संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्राथमिक विद्यालय बुड़ोगी संकुल पांगरखाल विकासखंड चम्बा मे प्रधानाध्यापिका पद से रिटायर होने पर उर्मिला नेगी को दी शुभकामनायें

चित्र
Team uklive टिहरी : आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुड़ोगी संकुल पांगरखाल विकासखंड चम्बा मे प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत  उर्मिला नेगी के रिटायरमेन्ट पर अध्यापको एवं स्थानीय लोगो ने उन्हें शुभकामनायें प्रेषित की.  बता दें 40 वर्षों से निरंतर शिक्षण कार्य करती हुई 31 मार्च 2024 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ोगी संकुल पांगरखाल विकासखंड चंबा जिला टिहरी गढ़वाल की प्रधानाध्यापिका  उर्मिला नेगी का सेवानिवृत्ति समारोह राज विद्या केंद्र जे ब्लॉक नई टिहरी में आयोजित किया गया काफी संख्या मे लोगो ने पहुँचकर उनको शुभकामनायें दी.  बता दें  24 सितम्बर 1985 को उनकी प्रथम नियुक्ति राजकीय प्राथमिक विद्यालय रावतगाव लम्बगांव प्रतापनगर, फरवरी 1989 राजकीय प्राथमिक विद्यालय डिबनू सारजूला , अगस्त 1991राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुरसिहधार सारजूला , प्रधान अध्यापिका के पद पर अप्रैल 1992 राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाटा सारजूला , अगस्त 1995 राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वाड़ सारजूला, अगस्त 2006 राजकीय प्राथमिक विद्यालय बुड़ोगी सारजूला संकुल पांगरखाल  में मार्च 2024  को प्रधानअध्यापिका...

लंबगांव में प्रदेश के मुख्यमंत्री का भाषण झूठ का पुलिंदा था : राकेश राणा

चित्र
  Team uklive टिहरी : जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र के लंबगांव में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए  चुनावी भाषण को झूठ का पुलिंदा बताया.  उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के भाषण में दूर-दूर तक विकास की बात नहीं थी ना युवाओं के भविष्य की चिंता ना माता बहनों बुजुर्गों के माथे पर पड़ी लकीरों की चिंता थी उन्हें सिर्फ अपने वोट की चिंता थी । प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक बार फिर झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम किया है.  2022 के विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा प्रतापनगर क्षेत्र को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की बात ओणेश्वर महादेव मंदिर में की गई थी लेकिन आज वह बात डस्टबिन में चली गई है, पूर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी जी ने सेम मुखेम नागराजा के मेले में सेमनागराजा धाम को पांचवें धाम के रूप में विकसित करने की बात की थी साथ ही बहुत सारी घोषणा की गई थी लेकिन एक भी घोषणा पर अमल नहीं हुआ है आज मुख्यमंत्री जी को उन चार लाख नौजवानों के नाम जनता को बताने चाहिए जिनको उन्होंने प्रतेक वर्ष 2...

भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी की रिकॉर्ड मतों से जीत के लिए कार्यकर्ता तैयार : सुबोध उनियाल

चित्र
गजा नरेन्द्र नगर से डी पी उनियाल की रिपोर्ट   टिहरी :  गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी की रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करने के लिए नरेंद्र नगर विधानसभा के विधायक व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कहा कि सांसद प्रत्याशी अनिल बलूनी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए हर बूथ स्तर पर तैयारियां पूरी करें। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कहा कि मतदाताओं को बूथ तक पहुंचा कर ' बूथ जीतो चुनाव जीतो ' के साथ ही मतदान कराने के लिए सजग रहें। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हर मतदाता तक दी जाय , सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प  ले कर   अभी से जुट जाना है।   इस अवसर पर विकास खंड फकोट प्रमुख राजेन्द्र सिंह भंडारी, नगर पंचायत गजा निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती,नगर पालिका नरेन्द्र नगर निवर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार सहित सैकड़ो...

प्रतापनगर से कांग्रेस के पूर्व जिला प्रवक्ता धनबीर रावत ने थामा कमल का दामन

चित्र
  Team uklive टिहरी : प्रतापनगर के उपली रमोली घंडियाल गांव के कांग्रेस नेता और पूर्व जिला प्रवक्ता धनबीर रावत ने थामा कमल का दामन भाजपा के नीति रीति से प्रभावित होकर भाजपा में सम्मिलित हुए। भाजपा के वरिष्ठ नेता किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह रावत जी के नेतृत्व में कांग्रेस से छोड़ कर भाजपा परिवार में सम्मिलित हुए..धनबीर रावत पूर्व में जिला प्रवक्ता, संसदीय सचिव (कैबिनेट स्तर) विक्रम नेगी के मीडिया सलाहकार, आईटी सेल के अध्यक्ष एवं विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी निभाई ! विधानसभा प्रतापनगर के  लम्बगाँव चोंड में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट जी ने पट्टा पहनाकर पार्टी में सम्मिलित किया गया। इस मौके पर भाजपा के समस्त वरिष्ट नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Breaking: टिहरी मे यहां गाडी खाई मे गिरी, दो की मौत

