संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण ने दिव्यांग जनों को बितरित किये उपकरण

चित्र
  रिपोर्टिंग ::::सत्य प्रकाश ढौंडियाल      ऋषिकेश :   आज पूर्व मंत्री शूरवीर  सिंह सजवान ने ऋषिकेश में दिव्यांग जनों को विभिन्न आवश्यक उपकरण वितरित किए  जिसमें आंखों के चश्मे,  कान की मशीन वैशाखी और दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर वितरित की गई.   आयोजकों के द्वारा यह कैंप देवनगरी ऋषिकेश में आयोजित किया गया  कैंप के संयोजक गौतम कुमार  और मकान लाल  व उनकी टीम ने दिव्यांगों की समस्याओं को निजात दिलाने के लिए  उन्हें विभिन्न कृत्रिम अंग प्रदान किए.             साथ ही उनको अपने दैनिक उपयोग के लिए सामान वितरित किया गया जिसके लिए विकलांग जनों ने संस्था की सराहना की और संस्था को अपना धन्यवाद ज्ञापित किया.  पूर्व मंत्री शूरवीर  सजवान  ने कहा की इस तरह के आयोजन उत्तराखंड के दिव्यांग जनों मे  ऊर्जा भरेगी.   उनके दैनिक जीवन में काम आने वाले इन उपकरणों से उनको सहायता और मदद मिलेगी जिसका उपयोग वह अपने दैनिक जीवन में कर पाएंगे.  इसी कार्यक्रम में एससी एस...

Ukd नेता मोहन काला ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

चित्र
Team uklive श्रीनगर : शनिवार को  मोहन काला  द्वारा प्रातः 10:30 बजे एक जनसंपर्क अभियान श्रीनगर के तहत श्रीकोट गंगा नाली मेडिकल कॉलेज के गेट से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ कोरोना के नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से शुरू किया । इस संपर्क अभियान में उत्तराखंड क्रांति दल के द्वारा चलाए जा रहे मुद्दों जिनमें भू-कानून ,शिक्षा ,रोजगार, स्वास्थ्य लोगों को जागरूक किया । श्री मोहन काला जी ने इन सभी मुद्दों के साथ मूल निवास 1950 कानून को लागू करने पर जोर दिया । श्री काला जी के स्पष्ट रूप से जनता का आह्वान किया कि यदि यूकेडी की सरकार सत्ता में आती है तो सभी मुद्दों को लागू किया जाएगा। इन मुद्दों पर जनता का भरपूर समर्थन उत्तराखंड क्रांति दल वह  मोहन काला जी को देने का वादा किया । इस जनसंपर्क कार्यक्रम में प्रशासन द्वारा परमिशन मांगी गई जो की श्री मोहन काला जी के कार्यालय द्वारा एक दिन पहले ही प्रशासन को दे दी गई थी परंतु इस शहर में पहले भी अन्य दलों द्वारा मोटरसाइकिल रैली व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जो कि यह दर्शाता है कि प्रशासन द्वारा जानबूझकर श्री मोहन काला जी ...

एक हजार चार सौ दस लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास के लिए किये गए प्रमाण पत्र जारी

चित्र
  रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी    :  जनपद में 4 हजार 668 लाभार्थियों का चयन प्रधानमंत्री आवास के लिए किया गया है। जिसमें 1 हजार 410 लाभार्थियों को शनिवार को स्वीकृत प्रमाण पत्र जारी किए गए है। एनआईएसी कक्ष में विधायक यमुनोत्री  केदार सिंह रावत एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भटवाड़ी की सीता,सुषमा,सुरभादेवी, चिन्यालीसौड़ की मंजू,नीलम,आरती देवी, डुंडा की आरती, सरिता, अंसा देवी,रामदेई आदि को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रमाण वितरित किए। वहीं यमुनावैली में खंड विकास अधिकारी पुरोला द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विधायक ने सभी महिला लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त दिए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का मूल मंत्र है सबका साथ,सबका विकास । प्रधानमंत्री ने देश की महिलाओं के हित में अनेक सकारात्मक फैसले लिए। महिलाओं की भागेदारी सुनिश्चित की गई । विधायक ने  केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां महिलाओं को बताई।  आवास विहीन परिवारों को आवास देकर लाभान्वित किया गया। गांव के घर-घर से लेकर तोक व छानियों तक ...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कोविड-19 जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक ली

