संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महामहिम राज्यपाल ने की आराधना धूप समूह की प्रशंसा

चित्र
Team uklive टिहरी :  टिहरी जनपद के आगमन पर  महामहिम राज्यपाल  ने इंजीनियरिंग कालेज भागीरथीपुरम में आराधना धूप बत्ती अगरबत्ती महिला समूह के साथ मुलाकात कर वार्ता की.  इस अवसर पर महिला समूह के द्वारा राज्यपाल  को वेस्ट  से बनी हुई टोकरी और गुलदस्ता भेंट कर शाल उड़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती को भी भेंट किया गया.  इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि टिहरी के आगमन पर महिलाओं के द्वारा जिस प्रकार का स्वागत किया गया है मैं उससे गदगद हूं और जिस प्रकार का कार्य आराधना महिला समूह कर रहा है उसकी उन्होंने बहुत प्रशंसा की और कहा कि किस प्रकार से इस को आगे बढ़ाया जाए इसमें विस्तार से चर्चा की जाएगी इस अवसर पर जिला अधिकारी  ईवा आशीष श्रीवास्तव ने भी महिला समूह के कार्यों की प्रसांसा की। इस मौके पर एसएसपी,   महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नरेंद्र नगर  महिला समूह की सुषमा बहुगुणा,  मीना कोठारी , विजयलक्ष्मी मंमगाई,  रुचि डोभाल,  सुचिता कोठारी,   प्रतिमा देवी दर्शनी बहुगुणा,  कविता कोठारी,...

प्रख्यात शिल्पी सत्ता लाल ठेकेदार का आज वार्षिक श्राद्ध हुआ संपन्न

चित्र
  रिपोर्टिंग:: सत्य प्रकाश  डोंडियाल घनसाली : प्रख्यात शिल्पी सत्ता लाल ठेकेदार का आज वार्षिक श्राद्ध संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक समुदाय के नेता गणों एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्तियों ने एवं गढ़वाली फिल्म जगत के लोग शामिल हुए।  घनसाली टिहरी गढ़वाल के विकासखंड भिलंगना, तहसील घनसाली, विधानसभा, घनसाली क्षेत्र  में पैदा हुए एक गरीब परिवार से स्वर्गीय सत्ता लाल ठेकेदार जो कि प्रख्यात रिंगालशिल्पी भी थे,  का आज वार्षिक श्राद्ध का आयोजन संपन्न हुआ इस मौके पर पूर्व विधायक ,भीम लाल आर्य एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य, दिनेश लाल शूरवीर लाल , पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ,डॉ प्रकाश चंद्र जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस पार्टी साथ ही डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर पटकथा कार गढ़वाली फिल्म के  विशाल नैथानी , करण सिंह घनाता  मोहन लाल, सत्यप्रकाश डोंडियाल, शिवजनी, मिजाजी लाल  तथा सैकड़ों क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि प्रधानगण पट्टी स्तर के ग्राम स्तर के लोग मौजूद रहे जिन्होंने प्रख्यात शिल्पी सता लाल  को  श्रद्धांजलि अर्पित की.   ...

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस ने किया नमन

चित्र
  Team uklive टिहरी : जिला कांग्रेस कार्यालय नई टिहरी में आयरन लेडी के नाम से जानी जाने वाली भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी  की 37वीं पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल  की 146वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस जनों ने उक्त महान विभूतियों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं टिहरी विधानसभा से प्रत्याशी रहे नरेंद्र चंद रमोला ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि कांग्रेस का इतिहास ऐसे महापुरुषों से भरा पड़ा है जिन्होंने समाज और देश हित में अपने प्राणों को तक निछावर कर दिया। स्वर्गीय इंदिरा गांधी  ने पूरे विश्व को भारत का लोहा मनवाया था।बांग्लादेश को अलग करके पाकिस्तान के गाल पर लगाए हुए तमाचे के निशान आज भी विश्व मानचित्र पर मौजूद हैं। चंबा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र डोभाल एवं पूर्व जेस्ट प्रमुख साहब सिंह सजवान ने कहा कि सरदार पटेल जैसे व्यक्ति जिन्होंने भारत को एक सूत्र में बांधे रखा,सच में लौह पुरुष थे।वे हमेशा फिरकापरस्त ताकतों के कड़े विरोधी रहे। बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीम...

बूढ़ाकेदार नाथ मंदिर में पूजा अर्चना व हिमालय प्लांट बैंक द्वारा पारिजात व बिल्व पत्र के पौधों का रोपण

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी   उत्तरकाशी : आज हिमालय प्लांट बैंक उत्तरकाशी के संरक्षक सुभाष चन्द्र नौटियाल ने बूढ़ा केदार नाथ मंदिर जो उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बालगंगा और धर्म गंगा के संगम धर्म प्रयाग में अवस्थित है सपत्निक पहुंचकर दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त किया व पूजा अर्चना कर वहाँ  के अद्भुत दृश्य का अवलोकन कर अभिभूत हुऐ। उन्होंने बताया कि वहां के महंत नाथ संप्रदाय के तीन परिवार बारी बारी से सिर्फ द केदारनाथ जी की सेवा करते हैं। इस अवसर पर उनके द्वारा वहाँ पर मंदिर परिसर में श्री भगवान शंकर को प्रिय एवं चढ़ाए जाने वाले  बिल्वपत्र एवं पारिजात वृक्षों का भी रोपण पूजन व जलाभिषेक सहित किया। यह आध्यात्म वृक्ष हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। मंदिर के महंत जी द्वारा बिल्वपत्र के वृक्ष को रोपण से बहुत अभिभूत हुए एवं कहा की पहली बार किसी के द्वारा यह वृक्ष यहाँ रोपित किये जा रहे हैं परिसर में 2 वृक्ष रुद्राक्ष के विद्यमान हैं उन्होंने यह भी प्रेरित किया कि सभी भक्तजन इस भव्य मंदिर के दर्शन अवश्य समय निकालकर दर्शन करें। मंदिर पशुपतिनाथ मंदिर नेप...

नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के दाबडा में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, मंडी समिति नरेन्द्र नगर के अध्यक्ष बीर सिंह रावत के प्रयासों से सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित

चित्र
Team uklive नरेन्द्रनगर : नरेन्द्र नगर मंडी समिति के प्रथम अध्यक्ष पद  का कार्यभार ग्रहण करते ही बीर सिंह रावत ने अपने क्षेत्र दाबडा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । स्वास्थ्य शिविर में ऋषिकेश कपरुवाण अस्पताल से डा हेमंत कपरुवान , डा सार्थक भट्ट तथा फार्मासिस्ट राहुल कपरुवान , हुक्म सिंह भंडारी , देवेश उनियाल की टीम ने शिविर में आते हुए सैकड़ों लोगों का ब्लड प्रेशर , पेट व गुर्दा , खांशी बलगम शूगर जांच तथा पेट सम्बन्धी समस्त रोगों की निशुल्क जांच कर दवाईयां वितरित की हैं । शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मंडी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह रावत तथा डाक्टर हेमंत कपरुवान तथा डाक्टर सार्थक भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । दीप प्रज्वलित में राजेश गैरोला शास्त्री ने पूजा अर्चना की । कार्यक्रम का शुभारंभ होने के बाद ग्राम दाबडा , भटोली व निकटवर्ती गांवों से आते हुए महिलाओं और पुरुषों ने मंडी समिति नरेन्द्र नगर के अध्यक्ष बीर सिंह रावत का माल्यार्पण कर जोर दार स्वागत किया । शिविर में आते हुए सैकड़ों लोगों ने स्वागत समारोह आयोजित कर कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए खुशी की बात है कि मंडी स...

पूर्व सैनिको को किया सम्मानित

चित्र
  Team uklive नरेन्द्रनगर : रविवार को  पूर्व प्रधानमंत्री  स्वर्गीय  इंदिरा गांधी  की  पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल  की पुण्य स्मृति में, कांग्रेस पार्टी ने पूर्व सैनिकों को सम्मानित कर इस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया | इस अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व सैनिक कारगिल शहीदों के परिवार एवं उत्तराखंड राज्य के वरिष्ठ समाजसेवियों को नरेंद्र नगर विधानसभा कांग्रेस कमेटी ने सम्मानित करने का निर्णय लिया जिसमें  समाज सेवी  श्यामलाल थपलियाल ,  शिव देवी स्वर्गीय तुलसीदास पूर्व सैनिक की धर्मपत्नी  और पूर्व सैनिक भारी संख्या में सम्मिलित हुए जिसमें  क्षेत्र के राजेंद्र सिंह राणा पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका नरेंद्र नगर,  विरेंदर कंडारी  पूर्व प्रमुख,  रमेश उनियाल,  पूर्व मंत्री  जगमोहन भंडारी,  महंत  कुंजापुरी  हिमांशु बिजलवान जिला अध्यक्ष, दुर्गा राणा नगरपालिका पूर्व नगरपालिका निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका नरेंद्र नगर  मनवीर सिंह नेगी  शहर कांग्रेस अध्यक्ष , रा...

धनतेरस से पहले सजा टिहरी बाजार

चित्र
  Team uklive नई टिहरी : टिहरी ब्यापार मण्डल ने इस दीपावली के मौके पर पूरे ब्यापार मण्डल को सजाने का निर्णय लिया जिससे पूरा बाजार बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहा है.  ब्यापार मण्डल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद ने बताया कि इस बार दीपावली, धनतेरस के मौके पर हमारे द्वारा बाजार को सजाया गया है जिससे बाजार मे रौनक देखने को मिल रही है.  उन्होंने कहा कि बाजार को सजाने मे सभी ब्यापारीयों ने अपना सहयोग दिया है.  वहीँ बाजार सजने से बाजार मे अलग ही छठा देखने को मिल रही है. 

घनसाली विधानसभा से रुकम लाल राही ने 2022 चुनाव के लिए ग्रामीण समुदाय से मिलकर क्षेत्र में किया प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क

चित्र
  रिपोर्टिंग सत्य प्रकाश डोंडियाल   घनसाली :बीजेपी के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले रुकम लाल रही ने 2000 से सदस्यता ग्रहण करके बीजेपी को बूथ स्तर से लेकर के जिले और प्रदेश स्तर में अपनी भूमिका निभाने वाले  रकम  राही ने 2022 चुनाव के लिए अपनी ताल ठोकी हैं और अपने मूल क्षेत्र की देखने जखनियाली घाटी से अपना प्रचार प्रसार और जनसंपर्क शुरू किया है रुकम राही कहते हैं कि मैं वर्ष 2000 से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके अभी तक लगातार भाजपा के एक छोटे कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा मेरी मंशा है कि मैं जन समुदाय के साथ जन समस्याओं को लेकर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ बीजेपी के शीर्ष नेताओं की आशीर्वाद लेकर के जनता की सेवा और  काम करूं इसी आशा और विश्वास के साथ उन्होंने क्षेत्र में भ्रमण शुरू कर दिया है और उन्हें लगातार जन समुदाय और जनता का आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है ।  एक परिचय  :: रुकम लाल राही पुत्र स्व कला दास ग्राम+पो0 ज़खन्याली पट्टी नैलचामी, तहसील घनसाली ,जिला टिहरी गढ़वाल ,उत्तराखण्ड भाजपा की सदस्यता 2000 में ली.  स...

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू कश्मीर से एक देश एक निशान कर सरदार बल्लभभाई पटेल के सपने को पूरा किया : सुशील बहुगुणा

चित्र
Team uklive टिहरी : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा चम्बा मे गवर सिंह चौक मे सरदार पटेल की 146वीं जयंती के उपलक्ष मे आयोजित एकता दौड़  को सुशील बहुगुणा सतवीर पुंडीर व ब्लॉक प्रमुख शिवानी विष्ट ने हरी झंडी दिखाकर शुरूवात की इस अवसर पर सुशील बहुगुणा ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर का बाकी देश के साथ एकीकरण का सरदार वल्लभभाई पटेल का अधूरा सपना पांच अगस्त 2019 को पूरा हुआ जब अनुच्छेद 370 और 35ए रद्द किये गए।  उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए भारत में आतंकवाद का रास्ता थे। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें रद्द कर इस रास्ते को बंद कर दिया है। अपने संबोधन के दौरान बहुगुणा ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज ही इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है और इस दिन पर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस अवसर पर सतवीर पुंडीर ने कहा, 'देश आजाद होने के बाद 550 से ज्यादा रियासतों में देश को बांटने का काम अंग्रेजों ने किया था। पूरा देश और दुनिया मानती थी कि भारत को आजादी तो मिली लेकिन भारत बिखर जाएगा। लेकिन सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक के बाद रियासत को देश के साथ...

