संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पौड़ी कोटद्वार- मलबे में दबे मैक्स वाहन में से एसडीआरएफ ने किया शव बरामद

चित्र
Team uklive पौड़ी   : घटना दिनाँक 29 जून की है जब एक मैक्स वाहन भूस्खलन से आये मलबे की चपेट में आने से उसमें दब गया। उक्त वाहन में 08-09 लोग सवार थे, जो मलबा गिरता देख तूरन्त वहाँ से निकल गए, परन्तु एक व्यक्ति वाहन में ही रह गया।  उक्त घटना की सूचना पर SDRF टीम द्वारा अपर उप निरीक्षक गब्बर सिंह नेगी के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया परन्तु अंधेरा होने व लगातार पत्थर गिरने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा।    आज पुनः दिनांक 30 जून 2024 को एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते मलबे में दबे वाहन तक पहुँच बनाई। भूस्खलन होने के कारण लगातार ऊपर से पत्थर गिर रहे थे जिस कारण रेस्क्यू कार्य और भी चुनौतीपूर्ण हो गया था। उक्त वाहन में एक व्यक्ति मौजूद था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त व्यक्ति के शव को वाहन से बाहर निकालकर बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।  मृतक का नाम :*असलम पुत्र छज्जू  निवासी: शाहपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ...

खाद्य सुरक्षा बिभाग ने की छापेमारी, पांच ब्यापारीयों को नोटिस

चित्र
Team uklive टिहरी : खाद्य सुरक्षा आयुक्त उत्तराखंड एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में खाद्य संरक्षा विभाग टिहरी द्वारा 27 जून से 29 जून तक गंगोत्री यात्रा मार्ग व बद्रीनाथ यात्रा मार्ग में निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण अभियान चलाया गया.   इस दौरान अभिहित अधिकारी आईएस पाल द्वारा पांच सैंपल लिए गए जिनमें दूध, दुग्ध पदार्थ,  बेकरी पदार्थ, दालें,  चाय इत्यादि के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजे गए l  इस दौरान पांच व्यापारियों को मानक पूरे न करने पर नोटिस भी जारी किए गए l  आयुक्त गढ़वाल  आर एस रावत के नेतृत्व में जनपद टिहरी,  देहरादून एवं हरिद्वार की  संयुक्त टीम द्वारा देहरादून के रायवाला स्थित एक पनीर की फैक्ट्री पर छापामार  कार्यवाही कर पांच नमूने संग्रहित किए गए l  इस कार्यवाही में खाद्य संरक्षण अधिकारी बलवंत सिंह चौहान व श्रीचंद कुमाई शामिल रहे l

विधायक किशोर सहित प्रशासन व ग्रामीणों ने की बायो फेंसिंग बांस की सघन रोपाई

चित्र
  ज्योति डोभाल टिहरी  टिहरी : विकास खंड चंबा के देवरी मल्ली में मनरेगा एवं एनआरएलएम के अंतर्गत जंगलों की सुरक्षा, जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी सहित अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने की बायो फेंसिंग बांस की सघन रोपाई। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने विभागीय अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए   कहा कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं सीडीओ के संरक्षण में देवरी मल्ली में अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। इससे भूमि संरक्षण, बाढ़ सुरक्षा, वॉटर रिचार्ज के साथ ही आय के स्रोत विकसित होंगे। उन्होंने कहा कि देवरी मल्ली पूरे प्रदेश में एक आदर्श गांव बने इसके लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय बनाकर एवं गांववासियों के सहयोग से ऐसे क्षेत्र जहां पर पानी के स्रोत सूख रहे हैं या पानी में कमी रहती है को चिन्ह्ति कर लक्ष्य निर्धारित करते हुए एकीकृत योजना के साथ जल संरक्षण एवं संवर्धन करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा महिलाओ के बोझ को कम करना तथा प्रत्येक महिला को लखपति बनाना है। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी माह में एक बार क्षेत्र भ्रमण क...

शौर्य दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने ली बैठक

चित्र
  ज्योति डोभाल टिहरी   टिहरी : शनिवार को जिला सभागार नई टिहरी मे ‘शौर्य दिवस‘ की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता मे  बैठक आहूत की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद मे ‘शौर्य दिवस‘ श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया जायेगा। तहसील स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करने तथा भूतपूर्व सैनिक/सैनिक आश्रित /परिजन जो कार्यक्रम में आने में असमर्थ हैं, उन्हें घर पर जाकर सम्मानित करने के निर्देश दिये गये। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को सभी संबंधितों को समय से सूचित करने, मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण पत्र भेजने, जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूली बच्चों के माध्यम से प्रभातफेरी निकालने, निबन्ध/पेंटिंग प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये। ईओ नगरपालिका टिहरी को शहीद युद्ध स्मारक पर साफ-सफाई, माइक एवं बैठने की व्यवस्था करने, साफ-सफाई, डीएचओ को फूल मालाओं की व्यवस्था करने को कहा गया। इसके साथ ही आगन्तुकों का आगमन, यातायात व्यवस्था, सम्मान कार्यक्रम आदि व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दि...

