संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यमुनोत्री हाईवे NH.94 के छटांगा के पास बना नासूर.मार्ग खुलने के बाद भी राहगीरों को खतरा है बना हुआ .

चित्र
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी    उत्तरकाशी .. उत्तरकाशी यमुनोत्री हाईवे NH.94 के छटांगा के पास नासूर बना हुआ है, क्रेशर के लिए पत्थर का निकाला जाना भी देखा जा रहा है। ऑल वैदर कम्पनी के लिए राहगीरों  के लिए आवाजाही न होना सिरदर्द बना हुआ है. हालांकि nh 94 खोला तो गय़ा है .अभी भी पहाड़ी से मलबा आ रहा है .जिससे राहगीरों को खतरा बना हुआ है .इस मार्ग को बंद हुए दो दिन होने को आया है . 100 मीटर हाईवे का हिस्सा आज दूसरे दिन भी बंद है . छटांगा  के पास पहाड़ी से किसी भी समय चट्टानी पत्थर गिरने का भय बना हुआ है, मार्ग काफी संकरा और दलदल है.  पहाड़ी से गिरते हुए पत्थर राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है .   खतरा कम करने के लिए NH और आल वेदर द्वारा  रात को ब्लास्टिंग की गयी, ब्लास्टिंग करने के बाद पूरा चट्टानी मलवा सडक पर आ गया और अब लगातार पहाड़ी से मलवा गिर भी रहा है. जो रुकने का नाम नही ले रहा है जिसके चलते सडक पर काम नही हो पा रहा और मलवा भी नही हटाया जा सका है, फिलहाल  आवाजाही पूरी तरह बंद है,  रोजाना सफर करने वाले राहगीर 20 से 25 किमी अतिरिक्त दुरी तय कर पौ...

स्व0 रणवीर सिंह राणा की पुण्य स्मृति में "राणा ब्रदर्स बॉलीबॉल ओपन ट्रॉफी" की 33वीं वर्षगांठ पर बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
  रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी..  उत्तरकाशी वरुणाघाटी के प्रमुख केंद्र साल्ड गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में स्व0 रणवीर सिंह राणा की पुण्य स्मृति में "राणा ब्रदर्स बॉलीबॉल ओपन ट्रॉफी" की 33वीं वर्षगांठ पर बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गय़ा ।  प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रतियोगिता में सम्मिलित खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने पहुंचे पूर्व विधायक सजवाण  ने खेल को जीवन का मुख्य हिस्सा बताया।  उन्होंने कहा कि आज के इस डिजिटल दौर में खेल प्रतियोगिताएं मानसिक रूप से मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते है।   उन्होंने स्व0 रणवीर सिंह राणा को भी याद करते हुए कहा कि उनकी कमी हमे हमेशा खलेगी। मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की अनेक समस्याओं को सुनकर हर संभव मदद का भरोषा दिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन कर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, ग्राम प्रधान साल्ड  संजू नेगी,  क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि तनुजा  नेगी , प्रधान बसूँगा योगेंद्र बिष्ट,...

आज खोला जाऐगा छंटागा - यमनोत्री राष्ट्रीय राज्य मार्ग NH बडकोट

चित्र
  रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी ..  उत्तरकाशी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग छटांगा के पास  भूस्खलन होने से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद आज  खुलेगा  यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग.  यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग छटांगा के पास लगातार भूस्खलन होने से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कल रात्रि से बन्द है। लगातार भूस्खलन होने से JCB  मशीनों को राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने में हो रही भारी दिक्कत. लगातार हो रहा भूस्खलन.  भूस्खलन से  मशीने कार्य नहीं कर पा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग बन्द होने से यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को आवागमन में  हो रही है दिक्कतें। हालांकि प्रशासन ने पेदल मार्ग की व्यवस्था की है . राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। इस  संबंध में एनएच बड़कोट द्वारा अवगत कराया गया है कि स्थान छटांगा, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, पर  लगातार भूस्खलन होने के कारण उक्त स्थान पर मार्ग सुचारू किये जाने का कार्य नहीं हो पा रहा है जिस हेतु  आज  प्रातः  पुनः मार्ग को सुचारू किए जाने का का...

प्रदेश मे दिल्ली जैसे सरकारी स्कूल चाहते हैं युवा वर्ग: एस एस कलेर

चित्र
Team uklive देहरादून .. आम आदमी पार्टी में लगातार लोगों का जोड़ने का सिलसिला जारी है आज प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर जी ने  कई युवाओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई और टोपी पहनाकर पार्टी में स्वागत किया,  इस दौरान युवाओं में काफी जोश देखने को मिला, आप की सदस्यता ग्रहण करने पहुंचे युवाओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने जिस तरीके से दिल्ली के सरकारी स्कूलों की सूरत बदली है उसी तरह वह प्रदेश में भी सरकारी स्कूलों को देखना चाहते हैं जिसके लिए वे पार्टी के साथ जुड़कर कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे, इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं का जोश प्रदेश के विकास में चार चांद लगा देगा और पार्टी जिस मकसद से प्रदेश में आई है उसे आज की युवा पीढ़ी के साथ मिलकर पूरा करेंगे,  उन्होंने कहा कि पार्टी लगातार अपने मिशन पर अग्रसर है और पूरे प्रदेश में पार्टी जनता को साथ लेकर चल रही है पार्टी का मानना है कि कोई भी राजनीति तभी सफल हो सकती है जब जनता की पूर्ण भागीदारी उसमें हो आम आदमी पार्टी निष्काम भाव से इस प्रदेश के सभी जन मुद्दों को बड़े ही प्राथमिकता से उठाती आई है ...

