संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बनाअग्नि को रोकने के लिए पहाड़ों से चीड़ के वृक्षों का पातन किया जाना जरूरी है  :- राकेश राणा

चित्र
Team uklive   टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि जनपद में लगभग 500 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि जलकर खाक हो चुकी है उसके बाद भी वन विभाग निष्क्रिय पड़ा हुआ है उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के नजदीकी क्षेत्र में भी आग लगी हुई है जहां पर की वन विभाग फायर टीम के साथ जा सकता है लेकिन विभाग द्वारा बहुत लापरवाही बरती जा रही है वन विभाग को चाहिए कि जिन क्षेत्रों में पूर्व में कई  सो हेक्टर भूमि पर पौधारोपण किया गया था उन पर खास निगरानी की जानी चाहिए साथ ही कहा की धीरे-धीरे पहाड़ों से चीड़ के वृक्ष का पतन किया जाना चाहिए जो की बनाग्नि का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है। यह वृक्ष प्रकृति को बड़ा नुकसान पहुंचाने वाला है साथ ही इसकी पत्तियों के झड़ने से ही बहुत ज्यादा आग लगने की संभावना रहती है। उन्होंने सभी स्वयंसेवी संस्थाओं ग्राम सभाओं की महिला मंगल दलों युवक मंगल दलों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से यह निवेदन किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी करें और जहां वनाअग्नि  होती है उसके रोकथाम के प्रयास किये जाने चाहिए साथी जो व्यक्ति वनों में आग लगाने का क...

उत्तराखंड बोर्ड 10th-12th के नतीजे जारी,हाईस्कूल में प्रियांशी-इंटर में पीयूष ने किया टॉप

चित्र
Team uklive रामनगर (नैनीताल)- 30 अप्रैल:    उत्तराखंड बोर्ड 10th और 12th रिजल्ट बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित कर दिया गया है। UBSE की ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक पर आप अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।  उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित 10 वीं और 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कुल 1 लाख 12 हजार 377 छात्रों ने परीक्षा दी 1 लाख 179 छात्रों ने पास की परीक्षा 88.14 प्रतिशत रहा 10 का परीक्षा परिणाम 12 वीं में 92 हजार 20 छात्रों ने परीक्षा दी 76 हजार 039 छात्रों ने परीक्षा पास की 82.63 प्रतिशत रहा जीआईसी गंगोलीहाट की 10 वीं की छात्र प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल कर रही टॉपर 12 वीं में पीयूष खोलीया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से 498 अंक के साथ संयुक्त रूप से किया टॉप इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इ...

शिक्षा पर हर बच्चे का मौलिक अधिकार: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित

चित्र
  Team uklive टिहरी : शिक्षा पर हर बच्चे का मौलिक अधिकार है जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यह बात परीक्षा जीतो अभियान के सफल संचालन कार्यक्रम में शिक्षकों के सम्मान समारोह में कही।  जिला कार्यालय सभागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम प्रतापनगर क्षेत्र के 29 शिक्षकों को क्षेत्र के विभिन्न विधालयों/ ग्रामों के छात्राओं को परीक्षा में सफलता हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न तरीकों से बच्चों में नई अचीवमेंट प्राप्त करने हेतु माह फरवरी से चलाए गया। इस अभियान के तहत किये गये कार्याे के सफल सम्पादनार्थ उपरान्त सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी शिक्षकों को कहां की आप समय-समय पर हो रहे बदलावों के साथ जागरूकता जैसे कार्यक्रम तथा सोशल वर्कर के रूप में भी अपने विद्यालय के इर्द-गिर्द गांव कस्वों में लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य भी करना चाहिए ताकि इससे शिक्षार्थ वृद्वी के साथ ही सामाजिक वातावरण पर शिक्षा का अच्छा प्रभाव पड़ेगा और समाज अच्छी दिशा की ओर अग्रसारित होगा । उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र-छात्रा के अनुत्त...

