संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता 21वीं सदी के आणविक युग में और भी महत्वपूर्ण है: राकेश राणा

चित्र
Team uklive टिहरी : अहिंसा के रास्ते कार्यक्रम के 6 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेसजनों द्वारा जिला मुख्यालय नई टिहरी में अहिंसा उत्सव सप्ताह मनाया गया  जिसके तहत आज समापन दिवस पर वर्तमान समय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता के आयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल बौराड़ी की छात्रा करतिशा राणा प्रथम स्थान पर सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल बौराड़ी की छात्रा अंशिका द्वितीय स्थान पर तथा डी०के०जी० पब्लिक स्कूल बोराडी की छात्रा बानी अरोड़ा तृतीय स्थान पर रही ,इसी तरह सीनियर वर्ग में सेंट एंथोनी ढूंगीधर  के छात्र सूरज नौटियाल प्रथम स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा आंचल सोनी द्वितीय स्थान पर ऑल सेंट कान्वेंट स्कूल के छात्र शुभम पुंडीर तृतीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रससित प्रमाण पत्र के सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने आयोजक समिति का धन्यवाद करते हुए कह...

नरेन्द्रनगर कोषागार के लेखाकार जीतराम को उत्तरांचल राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली का बार-बार उल्लंघन करने के आरोप में सेवा से हटाया गया

Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा 05 अक्टूबर, 2023 को वरिष्ठ कोषाधिकारी, टिहरी गढ़वाल की आख्यानुसार लेखाकार, कोषागार नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल जीतराम द्वारा राजकीय कार्यों व लोक सेवक के कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने, मदिरापान कर कार्यालय में उपस्थित होने तथा अनाधिकृत रूप से कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर कई बार चेतावनी निर्गत करने के बावजूद अपनी कार्यशैली में कोई सुधार न करने के फलस्वरूप उत्तरांचल राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के नियमों का उल्लंघन तथा प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलम्बन किया गया था। प्रकरण में अपर जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जांच अधिकारी की आख्यानुसार लेखाकार, जीतराम को उत्तरांचल राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली 2002 के नियम 3 प्रस्तर-1/2 तथा नियम-4 के बार-बार उल्लंघन के आरोप में सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली-2003 के नियम-3 (ख) (तीन) के अन्तर्गत सेवा से हटाया गया।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के अन्तर्गत नॉमिनी रीता देवी को मिली दो लाख क्लेम की राशि

चित्र
  Team uklive टिहरी 30 जनवरी : मंगलवार  को उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक शाखा कमान्द द्वारा मृतक श्री कृपाल सिंह, ग्राम सौड उप्पू पो०ओ० उप्पू, जिला टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड नॉमिनी रीता देवी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के अन्तर्गत श्री रविन्द्र दत्त, बैंक मैनेजर द्वारा रू0 2.0 (दो लाख) का क्लेम की धनराशि प्रदान की गयी।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की बैठक सम्पन्न हुई

चित्र
Team uklive टिहरी : मंगलवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास की बैठक सम्पन्न हुई।‘‘ जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक मे जिलाधिकारी द्वारा खनन न्यास के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं हेतु विभागों को पूर्व में निर्गत धनराशि के सापेक्ष भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, द्वितीय किश्त एवं नई योजनाओं के प्रस्ताव आदि को लेकर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन परियोजनाओं में प्रथम किश्त की धनराशि जारी होने के बाद कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं, उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र फोटोग्राफ्स् सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिन योजनाओं में द्वितीय किश्त की धनराशि जारी की जानी है, उसका मांग पत्र उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि खनन न्यास के अन्तर्गत प्रस्तावित नये योजनाओं के इस्टीमेट बनाकर संबंधित एसडीएम की रिपोर्ट लगाकर उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि खनन न्यास से प्रभावित शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्राथमिकता पर कार्य किया जाना है। बैठक में सीएमओ मनु जैन, खनन अधिकारी दिनेश कुमार, एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत, डीईओ वी.के. ढाैंडियाल...

जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस जनों द्वारा जिला चिकित्सालय बौराड़ी में किया गया सत्याग्रह

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला मुख्यालय नई टिहरी में जनपद की खराब स्वास्थ्य सेवाओं की बहाली को लेकर कांग्रेस जनों द्वारा अहिंसा उत्सव के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत आज छठवें दिन जिला चिकित्सालय बोराडी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 72 वीं पुण्यतिथि पर उनके द्वारा बताए गए अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए जनपद की खराब स्वास्थ्य सेवाओं की बहाली के लिए सत्याग्रह किया गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश कांग्रेस के सचिव सैयद मुसरफ़ अली और जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 72वीं पुण्यतिथि पर संपूर्ण राष्ट्र के साथ-साथ विश्व भर में फैले उनके अनुयाई आज उन्हें नमन और वंदन कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर हम आज जनपद भर की स्वास्थ्य सेवाओं की बहाली के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं। कहां की कुछ फिरका परस्त ताकते इस देश को आंतरिक कलाह की ओर झोकना चाहते हैं क्योंकि उनकी राजनीति का जो प्रमुख सिद्धांत है फूट डालो राज करो लोगों को जाति धर्म के नाम पर डराओ और तब जाकर सत्ता हासिल करो । शहर कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार और पीसीसी सदस्य देवेंद्र नौट...

जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की अध्यक्षता में हुई जिला पंचायत समितियों तथा जिला पंचायत की सामान्य बैठक

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत समितियों तथा जिला पंचायत की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों द्वारा कोविड के चलते दो साल के कार्यकाल में कोई कार्य न हो पाने के फलस्वरूप दो साल का कार्यकाल बढ़ाने, जिला नियोजन समिति में रिक्त दो पदों की नियुक्ति करने का प्रस्ताव सदन में रखा गया। इसके साथ ही सदस्यों द्वारा पेयजल योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हेण्डआवर करने के बाद रख-रखाव के आ रही दिक्कतों के चलते विभाग स्तर से रख-रखाव करने, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई के निर्माण कार्यो में कार्यदाई संस्था जिला पंचायत को बनाने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में सभी गणमान्य सदस्यों द्वारा 27 जनवरी को बीडीसी बैठक भिलंगना में शामिल होने हेतु जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के एक साथ बस द्वारा सफर करने को लेकर एक नई पहल बताते हुए सराहना की गई। जिला पंचायत सभागार बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अधिकारी जिला योजना के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि का उपयोग करने से पूर्व संबंधित जनप्रतिनिधि को भी आवश्यक रूप अवगत कराना ...

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन व्यक्त किया गया

चित्र
Team uklive नई टिहरी (30 जनवरी ): राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में शहीदों के सम्मान में 2 मिनट का मौन व्यक्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी द्वारा शौर्य   दीवार पर शौर्य चक्र विजेताओं के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात  मुख्य समारोहक डॉ रजनी गुसाईं द्वारा उद्बोधन में सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को शहीदों के सम्मान एवं शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखवाया गया। इस अवसर  महाविद्यालय के प्राध्यापक,कर्मचारी एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे। जिनमें प्रो डी पी एस भंडारी, प्रो राजकुमार त्यागी, डॉ संदीप बहुगुणा, डॉ जयेंद्र सजवान, डॉ दिनेश चंद्र पांडेय, डॉ सुशील कुमार कगड़ियाल, डॉ अरविन्द मोहन पैन्यूली,  डॉ वी एस नेगी, डॉ वी डी एस नेगी, लक्ष्मण नेगी,  रेखा कुकरेती, कुलदीप चौहान, प्रशान्त पंवार, आशु कुमार, मनीषा, निकिता, राहुल बुटोला, अनिल नेगी सहित कई छात्र - छात्राये ,प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

निदेशक समाज कल्याण उत्तराखंड आशीष भटगाई की अध्यक्षता में समाज कल्याण बिभाग की हुई प्रगति समीक्षा बैठक

चित्र
Team uklive टिहरी 30 जनवरी   : मंगलवार  को निदेशक समाज कल्याण उत्तराखंड  आशीष भटगाई की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार नई टिहरी में जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग के कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक की गई।  बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बायोमेट्रिक संतृप्तिकरण, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के लक्षण की पूर्ति, इंटीग्रेटेड विलेज डेवलपमेंट पर फोकस करने, सिटीजन इनफॉरमेशन बोर्ड चस्पा करने, समय से पेंशन वितरण, अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कर उचित अभिलेखीकरण करने, दिव्यांग शिविरों का नियमित आयोजन करने आदि सोशल मीडिया के माध्यम से जन सामान्य को योजनाओं का सरल भाषा में प्रचार प्रसार करने के कठोर निर्देश दिए गए

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आयोजित किये जा रहे हैं, जन जागरूकता कार्यक्रम

चित्र
Team uklive   टिहरी : जनपद टिहरी गढ़वाल मे राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं जानकारी तथा स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत लोगों को मतदान हेतु नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। जिला सूचना कार्यालय के तत्वाधान में प्रयास कला संगम समिति के कलाकारों द्वारा विधान सभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत ग्राम जमोलना एवं पूर्वालगांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। जिला प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के तहत कम मतदान प्रतिशत वाले ग्रामों में विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। गत चुनाव में ग्राम ग्राम जमोलना एवं पूर्वालगांव के पोलिंग बूथ पर मतदान का प्रतिशत कम रहा। समिति के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो रहे युवाओं को अपने नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करवाने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन एप, निर्वाचन टोल फ्री नम्बर 1950 एवं विभिन्न प्रपत्रों की जानकारी देने के स...