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने कोविड-19 जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक ली। बैठक में यमुनावैली से सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी व उप जिलाधिकारी वर्चुअल जुड़े रहे।जिलाधिकारी ने 18 वर्ष से अधिक के उम्र के छुटे हुए लोगों का 15 अगस्त तक शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन युद्ध स्तर पर कराने के निर्देश दिए।  जिन दिव्यांगजनों को वेक्सीन नही लगी है उन्हें फोन कर घर-घर जाकर वेक्सीनेशन लगाने के निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांगजनों के मोबाइल नम्बर की सूची नोडल अधिकारी वेक्सीनेशन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।            मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ केएस चौहान द्वारा कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी व जरूरी दिशा निर्देश दिए।  बैठक में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र नेगी, डुंडा आकाश जोशी,सीएमएस डॉ एसडी सकलानी, डॉ वीके विश्वास,जिला शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुशवाह, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नैटवाड़ मोरी जल विद्युत परियोजना से प्रभावित गांव नैटवाड़,बैनोल,गैचवाण गांव में सतलुज परियोजना द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कार्यदायी संस्थाओं की बैठक ली

चित्र
  रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी :  एनआईसी कक्ष में बैठक लेते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए। बैनोल, नैटवाड़ में निर्माणाधीन बारात घर के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश ग्रामीण निर्माण विभाग को दिए। सोलर व स्ट्रीट लाइट के लिए उरेड़ा को टेंडर प्रक्रिया की कार्यवाही तेजी से करने को कहा।आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में शौचालय निर्माण युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। नए बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्र बेसिक स्कूल परिसर में बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पीएचसी मोरी के सुदृढ़ीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की। निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा  बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, सीएमओ केएस चौहान,अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई वीके गुप्ता,जिला शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुशवाह सहित सतलुज के अधिकारी उपस्थित थे ।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह कोरोना महामारी के दौरान समाज कल्याण के उत्कृष्ट और अनुकरणीय योगदान के लिये प्रतिष्ठित "इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस अवार्ड" से हुए सम्मानित

चित्र
Team uklive देहरादून :  नेता प्रतिपक्ष  प्रीतम सिंह कोरोना महामारी के दौरान समाज कल्याण के उत्कृष्ट और अनुकरणीय योगदान के लिये प्रतिष्ठित "इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस अवार्ड" से हुए सम्मानित .. जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष  प्रीतम सिंह जी को दी बधाई  और कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह को  कोरोना काल में आम जनता के बीच रह कर लोगों की हर तरह से मदद करने के लिए प्रतिष्ठित ‘इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। आज चंडीगढ़ में हुए समारोह में प्रीतम सिंह को इस सम्मान से नवाजा गया। इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस (IFUNA) संस्था हर वर्ष समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित करती है। पिछले वर्ष संस्था द्वारा स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया था। अवार्ड से सम्मानित होने के बाद प्रीतम सिंह ने संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे इस सम्मान को उत्तराख...