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया याद

चित्र
रिपोर्ट... भगवान सिंह  कोटद्वार .. देश की आजादी के महानायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग बलिदान को याद करते हुए कांग्रेस सेवादल के द्वारा प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को ध्वज वंदन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाती है।इसी क्रम में आज पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रताओं ने बद्रीनाथ रोड स्थित कार्यालय में एकत्र होकर ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। ध्वज वंदन का उद्देश्य आम नागरिक व नई पीढ़ी को देश की आजादी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व बलिदान के बारे में जानकारी देना है। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने बताया की स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बदौलत देश आजाद हुआ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग बलिदान और वीरगाथा को कांग्रेस सेवा दल जन जन तक पंहुचाता रहेगा। जसवीर राणा (पूर्व राज्य मंत्री,कांग्रेस )

पर्यटन अधिकारी ने किया मौन धारण कार्यवाही के नाम पर टालमटोल बातें

चित्र
रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल    चम्बा .. नगर क्षेत्र चंबा में पर्यटन विभाग के तीन शौचालय जिन्हें अभी हाल में ही पालिका के प्रस्ताव के तहत पर्यटन विभाग द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक के माध्यम से अपग्रेड और पूर्ण रूप से नवीन कर दिया गया था उसमें से  गोल्डी रोड वाले शौचालय को ना खोले जाने को लेकर जो पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा मौन धारण रखा हुआ है उसे अब बर्दाश्त से बाहर बताया जा रहा है व्यापारियों द्वारा बताया गया है कि यह शौचालय बंद होने के कारण काफी परेशानी आ रही है .  उधर नगर पालिका के चेयरमैन सुमना रमोला द्वारा लगातार अधिकारियों को फोन किया  जा रहा है और अब हद से बात आगे बढ़ने पर उनके द्वारा लिखित में भी पत्र भेजे जा रहे हैं परंतु पर्यटन विभाग के अधिकारी मौन धारण रखे हुए हैं और   कह रहे हैं कि देखते हैं. जहां तक मामले का संज्ञान लिया गया है तो पता चला है कि पर्यटन निदेशालय और जिला पर्यटन अधिकारी के मध्य तालमेल न होने के कारण तथा शौचालय का संचालन कर रही आउट सोर्स एजेंसी सुलभ इंटरनेशनल के बीच लगातार विवाद बने रहने के कारण चंबा के नगर वासियों को यह परेशानी...

बीजेपी छोड़ उजपा मे हुए शामिल

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    नई टिहरी .. दिनेश धनै केंद्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड जनएकता पार्टी में अपनी आस्था रखते हुए भाजपा छोड़ कर क्षेत्र पंचायत सदस्य कोठी फैगुल श्रीमती किरन उनियाल के नेत्रत्व में भरत सिहं,सुरेश उनियाल,भरत सिहं कोठी,राकेश कोठी,सुंदर सिहं ने उजपा सदस्य ग्रहण की है। रविवार को पार्टी केंद्रीय कार्यालय न्यु टिहरी में क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन उनियाल व अन्य सभी लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत कर पार्टी सदस्यता ग्रहण कराई। धनै ने कहा कि पार्टी में हर सदस्य का सम्मान किया जायँगे,उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण हमारे सदस्यता अभियान में थोड़ा रूकावट तो आई है लेकिन अब हम अपना सदस्यता घर-घर जाकर सदस्यता अभियान में तेजी लायेगे।क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन उनियाल ने कहा कि मै वर्षों से भाजपा से जुड़ी थी लेकिन बर्तमान जनप्रतिनिधि नकोट,फैगुल की उपेक्षा सेक्षुब्ध होकर भाजपा छोड़ उजपा की सदस्यता ग्रहण की है उन्होने कहा कि मै नकोट क्षेत्र में उत्तराखंड जनएकता पार्टी का परचम लहराऊंगी।इस मौक़े पर दौलत मखलोगा,मनवीर मखलोगा,गोविंद विष्ट,प्रताप गुसांई,किशन रावत,रमेश गुसांई,मुकेश मेंगवाल आदि...

डम्पर गिरने से चालक की हुई मौत

चित्र
रिपोर्ट.. संजय जोशी  रानीखेत..  द्वाराहाट विकास खंड के गगास में सुबह डंपर खाई में गिर गया। घटना में चालक  गिरीश पांडे की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक डंपर के नीचे आ गया। पुलिस ने शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।  द्वाराहाट पुलिस निरीक्षक अजय साह ने बताया कि डंपर संख्या यूके 19सीए 8874 वेतलाघाट से रेता लेकर दूनागिरी की ओर जा रहा था गगास के पास वाहन असंतुलित होकर खाई में गिर गया। पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दबे हुए शव को बाहर निकाला । बताया जा रहा है कि मृतक 38 वर्षीय चालक गिरीश पांडे ट्रक मालिक भी था। वह  रीठा गांव वेतालघाट निवासी था।शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत चिकित्सालय भेज दिया गया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।