गजब : गंगा की धारा को रोक कर खनन माफिया चीर रहे नदी का सीना

चित्र
Team uklive उत्तरकाशी 29, अप्रैल।  भटवाडी़ तहसील अंतर्गत  मनेरी  बैराज से ठीक पहले सिंचाई विभाग के ठेकेदार सुरक्षा दीवार की आड़ में इको सेंसेटिव जोन में जेसीबी मशीन से खनन किया जा रहा है। मीडिया के दखल के बाद सोमवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।  बता दें कि सिंचाई विभाग सुरक्षा दीवार लगवा रही है  ठेकेदारों बिना अनुमति से  इको सेंसेटिव जोन अंतर्गत लगभग आधा किलोमीटर सड़क काटकर  गंगा जी को रोक कर उसके ऊपर डंपर व  जेसीबी-पोकलैंड मशीन गंगा पार लेजाकर इको सेंसेटिव जोन के नियम की अनदेखी कर बिना रॉयल्टी के उप खनिज उठाया जा रहा है।  यहां कार्य उप खनिज से भरी गंगा में अवैध खनन का काला कारोबार बदस्तूर जारी है।  खबर के मुताबिक   सुरक्षा दीवार के आड़ में खनन माफिया रात- दिन गंगा नदी का सीना चीर  खूब चांदी काट रहे हैं ।वही जिम्मेदार अधिकारी नींद में हैं।   भटवाडी़ तहसील के अन्तर्गत मनेरी थाने के ठीक सामने  माता खंडाश्वरी मंदिर  के नीचे  इको सेंसटिव जोन के एरिया में खनन माफिया के हौसले बुलंद ...

बिजली की बढ़ी हुई दरें वापस ले सरकार अन्यथा होगा विरोध : कांग्रेस

चित्र
  Team uklive टिहरी : टिहरी कांग्रेस ने सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को पत्र प्रेषित किया जिसमे उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में लोकसभा निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण का मतदान सम्पन्न होने के बाद राज्य सरकार ने उत्तराखण्ड की जनता पर 8 प्रतिशत बिजली बिलों में भारी बढोतरी कर आम जनता पर बोझ डाल दिया है. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले ही जनता बेतहासा महंगाई से त्रस्त थी, ऊपर से राज्य सरकार ने बिजली की दरों में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर महंगाई के बोझ से जनता को दबाने का काम किया है, बिजली की दरों में हुई इस वृद्धि से आम जनमानस में भारी आकोश है  विगत 2 दिन पूर्व उत्तराखण्ड में  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष  करन माहरा ने  मुख्यमंत्री  को पत्र लिखकर बिजली की दरों में वृद्धि को वापस लेने का आग्रह किया था, किन्तु सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। कहा कि  उत्तराखण्ड विद्युत उत्पादक राज्य होने के बावजूद (विशेष रूप से टिहरी बांध से हो रहे विद्युत उत्पादन) उत्तराखण्ड में पूर्व से ही बिजली की दरें अन्य कई राज्यों जिनमें विद्युत उत्पादन लगभग शू...

विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

चित्र
Team uklive   टिहरी :माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री योगेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आज दिनांक 28.04.2024 को एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन Vmsb UTU के संस्थान thdc हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथी पुरम,टिहरी गढ़वाल  में किया गया,जिसका माननीय जिला जज महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर सुभारम्भ किया, शिविर में माननीय जिला जज महोदय द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को विभिन्न कानूनी विषयों पर जानकारी तथा जीवन मे मुकाम किस प्रकार से हासिल करना है व हर व्यक्ति में सेवा का भाव अवश्य होना चाहिये छोटी छोटी कहानियों के माध्यम से जानकारी प्रदान की गई इसके अतिरिक्त शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री आलोक राम त्रिपाठी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण क्या है तथा किस प्रकार कार्य करता है,तथा विभिन्न अति महत्वपूर्ण कानूनों के बारे में उक्त शिविर में जानकारी प्रदान की,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चीफ डिफेंस कॉउंसलर श्री रतन मणि थपलियाल द्वारा साइबर क्राइम से सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई,तथा उक्त कॉलेज क...

