संदेश

जुलाई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिलाधिकारी वी०षणमुगम ने चारधाम परियोजना के अर्न्तगत एनएच-94 एवं एनएच-58 के चौड़ीकरण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई

चित्र
सम्पादक - ज्योति डोभाल नई टिहरी    जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम द्वारा कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ चारधाम परियोजना के अन्तर्गत एनएच-58 एवं एनएच-94 के चौड़ीकरण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गयी तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। चारधाम परियोजना के चैड़ीकरण में भू-स्खलन व अन्य कारणों हो रही सड़क दुर्घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने एनएच-58, एनएच-94 एवं बीआरओ के अधिकारियो को निर्देश दिये कि परियोजना निर्माण जनसुरक्षा एवं लोगों की सम्पत्तियों की सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान में रखकर किया जाय। उन्होने हिदायत दी कि चारधाम परियोजना की प्रगति विधिवत तरीके से लायें लोगों का नुकसान करके नहीं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि चारधाम परियोजना का मलबा निर्धारित डम्पिगं जोन में डाला जाय। मलबा बहकर नुकसान न पहुंचाये इस हेतु सुरक्षा दीवार बनायी जाय। जिस क्षेत्र में रोड़ कटान कार्य चल रहा है वहां सड़क के दोनो ओर आवाजाही रोकने के लिए कार्मिक संकेतक ध्वजों के साथ तैनात किये जायें। रोड़ कटिंग में लगे आपरेटर, मजदूरों आदि की सुरक्षात्मक ढ़ग स...

उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह की सराहनीय पहल

चित्र
केशव रावत प्रतापनगर प्रतापनगर उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह की सराहनीय पहल-          DM  टिहरी की तर्ज पर न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाएंगे तहसील दिवस ।    प्रताप नगर SDM अजयवीर सिंह डीएम  की तर्ज पर तहसील प्रताप नगर के परगना क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तर पर तहसील दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया जिसका शुभारंभ आज सोमवार 29/7/ 2019 से राजकीय इंटर कॉलेज लंबगांव से किया गया ।    जिसमें 29 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया ၊  इस पहल से ग्रामीणों को अपनी बात एसडीएम तक पहुंचाने में मदद मिलेगी एवं जनता की छोटी-छोटी शिकायतें उनके क्षेत्र में ही निस्तारित की जा सकेंगी ।  इस सराहनीय पहल की क्षेत्र के लोगों ने सराहना की  व इस तरह के कार्यक्रम क्षेत्र में आगे भी चलते रहे  रहे ऐसी उम्मीद जताई । Team uk live

डिस्कवरी चेनल के Man Vs Wild में दिखाई देंगे प्रधानमंत्री मोदी

चित्र
सम्पादक - ज्योति डोभाल डिस्कवरी के 'Man Vs Wild' शो में दिखेगा प्रधानमंत्री मोदी का अलग अवतार, खतरनाक जंगलों में हुई है शूटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही आपको खतरनाक जंगलों में टहलते नजर आएंगे. इन जंगलों में आप PM मोदी को ऐसा वक्त बिताता हुआ देखेंगे, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. दरअसल, मोदी 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में नजर आएंगे. इसमें वह मशहूर जंगल लवर बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आ रहे हैं. फिलहाल इस शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है. इस शो की पूरी शूटिंग जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के जंगलों में हुई है. इस कार्यक्रम में PM मोदी वन एवं जीव संरक्षण को लेकर बेयर ग्रिल्स के साथ चर्चा करते नजर आएंगे. इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी जंगलों में बेयर ग्रिल्स के साथ देखा गया था. इस शो लेकर बेयर ग्रिल्स ने ट्वीट किया है कि 180 देशों के लोग जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी के अनदेखे पहलू से परिचित होंगे. इन चैनलों पर प्रसारित होगा कार्यक्रम 'मैन Vs वाइल्ड' ये कार्यक्रम 12 अगस्त को 9 बजे आएगा. यह एक साथ डिस्क...

जनता दरबार में कुल चौबीस शिकायते हुई दर्ज

चित्र
नई टिहरी  -   कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता दरबार जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 24 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें से अधिकांश शिकायतो का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष शिकायतो के शीघ्र निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनता दरबार में सड़क मार्गाें की जद में आयी सम्पत्तियों के प्रतिकर के भुगतान की समस्या प्रमुखता से छायी रही। सड़कों की जद में आयी सम्पत्तियों के मुआवजे के भुगतान सम्बन्धी शिकायत पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई एवं लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मुआवजे के भुगतान की कार्यवाही समय पर करें तथा मुआवजा आवंटन की सूचना भी सम्बन्धित क्षेत्र के लोगों को मुआवजा आवंटन तिथि से पूर्व ही दे दी जाए। वहीं एनएच-94 की जद में आयी सम्पत्ति के प्रतिकर के भुगतान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये गये। प्रतिकर के भुगतान सम्बन्धी शिकयतें ग्राम कोट की मुसी देवी, ग्राम बौर के खेम सिंह, जुआ पटटी के ग्राम गैर से सोबन सिंह, धर्म सिंह व सरद सिंह आदि क...

ब्रेकिंग हरिद्वार - कांवड़ियों की बाइक में लगी आग कांवड़ियो ने भागकर बचाई जान

चित्र
बिग ब्रेकिंग हरिद्वार हरिद्वार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लाखों शिव भक्तों की भीड़ में अचानक एक मोटरसाइकिल बुलेट दिल्ली नंबर भीषण आग लग गई देखते ही देखते आज पास में खड़ी लगभग 5 बाइकों नेभी आग पकड़ ली आग का विकराल रूप देखकर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया मोहित मौके पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा आसपास के सभी लोगों को हटाया गया और आसपास खड़े सभी वाहनों को पुलिस द्वारा अपनी जान पर खेलकर वाहनों को साइड लगाया गया इस दौरान पुलिसकर्मियों की कांवरियों ने भरपूर सराहना क्योंकि पुलिस कर्मियों के द्वारा ही इस बड़े हादसे में लाखों कावड़ियों की जान बचाने का श्रेय गया अगर मौके पर पुलिसकर्मी ना होते तो लाखों कावड़ियों की जान पर बन सकती थी आग इतनी भीषण थी कि आसपास के लोग उसे देखकर दंग रह गए आनन-फानन में लोगों  पुलिसकर्मियों ने आग पर पानी डालकर और रेत डालकर बुझाने का प्रयास किया लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आप किन कारणों से लगी इसका अभी पता नहीं लग पाया है इसकी जांच की जा रही है၊ हाईवे पर लगे भीषण जाम के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी जिसके क...

