संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भजन सिंह कैनतुरा को दी गई भावपूर्ण विदाई

चित्र
Team uklive टिहरी :  तहसील गजा में कार्यरत राजस्व निरीक्षक भजन सिंह कैनतुरा का सेवा काल पूर्ण होने पर गजा तहसील प्रांगण में विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में नगर पंचायत गजा अध्यक्ष  मीना खाती, तहसीलदार  रेनू सैनी, अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री गजेन्द्र सिंह खाती, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र सिंह खाती, व्यापार सभा गजा अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान,संरक्षक मान सिंह चौहान, यशपाल सिंह चौहान, मकान सिंह चौहान, आशीष सिंह चौहान, दिनेश सिंह खाती, प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल, प्रवीन कुमार जेठूडी, अरविंद कुमार, रमेश नौटियाल, ताजबीर सिंह खाती , सहित उनके गांव से आये हुए लोगों ने भजन सिंह कैनतुरा व उनकी पत्नी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा  स्मृति चिन्ह प्रदान किए। विदाई समारोह में विदाई अभिनंदन पत्र आशीष नौटियाल सहायक तहसील कार्यालय गजा ने प्रस्तुत किया। विदाई समारोह का संचालन गजेन्द्र सिंह खाती ने किया,

विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुंसधान संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न उन्नत बीजों का अब जम्मू में उत्पादन

चित्र
रिपोर्ट : संजय जोशी  अल्मोड़ा । निदेशक विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान लक्ष्मीकान्त ने बताया कि उन्नत एवं प्रगतिशील कृषि के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में स्थित विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुंसधान संस्थान द्वारा विकसित विभिन्न उन्नत बीजों का अब जम्मू में उत्पादन होगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए संस्थान तथा कश्मीर कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बीच अनुबन्ध हो गया है। इस अनुबन्ध से जम्मू-कश्मीर के काश्तकारों को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि बीते वर्षों के दौरान जनजातीय उप योजना के तहत विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने विभिन्न प्रजातियों के गेहूॅ, मक्का, धान, सोयाबीन आदि फसलों का शेर-ए- कश्मीर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जम्मू में इन फसलों का उत्पादन परीक्षण के तौर पर किया गया जिससे इन फसलों की 25 से 38 प्रतिशत अधिक उपज वहाॅ प्रचलित प्रजातियों की तुलना में अधिक प्राप्त हुई। उत्साहजनक परिणाम आने के बाद शेर ए कश्मीर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जम्मू ने इन प्रजातियों का बीज अपने क्षेत्र में उगाने में रूचि दिखाई थी जिसके...

धनोल्टी विधायक ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार को गंगाड़ी समुदाय को केन्द्रीय ओबीसी सूची में सम्मिलित करने हेतु प्रेषित किया पत्र

चित्र
Team uklive टिहरी के धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने भारत सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  डॉ वीरेंद्र कुमार को धनोल्टी विधान सभा क्षेत्र के विकासखंड थौलधार के गंगाडी समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची  में सम्मिलित करने के लिए भेजा पत्र, कहा की धनोल्टी विधान सभा क्षेत्र का थत्यूड विकासखंड पूर्व से ही केंद्रीय ओबीसी में शामिल है जबकि विकासखंड थौलधार में निवासरत गंगाडी समुदाय को उत्तराखंड सरकार ने 2016 में राज्य ओबीसी में शामिल किया गया, साथ ही थौलधार के गंगाडी समुदाय को केंद्रीय ओबीसी में सम्मलित न होने से स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को केंद्र सरकार के अधीन होने वाली न्युक्तियो का लाभ एवं केंद्र सरकार की बहुआयामी योजना/परियोजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। विधायक द्वारा कहा गया कि समय समय पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा लंबे समय से गंगाड़ी समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल किए जाने की मांग निरंतर की जा रही है, जिसकी नितांत आवश्यकता है। विधायक ने पत्र में के साथ पूर्व में  भेजे गये प्रस्तावों की छायाप्रति को सलंग्न कर बताया गया कि अपर सचिव उत्तराखंड शासन...