उपजिलाधिकारी संदीप कुमार व आशिमा गोयल ने संयुक्त रूप से सुनी जन समस्याएं

चित्र
Team uklive   टिहरी : जनता मिलन कार्यक्रम में सोमवार को 34 शिकायतें शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गये। जिलाधिकारी के निर्देशन मे एसडीएम प्रतापनगर आशिमा गोयल और एसडीएम टिहरी संदीप कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जनता की समस्याओं को सुना गया। इस मौके पर दर्ज जन शिकायतें पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, विद्युत, जल संस्थान, बाल विकास, एसएलएओ, कृषि आदि विभागों से संबंधित रही। उपजिलाधिकारी टिहरी ने कहा कि सुशासन के दृष्टिगत जन संवाद तथा जन समस्याआंे के समाधान की व्यवस्था को सुदृढ किये जाने हेतु तहसील दिवस एवं जन सुनवाई दिवस में आम जन मानस/फरियादियों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को मा. मुख्यमंत्री जन समर्पण पोर्टल पर अपलोड कर 14 दिवस के भीतर ऑनलाइन निस्तारित कर अपलोड किया जाना है। इस हेतु जनता दर्शन/जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान फरियादियों से प्रार्थना पत्र (नाम, पता, मोबाइल नम्बर सहित) के साथ आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड की छायाप्रति प्राप्त की जायेगी। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर कार्य सम्पादन हेतु उपजिलाधिकारियों को यूजर आई.डी./पासवार्ड उपलब्ध करायी गयी है, जबकि अन्य जिला स्तरीय अधिक...

प्रांतीय उधोग ब्यापार मण्डल के संरक्षक बाबूलाल गुप्ता को टिहरी ब्यापार मण्डल ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

चित्र
  Team uklive टिहरी : प्रांतीय उधोग ब्यापार मण्डल के संरक्षक श्री बाबूलाल गुप्ता के आकस्मिक निधन पर सोमवार को उधोग ब्यापार मण्डल टिहरी ने दो मिनट मौन रखकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.  ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने कहा कि बाबूलाल गुप्ता जी प्रांतीय ब्यापार मण्डल के मार्गदर्शक, संरक्षक थे उन्होंने ब्यापार मण्डल को पहचान दिलाने का कार्य किया ऐसी पुण्य आत्मा को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.  प्रांतीय उधोग ब्यापार मण्डल के प्रदेश संयुक्त महामंत्री एवं ऋषिकेश जिला प्रभारी अब्दुल अतीक ने कहा कि उनसे हमे एक नई ऊर्जा और प्रेणना मिलती थी. हंसमुख ब्यक्तित्व के धनी रहे श्री बाबूलाल गुप्ता जी के यूँ आकस्मिक निधन से मन काफी ब्यथित है.  वहीं ब्यापार मण्डल के जिला कोषाध्यक्ष मायाराम थपलियाल ने कहा कि उधोग ब्यापार मण्डल को मुकाम और पहचान दिलाने वाले ब्यक्तित्व श्री बाबूलाल गुप्ता जी भले ही हमारे बीच मे नही है परन्तु उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी.  श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों मे ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, महामंत्री अजय गु...

प्रथम राज्य स्तरीय आमंत्रण टिहरी कप ऑपन पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
Team uklive   नई टिहरी : पुरानी टिहरी शहर के सर्वश्रेठ दिवंगत खिलाडीयों की स्मृति में प्रथम राज्य स्तरीय आमंत्रण टिहरी कप ऑपन पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.   पहला सेमीफाईनल मुकाबला कोटद्वार और भागीरथी XI  के मध्य खेला गया , जिसमे भागीरथी XI  पेनाल्टी शूटआउट मे 5-4 से विजयी रहा!  दूसरा सेमीफाईनल मुकाबला पौड़ी व देहरादून फुटबाल एकेड़मी के बीच खेला गया ,जिसमे पौड़ी की टीम 1-0 से विजयी रही !   फाईनल पौड़ी व भागीरथी के के बीच खेला गया जिसमे भागीरथी XI पेनाल्टी शूटआउट मे 6-5 से विजयी रहा! समापन समारोह के मुख्य अतिथि एल पी जोशी अधिशासी निदेशक-THDC , राजेश नौटियाल ज़िला अध्यक्ष भाजपा-टिहरी ,आयोजन समिति के संरक्षक उमेश चरण गुसाईं ,डॉ प्रमोद उनियाल , उदय रावत  ज़िला फुटबाल संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र राणा,हनुमंत महर,संजय उनियाल , मानवेन्द्र रावत , अशद आलम, अमुल्य पैन्यूली , दर्शन गुसाईं, निर्णायक सक्षम काला , सागर थापा और गोपाल जोशी रहे ! साथ ही राजेन्द्र सिंह सजवाण (EO कीर्तीनगर ), अबरार अहमद(वरिष्ठ भाजपा नेता), व अशोक नेगी (बबलू भाई  मनोज  नेगी ...

