संदेश

नवंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नकोट में बाल सखा कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ कार्यशाला का आयोजन

चित्र
Team uklive टिहरी : शनिवार को राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नकोट में बाल सखा कार्यक्रम के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को रोजगार सम्बंधित जानकारी दी गई ताकि भविष्य में बच्चे रोजगार करके आत्मनिर्भर बन सके, जिसमें संजय बहुगुणा,  गुरु सोमवारी लाल सकलानी, उद्यमी सुषमा बहुगुणा, अभिभावक संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल,  पूर्व अध्यक्ष मोर सिंह धनौला अतिथि रहे.   इस अवसर पर उद्यमी संजय बहुगुणा ने कहा कि  हमें पढ़ाई लिखाई  करने के बाद नौकरी के पीछे ही नहीं भागना चाहिए बल्कि अपने हुनर को पहचानना चाहिए और रोजगार करना चाहिए ताकि हम अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बन सके.  इसी क्रम में उद्यमी सुषमा बहुगुणा ने भी बच्चों को रोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि हम लोग भी रोजगार से जुड़कर अपने उद्योग पापड़ उद्योग,  धूप उद्योग आदि शुरू कर सकते हैं विषय में विस्तार से बताया तथा साथ ही कवि  सोमवारी लाल सकलानी ने कविताओं से बच्चों को प्रेरित किया.  इसी के साथ पूर्व अभिभावक संघ अध्यक्ष  पुरुषोत्तम उनियाल ...

जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान मे कैरियर कांउसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान मे शनिवार को विकास खण्ड भिलंगना के सभागार कक्ष में कैरियर कांउसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।  कैरियर काउंसिलिंग में मुख्य वक्ता में सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा सेना भर्ती व सेना में कैरियर बनाने सम्बन्धी जानकारी छात्र-छात्राओं के बीच साझा करते हुए सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया व राष्ट्र सेवा का महत्व सम्बन्धी जानकारी दी गयी।  स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित कार्मिकों द्वारा   छात्र-छात्राओं को मेडीकल लाईन की जानकारी दी तथा इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की सलाह देते हुए विस्तृत जानकारी दी गयी, साथ ही स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतने व मौसमी बदलाव से कैसे स्वयं को स्वस्थ रखा जाए इस पर जानकारी दी गयी ।  इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षात्मक ढंग से वाहन चलाने, ड्राईविंग करते सभी नियमों का पालन करने के साथ ही सामाजिक सरोकारो से जुड़‌कर पुलिस विभाग मे अपने कैरियर बनाने  सम्बन्धी जानकारी दी गयी।  इस अवसर पर जि...

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जनपद टिहरी पुलिस ने लगाए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : एसएसपी टिहरी  आयुष अग्रवाल के दिशा निर्देशन,  अपर पुलिस अधीक्षक,  क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर व टिहरी के पर्यवेक्षण में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा रहे है, साथ ही साइन बोर्डो पर भी रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे है। रात्रि में चलने वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि नरेंद्र नगर, थाना कैंपटी ,थाना थत्युड़ थाना चंबा, थाना कीर्तिनगर थाना मुनि की रेती द्वारा बड़े छोटे, दुपहिया एवं चौपाइयां वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया। पुलिस की इस कारवाही से सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

श्री देव सुमन राजकीय इंटर कॉलेज चम्बा में हुआ पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  चम्बा : भारतीय मानक ब्यूरो के स्टैंडर्ड क्लब (मानक क्लब) के अन्तर्गत अ० उ० श्री देव सुमन रा० इ. का. चम्बा में शनिवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन मानक क्लब के मेंटर  सौरभ उनियाल द्वारा करवाया गया.  उन्होने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा स्थापित मानक क्लबो  का उद्देश्य युवाओं को मानको के महत्त्व के बारे मे जागरूक करना है और जीवन की गुणवत्ता सुधारने के बारे में मदद करना है। इस प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य  आर.एस. नेगी रहे, साथ ही निर्णायक मण्डल में प्रवीन खण्डवाल,  एस० के. विन्द, जयेन्द्र रावत,  विकास गोयल,  रानी पयाल व योगिता थे.  इस प्रतियोगिता में टीम 'A' ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें मानसी, दिव्यांसी, दीपिका, लक्की व आकृति थे l

टिहरी झील क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु जिलाधिकारी टिहरी ने किया स्थलीय निरीक्षण

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीतकाल में पर्यटक गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं शीतकालीन यात्रा शुरू करने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने टिहरी झील क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्रूज बोट सहित नये बोटिंग प्वाईंट्स का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को पर्यटन स्थलों को चिन्ह्ति कर प्रचार-प्रसार करने एवं आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु प्लान बनाने को कहा। बोटिंग प्वाईंट्स पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया। जिलाधिकारी ने टिहरी झील क्षेत्र मंे माह दिसम्बर में प्रस्तावित एक्रो फेस्टिवल के आयोजन को लेकर भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने को कहा गया। एक्रो फेस्टिवल में देश-प्रदेश के पैराग्लाइडरों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी एस.एस. राणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जनपद टिहरी गढ़वाल के धार्मिक, साहसिक, योग साधना एवं पर्यटन की दृष्टि से प्रसिद्ध स्थलों में आवश्यक सुविधाए मुहैया कराने हेतु बनेगा विस्तृत प्लान- मयूर दीक्षित