उत्तराखंड की पहचान देवी की भूमि के रूप में हो : रेखा आर्य

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  नई टिहरी । उन मातृ शक्तियों को मेरा अभिनंदन जिन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। आप बेटियों को भी समान अधिकार दे रही है। ये प्रदेश के लिए गर्व की बात है। आपके इस सार्थक प्रयास की बदौलत एक दिन उत्तराखंड देवी की भूमि के रूप में जाना जाएगा। यह बात महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री  रेखा आर्य ने कही।  शनिवार को नई टिहरी के बहु उद्देशीय भवन में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर करीब 30 महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष नई टिहरी विनोद रतूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी की सोच और मंत्री रेखा आर्य  के सार्थक प्रयासों की बदौलत आज महिलाओ को इस योजना का लाभ मिल रहा है।  इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने अपने संबोधन की शुरुआत मातृ शक्तियों की जयकार से की। उन्होंने कहा कि आप की गोद मे जो महालक्ष्मी हैं। यही आगे चलकर उत्तराखंड संभालेंगी। कहा कि एक माँ की थकान अपनी बेटी की मुस्कान से दूर होती है, जबकि पुरुषों में ऐसा देखने को नहीं मिलता।  कहा कि इन्हें समान अवसर दीजिये, ये भी हर...

मुख्यमंत्री ने कोविड राहत सामग्री का किया फ्लैग ऑफ

चित्र
  Team uklive देहरादून : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने 127 ईको बटालियन, गढ़ी कैंट में अपर महानिदेशक प्रादेशिक सेना जनरल गुलाब सिंह रावत द्वारा प्रदान की गई कोविड राहत सामग्री का फ्लैग ऑफ किया। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए इस कोविड राहत सामग्री का प्रबंध 127 बटालियन प्रादेशिक सेना गढ़वाल राइफल्स द्वारा विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से की गई। कोविड राहत सामग्री के तहत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क, सेनिटाइजर, एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने 127 बटालियन प्रादेशिक सेना गढ़वाल राइफल्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  हमारी सेना का अदम्य साहस एवं वीरता का इतिहास रहा है। अपने सैनिकों की वजह से ही हम चैन की नींद सोते हैं। कोविड के समय में भी सेना ने अनेक प्रकार से सेवाएं प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना एवं वेटरन को अब प्रतिमाह पेंशन  8 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए दी जाएगी।  एन.डी.ए एवं सी.डी.एस  परीक्षा पास करने पर परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार प...

उत्तराखण्ड में 16472 लाभार्थियों को दिये गए आवास स्वीकृति पत्र

चित्र
Team uklive   देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे उत्तराखण्ड में 16472 लाभार्थियों को दिये गए आवास स्वीकृति पत्र मुख्यमंत्री ने आवास बनने के बाद हर लाभार्थी को सामान आदि के लिए पांच हजार रूपए देने के घोषणा की मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे। सीएम कैम्प कार्यालय परिसर स्थित जनता दर्शन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लाभार्थियों को प्रथम किश्त की राशि डीबीटी द्वारा ऑनलाईन जारी की। उन्होंने कार्यक्रम में सौ से अधिक लोगों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए। साझेदार के तौर पर काम कर रही है सरकार मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में प्रदेश के लाभार्थियों को आवास बन जाने के बाद सामान आदि के लिए पांच-पांच हजार रूपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सबका साथ- सबका विकास- सबका विश्वास के ध्येय वाक्य के साथ सरकार नहीं बल्कि साझेदार के तौर पर काम कर रही है। प्रधान...

रिटायर्ड कैप्टन गब्बर सिंह नेगी बने कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल    टिहरी :  जनपद टिहरी गढ़वाल के जाखणीधार विकासखंड के मूल निवासी और वर्तमान में चंबा में निवासरत रिटायर्ड कैप्टन गब्बर सिंह नेगी को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन बलबीर सिंह नेगी जी के द्वारा टिहरी जिले का पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । भारतीय सेना के पूर्व जवान  कैप्टन गब्बर सिंह ने के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनने पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि श्री गब्बर सिंह नेगी जी ने देश की लंबी सेवा करते हुए भारतीय सेना में अपने अदम्य साहस का परिचय देकर कैप्टन पद से रिटायर हुए और उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर अपनी आस्था ,बिस्वास और विचारधारा का समावेश करते हुए कांग्रेस का दामन थामा है इसीलिए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है ।  उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में  टीहरी जनपद के पूर्व सैनिक कांग्रेस पार्टी पर अपनी आस्था और विश्वास रखेंगे और कांग्रेस पार्टी में की रीति और नीति को मजबूत करेंगे।  क...

उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस की "आउटरीच कमेटी" की बैठक संपन्न । राज्यभर में कमेटी को दिलाया जाएगा विस्तार

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पार्टी की "आउटरीच कमेटी" के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में आज यहां संपन्न हुई कमेटी की पहली बैठक में राज्यभर में कमेटी के नेतृत्व में पार्टी की विचारधारा और संगठन के विस्तार का फैसला किया गया । इस बैठक को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने भी संबोधित किया,कई ऐसे मुद्दे तय किए गए जिनके आधार पर समाज के विभिन्न वर्गों को पार्टी से जोड़ने का फैसला लिया गया ।जो पार्टी की विचारधारा को तो मानते हैं परंतु उन लोगों को पार्टी में लाने का उन्हें कोई माध्यम उन्हें दिखाई नहीं देता ।उपाध्यायजी ने कहा इस माध्यम का ही काम आउटरीच कमेटी को करना है जिसका प्रकाश जोशी ने भी समर्थन किया। इस बैठक में  धीरेंद्र प्रताप ,किशोर उपाध्याय, प्रकाश जोशी के अलावा समिति के प्रमुख सदस्य  शांति प्रसाद भट्ट, इशिता सैढा, डॉक्टर प्रदीप जोशी, कर्नल मोहन सिंह रावत मोहित उनियाल उपस्थित थे,सभी ने सर्वसम्मति से पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष  सोनिया गांधी और राहुल गांधी  द्वार...

अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल    नई टिहरी : : नई टिहरी शहर में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही को लेकर जिला अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने पुनर्वास निदेशालय  सभागार में बैठक समिति की  बैठक ली। बैठक में बताया गया कि अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही हेतु गठित समिति द्वारा एक माह के भीतर चार अवैध अतिक्रमण का काचिह्नीकरण किया गया।  जिसमें से दो अतिक्रमण हटाए गए व  दो को नोटिस जारी किया जा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बौराड़ी स्थित गणेश चौक के पास    वाहनों की पार्किंग में आ रही समस्याओं को लेकर प्रायः शिकायते प्राप्त हो रही है। जिसपर उन्होंने गणेश चौक के आस-पास के अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाने के निर्देश दिए है जिसमे लौहार के टैंट/जुग्गी भी शामिल है। वहीं उन्होंने चंबा में अवैध अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर समिति के गठन के निर्देश दिए हैं। समिति में बीआरओ, नगरपालिका, राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारियों को शामिल करने को कहा है।  बैठक में उप-जिलाधिकारी सदर रविंद्र ज्वानठा, पुलिस उपाधीक्षक महेश चंद्र बिंजोला, ईओ नगरपालिका राजेंद्र सजवान उपस्थित थे 

पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण मिले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से. उत्तरकाशी बाढ़ पीड़ितों के संदर्भ में दिया ज्ञापन

चित्र
  रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी :   जनपद उत्तरकाशी के बिभिन्न क्षेत्रों में विगत 18 जुलाई से लगातार हो रही बारिश के कारण अतिवृष्टि से जो जनहानि ओर भारी क्षति हुई है, उससे जनजीवन काफी अस्तब्यस्त हुआ है, लगातार बारिश से हालात अभी भी भयावह है।  पुनर्निर्माण/विस्थापन ओर सुरक्षात्मक कार्यों सहित आपदा के मानकों में परिवर्तन कर प्रभावितों को अधिक से अधिक सहायता मिले उसी परिपेक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह  के साथ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिलकर आपदा प्रभावितों से संदर्भित  ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन में मुख्य रूप से मुख्यमंत्री से निम्न मांग रखी गयी:- ◆वर्तमान अतिवृष्टि से जानमाल की क्षति के दृष्टिगत वर्ष 2012-13 की तर्ज पर स्पेशल पैकेज स्वीकृत किया जाए। ◆सभी प्रभावित परिवारों को इकाई मानते हुए राहत/सहायता व प्रतिकर भुगतान किया जाए।  ◆2012-13 में तत्समय आवास निर्माण हेतु दिए गए विशेष पैकेज को महंगाई के दृष्टिगत अनुमन्य राशि से बढ़ाकर दिया जाए। ◆प्रभावित ग्रामीण काश्त...