चित्र
Team uklive टिहरी : गजा तहसील के अंतर्गत दुवाकोटी के पास 1 टाटा सुमो के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने की सूचना मिल रही है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है। यह जानकारी एसडीआरएफ टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने दी। यह टाटा सुमो सवारियों को लेकर गजा से चंबा की ओर जा रही थी। यह वाहन लोकल बताया जा रहा है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। सूचना के अनुसार  8 घायल गजा चिकित्सालय पहुंचे।  2 घायल घटना स्थल से NN ले गये। 2 मृतक मौके पर। गजा PHC से AIIMS रैफर- 3 गजा PHC में उपचाराधीन- 4 घायल। घटना स्थल से AIIMS रैफर- 2 मौके पर मृतक- 2

01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पंजिका के मिलान हेतु निरीक्षण तिथि निर्धारित

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को समुचित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु विभिन्न राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर 01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के आदेश एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण पर अनुदेशों का सार-संग्रह के प्राविधानों के अनुसार 01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पंजिका के मिलान हेतु पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक निरीक्षण कार्यकम निर्धारित करने का आदेश निर्गत किया गया है। प्रथम निरीक्षण दिनांक 08 अपै्रल, 2024 को ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट, देहरादून, द्वितीय निरीक्षण  दिनांक 12 अपै्रल, 2024 को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार, टिहरी गढ़वाल तथा तृतीय निरीक्षण दिनांक 16 अपै्रल, 2024 को ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट, देहरादून में किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 01-टिहरी गढ़वाल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को उपरोक्तानुसार अपना सशुद्ध ...

जनपद के समस्त मतदान कार्मिक निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव को सम्पादित करें-जिला निर्वाचन अधिकारी, टिहरी गढ़वाल

चित्र
Team uklive टिहरी :  शनिवार को त्रिहरी सिनेमा हॉल, नगर पालिका बौराडी नई टिहरी में मास्टर ट्रेनरों द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने वाले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करवाना काफी संवेदनशील होता है, इसलिए सभी मतदान कार्मिक निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को अच्छे से समझ लें और निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन को पढ़ लें। कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की गोपनीयता को बनाये रखें तथा मतदाता पहचान सुनिश्चित करना, निर्वाचन प्रक्रिया समझाना और वोट डालने की वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से की जाये। डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने वाले समस्त मतदाताओं को एआरओ के रूट चार्ट के अनुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट और बीएलओ के माध्यम से पूर्व में सूचित करने के निर्देश दिये गये। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त मतदान कार्मिकों को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पादित कराने को कहा गया। इस अवसर पर मतदान कार्मिकों द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी से निर्वाचन संबंधी संशयों का समाधान भी किया गया। तत्पश्चात् जिला निर्वाचन अधिकारी ...

सामान्य प्रेक्षकों व निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी मे हुआ द्वितीय रेण्डमाईजेशन

चित्र
  Team uklive टिहरी : मतदान कार्मिकों की तैनाती हेतु विधानसभा वार द्वितीय रेण्डमाईजेशन सामान्य प्रेक्षकों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में की गई।  शुक्रवार को एनआईसी कक्ष नई टिहरी में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ जनपद टिहरी गढ़वाल की समस्त 06 विधानसभा क्षेत्रों यथा 09-घनसाली (अ.जा.), 10-देवप्रयाग 11-नरेन्द्रनगर, 12-प्रतापनगर, 13-टिहरी तथा 14-धनोल्टी के मतदेय स्थलों पर विधानसभा वार मतदान दलों के गठन हेतु द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाईजेशन भारत निर्वाचन आयोग से नामित सामान्य प्रेक्षक (09-घनसाली (अ.जा.), 12-प्रतापनगर, 13-टिहरी तथा 14-धनोल्टी) श्री कुंजी लाल मीना, सामान्य प्रेक्षक (10-देवप्रयाग 11-नरेन्द्रनगर) पीयूष समारिया एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित की मौजूदगी में किया गया। ईसीआई के पोर्टल पर इलेक्शन पोलिंग एण्ड कांउटिंग पर्सनल डेविलेपमेंट सिस्टम (म्च्क्ै) के माध्यम से किया गया। जनपद में कुल 963 मतदेय स्थलों में से सखी मतदेय स्थल और दिव्यांग मतदेय स्थल को छोड़कर कुल 949 मतदेय स्थलों के लिए मतदान कार्मिकों की तैनाती 10 प्र...

कांग्रेस ने महिलाओं को समझा सिर्फ वोटबैंक: दीप्ती रावत

चित्र
  Team uklive देहरादून : चुनाव नजदीक आते आते पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप तेज होने लगा हैं.  बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव दीप्ती रावत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि  कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भारतीय जनता पार्टी की मंडी से लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत के लिए जो उदगार निकाले हैं वो दरअसल पूरी कांग्रेस की सोच है।  इसी सोच को विगत 10 वर्षों से करोड़ों हिंदुस्तानी लोगों ने धराशाई किया है।  कांग्रेस पर वार करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव दीप्ती रावत ने कहा कि खुद एक स्त्री होते हुए दूसरी स्त्री के लिए ऐसी अशोभनीय बात कहने वाली सुप्रिया कांग्रेस के पितृवादी सोच की भी प्रतिनिधि हैं।   आज चुनाव में आप देखें कांग्रेस एक तरफ उस समाजवादी पार्टी से गठबंधन करती है जिसके नेता महिलाओं पर फब्तियां कसने को, बलात्कार की घटनाओ  को सामान्य समझते हैं तो कांग्रेस वहीं पश्चिम बंगाल में सालों तक महिलाओं का उत्पीड़न करने वालों के साथ भी हाथ मिलाती है ।  उत्तराखंड मे भी 5 मे से एक भी टिकट कांग्रेस ने महिला को देना उचित नही समझा। ये स...