ब्रेकिंग नरेन्द्रनगर -नरेन्द्रनगर के समीप कांवड़ियों से भरे वाहन में गिरी चट्टान

चित्र
नरेन्द्रनगर - अभी अभी नरेन्द्रनगर से पीछे कारमल स्कूल के पास एक कांवड़ियो से भरा वाहन चट्टान टूटने से क्षतिग्रस्त हो गया ၊ पुलिस प्रशासन व बचाव टीम मौके पर मौजूद है गाड़ी में कितने कांवड़ सवार थे इसका पता नही लग पाया है ၊ बचाव कार्य जारी है ၊ Team uk live

ब्रेकिंग न्यूज - चम्बा - ऋषिकेश मार्ग पर साबली के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त दो की मौत

चित्र
वाहन दुर्घटना-टिहरी गढ़वाल। चम्बा-ऋषिकेश मार्ग पर साबली के समीप 1 कार दुर्घटना हुई। कुल 5 लोग सवार थे। 3 घायल मसीहा अस्पताल मे 108 से रैफर। 2 लोगों की मृत्यु। मृतक- 1- प्रेरणा पुत्री राजेन्द्र सेमवाल उम्र 16 निवासी स्वाड़ी। 2- दीपक बहुगुणा पुत्र श्री प्रसाद उम्र 35 वर्ष निवासी साबली। घायल- 1-कुमारी टीना पुत्री राजेन्द्र उम्र 12 वर्ष निवासी स्वाडी। 2-तारामणि पुत्र भूनेंद्र दत्त उम्र 60 वर्ष निवासी साबली (गम्भीर घायल)। 3-सक्षम पुत्र दीपक उम्र 2 वर्ष निवासी उपरोक्त।

पौड़ी मुख्यालय से सटे गौरीकोट व खोली में जमीन कब्जाने का मामला सामने आया है

चित्र
सम्पादक - ज्योति डोभाल पौड़ी मुख्यालय से सटे गोरीकोट व खोली में जमीन कब्जाने का मामला सामने आया है पौड़ी में एक व्यक्ति द्वारा लोगों की जमीन हथियाने तथा पेड़ों के कटान का मामला प्रकाश में आया है ၊ गौरीकोट और खोली तोक में खेतो से बिना मालिक की अनुमति के ही कई प्रजाति के पेड़ काट दिये गये हैं भस्वामी सुशील पांडे ने इस मामले में जिलाधिकारी पौड़ी व पुलिस अधीक्षक पौड़ी से गुहार लगाई है ၊ एक व्यक्ति प्रकाश नौटियाल पुत्र कुलानन्द नौटियाल निवासी गौरीकोट पट्टी इटवालस्यों पौड़ी गढ़वाल द्वारा मेरे उक्त गांव में खेतों में बांजी खोली नामे तोक में बहुमूल्य इमारती पेड़ , हल्दी , तुन , भीमल, जामुन आदि पेड़ों को जबरन मुझसे पूछे बिना काट दिया है साथ ही वन विभाग की अनुमति भी नही ली जिसकी शिकायत मैने जिलाधिकारी पौड़ी व पुलिस अधीक्षक पौड़ी को लिखित रूप में की है ၊ सुशील पांडे ( पीड़ित व्यक्ति ) Team uk live

जिलाधिकारी वी० षणमुगम ने थ त्यूड़ पहुंचकर विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

चित्र
सम्पादक - ज्योति डोभाल नई टिहरी -   जिलाधिकारी डा0वी0 षणमुगम ने जनपद के विकासखण्ड क्षेत्र थत्यूड़ पंहुचकर विभिन्न कार्योलयों का निरीक्षण किया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड़, खण्ड विकास कार्यालय तथा जलागम आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पैथोलाॅजी, एक्सरे कक्ष, प्रसव कक्ष, वार्ड तथा दवा स्टोर का निरीक्षण कर दवा स्टोर पंजिका की अविवस्था पर फार्मेसिस्ट को कड़ी फटकार लगयी, स्टाॅक रूम में रखी जिंक सल्फेट दवा पंजिका में दर्ज संख्या से मेल न खाने पर फार्मेसिस्ट संतोषजनक जवाब नही दे पाए।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी को ओपीडी में आने वाले प्रत्येक मरीज से आयुष्मान कार्ड बनाने की सलाह देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिये कि जो दवाईयां स्टाॅंक में रखी हो वह दवाईयां मरीजों से बाहर से न मंगवाई जाए ऐसा करते हुये पकड़े जाने पर सम्बन्धित चिकित्साधिकारी के खिलाफ कर्रवाई अमल में लायी जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि जो दवा जितनी संख्या में रोगी को दी जाती है उसकी रिसीविंग भी पंजिका में दर्ज हो ताकि यह ...

टिहरी कांग्रेस ,बिन अध्यक्ष सब सून

चित्र
सम्पादक - ज्योति डोभाल टिहरी कांग्रेस बिन अध्यक्ष सब सून टिहरी  - जग सूना सूना लागे जग सूना सूना लागे कोई ना रहे जब अपना ,जग सूना सूना लागे जग सूना सूना लागे छम से गिरे जब सपना हम आपको कोई गाना -वाना नही सुना रहे हैं बल्कि हम आपको गाने के बोल के माध्यम से कांग्रेस की दशा बता रहे हैं ၊ ये वाला गाना तो आपने सुना ही होगा हम आपको गाने की याद इसलिए दिला रहें हैं क्योंकि ऐसा ही कुछ टिहरी कांग्रेस के साथ भी हो रहा है और टिहरी कांग्रेसी कह रहे हैं जग सूना सूना लागे दरअसल टिहरी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूरज राणा ने लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद जब से जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है तब से कांग्रेस बिना जिलाध्यक्ष के नेतृत्व विहीन हो गई है वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद भी राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली चल रहा है वो भी तब जब पंचायत चुनाव एकदम सर पर ही हैं तो ऐसे में कांग्रेस का नेतृत्व कौन करेगा ၊ खैर अभी हम टिहरी कांग्रेस की बात कर रहे हैं टिहरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष की सीट खाली हुये काफी वक्त बीत गया है परन्तु अभी तक कोई नया नेतृत्व कांग्रेस को मिल नही पाया है ၊ प...

