संदेश

जनवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोटों के चलन को लेकर आरबीआई की तरफ से दी गई अहम जानकारी

चित्र
  Team uklive  नई दिल्ली: आरबीआई अचानक से कोई भी पुराना नोट बंद नहीं करता इसलिए पहले बाजार में उस मूल्य का नया नोट सर्कुलेशन में लाया जाता है. 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोटों के चलन को लेकर आरबीआई की तरफ से एक अहम जानकारी दी गई है। भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक मार्च-अप्रैल के बाद से ये सभी पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। यह जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जनरल मैनेज बी महेश की ओर से दी गई है। दरअसल आरबीआई ने जानकारी दी है कि वह इन पुराने नोटों की सीरीज को वापस लेने की योजना पर काम कर रही है। भारतीय रिजर्व बैंक के जनरल मैनेजर बी महेश के मुताबिक 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने करेंसी नोट अंततः चलन से बाहर हो जाएंगे, क्योंकि आरबीआई की मार्च-अप्रैल तक इन्हें वापस लेने की योजना है। दरअसल 100 रुपए, 10 रुपए और 5 रुपए के पुराने नोट के बदले नए नोट पहले से ही सर्कुलेशन में आ चुके हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 100 रुपए का नया नोट साल 2019 में जारी किया गया था। दरअसल नोटबंदी में जिस तरह 500 और 1000 के नोट बंद करने पर अफरा-तफरी मच गई थी, इसलिए अब आरबीआई अचानक से क...

डीडीहाट मे बच्चों को पिलाई गई पोलियो खुराक

चित्र
  रिपोर्ट.... नदीम परवेज   डीडीहाट ... आज डीडीहाट नगर में डीडीहाट के नन्हें मुन्नो को पोलियो की खुराक पिलाई गयी इसका शुभारंभ हमारे डीडीहाट के लोकप्रिय विधायक बिशन सिंह चुफाल के हाथो हुआ शुभारंभ के इस अवसर पर डीडीहाट की ब्लॉक प्रमुख बबिता चुफाल जी समस्त अस्पताल स्टाफॅ व डीडीहाट के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. नगर पालिका अध्यक्ष कमला चुफाल ने अपील करते हुए कहा कि पोलियो की खुराक पिलाना ना भूले सभी क्षेत्र वासियों से अनुरोध है.  कहा कि  31st से 2 तारीख तक दवा पिलाई जाएगी.

बिधायक हरीश धामी ने स्थानीय प्रसाशन से किया झूला पुल खोलने का अनुरोध जानिए क्यों

चित्र
रिपोर्ट... नदीम परवेज  धारचूला....  विधायक हरीश धामी के स्व कैलाश रावत बॉलीबॉल प्रतियोगिता को देखते हुये नेपाल की टीम और खेल प्रेमियों के आने को लेकर स्थानीय प्रशासन से झूला पुल खोंलने का अनुरोध किया गया। जिस पर दोनों प्रशासन ने  29 जनवरी से 4 फरवरी तक  सुबह 9 बजे से 11 बजे दो घण्टे के लिए और शाम 5 से 6 बजे तक एक घण्टे तक पुल खोंलने का निर्णय लिया गया है। पुल खुलने से नेपाल की टीम और खेल प्रेमी भारी संख्या में आ रही है। और इमरजेंसी और अन्य कारणों के कारण दोनों और के लोग भी आवाजाही कर रहे है। और जिससे बाजार में भी काफी चहल पहल  देखी जा हो रही है। स्टेडियम में  पहाड़ी जायका टीम,गर्ब्यांग, कुटी,रोंकांग, अनुवाल समुदाय के बने स्टॉल में लोग स्थानीय व्यजंनो का लोग खूब आनंद उठा रहे है। एसएसबी के अधिकारी के अनुसार रोजाना लगभग 1000 लोगो की आवाजाही हो रही है पुल खुलने से नेपाल से भारत मजदूरी और दूध फल सब्जी बेचने आने वाले सुबह लेकर शाम को नेपाल अपने घर वापस लौट रहे है और एक दूसरे देश के लोग अपने अपने रिश्तेदारों से मुलाकात भी कर रहे है. 

ब्रेकिंग न्यूज : श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही स्विफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, पांचो लोगों की दर्दनाक मौत

चित्र
रिपोर्ट... भगवान सिंह    श्रीनगर   ... देवप्रयाग के एनएच 58 वाहन संख्या HR 26 CF 0719 swift dzire रंग सफेद यह पौडी से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी जिसमें 5 व्यक्ति सवार थे जिसको  मालिक/चालक अजीत s/o करतार सिंह निवासी तमसपुर झझर हरियाणा चला रहा था  जिसमे 1-धीरज सिंह रावत पुत्र रामबियाल रावत निवासी आर्कणी पोस्ट कांडी रामपुर जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 46 वर्ष होमगार्ड वर्तमान में कुंभ डयूटी में था 2-संजीव कुमार भंडारी पुत्र डी एस भंडारी निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश उम्र 42 वर्ष 3-पवन सिंह भंडारी पुत्र जीत सिंह निवासी गुड़गांव उम्र 62 वर्ष 4-योगेंद्र सिंह भंडारी पुत्र गोविंद सिंह निवासी इंद्रपुरम गाजियाबाद उम्र 57 वर्ष । ये उपरोक्त 2 से 5 तक चारों आपस मे रिश्तेदार ही है जो अपने गांव ग्राम अरकणि पौडी में किसी रिश्तेदार की डैथ होने पर वँहा गये थे और वापिस अपने निवास स्थान को जा रहे रहे थे गाड़ी को गुड़गांव से बुक करके लाये थे ।सौड़पानी तोताघाटी  के बीच में गाड़ी गहरी खाई में गिर गयी जिसमे पांचो व्यक्तियों की डैथ हो गयी। रेस्क्यू कर बाड़ी निकाल रहे हैं जिसमें 2 बॉडी निकाल दी। प्रथम...

बॉलीबाल प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

चित्र
  रिपोर्ट... नदीम परवेज  धारचूला ... स्वर्गीय कैलाश रावत मैमोरियल राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय ओपन चैलेंज बाँलीबाल प्रतियोगिता के चौथे दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एन एच पी सी धारचूला के प्रबन्धक मुकेश जोशी  और राजेश बसेडा़  विशिष्ठ अतिथि  पुष्कर गर्बयाल  सहकारी बैंक  प्रबंधक मान सिंह  ग्रामीण बैंक प्रबंधक मनोज सिंह धमवाल  SBI  प्रबंधक हरिमोहन गर्ब्याल  रं कल्याण संस्था के संरक्षक जगमोहन गर्ब्याल  द्वारा  दीप प्रज्वलित कर आज के पहले सत्र के मैचों का शुभारम्भ किया गया। आज के सेमीफाइनल में क्षेत्रीय मुकाबले में सोनदुग्तु ओर ग्वाल बोइज विजय रही इन्होंने नेपाल और अनुवाल समुदाय को हराया ।

टैक्सी यूनियन धारचूला का दो दिवसीय बन्द वापस

चित्र
रिपोर्ट-- नदीम परवेज़ धारचूला .... उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ओपी शर्मा कोतवाल प्रभात कुमार के द्वारा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के समाधान का आज मोखिक आश्वासन दिया।  कोतवाल प्रभात कुमार ने  पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में  यूनियन के पदाधिकारियों के संग बैठक की ओर  समाधान का भरोसा दिलाया जिस पर टैक्सी यूनियन ने संतोष व्यक्त करते हुए। 1 फरवरी ओर 2 फरवरी के घोषित टैक्सी संचालन के बंद को वापस ले लिया है। छिपला केदार टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष केसर धामी ने कहा कि धारचूला में टैक्सी चालकों पर प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई से नाराजगी के चलते तथा धारचूला में स्थाई टैक्सी स्टैंड बनाने की मांग को लेकर आंदोलन की घोषणा की गई थी।प्रशासन ने वार्ता की है । इसीलिए 15 दिनों का समय प्रशासन को समाधान के लिए दिया गया है  साथ ही ब्यास टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अश्वनी नलच्याल तथा महाकाली टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कमल मार्छाल ने कहां की टैक्सी चालकों  की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो अनिश्चितकाल के लिए बंद की घोषणा की जाएगी।...