के डी एम रोड में दीन गाँव के पास एको कार हुई दुर्घटनाग्रस्त चालक सहित तीन घायल

चित्र
Team uklive टिहरी : प्रताप नगर प्रखंड के कोडार,दीनगांव मुखेम मोटर मार्ग के किलोमीटर 14 दीनगाँव के पास eco car इको कार हुई दुर्घटनाग्रस्त  सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिरी चालक सहित तीन लोग बैठे थे गाड़ी में  तीनों की हालत बताई जा रही है गंभीर गाड़ी मुखेम से दिनगांव की ओर आ रही थी  चालक गोकल पंवार पुत्र श्रीचंद्र सिंह  दीन गांव 55 सोनपाल रॉवत पुत्र भीम सिंह   हेरवाल गांव 45  मदन लाल पुत्र विनोद लाल दीन गावँ 40  तीनो की हालत गम्भीर  बताई जा रही है। ग्रामीणों द्वारा बड़ी मस्कत के बाद तीनों घायलों को खाई से निकलकर सड़क पर लाया गया तीनों घायलों को प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौड़ लमगांव में लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

फैम राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ब्यापार मण्डल राजेश्वर पैन्यूली ने की वित्त मंत्री राज्य स्तरीय पंकज चौधरी से मुलाकात

चित्र
  Team uklive दिल्ली   :  फैम राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ब्यापार मण्डल राजेश्वर पैन्यूली ने बताया कि दिल्ली “फैंम” के अध्यक्ष  नरेश गुप्ता और जनरल सेक्रेटरी  राजीव शर्मा व वरिष्ठ पत्रकार  एस पी त्रिपाठी ने गुरुवार दिनांक 27जून को वित्त मंत्री (राज्य स्तरीय)  पकंज चौधरी से उनके कार्यालय में भेट की |   पैन्यूली ने फैम की तरफ से उन्हे वित्तमंत्री का पद भार ग्रहण करने पर बधाई दी| साथ ही वित्त विभाग के साथ हुई पिछली बैठको का ब्रीफ़ करते हुए बैठक में सूक्ष्म, लघु  और मध्यम उद्यमों के हितों के लिए किये  गए अब तक के निर्देशों पर भी  मंत्री का ध्यान आकर्षित किया |   इस दौरान, सेक्शन 43B (h) में संसोधन व GST कर कारण पेपर इंडस्ट्री और फूड ग्रेन सेक्टर से संबंधित सुझाव भी मंत्री जी के समक्ष, विशेष रूप से आने वाले 2024 के बजट को देखते हुये रखे गए|     राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष – फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मण्डल  (फैम) की ओर से भारत सरकार के वित्त मंत्री (राज्य स्तरीय)  पकंज...

विधायक किशोर उपाध्याय की उपस्थिति में चर्चा बैठक आहूत

  ज्योति डोभाल टिहरी  टिहरी : गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष नई टिहरी में 24 जून को बौराड़ी में हुई दुघर्टना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय की उपस्थिति में चर्चा बैठक आहूत की गई। बैठक में जनपद मुख्यालय की अन्तरिक सड़क सुरक्षा को लेकर सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाने, पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मोटर वाहन अधिनियम के तहत चैकिंग अभियान चलाने, चम्बा में ट्रैफिक व्यवस्था, नशामुक्ति को लेकर समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाने तथा शराब पीकर वाहन चलाने व मानकों से अधिक गति से चले रहे वाहनों पर त्वरित कार्यवाही करने को लेकर विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिये गये। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने सड़क सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था को दूरस्थ रखने के लिए नियमित चैंकिंग अभियान चलाने, नाबालिकों को वाहन न चलाने, स्कूल के आस-पास ट्रेफिक व्यवस्था को नियंत्रित रखने, क्षेत्र में नशामुक्ति केन्द्र खोलने तथा नशामुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पुलिस और परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही करने तथा आ...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी ने किया एनएच 94 का स्थलीय निरीक्षण।

चित्र
  ज्योति डोभाल टिहरी  टिहरी : गुरुवार को अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा ने मानसून सीजन के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा को लेकर एनएच-94 चंबा-कंडीसौड़ मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान एडीएम ने बीआरओ के अधिकारी को सड़क किनारे की चोक नालियों की साफ सफाई करने, भूस्खलन क्षेत्रों में सड़क की दोनो साइड साइनेज बोर्ड लगाने, कोटीगाड़ पुल को बिना लोड टेस्टिंग के न खोलने, भूस्खलन क्षेत्र स्यांसू में सड़क सुरक्षात्मक कार्यों को लेकर संबंधितों से समन्वय कर प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम ने बीआरओ को किमी 78 से 80 तक के पैच में डामरीकरण करने एवं रोड़ कटिंग के मलवे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।  वहीं तहसीलदार को डाबरी में भूमि अधिग्रहण मुआवजा की रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा जोलंगी/डाबरी स्थान पर सड़क से हो रहे भूस्खलन की रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश दिए। एडीएम ने बीआरओ को रत्नोगाड़ के समीप ग्राम पंचायत पल्याणए में बने डंपिंग जोन को समतल करने तथा मलवे के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एनएच 94 पर जोलंगी-नौली तक ...