कीर्ति नगर ब्लॉक के डांग चोरा क्षेत्र में आंगनवाड़ी मिनी सहायिका एवं कार्यकर्ती सहायिका ,सेविकाओं ने किया धरना प्रदर्शन

चित्र
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश ढौंढियाल  कीर्तिनगर : डांगचोरा , कीर्ति नगर क्षेत्र की मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर के 27 तारीख से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है उनकी मुख्य मांगे हैं कि मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सेविकाओं को कार्यकत्री, कार्यकत्रियों के समान वेतन मिलना चाहिए क्योंकि उनका कहना है कार्य सभी लोग समान रूप से कर रहे हैं किंतु हमारे साथ सरकार भेदभाव कर र ही  हैं इसी संदर्भ में अध्यक्ष अर्चना देवी  ड्डांगचोंरा क्षेत्र मिनी आंगनबाड़ी कार्यकतियों  ने कहा इस सरकार का इस तरह का भेदभाव करना हम पर वाजिब नहीं है जिसके लिए हम मातृशक्ति संगठित होकर के अपने हक के लिए दिनांक 27 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरने पर हैं जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक हम धरना जारी रखेंगे ।इस दौरान रेखा गीता, गुड्डी विनीता आदि अनेकों  मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही है।

घनसाली विधानसभा का एक दिवसीय बूथ प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन

चित्र
सत्यप्रकाश ढौंढियाल    घनसाली : घनसाली विधान सभा के बूथ लेबल एजेंटों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ब्लाक मुख्यालय घनसाली में आयोजित किया गया।जिसमें विधान सभा के 153 बूथों के बूथ एजेंटों, व अध्यक्षो ने शिरकत की।जिन्हें बिहार से आये प्रशिक्षक चंदन कुमार राय,महारष्ट्र से विजय कुमार दिल्ली से आये देवेंद्र भाई ने बूथ मैनेजमेंट से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया।प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो को उनके कार्यो व जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया गया।इसके साथ सी कांग्रेस की विचारधारा एवम 60 साल की उपलब्धियों कब बारे ने भी जानकारी दी गई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग से आए प्रशिक्षक चंदन कुमार राय ने कहा ने बताया कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर देश में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में अहम योगदान दिया ।तथा उसकी विचारधारा सर्व धर्म समभाव की रही है।जबकि अन्य पार्टियां धर्म व जाति के आधार पर लोगो को बांटने का काम करती है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग चुनांव से पूर्व खूब मेहनत करते है ...

पत्रकारो की उठाई आवाज

चित्र
  Team uklive उत्तर प्रदेश : केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी एवं राष्ट्रीय सचिव इमरान उस्मानी ने संपूर्ण पत्रकारों की उठाई आवाज पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार उनकी हत्याएं फर्जी केस में फंसा कर जेल भेज ना उस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं अपर प्रमुख सचिव गृह विभाग श्री अवनीश कुमार अवस्थी भगवान स्वरूप को सौंपा ज्ञापन जिला बिजनोंर पुलिस ने पत्रकार को फसा दिया झूठे मुकदमे में। जिला बिजनोंर क्षेत्र ग्राम फैजुल्लापुर स्योहारा प्रार्थी इमरान उसमानी, पत्रकार जिनके विरुद्ध रचा गया पुलिस का निराला खेल। पत्रकार को सच लिखना व बोलना पड़ा भारी।जानकारी के अनुसार जिला बिजनोंर क्षेत्र नजीबाबाद की अहम घटना तारीख18/10/2021रात 9 बजे करीब कुछ जुआरी खेल रहे थे जुआ उक्त स्थान पर खबर कवरेज करने पहुचे 2 पत्रकार अराफ़ात व अंकित के द्वारा की गई कवरेज परन्तु आरोपियों ने किया पत्रकारो पर हमला घटना के बाद आरोपियों ने पुलिस से हमसाज़ होकर पीड़ित पत्रकारो पर लिखा दिया संगीन धाराओं में मुकदमा घटना के बाद पत्रकारो को पुलिस ने 19 दिसंबर 2021 में भेजा जेल। जिसकी ज...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्माणाधीन पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण किया.कहा जल्द बने पार्किंग स्थल

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : उप तहसील जोशियाड़ा के समीप खाली भूमि पर स्थायी पार्किग का कार्य गतिमान है। शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्माणाधीन पार्किंग का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।  जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को भूमि का समतलीकरण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थायी पार्किग के लिए सभी सुविधाएं तेजी से जुटायी जाए। ताकि  जोशियाड़ा ,लदाड़ी,विकास भवन सहित अनेक स्थानों में खड़े वाहनों से लगने वाले जाम से निजात मिल सकें। जिलाधिकारी ने जोशियाड़ा टैक्सी स्टेंड से इन्द्रावती नदी तक खाली पड़ी भूमि का मौका मुआयना किया। तथा पूरी भूमि का समतलीकरण कर बड़ी पार्किंग के उपयोग में लाने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। पार्किंग बनने से जहां मुख्य बाजार, जोशियाड़ा , विकास भवन,लदाड़ी आदि कस्बों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं सड़कों पर लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने जोशियाड़ा लोह सेतु के पास बनायी गई पार्किंग का भी स्थलीय निरीक्षण किया। यूजेवीएनल को पार्किंग में सभी सुविधाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। पार...

केन्द्रीय विद्यालय की बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले दस छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रमाण पत्र व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया

चित्र
  Team uklive उत्तरकाशी :  केन्द्रीय विद्यालय की बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाले दस छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रमाण पत्र व ट्राॅफी देकर सम्मानित किया।  वर्ष 2018 से वर्ष 2020 तक केन्द्रीय विद्यालय उत्तरकाशी द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन हेतु सीबीएसई द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय की प्राचार्या मनीषा मखीजा को सौंपा।  इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में अन्विता पुरी,ईशा नौटियाल, सिद्दी बतरा,अमित विक्रम व कक्षा 10 की कुमकुम नाथ,रितान्जलि,स्नेहा पंवार, अर्पिता, कुमारी प्रिया, व पल्वी भट्ट को प्रमाण पत्र ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को अध्यक्ष केन्द्रीय विद्यालय प्रबन्धन समिति/जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की तथा स्कूली छात्र-छात्राओं से रूबरू हुए। जिलाधिकारी ने स्कूली छात्र-छात्रओं से उनके केरियर को लेकर सवाल-जवाब किए तथा उनकी जिज्ञासा जानी। इस बीच छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी छात्र जिस भी फिल्ड ...