बेलगाम नौकरशाह और लापरवाह मंत्री ,इस्तीफा दे सीएम - कलेर

चित्र
Team uklive   देहरादून .. उत्तराखंड राज्य के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत नौकरशाही पर लगाम नहीं लगा पा रही है। आए दिन कैबिनेट मंत्री और स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री अफसरों के खिलाफ अपनी नाराज़गी दिखाते नजर आ ही जाते हैं।हाल में राज्यमंत्री रेखा आर्य के  आउटसोर्स कंपनी के टेंडर निरस्त के बाद नौकरशाह और मंत्री का विवाद आजकल सुर्खियों में है यहां तक रेखा आर्य ने मामला पुलिस महकमे तक पहुंचा दिया था। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने एक बयान जारी करते हुए कहा ,इस प्रदेश के मुख्यमंत्री को ना सूबे की कोई फ़िक्र है और ना ही अपने मंत्रियों को लेकर कोई संजीदगी। इसलिए आए दिन अफसरशाही बेलगाम होते जा रही और मंत्री मीडिया के जरिए अपना रोना रो रहे। वरिष्ठ  मंत्री सतपाल महाराज भी अब चरित्र पंजिका(सी आर)  को लेकर अपनी बात रख रहे ,इसका मतलब विभागीय मंत्री अब तक चरित्र पंजिका को लेकर कोई जागरूक नहीं थे । इससे ये साफ होता है सूबे के मुखिया को किसी से कोई सरोकार नहीं है और उनकी इसी सोच ने राज्य के विकास के लगभग चार साल बर्बाद कर दिए। कलेर ने कहा,स्वास्थ्य,शिक्षा,रोजगार,स्वरोज...

आज नगरपालिका चंबा की चेयरपर्सन सुमना रमोला द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन मेले का उद्घघाटन किया गया

चित्र
  रिपोर्ट.. ज्योति डोभाल  चम्बा. . आज नगरपालिका चंबा की चेयरपर्सन सुमना रमोला द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन मेले का  उद्घघाटन  किया गया.  राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत बाल विकास केंद्र चंबा में पुष्टाहार वितरण का कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद चंबा की चेयरपर्सन सुमना  रमोला द्वारा किया गया. इस अवसर पर उनके द्वारा पौस्टिक  पुष्टाहार का वितरण भी किया गया. उनके द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर के इस मिशन में पुष्टाहार की गुणवत्ता बनाए रखी जाए.   इस अवसर पर प्रभारी बाल विकास अधिकारी भागीरथी पवार, अधिशासी अधिकारी शांति जोशी, सुपरवाइजर रजनी रमोला,  संगीता रतूड़ी एवं रजनी महलों  के अलावा कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ति  रीना राणा, प्रेमा सजवाण, रीता देवी, सुनीता भट्ट एवं सहायिका उपस्थित थी.  

आप कार्यकर्त्ताओ मे बड़ा जोश

चित्र
Team uklive    देहरादून ..  उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद आप कार्यकर्ता जोर शोर से जनता के मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक हंगामा कर रहे हैं। जनता का भी आप पार्टी को समर्थन मिल रहा है और उनको नए उत्तराखंड मॉडल के लिए, एक उम्मीद आप पार्टी में दिखाई दे रही है जिसके चलते आप का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज, रायपुर विधानसभा प्रभारी उमा सिसोदिया के नेतृत्व में,कई लोगों ने आप की सदस्यता ली।सदस्यता लेने वालों में, वरिष्ठ समाज सेवी  राजेश शर्मा के  साथ दर्जनों लोग आप में शामिल हुए।  सदस्य्ता ग्रहण करने वालो में   वरिष्ठ समाज सेवी राजेश शर्मा,देवेंद्र वर्मा,मनोज रतूड़ी,आबिद,आकाश शर्मा,संजय शर्मा,अमरजीत सिंह आदि  लोग मौजूद रहे।   इस मौके पर  रायपुर विधानसभा प्रभारी उमा सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा व कांग्रेस की नीतियों से तंग आ चुकी है और  उसके पास  आप ही एकमात्र  विकल्प है जो जनहित के मुद्दों को लेकर जनता की लड़ाई लड़ रही है। इस मौके पर   मसूरी विधानसभा के प्रभार...

देवीपुरा मजगाँव मे किया पंडित दीनदयाल की जयंती पर याद

चित्र
  रिपोर्ट... गणेश पुजारा     चम्पावत .. देवीपुरा मजगांव के क्षेत्र में भी पंडित दीनदयाल जी की जयंती पर उन्हें याद किया गया शहरों के साथ-साथ छोटे-छोटे गांव में भी पंडित दीनदयाल जी की जयंती मनाई जा रही है जिससे सिद्ध होता है कि जो राष्ट्र के लिए निस्वार्थ भाव से काम करता है समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग करता है उन महापुरुषों की जयंती देश में ही नहीं बल्कि घर घर में बनाई जानी चाहिए जिसकी मिसाल एक छोटा सा चंपावत क्षेत्र का गांव जनमानस को यही संदेश दे रहा है जिसमें आज युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा मंडल अध्यक्ष देवीपुरा नितेश कुमार के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई गई और उनके जीवनी के बारे में बताया गया इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता  श्याम लाल प्रभारी साहिका रेखा विश्वकर्मा  राज उपस्थित रहे. 

किसानों के समर्थन में उतरी आम आदमी पार्टी

चित्र
Team uklive  सितारगंज(उधमसिंह नगर ) .. कृषि विधेयक और किसानों से जुड़े हकों के लिए, आम आदमी पार्टी की लड़ाई लगातार जारी है,एकदिवसीय सत्र के दौरान विधानसभा घेराव के बाद, आज आम आदमी पार्टी, के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उधम सिंह नगर की चीनी मिलों पर गन्ना किसानों व मजदूरों के बकाया भुगतान की मांगों व केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेशों के विरोध में  प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर व अन्य प्रदेश पदधिकारियों के नेतृत्व में सितारगंज में जोरदार प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सितारगंज की पुरानी तहसील परिसर में एकत्र हुए जहां से सैकड़ों कार्यकर्ता कृषि बिलों के विरोध और किसानों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए नगर के सभी मुख्य मार्गों व चौराहों से होकर अनाज मंडी सितारगंज पँहुचे, वहां नारेबाजी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी सितारगंज कार्यालय पहुंचे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष  एसएस कलेर ने सरकार और किसानों के लिए बनाई गई नीतियों को किसान विरोधी बताया, एसएस कलेर ने कहा,  अगर किसान धूप में फसल उगा सकता है तो उनके हक की बात भी इसी धूप और खुली सड़क पर...