मजबूत लोकतंत्र तभी बनेगा जब घर घर से वोट देंगे: डॉ सोनी

चित्र
Team uklive टिहरी : प्रकृति के संदेश वाहक के रूप में कार्य कर रहे पर्यवरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा सामान्य चुनाव में परिवार के हर सदस्य को वोट देने की अपील की उन्होंने मठियाण गांव, हटवाल गांव, लामकाण्डे व मरोड़ा के महिलाओं, पुरुषों व युवाओं से अपने शतप्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित किया।        डॉ सोनी ने कहा हम गांव के लोग हैं ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के चारे उन्हें चुगाने व खेतो का काम अपनी ध्याणी मजदूरी में लोग लगे रहते हैं। कहा जितना अपना दिनचर्या का कार्य जरूरी है उतना ही महत्वपूर्ण वोट देना हमारा कर्तव्य हैं। हमारा असली पहचान तभी हैं जब हम अपना वोट देकर मजबूत लोकतंत्र को बनाएंगे। मजबूत लोकतंत्र तभी बनेगा जब हम घर घर से अपना वोट देंगे। समाजसेवी हुकुम सिंह हटवाल ने सभी गांव के लोगो से अपना वोट देने की अपील की वही मलिका देवी ने कहा हम गांव के बहु बेटियों को आगे आना चाहिए और अपने वोट की एहमियत जाननी चाहिए। डॉ सोनी सर हमें लगातार वोट देने के लिए गांव के लोगो को जागरूक कर है हमारा भी दायित्व हैं कि हम अपने म...

मुख्यमंत्री 31 को लंबगांव में करेंगें चुनावी सभा, कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह

चित्र
Team uklive   टिहरी : आज लंबगांव में आयोजित भारतीय जनता पार्टी विधानसभा प्रतापनगर की प्रबंध समिति, कोर कमेटी की कामकाजी बैठक हुई। जिसमे पार्टी की रीति नीति के अनुरूप  भाजपा के आदर्श पुरुषों व भारत माता की फोटो के सम्मुख सर्वप्रथम दीप धूप प्रज्वलन करने के बाद बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाकर बैठक की विधिवत शुरुआत जिलाध्यक्ष  राजेश नौटियाल की अध्यक्षता में शुरू हुई। कामकाजी बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा टिहरी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष नौटियाल ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं अब लोकसभा चुनाव में जुटना होगा, उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की तमाम जनकल्याण की योजनाओं से जनता का मन भाजपा के पक्ष में है जनता मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है, इस चुनाव में बात भाजपा के  चुनाव जीतने की नही बल्कि पिछले दो चुनावों की तुलना में भाजपा को बड़ी बढ़त के साथ चुनाव जीतने की हो रही है, माननीय प्रधानमंत्री जी का अबकी बार 400 पार के नारे को सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प से सिद्धि की तरफ ले जाने का वक्त है, नौटियाल ने कहा कि इस ...

टिहरी पुलिस ने किया एक वारंटी को गिरफ्तार

चित्र
Team uklive टिहरी : शुक्रवार  को एसएसपी नवनीत भुल्लर  के आदेशानुसार एवं  अपर पुलिस अधीक्षक,  क्षेत्राधिकारी नई टिहरी  के पर्यवेक्षण में गैर जमानती वारंट की  तामील के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली नई टिहरी पुलिस टीम द्वारा फौजदारी वाद संख्या- 1015/2019 धारा 138 एन0 आई0 एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त संजय थपलियाल पुत्र स्व 0 ओमप्रकाश  निवासी ग्राम  पोस्ट- नत्थूवाला निकट राजराजेश्वरी मन्दिर  थाना  रायपुर   जनपद देहरादून को सहस्त्रधारा नियर झरना आईटी पार्क   जनपद देहरादून  से गिरफ्तार कर न्यायालय सीनियर सिविल जज/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जनपद टिहरी गढ़वाल के समक्ष पेश किया गया।  

जिलाधिकारी के निर्देशन मे मैसर्स बुद्धा ग्रुप सी.सी. हॉट मिक्स प्लांट सीज

चित्र
  Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में गुरुवार को उप निदेशक खनन टिहरी गढ़वाल दिनेश कुमार द्वारा मैसर्स बुद्धा ग्रुप सी.सी. हॉट मिक्स प्लांट, ग्राम कोट, पट्टी मनियार, तहसील टिहरी का औचक निरीक्षण किया गया। मैसर्स बुद्धा ग्रुप सी. सी. हॉट मिक्स प्लांट के खिलाफ प्रधान, ग्राम पंचायत कोट (मनियार) की शिकायत एवं दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित ‘हॉट मिक्स प्लांट के विरोध में उतरे ग्रामीण‘ खबर का तुरंत संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा उप निदेशक खनन टिहरी को हॉट मिक्स प्लांट का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। उप निदेशक खनन की रिपोर्ट के अनुसार निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग चंबा-मसूरी मोटर मार्ग पर स्थित बुद्धा ग्रुप सी. सी. हॉट मिक्स प्लांट बिना अनुज्ञा स्वीकृति के संचालित होना पाया गया तथा परिसर में अवैध रूप से 938.97 घन मीटर एग्रीगेट माल भंडारण पाया गया। प्लांट पर उपस्थित प्लांट के प्रतिनिधि विकास चोकर द्वारा माल खरीदने का रवाना भी उपलब्ध नहीं कराया गया।  बिना अनुज्ञा स्वीकृति के संचालित हो रहा बुद्धा ग्रुप सी.सी. हॉट मिक्स प्लांट को सीज कर लिया गया है।