अस्सी गंगा घाटी के दुर्गम विद्यालय भंकोली में हर्बल गार्डन का उद्घाटन

चित्र
  Team uklive उत्तरकाशी :  राजकीय इंटर कालेज भंकोली में कल्याण शिविर में  प्रतिनिधि जिला अधिकारी एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए संजय सिंह एवं प्रमुख भटवाड़ी  विनीता रावत ने ग्रीन रिबन काटकर कालेज परिसर में हर्बल गार्डन का उद्घाटन किया।  इस हर्बल गार्डन के उद्घाटन मौके पर अतिथियों को शिक्षक डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने हर्बल गार्डन में मौजूद वनस्पतियों की जानकारी दी जिसमें थुनेर, अकरकरा, अश्वगंधा, कासनी, कपूर, देवदार, हड़जोड़, स्टीबिया, श्यामा तुलसी, लेमन तुलसी, केदारपाती, रात की रानी, लेमनग्रास, अमरूद, गुड़हल, हरड़, बहेड़ा, आंवला, तेजपात, रोजमैरी, सतावर, रीठा, नीम, घिंघारू, कचनार, कनेर, अनार, निर्गुंडी, जामुन, पोदीना, दर्दमार, बकायन, गेंदा आदि पौधे विद्यामान हैं। सभी अतिथियों ने असीगंगा घाटी के दुर्गम क्षेत्र में इस हर्बल गार्डन की सराहना की।  इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. भागेन्द्र सिंह रावत, सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल सिंह राणा तथा खंड विकास अधिकारी, समाजसेवी जगमोहन सिंह रावत सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे।

घसियारी कल्याण योजना प्रारंभ होने से महिलाओं पर घास का बोझ कम होगा: मीना खाती अध्यक्ष नगरपंचायत गजा

चित्र
  Team uklive गजा : अनुप्रिया व नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष  मीना खाती ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि सहकारिता से समृद्धि से ही महिलाओं की स्थिति में सुधार सम्भव है । उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सहकारिता मंत्री डा . धन सिंह रावत मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ कर रहे हैं ।  घसियारी कल्याण योजना प्रारंभ होने से महिलाओं पर घास का बोझ कम होगा । महिलाओं को 2 रुपये प्रति किलो पौष्टिक चारा उपलब्ध करवाया जायेगा ।इससे लाभार्थियों को टोटल मिक्सड पैकेज साइलेज व पौष्टिक आहार से पूर्ण चारा उपलब्ध करवाया जायेगा । प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने योजना को महिलाओं के लिए लाभप्रद बताया ।   उत्तराखंड में पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों की मातृशक्ति इस योजना का लाभ लेकर चारा की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं । गौंसारी के निवर्तमान प्रधान मान सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं को चारा लेने के लिए जंगल जाना पड़ता है उस समय की बचत में अन्य स्वरोजगार कर सकती हैं । लाइव प्रसारण...

इंडवान गांव चमियाला में पांडव लीला का हुआ आयोजन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और नेता गणों रहे मौजूद

चित्र
  रिपोर्टिंग :::सत्य प्रकाश डोंडियाल  घनसाली : चमियाला क्षेत्र के दूरस्थ गांव में इंडवान गांव पांडव नृत्य समिति के तत्वाधान में पांडव लीला का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री भीम लाल आर्य मौजूद रहे वाह विशिष्ट अतिथि   पूर्व प्रमुख भिलंगना, विजय गुनसोला एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,आनंद ब्यास दिनेश लाल जीमौजूद रहे। उत्तराखंड देवभूमि यहां पर हर गांव और हर जगह पर देवस्थली मौजूद है और पांडवों ने यहां पर अपने प्रवास के दौरान जगह-जगह अपनी छाप छोड़ी है उत्तराखंड की लोक संस्कृति भारतीय संस्कृति की विरासत प्रत्येक गांव में पांडव लीला का एक परिदृश्य लोक संस्कृति और देव संस्कृति के परिपेक्ष में अपने में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है पांडव लीला पांडवों के पितरों के आह्वान के रूप में उनके पाशुवानो पर अवतरित होते हैं आज भी लोगों के दिल  में पांडवों के प्रति श्रद्धा और भक्ति भावना है इसी क्रम में गांव में पांडव लीला समिति के द्वारा पांडव लीला का आयोजन किया गया।।। पांडव लीला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विमला बारे में कहां पांडव हमारे पूर्वज और हमारे धार्मिक संस्कृ...

ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित हुई गरीब उन्मूलन विकास योजना में संगठित महिलाओं की बैठक

चित्र
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश ढौंढियाल  घनसाली : घनसाली ब्लॉक मुख्यालय सभागार में ग्राम संगठन अध्यक्ष मुन्नी देवी ने बताया कि महिलाओं के विकास के लिए गरीबी उन्मूलन योजना क्षेत्र में संचालित की जा रही है जिसमें महिलाओं के संगठन गठित किए गए और आज उन समूह की एक दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स के मीटिंग ब्लॉक मुख्यालय घनसाली में आयोजित  हुआ  जिसमें महिलाओं के आर्थिक विकास और उन्हें महिला सशक्तिकरण आर्थिक रूप से सामाजिक रूप से मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रहे ग्राम संगठन अध्यक्ष मुन्नी देवी और सहायक खंड विकास अधिकारी के द्वारा उन्हें संगठन  को उनके कार्यों को  सरल बनाने हेतु उपस्थित महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया ग्राम प्रधान संगठन कि महिलाएं भी मौजूद रहे।

आप प्रभारी की मौजूदगी में पूर्व राज्य मंत्री के पौत्र समेत कई युवाओं ने ली आप की सदस्यता

चित्र
Team uklive टिहरी : आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड में अपना  संगठन लगातार मजबूत करती जा रही है। आप की नीतियों से समाज का हर वर्ग पार्टी से जुड़ता जा  रहा है। आज इसी कड़ी में  आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की उपस्थिति में देहरादून प्रदेश कार्यालय में प्रतापनगर टिहरी से सामाजिक कार्यकर्ता एंव पुनर्वास एवं विस्थापन संघर्ष समिति के संरक्षक सागर भंडारी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सागर भंडारी ने अपने कई समर्थकों के साथ आप पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा।  इस दौरान आप प्रभारी ने कहा कि सागर पूर्व राज्य मंत्री प्रवीण सिंह भंडारी के पौत्र हैं और युवा होने के साथ ही राजनीतिक अनुभव उन्हें विरासत में मिला है। उन्होंने कहा कि, सागर ने सामाजिक कार्य करते हुए कई लोगों के लिए आंदोलन लडे हैं और अब उनके पार्टी में शामिल होने से वो पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस दौरान सागर भंडारी समेत कई युवाओं ने पार्टी का दामन थामा। सागर ने आप पार्टी सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि उन्हें आप की नीतियों और युवाओं के प्रति सोच ने काफी प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि अब वो ...

राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता में निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के अखिल, श्रेष्ठा और सृष्टि थापा का हुआ चयन

चित्र
Team uklive टिहरी : 29 अक्टूबर को परम श्रद्धेय महाराज जी के आशीर्वाद से निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी की प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृतपाल डंग ने राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता में निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के कक्षा 12 से अखिल श्रेष्ठा और सृष्टि थापा का राज्य स्तरीय चयन होने पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई और शुभकामनाएं दी ।  आप को अवगत करा दूं कि‌ समर्ग शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा देहरादून के अंतर्गत "जनपदीय कला उत्सव 2021" का आयोजन दिनांक 14 अक्टूबर को जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, देहरादून के सभागार में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता को नौ विभिन्न विधाओं में विभक्त किया गया। जिसमे उत्तराखंड के कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कला उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था । इसमें निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी की छात्रा सृष्टि थापा ने दृश्य कला (त्रि आयामी) और अखिल श्रेष्ठा ने दृश्य कला (द्वि आयामी) में ब्लॉक एवं जनपद  प्रथम स्थान प्राप्त कर समस्त विद्यालय के साथ साथ समस्त जनपद का भी नाम रोशन किया है। तथा दोनो ही छात्रों का चयन राज्य स्तरीय प...

पूर्व सांसद सुरेश चंदेल होंगे टिहरी लोकसभा के प्रभारी, प्रशांत बैरवा विधायक होंगे टिहरी जनपद के प्रभारी

चित्र
Team uklive   टिहरी : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रभारियों की घोषणा कर दी गई है।  टिहरी लोकसभा के लिए पूर्व सांसद हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल को टिहरी लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।  वहीं टिहरी जनपद के लिए राजस्थान के निवाई पीपलू विधानसभा के क्षेत्र के विधायक प्रशांत बैरवा को प्रभारी बनाए गया हैं।  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की नवम्बर माह में बूथ स्तरीय बी एल ए और बूथ अध्यक्षों की ट्रेनिंग समाप्त होते ही अगले महीने लोकसभा और विधानसभा के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में आ जाएंगे और क्षेत्र का गहनता के साथ दौरा कर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया एवं 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों और बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता परिवर्तन चाहती है और भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 2017 के चुनाव में  जो झूठे वादे जनता से किये उसका जवाब उत्तराखंड की जनता देगी और 2022 में उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी। 

मानदेय शिक्षको के नियमितीकरण की मांग को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

चित्र
  Team uklive टिहरी : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक संगठन जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर नेगी ने औपबन्धिक / मानदेय शिक्षकों का नियमितिकरण के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया. जिसमे उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य सुदूरवर्ती के प्राथमिक विद्यालयों में प्रतिबद्धता के साथ शिक्षण कार्य कर रहे डी०एल०एड० प्रशिक्षित मानदेय एवं औपबन्धिक शिक्षकों का नियमितिकरण माननीय सर्वोच न्यायलय में योजित अपील संख्या 2813 / 2017 के पारित निर्णय दिनांक 17.04.2020, हिमाचल प्रदेश के सरकार PAT शिक्षकों के  नियमितिकरण तर्ज पर किया जाया।  साथ ही राज्य में TET उत्तीर्ण औपबन्धिक शिक्षकों को 31 मार्च 2019 से पूर्व समायोजित हुए औपबन्धिक शिक्षकों की भांति समायोजित किया जाये.  जिलाध्यक्ष  ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वर्षों से उपेक्षित उक्त शिक्षकों को तत्काल नियमितिकरण किया जाया। यथा शीघ्र मांग पूरी न होने की दशा मे उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन को प्रदेश व्यापी आन्दोलन के लिय बाध्य होना पड़ेगा जिसका प्रथम चरण जनपद एवं ब्लॉक संगठन के द्वारा प्रारम्भ किया जायेगा. 

रॉड्स ने दिव्यांग जनों को किये कृत्रिम उपकरण बितरित

चित्र
Team uklive नई टिहरी : रॉड्स संस्था के बैनर तले शुक्रवार को मिलन केंद्र मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे दिब्यांग लोगों को कृत्रिम अंग, उपकरण बितरित किये  गए.  रॉड्स अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा समय समय पर कृत्रिम अंगों, उपकण का बितरण किया जाता है जिससे दिब्यांग लोग भी  अपनी दैनिक दिनचर्या के कार्यों के निर्वाहन के साथ ही रोजगार के क्षेत्र मे सशक्त भूमिका निभा सके और हमारे द्वारा दिये गए कृत्रिम अंगों के कारण आज कई दिव्यांगजन अपना स्वयं का रोजगार कर रहे हैं और अपनी अहम भूमिका निभा कर अपने परिवार का भरण - पोषण भी कर रहे हैं.  कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया.  बहुगुणा ने बताया कि इसी तर्ज पर आज हमारे द्वारा सात लोगों को कृत्रिम पैर, पचास लोगों को बैसाखी, कान की मशीन, छड़ीयां उपलब्ध कराई हैं.  सुशील बहुगुणा ने बताया कि जिन दिव्यांग जनों की सालाना आय एक लाख अस्सी हजार से कम होती है उन्ही लोगो को ये सुबिधा हमारी संस्था द्वारा उपलब्ध करवाई जाती  है.  उन्होंने कहा कि 2002 से हमारी संस्था काम कर रह...