परिणाम : 12 वी के परीक्षाफल मे निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी के बच्चों ने मारी बाजी

चित्र
Team uklive   ऋषिकेश : 30 जुलाई को सीबीएसई का कक्षा 12 का परीक्षाफल घोषित हुआ | निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा | विज्ञान वर्ग से अभिषेक पाल ने सर्वाधिक 95.8%, वाणिज्य वर्ग में रिया जोशी ने सर्वाधिक 94.4% एवं कला वर्ग में प्रियांशी रयाल ने सर्वाधिक 93.2% अंक प्राप्त करके विदयालय का नाम रोशन किया अभिषेक पाल ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. विदयालय में 11 विदयार्थियों ने 90% से ऊपर अंक प्राप्त किये | परम पूज्यनीय महंत राम सिंह जी महाराज एवं संत जोध सिंह जी के आशीर्वाद एवं मार्ग दर्शन से विद्यालय सराहनीय परीक्षाफल देने में सफल रहा | विद्यालय के चेयरमैन सरदार वरयाम सिंह जी ने इतने अच्छे परीक्षाफल के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी | प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता शर्मा एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृतपाल डंग ने विदयार्थियों एवं सभी अध्यापक अध्यापिकाओ को इस अति प्रसंसनीय परीक्षाफल के लिए बधाई दी. 

साप्ताहिक उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ

चित्र
Team uklive टिहरी : जिला उद्योग केंद्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय उद्यमिता एवम लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा आयोजित टिहरी जनपद के जाखणीधार विकासखण्ड के झेलम गांव में हुआ तीन साप्ताहिक उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ।  कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक गंभीर सिंह गुसाईं ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर उन्होंने  कहा कि तीन साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में  अनुसूचित जाति के युवक एवम युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसके बाद वे स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे। इस मौके पर निसबड के वरिष्ठ परामर्शदाता विनोद नेगी ने कहा कि यह प्रशिक्षण 21 दिन तक चलेगा जिसमे अनूसूचित जाति के 25 युवक युवतियों को हैंडीक्राफ्ट के  गुर सिखाए जायेंगे। इस अवसर पर समृद्ध मिशन सोसायटी के सचिव सुभाष चन्द्र सकलानी, देवेन्द्र कोठारी,  मास्टर ट्रेनर दिनेश लाल, प्रेम लाल, आशीष, रमेश, अनीता, आशा, जुमा देवी, किडु मिस्त्री, विक्रम लाल, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

ऐसा दरका पहाड़ कि कुछ ना बचा

चित्र
Team uklive हिमाचल :   उत्तराखंड से हिमाचल के रास्ते में भयानक भूस्खलन की खबर है,हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन का खौफनाक मंजर सामने आया है। यहां भूस्खलन के बाद पहाड़ी खिसकने की वजह से नैशनल हाइवे ही टूटकर गिर गया। सैकड़ों की संख्या में लोग रास्ते में फंस गए हैं और कई घंटे से लंबा जाम लगा हुआ है। पहाड़ टूटकर गिरने का यह  हादसा हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई सबडिवीजन के काली खान इलाके में हुआ। शिलाई से पोंटा साहिब को कनेक्ट करने वाले नैशनल हाइवे 707 पर हादसा हुआ।  यह चंडीगढ़ से देहरादून को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता है। उत्तराखंड से हिमाचल के रास्ते पर हुए इस खौफनाक मंजर को स्थानीय लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया।