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीतकाल में पर्यटक गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं शीतकालीन यात्रा शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। अवगत है कि जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कई धार्मिक एवं पर्यटन स्थल हैं, जहां शीतकालीन यात्रा के शुरू होने से पर्यटक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने से स्थानीय अर्थव्यवस्था में सुधार की प्रबल सम्भावना है। जनपद क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक दृष्टि से सिद्धपीठ माँ सुरकण्डा देवी मंदिर (कद्दूखाल समीप धनोल्टी), माँ चन्द्रबदनी मंदिर (हिण्डोलाखाल देवप्रयाग), माँ कुंजापुरी देवी मंदिर (नरेन्द्रनगर), सेम नागराजा मंदिर (प्रतापनगर) के साथ ही कांगुड़ा नागराजा मंदिर (थौलधार), केलापीर बूढ़ाकेदार मंदिर (घनसाली), घंटाकर्ण मंदिर (गजा क्वीली पालकोट), घंटाकर्ण मंदिर (लोस्तू बडियारगढ़ कीर्तिनगर), श्री रघुनाथ मंदिर/संगम स्थली पवित्र भगीरथी एवं अलकनन्दा नदी (देवप्रयाग), श्री गुरू माणिनाथ मंदिर (मगरौंकोटी कीर्तिनगर), सूर्य मंदिर (पलेठी देवप्रयाग) आदि कई प्रसिद्ध स्थल हैं। इसके साथ ही योग साधना, साहसिक एवं पर्यटन की दृष्टि से ब्रहमपुरी, शिवपुरी,...

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 के उत्तरकाशी-गंगोत्री के हिस्से में प्रस्तावित हीना-नेताला बाईपास का स्थलीय निरीक्षण.

चित्र
रिपोर्ट :वीरेंद्र सिंह नेगी   उत्तरकाशी : सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 के उत्तरकाशी-गंगोत्री के हिस्से में प्रस्तावित हीना-नेताला बाईपास का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ विचार-विमर्श किया और संबंधित हितधारकों की राय भी जानी।  चारधाम सड़क परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 के उत्तरकाशी-गंगोत्री के हिस्से में तेखला पुल से हीना तक प्रस्तावित बाईपास निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा शासन स्तर पर  दर्ज कराई गई आपत्तियों को लेकर मुख्य सचिव के निर्देश पर वस्तुस्थिति की पड़ताल करने के लिए सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय आज यहां पहॅुचे थे। सचिव ने सीमा सड़क संगठन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, जिला प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ तेखला, गंगोरी, गणेशपुर, नेताला से होते हुए हीना तक का स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्तावित बाईपास एवं वर्तमान सड़क की स्थिति का विस्तार से जायजा लिया। सचिव ने इस क्षेत्र में सक्रिय भूस्खलन क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया और इनके उपचार ...

समाज कल्याण विभाग एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा जिला योजना के अंतार्गत बहूद्देशिय शिविर का आयोजन

चित्र
Team uklive पौड़ी :  जनपद पौड़ी के विकासखंड जेहरीखाल के विकासखंड कार्यालय में जिलाधिकारी महोदय के निर्देश अनुसार समाज कल्याण विभाग एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा जिला योजना के अंतार्गत  बहूद्देशिय शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि  विधायक महंत दिलीप रावत एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख  दीपक भंडारी  द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।  उक्त  शिविर में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास, राजस्व विभाग आदि रेखीय विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभा किया गया। शिविर में बेस हॉस्पिटल कोटद्वार से चिकित्सकों की टीम द्वारा दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। सहायक समाज कल्याण अधिकारी श्री संजीव पाल जी द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के विषय मे जानकारी प्रदान की गयी।  साथ ही जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र, पौड़ी गढ़वाल के नोडल अधिकारी  धर्मेंद्र सिंह पवार द्वारा दिव्यांगजनों हेतु चलाई जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गई।  शिविर मे समाज कल्या...

दिव्यांग शिविर में 112 आवेदन पत्र पंजीकृत

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन मे  जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दिव्यांग शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी में दिव्यांग शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 112 दिव्यांगजनों का पंजीकरण कर उनकी पहचान, जांच एवं अभिभावक परामर्श की कार्यवाही कर 43 प्रमाण पत्र बनाये गये। इसके साथ ही दिव्यांगजनों को 07 व्हीलचियर, 02 वॉकर, 18 छड़ी, 01 जोड़ी बैशाखी, 12 कान की मशीन भी वितरित की गई तथा 240 वृद्धावस्था, 80 विधवा एवं 43 दिव्यांग के आवेदनों पर पेंशन सत्यापन की कार्यवाही की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों के अभिभावकों से उनका हाल-चाल जाना तथा उनको आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य लाभ मिल सके इस हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने शिविर में उपस्थितों से कहा कि अन्य दिव्यांगजन जिनके यूडीआईडी कार्ड नहीं बने हैं या जिनको अन्य कोई परेशानी है, उनके बारे में समाज कल्याण विभाग को बतायें तथा संबंधित दिव्यांगजन को भी अवगत करायें ताकि उन्हें कल...

CDO ने किया पॉली हॉउस में रोजमैरी की नर्सरी एवं रोजमैरी मदर प्लांट का स्थलीय निरीक्षण

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक    टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभिषेक त्रिपाठी ने विकास खण्ड जाखणीधार के कंडियाल गांव में नर्सिंग देवता स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए पॉली हॉउस में रोजमैरी की नर्सरी एवं रोजमैरी मदर प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया ।  जो स्वंय सहायता समूह द्वारा  लगभग 50 नाली मे लगा रखा है।  उन्होंने बताया कि नर्सरी का निर्माण एन०आर०एल०एम० कार्यकम के अन्तर्गत किया गया। नर्सरी में लगभग 6 हजार पौधे तैयार कर दिए गए हैं ।तथा 4 हजार पौधे ग्राम पंचायत सेम्या को विक्रय किए गए हैं। समूह द्वारा व्यक्तिगत उद्यम के तहत चलाया जा रहा ढाबा जिसमें कि ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना द्वारा 75000 रूपये की सहयोग धनराशि दी गयी है का संचालन उचित प्रकार से किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नर्सिंग देवता स्वयं सहायता समूह द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की तथा इसमें और अधिक सुधार करने के लिए कहा गया, जिससे कि आय वृद्धि हो सके और खण्ड विकास अधिकारी, जाखणीधार को निर्देश दिए गए कि इसी प्रकार के उद्यम हेतु गांव वालों को प्रोत्साहित किया जाए तथा जो विभाग...

