अस्सी गंगा घाटी के दुर्गम विद्यालय भंकोली में हर्बल गार्डन का उद्घाटन

 Team uklive

उत्तरकाशी : राजकीय इंटर कालेज भंकोली में कल्याण शिविर में  प्रतिनिधि जिला अधिकारी एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए संजय सिंह एवं प्रमुख भटवाड़ी  विनीता रावत ने ग्रीन रिबन काटकर कालेज परिसर में हर्बल गार्डन का उद्घाटन किया।

 इस हर्बल गार्डन के उद्घाटन मौके पर अतिथियों को शिक्षक डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने हर्बल गार्डन में मौजूद वनस्पतियों की जानकारी दी जिसमें थुनेर, अकरकरा, अश्वगंधा, कासनी, कपूर, देवदार, हड़जोड़, स्टीबिया, श्यामा तुलसी, लेमन तुलसी, केदारपाती, रात की रानी, लेमनग्रास, अमरूद, गुड़हल, हरड़, बहेड़ा, आंवला, तेजपात, रोजमैरी, सतावर, रीठा, नीम, घिंघारू, कचनार, कनेर, अनार, निर्गुंडी, जामुन, पोदीना, दर्दमार, बकायन, गेंदा आदि पौधे विद्यामान हैं। सभी अतिथियों ने असीगंगा घाटी के दुर्गम क्षेत्र में इस हर्बल गार्डन की सराहना की। 

इस अवसर पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. भागेन्द्र सिंह रावत, सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल सिंह राणा तथा खंड विकास अधिकारी, समाजसेवी जगमोहन सिंह रावत सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त