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

चित्र
Team uklive टिहरी : स्वीप गतिविधियों के तहत रविवार को ग्राम पोनी, विधान सभा क्षेत्र घनसाली में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चुनाव में जनपद टिहरी के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। रविवार को जिला सूचना कार्यालय के तत्वाधान में प्रयास कला संगम समिति के कलाकारों द्वारा ग्राम पोनी, विधान सभा क्षेत्र घनसाली में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। ग्राम पोनी के पोलिंग बूथ पर गत चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा, इसलिए जिला प्रशासन द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के तहत कम मतदान प्रतिशत वाले ग्रामों में विशेष जा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं।  इस दौरान दल नायक संदीप कुमार सहित अन्य कलाकारों द्वारा 01 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो रहे युवाओं को अपने नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करवाने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ विभिन्न प्रपत्रों के माध्यम से...

मूल निवास भू कानून को लेकर हुई बैठक, 05 फरवरी को भरेंगे हुंकार

चित्र
Team uklive नई टिहरी : शनिवार को मिलन केंद्र बौराड़ी मे शसक्त भू कानून एवं मूल निवास लागू करवाने को लेकर मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के बैनर तले  एक बैठक आयोजित की गई.  बैठक मे कई प्रबुद्ध लोगो ने आगामी रणनीति को लेकर अपने विचार ब्यक्त किये.  बैठक मे तय किया गया कि 5 फरवरी 2024 को नई टिहरी मुख्यालय पर मूल निवास एवं सशक्त भू कानून की मांग को लेकर "मूल निवास,भू-कानून संघर्ष समिति" के बैनर तले प्रदर्शन किया जाएगा। राष्ट्रीय वैक्टर जनहित रोग नियन्त्रण कार्यक्रम डेंगू बुखार एक कष्टदायक, शरीर को दुर्बल करने वाला मच्छर जनित रोग है और जो लोग दूसरी बार डेंगू वायरस से संक्रमित हो जाते हैं उनमें गंभीर बीमारी विकसित होने का काफी अधिक जोखिम होता है। डेंगू बुखार के लक्षणों में तेज बुखार, शरीर पर दाने, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द शामिल हैं। कुछ गंभीर मामलों में रक्तस्राव और सदमा होता है, जो जीवन के लिए खतरा हो सकता है। डेंगू बुखार के कारण डेंगू बुखार चार निकट संबंधी डेंगू विषाणुओं में से किसी एक के कारण होता है। ये विषाणु उन विषाणुओं से संबंधित हैं जो वेस्ट नाइल संक्रमण ...

अहिंसा उत्सव के तीसरे दिन कांग्रेसजनौ ने गांधी जी की प्रतिमा के समुख चरखा चलाकर किया राम भजन

चित्र
Team uklive   टिहरी : शनिवार को जिला मुख्यालय नई टिहरी के सुमन पार्क में कांग्रेसजनों द्वारा देश भर में चलाए जा रहे अहिंसा उत्सव के तहत तीसरे दिन गांधी जी की प्रतिमा के सामने राम भजन के साथ चरखा चलाकर दिया अहिंसा का संदेश  कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश सचिव सैयद मुशर्रफ अली, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश राणा शहर अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विजय गुनसोला पीएससी सदस्य देवेंद्र नौटियाल जिला उपाध्यक्ष खुशी लाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरि सिंह मखलोगा, विजेंद्र सिंह नेगी, वीरेंद्र सिंह नेगी गिरवीर सिंह नेगी आसद आलम ,युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल , जुनैद खान ,सरताज अली जमीर अहमद, आदि  कांग्रेस जनों ने सफाई अभियान में सहयोग दिया । कार्यक्रम के संयोजक सैयद मुसरफ़ अली ने कहा कि 25 जनवरी से 31 जनवरी तक देश भर में अहिंसा के रास्ते कार्यक्रम के 6 वर्ष पूरे होने पर अहिंसा उत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत आज तृतीय दिवस पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने उनका प्रिय कार्य चरखा चलाकर अहिंसा के रास्ते और संविधान के रास्ते पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। जिला क...