उत्तरकाशी पुलिस लगातार एक्शन में. एक और स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी . 17.19 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक गिरफ्तार.

चित्र
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी ...  उत्तरकाशी पुलिस लगातार एक्शन में. एक और स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी . 17.19 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक गिरफ्तार.  मणिकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में नशे के सौदागरों के विरुद्ध अभियान को लगातार जारी रखते हुए  सभी थाना प्रभारियों को और भी अधिक प्रभावी तरीके से चैकिंग करते हुए नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों को किसी भी दशा में बक्शा न जाने तथा उनके प्रति कठोर दण्डात्मक कार्यवाही कर उत्तरकाशी को नशा मुक्त किये जाने हेतु निर्देशित किया हुआ है।  जिसके क्रम में विगत शनिवार कि रात्रि में  विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी द्वारा एक पुलिस टीम को घटित कर मनेरा बाईपास तिराहा के पास सन्दिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग के लिए भेजा गया, चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो  निवासी ग्राम थलन पो0 मुस्टिकसौड तह0 भटवाड़ी थाना कोतवाली उत्तरकाशी एक बुलेरो वाहन से उत्तरकाशी आ रहा था शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 17.19 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि 3 साल स...

जिलाधिकारी ने NH, BRO, आलवेदर सड़क तथा अन्य निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों के बच्चों को भी पल्स पोलियो खुराक पिलाने के निर्देश सीएमओ को दिये.

चित्र
  रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी....   जिलाधिकारी ने NH, BRO, आलवेदर सड़क तथा अन्य निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों के बच्चों को भी पल्स पोलियो खुराक पिलाने के निर्देश सीएमओ को दिये.   राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत रविवार को जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने ढाई साल के बालक आरव को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की।  इस दौरान जिलाधिकारी की धर्म पत्नी  प्रज्ञा दीक्षित ने भी बच्चों को पोलियों खुराक पिलाई। डॉ सीएस रावत ने जिलाधिकारी के पुत्र मिवान दीक्षित को पोलियो खुराक पिलाई।       जनपद में आज 340 बूथों पर शून्य से पांच साल तक के 34983 बच्चों को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण खुराक पिलाई जाएगी। जबकि पहली व दो फरवरी में छूटे हुए बच्चों को आशा,आंगनवाड़ी व अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के कर्मचारियों के द्वारा घर-घर जाकर पल्स पोलियो प्रतिरक्षण खुराक पिलाई जायेगी।       जिलाधिकारी ने NH, BRO, आलवेदर सड़क तथा अन्य निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों के बच्चों को भी पल्स पोलियो खुराक पिलाने के निर्देश...

हिंदुस्तान स्काउट गाइड की हुई बैठक, जल्द होगी पदाधिकारियों की ताजपोशी

चित्र
दिल्ली ....  हिंदुस्तान स्काउट गाइड की कल हुई प्रथम बैठक कार्यकारिणी से हुआ परिचय जल्द  होगा  पदा  पोसी का कार्यक्रम  नेशनल टीम पदाधिकारियों ने ली बैठक हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय सचिव आकाश शर्मा ने दिल्ली प्रदेश की कार्यकारिणी टीम ने इंट्रोडक्शन मीटिंग की और स्काउट गाइड वास्तविक में क्या है और कैसे संस्था काम करती है इ स विषय में चर्चा की गई मीटिंग का आयोजन ललित होटल में किया गया मीटिंग में संस्था के अमित कुमार गुप्ता रीना सिंह कुमार ऋषि गुप्ता रत्न सिंह बलदेव चंद्र भट्ट सुनीता रामपाल सुजाता शर्मा संजू देवी प्रिया चावला आदि मौजूद रहे.  यूके लाइव वार्ता में श्री बलदेव चंद्र भट्ट जी ने  बताया कि जल्दी ही संस्था के सदस्यों की पद ताजपोशी होगी. 

युवा कल्याण विभाग द्वारा फकोट में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के कृषि, उद्यान, रेशम विभाग मंत्री सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अथिति के रूप मे की सिरकत

चित्र
रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल   नई टिहरी ... कुम्भ ड्यूटी में तैनाती से पूर्व पीआरडी स्वयं  सेवको के प्रशिक्षण हेतु युवा कल्याण विभाग द्वारा फकोट में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के कृषि, उद्यान, रेशम विभाग मंत्री सुबोध उनियाल ने बतौर मुख्य अथिति के रूप में शिरकत करते हुए परेड की सलामी के उपरांत परेड का निरीक्षण किया। पीआरडी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने अति अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा से ही सफलता पाई जा सकती है। 15 दिवसीय  प्रशिक्षण शिविर में व्यक्तित्व विकास एवं रक्तदान इत्यादि में प्रतिभाग को लेकर श्री उनियाल ने पीआरडी स्वयं  सेवको की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया।  इस अवसर पर प्रमुख नरेंद्र नगर राजेंद्र भंडारी ने पीआरडी स्वयंसेवकों द्वारा समय-समय पर दायित्वों के निर्वहन विशेषकर कोरोना काल में दिए गए कार्यों  के बखूबी निर्वहन पर उनकी प्रशंसा की। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी मुकेश चंद डिमरी ने बताया कि 15 दिवसीय पीआरडी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 16 जनवरी से किया गया है जो कि 31 जनवरी तक चलेगा। कहा निकट भविष्य में प्रशिक्षि...