GIC डुंडा को 50वर्ष पूर्ण होने पर पुरातन शिक्षार्थीयो को किया गया सम्मानित

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : राजकीय इंटर कॉलेज डुंडा को 50 वर्ष पूर्ण होने पर इस कॉलेज में पुरातन शिक्षार्थी  व् अध्यापक -अध्यापिकाओं को आमंत्रण दिया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य था. पिछले 50 वर्षो से जो पुरातन शिक्षार्थी  व् अध्यापक -अध्यापिका थे उनको सम्मलित कर के आने वाले नये छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाये.  इस पर पुरातन शिक्षार्थी व् अध्यापक -अध्यापिकाओं ने अपने -अपने विचार रखे.50 वर्ष पूर्ण होने पर पुरातन शिक्षार्थी व् अध्यापक -अध्यापिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.इस कार्यक्रम में कई पुरातन    शिक्षार्थी इस बार शामिल नहीं हो सके.  इस कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले पुरातन शिक्षार्थी  में प्रवीन कुमार अपर उप निरीक्षक उत्तराखंड पुलिस, दुर्गेश चौहान, नकुल भोटिया, वर्तमान बगोरी प्रधान, वीरपुर डुंडा  प्रधान व् अन्य पुरातन  शिक्षार्थी शामिल हुए.

हल्द्वानी एस एस पी ने उपनिरीक्षकों के किये तबादले देखिए किसको कहाँ दी गई जिम्मेदारी

चित्र
संजय जोशी हल्द्वानी । एसएसपी पंकज भट्ट ने आजउपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के तबादले किए हैं। इसमें कई को नई जिम्मेदारी दी गई है। पढ़े किसको कहाँ जिम्मेदारी मिली 1- उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी थानाध्यक्ष चोरगलिया से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना लालकुआं 2 उपनिरीक्षक श्री भगवान सिंह महर पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष चोरगलिया 3 उपनिरीक्षक श्री बलवंत सिंह कंबोज वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना लाल कुआं से ए0एन0टी0एफ0 4 उप निरीक्षक श्री भुवन सिंह राणा एफ0एफ0यू0 से थानाध्यक्ष खनस्यूं 5 उप निरीक्षक श्री प्रेम विश्वकर्मा वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रामनगर से एफ0एफ0यू0 6 उपनिरीक्षक श्री अनीस अहमद थाना रामनगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रामनगर 7 उप निरीक्षक श्री कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हल्दुचौड से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी हेड़ाखान थाना काठगोदाम 8 उप निरीक्षक श्री सोमेन्द्र सिंह थाना मुखानी से प्रभारी चौकी हल्दुचौड 9 उप निरीक्षक श्री विजय कुमार प्रभारी चौकी कोटाबाग से प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी धानाचूली थाना मुक्तेश्वर 10 उप निरीक्षक श्री रमेश चंद्र पंत थाना बेतालघाट से प्रभारी चौकी कोटाबाग 11 उप निरीक्षक श्री गौरव जोशी पुलिस ...

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 75 वी शहादत दिवस पर दी श्रद्धांजलि

चित्र
  Team uklive टिहरी : सोमवार को  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75 वें सहादत दिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में कांग्रेसजनों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।  उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधीवैश्विक व राष्ट्रीय स्तर पर रंगभेद, नस्लभेद व असमानता के विरुद्ध जन-जन की ध्वनि, सत्य व अहिंसा के पुजारी थे ।   हम राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी  के शहादत दिवस पर उन्हें करबद्ध नमन और वंदन करना चाहते हैं उन्होंने कहा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का विराट व्यक्तित्व व अद्वितीय कृतित्व सदैव हमारा पथ आलोकित करता रहेगा।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी में अहम योगदान देते हुए 1947 में भारत की आजादी तक स्वतंत्रता के आंदोलन को अपने मुकाम पर पहुंचाया इससे पहले 1920 में असहयोग आंदोलन और 1930 में दांडी मार्च यात्रा करके विश्व जगत में भारत का नाम रोशन किया कृतज्ञ राष्ट्र आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को भावपूर्ण स्मरण कर श्रद्धा...

धनोल्टी विधायक ने सकलाना क्षेत्र में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त संपत्तियों के शीघ्र स्थाई पुनर्निर्माण हेतु डीएम को लिखा पत्र

चित्र
Team uklive टिहरी :  धनोल्टी से विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने पूर्व में सकलाना जौनपुर में देवीय आपदा से क्षतिग्रस्त संपत्तियों की स्थाई पुनर्निर्माण कार्य करवाने के  लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा.   विधायक ने अपने पत्र में कहा की सकलाना से जिला पंचायत तथा विकासखंड जौनपुर से प्रधान साथ ही क्षेत्र के तमाम जन प्रतिनिधियों द्वारा पूर्व में दैवीय आपदा से प्रभावित क्षेत्र में आपदा से मोटर मार्ग, पैदल पुल, कुमाल्डा- ताछिला मोटर मार्ग, स्थानीय लोगों की निजी भूमि, आवास व व्यवसायिक भवनों, संपर्क मार्गों, शासकीय भवनों, सिंचाई टैंक, गूल, पेयजल योजनाओं तथा विद्युत लाइने, बाढ़ सुरक्षा दीवारों की हुई क्षतिपूर्ति पर वर्तमान समय तक सरकार/प्रशासन के द्वारा स्थाई पुनर्निर्माण कार्य शुरू नहीं कराये गए जिस पर क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों में प्रशासन की प्रति आक्रोश है।  विधायक ने कहा की जनहित को देखते हुए दैवीय आपदा से हुई क्षतिग्रस्त संपत्तियों को शीघ्र ही प्रशासन स्तर से स्थाई पुनर्निर्माण कराये जाने के लिए कहा।