सड़क पर बस पलटी एक गंभीर घायल 11 लोगों को हल्की चोटें आई

चित्र
  ज्योति डोभाल टिहरी  टिहरी : गुरुवार को  हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही TGMO की बस संख्या UK 10 पी ए 0059 उनियाल गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकराकर सड़क पर ही पलट गई.  घटना के समय बस को चालक गब्बर सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी फकोट आगरा खाल चला रहा था तथा परिचालक लाखन सिंह पुत्र राय सिंह निवासी ग्राम मखलोगी चंबा टिहरी गढ़वाल था.  परिचालक ने  बताया कि घटना के समय बस में 25 सवारी सवार थी जिनमें से एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई थी तथा अन्य सवारियों को हल्की फुल्की चोटे आई हैं। गंभीर रूप से घायल महिला का नाम कुमारी सिंकी पुत्री सुभाष निवासी सिविल लाइन प्रेम नगर थाना कैलाश चौक लुधियाना उम्र 43 वर्ष ।   जबकि अन्य घायलों मे  सुधीर गुप्ता पुत्र काशीनाथ गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम दीघा एरोली नई मुंबई   बृजपाल सिंह पुत्र चतर सिंह उम्र 35 वर्ष ग्राम बनचोरा उत्तरकाशी  रोहित शुक्ला पुत्र कृपा शंकर शुक्ला उम्र 32 वर्ष निवासी गा घनसोली नई मुंबई   लक्ष्मी देवी पत्नी अनिल कुमार उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम इ...

सिंचाई विभाग की लापरवाही से ग्रामीण परेशान. सिंचाई विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया पत्र.

चित्र
  वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जनपद एक कृषि प्रधान जनपद  हैं.  यंहा कृषि ही किसानो की आय का साधन हैं.  कृषि के नाम पर सरकार कृषको के लिए अनेक प्रकार के बजट देती हैं. जिससे कृषको को इसका लाभ मिल सके.  जनपद उत्तरकाशी की मुख्य कृषि सेब के साथ साथ गेहूं, धान व् अन्य फसले हैं. वहीं अभी मानसून ने भी पहाड़ी क्षेत्रों में दस्तक दे दी हैं.  कृषको के लिए यह मानसून एक अच्छा संदेश लाता हैं. जिससे  इनकी खेतो की प्राकृतिक सिंचाई हो जाती हैं.  वहीं दूसरी और देखे तो सिंचाई विभाग के द्वारा जनता की अनदेखी से मातली क्षेत्र के ग्रामीण अत्यधिक परेशान दिख रहे हैं.  संबंधित विभाग के लापरवाही रवैये से ग्राम मातली के ग्रामीणों ने अब जिलाधिकारी को पत्र लिख कर संबंधित विभाग के खिलाफ  शिकायत दर्ज की हैं. हालाँकि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र सात जून को दिया.  अभी तक इस पर जिलाधिकारी द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया.  ग्रामीणों का कहना हैं सिंचाई विभाग को पिछले वर्ष मौखिक और लिखित से बताया गया की ग्राम मातली के पीपल पेड के पास सिंचाई वा...

भारत मे तीन नए कानूनो का आगमन एक सूक्ष्म संकलन: शान्ति प्रसाद भट्ट(एडवोकेट )

चित्र
Team uklive   टिहरी : तीन दिन बाद यानि 01 जुलाई 2024 से देश मे तीन नए अपराधिक कानून अमल मे आ जायेंगे।पुलिस, जांच और न्यायिक व्यवस्था मे इन तीनों कानूनों के अनुरूप परिवर्तन होने जा रहा है, चुकीं 25 दिसंबर 2023 को भारत के राजपत्र में अधिसूचित किया गया है कि केन्द्रीय सरकार द्वारा 01जुलाई 2024 को इन तीनों कानूनों के प्राविधान लागू होने की तिथि निर्धारित की है। *तीन नए आपराधिक कानून*   🔹 *भारतीय न्याय संहिता 2023, (BNS)* यह भारतीय दंड संहिता 1860 (IPC) का स्थान लेगी  🔹 *भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (BNSS)* यह भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 (Crpc)का स्थान लेगी   🔹 *भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 (BSA)* यह भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 का स्थान लेगा    ये हैं तीन कानूनों के प्रमुख बिंदु :             1) ऑनलाइन घटनाओं की रिपोर्ट करना : अब कोई व्यक्ति संचार के इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से घटनाओं की रिपोर्ट कर सकता है, इसके लिए उसे पुलिस स्टेशन जाने की आवश्यकता नहीं है। इससे रिपोर्टिंग आसान और त्वरित होगी, जिससे पुलिस द...

