राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता 21वीं सदी के आणविक युग में और भी महत्वपूर्ण है: राकेश राणा
Team uklive टिहरी : अहिंसा के रास्ते कार्यक्रम के 6 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेसजनों द्वारा जिला मुख्यालय नई टिहरी में अहिंसा उत्सव सप्ताह मनाया गया जिसके तहत आज समापन दिवस पर वर्तमान समय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता के आयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल बौराड़ी की छात्रा करतिशा राणा प्रथम स्थान पर सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल बौराड़ी की छात्रा अंशिका द्वितीय स्थान पर तथा डी०के०जी० पब्लिक स्कूल बोराडी की छात्रा बानी अरोड़ा तृतीय स्थान पर रही ,इसी तरह सीनियर वर्ग में सेंट एंथोनी ढूंगीधर के छात्र सूरज नौटियाल प्रथम स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा आंचल सोनी द्वितीय स्थान पर ऑल सेंट कान्वेंट स्कूल के छात्र शुभम पुंडीर तृतीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रससित प्रमाण पत्र के सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने आयोजक समिति का धन्यवाद करते हुए कह...