भीमताल के पास रोड़ ब्लाक पुलिस प्रशासन व आपदा टीम द्वारा रस्ता खोला गया

चित्र
रिपोर्ट - राजेश रस्तोगी (हल्द्वानी) हल्द्वानी -  आज दिनांक 27 जुलाई 2019 को समय 9:00 भारी बारिश के कारण सलडी़ भीमताल के पास  भूस्खलन होने से रोड ब्लॉक होने से वाहनों का आवागमन नहीं हो पा रहा था सूचना प्राप्त होने पर तत्काल श्री भगवान सिंह मेहर थानाध्यक्ष भीमताल द्वारा मय  पुलिस बल एवं थाने में नियुक्त आपदा क्यू0आर0टी0  टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पीडब्ल्यूडी के साथ समन्वय स्थापित कर 02 जे0सी0बी0 की सहायता से रोड पर आए मलबे को हटाया जा रहा है तथा रोड पर खड़े 800 के लगभग वाहनों को एक-एक निकाल कर  यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है। Team uk live

प्रतापनगर में कारगिल शहीद बिजेन्द्र चौहान का हो रहा है अपमान

चित्र
रिपोर्ट - केशव रावत प्रतापनगर प्रताप नगर में कारगिल शहीद बिजेंद्र चौहान का हो रहा है अपमान   कारगिल शहीद विजेंद्र चौहान के सम्मान में उनकी स्मृति में    शहीद बिजेंद्र चौहान डोडगथापला मोटर मार्ग की स्वीकृति 2005 में मिल गई थी जो विभाग और सरकार की लापरवाही के कारण आज तक भी नहीं बन पाई  जिसके कारण  14 वर्षों से हो रहा है शहीद का अपमान । मामला शहीद विजेंद्र चौहान डोडग थापला मोटर मार्ग का है । जो 1999 कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे शहीद बिजेंद्र चौहान की स्मृति में शहीद  के गांव तक  सड़क मार्ग स्वीकृत हुआ यह मार्ग  2005 में स्वीकृत हुआ और 2007 में इस मार्ग पर कार्य प्रारंभ किया गया । लेकिन आज 14 साल बाद भी यह मार्ग पूरा नहीं बन पाया । यह कहीं ना कहीं यह दर्शाता है कि विभाग और सरकार कितनी लापरवाह है । एक शहीद के सम्मान में एक शहीद की स्मृति में मोटर  मार्ग बनाने में उन्हें 14 साल बीत जाने के बाद भी मार्ग नहीं बन पाया । शहीद के गांव वालों ने शहीद के सम्मान में सड़क आने पर जो खुशी उनके मन में थी आज तक भी पूरी नहीं हो पाई । हम यह कह सकते हैं कि...

ब्रेकिंग चमोली- घाट-भेंटी मोटर मार्ग पर सेंती के पास बुलेरोमैक्स के खाई में गिरने से स्कूली बच्चे घायल

चित्र
चमोली,ब्रेकिंग घाट- भेंटी मोटर मार्ग पर सेंती के पास बुलेरो मैक्स खाई में गिरी ,  वाहन में  गुरू राम राय व हिमालय पब्लिक स्कूल के बच्चे बैठे थे,6 बच्चों सहित आठ लोग घायल,सभी को एम्बुलेंस से कर्णप्रयाग रेफर किया गया ၊ लोगों के मुताबिक बुलेरो मैक्स स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी उसी बीच मैक्स अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी ၊

चम्बा नगरपालिका ने पेड़ों पर लगी प्रचार सामग्री हटवाई

चित्र
सम्पादक - ज्योति डोभाल चम्बा  - चम्बा नगर पालिका ने आज माननीय उच्च न्यायालय के रिट याचिका संख्या 88/2019  के अनुपालन में  नगर पालिका परिषद चंबा में रोड के किनारे वृक्षों से सभी प्रकार की सामग्री हटाई ၊ अधिशासी अधिकारी शान्ति प्रसाद जोशी ने बताया कि आज चम्बा नगर पालिका ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पेड़ो से सभी प्रकार की प्रचार सामग्री हटवाई ၊

श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर जिलाधिकारी आशीष चौहान ने रोपे पौधे

चित्र
रिपोर्ट - वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी श्रीदेव सुमन दिवस की 76वीं पुण्यतिथि पर प्रातः 6.30 बजे स्कूली छात्र- छात्राओं के द्वारा नगर क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गयी तथा श्रीदेव सुमन के नारे लगाये गये । जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने हनुमान चौक स्थिति श्रीदेव सुमन की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए पुश्पांजलि श्रद्वा सुमन भेंट की तत्पष्चात उन्होनें जिला अधिकारी कार्यालय समक्ष भी श्रीदेव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अपने सम्बोधन में श्रीदेव सुमन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उनके द्वारा किये गये कार्यों से सीख लेनी चाहिए तथा जीवन में बेहतर कार्य करने की कोशिश करनी चाहिए । श्रीदेव सुमन हमारे जीवन में प्रेरणा स्रोत है तथा उनके आर्दर्षो को अपने जीवन में अपनायें यहीं उनकी पुण्यतिथि पर उनको सच्ची श्रदाजलिं होगी । श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर जनपद तहसील स्तर व मुख्यालय के विभिन्न विभागों में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया , साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये । जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान के द्वारा कलक्ट्रेट  परिसर के गन्धर्व वाटिका में फलदार अमरूद्व के पेड़ का...

उत्तरकाशी जिलाधिकारी आशीष चौहान की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन , चवालीस शिकायतें दर्ज

चित्र
रिपोर्ट - वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी उत्तरकाशी   जनसामान्य की समस्याओं के प्रति बेहद गम्भीर जिलाधिकारी डा० आशीष चौहान की अध्यक्षता में विकास खण्ड चिन्यालीसौड़  ग्राम मणी(नागथली)के राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर  में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में कुल   44 जनसमस्याएं/ शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें   अधिकांश शिकायतों/ समस्याओं का ज़िला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही निस्तारण  किया गया । जिन विभागीय व शासन स्तर की समस्याओं का निस्तारण शिविर में नही हो सका उन समस्याओं व शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए। खालसी ग्रामीणों ने बताया माड़गाँव विद्यालय में चार  अध्यापक है लेकिन विद्यालय में एक- एक ही अध्यापक बारी बारी से आते है एक साथ कभी भी अध्यापक विद्यालय मे नहीं रहते। जिस पर जिलाधिकारी ने आज ही जिला शिक्षाधिकारी को निरीक्षण करने के निर्देश दिए।  वहीं गांव के ऊपर  बिजली की तार जुलने और कार्य अधूरा होने की शिकायत  पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को स...