ब्रेकिंग टिहरी :प्रतापनगर के हेरवाल गाँव मे मारुती कार गिरी 300 मीटर नीचे, चार लोग घायल

चित्र
  Team uklive ब्रेकिंग टिहरी :   प्रताप नगर प्रखंड के पट्टी उपली रमोली मध्य हेरवाल गांव में एक मारूति वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर नीचे खेतों  मे गिरी  जिसमे 4 लोग सवार थे ।  चारों घायलों को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय बोराडी लाया गया है  उपचार शुरू कर दिया गया है।

ऋषिकेश-थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत डूबे 02 लोग, SDRF कर रही सर्च ऑपरेशन,अन्य घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

चित्र
Team uklive ऋषिकेश : रविवार को थाना लक्ष्मणझूला द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि मस्तराम घाट पर 02 लोग गंगा नदी में नहाते समय डूब गए है जिनकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SI सचिन रावत के हमराह SDRF टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।  घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम को ज्ञात हुआ कि यह 08 लोगों का ग्रुप दिल्ली से यहां घूमने आया हुआ था व नदी के किनारे नहाते हुए तेज लहरों की चपेट में आने पर 01 युवक व 01 युवती लापता हो गए जबकि 02 लोगों को राफ्टिंग गाइड द्वारा बाहर निकाल लिया गया जबकि अन्य 04 लोग सुरक्षित किनारे निकल आये थे। SDRF टीम द्वारा राफ्टिंग गाइड द्वारा निकाले गए दोनों लोगों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुँचाया गया जिनकी हालात अब सामान्य है।  अन्य लापता 02 लोगों की खोजबीन हेतु SDRF टीम द्वारा राफ्ट व डीप डाइविंग के माध्यम से संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया जा रहा है। डूबे व्यक्तियों मे नेहा पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष एवं साहिल गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी टू ट्वेल्थ एवेन्यू नोएडा उत्तर...

चारधाम यात्रा मार्ग पर जीएमवीएन लगा रहा ईवी चार्जिंग स्टेशन: महाराज

चित्र
  Team uklive   देहरादून । प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि परिवहन विभाग, भारत सरकार द्वारा पूंजी निवेश के लिए राज्य को विशेष सहायता योजना (Scheme for Special Assistance to State for Capital Investment) के अन्तर्गत चारधाम यात्रा मार्ग पर गढवाल मण्डल विकास निगम द्वारा ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) स्थापित किये जा रहे हैं। उक्त बात प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को सुभाष रोड़ स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर चारधाम यात्रा तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्वीकृत तथा उत्तराखण्ड परिवहन निगम के द्वारा प्राप्त धनराशि के माध्यम से ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) स्थापित करने के लिए गढवाल मण्डल विकास निगम को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। गढ़वाल मण्ड विकास निगम द्वारा लगाये जाने वाले EV Charging Station में Sharify Services Pvt Ltd के Statiq ब्रांड के चार्जर लगाए जायेंगे। यह Universal चार्जर होंगे जो कि सभी EV गाडियों को चार...

एसएसपी ने पुलिस लाईन चंबा में किया मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन

चित्र
  Team uklive टिहरी : शुक्रवार  को एसएसपी  नवनीत सिंह  द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध सम्मेलन का आयोजन कर कार्मिकों की समस्याओं को सुना गया.  जिसके बाद एसएसपी द्वारा विशिष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले कार्मिकों को "Employee of the Month" घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।  एसएसपी ने जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए  दिशा निर्देश जारी किए.  क्राईम मीटिंग से पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 को कार्मिकों द्वारा लगन और मेहनत से सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई। एवम आगामी चुनावों को भी इसी प्रकार सम्पन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दी गई। एसएसपी द्वारा सम्मेलन लेकर निर्देशित किया गया कि समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने, अवैध खनन माफिया, अवैध शराब का कारोबार करने वालों/ होटल व ढाबों में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाने व बेचने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने क...