शैक्षिक भ्रमण मे छात्र छात्राओं ने ली औद्यानिक व कृषिकरण की जानकारी "

चित्र
डी पी उनियाल गजा       टिहरी : विकास खंड चम्बा के राजकीय इंटर कालेज केशरधार नैचोली ने समग्र शिक्षा के अन्तर्गत एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया।शैक्षिक भ्रमण मे कालेज के कक्षा 9 से 12 तक के अध्ययनरत 48 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रभारी श्रीमती श्वैता रौतेला के नेतृत्व में छात्रों एवं शिक्षकों ने बीर चंद सिंह गढवाली उतराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्व विध्यालय के वानिकी महाविद्यालय रानीचौरी मे भ्रमण किया, महाविद्यालय के अस्टिटेंट प्रोफेसर डाॅ राजेश विजल्वाण ने छात्र छात्राओं को विश्व विध्यालय मे संचालित कोर्स, आनलाइन आवेदन करने एवं इन कोर्स करने से भविष्य की संभावना मे मार्गदर्शन के साथ ही फूड प्रोसेसिंग, पोस्ट हार्वेस्ट प्रोसेसिंग, संगध औषधीय पौधों, व औद्यानिकी एवं कृषि करण मिक्स माडल की जानकारी दी, इसके साथ ही विभिन्न फूलों की प्रजाति एवं पेड़ पौधों पर लगने वाले रोगों की जानकारी भी दी। वहीं परिसर में लगे मौसम विभाग भारत सरकार के द्वारा लगाये गये विभिन्न संयत्रों रेन गेज, स्नो गेज, विंड अनिमोमेटर, सनफायर एवं तापमापी की विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय क...

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत की अध्यक्षता में दिया गया नियमित टीकाकरण का प्रशिक्षण

चित्र
  वीरेंद्र सिंह नेगी   उत्तरकाशी : होटल शिवलिंगा उत्तरकाशी में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत की अध्यक्षता में नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने हेतु डब्ल्यू0 एच0 ओ0 डॉ0 विकास शर्मा द्वारा पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रत्येक विकासखण्ड के चिकित्साधिकारियों, ए0एन0एम0 व ब्लॉक कॉर्डिनेटर को नियमित टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया गया।  कार्याशाला में यू-विन के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। जनपद के सभी के बच्चों का टीकाकरण ऑनलाईन किया जायेगा व उसका डिजिटल प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया जा सकता है। मीजिल्स-रूबेला उन्मूलन हेतु 2 वर्ष तक के सभी बच्चों को मीजिल्स-रूबेला की 2 खुराक दी जायेगी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विरेन्द्र पांगती, सहा0 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी  संजय बिजल्वाण,  प्रीति गौड सेमवाल, व ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आदि उपस्थित रहे ।

सीमेंट से भरे ट्रक ने मारी वाहनों मे टक्कर, UKD नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित दो की मौत

  Rishikesh..breaking... देहरादून रोड इंद्रमणि बडोनी चौक के समीप रविवार की रात यहां स्थित वैवाहिक मंडप के बाहर सीमेंट से भरे एक ओवर स्पीड ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों और लोगों को टक्कर मारी। दुर्घटना में शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे में घायल उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार को एम्स में मृत घोषित कर दिया गया। दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। इनकी हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे उसके बाद वह एम्स पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पवार सहित शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रज्ञा दीक्षित निदेशक प्रज्ञा फाउंडेशन द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कम कीमत में क्लॉथ सेनेटरी पैड बनाने हेतु किया जागरूक

चित्र
  Team uklive टिहरी : आज नगर पालिका परिषद मुनिकिरेती के सभागार में  प्रज्ञा दीक्षित निदेशक प्रज्ञा फाउंडेशन द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित पं. दीनदयाल  अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत पंजीकृत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कम कीमत में क्लॉथ सेनेटरी पैड बनाने हेतु जागरूक किया गया एवं क्लॉथ सेनेटरी पैड बनाने हेतु इच्छुक महिला स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षण दिलाए जाना,उसके समुचित रूप से व्यापार के लिए आउटलेट उपलब्ध कराए जाने के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ ही सेनेटरी पैड के एकत्रीकरण,समुचित निस्तारण हेतु पालिका के वाहन में पृथक रूप से दिए जाने हेतु जागरूक किया गया साथ में सेनेटरी वेस्ट को निस्तारण की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।उक्त कार्यक्रम में पालिका में पंजीकृत समूह  वरदान, नारी दिशा, शिव शक्ति , गंगा, यमुना, माता रानी, अन्न पूर्णा देव भूमि, मां का स्वाद, मां सरगम आदि स्वयं सहायता समूहो के प्रतिनिधि एवं पालिका से कल्याण सिंह, दीपक कुमार, राजस्व विभाग से राय सिंह, निधि थपलियाल आदि उपस्थित रहे।