बीजेपी की साख का भट्टा बैठाते बीजेपी के चन्द धूर्त विधायक

चित्र
सम्पादक - ज्योति डोभाल बीजेपी की साख का भट्टा बैठाते बीजेपी के चन्द धूर्त बिधायक हम बात कर रहे हैं रुद्रप्रयाग के बिधायक भरत चौधरी की जिन पर सत्ता का नशा इस कदर हावी है कि इनको अपने खिलाफ कोई भी खबर कोई भी पड़ताल मंजूर नही ၊ अभी  न्यूज 18 के पत्रकार ने जब विधायक निधि में धांधली की खबर चलाई तो इन महाशय को ये बर्दाश्त नही हो पाया क्योंकि अपनी नजर में ये पाक साफ हैं या यूं कहें अपने मुंह मियां मिट्ठू और इन्होने पत्रकार का मुंह काला कर घुमाने की धमकी तक अपने गुर्गों से दिलवा डाली ၊ अब इन महाशय को कौन समझाये कि पत्रकार चौथा स्तम्भ होता है और लिखना उसका काम है उसकी लिखने की आजादी तुम जैसे छुटभैय्या नेता या तुम्हारे गुर्गे नही ६ीन सकते ၊ बहरहाल उक्त पत्रकार ने थाने में विधायक व विधायक के गुर्गों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी है परन्तु सवाल यह खड़ा होत है कि चैम्पियन की राह पकड़े इस विधायक की सदस्यता पार्टी खत्म करती है या इनको सीधा मंत्री पद देती है ये देखने लायक है ၊ Team uk live

ब्रेकिंग - पौड़ी में चिपलघाट के समीप बोलेरो खाई में गिरी दो लोग गम्भीर घायन

चित्र
पौड़ी- आज DCR, पौड़ी द्वारा तहसील पौड़ी अन्तरर्गत विकासखंड पाबौ  में चिपलघाट के समीप  एक बोलेरो कार खाई में गिर के दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कॉलर से वार्ता करने पर अवगत कराया गया है कि उक्त वाहन में 3 लोग सवार थे। जिनमें से 2 गंभीर घायल है।  पाबौ चौकी से पुलिस टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है तथा राजस्व उपनिरीक्षक बाली कन्दरसयुं भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं ၊

उत्तरकाशी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने पिरूल से बिजली व बायो उत्पादन को लेकर ली समीक्षा बैठक

चित्र
रिपोर्ट - बीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी चीड़ पिरूल आधारित विद्युत उत्पादन एवं बायो ऑयल इकाईयां स्थापित करने की कवायद जनपद में तेज हो गई हैं। मंगलवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी आशीष चौहान ने चीड़ पिरूल से बिजली उत्पादन व बायोऑयल बनाने को लेकर उरेड़ा विभाग को प्रस्तुत आवेदनों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि उरेड़ा विभाग को प्रथम चरण में 5 अभ्यर्थियों ने प्रोजेक्ट लगाने के लिए आवेदन किया था जिसमें सभी अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं उन्होंने शीघ्र ही द्वितीय चरण में सभी आवेदनों को ऑनलाईन करने के निर्देश उरेड़ा विभाग को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ज्यादातर चीड़ के वृक्ष हैं इससे निकलने वाले पिरूल में वनाग्नि सीजन में आग लगने की ज्यादा सम्भावनाएं रहती है तथा वनसम्पदाओं का नुकसान होता है। इसलिए पर्यावरण व वन सम्पदाओ को बचाने के लिए यह प्रोजेक्ट बेहद उपयोगी साबित होगा। जहां बिजली व बायो ऑयल बनाने का कार्य प्रारम्भ होगा वहीं रोजगार के नए अवसर भी पैदा होगें। उन्होंने कहा कि पिरूल एकत्र करने हेतु एक मॉडल विकसित किया जाए ताकि ग्रामीण मजदूरों की आर्थिकी मजबूत करने व रोजगार स...

जनपद में जैविक खेती को बढ़ावा देने को लेकर जिलाधिकारी वी०षणमुगम ने ली बैठक

चित्र
संपादक- ज्योति डोभाल नई टिहरी -जिलाधिकारी डाॅ. वी. षणमुगम द्वारा जनपद में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए संचालित केन्द्र पोषित परम्परागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) की समीक्षा सम्बन्धित विभाग कृषि, उद्यान, रेशम एवं जड़ी बूटी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। जिलाधिकारी द्वारा पीकेवीवाई के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी तथा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पीकेवीवाई के सफल क्रियान्वयन हेतु इस योजना के अन्तर्गत बनाये गये समूह में सम्मिलित किसानांे को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन भी दिलाया जाय साथ ही मनरेगा से भी कन्वर्जन कर किसानों को लाभाविन्त किया जाय। इस योजना के अन्तर्गत किसानांे को प्रशिक्षण ठीक प्रकार से दिया जाय। साथ ही जनपद के ऐसे क्षेत्र जहां ऑरगेनिक खेती के सफल परिणाम रहे हैं उन क्षेत्रों का किसानों को निरीक्षण भी कराया जाय ताकि किसान ऑर्गेनिक खेती को उत्साहपूर्वक अपना सकें। इस योजना के अन्तर्गत आने वाले किसानो के मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाये जायें ताकि वे खेत ...

स्वजल अधिकारियों द्वारा मानसिक उत्पीड़न से परेशान हो ग्राम प्रधान ने किया सुसाइड

चित्र
 स्वजल अधिकारियों के मानसिक उत्पीड़न से ग्राम प्रधान ने किया सुसाइड ग्राम प्रधान ने  सुसाइड नोट पर स्वजल अधिकारी और जेई पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाये नरेंद्र नेगी(अनुज नेगी ) पौड़ी  -जनपद पौड़ी के कोट ब्लाक के फलस्वाड़ी गांव के प्रधान की आत्महत्या का मामला सामने आया है, मृतक ग्राम प्रधान दीपक के परिजनों ने स्वजल परियोजना अधिकारी और विभागीय जेई पर ग्राम प्रधान को मानसिक तौर पर प्रताडित करने का आरोप लगाया है|परिजनों ने मानसिक दबाब को ही आत्महत्या का कारण बताया है| प्रधान के पास से राजस्व विभाग ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, परिजनों का कहना है कि मृतक प्रधान ने अपने सुसाइड नोट में स्वजल परियोजना अधिकारी और जेई पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है, जिसके कारण ग्राम प्रधान ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया, मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी पौड़ी ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है, उनका कहना है कि जांच करने के बाद जो भी तथ्य सामने आते हैं उसके मद्देनजर संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी पूरी घटना बीती देर शाम की है, जब ग्राम प्रधान ने मौत को गल...