बिधायक हरीश धामी ने किया क्रिकेट मैच का उदघाटन

चित्र
रिपोर्ट... नदीम परवेज  धारचूला ... आज जिला पिथोरागढ़ के  धारचूला ब्लाक के  ग्राम छारछूम में  मा0 विधायक हरीश धामी जी ने  क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया।   समस्त  गांव वासियों जनता ने मा0 विधायक जी का    ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया     विधायक हरीश धामी   ने क्रिकेट क्लब छारछुम धारचूला को  *20000 हजार रुपये* की नकद सहायता धनराशि व्यक्तिगत दी । और अपने विधायक निधि से छारछूम गांव में  खेल मैदान कि चारदीवारी के    मरम्मत के लिए 3 लाख कि धनराशि स्वीकृत कि । विधायक हरीश धामी का समस्त गांव वासियों ने धन्यवाद दिया विधायक के साथ ब्लाक अध्यक्ष नारायण सिंह दरीयाल ओर गणेश धामी, गणेश बसेडा वह अन्य लोग शामिल रहें ।

प्रशासन की कार्रवाई से नाराज टैक्सी यूनियन ने 1 और 2 फरवरी को संचालन बंद करने की घोषणा की

चित्र
रिपोर्ट.... नदीम परवेज    पिथौरागढ़ .... छिपला केदार टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कैसर धामी तथा महाकाली टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कमल मार्छाल नेतृत्व में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर पिछले दिनों प्रशासन के द्वारा किए गए कार्यवाही को अन्यायपूर्ण बताते हुए 1 और 2 फरवरी को धारचूला में टैक्सी संचालन बंद करने की बात कही है अध्यक्ष केसर धामी ने कहा एआरटीओ तथा प्रशासन के द्वारा धारचूला नगर में जिस तरह से कार्यवाही के नाम पर गाड़ियों के चालान काटे गए उससे स्पष्ट होता है कि प्रशासन टैक्सी चालकों पर एक तरफा कार्रवाई कर रही है जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा 1 और 2 फरवरी को संचालन बंद करने के साथ ही स्थाई टैक्सी स्टैंड की मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान संचालक हरीश गुंज्याल केसर धामी कमल मार्छाल दान सिंह गंडी केवल कार्की अश्वनी नपलच्याल आदि मौजूद रहे. 

कोटी मे आग से हुए नुकसान मे परिवार की मदद को आगे आया हंस फाउंडेशन, उजपा केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश धने ने किया आभार ब्यक्त

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  टिहरी ...  दिनेश धनै पूर्व मंत्री केंद्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड जनएकता पार्टी ने  मंगला माता जी की हंस फाउंडेशन के सहयोग से कोटि कॉलोनी में भीषण आग से हुई श्रीमति बसन्ती  डोभाल , सुमित्रा देवी  की हुई आर्थिक हानि के सहयोग रूप आर्थिक सहायता प्रदान की. आपको बता दे कोटी मे सिलेंडर लीक होने से बसंती डोभाल, सुमित्रा देवी का पूरा सामान आग मे जल गया था जिसमे काफ़ी लोग मदद को हाथ बड़ा रहे हैं.    केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा मंगला माता जी का आभार व्यक्त किया गया । 

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : तहसील पुरोला के अंगोडा के पास एक आल्टो कार वाहन दुर्घटनाग्रस्त

  रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी  ब्रेकिंग उत्तरकाशी....   तहसील पुरोला के अंगोडा के पास एक  आल्टो कार वाहन दुर्घटनाग्रस्त  वाहन संख्या संख्या -HP10A5650 लगभग  200 मीटर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमे एक व्यक्ति सवार था जिसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई ।  वाहन पुरोला से मोरी की तरफ जा रहा था.   वाहन मे मृतंक व्यक्ति  अशोक कुमार शर्मा पुत्र  मदन लाल निवासी रोहड़ू  हिमाचल।

उत्तरकाशी पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ चेकिंग में डुंडा चौकी पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 महिला को किया गिरफ्तार.

चित्र
  रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी....  उत्तरकाशी पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ चेकिंग में डुंडा चौकी  पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 महिला को किया  गिरफ्तार.   मणीकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में *नशे,मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने* व जनपद में *अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय* करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी  के पर्यवेक्षण मे आज  *चौकी डुंडा थाना कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस* द्वारा चैकिंग के दौरान स्थान *होटल मंगलम से आगे वीरपुर डुंडा जाने वाले रास्ते से* से एक महिला  को *10 लीटर अवैध कच्ची शराब* के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त महिला अभियुक्ता के विरुद्ध चौकी डुंडा थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर *आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) में अभियोग पंजीकृत* किया गया। *बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-* 1- कानि0 नवीन कवि-चौकी डुंडा 2- म0 कानि0 कविता-चौकी डुंडा

राज्यमंत्री शेर सिंह गड़िया ने किया उद्यान बिभाग की बिभिन्न योजनाओं का निरिक्षण

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  नई टिहरी :- जनपद टिहरी गढ़वाल के भ्रमण पर पंहुचे राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति (कैबिनेट स्तर) के उपाध्यक्ष श्री शेर सिंह गढ़िया ने शुक्रवार को चम्बा-मसूरी फलपट्टी में उद्यान विभाग की विभिन्न योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दैरान उन्होंने चोपड़ियालगाव में रामदयाल डबराल के उद्यान में पॉली हाउस में बेमौसमी टमाटर आदि की पौध की क्याइयों का अवलोकन किया साथ ही उद्यान में कीवी, सेब, आड़ू के बागानों एवं सिंचाई टैंक का निरीक्षण करने के  दौरान उद्यान विभाग के कार्यो की सराहना की करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से किसानी की आय अवश्य दोगुनी से भी अधिक होगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रत्येक संबंधित अधिकारी को काश्तकारों से सीधे संपर्क में रहने की आवश्यकता है। ताकि काश्तकार को खाद, बीज, पौध, कीटनाशक दावा इत्यादि समय पर  उपलब्ध हो सके। इसके उपरांत उन्होंने काश्तकार खुशीराम डबराल के उद्यान में नई तकनीक पर आधारित पौधरोपण प्रक्रिया के तहत एम-9 रुट स्टॉक सेब के पौधों का रोपण करते हुए कहा कि बागवानी राज्य की आर्थिकी को मजबूत करने मे...

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण का टिहरी में दो दिवसीय दौरा.

चित्र
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी    उत्तरकाशी /टिहरी ... प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण  आज से बतौर कांग्रेस प्रभारी जनपद टिहरी में अपने दो दिवसीय भ्रमण पर है।  भ्रमण के पहले दिन आज उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।  तत्पश्चात सामुदायिक मिलन केंद्र बौराड़ी में सांगठनिक जिला टिहरी कांग्रेस की अहम बैठक में शिरकत कर संगठन की रूपरेखा सहित कई अहम मसलों पर कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।   बैठक को संबोधित करते हुए बतौर प्रभारी उन्होंने जिला, ब्लॉक, शहर एवं सभी अनुसंज्ञीक संगठनों के पदाधिकारियों को एकजुटता से संगठन की मजबूती के लिए काम करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आने वाले समय मे निश्चित तौर पर परिवर्तन चाहती है , वर्तमान भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली और निरंकुशता से लोग खासे परेशान है, किन्तु हमें मजबूत विपक्ष के तौर पर जनहित के अहम मुद्दों को समय-समय पर उठाना भी जरूरी है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कह...