चम्बा छेत्र मे कोरोना पॉजिटिव मिलने पर नगरपालिका ने कन्टेनमेंट छेत्र मे किया सेनेटाइजर का छिड़काव

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  चम्बा ..  नगर पालिका परिषद चंबा के वार्ड नंबर 3 में दो ब्यक्तियो के  कोरोना संक्रमित पाए जाने पर कॉलेज रोड के एक हिस्से को जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट वार्ड घोषित किया गया है. जिसमें अधिकृत अधिकारियों के अलावा आमजन का प्रवेश निषेध होगा. आवश्यक वस्तुओं की खरीद हेतु आने वाले लोगों को छूट मिलेगी. इसके लिए कई अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. घोषित कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज करने के लिए पालिका के अधिकारियों द्वारा आज  मुस्तैदी के साथ सैनिटाइज का कार्य कराया गया है.  अधिशासी अधिकारी शांति जोशी जी ने बताया कि हमारे द्वारा एहतियात के तौर पर कन्टेनमेंट छेत्र मे सैनीटाइस का कार्य किया गया है. 

कृषि संबंधित बिल पर कांग्रेस पार्टी के विचार

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    टिहरी .. कृषि सम्बंधित  बिल पर जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने बिचार ब्यक्त करते हुए कहा कि सरकार  द्वारा देश के खेत-मजदूर और किसान को गुलाम बनाने का षड्यंत्र किया जा रहा है। अगर मंडिया खत्म हो गई तो किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा कैसे? देगा कौन? कैसे लेगा किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य? क्या फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया साढ़े 15 करोड़ किसानों के खेत में जाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य देकर आयेगी। मोदी जी क्या आप जानते हैं कि मंडियों में आढ़ती, मजदूर, मुनीम, ट्रांसपोर्टर, भार तोलने वाला, फसल और जमीन की सफाई करने वाला, अनेको लाखों-करोड़ों लोग अपनी आजीविका पालते हैं। 2 फीसदी मार्केट फीस प्रांत मंडियों के अंदर लगाते हैं, जो FCI देती है किसान नहीं, ग्रामीण विकास फंड 2% से 3% लगता है, जिसकी कीमत भी FCI या प्राइवेट खरीददार देते हैं किसान नहीं, प्रांतों की आय छीन लोगे, तो प्रांत कहां जायेंगे? भाजपा कृषि संबंधित बिल किसानों के साथ लूट को कानूनी रूप देने का काम कर रहे हैं। इन बिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य की लिखित गारंटी का न होना सरकार की मंशा को उजागर कर रह...

पूर्व गंगोत्री विधायक ने उपला टकनोर के सुक्खी, जसपुर, पुराली व झाला गांव के ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग राष्ट्रीय राजमार्ग को यथावत रखने को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र।

चित्र
रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी ..  पिछले दिनों क्षेत्र भ्रमण पर गऐ  पूर्व विधायक को  स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में सड़क मार्ग को यथावत रखने के आश्वासन पर सीमा सड़क संगठन द्वारा कोई कार्यवाही गतिमान नही है, साथ ही बाईपास समरेखण के अलावा भूमिगत टनल भी प्रस्तावित है, जिस पर ग्रामीणों ने एतराज जताया है।  पहले भी ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मिल चुका है जिस पर केंद्रीय मंत्री द्वारा ग्रामीणों के हितों को सुरक्षित रखने के आश्वासन पर कोई कार्यवाही नही हुई।   ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के किमी0 82 (सुक्खी प्रथम बैंड से झाला तक) बाईपास समरेखण प्रस्तावित है, जिसका स्थानीय लोग निरंतर विरोध करते आ रहे है, पूर्व से संचालित राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुक्खी, जसपुर, पुराली एवं झाला के ग्रामीण अपनी आजीविका उपार्जन के अनेक साधन विकसित कर चुके है यदि उक्त राजमार्ग को बाईपास समरेखण से विकसित किया जाता है तो इसका सीधा असर स्थानीय ग्रामीणों की आजीविका पर पड़ेगा।  इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व ...

उत्तरकाशी मित्र पुलिस ने 1.754 किग्रा अवैध चरस के साथ दो तस्कर किए गिरफ्तार.

चित्र
  रिपोर्ट .वीरेन्द्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी..  पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।  जिसके क्रम मे क्षेत्राधिकारी बड़कोट  के पर्यवेक्षण मे गत रात्रि में चौकी डामटा थाना पुरोला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान बदानी खड्ड राष्ट्रीय राजमार्ग  से दो व्यक्ति *1- गुरप्रीत सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी 163 खुड़बुड़ा मोहल्ला थाना कोतवाली जिला देहरादून उम्र 27 वर्ष, 02- शाहरुख पुत्र आस मोहम्मद निवासी रजीव नगर तल्ली कण्डोली थाना रायपुर देहरादून उम्र 27 वर्ष को वाहन संख्या UK07TB-5044 (swift dzire) से गुरप्रीत उपरोक्त को 1.226 किग्रा व अभियुक्त शहारुख उपरोक्त को 528 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार* किया गया।  बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध *चौकी डामट...

