दो दिवसीय कोरोना सतर्कता अभियान का हुआ समापन

Team uklive


उत्तरकाशी : डॉ APJअब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तरकाशी के Volunteers  (स्यम सेवको) द्वारा विगत दो दिनो से चलाये जा रहे कोरोनो सतर्कता अभियान का समापन हुया ! उल्लेखनीय है डॉ. APJ अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तरकाशी के Volunteers दो दिनो से शहर के विभिन्न हिस्सो मे नि:शुल्क  सेनिटाईज़र और मास्क वितरण कर लोगो को कोरोनो के प्रति सतर्क रहने का आग्रह कर रहे थे !

डॉ. APJ अब्दुल कलाम विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम ने बताया कि कोरोना के प्रारम्भिक चरण के मुकाबले लोग ज़्यादा जागरुक तो हुये हैं , परंतु कुछ लोग सतर्कता नही बरतते और लापरवाही के चलते मास्क पहनने, सेनिटाईज़र का प्रयोग और सार्वजनिक जगाहो पर सामाजिक दूरी का उचित पालन नही  करते ! विशेषज्ञों द्वारा निरंतर कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर चेताया जा रहा है , ऐसे में त्योहारी सीजन में छोटी-छोटी लापरवाही से बड़े खामयाजे भूगतने पड सकते हैं ! देखा गया है की जब जब कोरोना के मामले बढते हैं तो लोग नियमो का अधिक पालन करते हैं , जैसे जैसे मामले कम होते हैं लोग भी लापरवाह हो जाते हैं ! Dr. APJ अब्दुल कलाम विचार मंच के ज़िलाध्यक्ष  ईश्तियाक अहमद (मोंटी)  ने लोगो से सतर्क रहने और कोरोनाकाल के नियमो के पालन करने की अपील  की !

साथ ही जानकारी दी की मंच की ओर से शीघ्र ही कोरोनाकाल में सामाजिक कार्यो में योगदान देने वाले ज़िम्मेदार नागरिको और कोरोनो वरियर्स को सम्मानित किया जायेगा !

 इस अवसर पर अकरम खान, अमित बिष्ट, राजेश नेगी , विकास , गौरव आदि  ने सहयोग किया !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त