नेपाली मूल का युवक काली नदी मे डूबा

चित्र
रिपोर्ट : नदीम परवेज  पिथौरागढ़ : शुक्रवार को लगभग 07: 30 बजे एस. एस. बी. सीमा चौकी पांगला की गस्ती दल गस्कू नामक स्थान पर पहुची तो काली नदी की तरफ से ऊपर की ओर 04 पुरुष व 01 महिला शोर करते हुए आ रहे थे तो गस्ती दल के कमांडर द्वारा उनसे पूछताछ करने पर उन लोगो ने बताया की वह नेपाल के नागरिक है तथा उनके साथ एक नेपाली नागरिक जिसका नाम जय सिंह धामी पुत्र दली सिंह , उम्र 30 साल व्यास पालिका गाँव ( नेपाल ) का रहने वाला था जिसने उनके साथ तार के सहारे काली नदी पार करके नेपाल से भारत में प्रवेश किया था वह व्यक्ति तार खोलकर नेपाल की तरफ तार फेंक रहा था तभी तार में उलझ कर काली नदी में गिर कर बह गया है । इस घटना की सुचना स्थानीय प्रशासन को एस.एस.बी. के द्वारा दे दी गयी है साथ ही नेपाली प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है तथा एस.एस.बी. की राहत व बचाव दल द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर नदी में गिरे हुए नेपाली व्यक्ति की तलाश की जा रही है | नेपाली प्रशासन से अनुरोध किया गया है की काली नदी पर आवागमन हेतु लगाये गये अवैध तारो को हटाये जाए साथ ही कहा गया है कि भारत और नेपाल की बीच आवागमन के  ...

इक्कीस दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  चम्बा : भारत सरकार के उद्यमिता एवं कौशल विकास मंत्रालय के अधिनस्थ  उद्योग विभाग केंद्र नरेंद्र नगर  .,टिहरी गढ़वाल द्वारा   चंबा ब्लॉक  की  ग्राम पंचायत चोपडियाल गाँव में  उद्यमिता  विकास कार्यक्रम के तहत गाँव के 18 से 45 वर्ष की 30 युवतियों/महिलाओं का 21 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण का  शुक्रवार को  शुभारंभ हुआ  जिसके तहत वे भविष्य में  आत्मनिर्भर बनने एवम स्वरोजगार करने हेतु ऋण आदि की पात्रता भी  रख सकेंगी.   विनोद डबराल ने कहा कि प्रधानमंत्री  के आत्मनिर्भर भारत परिकल्पना में यह एक सार्थक कदम है.  सिलाई केंद्र के उद्घाटन अवसर पर डा०लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, परियोजना निदेशक जिला उद्योग विभाग द्वारा परियोजना की विस्तृत   जानकारी दी गई.  इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एलमा सजवाण, जिला सहकारी क्रय विक्रय समिति चंबा के अध्यक्ष विनोद डबराल, ग्राम प्रधान सीमा डबराल  युवक मंगल दल ,के स्वयं सेवी अमित डबराल,  संजय डबराल,  समाज सेवी अमित सजवाण  वार्ड सद...

कोरदी गाँव मे अज्ञात ब्यक्ति ने जला दी शूरवीर की दुकान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने थानाध्यक्ष से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की, की मांग

