जनता की समस्याओ को लेकर धारचूला पुलिस छेत्राधिकारी लगाएंगे दो दिन कैम्प

Uk live
0

 रिपोर्ट... नदीम परवेज 



धारचूला... धारचूला के पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को जनता  के समस्या के लिए धारचूला कोतवाली  में केंप लगाएंगे । बता दें  की आए दिनों पुलिस प्रशासन के द्वारा  धारचूला में  चालान प्रक्रिया  की जाती  है जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी का कार्यालय बलवाकोट होने से जनता को आने जाने में  परेशानी होती है ।चालान में सीज की गए वाहनों को छुड़वाने के लिए पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए। सप्ताह मैं  दो दिन मंगलवार ओर शुक्रवार 10 बजे सुबह से 2  बजे तक  कोतवाली धारचूला में कैंप लगाया जायेगा । 

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जनता कि सुविधा को देखते हुऐ उक्त जानकारी दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
Uk live चेनल / ब्लॉग उत्तराखण्ड के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों की मूलभूत समस्याओं को उठाने के लिए…
To Top