घंटाकर्ण मंदिर का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री, अनेक योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

चित्र
  Team uklive टिहरी  : घंटाकर्ण मंदिर घंडियाल डांडा क्वीली के नव निर्मित मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद आगामी 12 नवम्बर 2021 को मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा लोकार्पण किया जायेगा । मंदिर में घंटाकर्ण के भक्त भगत सिंह सजवाण की मूर्ति स्थापित करने के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों से होगा । उक्त जानकारी देते हुए घंटाकर्ण मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजलवाण ने बताया कि घंटाकर्ण मंदिर निर्माण कार्य  देवता के भक्तों के सहयोग से पूरा हो गया है । मंदिर निर्माण कार्य में भक्तों में उत्साह रहा और लाखों रुपए की धनराशि   समर्पित की है । मंदिर निर्माण में  सरकारी धन का उपयोग नहीं किया गया है । मंदिर निर्माण के साथ ही पेयजलापूर्ति योजना जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने सोलर पंपिंग योजना स्वीकृत कर धाम में पानी पहुंचाने का काम भी पूरा कर लिया है ।  मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रकाश विजलवाण व कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल , मंडी समिति नरेन्द्र नगर के अध्यक्ष बीर सिंह रावत तथा सदस्य विनोद विजल्वाण ने...

उत्तरकाशी की बेटी पूनम नौटियाल को उत्तराखंड का मान बढाने के लिए हिमालय प्लांट बैंक के सदस्यों ने किया सम्मानित

चित्र
Team uklive उत्तरकाशी : हाल ही में मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तरकाशी की जिस महिला की बेहतरीन सेवाओं के लिए प्रशंसा की गयी थी आज उन्हें हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति उत्तरकाशी द्वारा साल ओढ़ाकर तथा पुष्पगुच्छ व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह पोखरियाल पर्यावरण प्रेमी ने कहा कि पूनम नौटियाल डुंडा विकासखंड के भेटियारा-गाजणा निवासी है जिनके द्वारा कोविड19 वैश्विक महामारी में पूर्ण समर्पण के साथ सेवा प्रदान कर व जनपद बागेश्वर में शतप्रतिशत टीकाकरण करके उत्तराखंड का मान बढाया है जिससे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सराहना प्राप्त की है। हिमालय प्लांट बैंक के संरक्षक सुभाष चन्द्र नौटियाल ने कहा कि उत्तरकाशी की बेटी व दशगी निवासी सूबेदार मेजर कुलानंद नौटियाल की सुपुत्री पूनम नौटियाल ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त की है अतएव इनका सम्मान किया जाना गौरव की बात है। इस अवसर पर पूनम नौटियाल के पति कमल किशोर नौटियाल व हिमालय प्लांट बैंक के सदस्य व अन्...

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने गुरुवार को तहसील धनोल्टी का औचक निरीक्षण किया

चित्र
  Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने गुरुवार को तहसील धनोल्टी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संग्रह अधिष्ठान, कम्प्यूटर भूलेख कक्ष, मॉडर्न रिकॉर्ड रूम, नजारत सहित तहसील परिसर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संग्रह अधिष्ठान में रखी पत्रावलियों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए है।  तहसील के सभा कक्ष में फर्नीचर के अभाव को देखते हुए उपजिलाधिकारी को फर्नीचर व आवश्यक उपकरणों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान तहसील स्तर पर लम्बित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में प्रस्तावित पार्किंग के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भ कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को दिए है। मौके पर एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान, नायाब तहसीलदार सूरजपाल सिंह सहित अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित थे।

माँ गौरा देवी के भक्तों ने किये दर्शन

चित्र
Team uklive  श्रीनगर : दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को मां गौरा देवी की कलश यात्रा के प्रथम दिन मां गौरा के कलश को ढूंढप्रयाग में स्नान करा कर श्रीनगर डालमिया धर्मशाला लाया गया जहा श्रीनगर के सभी सम्मानित लोगो ने मां गौरा के दर्शन किए  जिसमे  मोहन काला, विनोद कंडारी,  वासुदेव कंडारी, दिनेश पंवार,  दिनेश असवाल, लखपत भंडारी, सुमन जोशी,  विमल बहुगुणा,  एम पी सिलोड़ी , प्रकाश सती, कमलेश नैथानी, दिनेश उनियाल,  हिमांशु बहुगुणा,  अनूप बिष्ट,  गौरव सिलोड़ी,  जेपी काला,  दीपक भंडारी,  नितिन नेगी, उपासना भट्ट, प्रिया ठक्कर, लक्ष्मण रावत,  सौरभ पाण्डेय आदि मौजूद रहे। इसके पश्चात यात्रा श्रीकोट, स्वीत रुकते हुए धारी देवी से अपने गंतव्य पर निकली।  मोहन काला ने सभी भक्तो का अभिवादन किया और सभी को यात्रा के अन्तिम दिन देवलगढ़ ने कलश स्थापना व भंडारे के लिए निमत्रण दिया।

टैक्सी यूनियन के नाम करवाएं घनसाली का टैक्सी स्टैंड को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चित्र
  रिपोर्टिंग:: सत्य प्रकाश ढोडियाल घनसाली : घनसाली में विगत कई वर्षों से लगातार टैक्सी स्टैंड की समस्या बनी आ रही है बहुगुणा सरकार के दौरान बैरियर के समीप टैक्सी स्टैंड के लिए जगह मुहैया कराई गई जिसको  चौड़ीकरण कर लोक निर्माण विभाग घनसाली के द्वारा टैक्सी स्टैंड के लिए स्थान दिया गया किंतु लंबे समय से यहां पर टैक्सी खड़ी होती है जिस पर लगातार खतरा बना रहता है कई बार   बरसाती सीजन और तेज हवा के कारण पत्थरों और पेड़ गिरने की वजह से कई टैक्सियों का नुकसान भी हुआ है जिसके चलते     आज धनीलाल शाह पूर्व ब्लाक प्रमुख भिलंगना की अगुवाई में अजय कुमार कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग एवं अन्य लोगों के द्वारा टैक्सी संचालकों के द्वारा उप जिला अधिकारी घनसाली को इस समस्या के चलते हुए ज्ञापन प्रेषित किया गया।                         जिसका मुख्य उद्देश्य जंगलात बैरियर के समीप नगर पंचायत घनसाली में लगभग 100 से 150 मीटर जगह पर टैक्स मैक्सी यूनियन के नाम करवाने का प्रस्ताव उप जिला अधिकारी घनसाल...