बौराड़ी ब्लास्टर्स ने जीती द्वित्तीय T10 क्रिकेट प्रतियोगिता" फाईनल मुकाबले में समर XI को 28 रनो से मात दी

चित्र
Team uklive टिहरी : डॉo ए 0.पी0.जे0. अब्दुल कलाम विचार मंच - टिहरी एवम् सम्राट स्पोर्टस एकेडमी के तत्वाधान में, "द्वित्तीय टिहरी T10 लीग" क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजान किया जा रहा है ,  आज फाईनल मुकाबला 'बौराड़ी ब्लास्टर्स' और समर XI के बीच खेला गया जिसमे बौराड़ी ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी  करने का फैसला किया ! पहले बल्लेबाजी करते हुये बौराड़ी ब्लास्टर्स की टीम ने 07 विकटो के नुकसान पर  110 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसमे मनोज ने 39, प्रितम ने 20 व विजय 18 रन बनायें, साथ ही  समर XI की ओर से रवि ने 3, व  ने 02 विकेट लिये, 111 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी  समर XI की टीम के  जिसमे राजन  के मात्र 18 गेंदो में 25 रन व रवित के 9 गेंदो मे 17 रनो की पारी के चलते पावर प्ले के दो आवर्स में ही 28 रन बना दिये थे, लेकिन उसके बाद बौराड़ी ब्लास्टर्स के मनोज व अंकित के घातक  गेंदबाजी करते हुये क्रमश: 03 व 02 विकेट झटके.. जिसके चलते समर XI  07 विकेट खोकर 10 ओवर मे मे मात्र 82 रन ही बना सकी  ! समर XI  की ओर से राजन ने 25, रवित ने 17 व अ...

सूचना आयोेग द्वारा दिये गये निर्णय पर प्रो0 एन0के0जोशी, कुलपति द्वारा लिये गये कठोर निर्णय

चित्र
Team uklive टिहरी : सूचना आयोेग द्वारा दिये गये निर्णय पर प्रो0 एन0के0जोशी, कुलपति द्वारा  कठोर निर्णय लिए गए हैं जिनमे प्रो0 वी0पी0 श्रीवास्तव, परीक्षा नियन्त्रक को किया गया तत्काल कार्यमुक्त। प्रो0 चतर सिंह नेगी, वाणिज्य संकाय परिसर ऋषिकेश होंगे, अग्रिम आदेशों तक विश्वविद्यालय के नये परीक्षा नियन्त्रक। सम्बन्धित मूल्यांकनकर्ता परीक्षकों को आगामी 10 वर्षो के लिए विश्वविद्यालयी कार्यों से किया प्रतिबन्धित (Debar) व इनके विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही हेतु निदेशक, उच्च शिक्षा को पत्र सन्दर्भित तथा परीक्षकांे की मूल्यांकन सम्बन्धी चूक की जांच एवं दायित्व निर्धारण हेतु उच्चस्तरीय समिति का गठन। डाॅ0 राकेश कुमार जोशी, रसायन विभाग विभाग, परिसर ऋषिकेश को उपकुलसचिव के रिक्त पद का अग्रिम आदेशों तक कार्यभार तथा साथ ही विश्वविद्यालय के वर्तमान लोक सूचना अधिकारी को कार्यमुक्त करते हुए डाॅ0 राकेश जोशी को लोक सूचना अधिकारी का भी अग्रिम आदेशों तक दिया गया दायित्व।   विश्वविद्यालय स्तर पर अनुरोधकर्ता को सूचना न दिये जाने के कारणों एवं किस स्तर पर लापरवाही की गयी है, की जांच एवं द...

अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर विधिक जनजागरूकता का आयोजन

चित्र
  ज्योति डोभाल   टिहरी :  उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं  जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर बुधबार को अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में एक विधिक जनजागरूकता शिविर का आयोजन विकास खण्ड चम्बा, टिहरी गढ़वाल के सभागार में आयोजित  किया गया।  शिविर में सीनियर सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल  आलोक राम त्रिपाठी द्वारा  सभागार में उपस्थित विजन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के छात्रों व ब्लॉक चम्बा के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया,  साथ ही उपस्थित जन समूह को एन.डी.पी.एस. कानून के प्रावधानों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर विजन होटल मैनेजमेंट कॉलेज के डायरेक्टर  प्रदीप कोठारी द्वारा भी बच्चो को नशामुक्ति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई तथा नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर थाना चम्बा के उपनिरीक्षक  जय कुमार,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के परा विधिक स्वयंसेवी गुड्डी रावत आदि जनमानस उपस्थित थे।...

नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर हुआ नशामुक्ति शपथ के साथ हस्ताक्षर अभियान

चित्र
  वीरेंद्र सिंह नेगी उत्तरकाशी : नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर बुधबार को  जिले में नशामुक्ति शपथ और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन करने के साथ ही नशामुक्त भारत अभियान सप्ताह की शुरूआत की गई।  इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि देश के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए किशोर व युवा वर्ग को नशे के गिरफ्त से बचाने के लिए सभी विभागों व संगठनों को समन्वित रूप से लक्षित अभियान चलाना होगा। उन्होंने नशामुक्त भारत अभियान के तहत जिले में प्रमुख स्थानों पर कॉलेजों व उच्च शिक्षा संस्थानों में जन-जागरूकता के विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की अपेक्षा करते हुए कहा कि इस अभियान में समाज के सभी वर्गों के लोगों से सहभागिता करने का आह्वान किया।  नशामुक्त भारत सप्ताह की शुरूआत में कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में नशामुक्ति की शपथ ली गई। इस मौके पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों व उपस्थित लोगों में हस्ताक्षर अभियान में भाग लेते हुए देश को नशामुक्त करने के लिए प्रतिबद्धता से ...

अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर राड्स संस्था ने नई टिहरी से बौराड़ी तक निकाली जन जागरुकता रैली

चित्र
Team uklive   नई टिहरी। अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर राड्स संस्था ने नई टिहरी से बौराड़ी तक जन जागरुकता रैली निकालकर लोगों को नशे के प्रति जागरुक किया। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  उन्होंने कहा कि नशे से नशा करने वाले का जीवन, परिवार और सामाजिक क्षेत्र को प्रभावित होता है। सुशील बहुगुणा के द्वारा चलाई गई मुहिम शराब नही संस्कार युवाओं को नशा से दूर रखने का सुन्दर प्रयास है। बुधवार को राड्स संस्था रानीचौरी के नेतृत्व में बह्मकुमारी, बजरंग दल से जुड़े लोगों ने नई टिहरी से मौलधार, कृष्णा चौक, ओपन मार्केट बौराड़ी, कवर्ड मार्केट, गणेश चौक से साई चौक तक रैली निकाली। संस्था सचिव कुंभीबाला भट्ट ने कहा कि राड्स संस्था विगत कई वर्षों से नशा मुक्ति को लेकर जन जागरुकता कार्यक्रम चला रही है। कहा कि नशा करने वाला मनुष्य अपना जीवन तो खतरे में डालता ही है, वह परिवार और समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि बीते सोमवार को नई टिहरी के बौराड़ी हुई कार हादसे में एक ही परिवार तीन लोगों की मौत हो गई, इसका मुख्य कारण कार चालक शराब के नशे में कार चला रह...

नागरिक मंच ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, तेज गति वाहनों पर प्रतिबन्ध के साथ ही शराब का ठेका अन्यत्र शिफ्ट करने की उठी मांग

  ज्योति डोभाल  टिहरी : नागरिक मंच ने शहर मे बढ़ते दुर्घटनाओ को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपा है.  जिसमे उन्होंने कहा कि  24 जून  के सांय लगभग 6:00 बजे एक वाहन चालक द्वारा बौराडी स्टेडियम को जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे पैदल चल रहे बयोबृद 80 वर्षीय  बालम सिंह संजवाण को टक्कर मारकर सडक पर गिराया गया जिससे वे गम्भीर रूप से चोटिल हो गये वाहन चालक द्वारा मानवता को तार-तार कर वाहन दौडाते हुये आगे चलकर तुरन्त ही कुछ दूरी पर सड़क किनारे चल रहे एक ही परिवार  ज्ञान सिंह नेगी  की पुत्रवधु  तथा दो पोतियों को डी०डी० मोटर के समीप टक्कर मारकर जान ले ली गयी जो अत्यन्त दुःखत हृदय बिदारक घटना है.  उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार  वाहन चालक जो राजकीय अधिकारी है, नशे के हालत में था। नागरिक मंच के महामंत्री जगजीत सिंह नेगी ने कहा कि नई टिहरी की यात्रिक सड़कों पर वाहन चालक/दुपहिया वाहन तथा नाबालिंगो द्वारा हूटर टाईप के हार्न बजाते हुये अत्यधिक गति से वाहन चलाये जाते है जिससे पैदल चलने वाले बुर्जुग तथा बच्चे हडबडा जाते है....

मानसून सीजन को देखते हुए बड़कोट सीओ ने सिपाहियों को सतर्कता बरतने के दिये निर्देश.

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी    उत्तरकाशी : उत्तराखण्ड में मानसून ने दस्तक दे चुकी है, मौसम विभाग द्वारा अगले कुछ दिनों तक बारिश,तूफान की चेतावनी जारी की गयी है, मानसून सीजन के दौरान सुरक्षित व सुचारु यात्रा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस क्षेत्राधिकारी बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा सीजनल पुलिस चौकी पालीगाड़, स्यानाचट्टी, व हनुमानचट्टी पर पुलिस अधिकारी/करेमचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये,  सीओ द्वारा पुलिस जवानों को अत्याधिक बारिश की स्थिति में तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रोकने के साथ डाबरकोट, जर्जर गाड आदि संवेदनशील व भू-स्खलन प्रभावी स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुये स्लाईडिंग/आपातकालीन स्थिति की सुचना तुरन्त उच्चाधिकारियों व पुलिस कन्ट्रोल रुम देने हेतु निर्देशित किया.  संवेदनशील स्थलों पर नियुक्त जवानों को ड्यूटी के साथ-साथ अपनी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गयी,लैंडस्लाईड/भू-स्खलन प्रभावी क्षेत्र में नियुक्त जवानों को ड्यूटी के दौरान हेलमेट/पोंचो पहनने तथा अन्य जरुरी सावधानियों का ध्यान रखने हेतु बताया गया, पुलिस बल को अवगत कराया गया है कि...

