महामहिम राज्यपाल ने की आराधना धूप समूह की प्रशंसा
Team uklive टिहरी : टिहरी जनपद के आगमन पर महामहिम राज्यपाल ने इंजीनियरिंग कालेज भागीरथीपुरम में आराधना धूप बत्ती अगरबत्ती महिला समूह के साथ मुलाकात कर वार्ता की. इस अवसर पर महिला समूह के द्वारा राज्यपाल को वेस्ट से बनी हुई टोकरी और गुलदस्ता भेंट कर शाल उड़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और गाय के गोबर से बनी धूपबत्ती को भी भेंट किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि टिहरी के आगमन पर महिलाओं के द्वारा जिस प्रकार का स्वागत किया गया है मैं उससे गदगद हूं और जिस प्रकार का कार्य आराधना महिला समूह कर रहा है उसकी उन्होंने बहुत प्रशंसा की और कहा कि किस प्रकार से इस को आगे बढ़ाया जाए इसमें विस्तार से चर्चा की जाएगी इस अवसर पर जिला अधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने भी महिला समूह के कार्यों की प्रसांसा की। इस मौके पर एसएसपी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र नरेंद्र नगर महिला समूह की सुषमा बहुगुणा, मीना कोठारी , विजयलक्ष्मी मंमगाई, रुचि डोभाल, सुचिता कोठारी, प्रतिमा देवी दर्शनी बहुगुणा, कविता कोठारी,...