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  प्रतापनगर   :  प्रतापनगर विकासखंड के अंतर्गत कोरदी गांव में रात को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शूरवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय  बचन सिंह नेगी की परचून, बेकरी, फास्ट फूड की दुकान  के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर दुकान में आग लगाई गई ,दुकान में लगभग 3 लाख  का सामान जलकर खाक हो गया। दुकान के अंदर 4 सिलेंडर जलकर खाक हुए।  परिजनों को सुबह उठकर देखने के बाद पता चला।  शूरवीर के पिताजी विगत 10 वर्ष पूर्व वाहन दुर्घटना में मौत होने के बाद शुरबीर की माता ने कर्ज लेकर अपने बच्चे के लिए दुकान खुलवाई जिससे परिवार का भरण पोषण हो रहा था परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने थानाध्यक्ष लम्बगांव से बात कर उपरोक्त घटना की तत्काल जांच कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की । साथ ही उन्होंने यह भी मांग की क्षेत्र में हो रही लगातार इस तरह की घटनाओं से क्षेत्रवासी परेशान है दीजुला घाटी में चोरी की विगत दो-तीन माह से कई घटनाएं हो चुकी है। साथ ही जिला प्रशासन  से मांग की की पी...

अपनी बारह सूत्रीय मांगो को लेकर आशा कार्यकत्रियों ने भरी हुंकार

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  नई टिहरी : शुक्रवार को आशा कार्यकत्रियों ने सुमन पार्क मे एकत्रित होकर अपनी बारह सूत्रीय मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ हुंकार भरी.  उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री यूनियन की जिलाध्यक्ष अनीता बिष्ट ने कहा कि सरकार हमारी मांगो पर ध्यान नही दे रही है जबकि हमने सरकार को कई बार चेता दिया है कि हमारी मांगे पूरी की जाये उसके बाद भी सरकार के कानो मे जूं तक नही रेंग रही है ऐसे मे आंदोलन के सिवाय हमारे पास कोई रास्ता नही बचता है.  सीटू के उपाध्यक्ष खुसाल सिंह राणा ने सरकार को चेताते हुए कहा कि सरकार सारे काम आशाओ से करवाती है. आशाये विकट परिस्थितियों मे भी अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करती हैं तो सरकार का इनके साथ ऐसा सौतेला ब्यवहार कहाँ तक उचित है.  आशाओ ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नही सुनती है तो हम पूरे प्रदेश मे हड़ताल करेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.  आशाओ की मुख्य मांगो मे आशा वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा और न्यूनतम 21000 वेतन लागू किया जाए जब तक मासिक वेतन और कर्मचारी का दर्जा ...

कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड के गोल ज्यू महाराज को चिट्ठी लिखकर किया निवेदन

चित्र
Team uklive उत्तराखंड : जब से कर्नल अजय कोठियाल ने राजनीति मे पदार्पण किया है तब से ही पार्टी मे सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे भी हो सकते हैं ये तो आने वाला समय बताएगा परन्तु कर्नल अजय कोठियाल अपनी पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव मे जीत दिलाने को तत्पर दिखाई दे रहे हैं. कर्नल अजय कोठियाल ने प्रसिद्ध गोल्ज्यू देवता के मंदिर मे जाकर उनके दर्शन के साथ ही उन्हें चिठ्ठी भी लिखी है   आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की जनता से जुड़ने के अभियान के साथ-साथ यहां के देवताओं से भी अपने संकल्प के लिए प्रार्थना कर रही है।  कर्नल कोठियाल द्वारा गोलू महाराज को लिखे प्रार्थना पत्र चिट्ठी सोशल मीडिया पर खूब छाई है। जिसमें कर्नल कोठियाल ने देवता से उत्तराखंड नव निर्माण के संकल्प के लिए ताकत की प्रार्थना की है।  गोलू ज्यू महाराज के दरबार की मान्यता है कि कोई भी उनके दरबार में आकर निवेदन का प्रार्थना पत्र लिखता है तो मान्यता पूरी होती है।

गणेश गोदियाल के कुशल नेतृत्व में और स्टार लीडर हरीश रावत की चाहत में प्रचम लहरायेगी कांग्रेस:-शान्ति प्रसाद भट्ट