जनपदीय इंस्पायर अवार्ड 2021-22 में बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किये आकर्षक मॉडल ।

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : इंस्पायर अवार्ड मानक की जनपद स्तरीय प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का शुभारंभ आज राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नरेश शर्मा दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान में जनपद के विभिन्न विकासखंडों से चयनित बाल वैज्ञानिकों ने अपने मा‌‌डल इस प्रदर्शनी में प्रस्तुत कर रहे हैं जिनमें से 11 बाल वैज्ञानिकों का चयन राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी के लिए किया जायेगा। इस अवसर पर डीई‌ओ शर्मा ने कहा कि इस्पांयर अवार्ड मानक भारत सरकार द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी डिपार्टमेंट के माध्यम से संचालित होने वाली योजना है  जिसके अंतर्गत मान्यता प्राप्त सरकारी , गैर -सरकारी, और निजी विद्यालयों के कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के होनहार छात्रों को पुरुस्कार प्रदान किया जाता है। बाल वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विज्ञान के प्रयोगों में अनुशासन, अवलोकन और तर्क के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने का व्यवस्थित प्रयास है।  खंड शिक्षा अधिकारी विक्रम चन्द जोशी, स्थल संयोजक व प्रधानाचार्य बीएस राणा,...

सिंगल यूज प्लास्टिक के नाम पर प्रशासन कर रहा व्यापारियों को प्रताड़ित व्यापार मंडल की भूमिका संदिग्ध: हर्ष पंत

चित्र
रिपोर्ट : संजय जोशी  रानीखेत । व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री हर्ष पंत ने कहा कि प्रशासन द्वारा रानीखेत में लगातार व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर चेतावानी दी जा रही हैं । जिसमें हाईकोर्ट का हवाला देकर दुकानों और व्यापारियों के पास पोलीथीन आदि प्लास्टिक पाये जाने पर भारी भरकम चालान का प्रावधान की बातें कही जा रहीं हैं।। उनहोंने कहा कि रानीखेत के व्यापारी पर्यावरण के प्रति हमेशा से ही संवेदनशील रहे हैं पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कभी भी किसी भी व्यापारी को कैंम्प लगाकर सिंगल यूज प्लास्टिक और रिसाइकिल प्लास्टिक के बारे में तरीके से समझाया ही नही गया और ना ही प्रायोगिक तौर पर सैंपल आदि दिखाए या बंटवाए गये । व्यापारी इस मामले में पूरी तरह असमंजस में है कि किसे सिंगल यूज माने किसे नहीं । जहां तक कैरी बैग और खुले तरल तरल पदार्थ की पैकिंग की प्लास्टिक है उस संदर्भ में भी प्रशासन दिशाहीन है।। होना तो ये चाहिए था कि प्रशासन प्रायोगिक तौर पर सिंगल यूज प्लास्टिक को व्यापारियों को उपलब्ध कराता जिससे भविष्य में कोई भी व्यापारी भ्रम में ना रहकर उसी प्लास्टिक का इस्तेमाल करता  प्र...

हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का हुआ चंबा में आगाज

चित्र
Team uklive टिहरी : आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चंबा ओर नगर कांग्रेस कमेटी चंबा के संयुक्त तत्वाधान में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम से पहले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष साहब सिंह सजवाण और नगर कांग्रेस चंबा के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रसाद जोशी का कांग्रेस जनों द्वारा भव्य स्वागत करते हुए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ  चंबा चौक पर श्री देव सुमन की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए वीर गब्बर सिंह सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बाजार में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा करते हुए कांग्रेस जनों द्वारा आम आदमी को भारत जोड़ो यात्रा का महत्व को बताया गया।                      उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा जो लोग सरकार में बैठे हैं उन्होंने देशभर में नफरत और द्वेष का माहौल बना रखा है।  ठीक इसके विपरीत कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने हिंदुस्तान के इतिहास में एक नजीर पेश की है कि 3 हजार 800 किलोमीटर पैदल यात्रा कर कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर...