स्वर्गीय कैलाश रावत की स्मृति में प्रथम सत्र के मैच का किया शुभारम्भ

चित्र
रिपोर्ट.... नदीम परवेज    धारचूला ...  स्वर्गीय कैलाश रावत मैमोरियल राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय ओपन चैलेंज बाँलीबाल प्रतियोगिता के तृतीय दिन के प्रथम सत्र की  मुख्य अतिथि आदरणीय श्रीमती सुधी नबियाल  (धर्म पत्नी स्वर्गीय जवाहर सिंह नबियाल) द्वारा आयोजन समिति मुख्य संरक्षक माननीय विधायक हरीश धामी जी तथा विशिष्ट अतिथियों :-  माननीय केदार सिंह मर्तोलिया जी , माननीय खुशाल सिंह मर्तोलिया, भूपेंद्र थापा व्यपार संघ अध्यक्ष धारचूला ,  गुमान सिंह बिष्ट  अनुवाल समुदाय अध्यक्ष  डाक्टर  इशाद अहमद  की गरिमामय उपस्थिति में स्वर्गीय कैलाश रावत जी की स्मृति में इस प्रथम सत्र के मैच का शुभारम्भ किया गया. जवाहर सिंह स्टेडियम धारचूला में ये बालिबाल प्रतियोगिता चल रही है । जिसमें नेपाल कि टीम ओर अन्य प्रदेशों कि टीम भाग ले रही है । मुख्य अतिथि सुधी नबियाल स्व जवाहर सिंह नबियाल कि धर्म पत्नी है ।जिनके नाम पर उक्त स्टेडियम है जवाहर सिंह नबियाल  पुर्व ब्लाक प्रमुख ओर नगरपालिका अध्यक्ष व बहुत सम्मानित व्यक्ति थे ।

जनता की समस्याओ को लेकर धारचूला पुलिस छेत्राधिकारी लगाएंगे दो दिन कैम्प

चित्र
  रिपोर्ट... नदीम परवेज  धारचूला ... धारचूला के पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को जनता  के समस्या के लिए धारचूला कोतवाली  में केंप लगाएंगे । बता दें  की आए दिनों पुलिस प्रशासन के द्वारा  धारचूला में  चालान प्रक्रिया  की जाती  है जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यालय बलवाकोट होने से जनता को आने जाने में  परेशानी होती है ।चालान में सीज की गए वाहनों को छुड़वाने के लिए पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए। सप्ताह मैं  दो दिन मंगलवार ओर शुक्रवार 10 बजे सुबह से 2  बजे तक  कोतवाली धारचूला में कैंप लगाया जायेगा ।  पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जनता कि सुविधा को देखते हुऐ उक्त जानकारी दी है।

07 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार

चित्र
रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी    उत्तरकाशी ... मणिकान्त मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में नशे के सौदागरों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है जिसमें उनके द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों को किसी भी दशा में बक्शा न जाने तथा उनके प्रति कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी को निर्देशित किया हुआ है।  जिसके क्रम में आज  प्रदीप तोमर थानाध्यक्ष पुरोला द्वारा टीम के साथ *मोरी रोड़ निकट अँगोढा के पास* सन्दिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति उपेन्द्र पुत्र जीतपाल निवासी सौड थाना मोरी( उत्तरकाशी) पर शक होने पर उसकी  तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से *07 ग्राम अवैध स्मैक* बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह इस स्मैक को देहरादून से लेकर आया है तथा यहां उसके द्वारा इस स्मैक को बेचना था।  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पुरोला में उक्त अभियुक्त के विरुध्द *NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत* किया गया है। अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। ...

बैराज निर्माण को लेकर काफी समय तक लम्बित रही जखोल- लिवाड़ी मोटर मार्ग का कार्य अब जल्द शुरू होगा

चित्र
  रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी....  बैराज निर्माण को लेकर काफी समय तक लम्बित रही जखोल- लिवाड़ी मोटर मार्ग का कार्य अब जल्द शुरू होगा।  दरसल एसजेबीएनएल द्वारा बैराज को लेकर पुल एबेटमेंट के स्थान में बदलाव लाने हेतु आपत्ति दर्ज करवाई गई थी।    जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने बताया कि एसजेबीएनएल द्वारा बैराज निर्माण हेतु पुल साइट को चेंज करने हेतु आपत्ति दर्ज करवाई गई थी। जनसामान्य की प्रमुख समस्या को देखते हुए कार्यदायी संस्था वेप्कोस व एसजेबीएनएल को पुल निर्माण के लिए साइट सलेक्शन हेतु संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। दोनों कार्यदायी संस्था की सहमति के बाद  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जखोल से लिवाड़ी मोटर मार्ग के किलोमीटर एक में सूपिन नदी पर 54 मीटर स्पान स्टील गार्डर सेतु का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। इस हेतु वाप्कोस को पुल निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए है। कहा कि पुल का निर्माण कार्य  पूर्व में स्वीकृत धनराशि के अंर्तगत ही किया जाएगा। इसके लिए अलग से धनराशि की व्यवस्था नही करने पड़ेगी। ...

उत्तरकाशी की तहसील के लिए धनराशि आवंटित

चित्र
  रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी...  राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक इकाइयां मजबूत करने व जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए अहम फैसले लिए हैं। जनपद उत्तरकाशी की तहसील डुंडा, चिन्यालीसौड़,बड़कोट के आवासीय/ अनावासीय भवन के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन ने धनराशि आवंटित की है। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने बताया कि तहसील डुंडा में  कोर्ट कक्ष व तहसील भवन मरम्मतिकरण के लिए 12लाख 64 हजार रुपए, बड़कोट तहसील भवन के अवशेष निर्माण कार्य के लिए ₹65 लाख 64 हजार  रुपये व चिन्यालीसौड़ तहसील के नव निर्माण कार्य के लिए ₹86 लाख 67 हजार रुपए शासन से प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही तहसीलों के अवशेष निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण करा लिया जाएगा। तहसील भवन के अस्तित्व में आने से जहां तहसील कार्मिकों को कार्य करने व रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने की सहूलियत होगी।वहीं जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण भी तहसील स्तर पर होंगे।

प्रतिभाशाली युवाओं को टिहरी जिला प्रसाशन करा रहा मंच उपलब्ध

रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल  नई टिहरी :-जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद के प्रतिभाशाली युवाओं के हुनर को निखारने के लिए बड़ा मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके तहत जनपद के प्रतिभाशाली युवाओं को टिहरी झील महोत्सव-2021 के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में  स्टेज/मंच पर अपना जौहर दिखाने मौका मिलेगा। तीन विधा/प्रतियोगिता यथा डांसिंग, सिंगिंग व पेंटिंग में से किसी भी विधा में रुचि रखने वाला कोई भी व्यक्ति/दल तहसील स्तर पर आयोजित ऑडिशन/प्रतियोगिता में शामिल हो सकता हैं। पेंटिंग (चित्रकला) हेतु प्रतियोगिता का आयोजन 6 फरवरी को व गायन (सिंगिंग) हेतु ऑडिशन 4 फरवरी को तहसील टिहरी के अन्तर्गरत जिला प्रशिक्षण संस्थान (डाइट), तहसील प्रतापनगर के अन्तर्गरत पी०एस०बी० डिग्री कालेज लंबगांव, तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत ब्लॉक कॉन्फ्रेंस हॉल, तहसील कीर्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत ब्लॉक कॉन्फ्रेंस हॉल, तहसील नरेंद्रनगर अन्तर्गरत टाउन हॉल नगर पालिका नरेंद्रनगर व तहसील धनोल्टी के अन्तर्गरत ब्लॉक कॉन्फ्रेंस हॉल थत्यूड़ में निर्धारित किया गया है जबकि डांसिंग के ऑडिशन हेतु तिथि 5 फरवरी व आयोजन स्थल के रूप में ...