दिव्यांगों की मदद के लिए आगे आई राड्स संस्था शिविर में 45 लोगों को वितरित किए गए सहायक उपकरण

चित्र
  ज्योति डोभाल  नई टिहरी । दिव्यांगों की मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति-राड्स रानीचौरी की पहल पर थौलधार ब्लॉक के सामुदायिक भवन कंडीसौड़ में आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण बांटे गए। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट, विशिष्ट अतिथि राजीव कुमार त्यागी ने शिविर का शुभारंभ किया।  शिविर में 45 दिव्यागजनों को व्हील चेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वॉकर, छड़ी, चश्मे आदि सहायक उपकरण वितरित किए गए। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बिष्ट ने थौलधार ब्लाॅक क्षेत्र में पहली बार शिविर आयोजन करने पर राड्स संस्था की सराहना की।  कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।  दिव्यांगजन अपने-अपने क्षेत्र में नए-नए कृतिमान स्थापित कर रहे हैं। वर्तमान दौर में दिव्यांग जनों के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं है सरकार उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। बीडीओ त्यागी ने शिविर आयोजन का लाभ उठाने की अपील की। संस्था की सचिव कुंभीबाला भट्ट ने कहा कि हमारे संस्था अध्यक्ष सुशील बहुगुणा की प्रेरणा से संस्था द्वारा दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजन कर दिव्यांग जनों को लाभ...

प्रथम बार राज्य स्तर पर आयोजित संयुक्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा 2024-26 का परीक्षा परिणाम घोषित पारदर्शिता के साथ तय समय में घोषित हुआ परिणाम-प्रो0 एन0के0 जोशी

चित्र
  Team uklive टिहरी : उत्तराखंड राज्य के राज्य विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध विभिन्न राजकीय, अशासकीय एवं स्ववित्त पोषित बी0एड0 शिक्षण संस्थानों में सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु प्रथम बार राज्य संयुक्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। सत्र 2024-26 में प्रवेश हेतु बी0एड0 प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी सरकार व शासन द्वारा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय को सौंपी गयी। राज्य स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा का श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा 09 जून, 2024 को कुमांऊ व गढ़वाल मण्डल के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजन किया गया। सभी प्रवेश परीक्षा केन्द्रों पर विश्वविद्यालय की कड़ी निगरानी में प्रवेश परीक्षा सम्पन्न करायी गयी। प्रवेश परीक्षा के पश्चात् तय समय में विश्वविद्यालय द्वारा आज दिनांक 25.06.2024 को प्रवेश परीक्षा परिणाम सार्वजनिक कर दिये हैं। उत्तराखण्ड राज्य में 03 विश्वविद्यालय श्री देव सुमन विश्वविद्यालय, कुमांऊ विश्वविद्यालय नैनीताल एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। इस वर्ष संयुक्त बी0एड0 प्रवे...

जल संस्थान ने फिर किया रोस्टर जारी, 26 जून से 29 जून तक इन - इन इलाकों मे नही आएगा पानी

चित्र
Team uklive टिहरी : अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नई टिहरी प्रशान्त भारद्वाज ने बताया कि कोटेश्वर झील का जल स्तर कम होने से नई टिहरी पम्पिंग पेयजल योजना मे पर्याप्त पेयजल उपलब्ध न होने के कारण निम्न तिथियों/स्थानों पर पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। 1. दिनांक 26.06.2024 को विधि विहार के समीप जलाशय के नई टिहरी मार्केट, मॉडल हाऊस, विधि विहार, बंसत विहार, ब्लॉक-सी टाईप-2, ई एवं डी तथा आई.पी.एस. तृतीय टैंक (जोन-1) जलाशय जोन के 8ए, बौराड़ी मार्केट, 9ए, 9बी, एक्सटेंशन, जिला अस्पताल, पीआईसी कालोनी, पीआईसी एवं जीजीआईसी। 2. दिनांक 27.06.2024 को आई.पी.एस. प्रथम एवं द्वितीय जलाशय जोन के बागी गांव, चवादंत, टोडी, पैन्यूला मल्ला/तल्ला, डिबनू, कोण्ड, कुठ्ठा, जाख एवं पिपली में तथा 1000 केएल जलाशय बौराड़ी-जोन 2 निकट गीताभवन जलाशय के 7ए, 9एफ, 9ई, केमसारी टिनशेड, 5ए, 5बी, 5सी, 8बी, 8सी। 3. दिनांक 28.06.2024 को एसएसपी आवास के समीप एवं टॉप टैंक चवालखेत जलाशय जोन के ब्लॉक-बी, सी टाईप-3, पुलिस कालोनी, पोस्ट ऑफिस क्षेत्र, एलआईसी क्षेत्र, जिला कारागार, चवालखेत, बुडोगी, काण्डा, समस्त ऑफिस कार्यालय, नई टिहरी तथा गुरू...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के दिशा-निर्देशन में विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार के क्षेत्र में सशक्त होते युवा