भागीरथी पर्यावरण विकास सेवा संस्था ने डोबरा चांटी पुल के पास रोपे पौधे

चित्र
सम्पादक - ज्योति डोभाल आज भागीरथी पर्यावरण विकास सेवा संस्था एक कदम हरियाली की ओर के माध्यम से डोबरा चांठी पुल के समीप हरे भरे वृक्षों का रोपण किया गया इस मौके पर क्षेत्र के विधायक श्री गुड्डू पवार जी वन विभाग के अधिकारीगण एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और संकल्प लिया कि आओ करें हम अपनी मां भारती की सेवा और हमारे चारों तरफ हरे भरे जंगल हो और हमें स्वच्छ हवा स्वच्छ पानी एक वरदान के रूप में मिले ၊ संस्था के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान ने बताया कि हमारा लक्ष्य पूरे जिले को हरा-भरा करने का है ताकि आने वाली पीढ़ी भी पेड़ का महत्व समझ सके ၊ वहीं संस्था के सचिव घनानन्द शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था भागीरथी पर्यावरण सेवा संस्था पर्यावरण बचाने को समर्पित है जब पेड़ रहेंगे तभी जीवन भी रहेगा उन्होने लोगों से इस मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील भी की ၊ वहीं प्रतापनगर विधायक गुड्डू पंवार ने कहा कि संस्था अच्छा कार्य कर रही है जो जनहित में सराहनीय कदम है ၊ इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों सहित डीएफओ कोको रोशे ,बिधायक प्रतापनगर गुड्डू पंवार , वन विभाग क...

जनता दरबार में कुल बाईस शिकायतें की गई दर्ज

चित्र
सम्पादक- ज्योति डोभाल नई टिहरी  -  कलक्ट्रेट में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी डाॅ. वी षणमुगम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 22 शिकायतें पंजीकृत हुई जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनता दरबार में ग्राम डिबनू सारज्यूला के शिकायतकर्ता दर्शन सिंह द्वारा शिकायत प्रकोष्ठ में दर्ज शिकायत पर टिहरी बाॅंध परियोजना के सम्बन्ध में आदेश होने पर सम्बन्धित आदेश निर्णय के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करवायी गयी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभाग को शिकायत का संज्ञान लेने के निर्देश दिये गये। ग्राम कफलोग नेल्डा के शिकायतकर्ता कुवर सिंह नेगी की राशन कार्ड आॅनलाईन न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को सम्बन्धित समस्या का तत्काल ही निराकरण करने के निर्देश दिये। जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खण्डवाल द्वारा प्रतापनगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया जिनमें स्यांसू-भेंगा-चैधार मोटर मार्ग पर मोड़ कटिंग व क्राॅस बेरियर की अत्यन्त आवश्यकता, ज...

जिलाधिकारी वी० षणमुगम ने प्रसव पूर्व लिंग चयन निषेध अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की ली बैठक

चित्र
सम्पादक - ज्योति डोभाल नई टिहरी -  प्रसव पूर्व लिगं चयन निषेध अधिनियम (पीसीपीएनडीटी)-1994 के तहत गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी डाॅ. वी षणमुगम की अध्यक्षता में कलक्टेªट स्थित जिाधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत जनपद में किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली गयी साथ ही जनपद में कन्या भ्रूण हत्या पर लगाम लगाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में प्रत्येक माह पैदा होने वाले बालक शिशु एवं बालिका शिशु का विकासखण्डवार डेटा एकत्रित किया जाए तथा ऐसे विकासखण्ड जहां लिंगानुपात में बेहद अन्तर पाया जाय उन विकासखण्डों में युद्ध स्तर पर अपराधियों की धड़पकड़ हेतु ठोस प्रयास किये जायें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि भ्रूण हत्या की जानकारी जुटाने के लिए आशा कार्यकत्रियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा एकत्रित गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं से सम्बन्धित डेटा का भी मिलान किया जाय। उन्होने नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डाॅ मनोज व...

प्रतापनगर विधानसभा के धारकोट निवासी समाजसेवी मनीष नेगी ने प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखकर की क्षेत्र में रेडियोलॉजिस्ट व एक्सरे अल्ट्रासाउण्ड मशीन के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने की मांग

चित्र
संपादक- ज्योति डोभाल टिहरी - टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के धारकोट निवासी समाजसेवी मनीष नेगी ने प्रतापनगर क्षेत्र के किसी भी अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड व एक्सरे मशीन न होने के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखकर समस्या के समाधान की मांग की है ၊ चिट्ठी में उन्होने प्रधानमंत्री मोदी को सम्बोधन करते हुये कहा है क्रि प्रतापनगर विधानसभा के अन्तर्गत एक सौ सत्ताईस ग्राम सभायें आती है तथा प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों में कहीं पर भी रेडियोलॉजिस्ट का पद स्वीकृत तक नही है और एक सौ सत्ताईस ग्राम सभाओं वाली विधानसभा के अस्पताल में एक भी एक्सरे मशीन व अल्ट्रासाउण्ड मशीन तक नही है जिस कारण लोगों को पांच घंटे का सफर तय करके टिहरी जाना पड़ता है जिससे जच्चा-बच्चा को तो खतरा है ही साथ ही अल्ट्रासाउण्ड दो हजार तक का पड़ जाता है क्योंकि इतनी दूर तक का किराया और होटलों में रुकने का खर्चा बढ़ जाता है जिससे गरीब आदमी को परेशानी होती है ၊ कहा कि क्षेत्र में अल्ट्रासाउण्ड व एक्सरे मशीन की मांग काफी समय से हो रही है जिसमें ग्रामीणों द्वारा एक बार जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एक दिवसीय ...

ब्रेकिंग - फकोट में लैंड स्लाइडिंग से कई मकानो को नुकसान

चित्र
ज्योति डोभाल ब्रेकिंग फकोट- फकोट में आज चार बजे के आसपास ऑलवेदर रोड़ निर्माण के दौरान जमीन धसने से मलबे की चपेट में कई मकान आ गये जिनसे मकानो को क्षति पहुंची है जिस वक्त मलबा आया उस वक्त घरों में किसी के न होने से जान -माल का नुकसान नही हुआ परन्तु लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है ၊ इस घटना से ग्रामीणों में दहशत ब्याप्त है क्योंकि आजकल बारिश का समय है और ऑलवेदर रोड़ निर्माण में चल रही कटिग के कारण पहाड़ कमजोर हो गये हैं ग्रामीणों का कहना है कि यही घटना रात के वक्त हुई होती तो क्या होता ၊ Team uk live

जिलाधिकारी वी० षणमुगम ने उप तहसील पावकीदेवी का किया औचक निरीक्षण

चित्र
नई टिहरी  -  जिलाधिकारी डाॅ. वी षणमुगम ने उप तहसील पावकीदेवी पहुंचकर तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील में अव्यवस्थित रिकार्ड पर तहसील में कार्यरत नाजर को फटकार लगाते हुये रिकाॅर्ड को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। वहीं जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली को बढाने के भी निर्देश सम्बन्धित तहसील के कर्मचारियांें को दिये। उन्होने राजस्व उपनिरीक्षकों से क्षेत्र की समस्याओं के बारें में विस्तार से जानकारी ली। उन्होने राजस्व उपनिरीक्षको को निर्देश दिये कि तहसील स्तर से बनने वालें प्रमाणपत्रों को स्कूलों में कैम्प लगाकर एकत्रित करें और समय पर बनाकर लोगों को मुहैया करायें। साथ ही उन्होने निर्देश दिये कि तहसील में तैनात सभी कार्मिकों का वेतन समय से दिया जाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान तहसील में प्राप्त 90 आवेदन विभिन्न प्रकार के प्रमापणपत्रों को अतिशिघ्र बनाने के भी निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि बरसात के दिनों में होनी वाली क्षति का भी सही आंकलन कर समय पर निस्तारण की कार्यवाही करान सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्रान्तर्गत विधुत आपूर्ति की खस्ताहाल...