हल्द्वानी दवा कारोबारी के यहां ED की छापेमारी से मचा हड़कंप

चित्र
  Team uklive हल्द्वानी /नैनीताल : सुबह तड़के हल्द्वानी में दवा कारोबारी के घर ED की छापेमारी से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमेरिका में प्रतिबंधित दवाइयों को बेचने और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सजा काट रहे बनमीत नरूला के तिकोनिया स्थित आवास में शुक्रवार को ईडी की टीम ने छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार देहरादून पुलिस के साथ ईडी की टीम की 12 गाड़ियां सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर तिकोनिया स्थित बनमीत नरूला के घर पहुंची। ईडी की छापेमारी से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। छापेमारी के वक्त बनमीत नरूला के घर में उनके पिता सुरजीत नरूला और परिवार के लोग मौजूद थे। छापेमारी के बाद से किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर के अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। बाहरी लोग काम करने आए तो उनको अंदर जाने नहीं दिया गया। गेट पर स्थानीय पुलिस का कड़ा पहरा है। सुबह टीम जब यहां पहुंची तो अलमारी और तिजोरी का ताला खोलने के लिए चाबी बनाने वाले को बुलाया गया। इसके बाद ईडी की टीम ने अलमारी और तिजोरी के साथ घर में रखे तमाम दस्तावेज खंगाले। फिलहाल ईडी की टीम छानबीन कर रही हैं। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम मामले ...

26 मई, 2024 को उत्तराखंड राज्य संयुक्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा का होगा आयोजन

चित्र
  Team uklive टिहरी : उत्तराखंड राज्य में पहली बार राज्य संयुक्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय को जिम्मेदारी दी गयी है। उत्तराखंड राज्य में उच्च शिक्षा के अन्तर्गत तीन राज्य विश्वविद्यालय जिसमें श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल, कुमांऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा सम्मिलित हैं, की राज्य संयुक्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा का आयोजन श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा किया जायेगा।   23 अप्रैल को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी की अध्यक्षता में उत्तराखंड राज्य संयुक्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा 2024-26 के सम्बन्ध में ऑन लाईन बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में तीनों विश्वविद्यालयों के कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, नोडल, संयुक्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा, विश्वविद्यालय समर्थ नोडल तथा राज्य समर्थ नोडल अधिकारी, डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार सिंह शामिल रहे। बैठक में लिये गये निर्णयों के क्रम में  प्रो0 जोशी ने बताया कि उत्तराखंड राज...

भाजपा मंडलाध्यक्ष के बेटे की मेहंदी रही शराब मुक्त

चित्र
Team uklive नई टिहरी।   विकास खंड भिलंगना ब्लॉक के अन्तर्गत बूढ़ाकेदार के मरवाडी गांव में भाजपा मंडलाध्यक्ष मालचंद बिष्ट के बेटे देवाशीष बिष्ट की मेंहदी रस्म में गांव पहले बार शराब पूर्णतः प्रतिबंधित रही हैं जिसे क्षेत्रीय लोगों ने गांव में इस तरह की पहल की खूब सराहना की हैं। शादी में मेहमानो को तरह तरह पहाड़ी व्यंजनों का खूब लुत्फ उठाया है।  बूढ़ाकेदार के मरवाडी गांव में भाजपा बूढ़ाकेदार मंडलाध्यक्ष मालचंद बिष्ट के शादी नशा मुक्त होने पर क्षेत्रीय विधायक शक्ति लाल शाह ने शादी में शामिल होकर इस तरह की पहल की खूब प्रशंसा की है और परिवारजनों को बधाई दी है।साथ ही विधायक ने कहा है कि गांव में इसी तरह की पहले को समस्त क्षेत्रीय लोगों प्रेरणा बनेगी। जिससे समाज में नशा मुक्त की रीति फैलेगी और अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर इस प्रयास को आगे बढाने में भागीदार बनेगें,जिससे समाज नशा मुक्त बन सके। साथ ही अन्य दूरदराज के क्षेत्रों से आये मेहमानों ने भी नशा मुक्त शादी की खूब प्रशंसा करते हुए कहा इस तरह आज का समाज नशा की ओर दौडता नजर आ रहा इसे रोकने के लिए इस तरह पहल सुंदर साबित होगी। साथ ही ...