चित्र
  ज्योति डोभाल  टिहरी : कोरोना काल में दिल्ली से अपने गांव लौटे ग्राम नकोट, विकासखण्ड चम्बा के दिलवीर सिंह मखलोगा सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आजीविका चला रहे हैं।‘‘ ‘‘दिलवीर सिंह मखलोगा पोल्ट्री फार्म के साथ-साथ सब्जी उत्पादन एवं बागवानी में काम कर रहे हैं तथा भविष्य में गांव के अन्य लोगों को साथ लेकर एकीकृत खेती करने के लिए प्रयासरत हैं।‘‘  मखलोगा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में उन्हें पशुपालन विभाग से राज्य सेक्टर में ब्रायलर फार्म-मदर पोल्ट्री युनिट की स्थापना हेतु 15 हजार तथा छः ब्रायलर चिक्स बैच खरीद हेतु 45 हजार अर्थात् कुल 60 हजार रूपये की सब्सिडी दी गई। उन्होंने इस धनराशि से 500 क्षमता का फार्म बनाया और धीरे-धीरे अपने प्रक्षेत्र की क्षमता बढ़ाई तथा फार्म बड़ा होने के कारण वित्तीय वर्ष 2023-24 में पशुपालन विभाग ने उन्हें जिला योजना के अन्तर्गत बैक्यार्ड पोल्ट्री लिकेंज से जोड़ा।  इस योजना के तहत पशुपालन विभाग उनसे एक माह के ब्रायलर चिक्स 70 रूपये प्रति ब्रायलर चिक्स खरीदता है व छोटे कुक्कुट पालकों को सब्सिडी में वितरित कर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराता ...

अठूरवाला में सार्वजनिक परिसम्पतियों कर यथास्तिथी व राजस्व अभिलेखीय स्तिथी एवं रिक्त भूमी का हुआ सयुंक्त निरीक्षण!

चित्र
  ज्योति डोभाल  डोईवाला नगर पालिका परिषद के  अन्तर्गत स्थित टिहरी बाँध विस्थापित -पुनर्वास स्थल अठूरवाला मे स्थित सार्वजनिक परिसम्पतियों की यथास्थिति  व राजस्व अभिलेखीय स्थिति एवं  सार्वजनिक सुविधाओं हेतु रिक्त भूमी का चिन्हाकंन टिहरी बांध परियोजना पुनर्वास निदेशालय,राजस्व विभाग एवं  नगर पालिका परिषद  डोईवाला,नलकूप ,जलसंस्थान, विधुत विभाग  सहित सम्बन्धित विभागो की सयुंक्त समिति द्वारा 24जून को निरक्षण किया गया !  सयुंक्त  निरीक्षण  में नलकूप  हैण्ड पम्प, आंगनबाड़ी केंद्र भवनआदि निर्माण हेतु  रिक्त स्थानो का चिन्हाकन किया गया!  यह जानकारी  देते हुए  चिन्हित राज्य आन्दोलनकारी व टिहरी बाँध विस्थापित ,प्रभावित पुनर्वासित जन संघर्षं समिति के  अध्यक्ष दिनेश डोभाल  ने बताया की  अठूरवाला में रिक्त भूमी का  स्वामित्व नगरपालिका अथवा राजस्व विभाग के  पास न होने के बजाय टिहरी बाँध परियोजना पुनर्वास निदेशालय के स्वामित्व में है! अनेको विभागो द्वारा जिनमे पेयजल के हैंडपम्प , ट्यूब वैल आदि की स्थाप...

जनता मिलन कार्यक्रम मे कुल 37 शिकायते हुई दर्ज, जिलाधिकारी ने दिये निस्तारण के आदेश

चित्र
  ज्योति डोभाल   टिहरी : सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 37 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। अधिकांश शिकायतें पुनर्वास, पेयजल, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, वन आदि विभागों से संबंधित रही। जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम सौड़ जड़ीपानी निवासी जयवीर सिंह नेगी ने कुछ लोगो पर जबरन उनकी भूमि नापने तथा जानमाल को खतरा होने की शिकायत की  जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम टिहरी को तीन दिन के भीतर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ।  ग्राम काण्डा पट्टी सारज्यूला की श्रीमता देवी ने अपनी माता की मृत्यु के बाद ग्राम फैगुल की भूमि का दाखिला खारिज उनके एवं उनकी बहनों के नाम करवाने का अनुरोध किया गया, जिस पर एसडीएम टिहरी को प्रकरण का नियमानुसार निस्तारण करने को कहा गया।  ग्राम पंचायत मठियाणगांव निवासियों ने शिकायत की गांव मे भूमि एवं बिजली संयोजन के बावजूद मोबाइल टावर स्थापित नहीं किया गया है, जिस पर डीडीएमओ को बीएसएनएल से समन्वय कर अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ग...

टिहरी गढ़वाल फोटोग्राफर एशोसिएशन की कार्यकारणी गठित,सम्मेलन विभिन्न प्रस्तावो के साथ संपन्न हुआ

चित्र
  ज्योति डोभाल  टिहरी (चंबा)  : रविवार  को ब्लॉक सभागार चम्बा मे आयोजित टिहरी गढ़वाल फोटोग्राफर एसोसिशन का सम्मेलन सम्पन्न हुआ, सम्मेलन की प्रथम पाली मे कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ,सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिला बार एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शान्ति प्रसाद भट्ट, विशिष्ट अतिथि शहर कांग्रेस कमेटी नई टिहरी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार, नगर पालिका परिषद चम्बा के सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, पण्डित दर्शन लाल उनियाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया।   मुख्य अतिथि  शान्ति प्रसाद भट्ट ने अपनें संबोधन में फोटोग्राफी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "फोटोग्राफी उन लोगों के लिए खास महत्व रखती है, जो किसी भी खूबसूरत चीज को या नजारे या पल को अपने कैमरे में कैद कर लेना पसंद करते है,19 अगस्त को दुनियाभर में फोटोग्राफी दिवस के रूप मे मनाया जाता है, इसलिए आप सभी को भी इसी दिवस पर प्रति वर्ष अपना वार्षिक सम्मेलन रखना चाहिए,हमारा उतराखंड जो प्राकृतिक छटा, गंगा यमुनासहित अनेक नदियों, हिमनदो बुग्यालो, सघन वनों और प्रसिद्...

