जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने गुरुवार को तहसील धनोल्टी का औचक निरीक्षण किया

Uk live
0

 Team uklive


टिहरी : जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने गुरुवार को तहसील धनोल्टी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने

संग्रह अधिष्ठान, कम्प्यूटर भूलेख कक्ष, मॉडर्न रिकॉर्ड रूम, नजारत सहित तहसील परिसर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने संग्रह अधिष्ठान में रखी पत्रावलियों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए है।  तहसील के सभा कक्ष में फर्नीचर के अभाव को देखते हुए उपजिलाधिकारी को फर्नीचर व आवश्यक उपकरणों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान तहसील स्तर पर लम्बित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में प्रस्तावित पार्किंग के निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भ कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को दिए है। मौके पर एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान, नायाब तहसीलदार सूरजपाल सिंह सहित अन्य राजस्व कर्मी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top