जिला प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने सरकार से की मनरेगा श्रमिकों का भुगतान करने की मांग

  Team uklive टिहरी गढ़वाल:  जिला प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने तीन माह से भी अधिक समय से मनरेगा श्रमिकों का भुगतान  नहीं होने पर  शीघ्र भुगतान हेतु ज्ञापन मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को प्रेषित किया और कहा की तीन  माह से भी अधिक समय बीत चुका है परंतु जिले की किसी भी ग्राम सभा में अभी तक मनरेगा श्रमिकों का भुगतान नहीं हो पाया  जिस कारण मनरेगा श्रमिक  लगातार ग्राम प्रधानों के घर पहुंच कर मजदूरी दिये  जाने की मांग कर रहे हैं साथ में त्योहारी सीजन सर पर होने के कारण भी ग्राम पंचायतों में भुगतान न मिलने के कारण स्थिति और खराब हो गई.  वर्तमान समय में तो ग्राम पंचायतों में कोई भी मनरेगा श्रमिक ऐसी स्थिति को देखकर काम पर आने को भी तैयार नहीं हैं जिससे गांव के विकास का पहिया जाम होता  नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि  एक ओर सरकार लोगों को रोजगार मुहैया कराने की बात कर रही है तो दूसरी तरफ मनरेगा श्रमिकों का भुगतान न होने के कारण अब रोज अनावश्यक समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है। प्रधान संगठन के टिहरी जिलाध्यक्ष...

राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी के निवास पर पहुँच कर दी श्रद्धांजलि

चित्र
Team uklive   टिहरी : नेता प्रतिपक्ष  प्रीतम सिंह  ने जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों के साथ विगत 14 अक्टूबर को हुई मुठभेड़  के दौरान शहीद हुए उत्तराखंड के लाल राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी के निवास जनपद टिहरी के विमाण गांव पहुंच कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के पिता साहब सिंह नेगी, माता विरजा देवी, धर्मपत्नी पार्वती देवी, दादी रुकमा देवी, डेढ़ वर्षीय पुत्र प्रियांक तथा अन्य शोकाकुल परिजनों से मिल अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि देश की एकता व अंखडता के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवान की शहादत देश के लिये अपूर्णीय क्षति है। दुःख की इस घड़ी में हम सब शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं। इस मौके पर नरेंद्रनगर जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण, प्रदेश सचिव अरुणोदय नेगी, कुंवर सिंह चौहान,  कुंवर सिंह चौहान , टंखी सिंह नेगी , उषा चौहान , बीरेंद्र सिंह चौहान , सुशील कोठारी , दीवान सिंह रावत उपस्थित रहे ।

लक्ष्य हासिल करने के लिए संकल्प होना चाहिए : सुबोध उनियाल

चित्र
  Team uklive टिहरी : लक्ष्य हासिल करने के लिए संकल्प होना चाहिए,  लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए तथा सोच सकारात्मक होनी चाहिए.   यह बात उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पोखरी में आयोजित बीर सिंह रावत प्रथम मंडी समिति नरेन्द्र नगर के सम्मान समारोह में  जनता को संबोधित करते हुए कहा । नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के पोखरी में जनता तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीर सिंह रावत के मंडी समिति नरेन्द्र नगर का अध्यक्ष  बनाए जाने पर अभिनंदन समारोह एवं  सम्मान समारोह आयोजित किया गया है । कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मेरे द्वारा विकास की नई नींव रखी गई है । मेरी कोशिश 2002 से यही रही है क्षेत्र का विकास हो । मंडी समिति नरेन्द्र नगर के अध्यक्ष बीर सिंह रावत ने सुबोध उनियाल का स्वागत करते हुए अभिनन्दन पत्र सौंपा तथा स्वागत किया । कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों , समाजसेवियों , राजस्व विभाग के राजस्व उप निरीक्षकों , सहायकों तथा निजि चिकित्सा कर्मियों   , राजकीय अस्पतालों के कर्मचारियों तथा मेधावी विद्यार्थियों को सम्म...

निर्माण शैली और वास्तु कला के बेजोड़ नमूने होते थे कभी यह महल अपनी धरोहर-अपना परिवेश

चित्र
कवि : सोमवारी लाल सकलानी निशांत।    टिहरी :  प्रस्तुत जिन खंडहरों की बात मै आज कर रहा हूं, कई बार अपनी पोस्टों, लेख और आलेखों के माध्यम से समाज के सामने लाता रहा हूं। पुन: पुजार गांव  स्थित  मुआफीदारन कोर्ट, जिसके अब ध्वन्षावशेष भीअब उपलब्ध नहीं हैं। दीवान बलिराम जी की हवेली का खंडहर, के  बारे में बात करने जा रहा हूं।       सत्रहवीं शताब्दी के अंत में जब आचार्य नागदेव शुक्ल जी (सकलानी) को  ब्रह्महोत्र (दक्षिणा)में महाराजा महीपत शाह(श्री नगर ,गढवाल) के द्वारा 64 गांव की जागीर प्राप्त हुई, जिसमें अन्य गांवों के अलावा संपूर्ण सकलाना विद्यमान था, उन्होंने ने पुजार गांव में ही अपना निवास स्थल बनाया।     तदोपरांत दीवान श्री कीर्तिधर जी ने  पुजार गांव में शिवलिंग की विधिवत स्थापना करके मंदिर का निर्माण कराया,जिसे नागदेव  जी की जांघ से उत्पन्न कहा जाता है। उसी काल खंड में पुजारगांव में मुआफीदारन कोर्ट का निर्माण हुआ जो कि निर्माण शैली और तत्कालीन वास्तुकला का बेजोड़ नमूना था।        कुछ समय पश्चात बलिराम द...

बिभाग अपनी वेवसाइट को सही तरीके से नही कर रहा अपडेट, अभ्यर्थीयों को हो रही परेशानी

चित्र
  Team uklive उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2021 को जारी विज्ञापन संख्या उत्तराखंड शिक्षा सेवा चयन बोर्ड/ परीक्षा MSW/ 11/ 2020-21 / 540  द्वारा उत्तराखंड राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में समूह "ग"के अंतर्गत मेडिकल सोशल वर्कर (सोशल वर्कर / साईकेटरी वर्कर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन जारी किया गया । किंतु विभाग द्वारा अपनी वेबसाइट को सही तरीके से अपडेट नहीं किया जा रहा है उसका रखरखाव बहुत ही गलत तरीके से किया जा रहा है ।अभ्यर्थी जब विभाग की साइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर रहे हैं तो विद्यार्थियों का अनुभव प्रमाण पत्र सही तरीके से नहीं लिया जा रहा है।विज्ञापन में शैक्षिक अहर्ता में कॉलम नंबर 5  (1) में स्पष्टतया लिखा गया है कि "अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त  संस्थान / विश्वविद्यालय  से एमएसडब्ल्यू में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ-साथ स्वास्थ्य कल्याण व स्वास्थ्य सेवा का 1 वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य है। " किंतु जब अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन हेतु साइट पर जा रहे है , तो कॉलम में 1 वर्ष के स्थान पर 2 वर्ष के अ...