मतदान दिवस 19 अप्रैल व मतगणना दिवस 04 जून को मध्य निषेध दिवस घोषित

चित्र
  Team uklive टिहरी : अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी के.के. मिश्रा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 हेतु मतदान दिवस 19 अपै्रल, 2024 एवं मतगणना दिवस 04 जून, 2024 को मद्य निषेध दिवस घोषित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद टिहरी में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण और निर्विघ्न निर्वाचन संचालन हेतु मतदान समाप्त होने से 48 घण्टे पूर्व से लेकर मतदान की समाप्ति तक, मतगणना के दिन तथा यदि आवश्यक हुआ तो पुनर्मतदान के दिन शराब की बिक्री पर रोक से संबंधित कानून के तहत मद्य निषेध दिवस घोषित किया गया है। इस अवधि में किसी भी शराब की दुकान, होटल, रेस्तरां, क्लबों और शराब भेजने तथा वितरण करने वाले अन्य संस्थानों को शराब बेचने तथा पेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

जनपद टिहरी में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को प्रथम चरण में 08 अपै्रल, 2024 से प्रारम्भ किया जायेगा

चित्र
Team uklive ‘‘ टिहरी : जनपद टिहरी में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को प्रथम चरण में 08 अपै्रल, 2024 से प्रारम्भ किया जायेगा।‘‘ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु समस्त व्यवस्थाएं की जा रही है। पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पादित करवाने को लेकर आज गुरूवार को जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रथम चरण में 08 अपै्रल से 10 अपै्रल, 2024 तक मतदान पार्टियांे द्वारा घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करवाया जायेगा। यदि कुछ मतदाता इन तिथियों में अपने घर मंे उपलब्ध नहीं हो पायेंगे, तो ऐसे मतदाताओं के लिए 10 अपै्रल के बाद द्वितीय चरण में मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद की समस्त छः विधान सभा के एआरओ के साथ पोस्टल बैलेट, पोलिंग पार्टी, रूट प्लान, वीडियोग्राफी आदि को लेकर चर्चा की गई। एआरओ को रू...

गणेश गोदियाल ने कराया पौड़ी लोकसभा से नामांकन, समर्थको मे दिखा उत्साह

चित्र
  Team uklive पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय  राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में आज पौडी में काफी संख्या मे समर्थक पहुंचे.     श्रीनगर से लेकर पोडी तक चारों तरफ जाम ही जाम रहा उनके समर्थन में रामनगर से लेकर कोटद्वार ,नरेंद्र नगर से लेकर ग्वालदम तक काफी  संख्या में लोग पौड़ी पहुंचे नामांकन के बाद रामलीला मैदान पर जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा ने इन विगत 10 सालों में देश को बर्बाद कर दिया है उन्होंने कहा पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिलाऔर  कांग्रेस सरकार आई तो अंकिता भंडारी हत्याकांड में VIP की गिरफ्तारी होगी. अंकिता को न्याय दिलाने की कवायद तेज होगी, अग्निवीर को खत्म किया जायेगा .पुरानी पेंशन बहाली की जाएगी कठोर भू कानून,  मूलनिवास,  महिलाओं के खाते मे सालाना 1 लाख रुपए हर ग्रेजुएट युवा को 1 साल ट्रेनिंग के बाद पक्की नौकरी दी जाएगी. जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल,पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान,  सुरेंद्र सिंह नेगी,  लोकसभा प्रभारी व...

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के संयुक्त तत्वाधान में हुआ पोस्टर स्लोगन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन

चित्र
  Team uklive टिहरी : बुधबार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के संयुक्त तत्वाधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत संस्थान के छात्र-छात्राओं के मध्य गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत गंगा की स्वच्छता एवं संवर्धन हेतु पोस्टर स्लोगन एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया कार्यक्रम के शुभारंभ में नमामि गंगे समिति के नोडल अधिकारी डॉक्टर पी सी पैन्यूली द्वारा संस्थान की प्राचार्य हेमलता भट्ट एवं समस्त स्टाफ का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तत्पश्चात संस्थान की प्राचार्य द्वारा समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित  प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग  किया गया रंगोली प्रतियोगिता में  साक्षी प्रथम तथा साक्षी द्वितीय ने प्रथम स्थान  किया प्राप्त किया द्वितीय स्थान सिलाखा एवं प्रियंका तथा तृतीय स्थान मोना  एवं शीतल ने प्राप्त किया, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उपेंद्र रमोला द्वितीय स्थान पुनीत नेगी तथा तृतीय स्थान प्रवीण ...

मतदान ड्यूटी में तैनात कार्मिक सुरक्षाकर्मियों को दी जायेगी कैशलेश मेडिकल सुविधा : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित

चित्र
Team uklive   टिहरी : जनपद में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान मतदान ड्यूटी में तैनात मतदान कार्मिकों/सुरक्षा कार्मिकों को  Cashless Medical Treatment की सुविधा प्रदान करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, टिहरी गढवाल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनु जैन को मतदान ड्यूटी में तैनात मतदान कार्मिकों/सुरक्षा कार्मिकों को  Cashless Medical Treatment  की सुविधा प्रदान किये जाने हेतु नोडल नामित किया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा जनपद के समस्त राजकीय/  Empanelled Hospital की मैपिंग करते हुए मतदान ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को यथा आवश्यकता चिकित्सकीय सुविधा, बिना किसी विलम्ब के प्राथमिकता के आधार पर कैशलैस सुनिश्चित की जायेगी। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में तैनात ऐसे कार्मिक जिनके पास चिकित्सा सुविधा हेतु कोई कार्ड (यथा गोल्डन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सी.जी.एच.एस., ई.सी.एच.एस. कार्ड आदि) न हो, उनको निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण-पत्र ...