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना में 3 छात्रों का चयन, गणतंत्र दिवस पर किया गया पुरुस्कृत

चित्र
DP उनियाल  टिहरी :   विकास खंड फकोट के अंतर्गत राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स (क्वीली) के 3 छात्र छात्राओं का चयन मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना में होने पर विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है , प्रधान संगठन नरेन्द्र नगर के अध्यक्ष धन सिंह सजवाण ने तीनों बच्चों को गणतंत्र दिवस पर पुरुस्कृत किया है। आपको बताते चलें कि संकुल संसाधन केंद्र चाका क्वीली में मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना हेतु परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें 39 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था जिसमें कुल 4 बच्चों ने सफलता हासिल की है इनमें 3 बच्चे कु. आरुषी, कु. संप्रति और गगनदीप राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स के कक्षा 6 के छात्र हैं।  1छात्रा कु.वैष्णवी कक्षा 6 कन्या हाई स्कूल बमणगांव ने सफलता हासिल की है । बच्चों की सफलता पर प्रधानाचार्य राधाकृष्ण विजल्वाण,सहायक अध्यापक हरिकृष्ण,जगत सिंह असवाल, श्रीमती माधुरी पंवार, प्रधान संगठन के अध्यक्ष धन सिंह सजवाण , प्रवधंन समिति अध्यक्ष आशा देवी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी प्रतिभाएं हैं जिनको निखारने की...

75वां गणतंत्र दिवस जनपद टिहरी में धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया

चित्र
Team uklive टिहरी : गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रताप नगर इंटर कॉलेेज बौराड़ी नई टिहरी में प्रदेश के वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, पुनर्गठन एवं जनगणना मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा झण्डारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे.आर. जोशी द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल द्वारा सभी उपस्थितों से संविधान में उल्लिखित भारतीय गणतंत्र का संकल्प दोहराया गया। साथ ही झांकियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभागों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, महिला फॉयर टोली द्वारा परेड में भाग लिया गया। कृषि, बाल विकास, एसडीआरएफ, पशु विभाग, उरेडा, चिकित्सा स्वास्थ्य, मत्स्य, उद्यान, डेरी विभाग द्वारा शानदार झांकियों का प्रदर्शन किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये तथा पुलिस विभाग द्वारा आत...

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी मे भव्य परेड़ का किया गया आयोजन, पुलिस जवानों ने ली राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : आज 26 जनवरी 2024 को 75 वें गणतन्त्र दिवस  के अवसर पर पुलिस लाइन ज्ञानसू उत्तरकाशी में अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी की देखरेख मे भव्य रैतिक परेड़ का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति सुरेश चौहान विद्यायक गंगोत्री क्षेत्र द्वारा सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया।  परेड़ का संचालन प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स) (1st कमान) द्वारा किया गया, परेड की द्वितीय कमान का दायित्व मनीष कवि अ0उ0नि0 कोतवाली उत्तरकाशी वहीं तृतीय कमान का दायित्व  वीरेन्द्र सिंह नेगी उपनिरीक्षक यातायात  के हाथों में रहा, परेड़ में जिला पुलिस, ITBP, महिला होमगार्ड व एन0सी0सी0 की टुकड़ियों सहित यातायात पुलिस, आपदा राहत दल, फायर सर्विस उत्तरकाशी, एस0ड़ी0आर0एफ, दूरसंचार, उद्यान विभाग व अन्य द्वारा आर्कषक प्रर्दशन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मंच को सम्बोधित करते हुये सभी को 75 वें गणतन्त्र दिवस पर शुभकामनाएं देकर माँ भारती के सपूतों को याद किया गया। भव्य परेड हेतु उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, उत्तरकाशी पुलिस व परेड में सम्मलित समस्त जव...

शहीद हंसा धनाई डिग्री कॉलेज मे उल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

चित्र
  Team uklive टिहरी : आज शहीद हंसा धनाई डिग्री कॉलेज अगरोडा (धारमण्डल) टिहरी गढ़वाल में 75 वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. गणतंत्र दिवस की शुभ बेला पर सुबह 9:30 बजे ध्वजारोहण प्रभारी प्राचार्य डॉ अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया.  जिसके बाद राष्ट्रगान महाविद्यालय में किया गया.  उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त संदेश को महाविद्यालय समारोहक सीमा  द्वारा पढ़ा गया.   इसके उपरांत महाविद्यालय में शौर्य दीवार के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सभी अमर शहीदो  को पुष्प अर्पित  कर श्रद्धांजलि दी गई ।  विशिष्ट अतिथि के तौर PTI अध्यक्ष प्रेम सिंह सजवान व महाविद्यालय के प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

गजा व निकटवर्ती क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

चित्र
Team uklive टिहरी :   विकास खंड चम्बा के नगर पंचायत गजा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज गजा, शिखर स्कालर्स एकेडमी हाई स्कूल गजा, ओमकारा नंद जूनियर गजा के छात्र छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली तथा ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं तहसील गजा,नगर पंचायत कार्यालय, शहीद विक्रम सिंह नेगी पालिटेक्निक कालेज, भारतीय स्टेट बैंक, सहकारी बैंक,   ऐलोपैथिक अस्पताल गजा , जूनियर गजा, प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। निकटवर्ती ग्राम पंचायत बिमाण गांव निवासियों ने पंचायत घर में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया, राजकीय इंटर कालेज केशरधार नैचोली, सरस्वती विद्या मंदिर गजा में भी ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज गजा में अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह खाती , शिखर स्कालर्स एकेडमी हाई स्कूल गजा में गजेन्द्र सिंह खाती , ओमकारानंद जूनियर गजा में कुंवर सिंह चौहान ने ध्वजारोहण किया...