नेशनल पैराग्लाईडिंग एक्यूरेसी चौंपियनशिप 2024 का हर्षाेल्लास के साथ हुआ समापन, हिमाचल प्रदेश के सुशांत ठाकुर ने किया प्रथम स्थान प्राप्त

चित्र
Team uklive   टिहरी : उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के तत्वाधान में 22 अप्रैल से आयोजित चार दिवसीय नेशनल पैराग्लाईडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता 2024 का गुरुवार को लैण्डिंग प्वाईंट कोटी कॉलोनी, नई टिहरी में समापन हो गया है। प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न स्थानों से आए 72 पायलटों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक पायलट द्वारा टेक ऑफ प्वाईंट कुठ्ठा से लैण्डिंग प्वाईंट कोटी कालोनी के बीच 05-05 राउण्ड की फ्लाइंग प्रतियोगिता की गयी। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस 01-01 राउण्ड, दूसरे एवं तीसरे दिन 02-02 राउण्ड किये गये। अन्तिम दिवस आज गुरूवार को महाराष्ट्र की पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित शीतल महाजन द्वारा रोमांचकारी स्काई ड्राइविंग की गई, जबकि हरियाणा के रूद्रा सोलंकी द्वारा पैरा जम्प किया गया। चार दिवसीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सुशांत ठाकुर ने 05 राउण्ड में कुल 30 अंक लेकर प्रथम स्थान, अक्षय कुमार ने 38 अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा नरेश कुमार ने 142 लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम विजेता को 01 लाख, द्वितीय विजेता को 75 हजार तथा तृतीय विजेता को 50 हजार की धनराशि का चैक, स...

मेरा पेड़-मेरा दोस्त अभियान के तहत किया मुण्डन संस्कार पर पौधारोपण।

चित्र
  Team uklive टिहरी: मेरा पेड़- मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत जौनपुर सकलाना पट्टी के मरोड़ा गांव में तेजेन्द्र नेगी व दीपा नेगी के पुत्र अरुण नेगी के मुंडन संस्कार पर मित्र व दोस्त बनाते हुए वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी के नेतृत्व में मोरपंखी के पौधों का रोपण किया गया। हिंदू धर्म संस्कारो पर आधारित है। शास्त्रों के अनुसार जीवन को उच्च बनाने में  संस्कारों का बहुत महत्व है। संस्कार 16 होते हैं जिनमे गर्भाधान, पुंसवन, सीमांतोयंत्रन, जातकर्म, नामकरण, निष्क्रमण, अन्नप्राशन, चूड़ाकर्म (मुण्डन), कर्णवेध, विद्यारम्भ, उपनयन, वेदारम्भ, केशान्त, समावर्तन, विवाह व अंत्येष्टि हैं। मुंडन संस्कार को चूड़ाकर्म संस्कार भी कहते हैं।          वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी कहते हैं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ये संस्कार पुराने जन्मों के कर्ज से मुक्ति पाने, गर्भावस्था की अशुद्धियों को दूर करने और बच्चे को मानसिक व शारीरिक विकास के लिए इनके बाल निकाले जाते हैं उन्होंने कहा मेरा प्रयास रहता हैं हर संस्कारों पर इस धरती में एक एक पौधा लगाऊं वही कार्य म...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में टिहरी झील विकास को लेकर स्टेक होल्डर के साथ हुई बैठक आयोजित

चित्र
  Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में टिहरी झील विकास को लेकर स्टेक होल्डर के साथ बैठक आयोजित की गई। टिहरी झील विकास के अन्तर्गत पूर्व में की गई मास्टर प्लान की बैठक के बाद बुधवार को जिला कलेक्ट्र की वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में कन्सलटेंट द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रथम चरण में किये जाने वाले कार्यो से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि टिहरी झील विकास कार्य योजना के तहत जिन कार्यों के डीपीआर पूर्ण हो चुकी है, आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद अनुमति मिलने पर उन्हें धरातल पर उतारा जायेगा। जिलाधिकारी ने स्टेक होल्डर्स से कहा कि किसी भी योजना के तहत कार्य लम्बी अवधि को सोचकर प्लान बनाकर किये जायें, ताकि धनराशि का पूरा उपयोग हो सके। कहा कि पर्यटन के दृष्टिगत साइट सलेक्शन अच्छा हो, ताकि रोजगार के अवसर पैदा हो सके और पर्यटक सुगमता से पहुंच सकें। टिहरी झील विकास के तहत नई टिहरी में गेट बनाने को लेकर जिलाधिकारी ने डीटीडीओ और पुनर्वास के अधिकारी को जगह चिन्ह्ति कर तत्काल अवगत कराने को कहा। स्टेक होल्डर्स द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अपशिष्ट प्रबन्...

जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति एवं चारधाम यात्रा-2024 की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में हुई बैठक

चित्र
Team uklive टिहरी :   जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति एवं चारधाम यात्रा-2024 की व्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेतेे हुए सड़क से संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील वाहन दुर्घटना स्थलों पर अच्छी गुणवत्ता के क्रेश बेरियर लगाने तथा रोड़ साइडों में साफ-सफाई रखने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ जगह चिन्ह्ति कर बांस का पौधारोपण किया जाये। पुलिस एवं परिवहन विभाग को संयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाकर सख्ती से हैलेमेट, ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड आदि मंे चालान बढ़ाने, बीआरओ को लैंडस्लाइड ट्रीटमेंट प्वांईट्स पर दोनो तरफ लोगों को सचेत करने हेतु कार्मिक तैनात करने, कार्यस्थलों पर कार्य पूर्ण होने के पश्चात् साइट को साफ करने तथा कार्यों के अच्छे जीओ टैग फोटोग्राफ्स् उपलब्ध कराने को कहा गया। चम्बा में जमा की स्थिति से निपटने हेतु पुलिस, परिवहन एवं राजस्व विभाग को आवश्यक कार्यवाही कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया। आगामी चारधाम यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ...

शातिर अपराधी अवैध चाकू सहित हुआ गिरफ्तार

चित्र
  Team uklive टिहरी : एसएसपी  नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशानुसार जनपद को अपराध मुक्त करने हेतु टिहरी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक व  पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग एवं गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।       23 अप्रैल  को थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त अमन गौड उर्फ सूरज पुत्र अंगद कुमार गौड निवासी- इंदौली बेल्थरा रोड बलिया उत्तर प्रदेश हाल निवासी- वार्ड नंबर 5 गली नंबर 3 शीशम झाडी थाना मुनि की रेती उम्र 24 वर्ष को  अवैध चाकू सहित गिरफ्तार किया गया।  बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को  न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी का किया स्थलीय निरीक्षण

चित्र
  Team uklive टिहरी : मंगलवार को जिलाधिकारी ने केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी भवन के प्राइमरी एवं सेकेंडरी दोनों परिसरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कंप्यूटर कक्ष सहित विभिन्न कक्षा कक्षों में जाकर छात्र-छात्राओं को पढाये जा रहे विभिन्न विषयों की शिक्षा गुणवत्ता को देखा। इसके साथ ही विद्यालय में पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप चंद्र थपलियाल से विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में छात्र-छात्राओं के प्रवेश, कक्षा संचालन, विद्यालय में प्रति कक्षा छात्र- छात्राओं की संख्या एवं अध्यापकों की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी ली गई। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी के नव निर्माणाधीन भवन के संबंध में भी अपडेट लिया गया।

पुष्पा एवं अरविंद की शादी हुई बिना कॉकटेल की 

चित्र
Team uklive   टिहरी : सुशील बहुगुणा के द्वारा चलाई गई मुहिम शराब नही संस्कार  के तहत प्रताप नगर क्षेत्र के कंडियाल गांव मे दो शादियां बिना नशा के सम्पन्न हुई। कंडियाल गांव निवासी विजयपाल की सबसे छोटी बेटी पुष्पा तथा कंडियाल गांव निवासी मोहन सिंह भंडारी के छोटा बेटा अरविंद के द्वारा अपने शादी के कार्ड पर नशा मुक्त शादी का सोलगन छपा कर समाज को नशा से दूर रहने का उदहारण प्रस्तुत किया गया। पुष्पा और अरविंद ने जानकारी दी की हमने अपनी शादी में कॉकटेल नही करा कर समाज को विशेषकर युवाओं से आह्वान किया है कि नशा हमारे समाज मे एक दीमक की तरह है जो हमारे युवाओं को खोखला कर रहा है। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के यशपाल राणा व पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिंह पंवार ने कहा कि सुशील बहुगुणा समाज में नशा उन्मूलन व  दिव्यांग जनों के हितार्थ समर्पित होकर अच्छा कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर पुष्पा व अरविंद को प्रशस्ति पत्र दिया गया व सुशील बहुगुणा की तरफ से एक समय की पिंठाई व बुरांश का जूस उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर राड्स संस्था के जगदीश बडोनी रविश चमोली आदि उपस्थित थे।