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सुगम्य निर्वाचन हेतु विभिन्न समितियों की बैठक हुई सम्पन्न

चित्र
Team uklive   टिहरी : बुधवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आगामी लोक सभा चुनाव को निर्विघ्न, निष्पक्ष, सफलतापूर्वक संचालित करवाने एवं शतप्रतिशत मतदान करवाने को लेकर विभिन्न समितियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सुगम्य निर्वाचन हेतु जिला अनुश्रवण समिति, स्वीप समिति, मीडिया मॉनिटरिंग एण्ड सर्टिफिकेशन समिति, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण समिति, कैश रिलीज समिति, लीकर मॉनिटरिंग समिति और पोस्टल बैलेट समितियों के सदस्यों से चर्चा कर अद्यतन प्रगति की जानकारी ली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप समिति के सदस्यों को अगले 10 दिन में स्वीप गतिविधियों को बढ़ाते हुए प्रतिदिन की रिपोर्ट फोटोग्राफ्स सहित शेयर करने के निर्देश दिये। साथ ही प्रिंटिंग प्रेस के माध्यम से जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए शादी के कार्ड आदि पर मतदाता जागरूकता हेतु मतदान की अपील करवाने को कहा गया। बूथों पर व्हील चियर एवं डोली पहुंचाने, वॉलिंटियर्स के लिए मतदान संबंधी फॉरमेट बनाने, गर्भवती महिलाओं की सहायता हेतु व्यवस्था, वोटिंग कम्पार्टमंेट...

गढ़वाल संसदीय सीट से होगी भाजपा की ऐतिहासिक जीत :सुबोध उनियाल

चित्र
  नरेन्द्र नगर से डी पी उनियाल की रिपोर्ट       टिहरी : गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल बलूनी के नामांकन के बाद नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जीत हासिल करेगी साथ ही गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। जनता ने मन बना लिया है कि केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनानी है। भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता 400 पार के नारे को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर पर ही जीत हासिल करने को तैयार है , विकसित भारत संकल्प के लिए केन्द्र में तीसरी बार मोदी सरकार             बनने जा रही है, कहा कि विपक्ष के पास कोई नीति और मुद्दा नहीं है । नगर पंचायत गजा की निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती तथा विकास खंड फकोट के प्रमुख राजेन्द्र सिंह भंडारी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए बूथ स्तर पर तैयारी की गई है। केन्द्र सरक...

जनपद में एक-एक महिला बूथ, दिव्यांग बूथ एवं युवा बूथ को बैंकों के द्वारा दिया जायेगा मॉडल रूप

चित्र
  Team uklive टिहरी : आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर आज मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैंकर्स की बैठक आहूत की गई। जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में एसबीआई बैंक द्वारा एक महिला बूथ, पीएनबी द्वारा एक दिव्यांग बूथ तथा आईसीआईसीआई द्वारा एक युवा बूथ को मॉडल रूप दिया जायेगा। उन्होंने संबंधित बैंक अधिकारियों को निर्देश दिये नोडल ऑफिसर सखी बूथ और दिव्यांग बूथ से समन्वय करते हुए 15 अपै्रल, 2024 तक इन बूथों को आर्कषक रूप देते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इन बूथों को महिला, दिव्यांग और यूथ को फोक्स करते हुए मॉडल बनाया जाये। इसके साथ ही जनपद में एचडीएफसी बैंक को स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता संबंधी चौदह वीडियो बनाने तथा अन्य बैंकों को बीस व्हील चियर और दस डोली बनाने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत बैंकर्स को कैश मूवमेंट की प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। बैठक मे नोडल अधिकारी...

चम्बा पुलिस और एसएसटी टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़ी करीब 4,40,000 रुपए की नकदी

चित्र
Team uklive   टिहरी : आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी नवनीत भुल्लर  के आदेशानुसार,ASP  के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चम्बा के नेतृत्व में मंगलवार को चंबा पुलिस और SST टीम द्वारा कृष्णा तिराहा चम्बा में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति राकेश ममगाई पुत्र स्व अमर दत्त निवासी वीड थाना चम्बा जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 58 के कब्जे के बैग से कुल 4,40,000 रुपए नकद बरामद हुए।  उक्त व्यक्ति से इस नकदी के संबंध में जानकारी की गई तो राकेश ममगाई उपरोक्त मौके पर कोई संतोषजनक जवाब न देने और  कोई प्रामाणिक साक्ष्य उपलब्ध ना करा पाने के कारण  मौके पर राकेश ममगाई उपरोक्त को कारण बताकर कि बिना उचित दस्तावेज के आपके द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के दिशा निर्देश के विरुद्ध नकदी लाई जा रही है,  जिसका आगामी चुनाव में  दुष्प्रयोग होने की संभावना न हो राकेश ममगाई उपरोक्त को कारण बताकर मौके पर ही बरामद नकदी जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

खाद्य सुरक्षा बिभाग ने लावारिस दही व पनीर को किया नष्ट

चित्र
Team uklive नई टिहरी। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने त्योहारी सीजन और लोकसभा चुनाव को देखते हुए रोडवेज की बस से 50 किलो पनीर और 50 किलो दही लावारिस बरामद की। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा शर्मा ने बताया कि दही और पनीर का सैंपल लेकर जांच के लैब भेजा गया  जिसके बाद लावारिस दही और पनीर को नष्ट करने का काम किया गया। 