एस पी सिटी देहरादून सरिता डोभाल एक्शन मोड मे

चित्र
  रिपोर्ट... भगवान सिंह  देहरादून –राजधानी की नई एसपी सरिता डोभाल एक्शन मोड़ में है। गोपनीय सूचना पर स्वय टीम को लीड करते हुए चेकिंग पर निकली और छापेमारी की।एसपी सिटी के तेवर देख थानेदारों में भी खलबली है। 11 हुक्का बार/ रेस्टोरेंट संचालको के विरुद्ध पुलिस एक्ट में की गई कार्यवाही, 02 रेस्टोरेंट/क्लब संचालकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।एसएसपी के निर्देशों पर जनपद के नगर क्षेत्र के संचालित अवैध हुक्का बार/लाउंज/रेस्टोरेंट आदि में पुलिस द्वारा छापेमारी की कार्यवाही करते हुए उक्त स्थानों की आकस्मिक चेकिंग की गई तो कुछ  स्थानों पर संचालकों द्वारा कैफे/रेस्टोरेंट की आड़ में लोगो को अवैध रूप से हुक्का पिलाये जाने पर हुक्का बार /रेस्टोरेंट/क्लब संचालकों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई तथा 02 स्थानों पर लोगो को अवैध रूप से शराब परोसे जाने पर उक्त संस्थान संचालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किये गए।साथ ही उक्त स्थानों से बरामद सामग्री को कब्जे पुलिस में लेकर सीज किया गया।  पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है। 1- थाना...

पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने 2022 चुनाव की अभी से भरी हुंकार

चित्र
रिपोर्ट... वीरेंद्र नेगी    उत्तरकाशी ... पूर्व गंगोत्री विधायक  विजयपाल सजवाण  आज बाड़ाहाट क्षेत्र के गणेशपुर गांव के भ्रमण पर रहे, यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर अहम मसलों पर चर्चा की।  यहां पहुंचकर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत कर 2022 विधानसभा चुनाव के लिए पूर्ण समर्थन देने की बात कही। इसके बाद उन्होंने गांव में लोगों से मुलाकात कर जनसम्पर्क किया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्म सिंह नेगी सहित ग्राम प्रधान सुनील सिंह, वन सरपंच अरविंद सिंह, पूर्व उपप्रधान विनय मोहन, अनूप राणा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

बीजेपी को बडा झटका, आप के हुए रविन्द्र जुगरान

चित्र
Team uklive    देहरादून ... आप पार्टी का परिवार लगातार बढता जा रहा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविन्द्र जुगरान ने आज विधिवत आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उन्हें आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। एक  निजी वैडिंग प्वाइंट में हुए कार्यक्रम के दौरान रविन्द्र जुगरान ने अपने सैकड़ों समर्थकों संग आप पार्टी की विधिवत  सदस्यता ग्रहण की जिसमें कई  युवा ,महिलाएं,पुरुष और बुजुर्ग भी शामिल रहे। आंदोलनकारी,एक्टिविस्ट और राज्य मंत्री रहे रविन्द्र जुगरान ने इस मौके पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, राज्य के लिए उन्होंने आंदोलनकारी के रुप में लंबे समय तक संघर्ष किया। लेकिन आज भी राज्य पिछले 20 सालों में ज्यादा बदला नहीं, यहां राज करने वाले दोनों दलों,ने जनहित के मुद्दों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।  आज तक इस प्रदेश में विशुद्ध रुप से किसी भी पार्टी की सरकार नहीं रही। यहां कांग्रेस बीजेपी की सरकारों को देखकर ऐसा लगता है कि ये दोनों दल आपस में मैत्री मैच खेल रहे हों। उन्होंने कहा कि मेरे मन में उबाल तब से है जब प्...

जनता को जाम से मिलेगी निजात

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  टिहरी ...  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट द्वारा दिनांक 23-12-2020 को घनसाली क्षेत्रान्तर्गत जन सम्वाद किया गया था, जिसमे स्थानीय जनता द्वारा उठाये गये विभिन्न मुददे, जिसमे वाहनो की उचित पार्किंग न होने से घनसाली क्षेत्र मे जाम लगने की समस्या होना बताया गया, जिस पर SSP  द्वारा स्थानीय जनता को आश्वासन देते हुए उक्त समस्या का शीघ्र ही समाधान कराये जाने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया, जिस क्रम में थानाध्यक्ष कुलदीप शाह द्वारा  राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर व लोक निर्माण विभाग की सहायता लेकर 32वें सड़क सुरक्षा माह सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के दृष्टिगत घनसाली बाजार में वाहन पार्किंग न होने से आये दिन बाजार में यातायात को सुचारू रूप से चलाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिसके लिए थानाध्यक्ष घनसाली द्वारा बाजार के पास ही एक ख़ाली पड़े स्थान को पार्किंग के लिए तैयार किया जा रहा है, जिसकी छोटे वाहनों की छमता लगभग 450 से 500 वाहन होगी, जिसमे लाइट एवं पानी की सुविधा करने ओर ट्रायल के बाद टैक्सी एवं छोटे वाहनो के लिए शु...

समाज सेवक सुशील बहुगुणा ने कोटी कालोनी मे अग्निकांड पीड़ित परिवार की, की मदद

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  टिहरी ... समाज सेवक सुशील बहुगुणा हमेशा जरूरतमंद ब्यक्तिओं की सहायता के लिये आगे आते हैं इसके तहत कोटी कालोनी मे हुई अग्निकांड से गणेश डोभाल का सारा सामान जल गया था |गणेश डोभाल के पास बर्तन आदि व सोने के लिये कुछ नही था जिसके तहत समाज सेवक सुशील बहुगुणा के द्वारा एक दिवान उनको उपलब्ध किया गया | इस अवसर पर उनकी पत्नी बसंती डोभाल ने समाज सेवक सुशील बहुगुणा का धन्यवाद किया. कोटी कालोनी के कुलदीप पंवार ने बहुगुणा का धन्यवाद करते हुऐ अन्य जनो से सहयोग करने की अपील की | इस अवसर पर किसान मोर्चा के सुनील नौटियाल ने धन्यवाद किया. 

भारत-पाक युद्ध 1971 के पचास वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया गया

चित्र
रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी     उत्तरकाशी .. भारत-पाक युद्ध 1971 के पचास वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मनाया गया। शहीद गार्ड्स मैन सुंदर सिंह की पत्नी  अमरा देवी ने सर्वप्रथम स्वर्णिम विजय मशाल को पुष्पांजलि अर्पित की।  उसके उपरांत बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित,कर्नल राजेंद्र प्रसाद, रावल हरीश सेमवाल, कमांडर हेमंत कुमार सूबेदार रोशन कुमार आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।        बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी  दीक्षित ने अपने संबोधन में उन वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जिन्होंने  देश की आन बान शान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। तथा उन वीर बलिदानियों को जन्म देने वाली माताओं को भी नमन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज हर देशवासी शौर्य की इस प्रणेय गाथा को स्मरण कर रहा है। 1971 भारत-पाक युद्ध भारतीय सेना की विजय गाथा में उत्तराखंड के रणबांकुरे का बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है इस युद्ध मे उत्तराखंड के 255 सपूत शहीद हुए। दुश्मनों से मोर्चा लेते हुए  हमारे 78 सैनिक घायल भी हुए इन वीर सैनिक के अदम्य साह...

