उत्तरकाशी की बेटी पूनम नौटियाल को उत्तराखंड का मान बढाने के लिए हिमालय प्लांट बैंक के सदस्यों ने किया सम्मानित

Team uklive


उत्तरकाशी : हाल ही में मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तरकाशी की जिस महिला की बेहतरीन सेवाओं के लिए प्रशंसा की गयी थी आज उन्हें हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति उत्तरकाशी द्वारा साल ओढ़ाकर तथा पुष्पगुच्छ व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। श्याम स्मृति वन पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह पोखरियाल पर्यावरण प्रेमी ने कहा कि पूनम नौटियाल डुंडा विकासखंड के भेटियारा-गाजणा निवासी है जिनके द्वारा कोविड19 वैश्विक महामारी में पूर्ण समर्पण के साथ सेवा प्रदान कर व जनपद बागेश्वर में शतप्रतिशत टीकाकरण करके उत्तराखंड का मान बढाया है जिससे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सराहना प्राप्त की है। हिमालय प्लांट बैंक के संरक्षक सुभाष चन्द्र नौटियाल ने कहा कि उत्तरकाशी की बेटी व दशगी निवासी सूबेदार मेजर कुलानंद नौटियाल की सुपुत्री पूनम नौटियाल ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त की है अतएव इनका सम्मान किया जाना गौरव की बात है। इस अवसर पर पूनम नौटियाल के पति कमल किशोर नौटियाल व हिमालय प्लांट बैंक के सदस्य व अन्य लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त