श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस भारतीय ज्ञान परम्परा से विश्व का विकास हुआ-प्रो० एन०के० जोशी

चित्र
Team uklive टिहरी : श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। विश्वविद्यालय मुख्यालय में माननीय कुलपति प्रो० एन०के०जोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया विश्वविद्यालय कार्मिकों व अधिकारियों को इस अवसर पर संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा व ऋषिमुनियों के ज्ञान भण्डार तथा वैदिक ज्ञान से ही विश्व का विकास हुआ है, उन्होने कहा है कि भारत चन्द्रमा ही नही अपितु सूरज के चमत्कारिक रहस्यों की खोज में आगे रहा है। उन्होने कहा कि वैदिक ज्ञान को विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों में समाहित कर उसे जन-जन तक का लक्ष्य है। प्रो० जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय में आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है, जिसके तहत आकादमिक तथा प्रशासनिक भवनों का निर्माण, आडिटेरियम तथा अन्य निर्माण कार्य किये जा रहे हैं। फैकल्टी तथा स्टॉफ डेवलपमेंट सेन्टर का निर्माण किया जा रहा है, विश्वविद्यालय में सेन्टर फॉर एक्सीलेंस का निर्माण किया गया है। नये-नये रोजगार पर पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, भविष्य में छात्र विकास के लिये वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप प्रोग्राम तैयार किये जायेंग...

कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में ध्वजारोहण, मिष्ठान वितरण के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

चित्र
Team uklive टिहरी : आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई । कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान के साथ मिष्ठान वितरण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया।  उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है कि हम सब लोग आज खुले आसमान मैं तिरंगे के नीचे गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मना रहे हैं उन्होंने कहा हम इस अवसर पर उन वीर शहीदों को नमन और वंदन करते हैं जिन्होंने हमारे आज के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया आज का यह दिन उन संविधान निर्माताओं को भी स्मरण करने का है जिन्होंने 2 साल 11 माह 18 दिन की कड़ी मेहनत के बाद हमें विश्व का सबसे खूबसूरत संविधान दिया जिसकी बदौलत हम सब लोग देश की एकता और अखंडता को बनाए हुए हैं।  प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट और प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला ने कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है कि आज हम गणतंत्र दिवस की 75व...

अहिंसा उत्सव के पहले दिन जिला मुख्यालय में स्वच्छता अभियान

चित्र
Team uklive   टिहरी : गुरुवार को  जिला मुख्यालय नई टिहरी के  सेक्टर 9 बी बोराडी में कांग्रेसजनों द्वारा देश भर में चलाए जा रहे अहिंसा उत्सव के तहत पहले दिन स्वच्छता अभियान के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया  गया। कार्यक्रम के संयोजक  प्रदेश सचिव सैयद मुशर्रफ अली, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश राणा शहर अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार पीएससी सदस्य देवेंद्र नौडियाल,  महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत,  युवा कांग्रेस अध्यक्ष नवीन सेमवाल, संजय रावत, असद आलम, जुनैद खान,  वीरेंद्र सिंह, सरताज अली आदि  कांग्रेस जनों ने सफाई अभियान में सहयोग दिया । कार्यक्रम के संयोजक सैयद मुसरफ़ अली ने कहा कि  25 जनवरी से 31 जनवरी तक देश भर में अहिंसा के रास्ते कार्यक्रम के 6 वर्ष पूरे होने पर अहिंसा उत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत महात्मा गांधी जी का पहले संकल्प स्वच्छता पर जोर दिया गया साथ ही प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम किये जाएंगे । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा और शहर अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार ने कहा कि हम सबको राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्...