टिहरी मे उजपा कार्यकर्ताओ ने फूंका सरकार का पुतला

चित्र
  रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  टिहरी ... शुक्रवार को उत्तराखंड जन एकता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया.  आपको बता दे उजपा नेता कनक धने द्वारा ऋषिकेश के नेपाली फार्म मे पिछले 14 दिनों से 14 सवाल 14 जवाब के क्रम मे आंदोलन चलाया जा रहा था परन्तु सरकार द्वारा कोई जवाब ना दिये जाने को लेकर कनक धने ने समर्थकों संग बिधायक प्रेमचंद अग्रवाल से 14 सवालों के जवाब मांगने को लेकर उनके कैंप कार्यालय का घेराव करने को कूच किया  जहाँ पुलिस ने कनक धने को समर्थको संग गिरफ्तार कर लिया.  उत्तराखंड जन एकता पार्टी का आरोप है की शाम को सभी कार्यकर्ताओ को पुलिस ने छोड़ दिया था  तो कनक धने और एक अन्य कार्यकर्ता को पुलिस ने किसकी शह पर जेल भेजा.  उजपा जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. ये लोकतान्त्रिक देश है और हर नागरिक को सरकार से सवाल पूछने का अधिकार है. सरकार जनता के सवालों से भगत नहीं सकती.  उजपा नेता गोविन्द बिष्ट ने कहा कि ऋषिकेश बिधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी विधानसभा मे कोई कार्य नहीं करवाये हैं इसलिये सवालों क...

अयोध्या राम मंदिर निर्माण को लोग कर रहे मदद

चित्र
  रिपोर्ट... यशपाल सजवाण      टिहरी ... अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए देश मे विश्वहिंदू परिषद द्वारा चलाया जा रहे निधि समर्पण अभियान में टिहरी जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोग स्वयं आगे आकर इस अभियान में अपना सहयोग दे रहे हैं।  अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाये जा रहे निधि समर्पण अभियान से जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भारी संख्या में जुड़ रहे हैं।विश्व हिंदू परिषद के जिला मन्त्री यशपाल सजवाण ने बताया कि निधि समर्पण अभियान में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी धर्मों व समुदायों के लोगों ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी इच्छानुसार कूपन के माध्यम से धनराशि दी है। इस अभियान में सभी धर्मों व समुदाय के लोग स्वयं आगे आकार सहयोग कर रहे हैं।बताया कि अयोध्या में बन रहा भगवान राम का मंदिर एकता , समरसता और विश्व बंधुत्व का प्रतीक होगा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पहुंचे दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी

चित्र
रिपोर्ट-भगवान सिंह  पौड़ी ... प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने कंडोलिया मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की, कंडोलिया में बने थीम पार्क के उद्घाटन करने के बाद पौड़ी के इतिहास पर बनी डॉक्यूमेंट्री का आनंद लिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पौड़ी के कंडोलिया में बने थीम पार्क में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए सुविधाएं मुहैया कराई गई है जिसका उन्होंने आज लोकार्पण किया है यह भारत का पहला थीम पार्क है जिसमें पहाड़ की कला कृतियों और पहाड़ी शैली के प्रयोग करके बनाया गया है। पार्क के शुरू होने के बाद यहां पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी और स्थानीय लोगों को भी इससे लाभ मिलेगा।

राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश जोशी पहुंचे धारचूला

चित्र
रिपोर्ट.... नदीम परवेज    धारचूला ... राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश जोशी एवं हरीश रावत धारचूला पहुंचे हैं जिनका स्वागत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नारायण सिंह दरीयाल  ने किया । धारचूला में  स्वर्गीय कैलाश रावत के स्मृति में वालीबाल प्रतियोगिता में स्म्मलित  होने राष्टीय  महासचिव प्रकाश जोशी धारचूला पहुंचे है ।प्रकाश जोशी कालाढूंगी से कांग्रेस के  विधायक प्रत्याशी भी है। वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव है उनके द्वारा धारचूला विधानसभा के दौरा कैलाश रावत की मित्रता है।है स्वर्गीय कैलाश रावत की स्मृति में आयोजित  प्रतियोगिता के दर्शक के रूप में धारचूला पहुंचे हैं।

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने हर घर नल की धीमी रफ़्तार पर जताई नाराजगी

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल  नई टिहरी :-जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अद्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डी डब्लू एस एम (डिस्ट्रिक्ट वाटर एंड सैनिटाइजेशन मिशन) की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर नल योजना की समीक्षा करते हुए धीमी प्रगत्ति पर नाराजगी प्रकट करते हुए एक सप्ताह के भीतर प्रगत्ति लाने के निर्देश पेयजल व जल संस्थान के अधिकारियों को दिए। अन्य जनपदों की तुलना में धीमी प्रगत्ति पर संबंधित अधिकारियों का कहना था कि जनपद में पेयजल स्रोतों की कमी, स्रोतों में पानी की कमी व पहले से बिछी पाइपलाइन की कमी या जर्जर हालत के अलावा कई अन्य तकनीकी कारण है। बताया गया कि हर घर अबतक लगभग 69 हजार एफएचटीसी (फंक्शनल हाउसहोल्ड टेप कनेक्शन) पर कार्य पूरा किया जा चुका है जिसमे से लगभग 59 हजार एफएचटीसी/संयोजन को ऑनलाइन किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने ऑफलाइन व ऑनलाइन एंट्री मध्य 10 हज़ार के अंतर को दूर करने के लिए आज से ही ऑनलाइन एंट्री कार्य की लगातार मोनिटरिंग करते हुए एक सप्ताह के भीतर प्रगत्ति आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों क...

ब्रेकिंग टिहरी : फकोट-फाईटर्स बना TPL का पहला चैम्पियन

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    टिहरी ... डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट अकादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय 'टिहरी प्रीमियर लीग', क्रिकेट चैम्पियनशिप में सुपर सिक्स का आज का दूसरा मुकाबला "टिहरी-टाईगर्स" व "फकोट-फाईटर्स" के बीच खेला गया, जिसमे टिहरी-टाईगर्स के कप्तान अशद आलम ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, टिहरी-टाईगर्स ने निर्धारित ऑवर्स मे 9 विकटो के नुकसान पर 133 रनो का स्कोर खड़ा किया ! फकोट-फाईटर्स की और से  अजय ने 4 और सुमित ने 2 और  विकेट लिये  ! टिहरी-टाईगर्स की और से अमित ने 26,फिरोज ने 22, नरेन्द्र ने 20 और दुर्गेश ने 19 रनो का योगदान दिया ! 134 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फकोट-फाईटर्स की टीम की शुरूआत अच्छी रही और उन्होने 9 ओवर्स 1 विकेट पर 53 बना दिये , और 17.1 ओवर्स में 134 रन बना ट्रोफी अपने नाम की , फकोट-फाईटर्स की और से नितिन मखलोगा ने शानदार 59 और विश्वनाथ ने रनो का योगदान दिया ! मुख्य अथिति विक्रम नेगी जी पूर्व मंत्री उत्तराखण्ड सरकार विजेता टीम को ट्...