शहीद बिक्रम सिंह नेगी के नाम से गांव में शहीद द्वार सांसद निधि से बनाने की घोषणा की

चित्र
Team uklive टिहरी :  देश सेवा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है ।   शहीद पूरे देश के लिए सम्मान व गौरव हैं । सरकार शहीदों के आंगन की मिट्टी लाकर देहरादून में सैनिक धाम बना रही है । यह बात पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल लोक सभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने जम्बू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आंतकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए बिमाणगांव गजा निवासी शहीद सैनिक बिक्रम सिंह नेगी के गांव जा कर उनके परिवार जनों को सांत्वना देते हुए कही । पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शहीद की वृद्ध दादी श्रीमति रुकमा देबी , पिता साहब सिंह नेगी , माता श्रीमति बिरजा देबी तथा पत्नी श्रीमति पार्बती देवी को ढाढस बंधाया और कहा सरकार हर सम्भव मदद करेगी । उन्होंने कहा कि  दुख की इस घड़ी में  परिवार को सहयोग और सांत्वना देने की जरूरत है ।  शहीद के लिए पूरा देश शोकाकुल है ।  शहीद बिक्रम सिंह नेगी के माता पिता धन्य हैं जिन्होंने शौर्य पराक्रमी पुत्र को जन्म दिया है । उन्होंने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की घोषणा के साथ कहा कि शीघ्र ही सड़क का नामकरण ...

दो दिवसीय कोरोना सतर्कता अभियान का हुआ समापन

चित्र
Team uklive उत्तरकाशी : डॉ APJअब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तरकाशी के Volunteers  (स्यम सेवको) द्वारा विगत दो दिनो से चलाये जा रहे कोरोनो सतर्कता अभियान का समापन हुया ! उल्लेखनीय है डॉ. APJ अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तरकाशी के Volunteers दो दिनो से शहर के विभिन्न हिस्सो मे नि:शुल्क  सेनिटाईज़र और मास्क वितरण कर लोगो को कोरोनो के प्रति सतर्क रहने का आग्रह कर रहे थे ! डॉ. APJ अब्दुल कलाम विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम ने बताया कि कोरोना के प्रारम्भिक चरण के मुकाबले लोग ज़्यादा जागरुक तो हुये हैं , परंतु कुछ लोग सतर्कता नही बरतते और लापरवाही के चलते मास्क पहनने, सेनिटाईज़र का प्रयोग और सार्वजनिक जगाहो पर सामाजिक दूरी का उचित पालन नही  करते ! विशेषज्ञों द्वारा निरंतर कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर चेताया जा रहा है , ऐसे में त्योहारी सीजन में छोटी-छोटी लापरवाही से बड़े खामयाजे भूगतने पड सकते हैं ! देखा गया है की जब जब कोरोना के मामले बढते हैं तो लोग नियमो का अधिक पालन करते हैं , जैसे जैसे मामले कम होते हैं लोग भी लापरवाह हो जाते हैं ! Dr. APJ अब्दुल कलाम विचार मंच के ज़िलाध्यक्ष...

चिकित्सा प्रबंधन समिति जिला चिकित्सालय बोराडी की बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में संपन्न हुई

चित्र
Team uklive नई टिहरी :-चिकित्सा प्रबंधन समिति जिला चिकित्सालय बोराडी की बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में संपन्न हुई।  चिकित्सालय में पीएसए प्लॉट स्थापित किये जाने हेतु हाइड्रा क्रेन, लेवर चार्ज एवं वेल्डिंग वर्क कराये जाने की कार्येत्तर स्वीकृति का प्रस्ताव समिति द्वारा पास किया गया। प्रधानमंत्री जी द्वारा पीएसए प्लॉट वर्चुअल उद्धघाटन में जनप्रतिनिधियों, कार्यालय स्टॉफ व मुख्य अतिथियों हेतु टैण्ट, कुर्सी, जलपान, साउण्ड सिस्टम विद डिस्प्ले, पीएसए बैनर-3 की व्यवस्था कराये जाने की कार्येत्तर स्वीकृति का प्रस्ताव को समिति द्वारा सैद्धान्तिक स्वीकृति दी गई।  चिकित्सालय में महिला अटैन्डैंड के रहने हेतु एक अन्य रैन बसेरा का निर्माण कराये जाने, चिकित्सालय में स्थापित रैन बसेरा एवं प्रस्तावित रैन बसेरा हेतु 16 बैड, 16 मैटर्स, 16 रजाइयां तथा 4 हीटर पिलर क्रय किये जाने,  चिकित्साल के एस०एन०सी०यू०/ एन०आई०सी०यू० में स्थापित पल्स ऑक्सी मानीटर हेतु 12 स्टैण्ड क्रय किये जाने, चिकित्सालय में स्थापित रैन बसेरा व प्रस्तावित रैन ब...

मेरा बूथ, मेरा गौरव को लेकर कांग्रेस ने की प्रेस वार्ता

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  नई टिहरी : सोमवार को उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन में भागीदारी और स्वामित्व देते हुए, ‘मेरा बूथ - मेरा गौरव’ नाम से एक विशेष अभियान की शुरुआत की . कांग्रेस पार्टी का मानना है कि कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता पार्टी की ‘जान और शान’ हैं. इन कार्यकर्ताओं ने विषम राजनीतिक परिस्थितयों में पार्टी का साथ देकर, धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांतों को मजबूत करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।   कांग्रेस पार्टी बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनावों के साथ साथ भविष्य में होने वाले पार्टी कार्यक्रमों में स्वायत्ता और स्वामित्व देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है. सरकार बनने के बाद, बूथ स्तर पर होने वाले विकास कार्यक्रमों की निगरानी का महत्वपूर्ण काम भी बूथ स्तरीय कार्यकर्ता करेंगे, ताकि कांग्रेस सरकार में होने वाले विकास कार्यों का फायदा राज्य के दूर दराज क्षेत्रों तक समान रूप से पहुँच सके .  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स...