चित्र
 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  नई टिहरी :  उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आउट रीच कमेटी के नव नियुक्त सदस्य  शान्ति प्रसाद भट्ट ने देहरादून से लौटने के बाद प्रेस को दिए बयान में कहा कि उत्तराखंड के नव नियुक्त पी सी सी चीफ  गणेश गोदियाल  के कुशल नेतृत्व में ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  की चाहत में अगले वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रचम लहरायेगी।    भट्ट ने कहा कि अब जनता समझ चुकि है कि जिन्हें प्रचण्ड बहुमत देकर लोक सभा, विधानसभा में भेजा था, उन्होंने बेतहासा मंहगाई से जनता की कमर तोड़ दी, कर्मचारी, किसान,बेरोजगार नोजवान युवक युवतियां सभी परेशान है, भाजपा की सरकार ने ना तो रोजगार उपलब्ध कराए, नाही कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया,उतराखण्ड राज्य निर्माण के आंदोलनकारियों के लिए भी इस सरकार ने कुछ नही किया ।    अब जनता टकटकी निगाह से कांग्रेस की तरफ अपने पन से देख रही है,समाज का हर वर्ग कांग्रेस को सत्ता सौपना चाहता है,  कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष ऊर्जावान है, उन्हें उतराखण्डियत की अच्छी खासी समझ है, ...

विस्थापन को लेकर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने किया गाँव का स्थलीय निरीक्षण

चित्र
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  नई टिहरी :विगत दिनों में हुई भारी बारिश के चलते तहसील नरेंद्रनगर के अन्तर्गत पिपलेथ गांव के चार परिवारों के आवासीय भवनों में  में आंशिक दरारे आने के कारण उनके विस्थापन को लेकर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रभावितो का कहना था कि गांव के नीचे बने मोटर मार्ग के  कारण ऐसा हुआ है। जबकि लोक निर्माण विभाग का कहना है कि मोटर मार्ग गांव से नीचे काफी दूरी पर है वही मोटर मार्ग के निर्माण के दौरान किसी भी प्रकार के विस्पोटको का इस्तेमाल नहीं किया गया है। गांव का स्थलीय निरीक्षण के उपरांत मोटर मार्ग पर पहुचते ही जिलाधिकारी ने पाया कि गांव के ठीक नीचे मोटर मार्ग पर पानी रिसाव हों रहा था। जिसपर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को गांव का एक सप्ताह के भीतर भू-वैज्ञानिक सर्वे करवाने के निर्देश दिए है। ताकि भू-वैज्ञानिक रिपोर्ट के आधार पर संबंधितो के विस्थापन को लेकर आगे की कार्यवाही की जा सके।  इसके उपरांत जिलाधिकारी ने खड़ी-इंटर कलेज जाजल- खडीसेरा मोटर मार्ग का निरीक्षण किया। इंटर कालेज जाजल के ठीक ऊपर एनएच-94 के कलवर्ट से बहे ...

अपने कार्यालयों से नदारद रहने वाले अधिकारी, कर्मचारीयों पर जिलाधिकारी की गाज

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  उत्तरकाशी  :  उत्तरकाशी डीएम द्वारा कार्यालयों से नदारद रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ऊपर बड़ी कार्यवाही। कारण बताओ नोटिस के साथ ही वेतन रोकने के निर्देश । आमजन के कार्यों के प्रति उदासीनता व अपने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों की अब खैर नही है।  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य विकास अधिकारी एवं समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रांर्गत स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। जनसामान्य के कार्यों के प्रति लापरवाह अधिकारी एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी के आदेशों के अनुपालन में आज मुख्य विकास अधिकारी  गौरव कुमार ने विकास भवन के विभागों का औचक निरीक्षण किया।  जिसमें अवगत कराया गया कि सहायक निदेशक डेयरी व जिला युवा कल्याण अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। दोनों अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। स्वजल,आईसीडीएस,आलू एवं शाकभाजी, समाज कल्याण, पंचायती राज विभाग में सभी कार्मिक उपस्थित पाए गए।  मुख्य विकास अधिकारी ने उपरोक्त स...