ब्रेकिंग ऋषिकेश : 14 सवालों को लेकर बिधायक प्रेमचंद अग्रवाल के कैम्प कार्यालय का घेराव करते कनक धने को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
Team uklive  ऋषिकेश ...  अपने 14 सवालों को लेकर ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल  के कैम्प कार्यालय का घिराव करते हुए  युवा नेता कनक धनाई को पुलिस ने गिरफ्तार  किया.  आपको बता कनक धने काफ़ी समय से ऋषिकेश मे भ्रष्टाचार और बिधायक प्रेमचंद अग्रवाल  द्वारा तीन  सालो मे किये गए कार्यों को लेकर बिधायक से सवाल कर रहे थे.  आज तय समय पर कनक धने ने समर्थको संग बिधायक प्रेमचंद अग्रवाल के कैम्प कार्यालय का घेराव किया जिस पर पुलिस ने कनक धने को गिरफ्तार कर लिया. 

टिहरी पुलिस के द्वारा सराहनीय कार्य परिवार से बिछडें युवक के चेहरे पर मुस्कान लाई, मिलाया परिजनो से

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल    टिहरी ... चौकी पीपलडाली कोतवाली नई टिहरी पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक जो रजाखेत बाजार में संदिग्ध अवस्था में घूमने  रहा है सूचना पर उ0नि0 मयंक त्यागी चौकी प्रभारी पीपलडाली मय फोर्स के मौके पर पहुंचा तथा संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक से जाकर मौके पर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपना नाम श्रवण योगी पुत्र गोवर्धन योगी निवासी ग्राम सिंह वाड़ा जोगी मोहल्ला थाना सदर जिला दौसा राजस्थान उम्र  21 वर्ष बताया तथा श्रवण उपरोक्त मानसिक रूप से परेशान लग रहा था तथा परेशानी के कारण ही लगभग डेढ़ माह पूर्व राजस्थान से हरिद्वार आ गया था तथा हरिद्वार एवं उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों आदि पर पैदल घूम रहा था एवं इसके पास कोई मोबाइल इत्यादि भी नहीं था। परिजनों के मोबाइल नंबरों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी जिस पर गूगल एवं अन्य माध्यमों से थाना सदर जिला दौसा का संपर्क कर नम्बर प्राप्त किया तथा थाना सदर पर संपर्क कर श्रवण के परिजनों के बारे में जानकारी कर उनसे संपर्क किया गया, जिस पर 27/01/21 को श्रवण के पिता हाजिर चौकी आए एवं श्रवण उपरोक्त को उसके पिता गोवर्...

ब्रेकिंग : चाका गजा रोड पर ट्रक के खाई में गिर जाने से घायल व्यक्ति की पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बचाई जान

चित्र
रिपोर्ट.... भगवान सिंह   टिहरी  देवप्रयाग 28-1-20-21को प्रातः 10 बजे के लगभग ग्राम सेरा देवप्रयाग से ग्रमीण द्वारा थाना देवप्रयाग पर जरिये फोन से सूचना दी कि ग्राम सेरा के पास एक ट्रक नीचे गहरी खाई में गिर गया है इस सूचना पर  थानाध्यक्ष महिपाल रावत  उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक एवं थाने के फोर्स  के साथ मय आपदा उपकरणों सहित मौके पर पहुंचा मौके पर एक ट्रक संख्या Uk 07CA 3481  Tata 709 रोड से करीब 200 मीटर नीचे खाई में गिरा पड़ा था रेस्क्यू कर तुरंत नीचे खाई में जाकर देखा तो 2 व्यक्ति घायल अवस्था में अलग -अलग पड़े थे  जिनको चेक किया तो देखा उनमे से एक व्यक्ति के सिर व शरीर पर गम्भीर चोटे थी व बेहोशी की हालत में था और दूसरे के पांव व शरीर पर चोटे थी वो हल्का हल्का बोल रहा था दोनो को तुरन्त रेस्क्यू ऑपरेशन कर 108 व हॉस्पिटल के एम्बुलेंस से उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल बागी देवप्रयाग भेजा गया ।जिसमें ट्रक चालक रजनीश बर्थवाल s/o  स्व. सुंदर सिंह उम्र 29 निवासी सेलाकुई देहरादून का घायल होने पर उपचार चल रहा है  तथा दूसरा व्यक्ति  अभिषेक s/oश्री धीरज लाल...

भाजपा का कार्यकाल निराशाजनक : बिजय गुनसोला

चित्र
रिपोर्ट... ज्योति डोभाल   टिहरी ...   भारतीय जनता पार्टी का अब तक का कार्यकाल निराशाजनक रहा है  7 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात उत्तराखंड सरकार कह रही है जबकि धरातल पर हकीकत सब देख रहे हैं । मुख्यमंत्रियों के बेहतर काम के सर्बे मे हमारे प्रदेश के मुखिया सबसे पीछे हैं । यह बात नरेन्द्र नगर विधान सभा के कांग्रेस के प्रभारी श्री विजय गुनसोला ने गजा बारातघर मे धार अकरिया व कुजणी पट्टियों के सैकडों कार्यकर्ताओं को 2022 के चुनाव तैयारी मे लग जाने का संदेश दिया तथा जोश भरते हुए कहा कि हमे बूथ स्तर से लेकर पार्टी को मजबूत करना ।  विधान सभा प्रभारी श्री विजय गुनसोला व उनके साथ आये प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार ने पार्टी संगठन की नीतियों को घर घर जा कर प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया ।प्रदेश सचिब कुलदीप पंवार ने कहा कि  विकास के कार्य नरेन्द्र नगर विधान सभा मे ठप्प हैं ।  इस विधान सभा से  कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार रह कर संगठन को मजबूत करना है । नरेन्द्र नगर विधान सभा के अध्यक्ष श्री हिमाशु विजल्वाण ने कहा कि जनता पेयजल , शिक्षा , यातायात , पेंशन , स्वास्...

ब्रेकिंग :उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत श्रीनगर को देने जा रहे हैं एक और सौगात

चित्र
  रिपोर्ट... भगवान सिंह  ब्रेकिंग :  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत श्रीनगर को देने जा रहे हैं एक और सौगात !        पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल मे राजकीय संयुक्त उप जिला चिकित्सालय का शिलान्यास करने पहुंचेंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी शिरकत करेंगे आपको बता दें श्रीनगर गढ़वाल में पहले से ही बेस संयुक्त चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज स्थापित है ऐसे में सरकार द्वारा मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर राजकीय संयुक्त जिला चिकित्सालय का उद्घाटन करना एक और जिला मुख्यालय और गढ़वाल मंडल का मुख्यालय के जिला अस्पताल को इंद्रेश अस्पताल को पीपीपी मोड दे दिया जाना  और दूसरी तरफ एक ही जगह दो बड़े अस्पतालों का चालू होना किसी के भी बात गले नहीं उत्तर रही, इसको धन सिह रावत की उपलब्धि ही कहा जा सकता है.