नाबालिक को बहलाकर लें जाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
Team uklive टिहरी : 11 अप्रैल को  वीरेंद्र पुत्र स्वर्गीय  हंसराम निवासी ग्राम मथौली थाना कैंपटी मे मामला दर्ज करवाया जिसमे स्वयं की बहन कुमारी विमला पुत्री स्वर्गीय  हंसराम उम्र 17 वर्ष के संबंध में अवगत कराया कि 07 अप्रैल को मेरी बहन विमला अपनी बड़ी बहन सीमा पत्नी सतीश निवासी ग्राम चमासारी मसूरी देहरादून के घर जाने के लिए कहकर निकली थी किंतु 11 अप्रैल तक अपनी बहन के घर नहीं पहुंची है और ना हीं घर पर ही वापस आई.  जिसके सम्बन्ध मे थाने मे मुकदमा अपराध संख्या 09/2024 धारा 365 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था. बताया कि  गुमशुदा/अपहृत कुमारी विमला की मोबाइल फोन लोकेशन, सीडीआर का अवलोकन किया गया तो अपहर्ता/पीड़िता की लोकेशन कालसी, चकराता क्षेत्र जनपद देहरादून में अपहृत उपरोक्त की जानकारी की गई तो अपहर्ता का चिरगांव लरोट हिमाचल प्रदेश जिला शिमला में होना प्रकाश में आया जिस पर थाने  से अपहर्ता की सकुशल बरामदगी हेतु एक टीम को तत्काल रवाना किया गया.  उक्त टीम में महिला उपनिरिक्षक नीलम, कांस्टेबल 186 राजेंद्र सिंह नेगी व महिला कांस्टेबल 64 न0पु0 मीना तोमर...

नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप का कोटी कॉलोनी, नई टिहरी में हुआ आगाज

चित्र
  Team uklive टिहरी : सोमवार को चार दिवसीय चैंपियनशिप का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने औपचारिक घोषणा कर शुभारम्भ किया.  जिलाधिकारी ने चैंपियनशिप के शुभारम्भ की घोषणा कर आयोजक टीम, जज एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से टिहरी झील को दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी। चार दिवसीय नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने हेतु भारत के लगभग 15 राज्यों के 105 प्रतिभागियों द्वारा पंजीकरण करवाया गया है। जनपद में एंडवेंचर स्पोस्टर््स के लिए उपयुक्त स्थान होने के चलते यहां पर्यटन एवं रोजगार की अपार सम्भावनाएं है, इस दिशा में और अच्छे प्रयास किये जायेंगें। विगत माह नवम्बर, 2023 में जनपद टिहरी में एक्रो पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल आयोजित किया गया जिसमें टेक ऑफ प्वांईट प्रतापनगर तथा लेंडिंग प्वाईंट कोटी कॉलोनी रहा, जिसमें पैराग्लाइडिंग के अच्छे रूझान आने के चलते यूटीडीए, टीएचडीसी और जिला प्रशासन के माध्यम से एक्यूरेसी चैंपियनशिप करवाई जा रही है। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस कर्नाटक, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश...