उत्तराखण्ड हित में अपनी भूमिकाओं की समीक्षा के लिए वेब मीडिया पत्रकारों की बैठक सम्पन्न

चित्र
सम्पादक - ज्योति डोभाल उत्तराखंड हित मे अपनी भूमिकाओं की समीक्षा के लिए वेब मीडिया पत्रकारों की बैठक देहरादून -  उत्तराखंड न्यूज़ पोर्टल संचालित करने वाले वेब मीडिया के पत्रकारों ने देहरादून में आज एक बड़ी बैठक की और बदलते दौर में उत्तराखंड के हितों की रक्षा के लिए अपनी भूमिकाओं के बारे में नए सिरे से समीक्षा की शुरुआत से ही काफी गरमा गरम बातचीत के साथ शुरू हुई यह बैठक गरमा गरम चाय पकौड़े के दौर के साथ समाप्त हुई। लगभग दो घंटे चली इस बैठक के इस दौरान वेब मीडिया के पत्रकारों ने अपनी जिम्मेदारी और उत्तराखंड के पाठकों द्वारा मिली ताकत के बारे में गहन चिंतन मनन किया बैठक में सभी पत्रकार इस नतीजे पर एकमत थे कि आज लोग सबसे अधिक और सबसे त्वरित सूचनाएं वेब मीडिया से ही प्राप्त करते हैं, लिहाजा वेब मीडिया  पत्रकारों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां खुद-ब-खुद आ गई हैं।  एक और सबसे बड़ी चुनौती और जिम्मेदारी खबरों के प्रति विश्वसनीयता बनाए रखने की महसूस की गई। सभी पत्रकारों ने यह निर्णय लिया कि वेब मीडिया के पत्रकारों को समय रहते अपने लिए आचार संहिता बनानी होगी ताकि ज...

बिग ब्रेकिंग - नही रही दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित दिल्ली के ओखला स्थित एस्कॉर्ट में निधन

चित्र
नई दिल्ली  -दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ၊ शीला दीक्षित का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. उनके निधन की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में मायूसी फ़ैल गई. श्रीमती शीला दीक्षित के निधन से कांग्रेस को बड़ी क्षति हुई है. कांग्रेस ने एक अच्छे नेता को खो दिया ၊ श्रीमती शीला दीक्षित का जन्म ३१ मार्च,१९३८ को हुआ था इन्होंने अपनी शिक्षा दिल्ली के कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से ली , बाद में स्नातक और कला स्नातकोत्तर की शिक्षा मिरांडा हाउस कालेज से ली ,इनका विवाह प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा पूर्व राज्यपाल व केन्द्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री रहे, श्री उमाशंकर दीक्षित के परिवार में हुआ इनके पति स्व. श्री विनोद दीक्षित भारतीय प्रशासनिक सेवा के सदस्य रहे थे၊ इनके दो संतानें हैं, एक पुत्र व एक पुत्री. श्रीमती शीला दीक्षित भारत के केरल राज्य की पूर्व राज्यपाल हैं ၊  केरल के राज्‍यपाल निखिल कुमार के त्‍यागपत्र देने के पश्चात् उनकी नियुक्ति इस पद पर की गई थी. इससे पूर्व वे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दि...

नई टिहरी में कॉग्रेसजनो ने फूंका योगी आदित्यनाथ का पुतला

चित्र
ज्योति डोभाल   नई टिहरी -  आजअखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव  प्रियंका गांधी  को सोनभद्र जिले में पीड़ितों को मिलने जाने से रोकने के खिलाफ नई टिहरी जिला  मुख्यालय में कांग्रेसजनों द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुसर्रफ अली और राकेश राणा ने कहा की देश में और प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है  ၊ देश और प्रदेश में सामंतवाद, पूंजीवादी हावी हो रही है जिस तरह कल श्रीमती प्रियंका गांधी  और कांग्रेस जनों को सोनभद्र में पीड़ितों को मिलने के लिए जाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया और एक सुनसान जगह में जहां न बिजली न पानी की व्यवस्था वहां पर उन्हें 24 घंटे से रखा हुआ है इस तरह की तानाशाही  ओर गुण्डागर्दी अगर भारतीय जनता पार्टी ने बंद नहीं की तो कांग्रेस जन सड़कों पर उतरेगा जनांदोलन करेगा । युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल और अमित चमोली ने कहा कि जिस तरह भाजपा सरकार ने बिना वारंट के प्रियंका गांधी  को गिरफ्तार किया वह कतई बर्दाश्...

पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण का जनसम्पर्क अभियान शुरू

चित्र
रिपोर्ट - वीरेन्द्र नेगी पूर्व गंगोत्री विधायक  विजयपाल सजवाण का जन सम्पर्क अभियान शुरू / गाजणा क्षेत्र के बिभिन्न गांवों में अनेक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। पूर्व गंगोत्री विधायक  विजयपाल सजवाण  आज विधानसभा के गाजणा क्षेत्र के बिभिन्न गांवों में अनेक कार्यक्रमों में  सम्मिलित हुए।  सर्वप्रथम वे मट्टी गांव में श्री मटियाल देवता प्रांगण में यज्ञ अनुष्ठान में पूर्णाहुति में सम्मिलित हुए। मट्टी गांव में इस क्षेत्र के चार गांव मट्टी, धनेटी, गोरसाडा और नैपड़ के ग्रामीणों द्वारा सयुंक्त रूप से पिछले कई वर्षों से ये अनुष्ठान करवाये जाते रहे है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन से कांग्रेस विधायक  लखवेंदर सिंह राणा भी मौजूद रहे,जिनका श्री सजवाण ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर गंगोत्री के  विधायक  गोपाल रावत भी मौजूद रहे। इस क्षेत्र से देश के लिए अपनी शहादत देने वाले अमर शहीद स्व0 हमीर पोखरियाल को श्रद्धांजलि के साथ पूर्णाहुति व यज्ञ प्रसाद के पश्चात पूर्व विधायक श्री सजवाण  गोरसाड़ा गांव में पिछले दिनों कांग्रेस कार्यकर्त...