06 विदेशी मदिरा की दुकानों का लॉटरी के माध्यम से हुआ आवंटन

चित्र
  Team uklive टिहरी : रविवार को जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत 06 फुटकर विदेशी मदिरा दुकानों के व्यवस्थापन की कार्यवाही लॉटरी पद्धति के माध्यम से की गई। जिला सभागार नई टिहरी में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आबकारी नियमावली के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद क्षेत्रांतर्गत 06 फुटकर विदेशी मदिरा दुकानों के व्यवस्थापन की कार्यवाही लॉटरी पद्धति के माध्यम से सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद क्षेत्रांतर्गत 26 विदेशी मदिरा दुकानों में से 20 मदिरा दुकानों को आबकारी नियमावली के तहत पूर्व मे  नवीनीकृत किया जा चुका है।  अवशेष 06 विदेशी मदिरा दुकानों के लिए 97 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें रजाखेत की दुकान के लिए 01, नरेन्द्रनगर के लिए 30, हिण्डोलाखाल के लिए 04, भागीरथीपुरम के लिए 14, गडोलिया के लिए 24 तथा छाम की दुकान के लिए 24 आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों का परीक्षण करवाया गया तथा सभी आवेदन पूर्ण पाए गए हैं। जनपद की 06 विदेशी मदिरा दुकानों में रजाखेत की दुकान मुकेश गुनसोला, नरेन्द्रनगर लोकेन्द्र सिंह राणा, हिण्डोलाखाल भूपेन्द्र सिंह चौहान, भागीरथीपुरम राजेश सिंह, गडोल...

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जाखणीधार की बैठक हुई सम्पन्न

चित्र
Team uklive टिहरी   : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जाखणीधार के पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओ की बैठक पीपलडाली मे सपन्न हुई।  बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश लाल ने कहा कि सभी कांग्रेसजन कांग्रेस प्रत्याशी श्री जोत सिंह गुनसोला जी को विजय बनाने के लिए एक जुटता से कार्य करे और तानशाही सरकार का अंत करें ।बैठक मे पूर्व जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट ने कहा कि जाखणीधार के सभी 50पोलिंग बूथों पर बूथ लेबल एजेंट की नियुक्ति की जा चुकी है, सभी साथी इस चुनाव में श्री जोत सिंह गुनसोला जी जो हमारे जाखणीधार ब्लॉक के मूल निवासी है,और ग्राम म्यूंडा पट्टी धारमंडल के स्थाई निवासी है। हम सबका परम कर्तव्य है कि श्री गुनसोला जी को विजय बनाएं। चूंकि इस वक्त लोक सभा का चुनाव राजा और प्रजा के बीच का चुनाव है, हमे कसम है अमर शहीद श्री देवसुमन जी की,नागेंद्र सकलानी मोलू भरदारी जी की हम राजशाही को उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने कहा कि जनता पूछ रही है जब यहां टिपरी मे दुकानें टूट रही थीं तब कहा थे भाजपा के नेता और सरकार, जब बांध विस्थापितो से भूमि के बदले भुमि देने का अधिकार डबल इंजन सरकार ने छीना तब क...

पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

चित्र
Team uklive नई टिहरी    : जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल संचालन हेतु नामित पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभाग करते हुए कार्मिकों से कहा कि प्रशिक्षण निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण भाग है। प्रशिक्षण को  गम्भीरता से लेने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन/बुकलेट का अध्ययन अच्छे से कर लें। उन्होंने कहा कि यह प्रथम प्रशिक्षण है और इसके बाद दो प्रशिक्षण और करवाये जायेंगें। शंकाओ का समाधान समय रहते करवा लें। उन्होेंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक आप सभी निर्वाचन के अधीन है, इस दौरान ईवीएम को सुरक्षित रखना, गाइड लाइन का अनुपालन करना और करवाना आपकी जिम्मेदारी है। इस दौरान किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें, निर्धारित स्थल पर ही ठहरना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उनके द्वारा चुनाव को लेकर अपने अनुभव शेयर करते हुए पोलिंग पार्टियों की रवानगी, ईवीएम से छेड़छाड़ की स्थिति में कार्यवाही...

ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष संजय बहुगुणा और आराधना धूपबत्ती लघु उद्योग की प्रबंधक उद्यमी सुषमा बहुगुणा ने सिविल जज आलोक राम त्रिपाठी को भेंट किये स्थानीय हर्बल ग़ुलाल

चित्र
  Team uklive टिहरी : मानव अधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष संजय बहुगुणा और आराधना धूपबत्ती लघु उद्योग  की  प्रबंधक  उद्यमी  सुषमा बहुगुणा ने सिविल जज  /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल  डॉ0 आलोक राम त्रिपाठी जी को महिलाओं के द्वारा बनाए गए हर्बल गुलाल भेंट किए.  संजय बहुगुणा ने बताया कि  कुछ दिन पूर्व सिविल जज  डॉ0आलोक राम त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में  कारागार में भी बंदियों को हर्बल रंग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया था.  इस अवसर पर  सिविल जज  ने कहा कि महिलाओं के इस प्रयास से निश्चित ही महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी.  इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजपाल मियां,  उद्यमी सुषमा बहुगुणा,  संस्था के अध्यक्ष संजय बहुगुणा,  विजयलक्ष्मी ममगाईं, अंजलि  ने सिविल जज  का आभार व्यक्त किया।

