उत्तरकाशी मित्र पुलिस ने 1.754 किग्रा अवैध चरस के साथ दो तस्कर किए गिरफ्तार.

 


रिपोर्ट .वीरेन्द्र सिंह नेगी 

उत्तरकाशी.. पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।


 जिसके क्रम मे क्षेत्राधिकारी बड़कोट  के पर्यवेक्षण मे गत रात्रि में चौकी डामटा थाना पुरोला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान बदानी खड्ड राष्ट्रीय राजमार्ग  से दो व्यक्ति *1- गुरप्रीत सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी 163 खुड़बुड़ा मोहल्ला थाना कोतवाली जिला देहरादून उम्र 27 वर्ष, 02- शाहरुख पुत्र आस मोहम्मद निवासी रजीव नगर तल्ली कण्डोली थाना रायपुर देहरादून उम्र 27 वर्ष को वाहन संख्या UK07TB-5044 (swift dzire) से गुरप्रीत उपरोक्त को 1.226 किग्रा व अभियुक्त शहारुख उपरोक्त को 528 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार* किया गया। 


बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध *चौकी डामटा, थाना पुरोला पर एन0डी0पी0एस0 अधिनियम* के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना में संलिप्त वाहन को पुलिस द्वारा सीज किया गया। अभियुक्तों को आज  न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। 


*गिरफ्तार अभियुक्त-*  1- गुरप्रीत सिंह पुत्र इन्द्र सिंह निवासी 163 खुड़बुड़ा मोहल्ला थाना कोतवाली जिला देहरादून उम्र 27 वर्ष, 

02- शाहरुख पुत्र आस मोहम्मद निवासी रजीव नगर तल्ली कण्डोली थाना रायपुर देहरादून उम्र 27 वर्ष

*बरामद माल-* 1.754 किग्रा अवैध चरस।


*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*

1-उ0नि0 चन्द्रशेखर नौटियाल- चौकी प्रभारी डामटा

2-कानि0 उपेन्द्र भण्डारी- चौकी डामटा

3-कानि0 विनोद राणा- चौकी डामटा

4-कानि0 सतीश जोशी –चौकी डामटा


*उक्त पुलिस टीम की सराहना करते हुये   पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  द्वारा टीम के उत्साहवर्धन हेतु 1000 रु0 के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।*



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त