जिलाधिकारी टिहरी वी० षणमुगम ने स्वास्थ्य विभाग व हिमालयन अस्पताल के प्रशासकों की ली बैठक

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी  -  जिलाधिकारी डाॅ वी षणमुगम ने जिला कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग एवं हिमालयन हाॅस्पिटल के प्रशासकों के साथ जिला चिकित्सालय बौराड़ी में बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में नियमित चिकित्सकों की तैनाती, इचवीपमेन्ट से सम्बन्धित लाॅंग बुक मेन्टेन करने, आन्तरिक व्यवस्था, साफ सफाई, डिसप्ले बोर्ड, प्रवेश एंव निकासी द्वार, सुरक्षा गार्डो की तैनाती के निर्देश दिये। उन्होने स्पष्ट कहा कि कार्य केवल कागज पर न दिखे, व्यवहारिक दिखे। उन्होने 10 दिन के भीतर चिकित्सालय में सेवओं को दुरूस्त करने को कहा है। वहीं इन 10 दिनों मे सुविधाओं की दैनिक समीक्षा की जायेगी। उन्होने कहा कि हम सब का अन्तिम लक्ष्य जनता की सेवा उनको सुविधाएं मुहैया कराना है इसमें किसी भी प्रकार की कोताहीक्षम्य नही होगी, इसके अलावा चिकित्सालय में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की ठोस व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।     इस अवसर पर सीएमएस डाॅ यतेन्द्र, डाॅ एसके राय, प्रशस्त बिष्ट, प्रशासनिक अधिकारी हिमालयन इन्सटीयूट पुनीत गुप्ता, श्री पांगती आदि उपस्थित थे।      ...

जिलाधिकारी आशीष चौहान के निर्देश पर एआरटीओ ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर चलाया सघन चेकिंग अभियान

चित्र
रिपोर्ट -वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से चले तथा किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे इसको लेकर जिलाधिकारी आशीष चौहान  व एआरटीओ , पुलिस अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से बड़ेथी चुंगी में वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ।   जिलाधिकारी  आशीष चौहान ने कावड़ यात्रा पर आये कांवड़ियों के वाहनों की सघन चेकिंग एआटीओ व पुलिस के अधिकारियों से कराते हुए छोटे तथा बड़े  12 वाहनों के चालान एआटीओ द्वारा किये गये ।  उन्होनें 03 वाहनों के लाउडस्पीकर  चुंगी - बड़ेथी मार्ग पर उतारे व बिना हेलमेट व मोबाइल पर बात करते हुए दुपाहिया वाहन तथा कांवड़ ट्रकों के चालान मौके पर किये  । वहीं दो वाहनों के कागज सही न पाये जाने पर सीज किये गये , बिना हेलमेट के कावड़ यात्रा पर आये दिल्ली पुलिस के जवान का भी चालान एआरटीओ द्वारा किया गया ।  जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने परिवहन व पुलिस अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा पर आये कांवड़ियों के वाहनों की सघन चेकिंग के साथ ही स्थानीय वाहनों की चेकिंग भी समय- समय पर करें ताकि वाहन दुर्घटनाओं...

जिलाधिकारी वी०षणमुगम ने किया तहसील कंडीसोड़ का औचक निरीक्षण खामियों पर लगाई जमकर फटकार

चित्र
ज्योति डोभाल टिहरी - आज जिलाधिकारी ने तहसील कंडीसौड़ का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान तहसील में आये छात्रों से संवाद किया एवं तहसील परिसर के सभी पटलों का निरीक्षण किया ၊ तहसील स्तर से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों को समय से जारी करने के जिलाधिकारी ने आदेश दिये ၊ राजकीय इण्टर कॉलेज छाम में पड़ने वाले उनियाल गांव , खांड ,रमोल गांव , नांगव सेनसारी गांव के छात्रो के आवागमन हेतु वाहन की सुविधा किये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने वाहन की वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने की बात कही ၊ एसडीएम रविन्द्र जुवांठा को मानसून के दौरान तहसील क्षेत्रान्तर्गत जान-माल ,सम्पत्तियों को क्षति की तहसील से प्रत्येक दिन सत्यापित रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिये गये एवं खतौनी बनाने में देरी पर रजिस्टार कानूनगो को कड़ी फटकार लगाई व समय पर खतौनी बनाने के निर्देश दिये ၊ आपदा के दौरान लापरवाही पर जिम्मेदारी फिक्स करने की बात भी जिलाधिकारी ने कही ၊ राजकीय इण्टर कॉलेज छाम के छात्रों से भी जिलाधिकारी ने संवाद किया व छात्रों को स्वच्छता , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , सफाई आदि की जानकारी भी दी ၊ तहसील ...

भागीरथी पर्यावरण विकास सेवा संस्था ने कराया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
ज्योति डोभाल नई टिहरी - आज भागीरथी पर्यावरण विकास सेवा संस्था की ओर से सरस्वती विद्या मन्दिर नई टिहरी में हरेला एवं पर्यावरण जन जागरूकता अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर वर्ग में कृष्णा राणा प्रथम तथा सीनियर वर्ग में मेघा नौटियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ၊ संस्था के द्वारा स्कूल के उन बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने उत्तराखण्ड बोर्ड की श्रेष्ठता सूची में अपना स्थान बनाया ၊ इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान , सचिव घनानन्द शर्मा , कोषाध्यक्ष भगवान सिंह रावत ने बच्चों को पर्यावरण, स्वच्छता तथा नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी ၊ नगरपालिका अध्यक्षा सीमा कृषाली ने नगर को स्वच्छ बनाने में सभी से सहयोग की अपील की तथा एक साल के अन्दर नगर को पूर्ण रूप से स्वच्छ करने का  संकल्प लिया ၊ स्कूल के प्राचार्य देवी प्रसाद नौटियाल ने संस्था के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की ၊ इस मौके पर प्रशान्त , पंकज सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे ၊ Team uk live

ब्रेकिग - गंगोत्री में दो यात्री गैस सिलेन्डर की आग में झुलसे

चित्र
रिपोर्ट - वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी ब्रेकिंग कंखू बैरियल  गंगोत्री में 2 यात्री गैस सिलेंडर के आग की चपेट में आने के कारण झुलस गए हैं जो सामान्य घायल बताए घायल हुए हैं  जिन्हें 108 एंबुलेंस वाहन के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में लाया जा रहा है၊  ऋतिक पुत्र सुरेश उम्र 23 वर्ष ग्राम   बैराल उत्तरप्रदेश   रिंकू पुत्र जगपाल उम्र 19 वर्ष ग्राम बैराल उत्तर प्रदेश  खाना बनाते समय आग में झुलस गए थे