समाजसेवी संजय बहुगुणा और उद्यमी सुषमा बहुगुणा ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को भेंट किये स्थानीय उत्पाद हर्बल ग़ुलाल रंग

चित्र
  Team uklive टिहरी : समाजसेवी संजय बहुगुणा और उद्यमी सुषमा बहुगुणा ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित  से मुलाकात कर महिलाओ द्वारा बनाये गए  हर्बल गुलाल रंग  भेंट किए ।  इस अवसर पर आराधना लघु उद्योग की प्रबंधक सुषमा बहुगुणा ने जिलाधिकारी को विस्तार से बताया कि किस प्रकार से महिला समूह के द्वारा लगभग 10 कुंतल रंग सब्जियों से चुकंदर के रस से हर्बल रंग बनाए गए हैं.  जिलाधिकारी  ने  कहा कि महिला समूह की हर संभव मदद की जाएगी और आराधना धूप अगरबत्ती लघु उद्योग रानीचौरी का  भ्रमण भी किया जाएगा.  उन्होंने कहा कि रंगों व धूपबत्ती की अच्छी गुणवत्ता  पैकिंग के लिए महिला समूह को  ट्रेनिंग के लिए भी भेजा जाएगा  ।इस अवसर पर समाजसेवी संजय बहुगुणा ने जिलाधिकारी  का आभार व्यक्त किया।

टिहरी मे यहां अनियंत्रित कार टकराई पेड से, एक ब्यक्ति की मौत

चित्र
  Team uklive टिहरी 22 मार्च : शुक्रवार को  ली रॉय होटल से आगे श्मशान घाट से आगे मोड़ पर एक कार अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई.   सूचना पर चौकी कोटी कॉलोनी  से HC अरविन्द सेमवाल मौके पर पहुँचे  तो मालूम हुआ कि घायल को स्थानीय व्यक्तियों द्वारा THDC अस्पताल भागीरथी  पुरम भेज दिया गया है। जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई.   बताया कि वाहन मारुती ब्रिजा का नंबर UK 14 J 7617 है।  वाहन में एक व्यक्ति सवार था जिसका नाम पता विजय नेगी पुत्र जनार्दन उम्र 52 वर्ष निवासी दारुखांड चौकी पीपलडाली कोतवाली नई टिहरी  है।

लोकसभा चुनाव के दृश्टिगत प्रथम मतदान अधिकारीयों व सखी बूथ की महिला कार्मिको को दिया प्रशिक्षण

चित्र
Team uklive टिहरी 22मार्च : आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को चौथे दिवस को प्रथम मतदान अधिकारियों एवं सखी बूथ की महिला कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निर्विघ्न, पारदर्शिता एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु त्रिहरी सिनेमा हॉल, नगरपालिका परिषद बौराड़ी नई टिहरी में 19 मार्च से 23 मार्च, 2024 तक पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यशाला में मास्टर टेªनरों द्वारा 580 प्रथम मतदान अधिकारियों को दो चरणांे में व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही 48 सखी बूथ की महिला कार्मिकों को भी प्रशिक्षण दिया गया। सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए शंकाओं का समाधान समय रहते दूर करने को कहा गया। साथ ही निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अच्छे से अध्ययन कर अपनी कर्त्तव्यों का कुशलतापूर्वक निर्वाह्न करने को कहा। इस अवसर पर नोडल ऑफिसर प्रशिक्षण/मु...

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल सम्पादनार्थ ईवीएम और वीवीपेट का प्रथम चरण का रैण्डामाइजेशन किया गया

चित्र
Team uklive टिहरी 22 मार्च : जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में शुक्रवार को एन.आई.सी. कक्ष नई टिहरी में भारत निर्वाचन आयोग के सॉफ्वेयर पर विधान सभा वार ईवीएम और वीवीपेट का रेण्डमली प्रथम रेण्डामाईजेशन किया गया। ईवीएम और वीवीपेट का प्रथम रैण्डामाईजेशन राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति एवं वीडियोग्राफी की निगरानी में किया गया। जनपद में 1645 बैलेट यूनिट (BU), 1974 कन्ट्रोल यूनिट (CU) और 1708 वीवीपेट में से 77 बीयू, 77 सीयू और 77 वीवीपेट को ट्रेनिंग हेतु अलग करते हुए रेण्डामाइजेशन किया गया। जनपद के 963 पोलिंग बूथों हेतु विधानसभा वार रेश्यों वाइज बैलेट यूनिट और कन्ट्रोल यूनिट का 60 प्रतिशत तथा वीवीपेट का 65 प्रतिशत रैण्डामाइजेशन किया गया। प्रथम रैण्डामाइजेशन के बाद विधान सभागवार सूची का प्रिंटआउट निकालकर सूची में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर किये गये और एक-एक प्रतिलिपि राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को उपलब्ध कराई गई। तत्पश्चात ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को कड़ी पुलिस सुरक्षा और वीडियो ग्राफी की निगरानी में वेयर हॉउस से...

