प्रशासन की कार्रवाई से नाराज टैक्सी यूनियन ने 1 और 2 फरवरी को संचालन बंद करने की घोषणा की

Uk live
0

रिपोर्ट.... नदीम परवेज 



  पिथौरागढ़.... छिपला केदार टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कैसर धामी तथा महाकाली टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष कमल मार्छाल नेतृत्व में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर पिछले दिनों प्रशासन के द्वारा किए गए कार्यवाही को अन्यायपूर्ण बताते हुए 1 और 2 फरवरी को धारचूला में टैक्सी संचालन बंद करने की बात कही है अध्यक्ष केसर धामी ने कहा एआरटीओ तथा प्रशासन के द्वारा धारचूला नगर में जिस तरह से कार्यवाही के नाम पर गाड़ियों के चालान काटे गए उससे स्पष्ट होता है कि प्रशासन टैक्सी चालकों पर एक तरफा कार्रवाई कर रही है जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा 1 और 2 फरवरी को संचालन बंद करने के साथ ही स्थाई टैक्सी स्टैंड की मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान संचालक हरीश गुंज्याल केसर धामी कमल मार्छाल दान सिंह गंडी केवल कार्की अश्वनी नपलच्याल आदि मौजूद रहे. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top