शराब के नशे में हुड़दंग करने वाले 03 लड़के व 01 लड़की को टिहरी पुलिस ने दबोचा

चित्र
Team uklive टिहरी : एसएसपी टिहरी  आयुष अग्रवाल के  निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाए जा रहे मिशन मर्यादा के अंतर्गत कल रात्रि में द्रोणा रिजॉर्ट जड़ीपानी के संचालक द्वारा 112 पर कॉल करके बताया कि उनके यहां पर बाहर से आए 03 लड़के और 01 लड़की द्वारा शराब के सेवन में हुड़दंग मचा रहे है  जिससे अन्य गेस्ट परेशान हो रहे है। इस सूचना पर तत्काल  चंबा पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मिशन मर्यादा के तहत उक्त चारों 03 लड़के और 01 लड़की जो मौके पर हुड़दंग कर रहे थे सभी को धर दबोचा एवं थाने लाकर चारों का मेडिकल कराकर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम में चालान किया गया। हुड़दंगियों के नाम (1).अजीत सिंह पुत्र रोताश निवासी महमूद तिगाऊ थाना तिगाऊ फरीदाबाद , उम्र – 34   (2) सचिन चन्दिला पुत्र हेमराज निवासी बडोली थाना 75 सेक्टर फरीदाबाद ,उम्र- 28 वर्ष  (3) नितिश कुमार पुत्र जयचन्द्र निवासी नगला गुजरान थाना शाहरन फरीदाबाद , उम्र – 35   (4) पूजा सिह पुत्री स्0 करतार सिह निवासी मेहमद पुर तिगांव फरीदाबाद उम्र 27 वर्ष.  

चंबा ब्लॉक की साक्षी अंजना तथा प्रताप नगर के जयदीप की शादी में नही हुई कॉकटेल-सुशील बहुगुणा

चित्र
  Team uklive टिहरी : शराब नही संस्कार मुहिम को अब समाज बढ़चढ़ कर स्वीकार कर रहा है अब टिहरी जिले के करीबन 50 गांव ने अपने गांव में किसी भी सार्वजनिक व मांगलिक कार्यक्रम तथा किसी भी कार्यक्रम में शराब पीने व पिलाने पर पाबंदी लगा दी है व अर्थदंड लगाने पर सहमती बनी है। जिसमे शराब बंदी हेतू मुहिम चलाने मे प्रताप नगर से देवी सिंह पंवार घनसाली से केशर सिंह रावत व स्कूलों में शिक्षक राकेश उनियाल का योगदान महत्वपूर्ण है। यह बात शराब नही संस्कार मुहिम चलाने वाले समाज सेवी सुशील बहुगुणा ने कही। बहुगुणा ने कहा की इस अवसर पर वर वधु को प्रशस्ति पत्र व पिठांई देकर सम्मानित किया गया। साबली ग्राम की साक्षी ने भी अपनी शादी में शराब बंदी का निर्णय लिया जिसमें उनके शिक्षक चाचा चाची सुबोध विनीता बहुगुणा का भरपूर साथ मिला। देवरी मल्ली के अंजना ने भी अपनी शादी में शराब नही संस्कार मुहिम को सफल बनाया जिसमे उनका साथ दिया ग्राम प्रधान विनीता सुयाल ने। प्रताप नगर के पंडर गांव के जयदीप ने भी अपनी शादी में कॉकटेल नही करने का फैसला लिया। शराब नही संस्कार मुहिम की सफलता पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व सामाजिक संग...

श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षा 29 नवम्बर, 2024 से

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की आधारभूत पाठ्यक्रमों के अन्तर्गत संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की विषम सेमेस्टरों की परीक्षाएं दिनांक 29 नवम्बर, 2024 से प्रारम्भ होने जा रही हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सी0एस0 नेगी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र को नियन्त्रित करने हेतु शासन द्वारा निर्धारित शैक्षणिक कलैण्डर के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 नवम्बर, 2024 से आयोजित की जा रही हैं। आगामी परीक्षा की जानकारी देते हुए प्रो0 नेगी ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.sdsuv.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है, जहां छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं, साथ ही परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने हेतु उडनदस्तों का दल बनाया गया है। प्रो0 नेगी ने कहा कि परीक्षाओं को नकलविहीन एवं पारदर्शी बनाना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है।

जिला मुख्यालय विकास भवन नई टिहरी में आयोजित पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप मे 58 आवेदकों के पासपोर्ट बनाने की प्रोसेस की गई

चित्र
ज्योति डोभाल टिहरी  टिहरी : जिला मुख्यालय विकास भवन नई टिहरी में आयोजित पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप मे 58 आवेदकों के पासपोर्ट बनाने की प्रोसेस की गई।‘‘ क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि दूर दराज के पासपोर्ट आवेदकों को उनके घर के समीप ही पससोर्ट सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून द्वारा पासपोर्ट मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में नये एवं पुनर्निगमन (त्म.पेेनम) श्रेणी के आनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किये गये। दो दिवसीय कैम्प के लिए प्रतिदिन 50 अप्वाइंटमेंट स्लॉट ऑनलाइन बुकिंग के लिए जारी किए किये गए थे, जिसे आवेदको द्वारा पहले ही बुक कर लिया गया था। बताया कि 22 नवम्बर को 33 आवेदन प्रोसेस किये गए, जबकि आज शनिवार को सभी 25 आवेदकों के पासपोर्ट प्रोसेस की कार्यवाही की गई। कहा कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून इस प्रकार के आयोजन प्रदेश के अन्य दूर दराज के क्षेत्रों में करते रहने के लिय प्रतिबद्ध है। दो दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का उद्घाटन 22 नवम्बर शुक्रवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पा...

राफ्टिंग ऑपरेटर्स के लिए ऑनलाइन राफ्टिंग बुकिंग एप लॉन्च

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : गंगा नदी राफ्टिंग प्रबंधन समिति की बैठक शनिवार को शिवपुरी टिहरी गढ़वाल में   जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आहूत की गई।‘‘ इस दौरान राफ्टिंग ऑपरेटर्स के लिए ऑनलाइन राफ्टिंग बुकिंग एप लॉन्च किया गया।   जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को गंगा नदी में पर्यटकों की सुविधा हेतु गोप्रो कैमरा के रेट निर्धारण हेतु राफ्टिंग संचालकों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसडीएम नरेन्द्रनगर को राफ्टिंग के पुल इन पुल आउट पॉइंट पर लगने वाले रेहड़ी, ढाबा, फूड वेंडर हेतु स्थल चिन्ह्ति करने के निर्देश दिये गये, ताकि राफ्टिंग स्थल में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। वन विभाग नरेन्द्रनगर के अधिकारी को राफ्टिंग हेतु स्थान चिन्हित कर भूमि हस्तांतरण की प्रस्ताव यथाशीघ्र निस्तारित करने को कहा गया। गंगा नदी के किनारे, बीच के किनारे शिवपुरी में बिना इजाजत के शादी, विवाह, होटल होटल और कैंप संचालन न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए। वरिष्ठ साहसिक खेल अधिकारी को राफ्टिंग हेतु शौचालय सहित अन्य आवश्यक व्...

