माँ गौरा देवी के भक्तों ने किये दर्शन

Team uklive 

श्रीनगर : दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को मां गौरा देवी की कलश यात्रा के प्रथम दिन मां गौरा के कलश को ढूंढप्रयाग में स्नान करा कर श्रीनगर डालमिया धर्मशाला लाया गया जहा श्रीनगर के सभी सम्मानित लोगो ने मां गौरा के दर्शन किए 

जिसमे  मोहन काला, विनोद कंडारी,  वासुदेव कंडारी, दिनेश पंवार,  दिनेश असवाल, लखपत भंडारी, सुमन जोशी,  विमल बहुगुणा,  एम पी सिलोड़ी , प्रकाश सती, कमलेश नैथानी, दिनेश उनियाल,  हिमांशु बहुगुणा,  अनूप बिष्ट,  गौरव सिलोड़ी,  जेपी काला,  दीपक भंडारी,  नितिन नेगी, उपासना भट्ट, प्रिया ठक्कर, लक्ष्मण रावत,  सौरभ पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

इसके पश्चात यात्रा श्रीकोट, स्वीत रुकते हुए धारी देवी से अपने गंतव्य पर निकली।

 मोहन काला ने सभी भक्तो का अभिवादन किया और सभी को यात्रा के अन्तिम दिन देवलगढ़ ने कलश स्थापना व भंडारे के लिए निमत्रण दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त