मिलावटखोरी पर प्रहार: खाद्य सुरक्षा बिभाग ने की कार्यवाही

चित्र
Team uklive   टिहरी :   लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई की है।  टिहरी जनपद के चंबा और कंडीसौण बाजार में विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर मिलावटी खाद्य पदार्थों की आशंका में बेकरी आइटम, चाय पत्ती और मसाले के चार सैंपल लिए गए. गुरुवार को जिला खाद्य निरीक्षक शारदा शर्मा के नेतृत्व में विभागीय टीम ने चंबा बाजार स्थित किराना स्टोर, मिठाई की दुकान, कन्फेक्शनरी आदि व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। इस दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और एक्सपायरी डेट की जांच की । विभागीय टीम ने कंडीसौण में भी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में खाद्य पदार्थों की जांच की।  जिला खाद्य निरीक्षक शारदा शर्मा ने बताया कि चंबा और कंडीसौड़  में दूषित मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री को रोक लगाने के लिए कार्रवाई की गई।  करीब 19 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को चेक किया गया।  बताया कि मिलावट के आशंका में एक बेकरी का आइटम, एक चाय पत्ती और दो मसाले के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए अधिकृत प्रयोगशाला भ...

आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन की जनपद स्तरीय कार्यकारिणी का हुआ गठन

चित्र
  Team uklive टिहरी : गुरुवार को जनपद नई टिहरी में आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन उत्तराखंड की जनपद स्तरीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया । बैठक में अनुसूया  प्रसाद नौटियाल जी द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे ।  बैठक प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  संजीव विशनोई  की अध्यक्षता में प्रारंभ  हुई जिसमे कार्यकारिणी के पुनर्गठन का प्रस्ताव प्रकाशी बहुगुणा  द्वारा रखा गया. बैठक मे  सर्वसहमति से  आशा भट्ट को जिलाध्यक्ष एवम  राखी राणा को जिला मंत्री के पद पर मनोनित किया गया एवम कोषाध्यक्ष के पद पर आशा सजवान तथा संगठन मंत्री सुमित्रा देवी को मनोनित किया गया । बैठक में एनएचएम के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी, प्रदेश आशा संगठन की कोषाध्यक्ष गंगा गुप्ता,अर्जुन रावत एवम आशाएं उपस्थित थी। 

माघ मेला (बाड़ाहाट का थौलू) की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : माघ मेला (बाड़ाहाट का थौलू) की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने उत्तरकाशी पहुंचे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता  प्रीतम सिंह, पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण  ने आयोजक जिला पंचायत परिवार का आभार व्यक्त करते हुए मेला संचालन की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने पांडाल मे मौजूद जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मौजूद लोगों व समस्त जनपदवासियों को माघ मेले की शुभकामनायें प्रेषित की।  इस अवसर पर हिमाचल के लोकगायक नाटीकिंग कुलदीप शर्मा के गीतों पर लोग जमकर थिरके।  इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा, पूर्व राज्यमंत्री घनानंद नौटियाल, पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र शाह, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा प्रभावती गौड़, प्रदेश कांग्रेस कमेटी से गिरीश पुनेठा, हरि कृष्ण भट्ट , सीता राम नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा साहित अन्य मौजूद रहे।

टिहरी से 29 कार सेवक पहुंचे अयोध्या

चित्र
  Team uklive टिहरी :  25 जनवरी को अयोध्या पहुँचने वाले कार सेवकों मे टिहरी जिले से 29 लोगो को बुलाया गया है जो अयोध्या मे अपनी सेवाएं देंगे.  कार सेवकों मे टिहरी से लाखीराम जोशी, हरिकृष्ण लाम्बा, देव प्रकाश सोनी, ओम प्रकाश भट्ट एडवोकेट, उमा दत्त डंगवाल एडवोकेट सहित 29 लोग प्रतिभाग कर रहे है.  कार सेवक हरिकृष्ण लाम्बा ने बताया कि 24 जनवरी को टिहरी से 29 लोगो ने  अयोध्या के लिए प्रस्थान किया है  जो 25 जनवरी को अयोध्या पहुंचकर सेवा कार्य करेंगें. 

प्रांतीय उधोग ब्यापार मण्डल ने की प्रदेश में सभी जिलों के प्रभारियों की घोषणा

चित्र
Team uklive    देहरादून :  प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री नवीन वर्मा जी एवं प्रदेश महामंत्री श्री प्रकाश मिश्रा जी ने कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल जी व कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल जी की सलाह पर सभी उन्नीस जिलों के जिला प्रभारियों की घोषणा कर दी है।                                               प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी इस लिस्ट में जिन्हें दायित्व दिया गया है उन्हें अपने अपने दायित्व वाले जिले की कार्यकारिणी के साथ मिलकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करना होगा। प्रत्येक वर्ष में दो बार जिला कार्यकारिणी बैठक आवश्यक रूप से करवानी होगी। जिला बैठक की पूरी जिम्मेदारी प्रभारियों की होगी।                            नवीन वर्मा

नवोदय विद्यालय की परीक्षा संपन्न, दूर दराज से पहुंचे थे बच्चे

चित्र
Team uklive   नई टिहरी : टिहरी के प्रताप इंटर कॉलेज एवं कन्या इंटर कॉलेज मे आज नवोदय विद्यालय की परीक्षा संपन्न हुई.  परीक्षा मे दूर दराज से काफी संख्या मे लोग आये थे. चम्बा ब्लॉक के दूर दराज के इलाकों से काफी संख्या मे बच्चे नवोदय की परीक्षा देने पहुंचे थे. 