केदारनाथ उपचुनाव मे बीजेपी की जीत पर विधायक किशोर उपाध्याय ने दी बधाई

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : केदारनाथ उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत ने प्रदेश में एक बार फिर भाजपा के मजबूत जनाधार को साबित कर दिया है। इस मौके पर विधायक किशोर उपाध्याय ने विजेता उम्मीदवार आशा नौटियाल को शुभकामनाएं देते हुए पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड के प्रति असीम श्रद्धा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रभावशाली विकास कार्यों पर जनता की मुहर है।  उन्होंने कहा प्रधानमंत्री  की देवभूमि केदारनाथ और मां गंगा के प्रति जो भावनात्मक जुड़ाव है, उसने इस चुनाव में एक निर्णायक भूमिका निभाई है।

चिंता जनक : धर्मांतरण पर जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग "

चित्र
 "  डी पी उनियाल गजा                        टिहरी : नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में क्वीली पट्टी के भटोली गाँव में कुछ परिवारों के द्वारा 'ईसाई धर्म ' अपनाने पर गाँव मे निवास कर रहे अन्य लोगों ने जिलाधिकारी टिहरी गढवाल को ज्ञापन सौंप कर जांच की मांग की है। भटोली गाँव के बीर सिंह रावत निवर्तमान अध्यक्ष मंडी समिति नरेंद्र नगर तथा अन्य लोगों ने बताया कि क्षेत्र में ईसाई मिशनरी के कुछ लोग सक्रिय हैं, नवम्बर 2020 मे ग्राम भटोली ग्राम पंचायत दाबडा के लोगों ने प्रधान की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया था जिसमे धर्म परिवर्तन पर चिंता व्यक्त करते हुए हिंदू धर्म के रीति रिवाजों को बचाने के लिए कार्य करने की सहमति पर चर्चा की गई थी तथा तय किया गया था कि धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को सामाजिक कार्यों से अलग रखा जायेगा,प्रस्ताव पर तीन दर्जन महिला पुरुषों के हस्ताक्षर हैं,  20 नवम्बर 2024 को ग्रामीणों के शिष्ट मंडल ने जिलाधिकारी से जांच की मांग की है, उनका कहना है कि हिंदू धर्म के विपरीत गतिविधियां कर रहे हैं। तहसीलदार गजा...

केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर दी बधाई

चित्र
  डी पी उनियाल गजा          टिहरी : उतराखण्ड मे केदारनाथ उप चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी आशा नौटियाल की जीत पर नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पार्टी उम्मीदवार आशा नौटियाल सहित पार्टी के केदारनाथ क्षेत्र के सभी मतदाताओं एवं विधानसभा की जनता को बधाई दी है।  दूरभाष पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जनता ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व पर विश्वास जताया है तथा विपक्ष के अनर्गल प्रचार को खारिज किया है। उनियाल ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने जन जन तक जनकल्याणकारी नीतियों को पहुंचाया है।  कहा कि भाजपा आगामी निकायों के चुनावों में भी जीत का परचम लहरायेगी. भाजपा की जीत पर विकास खंड फकोट के प्रमुख राजेन्द्र सिंह भंडारी, नगर पंचायत गजा निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती, मंडी समिति नरेंद्र नगर निवर्तमान अध्यक्ष बीर सिंह रावत, प्रमुख चम्बा शिवानी विष्ट, भाजपा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य गिरीश चंद्र बंठवाण, जिला मंत्री गजेंद्र सिंह खाती, गजा मंडल अध्यक्ष रतन सिंह रावत, म...

डेढ किलो चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार.

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अमित श्रीवास्तव के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस की नशे तथा अवैध मादक द्रव्यों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अमरजीत सिंह के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुये कल देर सांय को उत्तरकाशी तेखला पुल  के पास से अनिल व रमेश नामक 2 व्यक्तियों के पास 733 ग्राम तथा 775 ग्राम ( कुल 1 किलो 508 ग्राम) अवैध चरस मिला.  गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्तियों  के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/20 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। विधिक कार्यवाही जारी है।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जोशियाड़ा बैराज के निकट स्थापित रूद्राक्ष वाटिका मे रोपे रुद्राक्ष के पौधे

चित्र
वीरेंद्र सिंह नेगी  उत्तरकाशी : जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जोशियाड़ा बैराज के निकट स्थापित रूद्राक्ष वाटिका का भ्रमण कर रूद्राक्ष एवं देवदार के पौधे रोपित किए। जिलाधिकारी ने आध्यात्मिक एवं औषधीय महत्व के रूद्राक्ष के पौधों से भरपूर इस वाटिका के शानदार स्वरूप ग्रहण करने पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास सराहनीय हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह की वाटिका बनाने और उत्तरकाशी शहर के बीचों-बीच स्थित रामलीला मैदान को भी शानदार पार्क के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जोशियाड़ा बैराज के निकट उत्तराखंड जल विद्युत निगम की भूमि पर विकसित रूद्राक्ष वाटिका में जिला गंगा समिति एवं गंगा विचार मंच के तत्वावधान में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद इस वाटिका का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह रूद्राक्ष वाटिका आने वाले समय में उत्तरकाशी शहर का आकर्षण का केन्द्र बनेगी और जैव विविधता को संवर्द्धन में भी मददगार होगी। उन्होंने कहा कि जलविद्यतु निगम एवं प्रशासन के द्वारा इस वाटिका की ...

