जिलाधिकारी वी०षणमुगम ने चारधाम परियोजना के अर्न्तगत एनएच-94 एवं एनएच-58 के चौड़ीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई
सम्पादक - ज्योति डोभाल नई टिहरी जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम द्वारा कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ चारधाम परियोजना के अन्तर्गत एनएच-58 एवं एनएच-94 के चौड़ीकरण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गयी तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। चारधाम परियोजना के चैड़ीकरण में भू-स्खलन व अन्य कारणों हो रही सड़क दुर्घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने एनएच-58, एनएच-94 एवं बीआरओ के अधिकारियो को निर्देश दिये कि परियोजना निर्माण जनसुरक्षा एवं लोगों की सम्पत्तियों की सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान में रखकर किया जाय। उन्होने हिदायत दी कि चारधाम परियोजना की प्रगति विधिवत तरीके से लायें लोगों का नुकसान करके नहीं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि चारधाम परियोजना का मलबा निर्धारित डम्पिगं जोन में डाला जाय। मलबा बहकर नुकसान न पहुंचाये इस हेतु सुरक्षा दीवार बनायी जाय। जिस क्षेत्र में रोड़ कटान कार्य चल रहा है वहां सड़क के दोनो ओर आवाजाही रोकने के लिए कार्मिक संकेतक ध्वजों के साथ तैनात किये जायें। रोड़ कटिंग में लगे आपरेटर, मजदूरों आदि की सुरक्षात्मक ढ़ग स...