नरेन्द्रनगर विधानसभा के पोखरी बाजार में श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया गया.

चित्र
Team uklive   टिहरी : आज नरेंद्र नगर विधानसभा के पोखरी बाजार में श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का भव्य एवं दिव्य आयोजन किया गया.  सैकड़ो की संख्या में पोखरी बाजार से श्री हनुमान मंदिर तक झांकी निकाली गई और जय श्री राम के नारे रामलला आएंगे अयोध्या में बिराजेंगे,  जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं,  ढोल नगाड़ा से उत्सव मनाया गया.  पूजा अर्चना के पश्चात सभी भक्तों के लिए भोजन एवं प्रसाद की व्यवस्था व्यापार सभा पोखरी के द्वारा की गई थी.  इस अवसर पर व्यापार सभा अध्यक्ष  जोत सिंह असवाल, दिनेश बिजलवान,  प्रधान मुकेश बिजल्वाण,  प्रधान  धूम सिंह चौहान,  मंडल उपाध्यक्ष  मंगल सिंह,  विनोद चौहान,  प्रधान रामलाल गैरोला जी प्रधान  लक्ष्मी प्रसाद,  प्रधान  भारतीय सजवान जी प्रधान  जगदंबा प्रसाद,  राजेंद्र सिंह असवाल,  पूर्व प्रधान  राजेंद्र सिंह थंड़ियल  जगत सिंह असवाल,  बजरंगी संरक्षक प्रदीप रावत,  नारायण सिंह गोसाई,  प्रेम सिंह सजवान,  कुमार सिंह,  ड...

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद के विभिन्न मंदिरों में साफ-सफाई से लेकर भजन-कीर्तन, हवन यज्ञ, मिष्ठान वितरण, भण्डारे आदि का हुआ आयोजन

चित्र
Team uklive टिहरी : अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को देवप्रयाग स्थित प्राचीन रघुनाथ मंदिर में संस्कृत श्लोकों का मंत्रोच्चार, भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा, हवन यज्ञ, रामभक्ति एवं हनुमान भक्ति से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमोें का आयोजन किया गया। इसके साथ ही लोगों एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारित राम जन्म भूमि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दर्शनों के साक्षी बने। तत्पश्चात् रघुनाथ मंदिर मंे भक्तों को मिस्ठान वितरण किया गया तथा भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं द्वारा चारधाम मुख्य मार्ग देवप्रयाग से झूला पुल होते हुए भगवान रघुनाथ मंदिर तक कलश शोभा यात्रा की गई। इस दौरान सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, जिला पंचायत सदस्य घनसाली रघुवीर सजवाण सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, श्रद्धालुओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। रघुनाथ मंदिर में सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत सहित अन्य गणमान्यों द्वारा भगवान श्री राम जी के दर्शन कर पूजा अर्चना कर मंदिर की परिक्रमा की गई। सांसद तीरथ सि...

टिहरी टाईगर्स का अंडर 19 क्रिकेट चेंपियनशिप पर कब्जा, फाईनल मुकाबले में टिहरी यॉर्कशायर को 22 रनो से शिकस्त दी

चित्र
Team uklive टिहरी : डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट अकादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही  'अंडर 19 क्रिकेट चैम्पियनशिप' मे "टिहरी टाईगर्स ने टिहरी यॉर्कशायर को 21 रनो से हराया, टिहरी टाईगर्स के कप्तान हिमांशु विश्वकर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ! पहले बल्लेबाज़ी करते हुये टिहरी टाईगर्स ने निर्धारित ऑवर्स में  122 रन बनायें,जिसमे अमन ने 34 व अखिल ने 21 रन की पारी खेली ! टिहरी यॉर्कशायर की और से अनमोल व अनिरुध  ने दो-दो  विकेट चटकाये ! 123 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुये टिहरी यॉर्कशायर ने  अनमोल के 33 व शशांक ने 25 रनो का योगदान दिया, उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते चले गये , और पूरी टीम 10 विकेट खोकर मात्र 101 रन पर ढ़ेर हो गई ! टिहरी टाईगर्स के हिमांशु ने चार व अमन ने तीन विकेट झटके..  इस अवसर मुख्य अतिथी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव वरिष्ठ नेता मुशर्रफ अली ने दोनो टीमो को ट्रॉफी भेंट की उन्होने कहा कि क्रिकेट में प्रतिस्प्रदा बढ़ती जा रही है , जिससे स्थानीय युवायों के खेल ...