तीस लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचा

चित्र
रिपोर्ट- वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी - 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ  01 तस्कर को  उत्तरकाशी पुलिस ने धर दबोचा नशे के विरुध्द उत्तरकाशी पुलिस की कार्यवाहियाँ लगातार जारी हैं,  पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध कच्ची शराब का कारोबार करने वालों के प्रति अभियान को ओर अधिक प्रभावी रुप से चलाने हेतु सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसी क्रम में *थानाध्यक्ष  महादेव उनियाल थाना कोतवाली उत्तरकाशी* द्वारा अवैध  कच्ची शराब का क्रय-विक्रय करने वालों की धर-पकड़ हेतु एक पुलिस टीम गठित की गई। उक्त पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सुरगरसी पतारसी करते हुये चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस टीम के द्वारा आज दिनाँक 18.07.2019 को  पोखू देवता मंदिर से करीब 50 मीटर आगे डुंडा की ओर से अभियुक्त  *मनोज नौटियाल पुत्र श्री धर्मानंद नौटियाल निवासी मातली तहसील डुंडा थाना कोतवाली जनपद उत्तरकाशी* को  *30 लीटर अवैध कच्ची शराब* के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली उत्तरकाशी  में आ...

उत्तरकाशी में नशे के खिलाफ अभियान चलाकर किया जागरूक

चित्र
रिपोर्ट - वीरेन्द्र नेगी  जनपद उत्तरकाशी sp पकंज भट्ट के दिशा-निर्देशन जनपद उत्तरकाशी में युवाओं में नशे के प्रति बढती प्रवृति पर अंकुश लगाये जाने हेतु उत्तरकाशी पुलिस के जनजागरुकता अभियान भी लगातार जारी है। इसी क्रम में *एस0 बडोला, क्षेत्राधिकारी बडकोट* के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 18/07/2019 को  दिग्पाल सिंह कोहली, प्रभारी निरीक्षक बडकोट* के नेतृत्व में बडकोट पुलिस व एस0डी0आर0एफ0 बडकोट के द्वारा संयुक्त रुप से न्यू होली लाईप हायर सेकेन्ड्री स्कूल बडकोट में नशीले पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र/छात्राओं को नशीले पदार्थों का व्यापार एवं नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भलि-भांति अवगत कराया गया। तथा भविष्य में कभी भी नशीले पदार्थों का सेवन न करने की हिदायत दी गई, इसके साथ ही यातायात नियमों व आपदा प्रबन्धन की भी जानकारी दी गई तथा वर्तमान में घटित हो रहे साईबर अपराध तथा ऐसे अपराधों से बचने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

उत्तरकाशी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने डायरिया की रोकथाम एवं कृमि दिवस की तैयारियों को लेकर ली बैठक

चित्र
रिपोर्ट - वीरेन्द्र नेगी उत्तरकाशी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने डायरिया की रोकथाम एवं कृमि दिवस की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। जिला सभागार में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी श्री चौहान ने कहा डायरिया के कुशल प्रबंधन के साथ ही स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि 02-5 वर्ष के बच्चों को स्वच्छ खाने के साथ ही स्वच्छ वातावरण भी मिल सके। 22 जुलाई से 02 अगस्त तक चलने वाले सघन डायरिया पखवाड़े में विद्यालयां की भोजन माता व संबंधित प्रधानाचार्य व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सघन डायरिया पखवाड़े में किए गए कार्यो की,प्रत्येक दिन की फोटो उपलब्ध कराएंगे। जिन गांवों में संचार की व्यवस्था नहीं हैं वे प्रत्येक दिन की फोटो संकलित करते हुए पखवाड़े के समापन के बाद प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने आशा व एएनएम को भी अपने स्तर से किए गए प्रयासों की फोटो उपलब्ध कराने को कहा है। ताकि सघन डायरिया पखवाड़े में भोजन माताओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम व आशाओं के द्वारा डायरिया की रोकथाम हेतु किए गए प्रयासो...

टिहरी जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं को देख भड़के जिलाधिकारी वी o षनमुगम

चित्र
सम्पादक - ज्योति डोभाल नई टिहरी - जिलाधिकारी डाॅ0 वी0 षणमुगम ने नई टिहरी के बौराड़ी स्थित जिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं को बेहतर किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने चिकत्सालय में इमरजेन्सी वार्ड, औषधि वितरण केन्द्र(फार्मेसी), स्त्री रोग विशेषज्ञ कक्ष, बाल रोग विशेषज्ञ कक्ष, टीकाकरण कक्ष, प्लास्टर कक्ष, चिकत्सिालय के स्टोर रुम आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को चिकत्सालय में कई अव्यवस्थाएं देखने को मिली जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर की गयी तथा चिकित्यालय में हिमालयन इन्स्टीट्यूट की ओर से तैनात एडमिनिस्ट्रेटर एक्जीक्यूटर प्रशस्त बिष्ट को चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को बेहतर किये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा फार्मेसी में उपलब्ध दवाईयों एवं मरीजो को वितरित की गयी दवाईयों का रिकार्ड मांगा गया किन्तु फार्मेसी में इसका रिकार्ड उपलब्ध नहीं था जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जाहिर की गयी तथा चिकित्सालय में मानकों के अनुसार सभी आवश्यक दवाईयां रखने के सा...

टिहरी कांग्रेस ने कुंवर प्रणव के विरुद्ध कार्यवाही के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

चित्र
ज्योति डोभाल ( सम्पादक) आज टिहरी कांग्रेस ने विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड के लिए अमर्यादित भाषा के प्रयोग करने के विरोध में जिलाधिकारी टिहरी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा ၊   जिसमें  महामहिम को अवगत कराया गया कि कुछ दिनों पूर्व खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा देवभूमि उत्तराखंड और यहां की माता बहनों के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया था किंतु अभी तक शासन-प्रशासन द्वारा ना ही कोई कार्रवाई की गई और ना ही उनके खिलाफ कोई एफ आर आई दर्ज कराई गई  ???? जबकि कुछ ही  दिन पूर्व एक युवा बेरोजगार राजपाल सिंह रावत निवासी पुरोला द्वारा अपनी बेरोजगारी एवं शासन प्रशासन द्वारा विकास कार्यों में हीला हवाली का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री तक अपनी बात पहुंचाई गई । उसी बात से खिन्न होकर राज्य सरकार के इशारों पर पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त बेरोजगार को रात को घर से उठा के लाया गया और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।जिसकी हम सब कांग्रेस जन कड़े शब्दों में निंदा करना चाहते ...