राज्य आंदोलनकारी मंच की बैठक हुई आहूतकई प्रस्ताव हुए पारित

चित्र
  ज्योति डोभाल  टिहरी : रविवार को  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच टिहरी की बैठक राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक,नई टिहरी में संपन्न हुई। बैठक में  प्रस्ताव पारित किए गए जिनमे 10% छैतिज़ आरक्षण एवं चिन्हीकरण की मांग को लेकर 30 जून को देहरादून में आहूत सीएम आवास घेराव में टिहरी के राज्य आंदोलनकारी भी प्रतिभाग करेंगे।  मुजफ्फरनगर कांड की निशुल्क पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं के सम्मान का पूर्ण समर्थन।   नई टिहरी स्थित राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक के नवनिर्माण को लेकर शीघ्र ही टीएचडीसी प्रशासन से मुलाकात की जाएगी।  राज्य आंदोलन पर शुरुआत से लेकर राज्य निर्माण तक  टिहरी जिले के योगदान को लेकर एक स्मारिका निकाली जाएगी।   देहरादून में हुए रवि बडोला हत्याकांड के दोषियों को शीघ्र सजा देने एवं रवि बडोला के परिवार जनों को न्याय दिलाने की मांग की गई, साथ ही सशक्त भू कानून एवं मूल निवास लागू किए जाने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष  ज्योति प्रसाद भट्ट तथा संचालन उपाध्यक्ष  देवेंद्र नौडियाल ने किया। उपरोक्त क...

भारत मे तीन नए कानूनों के क्रियान्वयन को स्थगित करे सरकार : शान्ति प्रसाद भट्ट(विधि निष्णात ) प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस

चित्र
Team uklive टिहरी : 01 जुलाई 2024 से लागु किए जानें वाले तीन नए कानूनों के क्रियान्वयन पर रोक लगाए सरकार ताकी गृह मामलों पर पुनर्गठित स्टेंडिंग कमेटी द्वारा इन तीनों कानूनों की गहन समीक्षा की जा सके, ज्ञात हो 25जुलाई 2023 को भारत के राष्ट्रपति ने तीन नए कानूनों को स्वीकृति दी थी, लेकिन इन तीनो कानूनों को संसद मे बिना उचित बहस और चर्चा के पारित किया गया था, इस दौरान सत्ता पक्ष ने विपक्ष के 146 माननीय सांसदों (राज्य सभा और लोक सभा) के निलंबित कर दिए थे। अब अधिसूचना के अनुसार इन तीनों कानूनों को 01जुलाई 2024 से लागू होना है, किंतु अभी तक न्यायिक अधिकारियो, पुलिसअधिकारियों/विवेचना अधिकारियो,अधिवक्ताओं को ही इन कानूनों की जानकारी नहीं है, तो आम जनता को कहा से होगी? अभी उक्त सभी ट्रेनिंग ले रहे, सोमवार से जिला बार एसोसिएशन सभागार में टिहरी के सभी अधिवक्ताओं की एक कार्यशाला आयोजित की गई है। क्या है तीन नए कानून: भारत मे तीन नए कानून  🔸 भारतीय न्याय संहिता 2023(BNS) 🔸भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023(BNSS) 🔸भारतीय  साक्ष्य अधिनियम् 2023 ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖  🔹भारतीय दण्ड (IPC)संहि...

नहर में पानी नहीं होने से ग्रामीणों में रोष, सिंचित खेत पड़े बंजर

चित्र
गजा से डी पी उनियाल की रिपोर्ट      टिहरी : विकास खंड चम्बा की धारअकरिया पट्टी के ग्राम खाण्ड व तैला के सैकड़ों एकड़ भूमि की सिंचाई करने वाली नहर के विगत 3 सालों से क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी नहीं आने से  ग्रामीणों की सिंचित भूमि बंजर होने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। राजेंद्र सिंह सजवाण प्रधान ग्राम पंचायत के हस्ताक्षर सहित दो दर्जन से भी अधिक ग्रामवासियों ने हस्ताक्षर करते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग नई टिहरी को भेजें पत्र में आक्रोश व्यक्त किया गया है कि विगत 3 सालों से नहर क्षतिग्रस्त होने से पानी नहीं आ रहा है जिसके कारण खेतों में धान , गेहूं और सब्जियां उत्पादन करने वाले खेत बंजर पड़े हैं। पत्र की प्रतिलिपि माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार देहरादून एवं सिंचाई मंत्री उत्तराखंड सरकार के अलावा जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को भेजी गई है। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले पूरण सिंह, गुमान सिंह, कमल सिंह,देवसिंह ,मान सिंह, गीता देवी, मुन्नी देवी,मनीषा सहित 2 दर्जन से अधिक ग्रामवासियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जुलाई का महिना आ रहा है काश्त कार धान की रोपाई नहीं ...