एनटीईपी कार्यक्रम के अंतर्गत सीवाई-टीबी प्रशिक्षण के साथ-साथ टीपीटी का दिया गया एक दिवस प्रशिक्षण

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी :  जनपद टिहरी में शुक्रवार को  एनटीईपी कार्यक्रम के अंतर्गत सीवाई-टीबी प्रशिक्षण के साथ-साथ टीपीटी का एक दिवस प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण मे डीएच, फिजिशियन, एसडीएच, ब्लॉक के एमओ, सीएचओ नर्सिंग स्टाफ, एलटी, एसटीएस उपस्थित थे ।  प्रशिक्षण डॉ. सुयज्ञ राज्य सलाहकार के द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में टीबी से मुक्ति पाने के लिए सीवाई टीबी टेस्ट का उपयोग किया जाएगा।  वर्ष 2025 तक 80% टीबी मुक्त केस के लिए, 90% मृत्यु दर कम होने का लक्ष्य है।  इसके साथ टीबी की रोकथाम के लिए टीबी उपचार निवारक उपचार का प्रयोग किया जाएगा। जिसमे जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा कार्य किया जाएगा l

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया राज्य स्तरीय साहसिक प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : कैबिनेट मंत्री  रेखा आर्या ने शुक्रवार को शिवपुरी टिहरी गढ़वाल में राज्य स्तरीय साहसिक प्रशिक्षण केन्द्र (लागत धनराशि 348.63 लाख) का विधिवत हवन पूजन कर लोकार्पण किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे।  इस दौरान उन्होंने  डॉरमेट्री, आवासीय डॉरमेट्री, क्लासरूम, क्लासरूम, स्टोररूम, स्टाफ रूम, रसोईघर आदि खेल ईकाइयों का निरीक्षण किया।  इस मौके पर पावर लिफ्टिंग के नेशनल खिलाड़ी पृथ्वी सम्राट सेन गुप्ता को मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  रेखा आर्या ने राफ्टिंग खेल का प्रशिक्षण प्राप्त करने आए पर प्रशिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राफ्टिंग एक चुनौतीपूर्ण खेल है। खेल एवं साहसिक खेल दोनो में उत्सुकता बनी रहती है, क्योंकि खेल परिस्थिति से लड़ना और आगे बढ़ना सिखाते हैं। खिलाड़ी के अंदर एक कौशल होता है, जो जीत का जज्बा रखकर अपनी मंजिल हासिल करता है। उन्होंने कहा कि आज खेल केवल शारीर...

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पोसपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का किया उद्घाटन।"

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक  टिहरी : जिला मुख्यालय टिहरी के विकास भवन में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून के तत्वधान में दो दिवसीय पासपोर्ट मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि विदेश मंत्रालय की यह बेहतरीन पहल है, जिससे घर के पास ही लोगों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे। कहा कि ऐसी तकनीकी व्यवस्था बनाई जाए कि कैंप में स्थानीय लोगों को ही इस सेवा का लाभ मिले। दो दिन में 100 आवेदकों के पासपोर्ट बनाए जाएंगे। स्थानीय लोगों को अवसर का लाभ उठाने को कहा गया। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने बताया कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने दूरस्थ क्षेत्रों में घर के पास ही पासपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सेवा शुरू की गई है। उत्तराखंड में नई टिहरी से मोबाइल वैन कैंप का शुभारंभ किया है। टिहरी लोकसभा क्षेत्र में पोसपोर्ट कार्यालय नहीं है। यह वैन तकनीकी रूप से बहुत सक्षम है। कहा कि दूरस्थ चमोली, रूद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में भी रोस्टर बनाकर कैंप लगाए जाएंगे। बताया कि पहले दिन 50 पासप...

समाज कल्याण बिभाग के तत्वाधान मे हुआ दिव्यांग शिविर का आयोजन

चित्र
ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : गुरुवार को समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वाधान एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना(घनसाली) मे  दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 120 लोगों द्वारा पंजीकरण किया गया l दिव्यांग शिविर मे  कृतिम अंगों  का भी वितरण भी किया गया जिसमे  04वीलचेयर,  08 छड़ी, 01वाकर,02 जोड़ी बैशाखी,  60 दिव्यागपत्र जारी किए गए l  (मानसिक -13, हड्डी ऑर्थो -18, आँख -14, कान- 11  के साथ ही 56 UDID कार्ड के आवेदन प्राप्त किये गये  तथा 128 वृद्धा पेंशन, 08 किसान पेंशन,45 विधवा पेंशन, 24 दिव्यांग पेंशन आदि का सत्यापन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख  वसुमती घनादा, भाजपा के वरिष्ठ नेता आंनद बिष्ट, महामंत्री रामकुमार कठैत,जयबीर रावत ,करण सिंह घनादा,   जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, प्रधान गनगर सुनील सेमवाल,  प्रधान चकरेड राणा,  सहायक समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र महर , वरिष्ट सहायक राजेश चौहान कनिष्ठ सहायक चंद्रमोहन राणा ,अनुज चौहान एवम स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर मोइन खान, डॉक्टर विनय, डॉक्ट...