उत्तरकाशी मित्र पुलिस की लगातार छापेमारी के दौरान 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चित्र
  रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी...    उत्तरकाशी कोतवाली  में आबकारी अधिनियम में किया गया अभियोग पंजीकृत किया मामला . पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम मे क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी  के पर्यवेक्षण मे गत रात्रि में थाना कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान  ग्राम अलेथ के समीप से दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार  *01- प्रेम सिंह पुत्र स्व0 वीर सिंह निवासी वार्ड नं0 10 ज्ञानसू उत्तरकाशी उम्र 43 वर्ष व 02 – बलबीर सिंह कंडियाल पुत्र आनन्द सिंह कंडियाल निवासी ग्राम कंडियाल गांव थाना लम्बगांव तह0 प्रताप नगर जनपद टिहरी गढवाल उम्र 42 वर्ष को वाहन संख्या UK09CA-0873 पिकअप से 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शऱाब (50 पेटी Soulmate 4 each other whisky 180ml, 8 पेटी  Soulmate ...

परीक्षा केंद्र मे रखा जा रहा कोविड -19के नियमों का ख्याल

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  टिहरी..   शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी(क्वीली) टिहरी गढ़वाल में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की बी0ए0 प्रथम वर्ष और बी0ए0 तृतीय वर्ष  की परीक्षाएं 19 सितम्बर 2020 से 12 अक्टूबर 2020 तक संचालित हो रही हैं। परीक्षा के दौरान महाविद्यालय में अध्यापक व परीक्षार्थीयों द्वारा कोविड-19 के मानकों का पूरी तरह पालन कराते हुए परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। बता दें कि कोविड-19 के चलते विगत छः माह से सभी स्कूल व कॉलेज बंद पड़े हैं। ऐसे में महाविद्यालय में परीक्षा कराना एक चुनौती है। महाविद्यालय में बी0ए0 प्रथम वर्ष और बी0ए0 तृतीय वर्ष  की परीक्षा  संचालन के पूर्व  महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव के द्वारा  मुख्य परीक्षा प्रभारी प्रोफेसर अरूण कुमार सिंह व सहायक परीक्षा प्रभारी डाॅ0 राम भरोसे के साथ समस्त प्राध्यापकों  व कर्मचारियों की बैठक कर उन्हें कोविड सुरक्षा के मानकों का कड़ाई से पालन करते हुए परीक्षा संचालन  करने के स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं ।  जिसका पालन करते हुये परी...

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के गृह छेत्र की जनता को हो रही भारी परेशानी

चित्र
  रिपोर्ट... भगवान सिंह  पौड़ी ..  जनपद पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल विधानसभा के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के गृह क्षेत्र के चौन्दकोट की जनता को हो रही हैं भारी परेशानी एकेस्वर ब्लॉक पोखड़ा ब्लॉक  के लोगो को आधार कार्ड सेंटर न होने से भारी दिकत्तों का सामना करना पड़ रहा हैं वर्तमान में आधार कार्ड सेंटर सतपुली संचालित हो रहा है जिसमे चार बिकासखंडों के लोग आधार कार्ड बनवाने आरहे हैं कोविड 19 के चलते वंहा बहुत भीड़ उमड़ रही हैं जिसमे आधार कार्ड बनने में महीनों की बात कही जा रही हैं बच्चे बुजुर्ग लोगो को इस करोना काल मे वँहा जाने में परेशानिया हो रही हैं यातायात सुचारू न होने से लोग चौबटाखाल तहसील से वाहन बुक करके ले जा रहे हैं उसके वाबजूद आधार सेंटर में नंबर आना भी मुश्किल हो रहा हैं जिससे लोग वापस आने एवं आर्थिकी से हर जगह से कमजोर पड़ रहे हैं चौन्दकोट युवा संग़ठन   अध्यक्ष विकास पाँथरी ने इस बाबत उपजिलाधिकारी  चौबटाखाल माननीय बिद्यायक जी को ज्ञापन देकर समस्या के निराकरण हेतु गुहार लगाई जिसमे आधार कार्ड सेंटर चौबटाखाल तहसील मुख्यालय या  तीन ब्लॉकों के सेंट...

नगर क्षेत्र चंबा में पर्यटन विभाग अपने शौचालयों के प्रति बना हुआ है उदासीन

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    चम्बा .. चार धाम यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव चंबा शहर में पर्यटन विभाग के 3 शौचालय संचालित होते हैं जिन्हें अभी हाल में पर्यटन विभाग द्वारा एडीबी के अनुदान से अपग्रेड किया गया है. परंतु शौचालय पूर्ण रूप से नागरिकों के उपयोग हेतु नहीं सौंपे पर गए हैं. पर्यटन निदेशालय एवं शौचालय को संचालित करने वाली सुलभ इंटरनेशनल दोनों के बीच विवाद के कारण सभी तीनों शौचालय पूर्ण रूप से नहीं खोले गए हैं और गोल्डी रोड पर शौचालय के कर्मचारी को रखने पर विवाद बना हुआ है परंतु इसके निस्तारण हेतु ना तो जिला पर्यटन अधिकारी और ना ही पर्यटन निदेशालय से कोई रुचि ली जा रही है. नगरपालिका स्तर से बार-बार दोनों कार्यालयों में लिखा जा रहा है और दूरभाष पर वार्ता की जा रही है परंतु कोई रुचि नहीं ली जा रही है. उधर गुंडी रोड के शौचालय पर समस्या का निस्तारण न होने पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष दरमियान सिंह सजवान द्वारा कहा गया है कि पर्यटन विभाग का यह रवैया गलत है और इससे व्यापारियों को काफी परेशानी हो रही है इस संबंध में पालिका अध्यक्ष से वार्ता करने पर उनके द्वारा बताया कि वह जिला पर्यटन अध...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया पशु टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण

चित्र
  रिपोर्ट... बीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी..  भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला मुख्यालय निकटवर्ती क्षेत्र कन्सेण में  पशुपालन विभाग द्वारा किए जा रहे पशु टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित द्वारा निरीक्षण किया गया  l   इस अवसर पर जिलाधिकारी  दीक्षित ने पशुपालकों को पशु टीकाकरण कार्ड भी वितरण किए l  उन्होंने कहा कि पशुओं में खुरपका - मुहंपका एंव ब्रूसैला रोग नियंत्रण को लेकर जनपद क्षेत्रांन्तर्गत वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जाए l जिससे पशुओं में इस रोग को फैलने से बचाया सके l   उन्होंने सीवीओ को समस्त पशुओं की टैगिंग, टीकाकरण व कृत्रिम गर्भाधान से अधिक से अधिक पशु को लाभान्वित करने के निर्देश दिए l  उक्त योजना पशुओं में खुरपका- मुहंपका टीकाकरण से 2025 तक बीमारी से नियंत्रण तथा 2030 बीमारी से उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है l जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी प्रंयलकर नाथ ने बताया कि समस्त गौवंशीय एंव महिलवंशीय पशुओं में खुरपका- मुहंपका रोग से ब...

कोरोना को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित बनाये हैं नजर

चित्र
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी     उत्तरकाशी..   कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित लगातार वैश्विक महामारी के संक्रमण की रोकथाम को लेकर विस्तृत रूप से नजर बनाये हुये है l  बुधवार को जिलाधिकारी  दीक्षित के अथक प्रयासों से एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के मद्देनजर जनपद में कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु यमुना वैली में संदिग्ध व्यक्तियों के सैम्पल जांच ट्रूनॉट/ ट्रू- प्रेप दो मशीन मुहैया करवाये जाने हेतु रू0 17. 92 लाख (सत्तरह लाख बयानवे हजार) की वित्तीय सहायता आरटीजीएस प्रणाली द्वारा निर्गत की गयी l आज जिलाधिकारी कार्यालय में एसजेवीएन फाउंडेशन ने यमुना वैली मे स्थापित दो ट्रूनॉट मशीन हेतु रू0 17. 92 लाख (सत्तरह लाख बयानवे हजार) की वित्तीय सहायता का का चेक जिलाधिकारी को भेंट किया l  इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण को समुदाय स्तर पर प्रसार के रोकथाम हेतु कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति या इनके प्राथमिक सम्पर्क वाले व्यक्तियों /ग्राम तथा ILIएंव SIRI सम्बन्धित...

जनपद में सड़क, पेयजल ,शिक्षा ,स्वास्थ्य आदि योजनाओं का लाभ सुदुरवर्ती क्षेत्रों के अन्तिम लोगों तक पहुंचे:मयूर दीक्षित

चित्र
  रिपोर्ट.. वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी  ..  जनपद में सड़क, पेयजल ,शिक्षा ,स्वास्थ्य आदि योजनाओं का लाभ सुदुरवर्ती क्षेत्रों के अन्तिम  लोगों तक पहुंचे इस ओर विभागीय अधिकारी प्रथामिकता के आधार पर कार्य करें । यह बात जिलाधिकारी  दीक्षित ने निर्माण कार्यों की महत्वपूर्ण बैठक लेते हुयी कही ।  जिला सभागार कक्ष में 1 करोड़ से अधिक लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक लेते हुए ,जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने कहा कि जनपद में निर्माणधीन योजनाओं के क्रियन्वयन को लेकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी गुणवता व तेजी के साथ कार्यों को पूर्ण करें। उन्होनें लोक निर्माण विभाग, विश्व बैंक,पी0एम0जी0एस0वाई0,सिचांई,पेयजल निगम,ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि राज्य सेक्टर व केन्द्रपोषित के अन्तर्गत जो भी योजनाएं निर्माणधीन है ,उन योजनाओं के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए ।  उन्होंने कहा कि जनपद में विकास कार्यों पर विशेष ध्यान देते हुए निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण करें। जिलाधिकारी  दीक्षित ने कहा कि मुख्यमंत्री  द्वारा की गयी...

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 43720

चित्र
रिपोर्ट.. भगवान सिंह  देहरादून .. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा43720 वहीं उत्तराखंड मे 31123लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये अभी भी उत्तराखंड में11867केसएक्टिव आज उत्तराखंड में कोरोना के (1069) मामले सामने आये देहरादून318 हरिद्वार127पौड़ी48 उत्तकासी53 टिहरी31 बागेश्वर21 नैनीताल119 पिथौरागढ़21 उधमसिंह नगर237 रुद्रप्रयाग22 चंपावत7 चमोली58 आज कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा529

आप कार्यकर्ताओं ने किया विधानसभा का घेराव,अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता गिरफ्तार

चित्र
Team uklive देहरादून .. आज आप कार्यकर्ताओ ने बिधानसभा कर घेराव  किया. विपक्ष की भूमिका में आप,कृषि बिल और बेरोजगारी पर किया विधानसभा घेराव सैकड़ों आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे,पुलिस का बलपूर्वक प्रयोग से महिला कार्यकर्ता हुई बेहोश,  आज एकदिवसीय सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी विपक्ष की भूमिका में दिखाई दी। आप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने तीन अलग अलग गेट से विधानसभा घेराव का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने इनको बैरिकेड पर ही रोक दिया जिस कारण इनके बीच जमकर नौंक झौंक भी हुई। और इस दौरान आप अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। कृषि विधेयक और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के  सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज एकदिवसीय सत्र के दौरान विधानसभा कूच किया। इस बार आम आदमी पार्टी के सैकड़ों  कार्यकर्ताओं ने नई रणनीति के तहत, प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में, अलग अलग  तीन रास्तों जहां पर बैरिकेड लगा था वहां से अंदर जाने की कोशिश की ,इस दौरान पुलिस से उनकी नोक झोंक हुई। एक तरफ डिफेंस कॉलोनी गेट से आप के अध्यक्ष एस एस कलेर,हेमा भंडारी,हिमांशु पुंडीर मोर्चा संभाले थे जिनक...

