प्रदेश के मुख्यमंत्री पहुंचे दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी

रिपोर्ट-भगवान सिंह 



पौड़ी... प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने कंडोलिया मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की, कंडोलिया में बने थीम पार्क के उद्घाटन करने के बाद पौड़ी के इतिहास पर बनी डॉक्यूमेंट्री का आनंद लिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पौड़ी के कंडोलिया में बने थीम पार्क में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए सुविधाएं मुहैया कराई गई है जिसका उन्होंने आज लोकार्पण किया है यह भारत का पहला थीम पार्क है जिसमें पहाड़ की कला कृतियों और पहाड़ी शैली के प्रयोग करके बनाया गया है। पार्क के शुरू होने के बाद यहां पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी और स्थानीय लोगों को भी इससे लाभ मिलेगा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त