निकाय में स्वनिधि भी स्वाभिमान भी पखवाड़ा का आयोजन

चित्र
Team uklive   टिहरी : नगर पालिका परिषद तेहरी द्वार 18 नवंबर से 15 दिवस पखवाड़ा *पी एम स्वनिधि*   योजना तथा  *स्वनिधि से समृद्धि* योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत नगर पालिका द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं को प्रथम ₹10,000 द्वितीय 20,000 तृतीय50,000 रुपए तक का लोन दिए जाने का प्रावधान है l नगर परियोजना प्रबंधक अरविंद जोशी ने बताया कि शहरी पथ विक्रेता सड़क के किनारे पर रहते हुए सस्ते दामों पर रोजमर्रा का सामान उपलब्ध कराते हैं और इसी से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं l इन शहरी पथ विक्रेताओं का व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है जिन्हें पुन पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि पीएम स्व निधि योजना की शुरुआत की गई है जिससे शहरी पथ विक्रेता जिन्हें  लोनिंग के लिए अधिकतम ₹50000 तक का राष्ट्रीय कृत बैंकों द्वारा लोन उपलब्ध कराया जाएगाl इसका फायदा योजना से जुड़ कर शहरी पथ विक्रेता उठा सकते हैंl प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत जो पत्र विक्रेता लोन हेतु आवेदन क...

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी।‘‘

चित्र
Team uklive टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं जिला सूचना कार्यालय टिहरी के तत्वाधान में सुर सरिता सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा जौनपुर ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। सुर सरिता सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के दल नायक के नेतृत्व में रविवार व सोमवार को संस्था के कलाकारों द्वारा विकास खण्ड नरेन्द्रनगर के ग्रामसभा आमपाटा के कस्तूरबा गॉंधी छात्रावास तथा ग्रामसभा पिपलेथ के प्राथमिक विद्यालय के प्रागंण में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर संस्था के कलाकारों ने अटल आयुष्मान योजना, मुद्रा लोन, जल संरक्षण, पीएम बीमा सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, होम स्टे आदि योजनाओं की जानकारी देते हुए इन योजनाओं का लाभ उठाने को कहा गया।  इस मौके पर दल नायक मनमोहन बधाणी, संस्था के कलाकार एवं ग्रामीण मौजूद रहे।   

जाखणीधार ब्लॉक के ढुंग में आयोजित डीपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

चित्र
  Team uklive नई टिहरी । जाखणीधार ब्लॉक के ढुंग में आयोजित डीपीएल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। लीग में ढुंग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बना। जबकि घनसाली की टीम उप विजेता बनी। विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल और ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत ढुंग में 10 नवंबर से शुरू हुए प्रीमियर लीग का जाखणीधार की प्रमुख सुनीता देवी ने समापन किया। उन्होंने विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया है। कहा कि सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजकों की सराहना करते हुए इस तरह के कार्यो के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में ढुंग ने मंदार को पराजित किया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में घनसाली ने चमियाला को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में ढुंग और घनसाली के बीच शानदार मुकाबला हुआ। जिसमें ढुंग की टीम विजेता बनी। ढुंग की टीम से रोह...

युवकों को स्टंट करना पड़ा भारी टिहरी पुलिस ने निकाली खुमारी

चित्र
  ज्योति डोभाल संपादक   टिहरी : एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल द्वारा स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए गए थे।  जानकारी के मुताबिक 17 नवम्बर  को  अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र नगर के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु थानाध्यक्ष नरेंद्र नगर के नेतृत्व में मोटर साइकिल चालकों के विरूद्ध जिनके द्वारा मोटर साइकिल से danger driving/stunt driving कलाबाजी दिखाकर सड़क पर चलने वाले आमजन यात्री वाहनों को परेशानी में डालने और जिससे कि सड़क दुर्घटना की लगातार संभावना बनी रहती है, के विरुद्ध अभियान चलाया गया ।  जिसमें पांच मोटर साइकिल चालक जिनके द्वारा हाईवे पर मोटरसाइकिल को खतरनाक तरीके से चला कर कलाबाजी की जा रही थी । उक्त स्टंटबाजों के विरूद्ध एमबी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर 05 मोटरसाइकिल को सीज किया गया । बताया कि  यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

ऋषिकेश नगर निगम ने दिखाई प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन की राह

चित्र
Team uklive ऋषिकेश : प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन, हमारे शहरी जीवन के सामने एक चुनौती बनकर उभर रहा है। ऐसे में ऋषिकेश नगर निगम ने प्लास्टिक कूड़े का प्रबंधन कर नगर निकायों के सामने उदाहरण पेश किया है। नगर निगम प्लास्टिक कूड़े को ना सिर्फ सफलता पूर्वक एकत्रित कर रहा है, बल्कि इसे रीसाइकिल के जरिए फिर कई तरह से इस्तेमाल भी कर रहा है।  तीर्थनगरी के साथ ही राफ्टिंग- कैम्पिंग का प्रमुख केंद्र होने के कारण ऋषिकेश में वर्षभर श्रद्धालुओं और पयर्टकों की भीड़ भाड़ लगी रहती है। इस कारण यहां प्लास्टिक कूड़ा का प्रबंधन चुनौतीपूर्ण काम है। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी की पहल पर इसके लिए ऋषिकेश नगर निगम ने सबसे पहले आईएसबीटी, त्रिवेणी घाट और वीरभद्र में प्लास्टिक बैंक की स्थापना की, प्लास्टिक बैंक के बॉक्स बनाने के लिए पुरानी प्लास्टिक बोतलों को ही इस्तेमाल किया गया। जिसमें लोग खुद खाली बोतलें या अन्य प्लास्टिक कचरा डालते हैं, इन प्लास्टिक बैंक से अब तक करीब 400 किलो तक प्लास्टिक रीसाइकिल हो चुका है। इस प्रयोग की सफलता को देखते हुए नगर निगम अब नटराज, ट्रांजिट कैम्प, रेलवे स्टेशन में भी प्लास्टिक बैं...

जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ 19 नवंबर से बौराड़ी स्टेडियम में किया जाएगा

चित्र
Team uklive टिहरी : जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ 19 नवंबर से बौराड़ी स्टेडियम में किया जाएगा, जिसमे अंडर 20 , बालक बालिका, अंडर 17 , अंडर 14 और अंडर 23 आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमे कबड्डी, खो खो ,  वॉलीबाल, एथेलेटिक्स, बास्केट बाल, जूडो, कराते, टाइकांडो, इत्यादि की प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी, सभी वर्गो में  विभिन्न प्रतियोगिता आयु वर्ग के अनुसार 27 नवंबर तक,  नई टिहरी, मुनि की रति, पूर्णानंद स्टेडियम में आयोजित होंगी, विजेता खिलाड़ियों  को डीबीटी के माध्यम दे 800रुपए , 600 रुपए, 400 रुपए क्रमश : प्रथम , द्वितीय ,और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जायेगी

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय विधिक सेवा एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

चित्र
Team uklive टिहरी : कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता में रविवार को बहुउद्देशीय विधिक सेवा एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।  जनपद भ्रमण पर पहुंचे न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी ने सिद्धपीठ मां चंद्रबदनी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर मां भगवती से देश- प्रदेश की सुख, समृद्धि की कामना की।  जय किसान इण्टर कॉलेज रौढ़धार, तहसील जाखणीधार में आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय नैनीताल/कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि न्यायपालिका का मकसद लोगों को अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। हर व्यक्ति को न्याय पाने का अधिकार है और हर नागरिक तक इस अधिकार की पहुंच सुनिश्चित कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगों को उनके अधिकार प्राप्त हो रहे अथवा नहीं पर काम करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से दूरदराज क्षेत्रों में लोगों को कानून की जानकारी देने के सा...

परिजनों से नाराज नाबालिग युवती को टिहरी पुलिस ने मिलाया परिजनों से

चित्र
Team uklive टिहरी : एसएसपी आयुष अग्रवाल  के आदेश के क्रम में ऑपरेशन स्माइल" चलाया गया है। जिसमें गुमशुदाओं को ढूंढकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा ।   इसी क्रम में कोतवाली नई टिहरी पुलिस द्वारा  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार,  अपर पुलिस अधीक्षक  व क्षेत्राधिकारी नई टिहरी  के निर्देशन में थाना क्षेत्र में चलाए  जा रहे "ऑपरेशन स्माइल" के अंतर्गत   कल दिनांक 16/11/2024 को रात्रि 9.00 बजे करीब एक लड़की नाबालिक उम्र 17 वर्ष बोराडी क्षेत्र में अकेले घूमते हुए मिली ,जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि  वह मातली क्रिश्चियन स्कूल के सामने जनपद उत्तरकाशी की रहने वाली है । जो बिना बताए परिजनों से नाराज होकर नौकरी की तलाश में घर से टिहरी क्षेत्र बोराडी में आ गई थी।  जिससे पूछताछ करने के उपरान्त उसके परिजनों से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा भी नाबालिक लड़की का माता-पिता से नाराज होकर घर से चले जाना बताया गया। तथा जिनके द्वारा उत्तरकाशी में भी तलाश किया जाना बताया गया। आज दिनांक 17/ 11 /2024 को नाबालिक लड़...

हंस फाउण्डेशन ने नकोट में लगाया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 75 लोगों ने करवाया पंजीकरण

चित्र
डी पी उनियाल   नकोट, टिहरीः हंस फाउण्डेशन सतपुली की चम्बा ईकाई ने यहां राजकीय इण्टर कालेज नकोट में आज निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में क्षेत्र के 75 लोगों ने पंजीकरण करवाकर निःशुल्क चश्मे व दवाईयां प्राप्त की। शिविर में 23 लोगों का आंखों के आपरेशन के लिए चयनित किया गया।  आपको बता दें कि हंस फाउण्डेशन सतपुली की चम्बा ईकाई द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कर लोगों की आंखों नेत्र चिकित्सा के साथ आंखों के आपरेशन के लिए भेजा जाता रहा है। नकोट, गजा आदि क्षेत्रों में हंस फाउण्डेशन कई बार निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित कर चुका है।  आज के इस निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में नकोट क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 75 लोगां को पंजीकरण करवाने के उपरान्त दवाईयां एवं चश्मे वितरित किए गए। शिविर में नकोट इण्टर कालेज के पूर्व पीटीए अध्यक्ष विक्रमसिंह रावत एवं समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार केदारसिंह चौहान प्रवर का भरपूर सहयोग रहा। इस हेतु हंस फाउण्डेशन के चिकित्सा टीम ने उनका आभार जताया।  शिविर में नेत्र चिकित्सक डा. रोहित...

अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक अल्मोड़ा मे संपन्न

चित्र
Team uklive   अल्मोड़ा :   अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक अल्मोड़ा इंटरमीडिएट कॉलेज अल्मोड़ा में संघ सम्पन्न हुई । बैठक की शुरुआत माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलन कर किया गया ।  बैठक की शुरुआत अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष हीरा सिंह मेहरा ने सभी के स्वागत भाषण से किया तथा जिला कार्यकारिणी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत बैच अलंकरण से किया गया ,इस दौरान जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा ने एक माँग पत्र भी पढ़कर सुनाया और प्रान्तीय संगठन को सौंपा ।    बैठक अध्यक्षता करते हुए संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष सजंय बिजल्वाण ने कहा कि संगठन अधसकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों की समस्याओं को लगतार अनदेखी कर रही है और अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण ,मानदेय प्राप्त शिक्षकों की तदर्थ नियुक्ति एवँ तदर्थ की सेवाओं को जोड़कर चयन, प्रोन्नत वेतनमान एवँ पुरानी पेंशन आदि सेवा निवर्तिक लाभ  के लिए संगठन लगातार माँग कर रहा है लेकिन सरकार की तरफ से इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है...