 टिहरी को अवैध रूप से चरस की तस्करी करते हुये तपोवन मुनिकीरेती क्षेत्र से स्कूटी नं0 UK-14L-3531 सहित...

त्योहारों से पहले सुरक्षा की दृष्टि से खाद्य सुरक्षा बिभाग ने की छापेमारी

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक    टिहरी :  दिवाली त्योहार के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन टिहरी द्वारा जनपद मेंआकस्मिक निरीक्षण कर जांच हेतु खाद्य नमूना संग्रहित कर अधिकृत प्रयोगशाला प्रेषित किए गए । खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आगरा खाद्य  घनसाली लमगांव चमियाला दूरस्थ बाजारों में विक्रय हो रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की गई.  इस दौरान परचून दुकानदार मिष्ठान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का विशेष निरीक्षण किया गया ।इस निरीक्षण में कालातीत खाद्य पदार्थ एवं वासी भोज्य न बेचने के निर्देश दिये गये। इस अभियान मे अब तक खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा 56 नमूने विभिन्न  खाद्य पदार्थों के संग्रहीत किए गए.  इसमें मुख्यतः मिठाई ,दुग्ध उत्पाद ,अनाज , खाद्य तेल इत्यादि के खाद्य नमूने एकत्र किए गए l जिन्हे जांच हेतु अधिकृत प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है।  यदि उक्त नमूने जांच में विफल रहते हैं तो संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही  संपादित की जाएगी ।  निरीक्षण में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकार...

दो शातिर अभियुक्तो को 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 05 पेटी बीयर के साथ टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद को नशामुक्त करने हेतु टिहरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में  अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर  के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग एवं गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती एवं प्रभारी निरीक्षक सीआईयू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जानकारी के मुताबिक 23 अक्टूबर को थाना मुनिकीरेती व सीआईयू टीम द्वारा चैकिंग के दौरानअमन कुमार पुत्र करण कुमार निवासी- सिकरोडा नवादा थाना मण्डावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष एवं  मोहसिन पुत्र फुरकान निवासी- उपरोक्त उम्र 18 वर्ष को अवैध रूप से शराब की तस्करी करते हुये शिवपुरी मुनिकीरेती क्षेत्र से वाहन नं0 UK19CA1081 (पिकअप) सहित गिरफ्तार किया गया । एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों  के कब्जे से 20 पेटी मैकडॉल्स अंग्रेजी शराब व 05 पेटी बीयर बरामद हुई।  इनसे  बरामद मैकडॉल्स  no.1 डीलक्स व्हिस्की पर मैनुफैक्चरड विदेश्वरी एक्जिम प्रा0 लि0 विलेज ददुआ पो0 सोफ टि0ग0 क...