ख़बर का असर .गंगोत्री विधायक ने कहा ओडार गांव मे दो महीने में नए आरसीसी पुल का निर्माण होगा .

चित्र
  रिपोर्ट .वीरेन्द्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी..    गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  भटवाड़ी के समीप ओडार गांव को जोड़ने वाली लकड़ी की पुलिया के बहने की घटना का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर आवाजाही सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं।  वहीं, विधायक गोपाल सिंह रावत  ने इस ख़बर को संज्ञान मे लेते हुए   लोक निर्माण विभाग से इस पुल का प्राकल्लन बनवाकर स्वीकृति के लिए जिलाधिकारी को भेजा था। विधायक गोपाल  रावत  ने कहा कि दो महीने में ओडार को जोड़ने वाले पुल के स्थान पर आरसीसी पुलिया का निर्माण हो जाएगा।  2012 में आई बाढ़ के दौरान यह पुलिया बह गई थी, बीते पखवाड़े में जब गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत  जन संपर्क अभियान में सालंग गांव पहुंचे थे तो विधायक ने  इस पुल का संज्ञान लेते हुए इसे आवाजाही के लिए खतरनाक मानते हुए विभाग को दो महीने में नए आरसीसी पुल का निर्माण करने के निर्देश दिए थे।

बिग ब्रेकिंग :अपर सचिव वी षणमुगम हुए अचानक गायब, मंत्री रेखा आर्य ने लिखी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को चिठ्ठी

चित्र
  Team uklive देहरादून .. बाल बिकास मंत्रालय मे  अपर सचिव के पद  पर तैनात IS अधिकारी वी  षणमुगम अचानक कही गायब हो गए हैं जिस पर बाल बिकास मंत्री रेखा आर्य ने SP को चिठ्ठी लिखकर उनको ढूंढने को कहा है.  महिला सशक्तिकरण एवं महिला बाल विकास विभाग की मंत्री रेखा आर्य द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए पत्र से  हड़कम्प मच गया है । पत्र में आईसीडीएस विभाग के अपर सचिव निदेशक वी.षणमुगम के अपहरण की आशंका जताई गई है। इसके अलावा लिखा गया है कि या तो वो स्वयं भूमिगत हो गए हैं। 20 सितम्बर से षणमुगम का नम्बर स्विच ऑफ चल रहा है। इससे रेखा आर्य ने उनके अपहरण की आशंका जताई है । उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र में लिखा है कि उनकी ढूंढ खोज करके उन्हें सकुशल वापस लाया जाए। दरअसल विभाग में आउटसोर्सिंग एजेंसी के टेंडर में अनिमियता व धांधली का आरोप निदेशक पर लग रहा है जिसके बाद मंत्री ने टेंडर को निरस्त कर दिया था । इसके बाद मंत्री रेखा आर्य ने लगातार निदेशक षणमुगम से सम्पर्क करने की कोशिश की है लेकिन उनका कुछ अता पता नही चल पा रहा है। मंत्री ने पत्र मे ये भी लिखा है की उन...

विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी उपस्थिति दर्ज की प्रतिक्षा में गिडारा बुग्याल

चित्र
  उत्तरकाशी .. जनपद उत्तरकाशी के गंगोत्री विधान सभा के भटवाडी विकास खण्ड के ग्राम भंगेली से मात्र 10 किमी दूरी पर स्थित गिडारा बुग्याल पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही मनमोहक बुग्याल है।     लेकिन शासन प्रशासन की उपेक्षा के कारण प्रचार प्रसार के अभाव के चलते यह बुग्याल और इसकी सुन्दरता क्षेत्रीय लोगों तक ही सिमट कर रह गयी। यह बुग्याल आकर्षण के केन्द्र के साथ कयी प्रकार के धूप, पुष्प व औषधीय भंडार भी है यहाँ पर कयी प्रकार की जडी़ बुटीयाँ पायी जाती हैं। गिडारा बुग्याल का बेस कैम्प भंगेली गांव है यहां से मात्र 8-10 किमी दूरी पर स्थित गिडारा बुग्याल का ट्रैक बेहद ही रोमांच भरा है इस ट्रैक पर कयी प्रकार की सुन्दर घाटियाँ, झरने और मात्र 3 किमी दूरी तय करने के बाद छोटे छोटे सुन्दर पुष्पों से सजे बहुत ही सुन्दर बुग्याल सैलानीयों को अपनी और आकर्षित करते हुए आगे की दूरी तय करने के लिए प्रेरित करते हैं ऐसा लगता है मानो कह रहे हैं जब इतनी मनमोहने वाली सुन्दरता इन छोटे छोटे बुग्यालों में है तो गिडारा बुग्याल की सुन्दरता का व्याख्यान किस प्रकार का होगा।  गिडारा बुग्याल वर्ष के 4 माह बर...