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने किया श्री केदारनाथ धाम का निरीक्षण, पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेते हुए की समीक्षा

चित्र
Team uklive     रुद्रप्रयाग : मुख्य सचिव उत्तराखण्ड राधा रतूड़ी ने सोमवार को श्री केदारनाथ धाम पहुँचकर पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेते हुए  समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अस्था पथ, गेस्ट हाउस, मंदाकिनी- सरस्वती घाट, म्यूजियम, केदारनाथ मंदिर परिसर, शिव उद्यान, हॉस्पिटल सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेते हुए तय डेडलाइन से पहले सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।         एक दिवसीय केदारनाथ भ्रमण पर मुख्य सचिव उत्तराखण्ड, पर्यटन विभाग उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) भास्कर खुल्बे, पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे करीब 09:30 बजे हेलिकॉप्टर से हैलीपैड पर पहुचें।  मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीकेटीसी योगेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला, अधीक्षण अभियंता आठवां वृत्त लोनिवि टिहरी मुकेश परमार ने उनका स्वागत किया। हैलीपैड से उतरते ही उन्होंने केदारनाथ घाटी की जानकारी लेना शुरू कर दिया। उन्होंने जिलाधिकारी एवं लोनिवि के अधिकारियों से वर्तमान में गतिमान पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की जानक...

लखनऊ मे गुंडागर्दी : महिला पर किया जानलेवा हमला

चित्र
  Team uklive लखनऊ : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ मे महिलाएं सुरक्षित नही हैं.  यहां दिनदहाड़े महिला पर कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया जाता हैं.  जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला लखनऊ मानक नगर थाना मकान नंबर 555 जे / 16 मेंहदी खेड़ा नगर निगम जोन -‌ 5 की निवासिनी है.   महिला के  पति भारतीय रेलवे में लोको पायलट के पद पर तैनात है.   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लाख दावे के बावजूद भी महिलाओं के साथ अत्याचार प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.  जिसकी पुलिस अनदेखी कर रही है.  पुलिस ढिलाई कर रही है जिसकी वजह से पीड़ित महिला अनीता यादव के घर पर दबंग अभय यादव , अभिषेक यादव , बीरू यादव , सोनी यादव , अम्रता यादव , नीलम यादव , अनीता यादव , पाली यादव , इन सभी लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया. महिला के मुताबिक उक्त लोगों द्वारा लोहे की राड, अवैध हसला,  लूट एवं हत्या की साजिश के तहत  घटना को अंजाम देना चाहते थे.  वहां की जनता ने उन्हें बचा लिया. महिला द्वारा  मानक नगर थाना पर लिखित में प्रार्थना पत्र दिया गया हैं.  गंभीर धाराओं में दिनां...

टिहरी मे यहां गाड़ी सड़क पर पलटी, लोग हुए घायल

चित्र
Team uklive टिहरी : रविवार को कांडीखाल NH 94 पर एक गाड़ी पलट गई.   सूचना पर चौकी प्रभारी मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे.  जहां वाहन संख्या UK07TA 0043 पलट रखी थी.  मौके पर घायलों को 108 के माध्यम से अविलम्ब अस्पताल भिजवाया गया.   कुछ घायलों की मामूली चोट थी वह मौके से ही अपने घर के लिए चले गए। बताया कि वाहन को सड़क से हटाकर साइड कर दिया गया है यातायात प्रभावित नहीं है किसी भी सवारी को कोई गंभीर चोट नहीं है ।

जनपद टिहरी गढ़वाल के समस्त 06 विधान सभाओं की सभी 963 मतदान पार्टियां सकुशल वापस लौटी

चित्र
Team uklive टिहरी : जनपद क्षेत्रांतर्गत सभी 6 विधान सभाओं की 963 पोलिंग पार्टियां चुनाव संपन्न कर शुक्रवार को देर रात ईवीएम कलेक्शन सेंटर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी सकुशल पहुंच चुकी है। सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा ईवीएम कलेक्शन सेंटर में विधान सभा वार बने काउंटर पर ईवीएम वीवीपैट एवं निर्वाचन सामग्री को जमा किया। मतदान सामग्री के आंकड़ों की पुष्टि मिलान के बाद मशीनों को जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की देखरेख में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विधान सभा वार बने स्ट्रॉन्ग रूम में रखकर सील किया गया। स्ट्रांग रूम की मतगणना दिनांक 04 जून, 2024 तक कड़ी सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस एवं राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रहेगी। जनपद क्षेत्रांतर्गत 01 टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 09-घनसाली (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 42.23 प्रतिशत, 12-प्रतापनगर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 41.66, 13-टिहरी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 44.18 तथा 14-ध...