ब्रेकिंग न्यूज : श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही स्विफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, पांचो लोगों की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट... भगवान सिंह 

  श्रीनगर ... देवप्रयाग के एनएच 58 वाहन संख्या HR 26 CF 0719 swift dzire रंग सफेद यह पौडी से ऋषिकेश की तरफ जा रही थी जिसमें 5 व्यक्ति सवार थे जिसको  मालिक/चालक अजीत s/o करतार सिंह निवासी तमसपुर झझर हरियाणा चला रहा था 

जिसमे 1-धीरज सिंह रावत पुत्र रामबियाल रावत निवासी आर्कणी पोस्ट कांडी रामपुर जिला पौड़ी गढ़वाल उम्र 46 वर्ष होमगार्ड वर्तमान में कुंभ डयूटी में था

2-संजीव कुमार भंडारी पुत्र डी एस भंडारी निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश उम्र 42 वर्ष

3-पवन सिंह भंडारी पुत्र जीत सिंह निवासी गुड़गांव उम्र 62 वर्ष

4-योगेंद्र सिंह भंडारी पुत्र गोविंद सिंह निवासी इंद्रपुरम गाजियाबाद उम्र 57 वर्ष । ये उपरोक्त 2 से 5 तक चारों आपस मे रिश्तेदार ही है जो अपने गांव ग्राम अरकणि पौडी में किसी रिश्तेदार की डैथ होने पर वँहा गये थे और वापिस अपने निवास स्थान को जा रहे रहे थे गाड़ी को गुड़गांव से बुक करके लाये थे ।सौड़पानी तोताघाटी  के बीच में गाड़ी गहरी खाई में गिर गयी जिसमे पांचो व्यक्तियों की डैथ हो गयी। रेस्क्यू कर बाड़ी निकाल रहे हैं जिसमें 2 बॉडी निकाल दी। प्रथमदृष्टि में गाड़ी का स्टेरिंग लॉक होना प्रतीत हो रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सहायक अध्यापक (एल.टी.) पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, परीक्षा में 91.39 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित हुए

ब्रेकिंग उत्तरकाशी : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास यात्रियों की बस वाहन दुर्घटनाग्रस्त