ऋण बितरण मे बरते सुबिधा :मयूर दीक्षित जिलाधिकारी

चित्र
  रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी ..  राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना चीड़ पिरूल आधारित विद्युत उत्पादन एवं बायो ऑयल इकाईयां समेत ग्रिड कनेक्टेड सोलर प्लांट स्थापित करने हेतु सम्बन्धित बैंकर्स लाभार्थियों को ऋण वितरण में शिथिलता बरते। यह बात जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने उरेड़ा विभाग को प्रस्तुत आवेदनों की समीक्षा बैठक लेते हुए कही।  जिलाधिकारी ने कहा कि कतिपय बैंकर्स द्वारा लाभार्थियों से अनावश्यक रूप से जमीन का 143 (अकृषि भूमि) करवाया जा रहा है जो गलत है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार जिस आवेदनकर्ता का सिंगल विंडो सिस्टम से उक्त इकाइयां स्थापित करने के लिए आवेदन स्वीकृत किए गए है उनसे कतई भी 143 नही करवाएं जाय। जिलाधिकारी ने सुदरवर्ती गांव व यहां की भौगोलिक परिस्थिति को देखते आवेदनकर्ता को ऋण मुहैया करवाने हेतु बैंकर्स को नियमों में शिथिलता बरतने के निर्देश दिए। बैंकर्स को आवेदनकर्ता के ऋण सम्बंधित सभी औपचारिकता पूर्ण करने वाले दस्तावेजों का भली भांति अवलोकन करने को कहा। ताकि आवेदनकर्ता अनावश्यक रूप से परेशान न हो। इस हेतु बैंकर्स व सम्बंधित विभाग भी आपसी समन्...

बीजेपी की दमनकारी नीतियों के खिलाफ,आप कार्यकर्ता करेंगे विधानसभा घेराव:मोहनिया

चित्र
Team uklive   देहरादून .. केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों और राज्य सरकार के बेरोजगारी,  के खिलाफ आप के कार्यकर्ता कल 23 सितंबर को एकदिवसीय सत्र के दौरान विधानसभा कूच करेंगे और  केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलेंगे और प्रदर्शन करेंगे। एक प्रेस वार्ता के दौरान , आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने  केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा,  केंद्र सरकार ने, दोनों ही सदनों में जो एग्रीकल्चर ऑर्डिनेंस पास करवाया है वह किसानों के हित के खिलाफ है । इस बिल के आने के बाद  किसानों के हालात और भी खराब हो जाएंगे और उनको अपनी फसलों के लिए नुकसान झेलना पड़ेगा क्युकी,  इस बिल के कारण जो बड़े-बड़े पूंजीवादी हैं वह कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए,  किसानों का शोषण करेंगे और एक न्यूनतम रेट उनको उनकी फसलों को जो अब तक मिलता था आने वाले समय में है उसको लेकर भी तमाम दिक्कतें पैदा होंगी, एमएसपी का कांसेप्ट भी इस बिल के आने के बाद खत्म हो जाएगा।जिसका सबसे बड़ा फर्क किसानों की आर्थिकी,और ज़िन्दगी पर पड़ेगा।किसान अपने ही खेत में ...

उत्तराखंड जनएकता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग द्वार सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी और गुणवत्ता सुधारने को लेकर अधिशाषी अभियंता से मुलाकात की

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  टिहरी ..  उत्तराखंड जनएकता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने लोक निर्माण विभाग द्वार सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी और गुणवत्ता सुधारने को लेकर अधिशाषी अभियंता से मुलाकात की और तल्ला चम्बा फारेस्ट रोड को शीघ्र निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया और फारेस्ट सड़क को लोक निर्माण विभाग को ट्रांसफर किये जाने को लेकर वन क्षेत्राधिकारी से भी भेंट क़ी।  इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं जेष्ठ प्रमुख  श्री संजय मैठाणी महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रागनी भट्ट पूर्व प्रमुख श्रीमती आनंदी नेगी BDC श्री मेंबर संजय रावत, बड्स मेंबर सुखपाल सिंह जड़धारी ग्राम प्रधान जड़धार गांव श्रीमती प्रीती एव सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री राजबीर तोमर श्री महेश पैन्यूली आदि मौजूद रहे। शीघ्र कोई हल न निकला तो जनता के सहयोग से बड़ा जनांदोलन किया जायेगा।  उत्तराखंड जनएकता पार्टी सदैव जन सेवा के लिए समर्पित है. 

कांग्रेस और बीजेपी के कई कार्यकर्ता आप में शामिल

चित्र
Team uklive    देहरादून ..  आज देहरादून के  तिलक रोड पर आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष एस• एस• कलेर की उपस्थिति में एक सदस्यता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस संजय भट्ट के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा-कांग्रेस पदाधिकारियो ने आम आदमी पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की।  इस मौके पर आप प्रदेश  अध्यक्ष ने कहा, उत्तराखंड की आवाम  पिछले 20 सालों से बीजेपी और कांग्रेस के राज से खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही थी,और तीसरे विकल्प आप का लंबे समय से इंतज़ार कर रही थी। यहां की जनता भी चाहती, अब दिल्ली जैसा विकास उत्तराखंड में भी हो,इसीलिए लोग लगातार आप में शामिल होकर आप परिवार को सशक्त बना रहे हैं। इसके अलावा वो दोनों पार्टियों को  ये संदेश भी दे रहे कि,अब प्रदेश में केवल विकास करने वाली सरकार चाहिए ना कि युवाओं को नशा परोसने वाली सरकार, इसके अलावा कलेर ने कहा, पार्टी का कुनबा प्रदेश के प्रति पार्टी की निष्ठा और दिल्ली के विकास कार्य को देखते हुए लगातार बढ़ रहा है और लोग आगे भी पार्टी पर अपना विश्वास ऐसे ही कायम रखते हुए शामिल होते रहें...