भाजपा ने इलेक्टोरल बौंड की आड़ में विश्व के सबसे बडे घोटाले को अंजाम दिया है : राकेश राणा

चित्र
Team uklive टिहरी : उत्तराखंड के बहुचर्चित सिलक्यारा हादसे की वजह बनी निर्माण कंपनी से भारतीय जनता पार्टी ने असंवैधानिक इलेक्टोरल बॉन्ड की आड़ में 55 करोड़ का चुनावी चंदा वसूलकर प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है. जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर  भाजपा पर यह आरोप  लगाते हुए इसे भ्रष्टाचार का नमूना बताते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट से भाजपा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है*।  राकेश राणा ने कहा कि चारधाम परियोजना के तहत चल रहे प्रोजेक्ट का काम करने वाली आंध्र प्रदेश की नवयुग इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से भाजपा ने 30 करोड़, 15 करोड़ तथा 10 करोड़ की तीन किस्तों में कुल 55 करोड़ रुपए का चुनावी चंदा वसूलकर ईसकी एवज में कर्णप्रयाग रेल परियोजना का हजारों करोड़ रुपए का ठेका इस कंपनी को दिया है। जो कि भ्रष्टाचार का खुला नमूना है।  *भाजपा ने इलेक्टोरल बॉन्ड की आड़ में विश्व के सबसे बड़े घोटाले को अंजाम दिया है।सुप्रीम कोर्ट की सक्रियता के चलते इस घोटाले की परतें धीरे धीरे खुल रही हैं*   *भाजपा का असली चेहरा अ...

जिलाधिकारी से डॉ सोनी ने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में अपनी ड्यूटी लगाने का किया अनुरोध

चित्र
  Team uklive टिहरी : उत्तराखंड में उन्नीस अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए शिक्षकों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण सुरु हो गया हैं। जिसमे विगत तीस वर्षों से पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन व पौधे उपहार में देने के क्षेत्र में कार्य कर रहे राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा (सकलाना) में प्रवक्ता भूगोल के पद पर कार्यरत वृक्षमित्र के नाम से मशहूर पर्यावरणविद् डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी में लगी हैं। नगर पालिका सभागार नई टिहरी प्रशिक्षण में पहुंचे डॉ सोनी ने जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर अपनी ड्यूटी जनपद के किसी भी विकासखंड के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में लगाने का अनुरोध किया हैं।           वृक्षमित्र डॉ सोनी ने कहा हमारा बचपन गांव में गुजारा हैं अगर हमही गांव में चुनाव कराने नही जाएंगे तो कोई बाहरी राज्य से आकर हमारे गांव में चुनाव कराने जो क्या जाएगा। मुझे शिक्षा विभाग में कार्य करते हुए 26 वें वर्ष चल रहा है और मैने अपनी पूरी सेवा दुर्गम के विद्यालयों में की हैं और कर रहा हूं। चुनाव के बहाने हमें अपने गांव के लोगो ...

टिहरी पुलिस ने साईबर अपराधियो द्वारा पीड़ितों से धोखाधड़ी की गई 1,19,266 रुपए की धनराशि वापस कराकर लौटाई पीड़ितों के चेहरे पर मुस्कान

चित्र
Team uklive टिहरी : एसएसपी  नवनीत सिहं भुल्लर  के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्रनगर  अस्मिता ममगाईं के पर्यवेक्षण में जनपद टिहरी गढ़वाल में विभिन्न माध्यमों से ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों की धनराशि को वापस कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।   वर्तमान समय में साइबर ठगों द्वारा आमजनों को फोन कॉल कर (मोबाइल फोन ऑनलाइन हर्बल लाईफ प्रोडेक्ट व फ्लिप कार्ड पर सामान खरीदने, व्हाटसप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग कैंसिल कराने, होटल बुकिंग,पेटीएम केवाईसी आदि के नाम पर), ई-मेल, लिंक भेजकर एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच दिया जा रहा है, जिनमें से कई व्यक्ति लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसी प्रकार के मामलों की शिकायतें जनपद की साइबर सेल टिहरी को प्राप्त हुयी। पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार, कॉस्टेबल अजय वीर, कांस्टेबल राहुल सरग्वान, मoहेoका0 रज्जी कौर शामिल रहे.  पीड़ित को वापस करायी धनराशि मे  1-गो...

चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने अमर शहीद श्रीदेवसुमन जी की उपेक्षा की : शान्ति प्रसाद भट्ट प्रवक्ता, उतराखंड कांग्रेस

चित्र
Team uklive   टिहरी : विगत दिवस भाजपा प्रत्याशी ने चम्बा नई टिहरी मे प्रचार अभियान के दौरान अमर शहीद श्रीदेवसुमन जी की घोर उपेक्षा कर एक तरह से टिहरी की उपेक्षा की है, चुकीं टिहरी जनक्रांति के नायक थे श्रीदेव सुमन जी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने बीजेपी प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को घेरते हुए कहा कि टिहरी सासंद और भाजपा की लोक सभा प्रत्याशी ने चम्बा स्थित वीसी गब्बर सिंह चौक पर विक्टोरिया क्रास विजेता वी सी गब्बर सिंह जी की मूर्ति पर तो पुष्प अर्पित किए, किंतु थोड़ी ही दूरी पर अमर शहीद श्रीदेवसुमन जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित नही किए ? ऐसा न करके उन्होंने सुमन जी की उपेक्षा की है, सासंद जी के साथ भाजपा के अन्य नए पुराने नेता भी साथ मे थे उन्होनें भी सुमन जी को पुष्प अर्पित करने की जहमत नहीं उठाई, जबकि वे विगत वर्षों मे सुमन जी का गुणगान करते रहते थे पर आज भाजपा मे जाते ही उन्होंने भी सुमन जी को बिसरा दिया! इतना ही नही श्रीदेव सुमन जी की मूर्ति नई टिहरी सुमन पार्क मे और जेल के बाहर भी लगी है, यहां भी उन्होंने सुमन जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित नही किए!   ...