टैक्सी यूनियन धारचूला का दो दिवसीय बन्द वापस

Uk live
0


रिपोर्ट-- नदीम परवेज़

धारचूला.... उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ओपी शर्मा कोतवाल प्रभात कुमार के द्वारा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के समाधान का आज मोखिक आश्वासन दिया।

 कोतवाल प्रभात कुमार ने  पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में  यूनियन के पदाधिकारियों के संग बैठक की ओर  समाधान का भरोसा दिलाया जिस पर टैक्सी यूनियन ने संतोष व्यक्त करते हुए। 1 फरवरी ओर 2 फरवरी के घोषित टैक्सी संचालन के बंद को वापस ले लिया है।

छिपला केदार टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष केसर धामी ने कहा कि धारचूला में टैक्सी चालकों पर प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई से नाराजगी के चलते तथा धारचूला में स्थाई टैक्सी स्टैंड बनाने की मांग को लेकर आंदोलन की घोषणा की गई थी।प्रशासन ने वार्ता की है । इसीलिए 15 दिनों का समय प्रशासन को समाधान के लिए दिया गया है 

साथ ही ब्यास टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अश्वनी नलच्याल तथा महाकाली टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कमल मार्छाल ने कहां की टैक्सी चालकों  की समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो अनिश्चितकाल के लिए बंद की घोषणा की जाएगी। कोतवाल प्रभात कुमार ने कहा कि टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने आम जनता की परेशानी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन का आग्रह मानकर बंद को वापस ले लिया है। ओर इनकी मांगो पर पुर्ण विचार किया जायेगा ।

इस दौरान हरीश गुंज्याल,केवल कार्की,दान सिंह गंडी, महेंद्र सीपाल,फिरोज अहमद, केवल कार्की आदि मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top