पौड़ी की बेटी सरिता डोभाल बनी एसपी सिटी देहरादून

चित्र
  रिपोर्ट... भगवान सिंह   पौड़ी .... अब पौड़ी गढ़वाल यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लॉक की  बेटी सरिता डोभाल के हाथों में उत्तराखंड राजधानी के एसपी सिटी का पद ग्रहण कर लिया है. एसपी सरिता डोभाल ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देने से लेकर अवैध नशा तस्करी और पीड़ितों की न्याय प्रक्रिया में सुनवाई जैसे अहम मामले उनकी प्राथमिकताओं में रहेंगे. डोभाल ने माना कि राजधानी देहरादून में पहले से बेहतर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिसिंग कार्य हो रहा है, जिसे वे आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगी. महिला सुरक्षा और नशा तस्करी बड़ी चुनौती देहरादून की नई एसपी सिटी सरिता डोभाल ने कहा कि मित्र पुलिस की भूमिका में शहर में पहले संचालित बेहतर पुलिसिंग को निरंतर आगे बढ़ाना उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. वहीं, महिलाओं से जुड़े अपराध पर सही रूप से सुनवाई हो और उन्हें पुलिस स्तर पर बेहतर सुरक्षा मुहैया हो सके, इसके लिए वे तत्पर रहेंगी. साथ ही देहरादून में नशा तस्करी पर अंकुश लगाना भी एक बड़ी चुनौती है. इतना ही नहीं थाना-चौकियों से लेकर उनके पास तक आने वाले पीड़ितों की शिकायत पर सुनवाई को कानूनी प्रक्रिया क...

निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के शिक्षकों को किया सम्मानित

चित्र
Team uklive     ऋषिकेश ... निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी में 26 जनवरी को 72वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर परम श्रद्धेय महन्त बाबा राम सिंह महाराज जी और संत बाबा जोत सिंह महाराज जी एवं विशिष्ट अतिथि रहे हरिद्वार से शिवा रामा कृष्णा जी ने ध्वजारोहण करके राष्ट्रगान के साथ गणतंत्र दिवस मनाया । इस दौरान पर स्कूल प्रधानाचार्य श्री रणवीर सिंह नेगी जी ने सभी सम्मानित आगंतुकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया साथ ही स्कूल उपलब्धियों से भी दर्शकों को अवगत कराया । इस अवसर पर निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के शिक्षकों  को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला में आयोजित हुई टग ऑफ वार प्रतियोगिता में एन.जी.ए. वारियर्स टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके ₹3100, ट्रॉफी और मेडल्स जीते वहीं श्री सोहन सिंह कैंतूरा को क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला की फोटोग्राफी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान आने पर 2100 रूपए एवं ट्रॉफी व श्री अमित राणा को बेस्ट कॉमेंटेटर का खिताब मिलने एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दौरान मैच कन्वीनर रहे श्री रणजीत सिंह भंडारी जी को ट्रॉफी देकर ...

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जि० प० स० बलवंत रावत ने स्कूल को दी कुर्सी और आलमारी.

चित्र
  गणतंत्र दिवस के अवसर पर जि० प० स० बलवंत रावत ने स्कूल को दी कुर्सी और आलमारी.    टिहरी ...  72 वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर रजाखेत में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने अपनी और से स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर रजाखेत में प्रधानाचार्य और अध्यापक गणों के लिये कुर्सी और अालमारी वितरित की। इस अवसर पर स्कूल में प्रधानाचार्य श्री खेमराज बहुगुणा एवं हरि सिंह रौतेला, मदन सिंह मंदरवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और अध्यापक गण आदि लोग उपस्थित थे। स्कूल को कुर्सी और आलमारी वितरित करने पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने स्कूल की और से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

कोरोना वैक्सीन भारतीय लोकतंत्र कि ऐतिहासिक सफलता : सुशील बहुगुणा

चित्र
कोरोना वैक्सीन भारतीय लोकतंत्र कि ऐतिहासिक सफलता  टिहरी ...  कोरोना से मुक्ति के अभियान में अपनी वैक्सीन बनाकर पहले तीन करोड़ लोगों के लिए न केवल काम शुरू हो गया , वरन ब्राजील सहित अनेक देशों को वैक्सीन निर्यात करने की तैयारी है । यह भारतीय लोकतंत्र की ऐतिहासिक सफलता कही जाएगी यह बात सुशील बहुगुणा ने धारकोट मे कही सुशील बहुगुणा ने आज 72 वें गणतंत्र दिवस पर 23निराश्रित महिलाओं व बच्चों को कंबल सैनिटाइज़र वितरित किये गये. कार्यक्रम  के आयोजन हेतू प्रधान धारकोट निविता पंवार व समस्त ग्रामवासियो का धन्यवाद जो कि राष्ट्रीय पर्व मनाना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं | गणतंत्र दिवस स्वत्रंता दिवस मनाना अपना फर्ज होना चाहिए ग्राम सभा धारकोट का अनुसरण करते हुऐ सभी ग्रामसभाओं को राष्ट्रीय पर्व अपने पंचायत भवन मे अवश्य मनाने चाहिए | इस अवसर पर जगदम्बा बेलवाल   बेबी असवाल शिवानी बिष्ट रवि सेमवाल विक्रम कठैत निविता पंवार हरिप्रशाद सकलानी प्रधान गुनोगी सुनीता थपलियाल ड्डूर प्रधान ने अपने विचार रखे | इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये |

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सतपुली पुलिस ने किया स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
  रिपोर्ट... भगवान सिंह    सतपुली -- आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा  सप्ताह कार्यक्रम के तहत यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दि0 26-01-21 को रा0 ई0 का0 सतपुली में थाना सतपुली की ओर से  स्लोगन एंव निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे स्थान प्राप्त करने  वाले छात्र/छात्राओ को थानाध्यक्ष  द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया  इस अवसर पर थानाध्यक्ष  संतोष पैथवाल द्वारा सभी स्कूली बच्चो को 72 गणतंत्र दिवस की बधाई दी और देश के भविष्य और  कर्णधार बच्चो से मिलकर राष्ट्र निर्माण की अपील की गई।

गणतंत्र दिवस मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने किया किसानों को सम्मानित

चित्र
रिपोर्ट...  भगवान सिंह पौड़ी पौड़ी ... उत्तराखण्ड के वन एंव पर्यावरण मंत्री डाक्टर हरक सिंह रावत गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पौड़ी पहुंचे और यहां कंडोलिया मैदान में गण्तंत्र के रंगारंग कार्यक्रमो का आगाज झंडारोहण कर किया और हवा में रंग बिरंगे गुबारों को छोडकर किया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस जवानों ने आज कई तरह कर्तव दिखाये साथ ही साथ ही परेड के जरिये मंत्री हरक सिंह रावत ने जवानों का हौसला बढाते हुए उन्हें सलामी दी। पुलिस जवानों ने हवा में बारी बारी से फायरिंग कर अपने कर्तव गणतंत्र दिवस के मौके पर पेश किये। वहीं इस मौके पर हरक सिंह रावत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समेत भारत वीर सपूतों के बलिदान व उत्तराखण्ड आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले राज्य आंदोलनकारियों को याद किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस की झांकियों के साथ ही साथ सभी विभागांे की झांकियां निकाली गई। जिनके कर्वव्यों का परिचय मंत्र संचालको दे दिया। इस मौके पर  वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत एवं जिलाधिकारी पौड़ी ने कई काश्तकारों बंजर जमीनों के आबाद कर चुके प्रवासियों समेत स्वच्छता में नजीर ...