निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी में अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Team uklive ऋषिकेश ... निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी में अंतर विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ऋषिकेश क्षेत्र से 22 विद्यालयों से 91 चेस खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । एनजीए के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज जी एवं संरक्षक संत जोध सिंह महाराज जी के सानिध्य में एवं प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रहे श्री सतीश कुमार शार्की (संयुक्त निदेशक खेल उत्तराखंड) एवं विशिष्ट अतिथि श्री प्रतीक यादव (इंटरनेशनल मेमोरी चैंपियन) व श्रीमती रीना रागडं (जिला पंचायत सदस्य साहिब नगर) के संयुक्त तत्वधान में दीप प्रज्वलित करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य श्री रणवीर सिंह नेगी जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि व गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शार्की जी ने सभी खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में कहा कि खेल आज की जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है । मानसिक मजबूती के लिए शतरंज हमें नई दिशा और निर्देश समय समय पर सिखाता रहता है जिससे हमें जिंदगी जीने का सलीका मालूम होता है । और हम जिंदगी की बाधाओं को आसानी से ...