टिहरी टाईगर्स का फाईनल में प्रवेश, नरेन्द्रनगर नेस्टर्स को 21 रनो से हराया

चित्र
Team uklive टिहरी : डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट अकादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय 'टिहरी प्रीमियर लीग', क्रिकेट चैम्पियनशिप मे "टिहरी टाईगर्स ने नरेन्द्रनगर नेस्टर्स को 21 रनो से हराया,इससे पहले मुख्य अतिथी कांग्रेस नेत्री आशी चौहान ने रीबन काटकर मैच का शुभारम्भ किया कहा टिहरी प्रीमियर लीग मे क्रिकेट की प्रतिस्प्रदा बढ़ती जा रही है , जिससे स्थानीय युवायों के खेल का स्तर बढ़ा है ! उन्होने दोनो टीमो को शुभकामनायें दी ! टिहरी टाईगर्स के कप्तान अशद आलम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ! पहले बल्लेबाज़ी करते हुये टिहरी टाईगर्स 185 रन बनायें,जिसमे प्रीतम ने 27 गेंदों में शानदार 50 व दुर्गेश ने ताबड़तोड़  44 रन की पारी खेली, साथ ही अजय शाह ने 26 व मनोज रावत ने 25 रनो का योगदान दिया !  नरेन्द्रनगर नेस्टर्स की और से यशवंत रावत ने तीन विकेट चटकाये ! 186 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुये नरेन्द्रनगर नेस्टर्स की शुरूआत अच्छी रही पहले चार ओवर्स मे 50 रन बना लिए थे, उसके बाद एक छोर से केवल राहुल बारवाण स...

व्यापारी हित व संगठन की एकजुटता मेरी सर्वोच्च प्राथमिता : अनिल गोयल

चित्र
Team uklive टिहरी : प्रान्तीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तराखण्ड के चेयरमेन अनिल गोयल व्यापारी एकता यात्रा के पांचवे पडा़व टिहरी जिला मुख्यालय नई टिहरी पहुंचने पर व्यापारीयों द्वारा भव्य स्वागत किया गया!  वैठक में मौजूद सभी व्यापार मंडल इकाइयों के अध्यक्ष व महामंत्रियों ने दोनो हाथ उठाकर एक मत होकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेतु अनिल गोयल जी का समर्थन करने का एलान किया गया!   टिहरी जिले के व्यापारीयों के द्वारा जोरदार स्वागत  के लिए हार्दिक धन्यवाद करते हुये प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चेयरमैन अनिल गोयल ने कहा की व्यापारी हित एवं संगठन की एकजुटता मेरी सर्वोच्च प्राथमिता है  ! संगठन के आगामी चुनाव में   प्रदेश अध्यक्ष के प्रत्याशी के  बतौर आप सभी का समर्थन एवं सहयोग  मांगने के लिए आप सब के बीच आया हूं!!   व्यापारी एकता यात्रा का स्वागत करते हुये  टिहरी जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कण्डारी ने कहा कि  प्रान्तीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के चेयरमैन अनिल गोयल जी ने टिहरी बाँध विस्थापित व प्रभावित...

नशामुक्त उत्तराखंड व साइबर क्राइम रोकने के लिए पुलिस व्यवस्था जरुरी : सुबोध उनियाल                  

चित्र
  Team uklive टिहरी : नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र  के नगर पंचायत गजा में पुलिस चौकी का उद्घाटन करते हुए उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आज समय बदल रहा है और साइबर क्राइम रोकने व नशामुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए पुलिस व्यवस्था के अंतर्गत थानों व चौकियों का होना जरूरी है , पुलिस के पास नेटवर्क की सुविधाएं होने से अपराधियों तक पहुंचना आसान हो जाता है, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि गजा नगर पंचायत आगे नगरपालिका के रूप में विकसित होगी तथा विकास कार्यों में यह पुलिस चौकी भी जरूरी है, उद्घाटन अवसर पर जनपद टिहरी के पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अपराध मुक्त समाज बनने में सभी की भूमिका अहम है तथा मित्र पुलिस हमेशा जन हित में सहयोगी है, नगर पंचायत गजा अध्यक्ष  मीना खाती ने कहा कि पुलिस चौकी शुभारंभ होने से सुरक्षा की भावना बढ़ेगी , उन्होने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों के लिए प्रयासरत हैं,  राजेन्द्र सिंह भंडारी प्रमुख फकोट ,बीर सिंह रावत अध्यक्ष मंडी स...